मंगलवार, 29 सितंबर 2020

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। यह जानकारी उनके ट्विटर हैंडल से मंगलवार को दी गई है। वहीं, उपराष्ट्रपति की पत्नी का भी कोरोना टेस्ट करवाया गया, जिसमें वह निगेटिव मिली हैं।


मंसूरपुर के पास मां कामाख्या धाम के निर्माण के लिए बैठक संपन्न

मुजफ्फरनगर । मंगलवार सुबह 11:45 बजे मां कामाख्या धाम हल्दीराम के सामने मंसूरपुर दिल्ली मुजफ्फरनगर हाईवे पर मंदिर समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसका संचालन समाजसेवी राहुल गोयल के द्वारा किया गया। 


मंदिर के महंत व संस्थापक आचार्य श्री लल्लन जी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें आचार्य जी महाराज ने यह बताया इस मंदिर का भूमि पूजन फरवरी 2016 में किया गया था गुप्त नवरात्रों के मध्य में सभी भक्तों गणों के सहयोग से व विनोद कुमार जी अग्रसर हो कर कार्यभार संभाल रखे हैं जो आज की परिस्थिति में 10 महाविद्याओं में विशेष मां कामाख्या देवी का उत्तर भारत का प्रथम निर्माणाधीन मंदिर भव्य रूप ले रही है जिस को संभालने हेतु समिति का विस्तार आज किया गया है जिसमें अध्यक्ष पद पर विनोद कुमार दिल्ली, उपाध्यक्ष पद पर राहुल गोयल वरिष्ठ व्यापारी नेता मुजफ्फरनगर, सुशील अग्रवाल, आशीष यादव, महासचिव पद पर शिशु कांत गर्ग एडवोकेट को स्थापित किया गया सचिव पद पर नरेंद्र कुमार त्यागी नावला पूर्व जिला पंचायत सदस्य, कोषाध्यक्ष मंजू चावला, सदस्य पद पर अमित गोयल, अश्वनी त्यागी, लव कुमार त्रिका को जिम्मेदारी दी गई है जिम्मेदारी मिलने के पश्चात महासचिव शिशुकांत गर्ग एडवोकेट ने बताया कि आज के आयोजन में दिल्ली हरिद्वार देहरादून वह जिला मुजफ्फरनगर से बड़ी संख्या में समाजसेवी उद्योगपति व्यापारी गण आदि उपस्थित रहे यह भी विचार किया गया 2021 मैं जनवरी माह में आने वाले गुप्त नवरात्रों तक मंदिर निर्माण पूर्ण कर लिया जाएगा मां कामाख्या देवी की प्रतिमा दर्शन लाभ के लिए विराजमान हो जाएगी इस आयोजन में उपस्थित रहे भागवत वाचक श्री सीताराम व्यास जी, पंडित श्री राममिलन दुबे जी, डॉ अनुभव सिंगल ह्रदय विशेषज्ञ,बिजय वर्मा, अमित बिंदल, विवेक सिंगल जम्मू, अभिनव मोंटू,श्रवण गुप्ता, संदीप सिंगल,रोहित गोयल, जोगेन्दर एड आदि मौजूद रहे।



हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने के लिए सपा ने किया प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर । हाथरस की बेटी मनीषा के हत्यारों के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने जुलूस निकाल धरना दिया। 


हाथरस की बेटी मनीषा के हत्यारों के खिलाफ जबरदस्त रोष बना हुआ है वह इसी कड़ी में आज समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी व महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी के नेतृत्व में हनुमान चौक से शिव चौक तक पैदल मार्च निकालकर शिव चौक स्थित तुलसी पार्क में धरना प्रदर्शन किया गया जुलूस में समाजवादी पार्टी की महिला इकाई भी मौजूद रहे मशाल जुलूस में दर्जनों की संख्या में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हत्यारों की फांसी की मांग की गई। सपा महिला कार्यकर्ताओं के कैंडल मार्च निकालने की सूचना पर जिला प्रशासन द्वारा पहले ही महिला नेत्रीओ को प्रोग्राम न करने तथा मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी का नोटिस देने पर हनुमान चौक पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया लेकिन पूर्व मंत्री उमाकिरण के साथ महिलाओं के बड़े जत्थे के पहुंचते ही सपा की महिला सभा नगर अध्यक्ष भी महिलाओं के साथ पहुंच गई भारी पुलिस बल की परवाह न कर महिलाओं ने हनुमान चौक से भगत सिंह रोड होते हुए शिव चौक के तुलसी पार्क तक कैंडल मार्च निकाला।


 केंडिल मार्च पर पुलिस सख्ती की सूचना पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट, महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी, सपा नेता गौरव जैन, सचिन अग्रवाल पटाखा,साजिद हसन,अंसार आढ़ती,शौकत अंसारी,दीपक गंभीर,टीटू पाल, विक्रांत सिंह आदि ने पहुंचकर पुलिस की दमन की कार्रवाई का विरोध करते हुए लोकतंत्र में अपनी मांग रखने की आजादी का हवाला दिया,पूर्व मंत्री उमा किरण व अलका शर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेश में महिलाओं व बेटियों के विरुद्ध जघन्य अपराधो से प्रदेश की महिलाओं बेटियों में असुरक्षा की भावना बैठ गई है जो भाजपा सरकार बहन बेटी के सम्मान सुरक्षा के नाम पर सत्ता में आई थी आज प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों के सामने बेबस नजर आ रही है,पूर्व मंत्री उमा किरण ने महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध जघन्य वारदातों को देखते हुए महामहिम राज्यपाल से प्रदेश की योगी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की।


 इस दौरान मुख्य रूप से श्रीमती कमलेश श्रीमती आसमा शहनाज शमा परवीन फिरदोस जहां श्रीमती शकीला श्रीमती सोनिया कुमारी वर्षा श्रीमती कमला श्रीमती किरण देवी विमला देवी श्रीमती सुषमा श्रीमती बबीता श्रीमती शालू नूरजहां यासमीन शहजादी उस्माना फरहाना सहित अनेक महिलाओं ने कैंडल मार्च में भाग लिया।


धरने पर बैठे हाथरस की बेटी के परिवार जन

नई दिल्ली। हाथरस की गैंगरेप पीड़ित युवती की दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल में मौत हो के बाद बेटी को इंसाफ और दोषियों को फांसी दिलाने की मांग को लेकर युवती के परिजन अब भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के साथ अस्पताल के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गए गए हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी मंगलवार शाम को सफदरजंग अस्पताल में कैंडल मार्च निकालकर हाथरस गैंगरेप पीड़िता के लिए इंसाफ की लड़ाई में उसके परिवार को मदद का भरोसा दिया। इसमें भीम आर्मी ने भी उनका साथ दिया।


परिजनों का आरोप है कि उत्तर प्रदेश प्रशासन इस मामले को दबाने के लिए लीपापोती की कोशिश कर रहा है। बताया जा रहा है कि पीड़िता शव को पोस्टमॉर्टम के लिए किसी दूसरी जगह ले जाया गया है, लेकिन युवती के पिता और भाई को वहीं छोड़ दिया गया है, इसलिए वे सफदरजंग अस्पताल के बाहर ही भूख हड़ताल पर बैठे हैं। परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी का शव उन्हें नहीं दिया जा रहा है।


देश में कई जगह भूकम्प से हिली धरती

राजकोट। देश में कई जगह भूकंप के झटकों से धरती हिल गई। 


गुजरात के राजकोट जिले में मंगलवार को 4.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। हालांकि इसमें जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। गांधीनगर स्थित भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) के अनुसार भूकंप अपराह्न 3 बजकर 49 मिनट पर आया जो जिले के उपलेटा से 25 किलोमीटर पूर्व-उत्तरपूर्व में 14.5 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था। राजकोट ग्रामीण पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, 'किसी भी क्षेत्र से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है.' इससे पहले आज दोपहर लेह और अरुणाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। लेह में आए भूकंप की तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर 3.2 थी। जबकि अरुणाचल प्रदेश में आए भूकंप की तीव्रता 3.5 थी। हालांकि राजकोट में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। लोगों को अपने घरों का हिलना महसूस किया। जिसके बाद लोगों में काफी डर का माहौल रहा। 


लद्दाख क्षेत्र में शुक्रवार शाम 5.4 और 3.6 की मध्यम तीव्रता वाला भूकंप दो बार आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने यह जानकारी दी


कोरोना से मुक्ति मिली नहीं एक और चीनी वायरस का खतरा मंडराया

नई दिल्ली। चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस के प्रकोप से अभी भारत समेत दुनियाभर के देश उफर भी नहीं पाएं हैं कि एक और चीनी वायरस पूरे विश्व पर खतरा बनकर मंडराने लगा है।


वैज्ञानिकों ने एक और चीनी वायरस की खोज की है, जिससे देश में बीमारी फैलने की संभावना जताई जा रही है। इस वायरस का नाम कैट क्यू वायरस (CQV)है।हभारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने भारत सरकार को चेतावनी दी है कि चीन का कैट क्यू वायरस (Cat Que Virus यानी CQV) भारत में दस्तक दे सकता है।  ये वायरस आर्थ्रोपोड-जनित वायरस की श्रेणी में आता है। ये क्यूलेक्स नामक मच्छरों के अलावा सूअर में भी पाया जाता है। खबरों की मानें तो चीन और वियतनाम में बड़े पैमाने पर लोग इस CQV वायरस से ग्रसित पाए गए हैं।


कोरोना संक्रमित लोगों के लिए की भोजन की व्यवस्था

मुजफ्फरनगर । गांधी कॉलोनी हाउसिंग सोसायटी मुजफ्फरनगर द्वारा गांधी कॉलोनी मुज़फ्फरनगर में


कोविड पॉजिटिव या होम क्वारंटाइन परिवार को शुद्ध सात्विक भोजन घर तक सुबह 1.00 बजे एवं शाम 7.00 बजे तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।


 आपके आसपास कोई भी परिवार जो इस बीमारी से ग्रसित हो एवं घर के सदस्य खाना बनाने में असमर्थ हो सूचित कर सकते हैं। ताकि उनको इस सेवा कार्य का पूर्णतः लाभ प्राप्त हो। किसी जरूरतमंद मरीज के परिजन को कोई कष्ट न हो और हमारी सेवा एवं सभी की शुभकामना से मरीज शीघ्र स्वास्थ्य लाभ ले सके । 


भोजन बुकिंग का समय


सुबह का भोजन- 10 बजे तक


शाम का भोजन- दोपहर 3 बजे तक


सम्पर्क सूत्र- पवन छाबड़ा 9897321319


 गांधी कॉलोनी के ग्रुप में ही फॉरवर्ड करें ताकि जरूरतमंद तक खबर पहुच जाए। 


ये सेवा सिर्फ गांधी कॉलोनी क्षेत्र के लिए उपलब्ध है।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...