शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

मंडलायुक्त कार्यालय कर्मी समेत 59 कोरोना पॉजिटिव पाए

सहारनपुर ।  कमिश्नर कार्यालय के एक कर्मचारी सहित जनपद में 59 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सनसनी फैल गई । एक दिन में इतने पॉजिटिव की यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। 


नए संक्रमितों में सबसे अधिक मिर्जापुर के हैं, जिनकी संख्या 14 है। मेडिकल कॉलेज का एक कर्मचारी और एसबीडी जिला अस्पताल के कर्मचारी का एक परिजन भी संक्रमितों में शामिल है। देवबंद के सात संक्रमित हैं। शेष संक्रमित न्यू कृष्णा विहार के तीन, शारदानगर के पांच, जाटव नगर, पवन विहार, मिगलानी बिल्डिंग, इस्लामिया इंटर कॉलेज, नूरबस्ती, बेहट रोड, गंगोह, माधोनगर, नुमाइश कैंप के निवासी हैं।


चीन को एक और झटका, कलर टीवी का आयात बंद

नई दिल्ली। सरकार ने चीन को एक और बड़ा झटका देते हुए रंगीन टेलीविजन सेट के आयात पर प्रतिबंध लगाया दिया है। डीजीएफटी ने एक अधिसूचना में कहा कि कलर टेलीविजन की आयात नीति में बदलाव किया गया है। इसे अब मुक्त से प्रतिबंधित श्रेणी में डाल दिया गया है। 


इसका फैसले का मकसद घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देना और दूसरे देशों खासकर चीन से रंगीन टीवी के आयात को हतोत्साहित करना है। इस बीच एक अन्य फैसले के तहत सरकार ने सौर सेल पर एक साल के लिए और रक्षोपाय (सेफगार्ड) शुल्क लगा दिया है। 


अब सौर सेल पर यह शुल्क जुलाई, 2021 तक लागू रहेगा। वाणिज्य मंत्रालय का कहना है कि कि 2018-19 में रक्षोपाय शुल्क की वजह से सौर सेल के आयात में कमी आई। 


वहीं, 30 जुलाई, 2019 से शुल्क दरों में कमी के बाद अप्रैल-सितंबर, 2019 के दौरान आयात बढ़ा अधिसूचना के मुताबिक 30 जुलाई, 2020 से 29 जनवरी, 2021 तक सौर सेल पर 14.9 प्रतिशत का रक्षोपाय शुल्क लगाया जाएगा। 30 जनवरी, 2021 से 29 जुलाई, 2021 तक रक्षोपाय शुल्क की दर 14.5 प्रतिशत रहेगी।


हमको राहुल जी माफ करना....

नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को नई शिक्षा नीति को मंजूरी दे दी जिसमें स्कूली शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक कई बड़े बदलाव किये गए हैं, साथ ही शिक्षा क्षेत्र में खर्च को सकल घरेलू उत्पाद का 6 प्रतिशत करने तथा उच्च शिक्षा में साल 2035 तक सकल नामांकन दर 50 फीसदी पहुंचने का लक्ष्य है. केंद्र सरकार के इस फैसले की तारीफ भी हो रही है तो वहीं कुछ लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं. विपक्षी पार्टी कांग्रेस की नेता और फिल्म अभिनेत्री खुशबू सुंदर ने मोदी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. खुशबू ने पार्टी लाइन से इतर बयान के लिए राहुल गांधी ने माफी भी मांगी है.


खुशबू ने ट्वीट कर कहा है कि "नई शिक्षा नीति 2020 पर मेरी राय मेरी पार्टी से अलग है और मैं इसके लिए राहुल गांधी से माफी मांगती हूं, लेकिन मैं सिर हिलाने वाली कठपुतली या रोबोट बनने के बजाय के बजाय तथ्यों पर बात करती हूं. आप अपने नेता से हर चीज पर सहमत नहीं हो सकते, लेकिन आप बतौर नागरिक बहादुरी से अपनी राय या विचार रख सकते हैं."


खुशबू सुंदर ने अपने अगले ट्वीट में कहा कि "राजनीति सिर्फ हल्ला मचाने के लिए नहीं है, ये साथ में मिलकर काम करने के लिए भी है. और भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री कार्यालय को इसे समझना होगा. बतौर विपक्ष, हम इसे विस्तार से देखेंगे और खामियों को भी बताएंगे. भारत सरकार को नई शिक्षा नीति से जुड़ी खामियों को लेकर हर किसी को विश्वास में लेना चाहिए और उस पर काम करना चाहिए."


डोर टू डोर कलेक्शन से सफाई व्यवस्था होगी और भी दुरुस्त

टीआर ब्यूरो l



  • मुजफ्फरनगर l पालिका अध्यक्ष  अंजू अग्रवाल  एवं प्रभारी स्थानीय निकाय  अजय कुमार अंबेस्ट द्वारा डोर टू डोर कलेक्शन का हरी झंडी दिखाकर और अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी द्वारा नारियल फोड़कर उद्घाटन किया इस अवसर पर बोलते हुए पालिका अध्यक्ष ने कहा होगी और ठेकेदारों से कहा आपका काम हमें जमीन पर दिखना चाहिए आप जो कार्य करें मन लगाकर और जनता के हित में करें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी इसके बाद पालिका अध्यक्ष एवं इंजीनियर  अशोक अग्रवाल  द्वारा लाला लाजपत राय जी एवं श्री विश्वकर्मा चौक की मूर्ति का हो रहा सौंदर्य करण निरीक्षण किया और संबंधित ठेकेदार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष  अंजू अग्रवाल स्थानीय निकाय अधिकारी  अजय कुमार अंबेस्ट अधिशासी अधिकारी  विनय कुमार मणि त्रिपाठी नगर सभासद परवीन पीटर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रविंदर राठी चीफ इंस्पेक्टर राजीव कुमार इंस्पेक्टर संजीव बालियान उमाकांत शर्मा ठेकेदार जाबिर राणा अरशद मंसूरी योगेश ठाकुर राजेश कार्यालय अधीक्षक पूरन चंद पाल स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू एवं अन्य संबंधित लोग मौजूद रहे


गुड़ व्यापारी की कोरोंना से दिल्ली में मौत

टीआर ब्यूरो l


मुज़फ्फरनगर l कोरोना के कहर से एक और मौत नई मंडी थाना छेत्र 35 वर्षीय गुड़ व्यापारी की दिल्ली के हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत, 5 दिनों से दिल्ली के हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज, छेत्र में भय का माहौल


निजी स्कूलों में मिलेगा फीस में 20 फीसद माफी का लाभ

  टीआर ब्यूरो l


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के निजी स्कूलों में अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने लॉकडाउन के दौरान आर्थिक संकट का सामना करने वाले अभिभावकों को फीस में बड़ी राहत दे दी है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने 20 फीसद फीस माफी की घोषणा की है। निजी स्कूलों के अलावा अभिभावकों को राहत का फैसला मिशनरी स्कूल ने भी किया है। साथ ही कंप्यूटर फीस न लेने का भी निर्णय लिया गया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने क्राइस्टचर्च कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बताया कि निजी के साथ कई मिशनरी स्कूल, एंग्लो इंडियन स्कूल भी फीस में छूट देंगे। ये छूट कम से कम 6 महीने या फिर जब तक स्कूल में फिजिकल क्लास नही होती तब तक दी जाती रहेगी। साथ ही, पुराने बच्चों से एडमिशन फीस नहीं ली जाएगी। पर दाखिला लेने वाले बच्चों से ली जाएगी। स्कूल बंद रहने की अवधि में मेंटीनेंस चार्जेज, लाइब्रेरी शुल्क, कंप्यूटर फीस व आदि भी नहीं ली जाएगी। लखनऊ के साथ ही लखीमपुर और सीतापुर की एसोसिएशन व वाराणसी के एक बड़े स्कूल ग्रुप ने भी इस पर सहमति दे दी है। अनिल अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश के सभी एसोसिएशन से बात की जा रही है कि वो भी फीस में रियायत दें। ऐसे मिलेगा फीस में 20 फीसद माफी का लाभ फीस में छूट का लाभ लेने के लिए अभिभावकों को साक्ष्यों के साथ स्कूल के प्रबंधक अथवा प्रिंसिपल से मिलना होगा। उन्हें एक प्रार्थना पत्र देकर अपने व्यवसाय और आर्थिक संकट के बारे में बताना होगा। इसके बाद उन्हें फीस में छूट मिलेगी। ऐसे प्राइवेट फर्म के कर्मचारी हैं जिनक वेतन समय से नहीं मिल रहा हो या कम मिल रहा हो, वो साक्ष्य के तौर पर अपने वेतन के बैंक खाते की डिटेल्स लगा सकते हैं। यह प्रक्रिया अभिभावक आज से ही शुरू कर दें। एसोसिएशन के अनुसार इस छूट का लाभ सिर्फ उनको मिलेगा जो कोरोना काल मे आर्थिक रूप से प्रभावित हुए हैं। जैसे जिनकी नौकरी गई, वेतन में कटौती हुई या जिनका व्यापार प्रभावित हुआ हो। सरकारी कर्मचारियों या ऐसे लोगों को छूट नही मिलेगी जिनके काम पर लॉकडाउन का असर नहीं हुआ। जैसे जो लोग मेडिकल प्रोफेशन से जुड़े हैं या जो ऐसे व्यापार करते हैं जिनको लॉकडाउन में बंद नही किया गया हो। 10 अगस्त तक दिया फीस जमा करने का मौका एसोसिएशन में शामिल स्कूलों ने अभिभावकों को फीस जमा करने के लिए 10 अगस्त तक का समय दिया है। जो इस तारीख तक फीस जमा नही करेंगे उनके बच्चों का नाम तो नही काटा जाएगा, लेकिन ऑनलाइन क्लास से जरूर वंचित किया जाएगा। हालांकि इसमें भी केस टू केस फैसला किया जायेगा। यानी अगर कोई इतना मजबूर है कि छूट के बाद भी फीस नही दे सकता तो उसके लिए अलग से विचार किया जाएगा।


लॉकडाउन में बकरीद पर छूट नहीं मिलेगी : हाई कोर्ट

टीआर ब्यूरो l


प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ईद उल अजहा पर शनिवार के लॉकडाउन में छूट देने से इनकार कर दिया है। इस मामले में दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के कारण लगाए गए प्रतिबंध न तो मनमाने हैं और न ही अकारण। ये प्रतिबंध लोक कुशलता और स्वास्थ्य को देखते हुए लगाए गए हैं। कोर्ट ने कहा कि संविधान में प्रदत्त धार्मिक स्वतंत्रता का मौलिक अधिकार निर्बाध न‌हीं है। राज्य इस पर उचित प्रतिबंध लगा सकता है। न्यायमूर्ति पंकज मित्तल एवं न्यायमूर्ति डॉ वाईके श्रीवास्तव की खंडपीठ ने पीस पार्टी के सदस्य व सर्जन डर मो. अयूब की जनहित याचिका को खारिज करते हुए दिया है।


याचिका में कहा गया था कि एक अगस्त को बकरीद है और कुर्बानी बकरीद के इस त्योहार का अहम ‌हिस्सा है। लेकिन कोविड-19 संक्रमण के कारण राज्य सरकार ने गाइड लाइन जारी कर प्रत्येक शनिवार व रविवार को राज्य में लॉकडाउन का निर्णय लिया है। कहा गया कि एक अगस्त को शनिवार है इसलिए गाइड लाइन में ढील दी जाए। याचिका में यह भी कहा गया था कि संविधान के अनुच्छेद 25 में धर्म को मानने और उसके प्रचार-प्रसार की आजादी का मौलिक अधिकार मिला है। लेकिन राज्य सरकार की गाइड लाइन से अनुच्छेद 21 और 25 में मिले याची के मौलिक अधिकार का हनन होता है। मौलिक अधिकारों का विशेष दर्जा है।


कोर्ट ने कहा कि मौलिक अधिकार निर्बाध नहीं हैं। यह लोक कुशलता, जनस्वास्थ्य और अनुच्छेद के तीसरे भाग में दिए गए अन्य प्रावधानों के अधीन है। लॉक डाउन का आदेश जनस्वास्थ्य के मद्देनजर दिया गया है और ऐसा कोई कारण नहीं है कि गाइड लाइन को शिथिल किया जाए।


मुज़फ्फरनगर केमिस्ट एसोसिएशन ने किया प्रदेश महामंत्री का स्वागत

मुजफ्फरनगर l जिला के निवेदन पर दवा ट्रेड में आ रही समस्याओ पर विचार विमर्श के लिए हमारी प्रादेशिक संस्था केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट फेडरेशन उत्तर प्रदेश (CDFUP) के महामन्त्री  सुरेश गुप्ता का मुज़फ्फरनगर आगमन हुआ ।भोपा रोड स्थित होटल रेडियंट इन् पर डी. एम. सी.ए. के पदाधिकारियो ने सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए  सुरेश गुप्ता  का स्वागत किया।इसके साथ ही जिला मुज़फ्फरनगर केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र व बुके महामंत्री CDFUP  सुरेश गुप्ता , रविंद्र सिंह अध्यक्ष DMCA व अनिरुद्ध कुमार अग्रवाल महामंत्री DMCA द्वारा संयुक्त रूप से देकर सम्मानित किया गया । गुप्ता ने कोविड-19 से बचाव के लिए सभी केमिस्ट साथियो को दिशा निर्देश दिए।


 इस अवसर पर संस्था के संरक्षक ओम कुमार गर्ग,अध्यक्ष  रविन्द्र चौधरी ,महामंत्री  अनिरुद्ध कुमार(दीपक),कार्यकारी अध्यक्ष  रविन्द्र निर्वाल (रवि) ,संगठन मंत्री  योगेश मदान, कोषाध्यक्ष  आशीष अग्रवाल, चेयरमैन  बिजेंद्र शर्मा, सतपाल सिंह , रामबीर सिंह, संयोजक  जयबीर सिंह ,मंत्री  हरेंद्र शर्मा (जिला पंचायत सदस्य)व एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों ने बारी बारी से आकर सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए महामंत्री जी से मुलाकात की।संस्था सभी व्यापारियों का धन्यवाद करती है व सभी पदाधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।


 


आज फिर बरपा कहर मिले 45 नए कोरोना पॉजिटिव update

मुजफ्फरनगर l जिले में आज 45 नए कोरोना पॉजिटिव मिले । आज जो 45 कोरोना के नए मरीज मिले जिसमे 35 मरीज कवाल ( जानसठ ) अस्थायी जेल के हैं।


जनपद में आज कोरोना के 45 नए मामले सामने आए हैं। जनपद में आज 35 कोरोना मरीज अकेले जानसठ थाना क्षेत्र के गांव कवाल में बनाई गई अस्थाई जेल से मिले हैं। इसके अलावा शहर से सटे गांव शेरनगर से एक, जनपद के कस्बा खतौली से एक, चरथावल थाना क्षेत्र के गांव कूटेसरा से दो, शहर के मोहल्ला पुरानी आबकारी से एक, मुजफ्फरनगर जिला जेल से 4 तथा शहर के मोहल्ला केशवपुरी से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जनपद में स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए कुल 15 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 2 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई। इसके अलावा 42 मरीज रैपिड टेस्ट में सामने आए हैं, जबकि एक मरीज के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि प्राइवेट लैब की रिपोर्ट से हुई है। जनपद में आज कोरोना के सात और मरीजों को पूरी तरह ठीक होने के बाद बेगराजपुर स्थित मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गई है, जिसके बाद जनपद में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 203 हो गई है। जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक कुल 612 कोरोना मरीजों को उपचार कर पूरी तरह स्वस्थ किया जा चुका है।


मुक्ति धाम रथ का लोकार्पण चार अगस्त को

मुजफ्फरनगर । 4 अगस्त मंगलवार को परोपकारी सेवा समिति शहर श्मशान घाट द्वारा एक और शव वाहन *मुक्तिधाम रथ* के नाम से लोकार्पण श्री भीमसेन कंसल जी एवं श्री बिशनलाल जी रंग वाले द्वारा शिव चौक पर प्रातः 11:00 बजे किया जाएगा । एक साक्षात्कार में परोपकारी सेवा समिति श्मशान घाट शहर के अध्यक्ष अजय कुमार अग्रवाल व मंत्री शिवचरण गर्ग द्वारा बताया गया कि पहले से एक गाड़ी *अंतिम यात्रा वाहन* के नाम से स्वामी केशवानंद जी द्वारा 2 वर्ष पहले लोकार्पण की गई थी जो हरिद्वार शुक्रताल के अतिरिक्त शहर के दूरी वाले क्षेत्र से शव लाने की सेवा शहर को प्रदान कर रही है ।


     अब यह मुक्तिधाम रथ शहर की तंग गलियों छोटे-छोटे इलाकों मे बड़ी गाड़ी ना जाने के कारण शव लाने में सहायक रहेगी।


परोपकारी सेवा समिति द्वारा प्रत्येक माह एक नया आयाम श्मशान घाट पर नगर वासियों के लिए किया जाता रहा है। लॉकडाउन पीरियड में भी शिव चौक पर एक सैनिटाइजिंग गैलरी प्रशासन पुलिस व जनता के लिए शहर में सबसे पहले लगाई गई थी।


परोपकारी सेवा समिति के सभी सदस्य श्मशान घाट पर मृतक के परिजनों की तन मन धन से सेवा करते हैं चाहे वह गोबर से लकड़ी बनाने का प्लांट लगाना हो या फिर प्रदूषण मुक्त शवदाह गृह प्रदेश में पहली बार लगाना हो। दाह संस्कार में सहायता, फूल रखने की सुविधा, भरपूर हरियाली, दसवे की व्यवस्था, एवं बैठने की व्यवस्था तथा परिजनों के दुखों को कम करने का प्रयास किया जाता रहा है। सूखी लकड़ी व पुराल आदि की हर समय व्यवस्था रहती है।


हरिद्वार ,शुक्रताल व लंबी दूरी के लिए गाड़ी बुलाने के लिए *999 777 40 40* नंबर 24 घंटे सेवा में है। इसी प्रकार शहर में गाड़ी बुलाने के लिए *मुक्तिधाम रथ* का नंबर *7455890001* 24 घंटे खुला रहेगा।


    


भाजपा की बूथ सत्यापन बैठक संपन्न

मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे बूथ सत्यापन कार्यक्रम के अंतर्गत जिला महामंत्री सुषमा पुणीर ,जिला मंत्री रेनू गर्ग , जिला सह मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल आज वेहलना मंडल ,बिरालसी मंडल ,चरथावल मंडल ,हरसोली मंडल में बूथ कार्यक्रम के सत्यापन को करते हुए साथ में सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष एवं बूथ अध्यक्ष रहे।


भारी सुरक्षा बलों के साथ डीएम और एसएसपी ने किया फ्लैग मार्च

मुजफ्फरनगर । जनपद में आगामी त्योहारों ईद उल अजहा ,रक्षाबंधन, 15 अगस्त आदि पवित्र त्यौहार को देखते हुए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव के दिशा निर्देशन में आज भारी पुलिस फोर्स और आरआरएफ के साथ मिलकर जनपद की ह्र्दयस्थली शिवचौक से लगाकर भगत सिंह रोड, हनुमान चौक, ईदगाह चौकी, ईदगाह स्थल, प्रेमपुरी, खादर वाला ,खालापार, मीनाक्षी चौक तक दोनो अधिकारियों द्वारा पैदल मार्च किया गया रास्ते में फ्लैग मार्च के दौरान बिना मास्क के घूम रहे लोगों को पुलिस ने चेतावनी देकर चालान काटने की कार्यवाही करने को कहा वही फ्लैग मार्च में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एसएससी अभिषेक यादव, एडीएम प्रशासन अमित कुमार,एसपी सिटी सतपाल अंतिल ,सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार,सीओ सिटी हरीश भदौरिया, कोतवाल अनिल कपरवाँन,महिला थाना इंस्पेक्टर मोनिका चौहान सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा पैदल मार्च ओर भारी पुलिस फोर्स देखकर सड़कों से गुजर रही जनता में एक बार को हड़बड़ी मच गई।


भारी मात्रा में असलहे समेत शातिर गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर । थाना मीरापुर पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान 01 अभियुक्त को जंगल ग्राम सिकन्दरपुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त शातिर किस्म का अवैध शस्त्र बनाने वाला अपराधी है जो ग्राम सिकन्दरपुर के जंगलों में अवैध शस्त्र बनाता था जिसपर आयुद्ध अधि0, गुण्डा अधि0 जैसी संगीन धाराओं में लगभग डेढ दर्जन अभियोग पंजिकृत है।


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-


*1.* अफजाल पुत्र हसन झोझा निवासी सिकन्दरपुर थाना मीरापुर मुजफ्फरनगर।


*बरामदगी-*


*1.* 02 तमंचे मय 02 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर।


*2.* 01 बन्दूक 12 बोर।


*3.* 03 मस्कट 315 बोर।


*4.* 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर।


*5.* 01 अधबना तमंचा।


*6.* 04 तमंचे की बॉडी, 04 नाल व अन्य उपकरण।


गिरफ्तार अभियुक्त अफजाल उपरोक्त थाना मीरापुर का टॉप-10 तथा हिस्ट्रीशीटर (HS-110) अपराधी है।


ट्रक की टक्कर से स्कार्पियो के परखच्चे उड़े, महिला की मौत

मुजफ्फरनगर। भीषण दर्दनाक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई। 


हाईवे पर स्कॉर्पियो कार और ट्रक की टक्कर से स्कार्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में महिला की मौत व 5 व्यक्ति घायल हुए हैं। हादसे में स्कॉर्पियो कार के परखच्चे उड गए। 4 व्यक्ति गंभीर हालत में मेरठ रेफर किए गए हैं। 


फुगाना इलाके के मेरठ करनाल हाईवे पर दोपहर के समय यह दुर्घटना हुई।


भाकियू नगर अध्यक्षों की सूची जारी

मुजफ्फरनगर । जनपद मुज़फ्फरनगर में भाकियू नगर अध्यक्षों की नवीनतम सूची जारी कर दी गई है। 


1 मुज़फ्फरनगर शाहिद आलम


2 पुरकाजी मो सुलेमान


3भोकरहेड़ी उदयवीर


4 मीरपुर आलोक गोयल(कार्यवाहक)


5 चरथावल अभिषेक बंसल


6 खतौली मनोज सहरावत


7 बुढ़ाना मो नदीम


8 जानसठ- सहंसरपाल 


यह सूची वरिष्ठ पदाधिकारियों की सहमति से जारी की गयी है।


इसमें कोई बदलाव व विचार करने की 


स्थिति नही है। 


मंडल अध्यक्ष राजू अहलावत व जिला जिला अध्यक्ष धीरज लाटियान ने यह जानकारी दी।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...