शनिवार, 1 अगस्त 2020

महिलाओं को निःशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी

लखनऊ l मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन पर महिलाओं को नि:शुल्क बस यात्रा को मंजूरी दे दी है। महिलाएं रविवार रात 12 बजे से सोमवार रात 12 बजे तक फ्री में रोडवेज में सफर कर सकेंगी। यह सुविधा परिवहन निगम की साधारण समेत सभी श्रेणियों की एसी बसों में भी लागू होगी। सीएम की मंजूरी मिलते ही परिवहन निगम के एमडी डॉ राजशेखर ने प्रदेश भर के अफसरों को दिशा-निर्देश जारी करते हुए अतिरिक्त बसों के इंतजाम के निर्देश दिए हैं।


तेज रफ्तार कार के उड़े परखच्चे, दो की मौत

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर  l पुरकाजी थाना क्षेत्र के अंतर्गत  हाईवे पर भीषण दर्दनाक सड़क हादसा हुआ इसमें कार सवार दो युवकों की मौत हो गई


पुलिस सूत्रों के अनुसार  पुरकाजी थाना क्षेत्र के हाईवे पर हादसे में कार सवार 2 युवकों की मौत  हो गयी प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार अनियंत्रित कार के  परखच्चे  उड़ गएl पुलिस ने दोनों  शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है, शनिवार की प्रातः दिल्ली निवासी कुमार सौरव अपने दोस्त विकास पांडे के साथ दिल्ली से हरिद्वार जा रहे थे। सुबह करीब साढे छः बजें जब पुरकाजी बाईपास पर पहुंचे तो आगे चले रहे किसी अन्य वाहन से टकरा गए। टक्कर इतनी भंयकर थी कार के परखच्चे उड गए और दोनो युवक उसमें फंसे गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो युवको को कार से बमुश्किल बाहर निकाला। और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक सुभाष गौतम ने बताया कि अभी मामले में तहरीर नही आई। अगर तहरीर आई तो मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।


भाजपा विधायक परिवार सहित कोरोना संक्रमित

टीआर ब्यूरो l


आगरा। भाजपा के विधायक तथा विधानमंडल में मुख्य सचेतक योगेंद्र उपाध्याय अपने परिवार सहित कोरोना संक्रमित हो गए हैं। किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की लैब में शुक्रवार को हुई जांच की रिपोर्ट आ गई है। योगेंद्र उपाध्याय के साथ उननके दोनों बेटों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। इनके घर में पहले पत्नी प्रीति उपाध्याय हुई थीं पॉजिटिव। अब भाजपा विधायक का परिवार होम क्वारेंटीन है।


आगरा शहर की दक्षिण सीट से भाजपा विधायक योगेंद्र उपाध्याय की पत्नी और दो बेटे संक्रमित को आगरा में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीएमओ की सलाह पर विधायक ने खुद को लखनऊ के सरकारी आवास में क्वारंटीन कर लिया है। पत्नी और दोनों बेटों के संक्रमित होने की जानकारी पर विधायक ने बताया कि वह लखनऊ स्थित सरकारी आवास में हैं और क्वारंटीन हैं। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन से लेकर 13 जुलाई तक जनसेवा के कार्यों के लिए पत्नी और बेटों समेत वह लोगों के बीच गए। पूरी सावधानी भी बरती, लेकिन दुर्भाग्य से परिजन संक्रमित हो गए।


जिलाधिकारी हुए कोरोना पॉजिटिव

पटना l डीएम कुमार रवि कोरोना संक्रमित हो गए हैं। बुखार और गले में दर्द की शिकायत के बाद उन्होंने शुक्रवार को एंटीजन किट से जांच कराई थी, जिसमें कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन शनिवार को जब उनका पीसीआर जांच हुआ तो इसमें बीमारी पॉजिटिव निकली है। डीएम के अलावा पटना कलेक्ट्रेट के कुल 6 अधिकारी कोरोना से पीड़ित है। डीएम के बॉडीगार्ड और गोपनीय में काम करने वाले 6 कर्मचारी भी इस बीमारी की चपेट में आए हैं।


नशे के आदी युवक की लाश मिलने से सनसनी फैली

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l शहर कोतवाली क्षेत्र के शामली बस स्टैंड के निकट  युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई ।


पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के शामली बस स्टैंड के पास एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई l मृतक युवक की पहचान कृष्णापुरी निवासी के रूप में हुईं l बताया जा रहा है कि व्यक्ति पिछले कई दिनों से घर नही जा रहा था । मृतक युवक नशे का आदि था 


रालोद का 4 अगस्त का धरना स्थगित

मुज़फ्फरनगर l फीस माफी और भूमि अधिग्रहण मुआवजे को लेकर चल रहे रालोद के आंदोलन में प्रस्तावित 4 अगस्त के धरना प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया है।उच्च अधिकारियों से वार्ता उपरांत आगामी 4 अगस्त 2020 को सुबह 11 बजे रालोद प्रतिनिधिमण्डल अभिभावकों और किसानों की प्रशासनिक अधिकारियों से दोनो मुद्दों को लेकर वार्ता होगी।


आगे का निर्णय वार्ता उपरांत लिया जाएगा !


जिले में आज 11 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

टीआर ब्यूरो 


मुजफ्फरनगर l स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए कुल 104 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 11 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए नौ लोगों की रिपोर्ट रैपिड टेस्ट में सामने आई है, जबकि दो लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि मेरठ लैब के जरिए हुई है। आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में एक मोरना क्षेत्र के गांव खेड़ी फिरोजाबाद, एक जनपद के बुढाना क्षेत्र के गांव कुरालसी, एक गांव बडकली, तीन शहर के व्यस्त रहने वाले विश्वकर्मा चौक, एक जाट कॉलोनी, एक गांधीनगर, एक आबकारी विभाग, एक राघव बिहार तथा एक अन्य मुजफ्फरनगर शहर का निवासी है। आज कोरोना के 9 मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद बेगराजपुर स्थित मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गई है, जिसके बाद जनपद में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 205 हो गई है। जनपद में अब तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा 621 मरीजों को कोरोना का उपचार कर पूरी तरह ठीक किया जा चुका है।


 


आज कुल सैंपल प्राप्त-104


आज पॉजिटिव-01+8 rapid antigen test 


+2 मेरठ lab = 11


 


1 खेड़ी फिरोजाबाद, मोरना


1 कुरालसी, बुढ़ाना


1 बड़कली


3 विश्कर्मा चौक


1 जाट कॉलोनी


1 गांधी नगर


1 आबकारी विभाग


1 राघव विहार


1 मुज़फ्फरनगर शहर


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -09


टोटल डिस्चार्ज- 621


टोटल एक्टिव केस- 205


ऐसे बनाइये राखी, ये है वैदिक परम्परा

मुजफ्फरनगर । रक्षासूत्र मात्र एक धागा नहीं बल्कि शुभ भावनाओं व शुभ संकल्पों का पुलिंदा है । यही सूत्र जब वैदिक रीति से बनाया जाता है और भगवन्नाम व भगवद्भाव सहित शुभ संकल्प करके बाँधा जाता है तो इसका सामर्थ्य असीम हो जाता है। प्रतिवर्षश्रावणी-पूर्णिमा को रक्षाबंधन का त्यौहार होता है, इस दिनबहनें अपने भाई को रक्षा-सूत्र बांधती हैं । यह रक्षासूत्र यदि वैदिक रीति से बनाई जाए तो शास्त्रों में भी उसका बड़ा महत्व है ।


 


कैसे बनायें वैदिक राखी ?


〰〰〰〰〰〰〰


वैदिक राखी बनाने के लिए सबसे पहले एक छोटा-सा ऊनी, सूती या रेशमी पीले कपड़े का टुकड़ा लें।


 


(१) दूर्वा


 


(२) अक्षत (साबूत चावल)


 


(३) केसर या हल्दी


 


(४) शुद्ध चंदन


 


(५) सरसों के साबूत दाने*


 


इन पाँच चीजों को मिलाकर कपड़े में बाँधकर सिलाई कर दें । फिर कलावे से जोड़कर राखी का आकार दें । सामर्थ्य हो तो उपरोक्त पाँच वस्तुओं के साथ स्वर्ण भी डाल सकते हैं।


 


वैदिक राखी का महत्त्व


〰〰〰〰〰〰〰


वैदिक राखी में डाली जानेवाली वस्तुएँ हमारे जीवन को उन्नति की ओर ले जानेवाले संकल्पों को पोषित करती हैं ।


 


(१) दूर्वा


〰〰


जैसे दूर्वा का एक अंकुर जमीन में लगाने पर वह हजारों की संख्या में फैल जाती है, वैसे ही ‘हमारे भाई या हितैषी के जीवन में भी सद्गुण फैलते जायें, बढ़ते जायें...’ इस भावना का द्योतक है दूर्वा । दूर्वा गणेशजी की प्रिय है अर्थात् हम जिनको राखी बाँध रहे हैं उनके जीवन में आनेवाले विघ्नों का नाश हो जाय ।*


 


(२) अक्षत (साबूत चावल)


〰〰〰〰〰〰〰〰


हमारी भक्ति और श्रद्धा भगवान के, गुरु के चरणों में अक्षत हो, अखंड और अटूट हो, कभी क्षत-विक्षत न हो - यह अक्षत का संकेत है । अक्षत पूर्णता की भावना के प्रतीक हैं । जो कुछ अर्पित किया जाय, पूरी भावना के साथ किया जाय ।


 


(३) केसर या हल्दी


〰〰〰〰〰〰


केसरकेसर की प्रकृति तेज होती है अर्थात् हम जिनको यह रक्षासूत्र बाँध रहे हैं उनका जीवन तेजस्वी हो । उनका आध्यात्मिक तेज, भक्ति और ज्ञान का तेज बढ़ता जाय । केसर की जगह पिसी हल्दी का भी प्रयोग कर सकते हैं । हल्दी पवित्रता व शुभ का प्रतीक है । यह नजरदोष व नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करती है तथा उत्तम स्वास्थ्य व सम्पन्नता लाती है ।*


 


(४) चंदन


〰〰〰


चंदन दूसरों को शीतलता और सुगंध देता है । यह इस भावना का द्योतक है कि जिनको हम राखी बाँध रहे हैं, उनके जीवन में सदैव शीतलता बनी रहे, कभी तनाव न हो । उनके द्वारा दूसरों को पवित्रता, सज्जनता व संयम आदि की सुगंध मिलती रहे । उनकी सेवा-सुवास दूर तक फैले ।


 


(५) सरसों


〰〰〰


सरसोंसरसों तीक्ष्ण होती है । इसी प्रकार हम अपने दुर्गुणों का विनाश करने में, समाज-द्रोहियों को सबक सिखाने में तीक्ष्ण बनें ।


 


अतः यह वैदिक रक्षासूत्र वैदिक संकल्पों से परिपूर्ण होकर सर्व-मंगलकारी है । 


 


 रक्षासूत्र बाँधते समय यह श्लोक बोला जाता है :


 


येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबलः।


तेन त्वां अभिबध्नामि१ रक्षे मा चल मा चल।।


 


रक्षासूत्र बाँधते समय एक श्लोक और पढ़ा जाता है जो इस प्रकार है-


 


ओम यदाबध्नन्दाक्षायणा हिरण्यं, शतानीकाय सुमनस्यमाना:। तन्मSआबध्नामि शतशारदाय, आयुष्मांजरदृष्टिर्यथासम्।।


 


इस मंत्रोच्चारण व शुभ संकल्प सहित वैदिक राखी बहन अपने भाई को, माँ अपने बेटे को, दादी अपने पोते को बाँध सकती है । यही नहीं, शिष्य भी यदि इस वैदिक राखी को अपने सद्गुरु को प्रेमसहित अर्पण करता है तो उसकी सब अमंगलों से रक्षा होती है भक्ति बढ़ती है


 


महाभारत में यहरक्षा सूत्र माता कुंती ने अपने पोते अभिमन्यु को बाँधी थी । जब तक यह धागा अभिमन्यु के हाथ में था तब तक उसकीरक्षा हुई, धागा टूटने पर


अभिमन्यु की मृत्यु हुई । इस प्रकार इन पांचवस्तुओं से बनी हुई वैदिक राखी को शास्त्रोक्त नियमानुसार


बांधते हैं हम पुत्र-पौत्र एवं बंधुजनों सहितवर्ष भर सूखी रहते हैं ।


 


रक्षा सूत्रों के विभिन्न प्रकार


〰〰〰〰〰〰〰〰


विप्र रक्षा सूत्र- रक्षाबंधन के दिन किसी तीर्थ अथवा जलाशय में जाकर वैदिक अनुष्ठान करने के बाद सिद्ध रक्षा सूत्र को विद्वान पुरोहित ब्राह्मण द्वारा स्वस्तिवाचन करते हुए यजमान के दाहिने हाथ मे बांधना शास्त्रों में सर्वोच्च रक्षा सूत्र माना गया है।


 


गुरु रक्षा सूत्र- सर्वसामर्थ्यवान गुरु अपने शिष्य के कल्याण के लिए इसे बांधते है।


 


मातृ-पितृ रक्षा सूत्र- अपनी संतान की रक्षा के लिए माता पिता द्वारा बांधा गया रक्षा सूत्र शास्त्रों में "करंडक" कहा जाता है।


 


भातृ रक्षा सूत्र- अपने से बड़े या छोटे भैया को समस्त विघ्नों से रक्षा के लिए बांधी जाती है देवता भी एक दूसरे को इसी प्रकार रक्षा सूत्र बांध कर विजय पाते है।


 


स्वसृ-रक्षासूत्र- पुरोहित अथवा वेदपाठी ब्राह्मण द्वारा रक्षा सूत्र बांधने के बाद बहिन का पूरी श्रद्धा से भाई की दाहिनी कलाई पर समस्त कष्ट से रक्षा के लिए रक्षा सूत्र बांधती है। भविष्य पुराण में भी इसकी महिमा बताई गई है। इससे भाई दीर्घायु होता है एवं धन-धान्य सम्पन्न बनता है।


 


गौ रक्षा सूत्र- अगस्त संहिता अनुसार गौ माता को राखी बांधने से भाई के रोग शोक डोर होते है। यह विधान प्राचीन काल से चला आ रहा है।


 


वृक्ष रक्षा सूत्र - यदि कन्या को कोई भाई ना हो तो उसे वट, पीपल, गूलर के वृक्ष को रक्षा सूत्र बांधना चाहिए पुराणों में इसका विशेष उल्लेख है।


〰〰🌼〰〰🌼〰〰🌼〰〰🌼〰〰🌼〰〰


दीपक गैस एजेंसी के गोदाम पर हुई लूट का खुलासा, तीन गिरफ्तार

टीआर ब्यूरो l



 मुजफ्फरनगर l थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान 03 लूटेरे अभियुक्तों को पचैण्डा पुलिया से गिरफ्तार किया गया। *अभियुक्तगण द्वारा कई दिनों की रैकी के बाद दिनांक- 30.06.2020 को दीपक गैस एजेन्सी में लूट की घटना को कारित किया गया था।* 


*गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-* 


*1.* सारिक पुत्र जुल्फकार निवासी जनकपुरी थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर।


*2.* आमिर पुत्र इनाम निवासी हुसैनिया कालोनी थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर।


*3.* सन्नी पुत्र प्रवीण चौधरी निवासी लुहारी थाना बडोत बागपत हाल निवासी मिल मंसूरपुर थाना मन्सूरपुर मुजफ्फरनगर।


*बरामदगी-*


*1.* 01 तमंचा मय 01 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर।


*2.* 02 चाकू


*3.* 65 हजार रुपये नकद(लूटे हुए)


*4.* गैस गोदाम की पर्चियां


*5.* 02 मोटरसाईकिल हीरो होण्डा पेशन प्रो व एच0एफ डिलक्स (लूट में प्रय़ुक्त)


राज्यसभा सांसद अमर सिंह का निधन

नई दिल्ली l राज्यसभा सदस्य और पूर्व समाजवादी पार्टी नेता अमर सिंह का 64 साल की आयु में शनिवार की दोपहर बाद निधन हो गया। अमर सिंह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और करीब छह महीने से उनका सिंगापुर में इलाज किया जा रहा था।


मुंबई मिरर की हाल में प्रकाशित एक रिपोर्ट में बताया गया था कि वह आईसीयू में थे और उनका परिवार वहां पर था। इससे पहले, सा ल 2013 में अमर सिंह की किडनी खराब हो गई थी।


अब लोकल हेलमेट पहनने पर भी होगा चालान

नई दिल्ली। अब घटिया हेलमेट पहनने पर भी चालान भुगतना पड़ेगा। केंद्र सरकार दोपहिया सवारों के लिए सिर्फ ब्रांडेड हेलमेट पहनने, उत्पादन व बिक्री सुनिश्चित करने के लिए नया कानून लागू करने जा रही है। लोकल हेलमेट पहनकर बाहर निकलने पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके साथ ही लोकल हेलमेट उत्पादन पर दो लाख रुपये का जुर्माना व जेल का प्रावधान किया जाएगा। सड़क हादसों में लोकल हेलमेट अथवा बिना हेलमेट के चलते हर रोज 28 बाइक सवारों की जान चली जाती है।


सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने बाइक सवारों को सुरक्षित हेलमेट मुहैया कराने के लिए पहली बार इसे भारतीय मानक ब्यूरो (बीएसआई) की सूची में शामिल किया है। मंत्रालय ने 30 जुलाई को जारी अधिसूचना में हितधारकों से आपत्ति व सुझाव मांगे हैं। इसके 30 दिन बाद नया नियम लागू कर दिया जाएगा। इसके तहत निर्माता कंपनियों को हेलमेट को बाजार में बिक्री से पहले बीएसआई से प्रमाणित (क्वालिटी कंट्रोल) करना अनिवार्य होगा। इसमें राज्य सरकारों के प्रवर्तन विभाग को अधिकार होंगे कि वह लोकल हेलमेट की बिक्री व उत्पादन पर रोक लगाने के लिए समय-समय पर जांच करें।


विशेषज्ञों का कहना है कि बगैर हेलमेट अथवा हेलमेट की खराब गुणवत्ता (लोकल हेलमेट) होने पर 1,000 रुपये का चालान होगा। नए मानक में हेलमेट का वजन डेढ़ किलो से घटाकर एक किलो 200 ग्राम कर दिया गया है। टू व्हीलर हेलमेट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव कपूर ने बताया कि हेलमेट को बीआईएस सूची में शामिल होने से दो पहिया वाहन चालकों की सड़क दुर्घटना में जान बच सकेगी। 2016 के अध्ययन के मुताबिक देश में प्रतिदिन लोकल हेलमेट अथवा बिना हेलमेट के चलते 28 बाइक सवार सड़क हादसे में मारे जाते हैं।


बकरीद पर लूटे 21 बकरा बकरियों का सुराग नहीं

मुजफ्फरनगर । एक व्यक्ति को बंधक बनाकर बदमाश 21 बकरे-बकरियां लूटकर ले गए। पुलिस लुटेरों का सुराग नहीं लगा पाई है।


मुज़फ्फरनगर में गंग नहर की पटरी पर बकरी पालक अपनी बकरियों को चराने गए गरीब ग्रामीण को अज्ञात बदमाशों ने बंधक बनाकर मारपीट करते हुए हाथ पैर रस्सी से बांधकर गन्ने के खेत में फेंका और बदमाश पिकअप गाड़ी में 21 बकरियां भरकर ले गए। पीड़ित ने बंधन मुक्त होकर थाने में तहरीर दी है। जानसठ इलाके के गांव काटका निवासी नजरू पुत्र बक्शी बकरी पालने का काम करता है। बकरियों को जंगल में चराकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। प्रतिदिन की भांति गत दिवस भी नजरू बकरी चराने के लिए गंग नहर की पटरी पर गया था। पीड़ित ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि पिकअप गाड़ी सवार कुछ लोग आए और उसे बंधक बना लिया। उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की और रस्सी से हाथ पैर बांधकर गन्ने के खेत में फेंक दिया और उसकी 21 बकरी पिकअप में भरकर अज्ञात बदमाश फरार हो गए। देर शाम बकरी पालक बंधन मुक्त होकर सिखेड़ा थाने पहुंचा और बकरी लूट कर ले जाने की तहरीर थाने में दी। तहरीर के आधार पर सिखेड़ा थाना इंचार्ज वीरेंद्र कसाना द्वारा गहनता से बकरी पालन को साथ लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है


थाना इंचार्ज वीरेंद्र कसाना ने बताया कि फुटेज चेक की जा रही है जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।


भारी फोर्स के साथ डीएम और एसएसपी उतरे सडकों पर

मुजफ्फरनगर । नगर में लाक डाउन के बीच बकरीद मनाई गई। आर ए एफ समेत भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा ।


ईद त्यौहार एवं लाॅकडाउन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु डीएम सेल्वा कुमारी जे. एवं एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा त्यौहार एवं लाँकडाउन के दृष्टिगत क्षेत्र में लगायी गयी ड्यूटीयों को निरीक्षण किया। साथ ही ड्रोन कैमरे से क्षेत्र की निगरानी की। ड्यूटी में तैनात पुलिस बल को लगातार भ्रमण करते हुए सतर्कता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिये। 


 डीएम सेल्वा कुमारी जे. एवं एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा बाहर घूम रहे लोगों से अपील की कि वह अपने घरों से बाहर न निकले।  लाक डाउन के नियमों का पालन करें एवं ईद के पर्व की नमाज घर में अदा करें।


अमेरिका में हवा में टकराए दो विमान, कई लोग मरे

वाशिंग्टन। आज सुबह अलास्का प्रांत में हवा में दो विमानों के आपस में टकराने से सात लोगों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के अलास्का प्रांत में केनाई प्रायद्वीप पर सोल्तोना हवाई अड्डे के पास हवा में शुक्रवार सुबह दो विमानों की आपस में टक्कर हो गई। संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) के एक बयान के अनुसार सुबह करीब 8:30 बजे हवाई अड्डे से उत्तर-पूर्व में दो मील की दूरी पर एक इंजन वाले डी हैविलैंड डीएचसी -2 बीवर विमान दूसरे दो इंजन वाले पाइपर-पी12 विमान से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मारे गए लोगों में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के एक स्टेट असेंबली मेंबर गैरी नोप भी शामिल हैं।


अधिवक्ता की हत्या. फैक्ट्री में मिला शव

बुलंदशहर । खुर्जा क्षेत्र से छह दिन से लापता अधिवक्ता धर्मेंद्र चौधरी की हत्या कर दी गई। उनका शव एक फैक्ट्री से बरामद हो गया। अधिवक्ता की रुपयों के विवाद में हत्या कर शव को गढ्ढे में दबा दिया गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। खुर्जा के मोहल्ला गुलशन विहार कॉलोनी निवासी अधिवक्ता धर्मेंद्र चौधरी 25 जुलाई को संदिग्ध अवस्था में लापता हो गए थे। सूचना पर पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो उनकी बाइक क्षेत्र के गांव खबरा के जंगल से लावारिस हालत में मिली, लेकिन उनका सुराग नहीं मिला।


आईजी ने भी खुर्जा पहुंचकर जानकारी ली थी। शुक्रवार देर रात पुलिस ने खुर्जा निवासी एक व्यापारी की टाइल्स फैक्ट्री में एक स्थान पर खुदाई कराकर अधिवक्ता का शव बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार अधिवक्ता का खुर्जा निवासी एक टाइल्स फैक्ट्री के संचालक के साथ रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद था। इसी विवाद के चलते अधिवक्ता को फैक्ट्री बुलाकर उसकी हत्या कर शव को गड्ढे में दबा दिया गया। शव की पहचान मिटाने के लिए उसे जलाने का भी प्रयास किया गया था।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...