मंगलवार, 28 जुलाई 2020

छपार के युवक की गाजियाबाद में कोरोना से मौत

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर। जिले के कस्बा निवासी युवक की गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई। उसके शव का वहीं अंतिम संस्कार किया गया है।


छपार कस्बा निवासी एक ग्रामीण परिवार के साथ काफी समय से गाजियाबाद में रह रहे हैं। उनका 35 साल का बेटा गाजियाबाद में ही किसी कंपनी में नौकरी करता था। ग्रामीण के कस्बा निवासी भाई ने बताया कि 23 जुलाई को अचानक उसके भतीजे की तबीयत खराब हो गई। उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां जांच में उसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। इसके बाद युवक को मोहन नगर के नरेंद्र मोहन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। युवक की पत्नी भी जांच में कोरोना पॉजिटिव पाई गई। ग्रामीणों ने बताया कि रविवार देर रात उसके भतीजे की उपचार के दौरान मौत हो गई। भतीजे की मौत की सूचना से कस्बे में रह रहे परिजनों में कोहराम मच गया।परिजनों ने बताया कि गाजियाबाद में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया।


ऋषिकेश में एयर एम्बुलेंस का सफल हुआ ट्रायल

टीआर ब्यूरो l


ऋषिकेश l भारत सरकार द्वारा गंभीर मरीजों को तत्काल उपचारसुनिश्चित करने के लिए एयर एंबुलेंस सेवा का ट्रायल ऋषिकेश एम्स के हेलीपैड पर सफलतापूर्वक किया गया है। ऋषिकेश एम्स के साथ राज्य सरकार का यह प्रयास प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों से गंभीर मरीजों को शीघ्र , एम्स जैसे स्तरीय अस्पताल पहुंचाने व त्वरित उपचार उपलब्ध कराने में सहायक होगा। इसके साथ ही एम्स ऋषिकेश देश का पहला ऐसा सरकारी स्वास्थ्य संस्थान बन गया है जिसमें अपनी हेलीपैड की सुविधा उपलब्ध है। इससे सड़क मार्ग से एम्स पहुंचने वाले गम्भीर मरीजों के लाइव सेविंग टाइम में देरी नहीं होगी।


जानसठ नगर पंचायत के दो कर्मचारियों समेत आठ और कोरोना पॉजिटिव मामले मिले

मुजफ्फरनगर । कल देर रात्रि प्राप्त 53 सैंपल में आठ 


पॉजिटिव मामले मिले थे। इनमें 1 गुनिया जुडी, चरथावल, 2 जानसठ नगर पंचायत के कर्मचारी, 1 लद्दावाला, 1 गंगारामपुरा और 3 इंद्रा कॉलोनी के निवासी शामिल हैं।प्रशासन द्वारा बीती देर रात्रि प्राप्त हुए 53 सैंपल की रिपोर्ट के आंकडे भी आज देर शाम जारी किए गए, जिनमें 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। इस प्रकार आज कुल 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। देर रात कोरोना पॉजिटिव मिले मरीजों में एक एक गुनिया जुडडी चरथावल, दो जानसठ नगर पंचायत, एक शहर के मौहल्ला लद्धवाला, एक गंगारामपुरा तथा तीन इंद्रा कॉलोनी के निवासी है।


मंदिर की नींव में रखने के लिए चांदी की ईंटें तैयारी

अयोध्या । राम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अगस्त को भूमि पूजन करेंगे। इसके लिए जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। यह वो लम्हा होगा जो कि इतिहास में दर्ज हो जाएगा इसलिए इसे भव्य व यादगार बनाने की हर कोशिश की जा रही है।


मंदिर निर्माण के लिए देश के अलग-अलग मंदिरों व पवित्र नदियों का जल लाया जा रहा है। भूमि पूजन के बाद प्रधानमंत्री मोदी चांदी की ईंट से मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास करेंगे। यह ईंट करीब 22.6 किलोग्राम वजन की है। एक ईंट का बाजार मूल्य करीब 15 लाख 59 हजार रुपये है


लॉक डाउन में मिठाई की दुकानों को खोलने की अनुमति के लिए संजीव बालियान ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा


मुजफ्फरनगर l केंद्रीय पशुपालन एवं दुग्ध विकास मंत्री डॉ संजीव बालियान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर रक्षा बंधन को देखते हुए 1 और 2 अगस्त को मिठाई की दुकानें खोलने की अनुमति देने का सुझाव दिया है l उन्होंने कहा कि 3 अगस्त को भीड़ से बचने के लिए लॉक डाउन के दिन मिठाइयों की दुकानों को खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए l



जिले में 10 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप

मुजफ्फरनगर l जिले में मिले 10 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं ।


ज़िले में आज मिली रिपोर्ट में 10 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें 4 छपार, 2 गांधी कॉलोनी, 3 बुढ़ाना और 1 दूधली से मिला है। आज 30 मरीज़ पूरी तरह स्वस्थ भी हुए हैं जिसके बाद ज़िले में अब 157 एक्टिव केस बचे हैं।जनपद में आज कोरोना के 10 नए मामले सामने आए है। इनमें एक मरीज ट्रूनेट मशीन के जरिए कोरोना पॉजिटिव मिला है। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज जो 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, उनमें जनपद के कस्बा छपार के चार, शहर की गांधी कॉलोनी से दो, जनपद के कस्बा बुढाना से तीन तथा चरथावल क्षेत्र के गांव दूधली का एक व्यक्ति शामिल है। जनपद में आज कोरोना के 30 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जिसके बाद जनपद में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 157 रह गई है। जनपद में अब तक कोरोना के कुल 564 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।


भारी पुलिस बल के साथ अवैध डेयरी को खाली कराया

मुजफ्फरनगर। शहर के मोहल्लों और कॉलोनियों में अवैध रूप से चल रही दूध की डेरियों को आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के दिशा निर्देश अनुसार सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार की अगुवाई में भारी पुलिस फोर्स के साथ मिलकर एसडीएम व नगर निकाय प्रभारी अजय अम्बष्ट और वो नगर पालिका ईओ विनय मणि त्रिपाठी ने भारी पुलिस फोर्स के साथ मिलकर हटवाया। बकरा मार्केट स्थित अवैध रूप से चल रही दूध की डेरी को खाली कराया गया और दूध की डेरी में करीब 50 बेजुबान जानवर बेदर्दी से बंधे हुए प्रशासन ने मुक्त कराए। वही दूध की डेयरी को खाली कराते वक्त भारी भीड़ जमा हो गई जिस को पुलिस ने वहां से हटाया। प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए प्रशासन व नगरपालिका मुजफ्फरनगर के अंदर व कार्य कर रही है।


यूपी में बिजली महंगी करने की तैयारी

लखनऊ । पावर कार्पोरेशन उपभोक्ताओं पर पांच से आठ फीसदी तक महंगी बिजली दरों का बोझ डालने की तैयारी कर रहा है। उसने वार्षिक राजस्व आवश्यकता (एआरआर) की कमियों पर गुपचुप तरीके से जवाब दाखिल कर दिया है। उप्र राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने इसका खुलकर विरोध किया है।


 


परिषद ने कहा है कि कंपनियों पर उपभोक्ताओं का उदय व ट्रूअप का बकाया पास ऑन कर दिया जाए तो 25 फीसदी बिजली की दरों में कमी हो जाएगी। अगर इसमें बिजली कंपनियों के 4500 करोड़ के गैप को और कम कर दिया जाए तब भी 16 फीसदी बिजली की दरों में कमी आ जाएगी।


कंपनियों पर उपभोक्ताओं का उदय व ट्रूअप में वर्ष 2017-18 तक कुल 13337 करोड़ और कैरिंग कॉस्ट का 13 प्रतिशत जोड़ कर करीब 14782 करोड़ रुपये होता है। बिजली कंपनियों ने दरों में वृद्धि के लिए लाइन हानियों का सहारा लिया है। बिजली कंपनियों ने पहले बिजली दर बढ़ाने के नियत से 6 प्रतिशत लाइन हानियां बढ़ा कर एआरआर दाखिल किया। इसमें गैप लगभग 4500 करोड़ रुपये दिखाया गया है। पावर कार्पोरेशन ने रविवार की देर रात नियामक आयोग द्वारा मांगी गई कमियों पर जबाब दाखिल कर एआरआर स्वीकार करवाना चाहता है।


उप्र राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा का कहना है कि बिजली कंपनियों की तरफ से अभी तक कैटेगरी वाइस बिजली दर बढ़ोत्तरी का कोई प्रस्ताव दाखिल नहीं किया गया है। एआरआर पर जो जवाब दाखिल किया गया है। उसमें पावर कार्पोरेशन ने नियामक आयोग से अपने गैप की भरपाई कराने की मांग की है। मतलब, बिजली कंपनियों का गैप पूरा करने के लिए आयोग स्वत: बिजली दर बढ़ाने का निर्णय ले। इससे साफ है कि एआरआर स्वीकार कर बिजली दर बढ़ोतरी की कार्यवाही शुरू कराने का इरादा है।


जेल में बहनें भेज सकेंगी राखी : गाइड लाइन जारी

लखनऊ l जेल मुख्यालय ने प्रदेश की सभी जेलों में रक्षाबंधन मनाए जाने के संबंध में नया दिशा-निर्देश जारी किया है। इसके तहत बंदियों के परिवारीजन पहली अगस्त को ही जेल में जाकर रक्षाबंधन दे सकेंगे। ये रक्षाबंधन सैनिटाइजेशन के बाद तीन अगस्त को बंदियों को दिए जाएंगे।


अपर महानिरीक्षक (मुख्यालय) डॉ. शरद ने सभी वरिष्ठ अधीक्षकों व अधीक्षकों को इस संबंध में पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि कोरोना को देखते हुए जेलों के बाहर एक काउंटर स्थापित किया जाए। इस काउंटर पर कोविड हेल्प डेस्क संबंधी शासनादेश के अनुसार ड्यूटी लगाई जाए तथा उनके बचाव के लिए लिक्विड सेनेटाइजर, मास्क, फेसकवर, ग्लब्स, हैंड सेनेटाइजर, साबुन तथा लिफाफा आदि की व्यवस्था की जाए।


 आने वाले आगंतुकों व बंदियों के परिवारीजनों के सामान की जांच की जाए। रक्षाबंधन के पर्व में राखी, चंदन व चावल आदि को स्वीकार किया जाए एवं उसको एक लिफाफे पर बंदी का नाम एवं सामग्री देने वाले परिवारीजन का नाम व पता अंकित कराया जाए। खाद्य सामग्री व मिठाई आदि को किसी भी रूप में स्वीकार न किया जाए। पत्र में कहा गया है कि मुलाकात व्यवस्था पूर्णरूप से प्रतिबंधित रहेगी। प्राप्त सामग्री को पूर्णतया सैनिटाइज करने के बाद ही बंदी को उपलब्ध कराया जाए। यह पूरी प्रक्रिया पहली अगस्त को सायंकाल 4 बजे तक पूरी की जाएगी। तीन अगस्त को रक्षाबंधन के दिन इसे बंदियों में वितरित किया जाएगा। महीने के पहले रविवार को दिया जाने वाला विशेष भोजन रक्षाबंधन के दिन दिया जाए। 


बॉलीवुड को एक और झटका नहीं रही कुमकुम

मुम्बई. बॉलीवुड एक्ट्रेस कुमकुम का निधन हो गया है। वह 86 साल की थीं। लंबे समय से बीमारी की वजह से कुमकुम का निधन हुआ। मुंबई में लिकिंग रोड पर कभी उनके बंगले का नाम ही कुमकुम हुआ करता था। बाद में उसे तोड़कर बिल्डिंग बना दी गई।


22 अप्रैल 1934 को बिहार के शेखपुरा (अब) में जन्मीं कुमकुम का असली नाम ज़ैबुनिस्सा था। उनके पिता हुसैनाबाद के नवाब थे। कुमकुम ने पहली भोजपुरी फिल्म "गंगा मैया तोहे पियारी चढ़ाईबो" (1963) में भी अभिनय किया था। दरअसल कुमकुम, गुरुदत्त की खोज मानी जाती हैं। गुरुदत्त को अपनी फिल्म आर पार (1954) के गाने "कभी आर कभी पार लागा तीरे नजर" का फिल्मांकन एक्टर जगदीप पर करना था लेकिन बाद में गुरुदत्त को लगा कि इसे किसी महिला पर फिल्माना चाहिए। उस समय, कोई भी इतना छोटा सा गाना करने के लिए सहमत नहीं हुआ। तब आखिरकार गुरुदत्त ने कुमकुम पर इस गीत का चित्रण किया। बाद में गुरु दत्त ने अपनी फिल्म प्यासा में भी उन्हें छोटा सा किरदार दिया।


एक्टर जगदीप के बेटे नावेद जाफरी ने ट्वीट कर अभिनेत्री के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने लिखा- हमनें एक और मोती खो दिया। मैं बचपन से इन्हें जानता था। वह हमारे लिए परिवार थीं। एक अच्छी इंसान। भगवान आपकी आत्मा को शांति दें, कुमकुम आंटी।


किसानों को एसएमएस से ही मिलेगी गन्ना पर्ची

टीआर ब्यूरो 


मुजफ्फरनगर। कोरोना से बचाव के लिए किसानों को एसएमएस से ही मिलेगी गन्ना पर्ची


कोविड से बचाव के लिए प्रदेश के गन्ना एवं चीनी आयुक्त संजय आर. भूसरेड्डी ने अगले पेराई सत्र में किसानों को केवल एसएमएस से गन्ना पर्ची दिए जाने के आदेश दिए हैं। कागज की गन्ना पर्ची दिए जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिला गन्ना अधिकारी ने किसानों से अनुरोध किया है कि वह अपने मोबाइल नंबर गन्ना समिति में पंजीकृत करा दें।


जिला गन्ना अधिकारी डॉ. आरडी द्विवेदी ने बताया कि आगामी पेराई सत्र में किसानों को गन्ने की आपूर्ति के लिए संबंधित गन्ना समितियों की ओर से दी जाने वाली कागज की पर्चियों की छपाई व वितरण बंद करने का निर्देश है। विभाग का यह निर्णय वर्तमान में कोरोना से बचाव में मददगार होगा। डीसीओ ने सभी गन्ना किसानों से अपील की है कि जिन्होंने गन्ना समितियों में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को बदल लिया है, अथवा उनके मोबाइल नंबर अभी तक गन्ना समितियों में रजिस्टर्ड नहीं हैं, वे तत्काल अपना मोबाइल नंबर संबंधित गन्ना समिति में दर्ज करा दें। इस कार्य को गन्ना किसान स्वयं भी ईआरपी पोर्टल caneup.in पर जाकर अथवा ई गन्ना ऐप पर दिए गए ऑप्शन पर जाकर भी कर सकते हैं। ग्रामवार कराये जाने वाले गन्ना सर्वेक्षण के डिस्प्ले कार्यक्रम के दौरान भी किसान अपना मोबाइल रजिस्टर करा सकते हैं।


शुकतीर्थ से संतों ने गंगाजल एवं मिट्टी पूजन कर अयोध्या भेजा कलश 

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर। शुकतीर्थ से संतों ने गंगाजल एवं मिट्टी पूजन कर अयोध्या भेजा कलश


अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण को लेकर मंगलवार को शुकतीर्थ स्थित शुकदेव आश्रम में विश्व हिन्दू परिषद द्वारा साधु संतों की उपस्थिति में मिट्टी व गंगाजल का पूजन कर अयोध्या के लिए भेजा गया।


शुकतीर्थ के शुकदेव आश्रम में पूजा अर्चना के उपरांत जय श्रीराम का उद्घोष किया गया। आश्रम में प्राचीन वट वृक्ष के नीचे कलश पूजन किया गया, जिसका शुभारंभ शुकदेव आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद जी महाराज ने किया। शुकतीर्थ के प्रमुख आश्रम शुकदेव आश्रम, दण्डी आश्रम, तिलकधारी आश्रम, ब्राह्मण विद्यापीठ महेश्वर आश्रम, महाशक्ति सिद्ध पीठ आश्रम, मां अन्नपूर्णा आश्रम आदि से पवित्र मिट्टी को लाया गया। गोमुख से लाए गए गंगाजल की पूजा अर्चना के उपरांत कलश को विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय मंत्री धर्म प्रसार विभाग मेरठ के ठाकुर भूपेन्द्र सिंह को सौंपा गया। इस अवसर पर दंडी स्वामी महादेव आश्रम जी महाराज, साध्वी माता राज नंदेश्वरी, महामंडलेश्वर गोपाल दास जी महाराज, विष्णु आचार्य महाराज, कृपाल दास जी महाराज, स्वामी अशोकानन्द सरस्वती जी महाराज, विश्व हिंदू परिषद के विभाग अध्यक्ष ललित माहेश्वरी, अनूप कुमार, अमरीश गोयल, आनंद जी महाराज, अजय कृष्ण शास्त्री, विनोद शर्मा आदि उपस्थित रहे।


69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में सीबीआई जांच की याचिका खारिज

टीआर ब्यूरो l 


 लखनऊ | इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में सीबीआई जांच कराए जाने की मांग वाली जनहित याचिका को खारिज कर दिया है। न्यायमूर्ति पंकज कुमार जायसवाल व न्यायमूर्ति करुणेश सिंह पंवार की खण्ड पीठ ने यह फैसला वकील सतेन्द्र कुमार सिंह की ओर से दायर जनहित याचिका पर दिया।


यूपी सरकार की ओर से एडवोकेट जनरल राघवेंद्र सिंह व सहयोगी अपर मुख्य स्थाई एडवोकेट रनविजय सिंह ने सुनवाई के समय अदालत को बताया कि इस मामल में सरकार द्वारा पहले से जांच चल रही है और कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि जनहित याचिका पोषणीय नहीं है। याची ने आरोप लगाया था कि प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में भर्ती के नाम पर लोगों से पैसा लिया गया। इस मामले में कई शिक्षा माफिया को गिरफ्तार भी किया गया है। याची ने याचिका में बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्ववेदी को भी विपक्षी पक्षकार बनाते हुए पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी।


ब्राह्मण महासभा ने दिया ब्राह्मणों की हत्या के विरोध में कार्यवाही को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

टीआर ब्यूरो 


मुजफ्फरनगर। कचहरी प्रांगण में आज ब्राह्मण महासभा द्वारा राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया जिसमें ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में वर्ष 2017 से हो रही ब्राहमणों की हत्याओं का सिलसिला चला आ रहा है वर्ष 2017 में जनता के भारी मत एवं समर्थन में उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सत्तारूढ हुई । उन्होंने शपथ लेते ही समानता के आधार पर प्रदेश में कार्य करने की घोषणा की , जिसका अखिल भारतवर्षीय ब्राहमण महासभा उ 0 प्र 0 ने सहर्ष स्वागत किया , लेकिन महासभा वर्ष 2017 से अब तक निरन्तर ब्राहमणों की हत्याओं के विषय में अत्याधिक चिन्तित है । उ 0 प्र 0 में वर्ष 2017 से अब तक लगभग 170 ब्राहमणों की हत्यायें , एकल एवं सामूहिक रूप से हुई जैसे रायबरेली , अलीगढ , झांसी . एटा , प्रयागराज , गाजियाबाद आदि जनपद इसके उदाहरण है । ब्राहमणों की हत्याओं के कारण वर्तमान सरकार में ब्राहमणों की सुरक्षा एवं सम्मान खतरे में है । ब्राहमण समाज का महासभा के प्रति भी दिन प्रतिदिन आकोश बढ़ता जा रहा है जिससे ब्राहमण समाज को जवाब देना मुश्किल हो गया है । महोदय आपसे अनुरोध है कि ब्राहमणों की हत्याओं की जांच किसी ईमानदार एवं निष्पक्ष एजेंसी से कराकर दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही निश्चित करने की कृपा करें तथा ब्राहमणों की सुरक्षा की व्यवस्था करें । पीडित परिवारों को आर्थिक सहायता सुनिश्चित करने हेतु उ 0 प्र 0 सरकार को निर्देशित करने का कष्ट करें जिससे ब्राहमण समाज का विश्वास सरकार के प्रति बना रहे अन्यथा की स्थिति में ब्राहमण समाज को आन्दोलन करने के लिये बाध्य होना पडेगा ज्ञापन देने वालो में ब्राह्मण महासभा के काफी लोग मौजूद रहे ।


राजस्थान : राज्यपाल और मुख्यमंत्री में फिर बढ़ी तकरार

जयपुर l सीएम अशोक गहलोत के आवास पर राजस्‍थान कैबिनेट की बैठक समाप्‍त हो गई है. बैठक के बाद राजस्‍व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि राज्‍यपाल विधानसभा अध्‍यक्ष के काम में हस्‍तक्षेप न करें. सरकार 31 जुलाई को बैठक बुलाना चाहती है न कि 21 दिन का नोटिस जारी करने के बाद. राजस्‍थान के कैबिनेट मंत्री ने राज्‍यपाल से अनुरोध करते हुए कहा कि सरकार का काम सरकार को और अध्‍यक्ष का काम अध्‍यक्ष को करने दें. वह सुप्रीम कोर्ट के फैसलों के अनुरूप ही काम करें. सरकार के पास बहुमत है. इसके साथ ही गहलोत सरकार ने स्‍पष्‍ट कर दिया कि राज्‍यपाल की तीनों अपत्तियां मंजूर नहीं हैं. हरीश चौधरी ने कहा कि गवर्नर की तीन बातों में से दो सरकार से संबंधित नहीं है. वहीं, 21 दिन का नोटिस देना सरकार का अधिकार है, राज्‍यपाल का नहीं. यह भी कहा गया कि विधानसभा बुलाना सरकार का हक है.


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...