सोमवार, 29 जून 2020

कोरोना से डॉक्टर की बेटी समेत दो की मौत


मेरठ। कोरोना संक्रमण से सोमवार को डॉक्टर की बेटी समेत दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। मेरठ में अब तक 69 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।
 कंकरखेड़ा निवासी डॉ सुरेश अरोड़ा की बेटी मनीषा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। सोमवार सुबह उपचार के दौरान मनीषा ने दम तोड़ दिया। वहीं दूसरी ओर, मेरठ के धंजू गांव निवासी कोरोना पॉजिटिव टाटा मैजिक चालक 50 वर्षीय कृष्णपाल की मेरठ के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने उन्हें डायलिसिस के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। जांच के दौरान उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनके परिजनों के सैंपल लिए हैं। उधर, कृष्णपाल की मौत का पता लगते ही गांव में हड़कंप की स्थिति है।


टिकटॉक स्टार शिवानी की गला दबाकर हत्या



सोनीपत।   टिकटॉक स्टार शिवानी की गला दबाकर हत्या कर दी गई।  शिवानी की लाश उसके ब्यूटी पॉर्लर में मिली। घटना का खुलासा 2 दिन बाद हुआ। हत्या का आरोप कुंडली के ही रहने वाले आरिफ पर लगा है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस घटना की छानबीन में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि रविवार को शिवानी की बहन के दोस्त ने ब्यूटी पॉर्लर में रखें बेड खोला तो उसका शव मिला। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बताया कि शिवानी खोबियान कुंडली में टच एंड फेयर नाम से सैलून चलाती थीं। टिकटॉक पर उनके एक लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। पुलिस ने बताया कि मर्डर का शक यही रहने वाले आरिफ नामक युवक पर जताया जा रहा है। घटना के बाद से ही वो गायब है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरिफ 26 जून को शिवानी के ब्यूटी पॉर्लर आया था। शिवानी ने यह बात अपनी बहन श्वेता को बताई थी। जब शिवानी देर रात तक घर नहीं लौटी, तो श्वेता ने उसे वॉट्सऐप मैसेज किया। बहन को रिप्लाई मिला कि वो हरिद्वार में है और 3-4 दिन बाद लौटेगी। माना जा रहा है कि हत्यारा शिवानी का फोन ले गया था और उसने ही श्वेता को रिप्लाई किया। 
घटना के दो दिन बाद श्वेता के दोस्त नीरज ने ब्यूटी पॉर्लर खोला, तो अंदर शिवानी की लाश पड़ी थी। ब्यूटी पॉर्लर के अंदर से बदबू आ रही थी और अलमारी खुली पड़ी थी। इसके बाद शिवानी के पिता विनोद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पिता ने बताया कि ये लोग पहले प्याऊ मनियारी में रहते थे। आरिफ तीन साल से शिवानी को परेशान कर रहा था। इसके बाद वे मकान बदलकर कुंडली में आ गए। शिवानी ने आरिफ की शिकायत पुलिस में की थी। शिवानी की मौत के 2 दिन बाद उसके टिक टॉक अकाउंट से एक वीडियो अपलोड किया गया था।


भुगतान के लिए अब जन प्रतिनिधियों के आवास पर धरना देंगे ठेकेदार


मुजफ्फरनगर। नगरपालिका से भुगतान की मांग को लेकर ठेकेदारों का  अनिश्चितकालीन धरना आज छठे दिन भी जारी रहा। ठेकेदारों ने चेतावनी दी कि भुगतान ना होने पर वे जनप्रतिनिधियों के आवास पर धरना देगे।
जनपद मुजफ्फरनगर में नगर पालिका के कार्यों को करने पर आज तक नगर पालिका ठेकेदारों का भुगतान नहीं हुआ है। इसी क्रम में आज दर्जनों नगरपालिका ठेकेदार भुगतान न होने के कारण नगरपालिका के खिलाफ नगरपालिका प्रांगण स्थित मैदान में धरने पर बैठ गए और नारेबाजी शुरू कर दी। इससे हड़कंप मच गया। वई नगरपालिका ठेकेदार के अध्यक्ष आदेश त्यागी ने बताया कि कई सालों से हम लोगों का भुगतान रुका हुआ है जिसमें हमने गड्ढा मुक्त सड़क आदि कई कार्य नगर पालिका के किए थे, लेकिन वही आज तक हमारा कोई भी भुगतान नहीं हुआ। इससे हम लोग भुखमरी की कगार पर आ गए हैं। हमें अपने मजदूरों को तनख्वाह भी नहीं दे पा रहे हैं।  काम धंधा चैपट हो गया है जिससे हम लोग आज सभी ठेकेदार नगरपालिका के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं और जब तक हमारा बकाया भुगतान नगरपालिका से नहीं होगा हम अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे। आज धरने का छठा दिन है मगर ठेकेदारों के धरने का कोई हल निकलता नजर नहीं आ रहा है। वही आज ठेकेदारों ने चेतावनी दी कि अगर हमारा भुगतान नही हुआ तो अब हर जनप्रतिनिधि के आवासों पर एक एक दिन धरना दिया जाएगा।


भाकियू किसान सेना ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन 


 मुजफ्फरनगर । भाकियू किसान सेना निम्नलिखित मांगो को लेकर शीघ्र निस्तारण के लिए निम्नलिखित मांगों को लेकर ज्ञापन दिया जिसमें बताया कि 1- यह कि भारत मे पैट्रोल व डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क मे बेतहाश वृद्धि होने के कारण जहां भारत आज कोरोना जैसी माहामारी के कारण आर्थिक तंगी से गुजर रहा है वहां उत्पाद शुल्क मे इतनी वृद्धि किया जाना किसान व मजदूर को जीते जी फांसी लगाने के समान है । इसलिये भाकियू किसान सेना मांग करती है कि उत्पाद शुल्क मे कमी करते हुए पैट्रोल व डीजल के दाम शीघ्र कम किये जाये । 2- यह कि जब भी वाहन खरीदा जाता है उसपर रोड टैक्स जमा करा लिया जाता है । उसके बाद भी देश मे जगह जगह टोल टैक्स लगाकर रोड टैक्स वाहन स्वामीयों से वसूला जा रहा है । जो सरकार द्वारा वसूली का एक नाजायज व अनोखा तरीका है जिसकी हम घोर निन्दा करते है । टोल टैक्स पर वाहन की निकलने की मांग करते है वही ज्ञापन देने वालो में दर्जनों बीकेयू किसान सेना के कार्यकर्ता मोजूद रहे ।


शिक्षकों ने मानदेय उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में ज्ञापन दिया

मुजफ्फरनगर । माध्यमिक वित्तविहीन विद्यालयो में कार्यरत शिक्षको / शिक्षणेत्तर कर्मचारियो को मानदेय उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में शिक्षकों ने  कचहरी प्रांगण स्थित डीएम कार्यालय पर आज एसडीएम अजय अम्बष्ट को  ज्ञापन दिया ओर बताया कि उ 0 प्र 0 की माध्यमिक शिक्षा में क्रमशः सहायता प्राप्त एवं राजकीय लगभग 6000 विद्यालय है , जबकि वित्तविहीन लगभग 22000 विद्यालय संचालित है । जिनमें कार्यरत लगभग 3,50,000 शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी माध्यमिक शिक्षा के लगभग 87 % विद्यार्थियो को शिक्षित करने का काम करते है । ये शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मचारी अपने विद्यालय में जमा होने वाले शुल्क से वेतन के रूप में बहुत ही कम पारिश्रमिक एवं व्यक्तिगत कोचिंग कराकर अपना एवं अपने परिवार का भरण - पोषण बड़ी मुश्किल से कर पाते है । महोदया , पिछले लगभग 6 माह से विद्यालयो के विभिन्न कारणो जैसे सर्दी का प्रकोप , कोविड -19 के कारण लॉकडाऊन इत्यादि से विद्यालय बन्द होने के कारण विद्यालयो को फीस प्राप्त नही हुई । जिसके कारण विगत मार्च माह से किसी भी प्रकार का भरण - पोषण का इन्तजाम नहीं हो पा रहा है और अभी भी यह स्थिति भविष्य के गर्त में है । ऐसे में ये वित्तविहीन शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मचारी परिवार सहित ऐसी भीषण आपदा से गुजर रहे है , जिसकी कल्पना नही की जा सकती । परन्तु इस दौरान भी बोर्ड परीक्षा के परिणाम , बोर्ड परीक्षा का कार्य एवं ऑनलाईन कक्षाओं के संचालन में इन वित्तविहीन विद्यालयों की भूमिका समाज एवं छात्रहित में अग्रणी रही है । यह खुशी की बात है कि सरकार द्वारा समस्त समस्याग्रस्त लोगो को आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जा रही है । इस भीषण स्थिति में उक्त संगठन के द्वारा कई बार यह समस्या आपके संज्ञान में लाने के बावजूद इन्हें कोई आर्थिक सहायता प्राप्त नहीं हुई है । जिसके कारण वित्तविहीन शिक्षक समाज भूखमरी की कगार पर पहुँच गया है , जो खेद का विषय है ज्ञापन देने में समस्त कार्यकर्ता मोजूद रहे।


लोकदल छात्र सभा ने परीक्षाओं को स्थगित करने के संबंध में ज्ञापन दिया

मुजफ्फरनगर । कोरोना महामारी के दृष्टिगत विश्वविद्यालयों की प्रस्तावित परीक्षाओं को स्थगित करने के संबंध में लोकदल छात्र सभा ने ज्ञापन दिया। 
कचहरी प्रांगण स्थित डीएम कार्यालय पर लोकदल छात्र सभा ने दिया अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया ओर बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण पूरे देश में मानव जीवन संकट में है । कोरोना महामारी के कारण सभी व्यक्ति बाहर निकलने से भयभीत है वह केवल आवश्यक कार्यों के लिए ही घर से बाहर निकलते हैं । विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं को लेकर छात्रों और अभिभावकों में डर का माहौल है अतः कुछ बिन्दुओ पर हम आपका ध्यान आकृष्ट कराना चाहते है का खतरा बढ़ जाता है । 1- परीक्षाओं में किसी भी प्रकार से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन संभव नहीं है जिससे संक्रमण फैलने 2- प्रदेश के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में विभिन्न जिलों से छात्र पढ़ते हैं जो शहर के जा चुके हैं और दोबारा उनके ठहरने का कोई इंतजाम छात्रों के पास नहीं है । विभिन्न मोहल्लों में किराए के मकानों में रहते हैं स लोक डाउन के बाद सभी छात्र अपने घरों को 3- कोरोनावायरस के कारण शहर के विभिन्न क्षेत्र कंटोनमेंट के रूप में घोषित किए गए हैं । -बाहर से आने वाले छात्रों को आवास की विषम परिस्थिति जूझना पड़ सकता है । कोरोना संक्रामक बीमारी है बाहर से आने वाले विद्यार्थी इस अदृश्य बीमारी का वाहक हो सकता 6- परीक्षा को लेकर आने वाली खबरों से छात्र और अभिभावक डरे हुए हैं । शिक्षक और कर्मचारी परीक्षा को लेकर भयभीत है । .7- कई विश्वविद्यालयों में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में शिक्षकों के कोरोनावायरस पाए जाने के कारण मूल्यांकन कार्य स्थगित करना पड़ा । विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों को प्रोन्नत किए जाने का निर्णय ले जा चुका है । 8- मानव संसाधन विकास मंत्रालय एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्णय के क्रम में कई - परीक्षा के संबंध में कोई भी फैसला लेने से पहले छात्र अभिभावक और शिक्षकों के पक्ष की भी सुनवाई हो और और इन सभी पक्षों के संगठनों से बातचीत की जाए । अतः आपसे निवेदन है कि सभी परीक्षाएं निरस्त की जाए और छात्रों को पूर्व में हो चुकी परीक्षा के परिणाम के आधार पर आधार पर अगली कक्षा में प्रमोट किया जाए । आशा है आप छात्रों शिक्षकों एवं जन समुदाय के जीवन को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं को निरस्त कर जन भावना के अनुरूप निर्णय लेने की कृपा करेंगे ज्ञापन देने में लोकदल के युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


किसान एवं मजदूरो की समस्याओं से प्रधानमंत्री जी को खुला पत्र

मुजफ्फरनगर । डीएम कार्यालय पर आज सरदार वीएम सिंह की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पैट्रोल डीजल के दामो एवं बिजली के बिलों में वृद्धि तथा किसान एवं मजदूरो की समस्याओं से प्रधानमंत्री जी को खुला पत्र हम भारत के किसान - मजदूर के सामने उत्पन्न गम्भीर समस्याओं और उनका हल निकालने में आपकी सरकार की लगातार विफलता पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुये आपसे आग्रह करते हैं कि निम्न समस्याओं को हल करने के लिए तुरंत ठोस कदम उठाए जाये । 1.पैट्रोल एवं डीजल के दामों में हो रही वृद्धि को कम करने के लिए प्रभावी कदम उठाये जाए । 2. लॉकडाउन के समय के तीन माह मार्च से मई तक के बिल माफ किये जाये । 3. महगाई के अनुरूप फसलों के दाम निर्धारित किए जाये । 4. प्रदेश के गन्ना किसानों को कृषि यंत्र उपलब्ध कराये जाये तथा यह सुनिश्चित किया जाये कि ये सभी पात्र किसानों को आसानी से उपलब्ध हो सके । 5. दो लाख करोड की धनराशि जो सरकार द्वारा किसानों को प्राप्त होनी थी वो अतिशीघ्र प्रदान की जाये आदि मुद्दों को लेकर ज्ञापन दिया।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...