शनिवार, 30 मई 2020

क्यों बढ़ता है यूरिक एसिड : कैसे करें कंट्रोल

 


यूरिक एसिड से है परेशान तो देसी नुस्खों से करें कंट्रोल


जहां पहले 35-40 के बाद लोगों में यूरिक एसिड की समस्या देखने को मिलती थी वहीं गलत लाइफस्टाइल के कारण युवा भी इसकी चपेट में हैं। तनाव, शराब-सिरगेट, फिजिकल एक्टीविटी की कमी, डिहाइड्रेशन और गलत खान-पान यूरिक एसिड का कारण बनते हैं।


यूरिक एसिड क्या है?


कार्बन, हाइड्रोजन, ऑक्सीजन और नाइट्रोजन को मिलाकर एक कम्पाउंड बनता है, जो शरीर को प्रोटीन से एमिनो अम्लों के रूप में प्राप्त होता है। इसे यूरिक ही एसिड कहा जाता है।


अगर समय रहते यूरिक एसिड को कंट्रोल ना किया जाए तो यह गठिया व आर्थराइटिस का कारण भी बन सकता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ घरेलू टिप्स देंगे, जिससे आप इसे कंट्रोल कर सकते हैं।


भरपूर लें लिक्विड डाइट


यूरिक एसिड को कंट्रोल में रखने के लिए सबसे जरूरी है कि आप भरपूर पानी पीएं। साथ ही डाइट में फलों का जूस, नारियल पानी व ग्रीन टी जैसी लिक्विड चीजें भी लेते रहें।


हर रंग की सब्जियां


हर रंग की सब्जी को अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं। हरी, लाल, संतरी रंग की सब्जियों से आपको सभी पोषक तत्व मिलेंगे, जिससे ना सिर्फ एसिड कंट्रोल होगा बल्कि आप अन्य समस्याओं से भी बचे रहेंगे।


सिट्रस फ्रूट


सिट्रस फ्रूट्स क्रिस्टल्स को डिसॉल्व कर देता है, जिससे यूरिक एसिड का स्तर कम हो जाता है। ऐसे में डाइट में खट्टे फल जरूर लें लेकिन सीमित मात्रा में।


छोटी इलायची


छोटी इलायची को पानी के साथ मिलाकर खाने से यूरिक एसिड की मात्रा कम होने के साथ ही कोलेस्ट्रॉल लेवल भी कम होगा।


बेकिंग सोडा


1 गिलास पानी में 1/2 चम्मच बेकिंग सोड़ा मिलाकर पिने से भी यूरिक एसिड कंट्रोल होता है।


अजवाइन खाएं


यह यूरिक एसिड के साथ शरीर में सूजन को भी कम करता है। यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए दिन में 1/2 टीस्पून अजवाइन पानी के साथ लें।


रोजाना सेब खाएं


सेब में मौजूद मैलिक एसिड यूरिक एसिड को न्यूट्रिलाइज कर देता है जिससे ब्लड में इसका लेवल कम हो जाता है।


नींबू का रस


नींबू अल्कलाइन स्तर को बढ़ाकर यूरिक एसिड को कंट्रोल करता है। सुबह खाली पेट नींबू पानी पीने से फायदा मिलेगा।


चेरी


चेरी और डार्क चेरी में ऐसे फ्लवोनोइड्स नामक तत्व होते हैं, जो यूरिक एसिड को कम करने में मदद करते हैं। साथ ही यह सूजन और अकड़न को भी दूर रखता है।


योग भी है फायदेमंद


रोजाना व्यायाम करें और स्वस्थ वजन बनाये रखें। यह कहा जाता है कि फैटी उत्तकों की वजह से भी यूरिक एसिड का उत्पादन बढ़ता है।


इन चीजों से करें परहेज


शराब, बीयर में यीस्‍ट भरपूर होता है इसलिए इसके सेवन से दूर रहना चाहिए। दही, राजमा, छोले, अरबी, चावल, मैदा, अचार, ड्राई फ्रूट्स, दाल, पालक, फास्ट फूड, कोल्ड ड्रिंक्स, पैकड फूड, अंडा, मांस, मछली, मीट, पेस्ट्री, केक, पैनकेक, क्रीम बिस्कुट, तले-भुने और चिकनाई युक्त भोजन से दूर रहें।


 


रात में ना खाएं ये चीजें


रात को सोते समय दूध या दाल ना लें। अगर फिर भी दाल खाने का मन करता है तो छिलके वाली दाल खाएं। इसके अलावा खाना खाते समय पानी न पीएं। खाना खाने से डेढ़ घंटे पहले या बाद में ही पीनी पीना चाहिए। 


यूरिक एसिड को कंट्रोल में रखने के लिए सबसे जरूरी है परहेज। अगर आप भी यूरिक एसिड की समस्या से जूझ रहे हैं तो अपनी डाइट में कुछ बदलाव करके आप इसके साथ-साथ कई और समस्याओं से भी बचे रह सकते हैं।


शहर में एक और महिला मिली कोरोंना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरों l 


 मुजफ्फरनगर जिले में एक और पुराना पॉजिटिव मिलने के बाद कोरोना पॉजिटिव की संख्या 46हो गई हैl  *शहर में एक और कोरोना पॉजिटिव की सूचना मिली , ये शहर की दाल मंडी में मिला है |


हर में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला है,ये शहर की  दाल मंडी  है  | आज जिले में 181 रिपोर्ट आई है जिसमे केवल एक पॉजिटिव आया है जबकि 180 नेगेटिव आई है | जो आज पॉजिटिव आया है वो शहर की सबसे व्यस्तम थोक बाजार दाल मंडी के निवासी है मौके पर डॉक्टरो व पुलिस की टीम मौजूद मरीज को इंसोलेट के लिए बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में ले जाने के तैयारी की जा रही है l


कोविद वॉर्ड में सीनियर डॉक्टर ने किया जूनियर डॉक्टर ने किया दुष्कर्म का प्रयास

रांची l झारखंड के रिम्स अस्पताल में एक सीनियर ने जूनियर डॉक्टर के साथ रेप करने की कोशिश की. जूनियर डॉक्टर ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करा दी है. बिरायतू थाना में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी डॉक्टर फिलहाल फरार है. पुलिस उसे पकड़ने की कोशिश में जुटी है.


राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में जूनियर डॉक्टर के साथ उसके सीनियर ने देर रात दुष्कर्म का प्रयास किया. एनेस्थेसिया विभाग की जूनियर डॉक्टर रात को रिम्स के कोविड वार्ड में ड्यूटी कर रही थी. क्रिटिकल केयर के एक सीनियर डॉक्टर की भी वहीं पर ड्यूटी थी. महिला डॉक्टर ने आरोप लगाया कि 27-28 मई की रात को ड्यूटी के दौरान उन्हें सीनियर द्वारा रेप करने की कोशिश की गई. पीड़ित महिला डॉक्टर ने इसकी जानकारी सबसे पहले रिम्स के डायरेक्टर डॉक्टर डीके सिंह को दी.


इस मामले में डायरेक्टर डॉक्टर डीके सिंह ने कहा है कि पीड़ित डॉक्टर कोविड वार्ड में काम कर रही थी और उसने लिखित रूप से इसकी शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ नियम के अनुसार एक्शन लिया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने पुलिस स्टेशन में इस मामले को दर्ज कराने में योगदान दिया.


स. बलजीत सिंह प्रकरण : योगी के दरबार में पहुंची शिकायत, जल्द होगी कार्यवाही

 


टीआर ब्यूरों l 


मुजफ्फरनगर। स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम अधिकारी सरदार बलजीत सिंह एवं ठेकेदार विनय राणा पर टेंडर दिलाने के नाम पर ठगी का मामला मुख्यमंत्री तक पहुंच गया है। मामले को लेकर लेकर ऑन लाइन रिपोर्ट भी दर्ज करा दी गई है। कल केंद्रीय राज्यमंत्री ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को हटाने के लिए नगर विकास राज्यमंत्री को पत्र लिखा था और राज्य मंत्री स्वंतत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है।


टेंडर दिलाने के नाम पर ठगी के मामले को लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की गई है। शिकायतकर्ता लवी त्यागी द्वारा प्रशासन व पुलिस से की गई शिकायत के बावजूद पुलिस द्वारा सरदार बलजीत सिंह एवं ठेकेदार विनय राणा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज ना किए जाने के बाद लवी त्यागी मामले को लेकर ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई है। इस मामले से शासन को भी अवगत कराया है तथा सारे दस्तावेज भी भेज दिए गए हैं। मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायतकर्ता ने बलजीत सिंह एवं ठेकेदार नवीन राणा के बीच फोन पर हुई बातों की वायरल ऑडियो में जिले के नगर निकायों के साथ-साथ बरेली, प्रयागराज एवं लखनऊ आदि जिलों में भी काम दिलाने की बात कही गई है। इसके अलावा इस ऑडियो में मुजफ्फरनगर नगर पालिका के अलावा भोकरहेड़ी, मीरापुर, शाहपुर और बुढ़ाना नगर पंचायतों में भी होने वाले कार्य दिलाने की भी बात भी उक्त दोनों कहते सुनाई दे रहे हैं।


रोहाना मिल का पेराई सत्र समाप्त l

 


टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगरlआईपीएल की इकाई रोहाना कलां ने अपना पिराई सत्र दिनांक 15-11-2019 को प्रारम्भ होकर198 दिन चलकर क्षेत्र का समस्त गन्ने की पिराई करने के उपरान्त आज दिनांक 30-05-2020 रात्रि 8-00 बजे सत्र 2019-20 का समापन विधि विधान से 


मिठाई बांट कर किया गया। इस अवसर पर मिल के प्रधान प्रबन्धक लोकेश कुमार व नरेश मलिक, भगत सिंह, विकाश चौधरी, आर0के0 तिवारी, ए0के चतुर्वेदी एवम अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपिस्थत रहे। श्री लोकेश ने बताया कि इस सत्र में मिल ने अभूतपूर्व 33.67 लाख कुन्तल गन्ने की पिराई की जो कि पिछले वर्ष की अपेक्षा 7 लाख कुन्तल अधिक गन्ने की पिराई हुई हैं। श्री लोकेश जी ने क्षेत्र के समस्त किसानों का सत्र को सुचारू रूप से चलाने मे सहयोग देने के लिये आभार व्यक्त किया। समस्त क्षेत्र के किसान भी प्रसन्न है कि उनका गन्ना पुर्ण रूप से समाप्त हो जाने के बाद ही मिल बंद हुईं।


लॉक-डाऊन का पालन कराने सडक पर उतरे एसपी सिटी और एडीएम प्रशासन


 


 


 


मुजफ्फरनगर l शाम होते ही जिले के आला अधिकारी महावीर चौक पहुंचकर लॉक डाउन पालन कराने के लिए उतरे सड़को पर,


एडीएम प्रशासन अमित सिंह व पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल अंतिल के नेतृत्व में थाना सिविल लाइन प्रभारी डी के त्यागी व उनके अधीनस्थों ने जबरदस्त वाहन चेकिंग अभियान चलाया


 आलाधिकारियों ने लोगों को हिदायत दी कि शाम 7:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक बेवजह ना घूमे, तो वही सख्ती के साथ लॉक डाउन का पालन कराया तथा मास्क ना लगाने वाले लोगो के काटे चालान।


उत्तराखंड मंत्री सतपाल सिंह की पत्नी कोरोंना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरों 


देहरादून l उत्तराखंड के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत आज कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। उनका सैंपल प्राइवेट लैब में लक्षण पाए जाने पर भेजा गया था जिसके बाद आज अमृता रावत की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है


अमृता रावत की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके पूरे निजी स्टाफ में हड़कंप कई स्टाफ आया था संपर्क में उनके घर में ही कार्यालय में रहता था स्टाफ पिछले दिनों दिल्ली से प्रधानमंत्री के कुछ भक्त जनों के आने के बाद प्रशासन ने एहतियात के तौर पर घर को किया था क्वॉरेंटाइन लॉक सबसे बड़ी बात लगातार दो कैबिनेट बैठक में सतपाल महाराज हुए हैं शामिल


मेडिकल स्टोर स्वामी निकला कोरोना पाँजेटिव, मार्केट सील


टीआर ब्यूरों l


सहारनपुर l प्रताप मार्किट स्थित खान मार्किट की पिछली गली में कुछ दिनों पहले कोरोना को लेकर कुछ मेडिकल कारोबारियों ने अपने अपने कोरोना टेस्ट कराये थे, एक को छोड़कर सभी मेडिकल कारोबारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। जिस मेडिकल कारोबारी की रिपोर्ट पाँजेटिव आई हैं, आज स्वास्थ्य् विभाग की टीम जब उसे क्वारन्टीन करने हेतु उसकी दुकान पर गयी तो उक्त मेडिकल कारोबारी वहां नही मिला।


स्वास्थ्य विभाग की टीम दुकान पर काम करने वाले अन्य लोगों को कोरोना जांच हेतु अपने साथ ले गयी। पूरी गली को सेनेटाइज करने के बाद सील कर दिया हैं। मेडिकल कारोबारी के परिवार को भी कोरोना जांच हेतु क्वारंटीन किया जा सकता हैं।उन-उन लोगों की भी कोरोना जांच की जा सकती हैं, जो लोग इस मेडिकल कारोबारी के सम्पर्क में आये। हम आपको यह भी बता दें कि उक्त मेडिकल कारोबारी आज किसी जरूरी काम से देहरादून गया हुआ था।


जिलाधिकारी और एडीएम प्रशासन से मिला कैमिस्ट एसोसिएशन का प्रतिनिधिमण्डल

टीआर ब्यूरों l 


मुजफ्फरनगर l जिला मुजफ्फरनगर केमिस्ट एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व अपर जिलाधिकारी अमित सिंह से मिला|


 हमने जिलाधिकारी को कल जिला परिषद मार्केट में अत्यधिक भीड़ होने के कारण जो जो समस्या घटित हुई उससे अवगत कराया तथा निवेदन किया कि जैसे प्रत्येक व्यवसाय का बाजार प्रतिदिन खुल रहा है आप जिला परिषद मार्केट को भी (साप्ताहिक बंदी को छोड़कर) प्रतिदिन खोलने की अनुमति दें जिससे बाजार में भीड़ कम हो सके और वैश्विक महामारी करोना के संक्रमण के खतरे से बचा जा सके |


डीएम महोदया ने आश्वासन दिया कि कल नई गाइडलाइन जारी होगी उसमें आपकी समस्या पर विचार किया जाएगा|


 जैसा कि हम सभी को ज्ञात है कल सोशल डिस्टेंसिंग ने होने व बाजार में वाहन की भीड़ के कारण जाम लगने से पुलिस ने बाजार बंद करा दिया था प्रशासन के आदेशानुसार कल से वाहन अंदर नहीं जाएंगे आपको अपने वाहन मार्केट से बाहर ही रखने होंगे हम लोग टाउन हॉल पार्किंग में गए थे वहां वाहन खड़े करने की व्यवस्था है हम लोग अपने वाहन टाउन हॉल पार्किंग में भी खड़ा कर सकते हैं ताकि मार्केट में किसी भी वाहन का आवागमन न हो सके और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन पूर्ण रूप से हो सके | प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के संरक्षक ओम कुमार गर्ग ,अध्यक्ष रविंदर सिंह, महामंत्री अनिरुद्ध कुमार (दीपक) जॉन अध्यक्ष योगेश मदान चेयरमैन सतपाल सिंह आशीष अग्रवाल हर्ष भाटिया ने मुलाकात की|


श्री राम कॉलेज में पत्रकारिता दिवस पर वेबिनार का आयोजन

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर lश्रीराम काॅलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर ‘‘कोरोना संक्रमण काल मे हिन्दी पत्रकारिता की भूमिका’’ विषय पर एक सफल राष्ट्रीय वे बिना किसी वे अपने वेबिनार आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रोफेसर डॉ0 अरूण कुमार भगत (अधिष्ठाता एवं अध्ययक्ष, मीडिया अध्ययन विभाग, महात्मा गाँधी विश्वविद्यालय मोतीहारी) ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। 


पत्रकारिता के विषय में उन्होंने सभी छात्र छात्राओं से बहुत महत्वपूर्ण जानकारी साझा करी जिसमें उन्होंने बताया की सत्य को उजागर करना और उसे जनता तक पहुंचाना ही एक पत्रकार का प्रथम कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि पत्रकारिता ही एक ऐसा क्षेत्र है, जो आज भी मूल्य सजीव है। उन्होंने पत्रकारिता के इतिहास के बारे में बताया कि कैसे पत्रकारिता ने संघर्ष कर के खुद को समाज में स्थापित किया तथा किस प्रकार समाज में व्याप्त अंधविश्वास और कुरीतियों पर प्रहार किये और अपने पत्रों के जरिए जनता में जागरूकता पैदा की।


सभी छात्र-छात्राओं के सवालों के जवाब अरुण जी ने बड़ी ही सरलता से दिए और पत्रकारिता का चित्रण बहुत ही प्रभावशाली तरीके से किया।


पत्रकारिता एवं जनसंचार के विभागाध्यक्ष रवि गौतम मे वेबिनार के अन्त में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी को हिंदी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाए देते हुए कहा कि हिंदी पत्रकारिता दिवस प्रतिवर्ष 30 मई को मनाया जाता है, क्योंकि इसी तिथि को पंडित युगुल किशोर शुक्ल ने 1826 ई. में प्रथम हिन्दी समाचार पत्र ‘उदन्त मार्तण्ड’ का प्रकाशन आरम्भ किया था। आज के समय में समाचार पत्र एक बहुत बड़ा व्यवसाय बन चुका है। मीडिया ने आज सारे विश्व में अपनी एक खास पहचान बना ली है। किसी भी देश की लोकतान्त्रिक व्यवस्था को मजबूत करने मे स्वतंत्र पत्रकारिता की भूमिका महत्वपूर्ण है। 


इस अवसर पर डॉ0 विनीत शर्मा, डॉ0 धर्मेंद्र, डॉ0 पूजा तोमर, डॉ0 विवेक त्यागी, शिवानी बर्मन, शिवानी गुप्ता, अक्षय शर्मा आदि उपस्थित रहे।


लॉक डाउन में एस डी पब्लिक ने जारी किया फीस जमा कराने का नोटिस

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l जिले के नामी-गिरामी स्कूल SD पब्लिक द्वारा बच्चों के अभिभावकों फीस जमा करने का नोटिस जारी किया गया है बताया जा रहा है कि स्कूल द्वारा केवल राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के आधार पर ही आपसे अप्रैल व मई की फीस जमा कराई जा रही है lजिसमें हवाला दिया गया कि बच्चों को लॉक डाउन के दौरान ऑनलाइन शिक्षा प्रदान की गई है इसलिए शिक्षकों को उनका मासिक वेतन भुगतान करना है यह पत्र प्रधानाचार्य चंचल सक्सेना के हस्ताक्षर सहित जारी किया गया है l


जिलाधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रों का किया निरीक्षण

 



 


मुजफ्फरनगर l जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कोरोना/लाॅकडाउन के दृष्टिगत आज विकास खण्ड खतौली के ग्राम बेगराजपुर में श्रमिको द्वारा मनरेगा के अन्तर्गत तालाब खुदाई/जीर्णोद्वार के कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय पाया गया कि उक्त स्थान पर 18 श्रमिक कार्य कर रहे थे। मनरेगा अन्तर्गत श्रमिकों को मांग के आधार पर नये जाॅबकार्ड बनाकर कार्य भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने ग्राम बेेगराजपुर में मनरेगा योजनान्तर्गत बनाये गये पशु शेड का भी निरीक्षण किया। 


इसके पूर्व आज जिलाधिकारी ने लाॅकडाउन के दृष्टिगत बेगराजपुर औधोगिक क्षेत्र में प्रितुल मशीन इन्डस्ट्री का भी निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि श्रमिको को रोजगार दिया जाये। सैनेटाईजेशन, मास्क व सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। जिलाधिकारी ने वहां पर उत्पादित मशीनरी आदि का भी अवलोकन किया। 


इस अवसर पर पीडी डीआरडीए जय सिंह यादव, सहित उन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। 


 


Update - लॉक डाउन 5 :30 जून तक बढ़ाया गया.,गाइड लाइन जारी

 टीआर ब्यूरों l


सरकार ने कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ाने की घोषणा कर दी है और कंटेनमेंट जोन के बाहर चरणबद्ध तरीके से गतिविधियों को शुरू किया जाएगा। आइए देखते हैं फेज 1, फेज 2 और फेज 3 में किन-किन गतिविधियों की इजाजत होगी और किस पर प्रतिबंध रहेगा।
फेज 1
8 जून 2020 से सभी धार्मिक स्थल खुल जाएंगे। होटल, रेस्त्रां और दूसरे हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज की शुरुआत हो जाएगी। शॉपिंग मॉल्स भी खुल जाएंगे। इनके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से एसओपी जारी की जाएगी। 
फेज 2
स्कूल, कॉलेज, एजुकेशनल, ट्रेनिंग, कोचिंग इंस्टिट्यूट आदि को खोलने का फैसला जुलाई 2020 में लिया जाएगा। इसके लिए सभी राज्य सरकारों, केंद्र शासित प्रदेशों, संस्थाओं, अभिभावकों और सभी हितधारकों के साथ विचार विमर्श किया जाएगा। 
फेज 3 
अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, मेट्रो रेल, सिनेमा हॉल्स, जिम, स्वीमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थिएटर, बार और ऑडोटोरियम को फेज 3 में खोना जाएगा। हालांकि, इससे पहले एक बार स्थिति की समीक्षा की जाएगी। तीसरे चरण में ही सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक गतिविधियों को खोलने का फैसला लिया जाएगा।  
नाइट कर्फ्यू का बदला समय
देश में नाइट कर्फ्यू अभी भी जारी रहेगा। हालांकि इसके लिए समय में बदलाव किया गया है। अब रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक गैर जरूरी काम से बाहर निकलने पर रोक रहेगी। लॉकडाउन 4 तक यह समय शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक था।
कंटेनमेंट जोन में जारी रहेगा लॉकडाउन
गृहमंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि देश के सभी कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन 30 जून तक जारी रहेगा। कंटेनमेंट जोन की पहचान जिला अधिकारियों के द्वारा की जाएगी। कंटेनमेंट जोन में केवल जरूरी गतिविधियों की छूट रहेगी। कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन नियमों को सख्ती से लागू करने को कहा गया है। मेडिकल इमर्जेंसी के अलावा किसी व्यक्ति को कंटेनमेंट जोन से बाहर जाने या बाहर से से कंटेनमेंट जोन में जाने की इजाजत नहीं होगी। राज्य बफर और जोन की भी पहचान कर सकते हैं। 
कंटेनमेंट जोन के बाहर प्रतिबंध का फैसला राज्यों पर
गृहमंत्रालय ने कहा है कि स्थिति को देखते हुए यदि राज्यों को कंटेनमेंट जोन के बाहर कुछ गतिविधियों पर रोक की आवश्यकता महसूस होती है तो वे ऐसा कर सकेंगे।


गृह मंत्रालय के नए दिशानिर्देश में कहा गया है कि एक से दूसरे राज्य में जाने को लेकर जारी पाबंदी को खत्म कर दिया गया है. वहीं राज्य में भी एक जिले से दूसरे जिले में जाने की इजाजत दी गई है. हालांकि इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. नए नियम के अनुसार अब कहीं आने जाने से पहले किसी से अनुमति लेने की जरूरत नहीं होगी. 
लॉकडाउन 5.0 में राज्य सरकारों को अधिक शक्ति दी गई है. अब राज्यों की सरकार तय करेंगी कि कैसे राज्यों में बसें और मेट्रो सेवाएं शुरू करनी है. नए दिशानिर्देश में कहा गया है कि केंद्र सरकार ने प्रतिबंध हटा लिया है, लेकिन राज्य सरकार अपने स्तर पर पाबंदियां लगा सकती हैं.


मोदी राज में देश की चहुंमुखी तरक्की हुई : पंडित श्रीभगवान शर्मा

 


मुजफ्फरनगर । केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा होने पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पं. श्रीभगवान शर्मा ने कहा कि यह एक वर्ष ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा रहा है। उन्होंने कहा कि ये सरकार अपने सख्त और बड़े फैसलों के लिए जानी जाएगी। श्री शर्मा ने कहा कि बीते छह साल में मोदी सरकार ने कई ऐतिहासिक गलतियों को सुधारा और देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है।मौहल्ला बचन सिंह कालोनी में सरवट ग्राम प्रधान श्रीमती उषा शर्मा के आवास पर आज सुबह एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें बोलते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित श्रीभगवान शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित सरकार के द्वितीय कार्यकाल का सफल एक वर्ष पूर्ण होने होने पर, मैं प्रधानमंत्री और सरकार के सभी सदस्यों को हृदय से बधाई देता हूं। मोदी जी की सरकार का यह साल अनेक उपलब्धियों से भरा है।


प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित सरकार के द्वितीय कार्यकाल का सफल एक वर्ष पूर्ण होने होने पर, मैं प्रधानमंत्री जी और सरकार के सभी सदस्यों को हृदय से बधाई देता हूँ। मोदी जी की सरकार का यह साल अनेक उपलब्धियों से भरा है। ‘मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह पहला साल अपने कठिन और बड़े फैसलों और चुनौतियों को अवसरों में बदलने के लिए जाना जाएगा। मोदी ने उन फैसलों को लागू किया, जो दशकों से प्रतीक्षित थे। इन फैसलों ने देश का चेहरा बदल दिया है।’ गोष्ठी में मास्टर सोहनबीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल आज पूरा हुआ। यह साल बड़े परिवर्तन लेकर आया है। गंभीर चुनौती को अवसरों में बदला जा सकता है, मोदी जी के नेतृत्व में यह भरोसा देश को है। भारत के आम जनमानस में प्रधानमंत्री मोदी ने देश और दल दोनो की विश्वासनीयता को बढ़ाया है। 


 इस मौके पर हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारों को बधाई दी गई और पं. गणेश शंकर विद्यार्थी को याद किया गया। गोष्ठी में श्रीमती उषा शर्मा, मा. श्याम लाल, सुरेश शर्मा, रमेश ठाकुर, ऋषभ शर्मा आदि ने भी विचार रखे।


छेड़छाड़ का आरोपी था कोरोना posetive जज समेत 11 quarantine

हिसार. छेड़छाड़ का आरोपी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद मामले की सुनवाई कर रहीं महिला जज समेत कोर्ट के 11 सदस्यों को क्वारनटीन किया गया है.


छेड़छाड़ का आरोपी युवक फतेहाबाद जिले के टोहाना इलाके का रहने वाला है. वह छेड़छाड़ के आरोप में हिसार के केंद्रीय कारागार में बंद किया गया था. उसको पेशी के लिए कोर्ट में पेश किया गया था.


हरियाणा के हिसार में कोरोना वायरस के 8 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से एक मामला केंद्रीय कारागार, एक कुम्भा, एक मामला ढाणा खुर्द और पांच मामले आदमपुर क्षेत्र में सामने आए हैं. इसके साथ ही हिसार जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 37 हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग रोजाना हिसार जिले में 250 लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है.


इन कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को भी चिंहित किया जा रहा है. पिछले तीन दिनों से लगातार हिसार जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जिससे जिला प्रशासन की मुश्किल बढ़ गई है.


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...