रविवार, 31 मई 2020

इनकम टैक्स रिटर्न में जानें क्या हुए बदलाव? 

 


नई दिल्ली. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने वित्त वर्ष 2019-20 (असेसमेंट ईयर 2020-21) के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने के लिए नए ITR फॉर्म्स जारी कर दिए हैं. सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (CBDT) ने इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म्स 1 से 7 को नोटिफाई कर दिया है. एक अधिसूचना में वित्त मंत्रालय ने ITR 1 (सहज), ITR 2, ITR 3, ITR 4 (सुगम), ITR 5, ITR 6, ITR 7 और ITR V फॉर्म जारी किए. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पहले कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इनकम टैक्स नियमों में किए गए बदलाव को शामिल करने के लिए ITR फॉर्म 1 और ITR फॉर्म 4 को वापस ले लिया था. आपको बता दें कि नौकरीपेशा लोगों को इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने के लिए आईटीआर-1 फॉर्म भरना होता है.
नए आईटीआर फॉर्म्स में वित्त वर्ष 2019-20 का लाभ उठाने के लिए साल 2020 की पहली तिमाही में किए गए टैक्स बचत निवेश का खुलाना करने के लिए अलग तालिका दी गई है.


जिले में कोरोना पॉजिटिव एक और मरीज ठीक

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l एक मरीज और हुआ ठीक, अब कुल संख्या 45, मुजफ्फरनगर के बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की शानदार टीम का शानदार कार्य जारी


यूपी में कोई नया टैक्स नहीं-योगी आदित्यनाथ 


लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि कोरोना संकट के दौरान केन्द्र सरकार द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज का सबसे ज्यादा लाभ उनके राज्य को मिला है और राज्य सरकार लॉकडाउन के कारण हुए वित्तीय नुकसान की भरपाई के लिये जनता पर कोई नया कर नहीं लगाएगी। 
 योगी ने यहां ऑनलाइन माध्यम से संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा घोषित गरीब कल्याण पैकेज तथा अन्य राहतों का सबसे ज्यादा फायदा उत्तर प्रदेश को मिला है। उसी का नतीजा है कि हम अपनी योजनाओं को सफलतापूर्वक आगे बढ़ा सके हैं। उन्होंने कहा, “ चार चरणों के लॉकडाउन के बाद सोमवार से अनलॉक की कार्रवाई शुरू होगी। निरुद्ध क्षेत्रों को नियंत्रित करते हुए शेष क्षेत्रों में अधिकतम कार्यों को छूट देने की तैयारी हो रही है। हमारी आर्थिक गतिविधियां तेजी से आगे बढ़ रही हैं और पिछले माह की तुलना में इस माह भी हमें अच्छा राजस्व मिल रहा है। हम जनता पर कोई अलग से कर लगाने के बजाय उसे अधिक से अधिक राहत देने की कोशिश कर रहे हैं।” उन्होंने बताया कि आज दोपहर दो बजे उनकी सरकार दिशा-निर्देश जारी करने जा रही है।
योगी ने कहा, “ उत्तर प्रदेश में अधिकतर विकास योजनाएं शुरू हो चुकी हैं। हमारा प्रयास है कि 'जान भी और जहान भी' दोनों के साथ लेकर चलेंगे। हम कोरोना की कड़ी तोड़कर आर्थिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने पर ध्यान दे रहे हैं।”
  धार्मिक स्थलों को खोलने से अधिक लोगों के बाहर निकलने पर कोरोना विस्फोट होने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा, ''अधिक लोगों के एकत्र होने को हर हाल में रोकना है। कोई बड़े आयोजन नहीं होंगे। मेरा विश्वास है कि अब हर व्यक्ति इसके लिये तैयार हो चुका है कि इस वायरस के साथ जीना है।''


उत्तर प्रदेश में शुरू होगी बस और टैक्सी सेवा 



लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अनलॉक-1 के तहत राज्य में बस और टैक्सी सेवा की शुरुआत होगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में राज्य सरकार जल्द ही नई गाइडलाइंस जारी करने वाली है। सीएम योगी ने कहा कि अनलॉक-1 के दौरान सामूहिक जमावड़े पर प्रतिबंध रहेगा। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और मास्क पहनना भी अनिवार्य है।
बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लागू लॉकडाउन के चौथे चरण का आज आखिरी दिन है। इससे पहले ही शनिवार को केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 5.0 और अनलॉक-1 के लिए नई गाइडलाइंस जारी कर दी थी। इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य अपनी-अपनी गाइडलाइंस जारी कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार भी इस संबंध में कुछ ही देर बाद अपनी गाइडलाइंस जारी करने वाली है।


पत्रकार ऋषिपाल सिंह  पर हमला


मुजफ्फरनगर। शहर में स्थित जिला परिषद मार्कीट में किसी कार्य से आये वरिष्ठ पत्रकार  ऋषिपाल सिंह पर अज्ञात बदमाशों द्वारा प्राणघातक हमला किया गया। मार्किट में आवागमन होने के कारण अज्ञात बदमाश फरार होने में सफल हो गए। 
पत्रकारों ने वरिष्ठ पत्रकार के ऊपर हुए कातिलाना हमले की कड़े शब्दों में निंदा की गई और कातिलों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई है। 


एक जून से सहारनपुर में ट्रेनों का होगा संचालन शुरू


सहारनपुर। मई जिलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के चिकित्सा विभाग लखनऊ के निर्गत शासनादेश दिनांक 28-05-2020 के अन्तर्गत रेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 01 जून 2020 से 200 ट्रेनों का संचालन पूर्व में संचालित श्रमिक स्पेशल एवं स्पेशल ए0सी0 ट्रेनों के अतिरिक्त प्रारम्भ किया जा रहा है। दिनांक 01 जून, 2020 से सहारनपुर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों के प्राप्त विवरण निम्नवत् हैं:- क्र0 ट्रेन संख्या कहाँ से कहाँ तक स्टाॅपेज सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर आगमन का समय सहारनपुर रेलवे स्टेशन से प्रस्थान का समय दिवस जिनमें ट्रेन का संचालन होगा......01 02903 मुम्बई से अमृतसर वाया दिल्ली, मथुरा, सहारनपुर, 23ः10 23ः20 प्रतिदिन, 02 02904 अमृतसर से मुम्बई सहारनपुर मेरठ, निजामुद्दीन, मथुरा, सूरत, 03ः30 03ः40 प्रतिदिन 03 02053 हरिद्वार से अमृतसर रूड़की, सहारनपुर,
यमुनानगर, जगाधरी, अम्बाला 16ः15 16ः20 गुरूवार को छोड़कर समस्त साप्ताहिक दिवसों में 04 02054 अमृतसर से हरिद्वार सरहिन्द, अम्बाला कैन्ट, यमुनानगर, जगाधरी,
सहारनपुर, रूड़की 12ः23 12ः26 गुरूवार को छोड़कर समस्त साप्ताहिक दिवसों में
05 02408 अमृतसर से न्यू जलपाईगुडी अम्बाला कैन्ट, सहारनपुर, 15ः05 15ः15 शुक्रवार 06 02407 न्यू जलपाईगुडी से अमृतसर, सहारनपुर, अम्बाला कैन्ट, 11ः57 12ः07 गुरूवार,
07 02357 कोलकाता से अमृतसर सहारनपुर, अम्बाला कैन्ट, मुरादाबाद, लखनऊ,
बनारस, 11ः20 11ः30 बुधवार, रविवार, 08 02358 अमृतसर से कोलकाता बनारस, लखनऊ,
मुरादाबाद, सहारनपुर,
अम्बाला कैन्ट, 11ः25 11ः35 सोमवार, गुरूवार.........उपरोक्त के संबंध में निम्न जनसामान्य को निम्न तथ्यों का पालन करते हुए कार्यवाही करनी होगी:-
01- अधिक जानकारी के लिए रेलवे विभाग की विभागीय वेबसाइट एवं रेलवे विभाग के टोल फ्री नंबर 139 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
02- सामान्य टिकट ( अनारक्षित टिकट ) के वितरण नहीं हो रहे हैं।
03- केवल आरक्षित टिकट पर यात्रा करने की अनुमति रहेगी।
04- आरक्षित कराये गये टिकट जो कन्फ्रर्म नहीं होंगे उन पर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी।
05- आरक्षण रेलवे काउन्टर पर एवं आॅन लाईन दोनों प्रकार से कराये जा सकते है।
06- आरक्षण की स्थिति चार्ट बनने पर कन्फर्म होगी जिसकी सूचना संबंधित के मोबाईन नंबर पर एवं आॅनलाईन पीएनआर स्टेटस पर देखी जा सकती है। इस हेतु रेलवे स्टेशन पर आने की अनुमति नहीं होगी।
07- कन्फर्म टिकट पर यात्रा करने वाले व्यक्तियों को ट्रेन के प्रस्थान करने के नियत समय से 30 मिनट पहले रेलवे स्टेशन पर पहुंचना अनिवार्य होगा।
08- यात्रा करने वाले सभी व्यक्तियों की रेलवे स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार पर कोराना वायरस की स्क्रीनिंग अनिवार्य होगी।
09- कोरोना वायरस के लक्षण पाये जाने पर संबंधित व्यक्ति को चिकित्सा प्रोटोकाॅल के अनुसार अग्रेत्तर कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों का सहयोग किया जायेगा।
10- जनपद सहारनपुर में यात्रा कर ठहरने वाले समस्त व्यक्तियों को 14 दिन के होम क्वारंटाइन में जाना होगा। जिन व्यक्तियों के पास अपने घर में होम-क्वारंटाइन की पर्याप्त व्यवस्था (उस व्यक्ति हेतु पृथक शौचालय सहित ) न हो तो उसे इंस्टीट्यूशनल क्वारेन्टाइन में रखा जायेगा।
11- कोरोना वायरस के लक्षण वाले व्यक्तियों के लिए पृथक से एक कक्ष की व्यवस्था की गई है।
12- ट्रेन से यात्रियों के उतरने के उपरान्त ही जाने वाले यात्रियों को रेल में बैठने की अनुमति होगी इस हेतु ट्रेन से जाने वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर येलो कलर से बनायी गई लाईन से पहले ही रूकना होगा।
13- जो यात्री अल्प अवधि ( एक सप्ताह से कम ) के लिए जनपद में आ रहे हो तथा यहां से किसी अन्य स्थान को जा रहे हो अथवा वापस जा रहे हो तो उन्हें अगली/वापसी की यात्रा का विवरण उपलब्ध कराना होगा, ऐसे यात्रियों को हाॅट-स्पाॅट के कन्टेनमेंट जोन में जाने की अनुमति नहीं होगी।
14- यदि वापस आने वाले आगंतुक का प्रवास किसी आवासीय परिसर के अतिरिक्त किसी अन्य स्थान पर प्रस्तावित है तो उक्त स्थान के प्रभारी के द्वारा ऐसे सभी व्यक्तियों की सूचना जिला प्रशासन को देनी होगी।
15-कोई यात्री जल्दबाजी न करें - धैर्य रखे, जाने वाले सभी यात्रियों के बैठने के उपरान्त ही ट्रेन को प्रस्थान की अनुमति सक्षम प्राधिकारियों द्वारा दी जायेगी।
16- रेलवे अधिकारियों एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों से दी जा रही सूचनाओं का सभीा यात्री पालन करें।
17- रेलवे स्टेशन परिसर पर वाहनों की पार्किंग की अनुमति नहीं होगी।
18- ट्रेन में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को आरोग्य सेतु/आरोग्य कवच अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर उपयोग करना होगा।
19- सामाजिक दूरी बनाये रखें।


69000 शिक्षक भर्ती : सोमवार को आ सकती है शिक्षक भर्ती की चयन सूची




 प्रयागराज ।  परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती की चयन सूची रविवार रात या सोमवार सुबह जारी होगी। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से 17 मई को जारी टाइमटेबल के अनुसार 31 मई को जिलेवार आवंटन सूची जारी होनी थी लेकिन बाद में मोबाइल नंबर संशोधन के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि दो दिन बढ़ने से थोड़ी देर हो सकती है। एनआईसी की टीम आवेदन करने वाले 1,36,621 अभ्यर्थियों का पहले बैकअप लेगी फिर जिलेवार सूची तैयार की जाएगी।

















सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने शिक्षक भर्ती के संबंध में सभी बेसिक शिक्षा अधिकारी, मंडलीय सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक और प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान को निर्देश भेजे हैं। सचिव विजय शंकर मिश्र ने कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखने एवं सेनिटाइजर आदि के इंतजाम रखने के निर्देश दिए हैं। काउंसिलिंग स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। 


3 से 6 जून के बीच होने वाली काउंसिलिंग में सभी अभ्यर्थियों के मूल अभिलेख अनिवार्य रूप से जमा करा लिए जाएंगे। नियुक्ति पत्र जारी होने के बाद शैक्षिक एवं अन्य अभिलेखों का सत्यापन और मेडिकल बोर्ड से स्वास्थ परीक्षण प्रथम वेतन जारी होने से पहले कराया जाएगा। चयन की पूरी जिम्मेदारी जनपदीय चयन समिति की होगी। अभ्यर्थियों के अभिलेखों के आधार पर पात्रता की जांच जनपदीय चयन समिति करेगी ताकि निर्धारित तिथियों के बीच नियुक्ति पत्र जारी किया जा सके। 














भगत सिंह रोड पर एक और डॉक्टर क्वॉरेंटाइन

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l महिला के संपर्क में आए भगत सिंह रोड स्थित एक और डॉक्टर के क्लीनिक को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया हैl


बताया जा रहा है कि भगत सिंह रोड स्थित डॉक्टर अरुण अरोरा के क्लीनिक को महिला के संपर्क में आने के बाद क्वॉरेंटाइन कर दिया गया हैl


मुठभेड़ के बाद 25000 का इनामी बदमाश घायल अवस्था में गिरफ्तार

 


 


टीआर ब्यूरों l 


मुजफ्फरनगर l मुज़फ्फरनगर, रुड़की, बरेली से वांछित लुटेरा 25 हजार का ईनामी अभियुक्त गिरफ्तार घायल कर लिया है l 


समय लगभग 10.22 बजे थाना खतौली पुलिस ने मुस्सद्दी की बगिया के पास से बाद मुठभेड 01 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शातिर अभियुक्त पर द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर, हरिद्वार, बरेली आदि जगह पर क्राईम ब्रान्च का अधिकारी बनकर लूट करने के अभियोग पंजीकृत है।


गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता सलीम सैफी उर्फ दीवाना उर्फ गंजा पुत्र कुतुबुद्दीन नि0 जाकिर कालोनी हाल निवासी हुमायु नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ।


बरामदगी का विवरण


1. 01 तमंचा मय 03 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर।


2. 01 मोटरसाइकिल हीरो ग्लैमर बिना नम्बर।


पंजीकृत अभियोगो का विवरण


1- CN-229/20 US-307,414 IPC


2- CN-3/25/27 A. Act


गिरफ्तार अभियुक्त सलीम उपरोक्त थाना खतौली पर पंजीकृत CN-827/19 US-392,120B IPC में वांछित/25 हजार रुपये का ईनामी अभियुक्त है। अभियुक्त पर लूट, डकैती, चोरी आदि की संगीन धाराओं में करीब डेढ दर्जन अभियोग दर्ज हैं तथा गिरफ्तार अभियुक्त जनपद मेरठ से हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी है। जिसकी जानकारी की जा रही है।


सदर बाजार स्थित आशीर्वाद हॉस्पिटल को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है

मुज़फ़्फ़रनगर l बीती रात दालमंडी कि महिला के पॉजिटिव आने के बाद उसके संपर्क में आए लोगों को   Quarantine करने का कार्य जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुरू कर दिया है उसी क्रम में बताया जा रहा है कि महिला सदर बाजार स्थित आशीर्वाद हॉस्पिटल में बच्चों को दिखाने के लिए गई थी जिसके चलते आशीर्वाद हॉस्पिटल


क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है


सदर बाजार स्थित बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हेमंत शर्मा के आशीर्वाद नर्सिंग होम को क्वारंटीन कर दिया गया है l दाल मंडी निवासी पॉजिटिव महिला के सम्पर्क में आए लोगो की तलाश के बीच महिला द्वारा उक्त बच्चों के नर्सिंग होम को चिन्हित कराया गया। इस नर्सिंग होम के 18 स्टाफ को क्वारनटाईन किया गया है l


हॉट स्पॉट बनने के बाद दाल. मंडी सील

मुजफ्फरनगर l नगर के व्यस्ततम दालमंडी इलाके में बीती रात एक महिला के कोरोनावायरस पॉजिटिव . मिलने के बावजूद आज सुबह से मैं भारी भीड़ नजर आई l बाद में पुरूषार्थी मंदिर के पास के इलाके को खाली कर वहां बल्लियों को लगाने का काम शुरू कर दिया गया l इस बीच पता चला है कि प्रशासन इस बात की तैयारी कर रहा है कि पूरे प्रभावित क्षेत्र को सील किया जाएl हालांकि अभी इस इलाके को सील करने की तैयारी शुरू कर दी गई हैl अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र से कुल 72 लोगों के सैंपल लिए गए थे जिनमें से 32 मामलों की रिपोर्ट कल मिल चुकी है l एक महिला पॉजिटिव पाई गई है अब 40 और मामलों की रिपोर्ट आज आने की संभावना है इसके बाद ही तय किया जाएगा कि दाल मंडी का कितना और क्षेत्र हॉटस्पॉट्स बनाया जाएगाl उन्होंने बताया कि जिन जिस परिवार में उक्त महिला पॉजिटिव मिली है उस परिवार के अन्य लोगों के सैंपल की जांच के लिए लिए जा रहे हैंl इसके अलावा उस महिला के परिजनों के संपर्क में रहने वाले लोगों को भी जांच के लिए तलाश किया जा रहा हैl


तो किराना की दुकानों पर लग जाएंगे ताले

नई दिल्ली l लॉकडाउन की सबसे अधिक मार भारत के छोटे किराना दुकानदारों पर पड़ी है। एक आकलन के मुताबिक देश करीब सात लाख छोटी किराना की दुकानें अब हमेशा के लिए बंदी के कगार पहुंच चुकी हैं। यह दुकानें घरों या गलियो में हैं। इसमें करोड़ों लोगों को रोजगार मिला है और उनकी रोजी-रोटी इसी पर टिकी है।


एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में करीब एक करोड़ छोटे किराना दुकानदार हैं। इसमें से करीब छह से सात फीसदी सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करते हैं यानी इनके पास आने-जाने के लिए अपना कोई साधन नहीं है। सार्वजनिक परिवहन नहीं चलने से यह अपनी दुकान पर जाने में सक्षम नहीं हैं। ऐसे में पिछले दो माह से अधिक समय से इनकी दुकानें बंद पड़ी हैं।


लॉकडाउन हटने के बाद भी छोटे किराना दुकानदारों के लिए राह आसान नहीं है। उद्योग के जानकारों का कहना है कि नकदी की किल्लतऔर ग्राहकों की कमी इनके लिए बड़ी चुनौती है। विशेषज्ञों का कहना है कि आमतौर पर किराना दुकानदारों को थोक व्यापारी या उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली कंपनियां सात से 21 दिन यानी दो से तीन हफ्ते की उधारी पर माल देती हैं। अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता होने से सभी डरे हुए हैं जिसकी वजह से उधार पर माल मिलना मुश्किल होगा। साथ ही इन दुकानों के ज्यादातर खरीदार प्रवासी थे जो अपने घर जा चुके हैं। ऐसे में इन दुकानों का दोबारा खुलना बहुत मुश्किल होगा।


शनिवार, 30 मई 2020

कमजोर है प्रतिरोधक क्षमता तो घेर लेते हैं रोग

*शरीर की इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए करें घरेलू उपाय*


अगर किसी व्यक्ति की इम्युनिटी पावर कमजोर हो तो उसे कोई भी बीमारी बहुत जल्दी घेर लेती हैं। इम्युनिटी पावर को मजबूत बनाए रखने के लिए बैलेंस डाइट का सेवन बहुत ही जरूरी होता है। इससे विटामिन, मिनरल्स, कैल्शियम, खनिज पदार्थ आदि सभी प्रकार के पोषक तत्वों की कमी पूरी हो जाती है। आज हम आपको कुछ ऐसे आहारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका सेवन करने से इम्युनिटी पावर स्ट्रांग हो जाती है।


*कैसे बढ़ाएं शरीर की इम्युनिटी पावर:*


# रात में सोने से पहले 8- 10 बादाम को भिगोकर रख दें। सुबह उठने पर इनका सेवन करें. ऐसा करने से आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो जाएगी।


# ब्रोकली में विटामिन ए विटामिन सी प्रोटीन के अलावा अन्य पोषक तत्वों की भरपूर मात्रा पाई जाती है। पेट के लिए ब्रोकली का सेवन बहुत फायदेमंद होता है।


# लहसुन में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं जो किसी भी प्रकार के इंफेक्शन और बैक्टीरिया से लड़ने में सहायक होते हैं। रोजाना लहसुन का सेवन करने से इम्युनिटी पावर मजबूत हो जाती है।


# ग्रीन टी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है। अगर आप अपनी इम्यूनिटी पावर को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं जो दिन में एक या दो कप ग्रीन टी का सेवन करें।


आज का पंचांग और राशिफल 30 मई 2020

🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 30 मई 2020*


⛅ *दिन - शनिवार* 


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - उत्तरायण*


⛅ *ऋतु - ग्रीष्म*


⛅ *मास - ज्येष्ठ*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - अष्टमी रात्रि 07:57 तक तत्पश्चात नवमी*


⛅ *नक्षत्र - मघा सुबह 06:03 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी*


⛅ *योग - हर्षण रात्रि 07:28 तक तत्पश्चात वज्र*


⛅ *राहुकाल - सुबह 09:05 से सुबह 10:45 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 05:57*


⛅ *सूर्यास्त - 19:14* 


⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - 


 💥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


💥 *अष्टमी तिथि के दिन ब्रह्मचर्य पालन करें तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*


💥 *ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*


💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*


💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞घर मे पीपल का वृक्ष नही उगना चाइये


 


वास्तव में इसके अनेक कारण हैं जिन पर मनन करने के बाद प्राचीन ऋषियों ने घर में पीपल का पेड़ लगाना वर्जित माना है।


घर में पीपल का पेड़ लगाने से क्या हानि होती है।


 


1- पीपल के वृक्ष की छाया शीतल होती है लेकिन घर के लिए ये शुभ नहीं होती। शास्त्रों के अनुसार जिस घर पर पीपल की छाया आए वह उसकी प्रगति में अवरोध बनती है। ऐसे घर में अनेक समस्याएं स्थायी रूप से जड़ जमा लेती हैं।


 


2- पीपल का वृक्ष अपने आसपास एकांत और निर्जनता पैदा करता है। अतः जिस घर में यह पौधा होगा वहां के लोगों के जीवन पर संकट आते हैं और वे दीर्घायु नहीं होते।


 


3- पीपल का वृक्ष वंशवृद्धि के लिए भी उचित नहीं होता। इससे संतान पर कष्ट आता है। साथ ही वंशवृद्धि में अनेक समस्याएं आती हैं। अतः घर में पीपल का वृक्ष नहीं होना चाहिए।


 


4- चूंकि पीपल का वृक्ष उम्र बढ़ने के साथ अधिक भारी हो जाता है। ऐसे में उसके नीचे घर का निर्माण किसी दुर्घटना को आमंत्रण दे सकता है।


 


5- पीपल का वृक्ष मोक्षदायक होता है। उसके नीचे अनेक धार्मिक संस्कार किए जाते हैं। घर में पीपल होने से उसके लिए शास्त्रों द्वारा निर्धारित किए गए पवित्रता संबंधी नियमों का पालन सहजता से नहीं होता। अतः पीपल का पेड़ घर में लगाने से दोष की प्राप्ति भी हो सकती है।


 


6- पीपल का वृक्ष वैराग्य लेकर आता है, इसलिए यह वैवाहिक जीवन के लिए शुभ नहीं होता। वास्तु के अनुसार, जिस घर में पीपल का पेड़ होता है वहां दंपत्ति के वैवाहिक जीवन में कई समस्याएं आती हैं।


पीपल का वृक्ष केवल रविवार को ही निकलवाना चाइये


 


🌷 *काम धंधे में सफलता एवं राज योग के लिए*


➡ *30 मई 2020 शनिवार को शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है ।*


🙏🏻 *अगर काम धंधा करते समय सफलता नहीं मिलती हो या विघ्न आते हों तो शुक्ल पक्ष की अष्टमी को बेल के कोमल कोमल पत्तों पर लाल चन्दन लगा कर माँ जगदम्बा को अर्पण करने से .... मंत्र बोले " ॐ ह्रीं नमः । ॐ श्रीं नमः । " और थोड़ी देर बैठ कर प्रार्थना और जप करने से राज योग बनता है गुरु मंत्र का जप और कभी कभी ये प्रयोग करें।*


🙏🏻 


           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *सुख समृद्धि और सौभाग्य की बढोत्तरी के लिए व्रत*


🙏🏻 *जेष्ट मास में सुहागन देवियों के लिए व्रत "उमा ब्रह्मणि व्रत" ... भविष्‍योत्‍तर पुराण के अनुसार ज्‍येष्ठ शुक्ल नवमी को हो सके तो आसपास कन्याएं - बेटियां छोटी -छोटी हो तो उनको दूध और चावल की खीर का भोजन करायें | खुद भी खायें और माँ पार्वती के नाम का थोड़ा जप कर दें ये मंत्र बोल कर |*


🌷 *ॐ पार्वत्‍यै नमः*


🌷 *ॐ शंकरप्रियायै नमः* 


🌷 *ॐ गौरियै नमः*


🌷 *ॐ उमायै नमः* 


🙏🏻 *ये बोल कर माँ पार्वती को प्रणाम करें तो उस सुहागन देवी के घर में सुख समृद्धि और सौभाग्य की बढोत्तरी होती है |*


💥 *विशेष ~ 31 मई 2020 रविवार को ज्‍येष्ठ शुक्ल नवमी तिथि है ।*


 


🙏🏻 🌞🌞 *~* *पंचक*


*10 जून मध्यरात्रि बाद 3.40. से*


*15 जून मध्यरात्रि बाद 3.18 बजे तक!*


 


*एकादशी:*


*जून 2, मंगलवार, निर्जला एकादशी, ज्येष्ठा, शुक्ला एकादशी*


*शुरू – 14:57, जून 01.*


*खत्म – 12:04, जून 02.*


 


*प्रदोष व्रत जून 3, 2020, बुधवार,*


*ज्येष्ठ, शुक्ल त्रयोदशी*


*आरंभ- 09:05 AM, जून 03 और समाप्ति- 06:06 AM, जून 04.*


 


*प्रदोष व्रत जून 18, 2020, गुरुवार*


*आषाढ़, कृष्ण त्रयोदशी*


*आरंभ- 09:39 AM, जून 18 और समाप्ति- 11:01 AM, जून 19.*


 


 *अमावस्या:*


*21 जून 2020 रविवार, को आषाढ़ अमावस्या पड़ रही है। यह अमावस्या 20 जून सुबह 11 बजकर 52 मिनट से आरंभ होकर अगले दिन 21 जून सुबह 12 बजकर 10 मिनट पर समाप्त होगी।* 


 


 *पूर्णमासी:*


*5. जून 3:15 AM से*


*6. जून 12:42 AM तक*


*(व्रत पूर्णमासी, 5. जून 2020.


मेष - पॉजिटिव - अपने पढ़ाई एवं लिखाई के मामलों में आगे रहेगे। क्योंकि बुद्धि को कुशाग्र करने वाले बुध एवं शुक्र जो कि कला को और निखाने वाले है। आपको अच्छे संकेत दे रहे है। इसलिये प्रयासों को तेज करें तो जरूर सफल रहेंगे। अब आपका फोकस अपने लोगों और रिश्तों की तरफ होगा।


नेगेटिव - अपने ज्ञान को दुरूस्त करने के लिये अध्ययन करना चाह रहे हो तो आपको अच्छा लाभ मिलता हुआ रहेगा। किन्तु लापरवाही से बचें। यदि आप अपनी उच्च शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए विदेश जाने की योजना बना रहे हैं, तो आपको आने वाले महीनों के लिए इसे टाल देना चाहिए।


लव - प्रियजनों की परेशानियां या कठिनाइयां आपको एक यात्रा या विदेश यात्रा के लिए प्रेरित कर सकती हैं। इसका प्रयोग पार्टनर के साथ अपने कनेक्शन को मजबूत करने के लिए करें, साथ ही उनके हेयर स्टाइल या कपड़ों की तारीफ करके अपनी लवलाइफ को अधिक रोशन करें।


व्यवसाय - कैरियर के क्षेत्रों में बढ़त हेतु और तीव्र प्रसाय करने की जरूरत बनी हुई रहेगी। भाग्यवश कैरियर एवं व्यापार के क्षेत्रों में अच्छा लाभ मिलता हुआ रहेगा।


स्वास्थ्य - स्वास्थ्य और तनाव से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।


भाग्यशाली रंग: कथ्थई, भाग्यशाली अंक: 2


 


वृष - पॉजिटिव - आपमें केयरिंग और शेयरिंग, प्रियजनों के साथ घनिष्ठ संबंध और एकता और संतुष्टि की भी भावना आएगी। "मुझे" के बजाय "हम" पर जोर दें। उन लोगों के लिए यह समय व्यस्त हो सकता है जो ग्राहकों के साथ परामर्श या काम करते हैं।


नेगेटिव - यदि आप व्यवसाय से संबंधित उद्देश्य के लिए यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो आपको कुछ भारी नुकसान हो सकते हैं, इसलिए किसी भी कीमत पर इस समय यात्रा करने से बचें। सही समय की प्रतीक्षा करें और फिर उचित कदम उठाएं।


लव - इस समय आपका ध्यान केवल अपने काम पर है, इसलिए प्यार या रोमांस आपकी प्राथमिकता नहीं है। आपके रोमांटिक विचार चीजों के उग्र बना सकते हैं इसलिए थोड़ा सब्र रखें।


व्यवसाय - आप अपने कामों को करने में लगे हुये रहेंगे। हालांकि पाप ग्रही प्रभाव होने से राजनैतिक, फिल्म, कला, संगीत, तकनीक के क्षेत्रों में परेशानियों का दौर हो सकता है। अतः सावधानी बनाने की जरूरत बनी हुई रहेगी।


स्वास्थ्य - बीमारी या चोट से सावधान रहने के साथ-साथ अपनी तंदुरुस्ती को प्राथमिकता दें।


भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 1


 


मिथुन - पॉजिटिव - इस समय लोगों का सहयोग और विचार शेयर करना आपके लिए लाभदायक है। इस समय पारिवारिक, दोस्ती और रोमांटिक रिश्ते विकसित होंगे। जीवन की हर परिस्थिति में "मुझे" के बजाय "हमें" के संदर्भ में अपने सोचना बुद्धिमानी होगा।


नेगेटिव - आपको कुछ अतिरिक्त समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। नौकरी बाजार बहुत खराब है, और काम करते रहें और सही समय का इंतजार करें और फिर आपको सफलता मिल सकती है। कुछ मानसिक या आर्थिक कठिनाई आपको तनाव दे सकती हैं।


लव - यौन गतिविधियां आपके लिए विशेष हैं। अपने रिश्ते के लक्ष्यों पर काम करें और आप जो चाहते हैं उस पर अटल रहें। याद रखें, दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज़ को देखा या अनुभव नहीं किया जा सकता बल्कि उन्हें केवल दिल से महसूस किया जा सकता है।


व्यवसाय - अपने अर्थ लाभ को और अच्छा बनाने के लिये एड़ी से चोटी का बल लगाते हुये रहेंगे। क्योंकि आयभाव गत शुभ ग्रही संबंध का आभाव बन रहा है। जिससे अच्छी आमदनी के लिये आपको और कड़ी मेहनत की जरूरत रहेगी।


स्वास्थ्य - स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिलेगा।


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 8


 


कर्क - पॉजिटिव - यह आपके लिए बदलाव की अवधि है लेकिन यह छोटे, महत्त्वहीन परिवर्तनों की तरह नहीं है; जिस तरह से आप अपने सहयोगियों और सहकर्मियों से व्यवहार करते हैं वो भी इस समय बदल सकता है। जीवन मैं ऐसी कई चीज़ें हैं जिनका आप अभी आनंद ले सकते हैं।


नेगेटिव - आपमें से अधिकांश को कठिन परिश्रम करना होगा और आप उतनी सफलता प्राप्त नहीं कर पाएंगे। यह निराशाजनक हो सकता है, लेकिन आप इसके बारे में बहुत कुछ नहीं कर सकते। आपके अच्छे संपर्कों और सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद आपको उचित अवसर नहीं मिल पाएगा।


लव - दिल के मामले इस समय आपके लिए मुख्य हैं। इस हफ्ते आप स्वयं को स्थिर और सुरक्षित महसूस करेंगे आपके आकर्षण की शक्ति इस समय उच्च स्तर पर हैं किंतु जिसे आप चाहते हैं उसके पास जाएँ, न की उसके आने का इंतज़ार करें।


व्यवसाय - अपने अर्थ लाभ को और अच्छा बनाने के लिये अपने तंत्र को दुरूस्त करने एवं उत्पादकता के साथ ही विक्रय बढ़ाने के लिये मेहनत करने की जरूरत बनी हुई रहेगी।


स्वास्थ्य - किसी चोरी या चोट से बचने के लिए यात्रा करते समय सावधान रहें।


भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 5


 


 


सिंह - पॉजिटिव - साल के अन्य समय की तुलना इस समय आप अधिक आनंदित और प्रेरित महसूस करेंगे। ऐसा लगता है कि किसी भी रचनात्मक परियोजना से निपटने के लिए यह एक बेहतरीन समय है। सहजता और जोखिम लेने की इच्छा आपको आश्चर्यचकित कर सकती है।


नेगेटिव - आपके सहयोगी शायद आपकी इतनी मदद न करें। आप थोड़े असंतुष्ट हो सकते हैं, और आपके व्यवसाय से संबंधित यात्रा भी आपको अच्छे फल नहीं दे पाएगी। सब तरह से यह एक बहुत सुस्त समय है, और आपको बहुत धीरज रखना होगा तथा कड़ी मेहनत करनी होगी।


लव - आप जीवन के सांसारिक पहलुओं के बीच संतुलन बनाये रखने में इच्छुक हैं लेकिन ऐसे में इस शारीरिक आकर्षण को न भूलें जो आप किसी खास व्यक्ति के लिए महसूस कर रहे हैं।


व्यवसाय - आपको अर्थ लाभ के लिये संघर्षो से गुजरना पड़ सकता है। ज्ञान को और अच्छा बनाने के लिये अपनी कोशिश तेज करने की जरूरत बनी हुई रहेगी।


स्वास्थ्य - अपनी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं और तनाव से बचें।


भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: 9


 


कन्या - पॉजिटिव - छोटे भाई बहन के साथ किसी ट्रिप का मज़ा लें। आपके सभी प्रयास आपको वांछित परिणाम प्राप्त करने में मदद करेंगे, लेकिन प्रारंभिक चरण थोड़ा धीमा होगा। आखिरकार, चीजें बढ़ेंगी, और आप पर्याप्त लाभ कमाएंगे। घरेलू सुख आपको सबसे अधिक प्रदान करता है और अपने परिचितों के साथ समय बिता सकते है।


नेगेटिव -यदि आप एक कामकाजी पेशेवर हैं, तो इस समय संभावनाएं बहुत उज्ज्वल नहीं हैं। आपको काम के दौरान काफी कठोर परिश्रम करना पड़ सकता है और आपके द्वारा किये गए प्रयासों के अनुसार पुरस्कार नहीं मिल पाएगा। आपको कुछ अवांछनीय परिस्थितियों में काम करना पड़ सकता है।


लव - आपकी बातचीत इस समय व्यावहारिक होगी । संचार के माध्यम से आप अपने प्रियतम को अपने करीब पाएंगे जैसे उसे पत्र या प्यार भरा सन्देश लिखकर।


व्यवसाय - अपने व्यापार को और अच्छा बनाने के लिये गहन विचार विमर्श में लगे हुये रहेंगे। क्योंकि भावगत राहू का संबंध बन रहा है। जिससे ऐसे सभी पहलुओं पर अमल होगा जो कि आपके संबंधित कैरियर एवं व्यापार को पुख्ता करने वाले हो।


स्वास्थ्य - माता का स्वास्थ्य नाज़ुक होने की संभावना है, जो चिंता का कारण बन सकता है।


भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 4


 


तुला - पॉजिटिव - यह समय आपके लिए बहुत ही शुभ रहेगा। इस दौरान आप काफी रचनात्मक और कल्पनाशील स्थिति में रहेंगे। यदि आप कुछ समान विचारधारा वाले प्रभावशाली लोगों के साथ जुड़ सकते हैं, तो यह आपके भौतिक लाभों और मानसिक संतुष्टि के लिए बहुत अच्छा होगा।


नेगेटिव - अगर आप यात्रा कर रहें है तो सभी ज़रूरी दस्तावेज़ साथ रखना न भूलें। जब आप बुरी चीज़ों से छुटकारा पाते हैं तो इसके बाद ही अपने जीवन में अच्छी वस्तुओं का महत्व समझ पाएंगे। किसी की मदद करने से आप पूर्णता प्राप्त करते हैं इसलिए अपने काम और लेनदेन में कुशल बनें।


लव - छोटे-छोटे मतभेदों के कारण आज आपका ध्यान अपनी लवलाइफ पर होगा। अपने साथी नई मांगों को पूरा करने में भी कुछ समय निकालें इससे आपकी मुहब्बत और भी महकेगी।


व्यवसाय - यदि आप किसी विदेशी संगठन में काम कर रहे हैं, तो यह समय आपके लिए शुभ रहेगा। प्रबंधन तंत्र के साथ बैठकों का दौर जारी रहेगा। क्योंकि कैरियर एवं कर्म से संबंध रखने वाले बुध आपको यात्राओं में जाने के संकेत दे रहे है।


स्वास्थ्य - आपका आरोग्य एकदम दूरस्त रहेगा।


भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: 1


 


वृश्चिक - पॉजिटिव - आप में से कुछ को इस समय कार्यबल को चतुराई से संभालने के लिए एक अनूठी क्षमता के साथ चुना जाएगा ताकि अधिकतम लाभ उनमें से निकाला जा सके। यह आपको अधिक उत्पादक बनने में मदद करेगा और आपके वित्तीय मूल्य में सुधार करेगा।


नेगेटिव - आपकी कठोर बोली की वजह से परिवार में मतभेद हो सकता है, इसीलिए बोलने से पहले अपने शब्दों को गौर से चुनें। इस दौरान की गयी यात्राओं से आपको लाभ मिलेगा, लेकिन बाहर की परिस्थितियों को देखते हुए अभी अपनी यात्राओं को कुछ समय के लिए टाल दें।


लव - आप प्रेम संबंधों में आनंद और उत्साह की तलाश करेंगे। जो लोग रिश्ते में नहीं है वो साथी की कमी महसूस कर सकते है। आज आप अपने प्रेम संबंधों में रोमांच और मुहब्बत की तलाश करेंगे।


व्यवसाय - कुछ वित्तीय असुरक्षा और उतार-चढ़ाव आने की संभावना है। आय की तुलना में खर्च निश्चित रूप से अधिक होगा, जिसकी वजह से तनाव संभव है।


स्वास्थ्य - आपको सलाह दी जाती है कि झूठ कम बोलें और योग, ध्यान आदि करें।


भाग्यशाली रंग: बादामी, भाग्यशाली अंक: 2


 


धनु - पॉजिटिव - इस बात पर विचार करें कि आपकी प्रमुख समस्याएं खत्म हो गई हैं और अब आप अपने दिन के सारे कार्यों को पूरा करने का प्रयास करें। आप कुछ महत्वपूर्ण वित्तीय लाभ कमा सकते हैं, लेकिन आपको बहुत होशियार और चुस्त होना पड़ेगा।


नेगेटिव - यदि निर्णय लेना बेहद आवश्यक है, तो विशेषज्ञ या किसी बड़े की सलाह ज़रूर लें। यह आवश्यक है कि आप किसी भी स्थिति में अपना आपा न खोएं और झगड़ा या टकराव में फंसने के लिए तैयार न हो। तनाव या समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं लेकिन यह चरण आपको नए अवसर भी प्रदान करेगा।


लव - प्यार का इजहार करने के लिए आज का दिन शानदार है। इसके लिए आप अपनी गायन कला का सहारा ले सकते हैं। आप अपने पार्टनर से बहुत प्रेम करते हैं और यह आपके चेहरे पर साफ़ झलकता है।


व्यवसाय - कुछ परेशानियों के पश्चात् आप अपने कैरियर को पुष्ट करने का आत्मविश्वास अर्जित करते रहेंगे। अपनी आमदनी को और अच्छा बनाने हेतु संघर्षरत बने हुये रहेंगे। क्योंकि आय भाव से मंगल एवं शनि का संयोग बन रहा है।


स्वास्थ्य - इस समय आपके मन में अनावश्यक तनाव और चिंता रहेगा, जो आपके स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है।


भाग्यशाली रंग: गोल्डन, भाग्यशाली अंक: 7


 


मकर - पॉजिटिव - यह चरण आपको उन चीज़ों से छुटकारा दिलाएगा जिन्हे आप नहीं चाहते। आप सम्मान की इच्छा रखते हैं और अपने काम में उत्तमता का प्रयास करेंगे। आपका लक्ष्य इस समय निपुणता होना चाहिए। जीवन में किसी से भी आभार और प्रशंसा की उम्मीद न करें -- बस आगे बढ़ते रहें।


नेगेटिव - चीजें अच्छी होंगी लेकिन सतर्क रहें और अतिउत्साहित न हों। आपका लक्ष्य अपने लिए एक नई कार्य योजना तैयार करना चाहिए, जिसमें आप सभी सामान्य गतिविधियों को पूरा कर सकें, और आपकी ऊर्जा का स्तर बना रहे। किसी भी तरह का जोखिम लेने से बचें।


लव - जीवन को रोमांचक बनाने के लिए अपने स्वीटू के साथ छुट्टियों पर जाएँ और पूरी दुनिया का आनंद हाथों में हाथ डाल कर लें। और क्या चाहिए? सुंदरता आप को प्रभावित कर सकती है।


व्यवसाय - वित्तीय सफलता कमतर होने से आपको कुछ अटपटा सा लग सकता है। वैसे गुरू की स्थिति के कारण आपके धन अर्जित करने के प्रयासों की अरूचि जल्द ही समाप्त होने के संकेत देगी।


स्वास्थ्य - त्वचा और तंत्रिका तंत्र से संबंधित समस्याएं बढ़ सकती हैं।


भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 5


 


कुंभ - पॉजिटिव - आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। दूसरों की सहायता और सेवा करना आपको अच्छा महसूस कराएगा।


नेगेटिव - यदि आप खुद को नियंत्रित कर सकते हैं, तो आप तनाव को कम करने में मदद कर सकते हैं। घर में प्रचलित तनाव का आपके बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है, और उनकी पढ़ाई पर इसका असर हो सकता है। यह महत्वपूर्ण है कि आप हस्तक्षेप करें और उनकी दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों में उनकी मदद करें।


लव - अपने सोलमेट से प्रेम भरा आलिंगन पाने की संभावना है। अकेले लोग साथी की चाह में परेशान हो सकते है। अगर आप सिंगल हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि आप किसी रिश्ते में बंधना नहीं चाहते।


व्यवसाय - आप अपनी योजनाओं को सत्यापित करवाने और उनसे धन कमाने में सफल होते रहेंगे। हालांकि छोटी-छोटी परेशानियां भी आ सकती है।


स्वास्थ्य - यात्राओं पर जाना आपके स्वास्थ्य पर विपरीत असर डाल सकता है, इसीलिए फ़िलहाल आपको सलाह दी जाती है कि अपनी सेहत को प्राथमिकता दें।


भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 6


 


मीन - पॉजिटिव - यह परिवर्तन का समय हैं जिसमे कुछ महत्वपूर्ण बदलाव होंगे जैसे आप अपने सहयोगियों और सहकर्मियों से व्यवहार करने का तरीका बदल सकते हैं। आपको क्या खुश रखता है और किसका प्रभाव आपके जीवन में सकारात्मक है। कुशल बनें और यह एक संगठित जीवनशैली के माध्यम से साफ़ दिखाई देगा।


नेगेटिव - परिवार के बड़ों के साथ आज आपकी राय में कुछ गंभीर मतभेद हो सकते हैं, और स्थिति गंभीर तर्क बनने की तरफ बढ़ सकती है। स्थिति तनावपूर्ण हो सकती है, और यह आपको दबाव में डाल सकती है। मानसिक तनाव और आर्थिक कठिनाइयों का सामना हो सकता है।


लव - अपने रोमांटिक मिजाज को ऐसे ही बनाये रखकर जीवनभर की सुनहरी यादों को बटोरें। आपके लिए खुशखबरी है आपके अकेले रहने के दिन जा चुके है और आप प्यार के मधुर क्षणों का मज़ा लेंगे।


व्यवसाय - आप किसी शोध एवं संगीत, फिल्म, चिकित्सा यानी जिससे आप जुड़े है। उन्हें गति देने में सक्षम होगे। आप किसी वस्तु की गणुवत्ता का मूल्यांकन करने में व्यस्त होगे।


स्वास्थ्य - आपको अपने स्वास्थ्य, विशेषकर अपनी आंखों का ध्यान रखने की ज़रूरत होगी।


भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 4


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।


आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। 


 


 


शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30


 


शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9, 


 


 


शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052,    


 


ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु 


 


शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


आपके लिए यह वर्ष सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे।


बॉडी दे रही है ये चेतावनी तो हो जाएं अलर्ट

*शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने पर मिलती हैं 8 चेतावनी, उसी समय से खाना-पीना बंद कर दें ये 10 चीजें*


शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने से आपको गठिया रोग, जोड़ों में दर्द, गाउट और सूजन जैसी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।


यूरिक एसिड शरीर में खून के जरिए किडनी तक पहुंचता है। ज्यादातर समय पेशाब के माध्यम से यूरिक एसिड शरीर के बाहर निकल जाता है। लेकिन कुछ मामलों में जब यूरिक एसिड शरीर से नहीं निकल पाता है तो इसकी अधिकता हो जाने पर कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जैसे- गठिया रोग, जोड़ों में दर्द, गाउट और सूजन जैसी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है।


*यूरिक एसिड क्या होता है?*


यूरिक एसिड कार्बन, हाइड्रोजन, ऑक्सीजन और नाइट्रोजन जैसे तत्वों से मिलकर बना एक तत्व होता है, जो शरीर को प्रोटीन से एमिनो एसिड के रूप में प्राप्त होता है। जब किडनी सही तरह फिल्टर नहीं कर पाती है, तो यूरिया यूरिक एसिड में परिवर्तित होकर हड्डियों के बीच में जमा हो जाता है। हड्डियों के बीच यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ने से गाउट हो जाता है, जो एक प्रकार का गठिया रोग ही होता है जिसमें शरीर के जोड़ों में बहुत दर्द रहने लगता है।


*यूरिक एसिड बढ़ने के लक्षण*


यूरिक एसिड बढ़ने पर किडनी भी सुचारू रूप से फिल्टर करने में सक्षम नहीं रह जाती है। ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी है कि शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने पर क्या लक्षण होते हैं। शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने के अधिकतर मामलों में सामान्य लक्षण है। इसलिए जल्दी समझ में नहीं आता है। 


लेकिन एक बार इन लक्षणों को पता चलने के बाद यूरिक एसिड को काबू में रखना आसान हो जाता है। जिन लोगों को पैरों में हर समय दर्द रहता हो या फिर जोड़ों और एड़ियों में दर्द बना रहता हो,जोड़ों में जलन रहती हो यूरिक एसिड की अधिकता की ओर संकेत करता है। इसके अलावा शरीर में सूजन होना या फिर गांठ महसूस करने पर भी डॉक्टर को जरूर दिखाना चाहिए।


उठने- बैठने में परेशानी और हर समय थकान महसूस होना भी यूरिक एसिड बढ़ने के संकेत हो सकते हैं। कई बार इस बीमारी के मरीजों को हाथ और पैरों की अंगुलियों में चुभने वाला दर्द होता है जो कभी- कभी अधिक हो जाता है। मोटापा और डायबिटीज से ग्रसित लोगों को यूरिक एसिड से पीड़ित होने की संभावना अधिक होता है।


यूरिक एसिड की समस्या पर इन चीजों से करें परहेज


- यूरिक एसिड की समस्या से बचने के लिए दही, चावल, ड्राई फ्रूट्स, दाल और पालक का सेवन करने से बचें इन सभी चीजों में प्रोटीन ज्यादा मात्रा में मौजूद होती है जो इस समस्या को बढ़ा देती है। 


 


- रात को सोने से पहले दूध या दाल का सेवन न करें ऐसा करने से शरीर में यूरिक एसिड जमा होने लगता है। इसके अलावा छिलके वाली दाल से भी पूरी तरह परहेज रखें।


- अगर आपको नॉनवेज खाना काफी पसंद है तो मीट, अंडा, मछली का सेवन तुरंत बंद कर दें क्योंकि इन चीजों के सेवन से शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा में बढ़ोतरी होती है।


-पानी पीने के नियमों का पालन जरूर करें। खाना खाते समय पानी का सेवन न करें। खाना खाने के एक घंटे बाद या डेढ़ घंटे पहले पानी पिए। खाना के साथ बहुत हल्की मात्रा में ही पानी पियें।


क्यों बढ़ता है यूरिक एसिड


आज की अनहेल्दी लाइफस्टाइल में लोग कई तरह की बीमारियों से परेशान रह रहे हैं। यूरिक एसिड को बढ़ाने में प्यूरीन नाम प्रोटीन का सबसे बड़ा हाथ होता है। बता दें कि यूरिक एसिड शरीर में तब बनता है जब शरीर प्यूरीन का संसाधन करता है यानी उसको छोटे-छोटे चीजों में तोड़ता है। 


यह प्रोटीन हमारे शरीर में खुद व खुद तो बनते ही हैं साथ ही कुछ खानपान की चीजों में भी पनीर, रेडमीट, राजमा और चावल जैसे खाद पदार्थों में प्यूरीन की मात्रा अधिक होती है जिसकी वजह से लोगों को यूरिक एसिड की समस्या हो सकती है। 


इसके अलावा ज्यादा देर तक खाली पेट रहना या फिर उपवास रखना भी हाई यूरिक एसिड को बढ़ावा देती है। कई बार ब्लड प्रेशर की दवाइयों के अधिक सेवन से भी यूरिक एसिड बढ़ने की समस्या हो जाती है।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...