शनिवार, 30 मई 2020

रोहाना मिल का पेराई सत्र समाप्त l

 


टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगरlआईपीएल की इकाई रोहाना कलां ने अपना पिराई सत्र दिनांक 15-11-2019 को प्रारम्भ होकर198 दिन चलकर क्षेत्र का समस्त गन्ने की पिराई करने के उपरान्त आज दिनांक 30-05-2020 रात्रि 8-00 बजे सत्र 2019-20 का समापन विधि विधान से 


मिठाई बांट कर किया गया। इस अवसर पर मिल के प्रधान प्रबन्धक लोकेश कुमार व नरेश मलिक, भगत सिंह, विकाश चौधरी, आर0के0 तिवारी, ए0के चतुर्वेदी एवम अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपिस्थत रहे। श्री लोकेश ने बताया कि इस सत्र में मिल ने अभूतपूर्व 33.67 लाख कुन्तल गन्ने की पिराई की जो कि पिछले वर्ष की अपेक्षा 7 लाख कुन्तल अधिक गन्ने की पिराई हुई हैं। श्री लोकेश जी ने क्षेत्र के समस्त किसानों का सत्र को सुचारू रूप से चलाने मे सहयोग देने के लिये आभार व्यक्त किया। समस्त क्षेत्र के किसान भी प्रसन्न है कि उनका गन्ना पुर्ण रूप से समाप्त हो जाने के बाद ही मिल बंद हुईं।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...