शनिवार, 30 मई 2020

शहर में एक और महिला मिली कोरोंना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरों l 


 मुजफ्फरनगर जिले में एक और पुराना पॉजिटिव मिलने के बाद कोरोना पॉजिटिव की संख्या 46हो गई हैl  *शहर में एक और कोरोना पॉजिटिव की सूचना मिली , ये शहर की दाल मंडी में मिला है |


हर में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला है,ये शहर की  दाल मंडी  है  | आज जिले में 181 रिपोर्ट आई है जिसमे केवल एक पॉजिटिव आया है जबकि 180 नेगेटिव आई है | जो आज पॉजिटिव आया है वो शहर की सबसे व्यस्तम थोक बाजार दाल मंडी के निवासी है मौके पर डॉक्टरो व पुलिस की टीम मौजूद मरीज को इंसोलेट के लिए बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में ले जाने के तैयारी की जा रही है l


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कारगिल योद्धा के जहर खाकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचने से हड़कंप

लखनऊ। कारगिल योद्धा के जहर खाकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचने पर हड़कंप मच गया। उन्होंने विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर उत्पीड़न और अवैध ...