बुधवार, 29 अप्रैल 2020

लॉकडाउन में फंसे मजदूर और छात्र पहुंच सकेंगे घर

टीआर ब्यूरो।


 



नई दिल्ली। लॉकडाउन के चलते देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासी मजदूर, छात्र और पर्यटक समेत कई लोगों के लिए राहत की खबर है जो अपने राज्यों की ओर रुख करना चाहते हैं। भारत सरकार ने राज्यों/केन्द्र शासित राज्यों के क्षेत्रों में फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए अंतरराज्यीय यात्रा की सुविधा के लिए आदेश जारी किया है। गृह मंत्रालय के इस नए आदेश के अनुसार, सभी व्यक्तियों को चिकित्सकीय रूप से जांचा जाए और घर पहुंचाने से पहले उन्हें क्वरंटाइन किया जाए।
सरकार की तरफ से ये गाइडलाइंस ऐसे वक्त पर आई है जब दूसरी बार बढ़ाए गए लॉकडाउन की अवधि 3 मई को खत्म होने जा रही है लेकिन देश के कई हिस्सों से अभी भी कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं। इससे पहले, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केन्द्र सरकार से यह मांग की थी कि जो प्रवासी मजदूर वहां पर फंसे हुए हैं उनके लिए केन्द्र सरकार ुनके घर जाने की व्यवस्था करे और ट्रेन की सुवधा दे। 
गृह मंत्रालय की संशोधित गाइडलाइंस:
1-सभी राज्य और केन्द्र शासित राज्य नोडल अधिकारी की नियुक्ति करे जो सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें। इतना ही नहीं राज्यों और केन्द्र शासित राज्यों में पहुंचने वाले लोगों का ब्यौरा भी रखा जाए।
2-अगर फंसे हुए समूह में लोग एक राज्य या केन्द्र शासित प्रदेश से दूसरे राज्य या केन्द्र शासित प्रदेश जाना चाहते हैं तो भेजने वाले और जिस राज्य में जा वह समूह जा रहा है दोनों राज्य एक दूसरे की आपसी सहमति के साथ सड़क के जरिए भेज सकते हैं।
3- किसी भी व्यक्ति को भेजने से पहले उसकी स्क्रीनिंग की जाए और अगर वह पूरी तरह ठीक पाया जाए तो ही उसे भेजने की मंजूरी दी जाए। 


4-प्रवासी मजदूरों, यात्रियों और छात्रों को समूह में सिर्फ बस से ही भेजा जाए। भेजने से पहले बस सेनेटाइजेशन कराया जाए। इतना ही नहीं यात्रा के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए।
5-रास्ते में पड़ने वाले राज्य या केन्द्र शासित प्रदेश उस राज्य के लिए रास्त देंगे जहां पर ये गाड़ी जा रही है।
6-जब कोई शख्स अपने गंतव्य तक पहुंच जाएगा तो स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की यह जिम्मेदारी है कि उसे होम क्वारंटाइन में रखे। इस दौरान उसके हेल्थ चेकअप किए जाए। उस व्यक्ति को अरोग्य सेतु एप का इस्तेमाल करने के उत्साहित किया जाए ताकि उसके हेल्थ स्टेटस पर नजर बनाई रखे जा सके और साथ ही उसे ट्रैक किया जा सके। --प्रिस्मटिव पॉजीटिव तीन मरीज की रिपोर्ट भी निगेटिवमुजफ्फरनगर में कवाल गांव में 17 अप्रैल को सफुद्दीन व फाजिल के कोरोना सैंपल लेकर जांच को भेजे गए थे जिनकी रिपोर्ट एक सप्ताह बाद 24 अप्रैल को मिली थी।


श्रमिक अपडेट करें खाता, मिलेगी दो हजार की सहायता राशि

 


टीआर ब्यूरो।


लखनऊ। श्रम विभाग की आपदा राहत सहायता योजना के तहत आर्थिक मदद से वंचित विभाग में पंजीकृत व नवीनीकृत श्रमिक, मई माह में सहायता राशि के रूप में दो हजार रुपए एक मुश्त पा सकते हैं। इसके लिए उन्हें बस अपना बैंक खाता अपडेट कराना होगा। क्योंकि खातों का विवरण गलत होने के कारण अभी तक अप्रैल माह की 1000 रुपए की पहली किस्त नहीं भेज पाया है।
अपर श्रमायुक्त बीके राय बताते हैं कि तमाम पंजीकृत श्रमिकों के गडबड खातों का विवरण को दुरुस्त किया जा रहा है। सहायता राशि न पाने वाले श्रमिक बैंक खातों का विवरण दुरुस्त कर ब्लाक के बीडीओ या श्रम प्रवर्तन अधिकारी को पहुंचा दे। इससे मई माह में प्रथम और द्वितीय किस्त की धनराशि एक साथ ( दो हजार रुपए) मिल जाएंगे। श्रमिक श्रम प्रवर्तन अधिकारियों के मोबाइल पर सम्पर्क कर सकते हैं। वाट्सएप पर भी उन्हें अपने पंजीयन कार्ड व बैंक खातों का विवरण बैंक पासबुक के पहले पन्ने की फोटो भेज कर भी खाता दुरुस्त करा सकते हैं।


कानपुर में पुलिस पर पथराव, मेडिकल टीम ने भाग कर बचाई जान

टीआर ब्यूरो।



कानपुर।  कानपुर में पुलिस और मेडिकल टीम पर लोगों ने पथराव कर दिया। इसके बाद पीएसी, सीओ और बजरिया थाना प्रभारी ने लाठी लेकर लोगों को खदेड़ा और तब जाकर माहौल शांत हुआ। दरअसल, बजरिया थाना क्षेत्र के एक हॉटस्पॉट इलाके से पुलिस और मेडिकल की टीम 9 लोगों को क्वारंटाइन करने के लिए लेने गई थी। इसी दौरान मोहल्ले के लोग भड़क गए और पथराव शुरू कर दिया।
बजरिया थानाक्षेत्र का मुन्नापुरवा हॉटस्पॉट है। सीसामऊ सीओ त्रिपुरारी पांडेय ने बताया कि बजरिया के जुगियाना मोहल्ले एक केस कोरोना पॉजिटिव आया है। रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम बुधवार दोपहर को उनके परिवार के नौ लोगों को क्वारंटीन कराने के लिए लेने गई थी। स्वास्थ्य विभाग के टीम के निकलते ही भीड़ ने मेडिकल टीम और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने मेडिकल टीम को वहां से किसी तरह सुरक्षित निकाल दिया। इससे आक्रोशित भीड़ ने थानेदार और फोर्स पर पथराव शुरू कर दिया। इलाके के सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए। मामले की जानकारी मिलते ही सीसामऊ सीओ तीन थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। तनाव को देखते हुए पीएसी को भी बुलाया। पुलिस ने लाठी पटककर भीड़  को खदेड़ा तब जाकर माहौल शांत हो सका।
पूरे मामले पर एसपी पश्चिम डॉ अनिल कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम नौ लोगों को क्वारंटीन के लिए लेने गई थी। इसी बीच भीड़ ने पथराव और हंगामा शुरू कर दिया, लेकिन मेडिकल टीम को वहां से सुरक्षित निकला दिया। इसके बाद भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। फोर्स के पहुंचते ही भीड़ घरों में छिप गई।  इन सभी के खिलाफ हंगामा, बवाल के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने की एफआईआर दर्ज की जाएगी।


एंबुलेंस से दूल्हा दुल्हन पहुंचे खतौली, दुल्हा-दूल्हन समेत परिवार के 9 लोग क्वारंटाइन


टीआर ब्यूरो।
मुजफ्फरनगर। कोविड 19 वैश्विक महामारी के चलते पूरे देश भर में लॉकडाउन किया गया है। लेकिन कुछ लोग शादी करने से बाज भी नहीं आ रहे। है। जनपद खतौली से भी चैंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने एंबुलेंस से दिल्ली पहुंचा। जहां हाईवे पर तमाम जगह पुलिस नाकों पर एंबुलेंस की वजह से पुलिस ने चेकिंग नहीं की।
मामला खतौली के हॉटस्पाट इलाके का है, जहां 5 कोरोना पॉजिटिव मिले थे। दूल्हा गाजियाबाद में निकाह करने के बाद दुल्हन को लेकर एंबुलेंस से खतौली पहुंचा। हालांकि, मामला सामने आने के बाद पुलिस ने उसे दुल्हन के साथ क्वारंटाइन कर दिया है। पुलिस ने एंबुलेंस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही उनके परिवार के नौ लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है।


हॉस्पिटल से छुट्टी के बाद होम क्वारंटाइन किया।

 


टीआर ब्यूरो।


मुजफ्फरनगर। मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोरोना संक्रमित पांच मरीजों की द्वितीय रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी देकर होम क्वारंटाइन करा दिया गया है।
इसके अलावा कवाल के दो लोगों समेत तीन की कोरोना सैंपल रिपोर्ट प्रिस्मटिव पॉजिटिव आने पर उनके द्वितीय सैंपल लेकर भेजे गए थे जिसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर इन्हें भी कोविड अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अब केवल 14 कोरोना संक्रमित ही यहां भर्ती रह गए हैं। मुजफ्फरनगर के खतौली थाना क्षेत्र के गांव बाजिदपुर निवासी पूर्व फौजी बिजेंद्र सिंह की द्वितीय रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। जबकि दिल्ली के महरौली निवासी दिलशाद की रिपोर्ट भी निगेटिव मिली है। इसके अलावा राजस्थान के औजर निवासी उमर फारूक की प्रथम और दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है। इन तीनों को कोविड अस्पताल मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज से होम क्वारंटाइन रखने को डिस्चार्ज कर दिया गया है। खतौली निवासी दो वर्ष के बच्चे रहमान और चार वर्ष की बच्ची शामिया ने भी कोरोना पर विजय प्राप्त की और उनकी भी दो कोरोना सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई है। इन्हें भी अस्पताल से डिस्चार्ज कर परिवार के लोगों के साथ भेज दिया गया है। इस तरह से कोरोना संक्रमण के नौ मरीज जिले में ठीक हो चुके हैं और अब 23 पॉजिटिव मामलों में से कोविड अस्पताल में केवल 14 मरीज भर्ती रह गए हैं। एडीएम प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि जिन लोगों को कोविड अस्पताल से छुट्टी दी गई है वह अपने घरों में क्वारंटाइन रहेंगे। यदि वह जमाती हैं और उनकी मस्जिद हॉट स्पॉट में हैं तो उन्हें क्वारंटाइन सैंटर में रखा जाएगा।


महात्मा सर्वानंद पुरी जी का 44 वां चोला दिवस धूमधाम से मनाया


टीआर ब्यूरो।


 


मुज़फ्फरनगर।अनंतेश्वर महादेव  मंदिर  के संस्थापक महात्मा श्री सर्वानंद पुरी जी का 44 वां सन्यास दिवस (चोला ग्रहण उत्सव) आज बहुत धूमधाम से मंदिर में मनाया गया इस अवसर पर मंदिर में 300 खाने के पैकेट निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों के लिए तैयार किए गए एवं उन पैकेट के साथ जलेबी का प्रसाद भी वितरण किया गया।
विजय वर्मा ने बताया की  अनंतेश्वर मंदिर 22 साल पहले स्थापित किया गया था महात्मा सर्वानंद पुरी जी ही इस मंदिर की देखरेख कर रहे हैं यह मंदिर शहर में बहुत ही प्रसिद्ध है एवं दूर-दूर से लोग यहां मंदिर के दर्शन करने आते हैं इस अवसर पर महात्मा जी ने वहां  संगत को प्रवचन सुनाएं एवं जलेबी का प्रसाद देकर सब को आशीर्वाद दिया
इस अवसर पर  अमरलाल धमीजा, मुल्क राज तागरा, अनिल धमीजा, बाल बहादुर, विजय वर्मा, प्रेमी छाबड़ा, मंगतराम जल्होत्रा, मनोहर लाल रहेजा, अभिषेक, शोभित, सुरेश आदि  उपस्थित रहे।


पालिका ने दिया सफाई पर धयान।


टीआर ब्यूरो।


 मुज़फ्फरनगर।पालिका अध्यक्ष  अंजू अग्रवाल  के  निर्देश पर चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर के नेतृत्व में भोपा पुल के नीचे से लेकर मॉल तक रोबोट मशीन के माध्यम से वार्ड संख्या 9 में तथा मेरठ रोड पर आरके मोटर से डीएम आवास तक जेसीबी मशीन के माध्यम से  तली झाड़ नाला सफाई अभियान  चलाया गया l भोपा रोड से सात डंपर सिल्ट कथा  प्रकाश चौक से महावीर चौक  के बीच  निकली सिल्ट का निस्तारण कराया गया l इसके अतिरिक्त प्रभारी जलकल अभियंता के नेतृत्व में वार्ड संख्या 30 में तथा मुख्य सड़कों पर हाइपोक्लोराइ दवाई पावर स्प्रे सैनिटाइजर कराया गया l पथ प्रकाश लिपिक के निर्देशन में वार्ड संख्या 7 ,11 ,25 एवं 47 में खराब लाइटों की मरम्मत कराई गई तथा छोटी मशीनों के माध्यम से कई मोहल्लों में छोटी गलियों मैं सैनिटाइजर का कार्य किया गया l शाम के समय  वार्ड संख्या 19 एवं 32 में फागिंग अभियान चलाया गया l अभियान में मुख्य रूप से चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर राजीव कुमार ,सेनेटरी इंस्पेक्टर  संजय पुंडीर ,उमाकांत तथा शशरद गुप्ता प्रभारी जलकल अभियंता , गोपीचंद वर्मा पथ प्रकाश लिपिक के अलावा सफाई ,फागिंग, सैनिटाइजर एवं पथ प्रकाश की टीम सम्मिलित रही l


मंत्री कपिल देव ने सीएम योगी के समक्ष रखा मुजफ्फरनगर के उद्यमियों और व्यापारियों का मत


टीआर ब्यूरो


लखनऊ। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने राज्यमंत्रीगणों (स्वतंत्र प्रभार) से प्रदेश में लोकड़ाऊंन खोले जाने, दुकानें खोलने व इंडस्ट्रीज को चलाये जाने, गन्ना उठान जैसे  महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। इस अवसर पर कपिल देव ने व्यापारियों, उद्यमियों, किसानों व मजदूरों की समस्याओं को भी विस्तार से रखा।
   स्वतन्त्र प्रभार मंत्री कपिल देव ने बताया कि  क्रमबद्व दिन व समय के हिसाब से बाजार खोला जाना जनहित में आवश्यक है वहीं इंडस्ट्रीज जो विशेष रूप से नगर से बाहर हैं उन्हें तत्काल चलाये जाने की अनुमति दी जानी चाहिए। इससे जहां एक ओर  उद्यमी,व्यवसायी के भी चेहरे पर मुस्कान आ सकेगी वहीं श्रमिक, मजदूरों को भी कम करने का अवसर मिल सकेगा।
   वरिष्ठ व्यापारी नेताओं रेवतीननन्दन, राजकुमार नरूला, प्रमोद मित्तल, श्रीमोहन तायल, श्याम सिंह सैनी, राकेश गर्ग, सुनिल तायल, अजय सिंघल, राजेन्द्र काटी, निशांक जैन,विश्वदीप गोयल, राहुल गोयल, नीरज गुप्ता व उद्यमी अंकुर गर्ग, भीम  कंसल, पंकज अग्रवाल, सतीश गोयल, राकेश बिंदल,अंकित सिंघल, नीलकमलपुरी, कुशपुरी, विपुल भटनागर आदि के द्वारा अपना व्यवसाय चलाये जाने में हो रही असुविधाओं की विस्तार से चर्चा की व समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देशित करने का अनरोध किया।
कपिल देव ने फिक्स विधुत चार्ज समाप्त करने, जी एस टी में ब्याज मुक्त करने व लोकड़ाऊंन अवधि में 3 माह का बैंक ब्याज से भी मुक्ति दिलाये जाने की मांग की। स्कूलों की फीस पर भी सर्व हितैषी योजना बनाये जाने पर चर्चा की।
  किसानों का गन्ना उठान शीघ्र कराए जाने की मांग पर मुख्यमंत्री जी ने आश्वस्त की की जब तक एक भी गन्ना खेत मे है मिलें बंद नहीं कि जाएंगी।


जालंधर से पैदल आए बिहार के श्रमिकों से मिले एडीएम प्रशासन


टीआर ब्यूरो।


मुजफ्फरनगर ।रोजी रोटी कमाने के लिए बिहार राज्य से पंजाब के जालंधर में मजदूरी करने वाले श्रमिक लॉक डाउन में  फसने के बाद जब परेशान हो गए तो मैं घर के लिए पैदल ही निकल पड़े बुधवार शाम यह लोग सिर्फ सामान रखे पैदल ही मुजफ्फरनगर पहुंचे यहां रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंचने के बाद पुलिस ने इनको रोक लिया शाम के समय अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने पहुंचकर इन श्रमिकों का हालचाल पूछा इनको शेल्टर होम में रखा गया है यह 7 लोग बिहार राज्य के छपरा और सीतामढ़ी जिले से ताल्लुक रखते हैं इनमें रामप्रीत राय सिकंदर प्रसाद अजय राय गुड्डू कुमार कुंदन सिंह प्रभु भगत और पंचम राय नामक मजदूर हैं इन मजदूरों में 55 साल के पंचम राम से लेकर 18 साल के गुड्डू कुमार तक शामिल हैं इन लोगों को रोडवेज बस स्टैंड पर कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष पंडित सतीश शर्मा ने पहुंचकर चाय और बिस्कुट खिलाकर मानवता का परिचय परिचय दिया यहां पर सिविल लाइन थाना प्रभारी डीके त्यागी भी मौजूद रहे अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि इन मजदूरों को रेलवे स्टेशन के पास शेल्टर होम में रखा गया है इनके स्वास्थ्य का परीक्षण कराया जा रहा है इसके उपरांत आगामी कार्रवाई की जाएगी शासन की मंशा के अनुसार इनको इनके गृह राज्य पहुंचाने की पर याद भी किया जा रहा है


सहारनपुर में 5 नए कोरोना पॉजिटिव।


टीआर ब्यूरो।



सहारनपुर।कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 169, सहारनपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है, 116 लोगों की आई नोएडा से रिपोर्ट में 5 नये और पाए गए कोरोना संक्रमित पॉजिटिव मरीज। संक्रमित मरीजों की संख्या 164 से बढ़कर हुई 169, नोएडा से आई रिपोर्ट के बाद बढ़े कोरोना पॉजिटिव केस के आंकड़े। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएस सोढ़ी ने पुष्टि की है।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...