मंगलवार, 31 मार्च 2020

मुजफफरनगर के सभी 25 लोग दिल्ली में

मुजफफरनगर। डीजीपी कार्यालय से जारी सूची के अनुसार, गाजियाबाद से छह, बिजनौर से 12, मुजफफरनगर से 28, सहारनपुर से 7, बागपत से 4, मेरठ से 8, हापुड़ से 2 और शामली से 3 जमाती निजामुददीन मरकज में गए थे। मुजफफरनगर के सभी 25 लोग दिल्ली में हैं। मेरठ जोन के आठ जिलों से 70 जमाती दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में गए थे, जहां से देश के कई हिस्सों में कोरोना वायरस फैला है। इस खुलासे के बाद अब निजामुद्दीन से लौटने वाले जमातियों की तलाश शुरू हो गई है। मेरठ और शामली में ऐसे दो युवकों को पुलिस ने घर पर ही क्वारंटाइन कर दिया है। बाकी की लोकेशन निकाली जा रही है।
मुजफफरनगर के सभी 25 लोग दिल्ली में हैं। इन्हें दिल्ली में क्वारंटाइन कर दिया गया। बागपत के तीन लोग दिल्ली गए थे, जिनकी लोकेशन पुलिस ट्रेस कर रही है। शामली में निजामुददीन से लौटे एक जमाती को पुलिस ने घर पर ही क्वारंटाइन कर दिया है। जबकि दो जिले से बाहर बताए जा रहे हैं। सहारनपुर से दिल्ली गए सातों लोग की लोकेशन जिले में नहीं है। पुलिस मान रही है कि वे अभी दिल्ली में हो सकते हैं। बिजनौर में निजामुद्दीन से लौटे चार लोग जनपद में हैं, जिन्हें पुलिस ढूंढने के प्रयास कर रही है। हापुड़ के दोनों जमाती अभी दिल्ली में ही हैं। सरधना, मवाना और परीक्षितगढ़ से आठ लोग निजामुद्दीन मरकज गए थे। सरधना का एक जमाती लौट आया जो घर पर मौजूद मिला। उसे घर पर ही स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है। एसएसपी ने बताया कि सरधना और मवाना में विदेश से आए 19 जमातियों के मोबाइल की लोकेशन निकाली जा रही है। यह पता किया जा रहा है कि कहीं वे निजामुददीन मरकज से तो नहीं आए थे। 


संदिग्धो को घरों में एकांतवास के साथ चिपकाये स्टिकर

मुजफ्फरनगर । कोरोना वायरस से बचाव हेतु प्रशाशन द्वारा चिन्हित व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन के आदेश दिए गए हैं। इसके लिए उनके घर पर होम क्वारंटाइन के स्टीकर भी लगाए गए हैं।


प्रशासन के अनुसार जिले के 28 लोग निजामुद्दीन मरकज में ही क्वारेंटाइन में रखे गए हैं, जबकि आज जिले में चले अभियान में 190 बाहरी जमाती सामने आने के बाद उन्हें संबंधित मस्जिदों में ही क्वारंटाइन किया गया है। होम क्वारंटाइन में संबंधित व्यक्ति को 14 दिनों तक अपने घर पर ही रहना है एवं किसी से संपर्क में नही आना है। ये उनकी अपनी एवं सभी गांव/नगरवासी एवं उनके परिवार की सेहत एवं सुरक्षा के लिए अत्यंत जरूरी है। एसएसपी ने कहा कि के लिए जरूरी हैं कि जिम्मेदार नागरिक की तरह हम सभी भी ये ध्यान रखें कि हमारे आस पास होम क्वारंटाइन होने वाले व्यक्ति (जिनके घर ये स्टीकर लगा हो) बाहर न आएं। यदि होम क्वारंटाइन का कोई उल्लंघन करता है तो तत्काल पुलिस को 112 पर सूचना दें ।


11 लाख 60 हजार 100 रुपए जुर्माना वसूला

मुजफ्फरनगर। लॉकडाउन के दौरान 11 लाख 60 हजार 100 रुपए शमन शुल्क वसूला गया है। जनपद  में लॉकडाउन के आदेश के उपरान्त आवश्यक कार्य के कारण व धारा-188 का उल्लंघन करने तथा कोरोना वायरस के सम्बन्ध में दिए गए निर्देशों का पालन न करने हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा जनपद   में 826 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा-144 का उल्लंघन करने व कोरोना वायरस के सम्बन्ध में दिए गए निर्देशों का पालन न करने हेतु 155 अभियोग दजज़् किये गए है। जनपद मुजफ़्फरनगर में 4902 वाहनों का चालान किया गया है ।


14 दिनों तक घर नहीं जा सकेंगे

मुजफ्फरनगर। लॉकडाउन के बाद आनन-फानन में दूसरे राज्यों से अपने घरों को निकले मजदूर अपने जिले में पहुंचने के बाद भी 14 दिनों तक घर नहीं जा सकेंगे। पहले तो इन्हें जिला मुख्यालय पर बने क्वारंटाइन सेंटर में ही रोका जाएगा। यदि किसी तरह गांव पहुंच गए तो वहां पर भी अपने घर नहीं रह सकेंगे। गांवों में भी ऐसे लोगों के लिए क्वारंटाइन सेंटर बनाए जा रहे हैं। गांव के प्रधान और पंचायत सचिव ऐसे लोगों के रहने और खाने पीने का प्रबंध करेंगे।
स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांवों में पहुंचकर ऐसे लोगों की जांच करेगी। 14 दिनों तक अलग-थलग रहने और स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वस्थ घोषित किए जाने के बाद ही ऐसे लोग अपने घरों में जा सकेंगे। दूसरी ओर पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि दूसरे राज्यों व विदेश से आने वाले लोगों की तलाश में इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की भी मदद लें।
दिल्ली से आनन फानन में बड़ी तादाद में प्रदेश लौटे मजदूरों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए थे कि जो भी राज्य में आए हैं या पहले से हैं उनकी पूरी जिम्मेदारी सरकार उठाएगी। उन्हें भोजन, पानी, दवा देंगे। ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि ऐसे लोगों के कारण बाकी लोगों के स्वास्थ्य को कोई खतरा ना हो। वहीं मुख्य सचिव आरके तिवारी ने जिलों के डीएम और पुलिस कप्तानों को यह निर्देशित किया है कि अन्य जिलों से लौटने वाले लोगों को क्वारंटाइन में रखा जाए। क्वारंटाइन के दौरान उनका चिकित्सीय परीक्षण कराया जाए और खाने पीने का इंतजाम किया जाए। इन निर्देशों के बाद ग्रामीण स्तर तक काम शुरू हो गया है।


गुड़मंडी में गुड़ की आवक शुरू 

मुजफ्फर नगर। लॉक डाउन के कारण पिछले छह दिनों से बंद देश की सबसे बड़ी गुड़मंडी में गुड़ का कारोबार हुआ लेकिन लेबर कम आई। 
देश की सबसे बड़ी गुड़ मंडी में गुड़ कारोबार लॉक डाउन के कारण बंद होने से कोल्हुओं के बंद होने की स्थिति बन गई थी। कोल्हू संचालकों का कहना था कि उनके पास गुड़ का स्टॉक हो गया है। जब तक यह स्टॉक नही बिकेगा तब तक वह आगे गन्ना नही खरीद पाएंगे। दूसरी ओ गुड़ खांडसारी ग्रेन मर्चेन्टस एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल का तर्क था कि गुड़ मंडी शुरू करने पर सोशल डिस्टैंस बनाना मुश्किल होगा। इससे कोरोना की चेन बन सकती है जबकि भाजपा समर्थक मंडी के सचिव श्याम सिंह सैनी, भाजपा सह जिला मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, नवीन मंडी व्यापार संघ के संजय मिश्रा आदि गुड़ मंडी शुरू कराने के पक्षधर थे। इसी कारण सोमवार की रात में एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल, मंत्री श्याम सिंह सैनी, पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ व्यापारी हरिशंकर मूंधडा आदि की सहमति से मंडी को मंगलवार से खोलने का निर्णय हुआ था। हालांकि मंडी समिति सचिव पर बिना किसी रिकार्ड के अंधाधुंध पास बनाने के आरोप भी लग रहे हैं। मंडी में कारोबार शुरू होने पर आज पहले ही दिन आठ हजार मन गुड़ की आवक हुई। फैडरेशन ऑफ गुड़ ट्रेडर्स के अध्यक्ष अरूण खंडेलवाल, प्रमुख व्यापारी अचिंत मित्तल, संजय मिश्रा आदि ने गुड़ की खरीद की। पहले दिन दोपहर तक ही मंडी में आया गुड़ बिक गया। हालांकि अधिकांश गुड़ कोल्ड स्टोर में भंडारण के लिए खरीदा गया। जबकि एक दो मोटर राजस्थान के लिए भी लदान हुआ।


जमा खोरी और मुनाफा खोरी ऐसे रोकेगा प्रशासन

मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर जनपद में नोवेल कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण के दृष्टिगत हुए लॉक डाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी, कालाबाजारी, मुनाफाखोरी की रोकथाम हेतु जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा टीम गठित की गई है। टीम के प्रभारी अधिकारी संयुक्त रूप से डिप्टी कमिश्नर,राज्य कर प्रवेश तोमर व डिप्टी कलक्टर,अजय कुमार अम्बष्ट हैं।
सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में जिलापूर्ति अधिकारी जाकिर हुसैन ,अभिहीत अधिकारी खाद्य सुरक्षा चमन लाल व सचिव ,मण्डी समिति राकेश कुमार हैं। टीम को आवश्यक वस्तुओं यथा खाद्यान्न,रसद,दवाइयां,पशु आहार इत्यादि की जमाखोरी न होने देने व आवश्यक वस्तुओं को ओवर रेट पर बेचे जाने पर कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं।अधिकारियों द्वारा बाजार / मण्डी का भ्रमण किया जा रहा है व व्यापारियों को चेताया जा रहा है।आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी, कालाबाजारी, मुनाफाखोरी की सूचना फोन न0 9453123000 व 7235001731 पर दी जा सकती है।


वार्ड 27 में कराया सेनटाइजशन

 मुज़फ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के द्वारा आज वार्ड संख्या 27 श्रीमती सपना मलिक के वार्ड में ब्लीचिंग एवं क्लोरीन युक्त पानी के टैंकर से पावर स्प्रे कराते हुए वार्ड को  सैनिटाइज कराया गया  l इस अभियान में माननीय वार्ड सभासद के पति मोहित मलिक पूरे समय मौजूद रहे l इसके बाद वाह 23 मोहल्ला प्रेमपुरी मैं मच्छरों के उन्मूलन हेतु पालिका अध्यक्ष द्वारा क्षेत्रीय वार्ड सभासद प्रवीण पीटर के साथ फागिंग कार्य कराया गयाl क्षेत्रीय नागरिक काफी खुश नजर आए l अभियान में पालिका अध्यक्ष के साथ प्रथक प्रथक प्रथक स्थलों पर प्रवीण पीटर ,मोहित मलिक, अहमद अली ,मोहम्मद राहत, पूरन चंद पाल प्रभारी कार्यालय अधीक्षक ,चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर राजीव कुमार ,संजय पुंडीर सेनेटरी इंस्पेक्टर ,गोपाल त्यागी स्टेनो अध्यक्ष ,पारुल गोयल एवं एसके बिट्टू तथा संबंधित पालिका कर्मी मौजूद रहे l


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...