गुरुवार, 26 मार्च 2020

नवीन मंडी की बैरिकेटिंग, घूमने वाले जाएंगे जेल


मुजफ्फरनगर।  एसएसपी अभिषेक यादव ने वायरलैस पर सभी थाना व चौकी प्रभारियों को सख्त बात करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक तरीके से सडक पर घूमता नजर न आए। एसएसपी ने सख्त लहजे में चेतावनी दी है कि नवीन मंडी स्थल की बैरिकेटिंग कराकर वहां वाहनों को सौ मीटर पहले रोक दिया जाएगा। इसके अलावा घरों के बाहर टहलने वालों पर भी पुलिस सख्त होगी और ऐसे लोगों के खिलाफ निषेधाज्ञा उल्लंघन की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जूमे को नमाज अपने घरों में बैठकर पढी जाए। 
लॉकडाउन को लेकर आज की स्थिति को देखने के बाद रात में सख्ती से सभी थाना व चौकी प्रभारियों को वायरलैस सेट पर कड़ी चेतावनी दी कि लॉक डाउन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने नवीन मंडी पर सौ मीटर पहले बैरिकेटिंग कराने और वहां से आगे कोई वाहन ना जाने देने के अलावा फुटकर विक्रेताओं के अलावा किसी अन्य को ना जाने देने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि सभी थाना व चौकी प्रभारी गाडियां लेेकर गलियों में निकलें और वहां टहलने या हवाखोरी के लिए बाहर निकले लोगों को गाड़ी में उठाकर थाने ले आएं और उनका निषेधाज्ञा उल्लंघन में चालन करें। लोगों को समझ में आना चाहिए कि लॉक डाउन क्या होता है। उन्होने लोगों से कहा कि जुमे की नमाज लोग अपने घरों में बैठकर पढें। इस मामले में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। शहर और समाज हित के लिए यह बहुत जरुरी है। अगर कोई इसका पालन नहीं करेगा तो उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।


14 सौ वाहनों का चालान सवा तीन लाख जुर्माना वसूला

मुज़फ्फरनगर । लॉकडाउन के आदेश के उपरान्त  आवश्यक कार्य के कारण व धारा-188 Ipc का उललंघन करने तथा कोरोना वायरस के सम्बन्ध में दिए गए निर्देशों का पालन न करने हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा निम्नवत कार्यवाही की गयी है:- 1.  जनपद मुज़फ्फरनगर में 132  व्यक्तियों के विरुद्ध धारा-188 Ipc का उललंघन करने व कोरोना वायरस के सम्बन्ध में दिए गए निर्देशों का पालन न करने हेतु 33  अभियोग दर्ज  किये गए है I 
2.  जनपद मुज़फ्फरनगर में 1411 वाहनों का चालान  किया गया है I
3.  चालान किये गए  वाहनों से 3,25900 रुपए शमन शुल्क वसूला गया है I 
4.  चेकिंग के दौरान 189 वाहनों को सीज  किया गया है I  सभी से अनुरोध किया गया है कि कृपया आप बिना किसी आवश्यक कार्य के अपने घरों से बाहर न निकलें और न ही अकारणवश  कही बाहर घूमें, यदि आप ऐसा करते है तो आप पूरे जनपद व प्रदेश के साथ साथ देश के लोगों को भी खतरे  में डाल रहे है I


कपिल ने राशन वितरण गाडी को रवाना किया

मुजफ्फरनगर । राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी से वार्ता  कर लोक डाउन मैं आ रही शिकायतों समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की एवं समाजसेवी संस्थाओं के माध्यम से राशन के पैकेट वितरण हेतु घर से गाड़ी रवाना की इसमें रोटरी क्लब स्टार के अध्यक्ष दीपक गुप्ता, नितिन मित्तल, सुधीर गोयल, सत्य प्रकाश मित्तल आदि के सहयोग से राशन के पैकेट बनवा कर भोपा रोड पर झुग्गी झोपड़ी वालों में एवं जरूरतमंद लोगों में वितरण  कराया
कपिल देव ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जी एडीएम प्रशासन अमित सिंह एवं सिटी मजिस्ट्रेट अतुल सिंह से फोन पर लॉक डाउन में आ रही दिक्कतों एवं शिकायतों पर विस्तार से वार्ता की मुख्य रूप से गेहूं आटा दाल चावल पशु चारा एवं दवाई आदि की उचित वितरण की व्यवस्था बनाने के  निर्देश दिए
 कपिल देव ने बताया एफसीआई से 1000  मीट्रिक टन स्वीकृत हो गया है जो फ्लोर मिलो मैं व दुकानदारों के माध्यम से पहुंचाया जाएगा कपिल देव ने कहा जनपद वासी धैर्य बनाए रखें एवं सभी प्रकार की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा बड़ी संजीदगी से की जा रही है।


6:00 से 9:00 बजे तक 2/4 पहिया वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने आज कहा कि शुक्रवार सुबह 6:00 से 9:00 बजे तक 2/4 पहिया वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित हैं। यदि कोई वाहन लेके बाहर आता है तो वाहन सीज़ किया जाएगा, जुर्माना किया जाएगा। कोई भी व्यक्ति अपने घर के बाहर दिखाई देगा तो तत्काल गिरफ्तार कर थाने भेज दिया जाएगा। 


मुजफ्फरनगर में दिन निकलते ही जिलाधिकारी  सेल्वा कुमारी जे. व एसएसपी अभिषेक यादव तथा एडीएम प्रसासन अमित कुमार ने नगर क्षेत्र का किया भ्रमण ओर बाजारों में भीड़ को देखते हुए रुककर की बातचीत कर उन्होंने  लोगों को कोरोना वायरस के तहत संक्रमण से बचाव को किया जागरूक। कहां भीड़भाड़ ना लगाए मास्क लगाए सेनेटाइजर का प्रयोग करें। वही तीनों अधिकारी कुकड़ा नवीन मंडी स्थित सब्जी मंडी बाजार में पहुंचे और लोगों को कहा कोई भी दिक्कत हो तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचना दें। भीड़भाड़ ना करें आराम से सब काम करें ओर घर पर ही रहें। पुलिस प्रसासन के द्वारा होम डिलीवरी की सिविधा का लाभ उठाएं। तीनो अधिकारियों ने नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों को घर में रहने की अपील की ओर लॉक डाउन का पालन करने का निवेदन किया। प्रशासन का कहना है कि लोग नहीं माने तो सख्ती बढ़ानी पड़ेगी।


घरों के अंदर ही होगी जुमे की नमाज

मुज़फ्फरनगर । एक ओर जहां तमाम धर्म गुरुओं ने लोगों से कोरोना के चलते धर्म स्थलों से दूर रहने की अपील की है वहीं पुलिस ने भी जुमे की नमाज घरों में ही अदा करने की अपील की है।


एसएसपी अभिषेक यादव ने मुस्लिम समाज के लोगो से की अपील जुमे की नमाज घरों में करे अदा,कोई भी व्यक्ति घरों से न निकले बाहर निकलोगे तो जेेेल भेजे जाओगे। कोरोना के कारण  लॉक ड़ाऊंन किया गया है जिसका आज दूसरा दिन है,जिला प्रशाशन मुज़फ्फरनगर जनता से बार बार अपील कर रहा है कि वह अपने घरों में रहे और इस कोरोना वाइरस से बचे। इसी लॉक ड़ाऊंन को जारी रखने के लिए एसएसपी मुज़फ्फरनगर अभिषेक यादव के द्वारा मुस्लिम समाज के धर्मगुरुओं व मुस्लिम समाज के लोगो से अपील की है कि वे जुमे की नमाज मस्जिदों में पढ़ने की बजाय अपने घरों में पढ़े।क्योकि यह वाइरस लोगो के द्वारा एक दूसरे में फैलता है। मस्जिदों में लोग नमाज अदा करने के लिए इकठ्ठा होंगे और हो सकता है कि कही यह वाइरस एक दूसरे के अंदर न फैल जाए।इस दौरान एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि जैसे कि आप सभी जानते है कि पूरे भारत मे कोरोना वाइरस के चलते लॉक ड़ाऊंन किया गया है ठीक उसी तरह मुज़फ्फरनगर में भी लॉक ड़ाऊंन किया गया है,जो लोगो को टाइम दिया गया है उसका लोग गलत इस्तेमाल कर रहे बाइको पर घूम रहे है। मैैं साफ तौर पर मुज़फ्फरनगर वासियो से कह देना चाहता हूं कि जिन लोगो को जरूरत है या जो इमरजेंसी है उसी वक्त वही घर से बाहर निकले नही तो जो अनावयशक रूप से घूम रहे है हम उन लोगो पर कार्यवाही करेंगे और जेल भेजेंगे हम कार्यवाही कर रहे है। आप अपने घरों में रहे यह आपकी ओर आपके जनता की सुरक्षा का सवाल है।ओर साथ ही साथ बताया कि कल जुम्मा है यानी शुक्रवार है और में मुस्लिम समाज के लोगो से स्पष्ट रूप से अपील कर रहा हूं कि आप नमाज अपने घरों में पढ़े,लोग मंदिर या मस्जिद में न जाए। कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले ।


भरपूर मिलेगा सेनेटाइजर

मुज़फ्फरनगर ।   मण्डलायुक्त सहारनपुर श्री संजय कुमार के प्रयासों से शासन के खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा हैण्ड सैनेटाईजर निर्माण हेतु मण्डल में 04 इकाईयों को लाईसेन्स निर्गत कर दिया गया है जिनमें से 02 इकाई मै0 स्वेगा लैबोरेट्रीज लि0 तथा मैस्काॅट फार्मास्यूटिकल्स जनपद मुजफ्फरनगर में तथा मै0 बजाज हिन्दुस्तान शुगर लि0 तथा दा काॅपरेटिव कम्पनी लि0 जनपद सहारनपुर में स्थिति है। जनपद मुजफ्फरनगर की मै0 स्वेगा लैबोरेट्रीज लि0 द्वारा निर्माण शुरू करते हुये 4000 सैनेटाईजर की बोतलों का निर्माण भी कर लिया गया है। अन्य 03 इकाईयों द्वारा भी शीघ्र निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। मै0 बजाज हिन्दुस्तान शुगर लि0 द्वारा सैनेटाईजर के बडे पैक जैसे 5ली0, 10ली0, 20ली, 50ली, 100ली0 एवं 200ली0 में ब्रिकी हेतु उपलब्ध कराया जायेगा जिससे सरकारी/निजी चिकित्सालयों एवं सरकारी कार्यालयों को लाभ मिलेगा। मण्डलायुक्त द्वारा तीनों इकाईयों को सैनेटाईजर के शीघ्र निर्माण हेतु कडे शब्दों में निर्देशित कर दिया गया है।
औषधि निरीक्षक को भी निर्देशित कर दिया गय है कि तैयार हो रहे सैनेटाईजर को छोटी-छोटी पैंकिंग में प्राप्त कर सभी मैडिकल स्टोर्स, डिपार्टमेन्टल स्टोर पर उपलब्ध कराते हुये कंट्रोल रेट पर इनकी बिक्री सुनिश्चित कराये।
उक्त के अतिरिक्त मास्क की किल्लत को और इसकी कालाबाजारी को खत्म करने के लिये जनपद सहारनपुर में दो इकाईयों को चिन्हित किया गया है। जिनके द्वारा पर्याप्त मात्रा में मास्क का निर्माण किया जायेगा। तैयार मास्क को औषधि निरीक्षक द्वारा सभी मेडिकल/डिपार्टमेन्टल स्टोर्स पर इनकी उपलब्धता सुनिश्चित करायी जायेगी तथा सम्बन्धित दुकानदारों द्वारा इसको कंट्रोल रेट पर जनता को उपलब्ध कराया जायेगा।
मण्डलायुक्त श्री संजय कुमार द्वारा मण्डल के तीनों जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ड्रग विभाग के सहयोग से शहरी क्षेत्रों/कस्बों/ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाईल वैन के माध्यम से लोगों को कंट्रोल रेट पर सैनेटाईजर एवं मास्क की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाये।  


डोंट वरी हम हैं ना

मुज़फ्फरनगर । प्रशासन ने शहर वासियों की समस्याओं की जरूरतों के लिये हर सम्भव व्यवस्था की है ।


कोई परेशानी हो तो इन नंबरों पर करें फोन
डीएम-9454417574
एसएसपी-9454400314
सीएमओ-9634092001
सीएमएस-9454455282
जिला चिकित्सालय हेल्प लाइन-0131-2440966
पुलिस हेल्प लाइन-9690112112
जनता दर्शन हेल्प लाइन-8057680112
एंबुलेेंस सेवाएं-102, 108
पुलिस सहायता-112
अग्निशमन-101


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...