शनिवार, 22 जुलाई 2023

जिला परिषद मार्केट में पौध रोपण


मुजफ्फरनगर । शनिवार को जिला परिषद मार्केट स्थित पार्क में वृहद वृक्षा रोपण अभियान के तहत केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन जिला मुज़फ्फरनगर एवं जिला औषधि निरीक्षक श्री पवन शाक्य जी द्वारा 151 जीवन रक्षक पौधे रोपे गये। 

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला औषधि निरीक्षक पवन शाक्य, एसोसिएशन के संरक्षक श्री नरेन्द्र चौधरी, चेयरमैन श्री ओम कुमार गर्ग व श्री श्रीमोहन तायल, अध्यक्ष रविन्द्र निर्वाल (रवि), महामंत्री अनिरुद्ध कुमार अग्रवाल (दीपक), कोषाध्यक्ष विकास कुमार अरोरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव वर्मा, पीआरओ करण अरोरा, संगठन मंत्री मनीष गोयल, दीपक भटिया, सचिन गुप्ता, शहज़ाद त्यागी, अज़मल (बघरा), मनीष (भगवती), राजकुमार खुराना, गुलशन मेदिरत्ता, संजीव गुप्ता, अंकुर जैन आदि केमिस्ट उपस्थित रहे। 

सडाकर तो डाल दी, कौन उठाएगा बचन सिंह कालोनी नाले का कूड़ा


मुजफ्फरनगर। भोपा बस स्टैंड से लेकर पचेंडा रोड के बीच बचन सिंह कॉलोनी के नाले पर 10 दिन पूर्व निकालकर नाले से डाला गया मलबा बीच सड़क पर पड़ा रहने से क्षेत्र के लोगों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ने की आशंका पैदा हो गई है। 10 दिन पूर्व नगरपालिका चेयरमैन पति गौरव स्वरूप के कहने के बाद नाले से मलबा निकाल कर सड़क पर डाल दिया गया था। इसके बाद से यह सड़क जो पहले ही बहुत खूबसूरत है, मलबे के गिरने के कारण आधे से ज्यादा घिरी पड़ी है। गड्ढेदार सड़क पर मलबे के ढेर लोगों की परेशानी का कारण बन रहे हैं और रोज वाहन लिपट कर गिर रहे हैं। क्षेत्र के लोगों ने जब सभासद और नगरपालिका के अधिकारियों से इस संबंध में बात की तो उन्होंने हाथ खड़े कर दिए। नगर पालिका के स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि हमको इससे कोई मतलब नहीं है और यह काम जल निगम का है। इसको साफ करना पालिका का काम नहीं है। इसका मतलब है कि नगरपालिका की कोई जिम्मेदारी नहीं है। सभासद का कहना था कि यह नाला हमने नहीं साफ करवाया है जिसने साफ करवाया है वही कूड़ा उठाएगा हमें से कोई मतलब नहीं है। क्षेत्र के लोग सवाल कर रहे हैं कि हमने किस लिए चेयरमैन और सभासद को चुना था कि जब यह नाला साफ करने के बाद का कूड़ा उठाने के लिए भी कोई तैयार नहीं है।

मीनाक्षी व गौरव स्वरूप के साथ सैंकड़ों लोग पहुंचे शुकतीर्थ


मुजफ्फरनगर । नगर पालिका चैयरमेन श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप और गौरव स्वरूप भाजपा नेता के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ् जी के शुक्रताल आगमन पर सैंकड़ों व्यक्ति शुकतीर्थ पहुंचे। 

मुख्य रूप से स्वागत हेतु जाने वालों में शलभ गुप्ता एड.विकल्प जैन सभासद, जनार्दन विश्वकर्मा पूर्व सभासद, राहुल पंवार सभासद पति,आशु गुप्ता, विनीत धीमान,जोंटी त्यागी, विजय बाटा, अमित धीमान, लवी गोयल, मयंक जैन, नितिन जैन, शानू, संजय अहलावत एड, सागर बालियान, हिमांशु, विवेक गर्ग, आशीष,अमित शील, आदि शामिल  रहे।

शुकतीर्थ को योगी ने दी गंगा की अविरल धारा





मुज़फ्फरनगर। शुकतीर्थ के जीर्णोद्धारक, तीन सदी के युगद्रष्टा, शिक्षा ऋषि, 129 वर्षीय ब्रह्मलीन, परम् पूज्य वीतराग स्वामी कल्याणदेव जी महाराज को भावपूर्ण श्रद्धाजंलि अर्पित हेतु भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम  शुकतीर्थ पधारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पीठाधीश्वर स्वामी ओमानन्द जी महाराज, राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान, डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी, एसएसपी संजीव सुमन व अन्य लोगों ने अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री ने शुकतीर्थ को गंगा की मुख्य धारा की सौगात दी। उन्होंने 241करोड़ 64 लाख की लागत की 77 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी उनके साथ थे। 

मंच पर उत्तरप्रदेश के राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान, नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल व भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व अरुण गर्ग समेत साधु संत मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कई वर्षों से साधु संतों की गंगा की धारा  लाने की मांग को पूरा किया। शुकदेव आश्रम पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वामी कल्याण देव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। प्रमुख सचिव संजय प्रसाद व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। गंगा समिति की ओर से मुख्यमंत्री व अतिथियों का स्वागत किया गया। 

नदी के तेज बहाव में फंसी यात्रियों से भरी रोडवेज बस तो दम हुए खुश्क



बिजनौर। मूसलाधार बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ने से यात्रियों से भरी रोडवेज बस नदी की तेज धारा में फंस गई। थाना मंडावली के कोटावाली नदी के पानी के बीच मझदार में फ़सी रोडवेज बस में सत्तर यात्री पानी में फंसे तो  चीखपुकार मच गई। बस को पलटने से रोकने के लिए तमाम कोशिशें की गई।तेज बारिश होने से भागूवाला क्षेत्र की कोटावाली नदी का जलस्तर शनिवार को सुबह सात बजे बढ़ना शुरू हो गया। करीब नौ बजे रुपड़िया डिपो की यात्रियों से भरी एक बस नदी रपटे से गुजर रही थी। नदी के तेज बहाव में रपटे के बीच जाकर बस दलदल में फंस गई। इसके बाद आनन-फानन जेसीबी पहुंची और बस में सवार यात्रियों को निकाने का काम शुरू किया गया। वहीं, कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद सभी 70 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल व पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने किया पौधरोपण


मुजफ्फरनगर । कमला नेहरू वाटिका कंपनी बाग मुजफ्फरनगर में कौशल मंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप जी एवं अन्य व्यक्तियों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत कमला नेहरू वाटिका कंपनी बाग मुजफ्फरनगर में वृक्षारोपण हेतु कौशल मंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं नगर पालिका अध्यक्षाश्रीमती मीनाक्षी स्वरूप एवं अन्य गणमाननीय व्यक्तियों के सानिध्य में आर्य कन्या इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर की छात्राओं  एवं शिक्षिका श्रीमती सरिता दुबे एवं श्रीमती ममता ने उत्साहपूर्ण वृक्षारोपण किया।  कौशल मंत्री ने छात्राओं को वृक्षारोपण से होने वाली लाभ के बारे में  जानकारी दी।

बहन का कटा सिर हाथ में लेकर सड़क पर घूमता रहा हत्यारा भाई


बाराबंकी। जिले के फतेहपुर में अपनी बहन के प्रेमी से शादी करने की जिद से नाराज एक युवक ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। उसका सिर धड़ से अलग करने के बाद वह एक हाथ में बांका और एक हाथ में कटा सिर लेकर सड़क पर घूमता रहा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। 

बताया गया है कि बहन के ना मानने पर युवक ने उसका सिर ही धड़ से अलग कर दिया। रियाज की बहन गत 25 मई को गांव के ही निवासी चांदबाबू के साथ घर छोड़कर चली गई थी। 29 मई को पिता की तहरीर पर चांदबाबू समेत पांच लोगों पर अपहरण का केस दर्ज किया गया। 

किशोरी की उम्र 17 वर्ष बताई गई थी। पुलिस ने दोनों को खोज निकाला और युवक को जेल भेज दिया, जबकि किशोरी को उसके परिजनों को सौंप दिया। 24 वर्षीय रियाज तभी से अपनी बहन के चाल-चलन को लेकर नाराज था। एसएचओ डीके सिंह ने बताया कि आरोपी मानसिक रूप से स्वस्थ लग रहा है।

Featured Post

मुजफ्फरनगर जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया

 मुजफ्फरनगर । जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि  पवन गोयल त...