मुजफ्फरनगर । नगर पालिका चैयरमेन श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप और गौरव स्वरूप भाजपा नेता के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ् जी के शुक्रताल आगमन पर सैंकड़ों व्यक्ति शुकतीर्थ पहुंचे।
मुख्य रूप से स्वागत हेतु जाने वालों में शलभ गुप्ता एड.विकल्प जैन सभासद, जनार्दन विश्वकर्मा पूर्व सभासद, राहुल पंवार सभासद पति,आशु गुप्ता, विनीत धीमान,जोंटी त्यागी, विजय बाटा, अमित धीमान, लवी गोयल, मयंक जैन, नितिन जैन, शानू, संजय अहलावत एड, सागर बालियान, हिमांशु, विवेक गर्ग, आशीष,अमित शील, आदि शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें