शनिवार, 22 जुलाई 2023

सडाकर तो डाल दी, कौन उठाएगा बचन सिंह कालोनी नाले का कूड़ा


मुजफ्फरनगर। भोपा बस स्टैंड से लेकर पचेंडा रोड के बीच बचन सिंह कॉलोनी के नाले पर 10 दिन पूर्व निकालकर नाले से डाला गया मलबा बीच सड़क पर पड़ा रहने से क्षेत्र के लोगों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ने की आशंका पैदा हो गई है। 10 दिन पूर्व नगरपालिका चेयरमैन पति गौरव स्वरूप के कहने के बाद नाले से मलबा निकाल कर सड़क पर डाल दिया गया था। इसके बाद से यह सड़क जो पहले ही बहुत खूबसूरत है, मलबे के गिरने के कारण आधे से ज्यादा घिरी पड़ी है। गड्ढेदार सड़क पर मलबे के ढेर लोगों की परेशानी का कारण बन रहे हैं और रोज वाहन लिपट कर गिर रहे हैं। क्षेत्र के लोगों ने जब सभासद और नगरपालिका के अधिकारियों से इस संबंध में बात की तो उन्होंने हाथ खड़े कर दिए। नगर पालिका के स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि हमको इससे कोई मतलब नहीं है और यह काम जल निगम का है। इसको साफ करना पालिका का काम नहीं है। इसका मतलब है कि नगरपालिका की कोई जिम्मेदारी नहीं है। सभासद का कहना था कि यह नाला हमने नहीं साफ करवाया है जिसने साफ करवाया है वही कूड़ा उठाएगा हमें से कोई मतलब नहीं है। क्षेत्र के लोग सवाल कर रहे हैं कि हमने किस लिए चेयरमैन और सभासद को चुना था कि जब यह नाला साफ करने के बाद का कूड़ा उठाने के लिए भी कोई तैयार नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया

 मुजफ्फरनगर । जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि  पवन गोयल त...