शनिवार, 22 जुलाई 2023

नदी के तेज बहाव में फंसी यात्रियों से भरी रोडवेज बस तो दम हुए खुश्क



बिजनौर। मूसलाधार बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ने से यात्रियों से भरी रोडवेज बस नदी की तेज धारा में फंस गई। थाना मंडावली के कोटावाली नदी के पानी के बीच मझदार में फ़सी रोडवेज बस में सत्तर यात्री पानी में फंसे तो  चीखपुकार मच गई। बस को पलटने से रोकने के लिए तमाम कोशिशें की गई।तेज बारिश होने से भागूवाला क्षेत्र की कोटावाली नदी का जलस्तर शनिवार को सुबह सात बजे बढ़ना शुरू हो गया। करीब नौ बजे रुपड़िया डिपो की यात्रियों से भरी एक बस नदी रपटे से गुजर रही थी। नदी के तेज बहाव में रपटे के बीच जाकर बस दलदल में फंस गई। इसके बाद आनन-फानन जेसीबी पहुंची और बस में सवार यात्रियों को निकाने का काम शुरू किया गया। वहीं, कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद सभी 70 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया

 मुजफ्फरनगर । जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि  पवन गोयल त...