गुरुवार, 20 जुलाई 2023

विधायक पंकज मलिक से मिले लद्धावाला निवासी ,की यह अपील

 


मुज़फ्फरनगर । विधायक पंकज मलिक को मौहल्ला लद्धावाला मे बिजली के तार जर-जर अवस्था मे होने के कारण आये दिन टूटते रहने की इस समस्या से निजात दिलाने के संबंध मे ज्ञापन दिया जिसमे पंकज मलिक द्वारा तुरंत पत्राचार व फोन के माध्यम से अधीक्षण अभियन्ता को समस्या का समाधान अतिशीघ्र कराने को निर्देशित किया जिसमे अधीक्षण अभियन्ता ने जल्दी ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है।

ज्ञापन देने मे समाजवादी वरिष्ठ नेता जुनैद रऊफ, इरशाद अन्सारी सभासद वार्ड-44, काजी सुल्तान, अहसन जमीर, मयंक गोयल, सुहैल सैफी आदि उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर जमीयत उलमा-ए-हिन्द नकारा समान नागरिक संहिता को

 


मुज़फ्फरनगर ।  जमीयत उलमा-ए-हिन्द जिला मु0नगर की बैठक कैम्प कार्यालय मस्जिद नुमाइश कैम्प में जिलाध्यक्ष मौलाना क़ासिम क़ासमी की अध्यक्षता व जिला महासचिव मौलाना मुकर्रम क़ासमी के संचालन में सम्पन्न हुई । बैठक के एजेंडो पर प्रकाश ड़ालते कहा की समान नागरिक संहिता UCC मुसलमान को मंजूर नहीं। बैठक में सभी पदाधिकारीयों ने विस्तार से चर्चा करते हुये समान नागरिक संहिता को देश तथा संविधान विरोधी बताया। बैठक में जमीयत पदाधिकारीयों ने भारतीय विधि आयोग ( लो कमीशन ऑफ़ इण्डिया ) को UCC पर अपनी अपनी आपत्ति भेजनें की अपील भी की गयी । मौलाना क़ासिम ने कहा की देश का संविधान धर्मनिरपेक्ष है जो सभी धर्मों को अपने अपने धर्मानुसार जीने का हक़ देता है इस लिए हमारे देश में अनेकता में एकता की झलक हर जगह दिखाई देती है,मौलाना मुकर्रम ने कहा की सभी धर्मों के मानने वाले लोग यहाँ हजारों सालो से रह रहे है। हाफ़िज़ शेरदीन ने कहा की जमीयत उलमा-ए-हिन्द समान नागरिक संहिता का बहुत पहले से विरोध कर रही है यह सरासर धर्म में दखल अंदाजी है जिसको स्वीकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा की मुसलमान इस्लाम को मानता है जिसमे महिलाओ एवं बच्चो को विभिन्न अधिकारो के साथ साथ रहन सहन आदि के तौर तरीको को अच्छे से सिखाया गया है ।उन्होंने कहा कि मुसलमान शरीयत को मानता है जिसमे किसी भी दखल अंदाजी को कुबूल नही किया जा सकता है,वक्ताओं ने जमीयत उलमा-ए-हिंद के इतिहास पर प्रकाश डालते कहा की जमीयत उलमा ने हमेशा बगैर किसी भेदभाव के मदद करती है और देशसेवा के लिए हमेशा समर्पित रहती है। बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारीयों ने जमीयत उलमा-ए-हिन्द के अध्यक्ष मौलाना सय्यद अरशद मदनी के द्वारा विधि आयोग को भेजे गये सभी सुझावो एवं आपत्तियों का पूर्ण समर्थन किया। मीडिया से जानकारी साझा करते हुये जिला सचिव एवं जिला मीडिया प्रभारी मौ0आसिफ कुरैशी ने कहा की जमीयत उलमा-ए-हिन्द के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी साहब ने स्पष्ट कर दिया है की समान नागरिक संहिता किसी भी सूरत में मंजूर नहीं है उन्होंने कहा की UCC सिर्फ मुसलमान को ही नहीं और बहुत से धर्म के मानने वाले नागरिको को मंजूर नहीं है। उन्होंने कहा की इससे धार्मिक आज़ादी को चोट पहुँचती है जो की स्वीकार्य नहीं है। बैठक में हाजी अजीजूर्रेहमान मौलाना सय्यद साद मुफ़्ती अब्दुल क़ादिर क़ासमी, मुफ़्ती मुफ़्ती मुजीबर्रहमान व मौलाना इसराईल आदि ने भी अपने अपने विचार रखे। बैठक में सितंबर माह में जनरल बॉडी के इजलास को करने व समाज सुधार कार्यक्रमों को मजबूती से चलाने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में मौलाना सादिक़, मौलाना नसीम,मौलाना ज़ुबैर रहमानी, क़ारी अहसान,मौलाना इनामुल्लाह,मुफ़्ती मुजीबर्रेहमान, मुफ़्ती दानिश, हकीम उम्मीद, क़ारी सलीम मेहरबान, मौलाना इसराईल,मुफ़्ती तनमीक,मौलाना उस्मान, मुफ़्ती नबी, मौलाना इमरान,मौलाना रिज़वान, मौलाना अबुल कलाम, मौलाना मुजफ्फरुल्लाह, मुफ़्ती मुजीब नदवी, क़ारी जावेद क़ारी आलमगीर आदि मौजूद रहे ।

पूर्व विधायक उमेश मलिक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात



बुढ़ाना । भाजपा के पूर्व विधायक उमेश मलिक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की इस दौरान पूर्व विधायक उमेश मलिक ने अपनी मांगो से लिखा एक पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपा जिसमें पूर्व विधायक उमेश मलिक ने मांग की है कि उनके पिछले कार्यकाल में विधान सभा क्षेत्र – बुढ़ाना, जनपद मुजफ्फरनगर में निम्नलिखित प्रस्ताव पास किये गये थे, जिनका संचालन / प्रारम्भ अभी तक नहीं हो पाया है- 1. एस०टी०पी० प्लांट, बुढ़ाना, जिला- मुजफ्फरनगर में बनकर तैयार है इसको प्रारम्भ कराया जाना है।


2. ग्राम मदीनपुर में 132 के.वी.ए. का सब स्टेशन स्वीकृत हुआ था, परन्तु अभी तक कार्य प्रारम्भ भी नहीं हो पाया है।


3. कस्बा शाहपुर में डिग्री कॉलेज बनकर तैयार है जिसका संचालन / प्रारम्भ कराया जाना है।


4. बुढ़ाना क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का सर्वे कराकर क्षेत्रवासियों को उचित मुआवजा दिलाया जाना आवश्यक है। अतः आपसे अनुरोध है कि तत्सम्बन्ध में प्रभावी कार्यवाही हेतु सम्बन्धित को आदेशित करने की कृपा करे

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने की यह अपील,देखें विडियो




 मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश कौशल विकास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के भगीरथ प्रयास से शुकतीर्थ में 22 जुलाई को गंगा के जल का आगमन इस सदी की एक विलक्षण घटना होगी। उन्होंने सभी धर्म प्रेमियों तथा गंगा प्रेमियों से आग्रह किया है कि वे इस सदी की बड़ी घटना का साक्षी बनने के लिए कार्यक्रम में उपस्थित हों। 

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा है कि गंगाजल के शुकतीर्थ आगमन से न केवल कई दशकों से चल रही गंगा को यहां लाने की मांग पूरी होगी बल्कि इस ऐतिहासिक धर्म स्थल का महत्व बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि यह महाभारत कालीन तीर्थ जहां राजा परीक्षित को महाभारत की कथा सुनाए जाने का साक्षी है वहीं आज भी पूरे हिंदू समाज को एक विशेष प्रेरणा देता है। करीब 5000 वर्ष पूर्व स्थापित इस धर्म स्थल पर कुछ वर्ष पहले तक गंगा यहां बहती थी फिर लेकिन बाद में गंगा के यहां से दूर चले जाने के कारण सोलानी नदी को ही गंगा मानकर उसके जल का आचमन कर लोग स्नान करते थे। कई दशकों से यहां गंगाजल को लाने की मांग की जा रही थी और आज वह क्षण आकार लेगा जब माननीय योगी आदित्यनाथ जी के प्रयासों से गंगाजल महाभारत कालीन तीर्थ पर पहुंचने वालों के लिए उपलब्ध होगा। यह इस सदी की विलक्षण घटना होगी और उन्हें आशा है कि इस अवसर पर सभी धर्म प्रेमी तथा गंगा प्रेमी संत महात्मा तथा अन्य सभी ऐसे संगठनों के लोग इस घटना के साक्षी बनेंगे जो गंगा मैया से प्रेम करते हैं। उन्होंने सभी धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों से आह्वान किया कि वे शुकतीर्थ पहुंचकर इस ऐतिहासिक घटना के साक्षी बनें। कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि गंगाजल के शुकतीर्थ में आगमन के बाद यह धर्मस्थल अपने आप में एक अलग रूप में नजर आएगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद माननीय योगी आदित्यनाथ ने शुकतीर्थ को धर्म स्थलों के नक्शे पर एक विशेष रूप देने के लिए प्रयास किया है। गंगाजल के आगमन के बाद यह तीर्थ अपने आप में एक विलक्षण रू दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि इस गंगाजल के तीर्थ में आगमन के बाद ना केवल भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के प्रयास को सफलता मिलेगी बल्कि यह सभी हिंदू धर्म प्रेमियों के लिए एक विशेष अवसर होगा जब उन्हें हमेशा के लिए यहां गंगा जल में स्नान करने का अवसर मिलेगा। आज वीतराग स्वामी कल्याण देव जी और शुकतीर्थ के तमाम संतों की तपस्या सार्थक होने जा रही है। मुख्यमंत्री ना केवल गंगा मैया का आचमन करेंगे बल्कि आरती कर मां गंगा का अभिनंदन करेंगे।

विधानसभा सत्र में उठाई थी मांग, 22 जुलाई को शुकतीर्थ में गंगा का पानी पहुंचने की हो सकती है घोषणा : चंदन चौहान



विधायक चंदन चौहान ने देखा था गंगा की अविरल धारा को शुक्रताल में लाने का सपना

-मोरना शुगर मिल के विस्तारीकरण व शुकतीर्थ को हरिद्वार के तर्ज पर विकसित करने की भी है मांग

*-चंदन चौहान ने कहा, सीएम गंग नहर का पानी लाने के बजाये, गंगा की अविरल धारा लाने से शुकतीर्थ को जोड़ें, तो होंगे आभारी*


मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधायक चंदन सिंह चौहान ने गंगा की अविरल धारा को शुकतीर्थ में लाने का सपना देखा था। विधायक द्वारा लगातार गंगा की धारा को शुकतीर्थ में लाने की मांग उठायी जा रही है। विधायक बनने के बाद विधानसभा के तृतीय सत्र 2022 में भी विधायक द्वारा जल शक्ति मंत्री से इस विषय में सवाल पूछा था। 22 जुलाई को सीएम योगी आदित्यनाथ गंगा के पानी को शुकतीर्थ में पहुंचाने की घोषणा कर सकते हैं, जिसके बाद गंगा नदी का पानी शुकतीर्थ में तो पहुंच जायेगा, परन्तु विधायक का गंगा की अविरल धारा को शुकतीर्थ में पहुंचाने का सपना अभी भी अधूरा रह जायेगा। बता दें कि शुकतीर्थ एक पौराणिक तीर्थनगरी है, जिसका इतिहास महाभारत काल से जुड़ा हुआ है। इस तीर्थनगरी में दूर-दूर से लोग आकर कथा सुनते हैं तथा साधू सन्यासी यहां पर तपस्या करते हैं। शुकतीर्थ से सोनाली नदी बहती है, जिसमें गंगा स्नान के समय श्रद्धालु स्नान करते हैं। यह नगरी धार्मिक होने के कारण लगातार इस नगरी को विकसित किये जाने की मांग उठती रही है। चंदन सिंह चौहान के अनुसार उन्होंने अपने बचपन काल में अपने पिता स्व. संजय सिंह चौहान द्वारा इस तीर्थनगरी को विकसित करने तथा यहां पर गंगा की अविरल धारा को लाने की मांग उठाते देखा है और जब से वह राजनीति में आये हैं, उनका भी सपना शुकतीर्थ नगरी में गंगा की अविरल धारा को लाने का था। उन्होंने बताया कि वह लगातार शुकतीर्थ नगरी का विकास कराने के लिए प्रयासबद्ध हैं और गंगा की अविरल धारा को लाने के लिए भी वह प्रयास कर रहे थे। उनके द्वारा विधानसभा में भी गंगा की अविरल धारा को शुकतीर्थ में लाने के लिए प्रश्न उठाया गया था। यदि 22 जुलाई को प्रदेश के मुख्यमंत्री शुकतीर्थ में गंगा का पानी शुकतीर्थ में पहुंचाने की घोषणा करते हैं, तो वह मुख्यमंत्री के आभारी रहेंगे, और साथ ही उनसे मांग करेंगे कि शुकतीर्थ में गंगा की अविरल धारा लाई जाये, ताकि द्धालुओं की आस्था को बल सके।उन्होंने बताया कि वह मोरना शुगर मिल के विस्तारीकण व मुजफ्फरनगर-शुकतीर्थ मार्ग को बिजनौर से जोड़ने के लिए भी प्रयासरत हैं। मोरना शुगर मिल के विस्तारीकरण के लिए भी उनके द्वारा विधानसभा में सवाल उठाये गये हैं, परन्तु अभी तक कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिल सका है। यदि मुख्यमंत्री गंगा की अविरल धारा को शुकतीर्थ लाने के साथ-साथ मोरना शुगर मिल के विस्तारीकरण की भी घोषणा कर दें, तो क्षेत्र की जनता तथा वह स्वयं मुख्यमंत्री के आभारी रहेंगे।

                                           

                                                                                                                                                                                                                                              

देखें वीडियो : जब भड़क पडे भाकियू अध्यक्ष चौ नरेश टिकैत

 



मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वह बहुत ही ज्यादा गुस्से में किसी पर भड़कते नजर आ रहे हैं। वीडियो में राजपाल सैनी भी उन्हें मनाते दिख रहे है। वायरल वीडियो बुढाना के गांव लहुसाना का बताया जा रहा है। वहां विवाद के चलते पंचायत टालने के लिए बैठक के दौरान गर्मागर्मी हुई।

लुहसाना में जाट व सैनी समुदाय के युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। सैनी समाज के युवक ने 15 जून को अपने ही गांव के जाट समाज के सात युवकों के खिलाफ थाना फुगाना में रिपोर्ट दर्ज करवा दी थी। दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ता चला गया। इसके बाद जाट समाज के लोगों ने 19 जुलाई को गांव में पंचायत करने की घोषणा की थी।


स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत, पूर्व मंत्री राजपाल सैनी, पुरकाजी के विधायक अनिल कुमार, शाहपुर के सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल उर्फ बच्ची सैनी, पूर्व चेयरमैन प्रमेश सैनी, लाटियान खाप के चौधरी वीरेंद्र सिंह, कृष्णपाल राठी मंगलवार को गांव लुहसाना पहुंचे। गांव के पंचायतघर में सर्व समाज की पंचायत का आयोजन हुआ। दोनों पक्षों के बीच वार्ता हुई।

भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि आपस में विवाद नही बढ़ना चाहिए। पूर्व मंत्री राजपाल सैनी ने कहा कि यह दो पक्षों का नही भाई-भाई का विवाद था। लुहसाना गांव में हमेशा भाईचारा कायम रहा है। सहमति से लिए गए निर्णय की नरेश टिकैत ने घोषणा करते हुए कहा कि बुधवार 19 जुलाई को पंचायत का आयोजन नहीं होगा। अब दोनों पक्षों के बीच का विवाद खत्म हो गया  है।

हिंदू संघर्ष समिति की बैठक में मंत्री कपिल देव अग्रवाल का स्वागत


मुजफ्फरनगर । हिंदू संघर्ष समिति की एक आवश्यक बैठक का आयोजन समिति के संयोजक नरेंद्र पवार उर्फ साधु के इंद्रा कॉलोनी स्थित आवास पर हुई l इस आवश्यक बैठक की अध्यक्षता हिंदू संघर्ष समिति के संरक्षक ललित मोहन शर्मा जी के द्वारा की गई आज की सभा के मुख्य अतिथि माननीय मंत्री  स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल जी रहे एवं आज की आवश्यक बैठक का संचालन अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल के राष्ट्रीय महासचिव अरुण प्रताप सिंह के द्वारा किया गया l सभा की शुरुआत में सर्वप्रथम माननीय कपिल देव अग्रवाल जी का हिंदू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पवार एवं समिति के दोनों संरक्षक ललित मोहन शर्मा  एवं सुभाष चौहान के द्वारा पटका पहना कर स्वागत किया गया l

आज की आवश्यक बैठक माननीय मंत्री कपिल देव अग्रवाल जी के आग्रह पर  आयोजित की गई हिंदू संघर्ष समिति से जुड़े तकरीबन 2 दर्जन हिंदू  संगठनों के पदाधिकारियों के द्वारा हिंदू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पवार के नेतृत्व में माननीय मंत्री कपिल देव अग्रवाल के सम्मुख महत्वपूर्ण मुद्दों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग रखी यह महत्वपूर्ण मुद्दे जैसे की जानसठ रोड पर चमड़ा व मीट  का प्रस्तावित प्लांट न बनने देना , नगर के लददा  वाला में शिव मंदिर जो कि अब जर्जर हालत में हैं उसके जीर्णोद्धार का कार्य , बिजली विभाग में पिछले कहीं वर्षों से चल रहे ठेका जिहाद जिसकी कमान दो सगे भाइयों ईसा व मूसा के हाथों में हैं इसकी गहनता से जांच कराकर कार्यवाही कराने के संबंध मैं, नगर के महिला चिकित्सालय में हो रहे भ्रष्टाचार के संबंध मैं जैसे मुद्दों पर कठोर कार्यवाही करने की मांग समिति  संयोजक नरेंद्र पवार के द्वारा माननीय मंत्री कपिल देव अग्रवाल के सम्मुख की l जिस पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने  सख्त कार्यवाही कराने का आश्वासन दीया l

आज की हिंदू संघर्ष समिति की आवश्यक बैठक में समिति के संरक्षक सुभाष चौहान ,संजय मिश्रा, पंडित चमन लाल कुक्की, पवन मित्तल, मनोज पाटिल, आनंद प्रकाश गोयल, जितेंद्र गोस्वामी ,सैकी शर्मा ,विजेंद्र धीमान ,नाथीराम धीमान, अंकुर गुप्ता, योगेंद्र वर्मा, अंजेश गुर्जर ,अनुज चौधरी ,मनोज कंसल ,सतीश तायल, कुलदीप शर्मा, संदीप, सोनू, रवि वर्मा, रविकांत अग्रवाल आदि सभी हिंदू संघर्ष समिति से जुड़े विभिन्न हिंदू संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे l

Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...