मुज़फ्फरनगर । विधायक पंकज मलिक को मौहल्ला लद्धावाला मे बिजली के तार जर-जर अवस्था मे होने के कारण आये दिन टूटते रहने की इस समस्या से निजात दिलाने के संबंध मे ज्ञापन दिया जिसमे पंकज मलिक द्वारा तुरंत पत्राचार व फोन के माध्यम से अधीक्षण अभियन्ता को समस्या का समाधान अतिशीघ्र कराने को निर्देशित किया जिसमे अधीक्षण अभियन्ता ने जल्दी ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है।
ज्ञापन देने मे समाजवादी वरिष्ठ नेता जुनैद रऊफ, इरशाद अन्सारी सभासद वार्ड-44, काजी सुल्तान, अहसन जमीर, मयंक गोयल, सुहैल सैफी आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें