बुढ़ाना । भाजपा के पूर्व विधायक उमेश मलिक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की इस दौरान पूर्व विधायक उमेश मलिक ने अपनी मांगो से लिखा एक पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपा जिसमें पूर्व विधायक उमेश मलिक ने मांग की है कि उनके पिछले कार्यकाल में विधान सभा क्षेत्र – बुढ़ाना, जनपद मुजफ्फरनगर में निम्नलिखित प्रस्ताव पास किये गये थे, जिनका संचालन / प्रारम्भ अभी तक नहीं हो पाया है- 1. एस०टी०पी० प्लांट, बुढ़ाना, जिला- मुजफ्फरनगर में बनकर तैयार है इसको प्रारम्भ कराया जाना है।
2. ग्राम मदीनपुर में 132 के.वी.ए. का सब स्टेशन स्वीकृत हुआ था, परन्तु अभी तक कार्य प्रारम्भ भी नहीं हो पाया है।
3. कस्बा शाहपुर में डिग्री कॉलेज बनकर तैयार है जिसका संचालन / प्रारम्भ कराया जाना है।
4. बुढ़ाना क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का सर्वे कराकर क्षेत्रवासियों को उचित मुआवजा दिलाया जाना आवश्यक है। अतः आपसे अनुरोध है कि तत्सम्बन्ध में प्रभावी कार्यवाही हेतु सम्बन्धित को आदेशित करने की कृपा करे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें