शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2023

दस फरवरी को भारतीय किसान यूनियन करेगी किसान महापंचायत आगे की रणनीति करेंगे तय - चौधरी राकेश टिकैत

 


मुज्जफरनगर। राजकीय इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर मैं चल रहा है भारतीय किसान यूनियन के धरने का आज सातवां दिन था और किसान धरने पर लगातार अडिग विश्वास के साथ अपने हकों की लड़ाई के लिए लड़ रहा है आज पूरा दिन धरना स्थल पर ग्रामीण क्षेत्र से किसान भारी संख्या में पहुंचे।

किसान अपने साथ में खाद्यान्न सामग्री, दूध,दही लेकर पहुंचे।

आज भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह भी धरना स्थल पर पहुंचे और किसानों से मिले और दोपहर में मेरठ के तंबू में एक संगठन की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आंदोलन की आगामी रणनीति पर संगठन के सभी पदाधिकारियों ने विस्तार से अपने विचार रखे और चर्चा की।

इस बैठक में सभी ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि अगर हमारी समस्याओं का हल नहीं होता तो भारतीय किसान यूनियन आने वाली 10 फरवरी को एक किसान महापंचायत का आयोजन करेगी उसमें मुजफ्फरनगर की सीमा से लगे हुए जिले शामिल होंगे।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत जी ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे किसान जो दिल्ली आंदोलन में शहीद हुए थे सरकार ने आज तक उन्हें कोई मुआवजा नहीं दिया है और नाही गन्ने का भुगतान हुआ और ना ही गन्ने का रेट उत्तर प्रदेश सरकार ने घोषित किया है हमारी पूर्व से भी अनेकों मांगे केंद्र व प्रदेश सरकार में लंबित चली आ रही है अगर सरकार जल्द से जल्द इन मांगों को पूर्ण नहीं करती है तो आगामी दस फरवरी को पंचायत में ही आगे की रणनीति तय करके फैसला लिया जाएगा।

राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूरा देश का किसान आज हाशिए पर हैं और सरकार किसान के साथ लगातार खिलवाड़ कर रही है अगर यही क्रम जारी रहा तो देश का किसान बर्बाद हो जाएगा।

ऐसे देश के किसानों को बहुत आस थी लेकिन उन्हें सिर्फ निराशा हाथ लगी।

आज की बैठक में राष्ट्रीय महासचिव ओमपाल मलिक जी, प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार जी, मंडल अध्यक्ष नवीन राठी, शामली जिला अध्यक्ष कॉलदर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने की जिलाधिकारी से मुलाकात,व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं से कराया अवगत




 मुजफ्फरनगर। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुनील तायल,सह संयोजक ब्रजकिशोर बिट्टू,आशीष तोमर, मंडल संयोजक तरुण मित्तल,पिन्ना मंडल संयोजक विनय पवार,केशव मंडल केशव मंडल संयोजक प्रवीण वर्मा,नई मंडी मंडल संयोजक राजेश साहनी द्वारा नवागंतुक जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी का बुके भेंट कर स्वागत किया गया,इस दौरान भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों द्वारा उनको व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए नगर की कुछ विभिन्न समस्याओं से भी अवगत कराया गया,जिस पर जिलाधिकारी द्वारा तुरंत संज्ञान लेते हुए समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया, इस दौरान भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के संजय शर्मा,नीतिश ऐरन,पियूष सिंघल,मनी तायल,शिवकुमार सिंघल,वासु गोयल सहित अनेकों पदाधिकारी उपस्थित रहे

हाइवे से हटेगा शिव मंदिर


मुजफ्फरनगर । बघरा से निकल रहे पानीपत खटीमा मार्ग के चौड़ीकरण की जद में आए प्राचीन शिव मंदिर को पूजा अर्चना के साथ दूसरी उचित जगह स्थापित करने हेतु स्वामी यशवीर जी महाराज के कर कमलों द्वारा एसडीएम सदर परमानंद झां की मौजूदगी में आज सुबह लालूखेड़ी में शिलान्यास किया गया। 

गैंगेस्टर अधिनियम पर कार्यशाला संपन्न


मुजफ्फरनगर। रिजर्व पुलिस लाइन के सभागार में गैंगस्टर अधिनियम के विषय पर कार्यशाला चलाकर पुलिस अधिकारियों को गैंगस्टर अधिनियम के विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में आज दिनांक 03.02.2023 को  रिजर्व पुलिस लाइन के सभारगार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सुधीर कुमार( सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक)  द्वारा कार्यशाला में उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारियों को उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द और समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम 1986 में 14(1) की कार्यवाही के विषय में तथा जनपद में पंजीकृत गैंगस्टर अधिनियम से सम्बन्धित अभियोगों की विवाचनात्मक कार्यवाही के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यशाला के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर श्री अर्पित विजय वर्गीय, पुलिस अधीक्षक देहात श्री अतुल श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधीकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे। 

इटावा का नाम मुलायम सिंह यादव नगर करने की मांग


लखनऊ । इटावा का नाम मुलायम नगर करने को लेकर सपा सदन में रखेगी प्रस्ताव। 

मुलायम सिंह यादव के नाम पर इटावा शहर का नाम बदलने की करेगी मांग। 

जल्द ही जिला पंचायत इटावा की बैठक में भी रखा जाएगा प्रस्ताव।

एमएससी चुनाव चार सीट भाजपा एक निर्दलीय को मिली


लखनऊ । उत्तर प्रदेश: एमएलसी चुनाव में भाजपा 4सीटों पर विजयी रही। एक पर निर्दलीय प्रत्याशी की जीत हुई। 
यूपी  विधान परिषद की पांच सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी ने चार सीटों पर जीत दर्ज करा ली है जबकि एक सीट निर्दलीय के खाते में गई है। तमाम दावों के बावजूद समाजवादी पार्टी का अभी तक खाता नहीं खुल सका है। बरेली-मुरादाबाद खंड स्‍नातक सीट पर भाजपा प्रत्‍याशी जयपाल सिंह ने जीत की हैट्रिक लगाई है। वहीं उन्‍नाव -कानपुर स्‍नातक सीट से भाजपा के ही अरुण पाठक विजयी रहे हैं। झांसी-इलाहाबाद शिक्षक सीट से भाजपा के बाबूलाल तिवारी और गोरखपुर-फैजाबाद स्‍नातक एमएलसी सीट से भाजपा प्रत्‍याशी देवेन्‍द्र प्रताप सिंह को विजयी घोषित किया गया है। वहीं कानपुर-उन्नाव खंड शिक्षक एमएलसी सीट निर्दलीय राजबहादुर सिंह चंदेल ने जीत ली है।

प्रोन्नत दरोगाओं को एसएसपी ने स्टार लगाकर सम्मानित किया शुभकामनाएं दीं


मुजफ्फरनगर । सिपाही से दरोगा बने 35 पुलिस कर्मियों को एसएसपी संजीव सुमन ने स्टार लगा कर सम्मानित कर शुभकामनाएं दीं। 

मुख्य आरक्षी से उप निरीक्षक  पद पर प्रोन्नत हुए 06 मुख्य आरक्षीयों की वर्दी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजीव सुमन द्वारा स्टार लगाकर किया उत्साहवर्धन । उज्जवल भविष्य हेतु दी गयीं हार्दिक शुभकामनाएं ।

जनपद मुजफ्फरनगर में तैनात 35 मुख्य आरक्षीयों की उप निरीक्षक  पद पर पदोन्नति हुई है। आज दिनांक 03.02.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन द्वारा निम्न उपनिरीक्षक  की वर्दी पर स्टार लगा कर पदोन्नति की बधाई दी गयी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी गयीं। 


*1.* उ0नि0 अशोक, तैनाती- पेशी क्षेत्राधिकारी अपराध ।

*2.* उ0नि0 विनोद कुमार, तैनाती- पेशी क्षेत्राधिकारी फुगाना।

*3.* उ0नि0 सतीश, तैनाती- थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

*4.* उ0नि0 शिव बहादुर, तैनाती-थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

*5.* उ0नि0 राजपाल सिह, तैनाती- थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

*6.* उ0नि0 हरि शंकर, तैनाती- थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

इसके अतिरिक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में तैनात पदोन्नति पाए समस्त उपनिरीक्षकों को पदोन्नति की बधाई दी गयी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।

Featured Post

लखीमपुर ईसाई धर्म के नाम पर धर्मांतरण कराने पर दंपती समेत तीन गिरफ्तार

   लखीमपुर । संपूर्णानगर की रहने वाली किरन जोसुआ, शिवलिंगपुरम थाना सिगानल्लूर, कोयम्बटूर, तमिलनाडु का रहने वाला उसका पति पदमनाभन उर्फ पास्टर...