लखनऊ । उत्तर प्रदेश: एमएलसी चुनाव में भाजपा 4सीटों पर विजयी रही। एक पर निर्दलीय प्रत्याशी की जीत हुई।
यूपी विधान परिषद की पांच सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी ने चार सीटों पर जीत दर्ज करा ली है जबकि एक सीट निर्दलीय के खाते में गई है। तमाम दावों के बावजूद समाजवादी पार्टी का अभी तक खाता नहीं खुल सका है। बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक सीट पर भाजपा प्रत्याशी जयपाल सिंह ने जीत की हैट्रिक लगाई है। वहीं उन्नाव -कानपुर स्नातक सीट से भाजपा के ही अरुण पाठक विजयी रहे हैं। झांसी-इलाहाबाद शिक्षक सीट से भाजपा के बाबूलाल तिवारी और गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक एमएलसी सीट से भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र प्रताप सिंह को विजयी घोषित किया गया है। वहीं कानपुर-उन्नाव खंड शिक्षक एमएलसी सीट निर्दलीय राजबहादुर सिंह चंदेल ने जीत ली है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें