गुरुवार, 2 फ़रवरी 2023

भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित बजट पर चर्चा कार्यक्रम में पधारे प्रदेशीय पदाधिकारियों द्वारा की बजट की सराहना





आज,भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा लिंक रोड गांधी कॉलोनी स्थित अरोमा पार्टी हॉल में व्यापारी गोष्ठी एव कल पेश हुए आम बजट पर बजट चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया,व्यापारी गोष्टी में मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री विनीत अग्रवाल शारदा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय संयोजक श्री विनोद गुप्ता उपस्थित रहे,

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक सुनील तायल एवं संचालन सह सयोजक आशीष तोमर व मंडल सयोजक तरुण मित्तल द्वारा किया गया

प्रदेश संयोजक श्री विनीत अग्रवाल शारदा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी व लोकप्रिय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा कल जो आम बजट पेश किया गया है यह देश की नींव को मजबूत करने वाला बजट है, देश को 25 साल आगे ले जाने वाला बजट है,कोरोना महामारी में प्रभावित व्यापारियों को राहत,एमएसएमई लघु उद्योग क्षेत्र को विशेष पैकेज, व्यापारियों के लिए पैन कार्ड ही पहचान बनाना,बच्चों व युवाओं के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी समेत अन्य सुविधाएं,महिलाओं के लिए विशेष बचत योजना,किसानों के लिए कई लाभान्वित योजनाएं सहित एक बड़ा ऐलान आयकर में छूट का किया गया है जिसके द्वारा सीधे सीधे मध्यमवर्ग को बहुत बड़ी राहत प्रदान की गई है,एवं इसी के साथ देश में 50 नए एयरपोर्ट बनाने की घोषणा जिससे आवागमन आसान होगा और हर क्षेत्र में देश मजबूती के साथ आगे बढ़ेगा कुल मिलाकर बजट से देश के हर वर्ग जिसमें व्यापारियों,किसानों, महिलाओं,बुजुर्गों,बच्चों,युवाओं,गरीब, मध्यमवर्ग सभी का बराबर ध्यान रखा गया है अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति तक को राहत पहुंचाने का काम बजट में किया गया है,

क्षेत्रीय संयोजक विनोद गुप्ता व जिला सयोजक सुनील तायल ने कहा कि शक्तिशाली भारत,स्वाभिमानी भारत की परिकल्पना को प्रदर्शित करने वाला यह बजट है एक और जहां कोरोना काल के कारण दुनिया की अर्थव्यवस्था बिगड़ गई इसके बाद भी आम बजट में कोई नया टैक्स न लगाकर टैक्सो में छूट प्रदान करके समृद्ध भारत की तस्वीर दर्शाई गई है हम मुक्त कंठ से पेश हुए आम बजट की सराहना करते हैं एवं उसका स्वागत करते हैं

इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुनील तायल,सह संयोजक ब्रजकिशोर गुप्ता आशीष तोमर,मंडल सयोजक तरुण मित्तल,राजेश साहनी,प्रवीण वर्मा,विनय पवार,सुशील गोयल,मनी तायल,संजय शर्मा,नीतीश ऐरन, सतीश कुकरेजा,वासु गोयल, शिवकुमार सिंघल,अमित वर्मा,प्रदेश सह संयोजक भाजपा श्री मोहन तायल,अजय सिंघल,विश्वदीप गोयल,प्रवीण खेड़ा,योगेश शर्मा,चंदन गुप्ता,विमल मदान,हरीश अरोड़ा,राजकुमार मित्तल,कमल शर्मा,अंकित कुमार, दीपांशु शर्मा,भोपाल सिंह,डॉ प्रशांत शर्मा, नरेंद्र धीमान,आशीष गुप्ता सहित सैकड़ों पदाधिकारी एव व्यापारीगण उपस्थित रहे

शारदेंन स्कूल के छात्रों नें फुटबाल टूर्नामेंट में चैम्पियनशिप जीती

 .


7 जनवरी 2023 को नोएडा के Bhaichung Bhutia Football school में आयोजित अंडर-10 ऐज केटेगरी के अंर्तगत शारदेन स्कूल के 6 बच्चों ने टूर्नामेंट प्रतियोगिता मे प्रतिभाग किया. 

टूर्नामेंट मे विभिन्न जिलों व राज्यों की 8 टीम ने प्रतिभाग किया था. जिनमे मुजफ्फरनगर जिले से शारदेन स्कूल की टीम ने प्रतिभाग किया.

फाइनल मैच में शारदेन स्कूल ने उत्तराखंड फुटबाल क्लब को 1-0 से हराकर Enjogo Football Cup 2023 चैम्पियनशिप अपने नाम की.

प्रतिभाग करने वाले बच्चों में कक्षा 5 A के अहम मलिक, 5 D के कनिष्क बालीयान, 1 C से अभिमन्यु कौशिक, 5 C से आरव सिंह, 5 C से विराट तथा 3 A के देव मलिक आदि ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर चैंपियनशिप ट्रॉफी हासिल की.

टीम के फुटबॉल कोच राहुल कुमार रहे उन्होंने बच्चों को अच्छी ट्रेनिंग दी. 

स्कूल प्रधानाचार्य  धारा रत्न ने हर्ष व्यक्त करते हुए बच्चों तथा अभिभावकों को शुभकामनाएं दीं.

स्कूल प्रबंधक श्री विश्व रत्न जी ने टीम के बच्चों का उत्साह वर्धन किया और शुभकामनाएं प्रदान की

जौला गांव के पंचायत सचिव निलंबित, ग्राम प्रधान को नोटिस जारी

 


 मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत राज अधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन के खाते से खर्च से अधिक की निकासी के मामले में जौला गांव के पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया है। डीएम के आदेश पर प्रधान को धारा 95 में नोटिस जारी किया गया है। सचिव और प्रधान पर 12 लाख 27 हजार 786 रुपये की अनियमितता का आरोप है।

सीडीओ संदीप भागिया को शिकायत मिली थी कि जौला गांव में ओडीएफ के अंतर्गत 44 लाख रुपया निकाला गया है और खर्च कम किए गए हैं। शिकायत के बाद डीएम के संज्ञान में मामला लाया गया। डीपीआरओ अनिल सिंह की अध्यक्षता में एक जांच समिति गठित की गई। इस जांच समिति में लोनिवि के अधिशासी अभियंता जेपी सिंह शामिल किए गए। समिति की ओर से गांव जौला में मौके पर जाकर की गई जांच में सामने आया कि 44 लाख में 12 लाख 27 हजार 786 के काम ही नहीं हुए हैं। रिपोर्ट डीएम के सामने रखी गई। डीएम के आदेश के बाद प्रधान हाजी जमशेद को धारा 95 में नोटिस जारी किया गया। डीपीआरओ अनिल सिंह ने पंचायत सचिव अनंगपाल को निलंबि कर दिया है। उन्हें बघरा ब्लाक में अटैच किया गया है। ग्राम प्रधान जमशेद को जो नोटिस जारी हुआ है, इसके अंतर्गत 15 दिन में जवाब देना होगा। नोटिस में ये सवाल किया गया है कि खर्च से अधिक पैसा क्यों निकाला गया और फर्म को भुगतान क्यों हुआ। 

डीपीआरओ अनिल सिंह ने कहा कि फिलहाल नोटिस के माध्यम से जवाब मांगा गया है। जवाब आने के बाद सरकारी पैसे की रिकवरी की जाएगी।

मुनादी मामले में विक्की त्यागी के पिता के खिलाफ आरोप तय

 


मुजफ्फरनगर। चरथावल थाना इलाके के गांव पावटी खुर्द में मुनादी कराने वाले राजवीर त्यागी और कुंवरपाल के खिलाफ आरोप तय कर दिए है। अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख 6 मार्च तय की है। आरोपी राजवीर सिंह त्यागी के खिलाफ धारा 153ब और 505 आईपीसी एवं दलित एक्ट लगा है। जबकि ढोल से मनादी करने वाले आरोपी कुंवरपाल के खिलाफ दलित एक्ट नहीं है।

चरथावल थाना इलाके के पावटी खुर्द गांव में 9 मई 2022 को कुख्यात विक्की त्यागी के पिता राजवीर त्यागी द्वारा ढोल बजाकर मुनादी कराई गई थी। जिसमें दलित समाज के लोगों को खुली चेतावनी दी गई कि अगर कोई भी दलित समाज का व्यक्ति उनकी समाधि अथवा मेड़ पर गया तो उस पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा। साथ ही उसको 50 जूते मारे जाएंगे। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने पर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया था और पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों  आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। विशेष अदालत अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति के जज रजनीश कुमार ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर अगली सुनवाई के लिए अगली तारीख 6 मार्च नियत की है।

11 पेपर मिलों से वसूला 20.60 लाख का जुर्माना


मुजफ्फरनगर। प्रदूषण फैलाने के आरोप में जिले की 11 पेपर मिलों से प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड ने मोटा वसूल किया है। स्थानीय प्रदूषण विभाग के अधिकारियों ने जनवरी माह में कुल 11 फैक्ट्रियों से 20 लाख 60 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया।

विगत दिनों एनजीटी के निर्देशों के मुताबिक चलाए गए अभियान के तहत प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मुजफ्फरनगर की टीम ने कई फैक्ट्रियों और पेपर मिलों पर छापे की कार्रवाई की थी। जांच दौरान कई पेपर मिलों में प्रदूषण का स्तर मानकों से खराब पाया गया था, जिस पर विभाग द्वारा उन पर जुर्माना लगाते हुए रिपोर्ट लखनऊ मुख्यालय को भेजी थी। जहां से जनवरी माह में जुर्माने पर संतुति होकर मुजफ्फरनगर आ गई। जिसके बाद विभाग ने जुर्माने की कुल 20 लाख 60 हजार रुपये की रकम वसूल ली।

इसके तहत बिंदल पेपर मिल लिमिटेड, भोपा रोड, मुजफ्फरनगर। (2 लाख 10 हजार रुपये)

गर्ग डुप्लेक्स एडं पेपर मिल्स प्राइवेट लिमिटेड भोपा रोड, मुजफ्फरनगर। (1 लाख 50 हजार रुपये)

मीनू पेपर्स प्राइवेट लिमिटेड, भोपा रोड, मुजफ्फरनगर। (2 लाख 10 हजार रुपये)

श्री भागेश्वरी पेपर मिल्स प्राइवेट लिमिटेड (यूनिट-1), भोपा रोड, मुजफ्फरनगर! (1 लाख 80 हजार रुपये)

श्री सिद्धबली पेपर मिल्स प्राइवेट लिमिटेड, भोपा रोड, मुजफ्फरनगर। (2 लाख 10 हजार रुपये)

सिल्वरटोन पल्प एडं पेपर प्राइवेट लिमिटेड (यूनिट-2), भोपा रोड, मुजफ्फरनगर। (1 लाख 50 हजार रुपये)

सिल्वरटोन पेपर लिमिटेड (यूनिट-1), भोपा रोड, मुजफ्फरनगर। (2 लाख 10 हजार रुपये)

सिल्वरटोन पेपर लिमिटेड (यूनिट-2), भोपा रोड, मुजफ्फरनगर। (2 लाख 10 हजार रुपये)

गैलेक्सी पेपर्स प्राइवेट लिमिटेड, जौली रोड, मुजफ्फरनगर। (1 लाख 40 हजार रुपये)

टीहरी पल्प एडं पेपर्स लिमिटेड (यूनिट-1), भोपा रोड, मुजफ्फरनगर। (1 लाख 80 हजार रुपये)

तिरूपति बालाजी फाइबर लिमिटेड, भोपा रोड, मुजफ्फरनगर। (2 लाख 10 हजार रुपये)

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मुजफ्फरनगर के एई विपुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 'प्रदूषण के कारण पेपर मिल्स पर जुर्माना लगाकर मुख्यालय रिपोर्ट भेजी गई थी। संस्तुति के बाद जनवरी माह में इन पेपर मिल्स से कुल 20 लाख 60 हजार रुपये की रकम बतौर जुर्माना वसूला जा चुका है।'

एडीजी नवनीत सिकेरा ने चौ जगबीर हत्याकांड में बयान दर्ज कराए


मुजफ्फरनगर । चौधरी जगबीर सिंह हत्याकांड में प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक नवनीत सिकेरा के बयान कोर्ट में  दर्ज हुए। सुनवाई के दौरान वादी योगराज सिंह व आरोपी भाकियू नेता नरेश टिकैत कोर्ट में उपस्थित रहे। 

चौधरी जगबीर सिंह हत्याकांड में आज बचाव पक्ष की ओर से तलब कराए गए प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक नवनीत सिकेरा कोर्ट में उपस्थित  हुए ओर उनके बयान दर्ज  किए गए। बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल जिंदल वादी पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता ठाकुर दुष्यंत सिंह व योगेंद्र पंवार ने पैरवी की। अपर जिला सत्र न्यायाधीश 5 अशोक कुमार ने बहस के लिए 7 फरवरी नियत की है। बता दें की हत्याकांड के दिन ही नवनीत सिकेरा ने एसएसपी मुज़फ्फरनगर के रूप में चार्ज लिया था। मामले की जांच के दौरान सीबीसीआईडी ने उनके बयान लिए थे। उस आधार पर आरोपी नरेश  टिकैत का नाम  निकाल दिया था। लेकिन बाद में कोर्ट ने उन्हें मामले में तलब कर लिया था। 

अभियोजन कहानी के अनुसार गत सितंबर 2003 को थाना भौराकलां के ग्राम  अहलवालपुर में राष्ट्रीय किसान मोर्चा के अध्यक्ष चौधरी जगबीर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनके बेटे पूर्व मंत्री योगराज सिंह ने नरेश टिकैत,राजीव व प्रवीण को नामजद किया था। सुनवाई के दौरान आरोपी राजीव व प्रवीण की मौत हो गई थी।

भाकियू के धरने पर टेंटों की संख्या बढी


मुजफ्फरनगर । किसान आंदोलन स्थल राजकीय इंटर कॉलेज मैदान मुजफ्फरनगर में आज किसानों ने अपने आम दिनचर्या व्यतीत करते हुए नए टेंट और तंबू लगाएं और पंचायत का भी आयोजन किया गया पंचायत में आज हरियाणा से सोनू मालपुरिया और कई खापों के चौधरियों ने आकर अपना समर्थन देते हुए कहा कि जब भी किसान भाइयों को हमारी जरूरत होगी एक आवाज लगा देना हम सब भारी भीड़ के साथ यहां मौजूद होंगे इस अवसर पर चौधरी गौरव टिकैत ओमपाल मलिक मांगेराम त्यागी देवराज पहलवान नवीन राठी योगेश शर्मा चौधरी शक्ति सिंह पीयूष पवार कुलदीप सरोया गुलबहार राव साजिद कुरेशी मोहब्बत अली कलंदर मलिक सत्येंद्र बालियान प्रमोद अहलावत देव अहलावत बिजेंदर बालियान जोगिंदर पहलवान सोनिया सैनी इसरोज आदि के साथ-साथ हजारों की संख्या में किसान मौजूद रहे। 

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...