गुरुवार, 2 फ़रवरी 2023

एडीजी नवनीत सिकेरा ने चौ जगबीर हत्याकांड में बयान दर्ज कराए


मुजफ्फरनगर । चौधरी जगबीर सिंह हत्याकांड में प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक नवनीत सिकेरा के बयान कोर्ट में  दर्ज हुए। सुनवाई के दौरान वादी योगराज सिंह व आरोपी भाकियू नेता नरेश टिकैत कोर्ट में उपस्थित रहे। 

चौधरी जगबीर सिंह हत्याकांड में आज बचाव पक्ष की ओर से तलब कराए गए प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक नवनीत सिकेरा कोर्ट में उपस्थित  हुए ओर उनके बयान दर्ज  किए गए। बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल जिंदल वादी पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता ठाकुर दुष्यंत सिंह व योगेंद्र पंवार ने पैरवी की। अपर जिला सत्र न्यायाधीश 5 अशोक कुमार ने बहस के लिए 7 फरवरी नियत की है। बता दें की हत्याकांड के दिन ही नवनीत सिकेरा ने एसएसपी मुज़फ्फरनगर के रूप में चार्ज लिया था। मामले की जांच के दौरान सीबीसीआईडी ने उनके बयान लिए थे। उस आधार पर आरोपी नरेश  टिकैत का नाम  निकाल दिया था। लेकिन बाद में कोर्ट ने उन्हें मामले में तलब कर लिया था। 

अभियोजन कहानी के अनुसार गत सितंबर 2003 को थाना भौराकलां के ग्राम  अहलवालपुर में राष्ट्रीय किसान मोर्चा के अध्यक्ष चौधरी जगबीर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनके बेटे पूर्व मंत्री योगराज सिंह ने नरेश टिकैत,राजीव व प्रवीण को नामजद किया था। सुनवाई के दौरान आरोपी राजीव व प्रवीण की मौत हो गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...