गुरुवार, 2 फ़रवरी 2023

मुनादी मामले में विक्की त्यागी के पिता के खिलाफ आरोप तय

 


मुजफ्फरनगर। चरथावल थाना इलाके के गांव पावटी खुर्द में मुनादी कराने वाले राजवीर त्यागी और कुंवरपाल के खिलाफ आरोप तय कर दिए है। अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख 6 मार्च तय की है। आरोपी राजवीर सिंह त्यागी के खिलाफ धारा 153ब और 505 आईपीसी एवं दलित एक्ट लगा है। जबकि ढोल से मनादी करने वाले आरोपी कुंवरपाल के खिलाफ दलित एक्ट नहीं है।

चरथावल थाना इलाके के पावटी खुर्द गांव में 9 मई 2022 को कुख्यात विक्की त्यागी के पिता राजवीर त्यागी द्वारा ढोल बजाकर मुनादी कराई गई थी। जिसमें दलित समाज के लोगों को खुली चेतावनी दी गई कि अगर कोई भी दलित समाज का व्यक्ति उनकी समाधि अथवा मेड़ पर गया तो उस पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा। साथ ही उसको 50 जूते मारे जाएंगे। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने पर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया था और पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों  आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। विशेष अदालत अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति के जज रजनीश कुमार ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर अगली सुनवाई के लिए अगली तारीख 6 मार्च नियत की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...