गुरुवार, 3 दिसंबर 2020

स. बलजीत सिंह इज बैक, समर्पित संगठन के साथ चलाया अभियान

 मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगरपालिका के निर्देश पर स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सरदार बलजीत सिंह के नेतृत्व में आज समर्पित युवा समिति द्वारा शहर के व्यस्ततम शिव चौक पर स्वच्छता एवं मास्क के प्रयोग को लेकर रोको - टोको अभियान चलाया गया अभियान के अंतर्गत समर्पित युवा समिति के सदस्यों ने क्षेत्र के व्यापारियों को साथ लेकर प्रत्येक दुकान दुकान जा कर दुकानदारों ,ग्राहकों  एवं राहगीरों को स्वच्छता एवं मास्क के प्रयोग के लिए जागृत किया जिन दुकानों पर डस्टबिन नहीं थे उन्हें कूड़ा सड़क पर न डाल कर डस्टबिन में डालने का निवेदन किया एवं जिन्होंने मास्क नहीं लगाए हुए थे उन्हें मास्क लगाने का निवेदन किया , अभियान के दौरान देखने में आया कि बहुत से राहगीर मास्क जेब में लेकर चल रहे हैं उन सब से भी मास्क जेब से निकालकर मुंह पर लगवाया गया। 



अभियान को व्यापारियों का जबरदस्त समर्थन मिला एवं व्यापारियों ने भी अपनी समस्या जिला कार्यक्रम प्रबंधक सरदार बलजीत सिंह को बताई कि नगर पालिका द्वारा समय से कूड़ा  नही उठाया जा रहा, जिसका निराकरण  शीघ्र कराने का आश्वासन   दिया गया, अभियान में नगर व्यापार संगठन के पदाधिकारी राकेश त्यागी चंद्रप्रकाश जी विजय मदान ,भानु प्रताप, वीरेंद्र अरोड़ा,सुनीता तायल  ज्ञानी गुरबचन सिंह आदि ने सहयोग किया। समर्पित युवा समिति की ओर से हितेश आनंद मनीष सिंधी मोहित इशपूजानि, अजय अनेजा गुलशन अरोड़ा एवं अमित मोहन पटपटिया आदि सदस्यों ने अभियान में भाग लिया। बलजीत सिंह ने बताया की नगर की विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों में ऐसा जागृति अभियान चलाया जाएगा।


श्रीराम पाॅलीटैक्निक के 36 छात्रों का बजाज मोटर्स में चयन

 मुजफ्फरनगर । श्रीराम पाॅलीटैक्निक के 36 विद्यार्थियों का बजाज मोटर्स लि. में चयन हुआ है। 

श्रीराम पाॅलीटैक्निक, रूडकी रोड, मुजफ्फरनगर में आटोमोबाइल की बहुप्रतिष्ठित कम्पनी बजाज मोर्टस लिमिटेड, हरिद्वार के ए जी एम एच आर एवं एडमिन द्वारा 36 विद्यार्थियों का ट्रेनी इंजीनियर पद पर चयन किया गया।



श्रीराम पाॅलीटैक्निक में आयोजित कैम्पस प्लेसमैन्ट की चयन प्रक्रिया को कम्पनी के ए जी एम एच आर एवं एडमिन अशोक कुमार द्वारा तीन चरणोें में बांटा गया जिसमे पहला चरण लिखित परीक्षा दूसरा चरण सामुहिक चर्चा तथा अंतिम चरण व्यक्तिगत साक्षात्कार का रहा। प्रतिभाग करने वाले 61 विद्यार्थियों को अलग-अलग समूहों में बांटकर आॅटोमोबाईल मैन्यूफैक्चरिंग इंण्डस्ट्रीज में इंजीनियर की भूमिका एवं योगदान विषय पर सामूहिक चर्चा करायी गयी। जिसमें 49 विद्यार्थियों का चयन दूसरे चरण के लिए किया गया। दूसरे चरण में 49 विद्यार्थियों में से 41 विद्यार्थियों ने लिखित परीक्षा पास कर तीसरे व अन्तिम चरण में प्रवेश किया। चयन प्रक्रिया का तीसरा चरण एच आर साक्षात्कार का रहा। कम्पनी के एच आर अशोक कुमार ने साक्षात्कार के दौरान विद्यार्थियों के बौद्धिक एवं वाक् कौशलता के साथ-साथ विषय संबंन्धित ज्ञान के स्तर आंकलन करते हुए 36 विद्यार्थियों का चयन अपनी कम्पनी में ट्रेनी इंजीनियर के पद पर किया। सभी चयनित विद्यार्थियों ने अपना पदभार संभाल लिया है।

श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेज के चेयरमैन डा. एससी कुलश्रेष्ठ, काॅलेज प्रेसिडेन्ट डा. एनजी मजूमदार, प्रधानाचार्य इ. अश्वनी कुमार ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी, और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

प्रधानाचार्य इंजी अश्वनी कुमार ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना काल में भी संस्था विद्यार्थियों के प्लेसमैन्ट के लिए प्रयासरत है। छात्र/छात्राओं का प्लेसमैन्ट संस्था की शैक्षिक गुणवत्ता का मापदण्ड होता है। श्रीराम पाॅलीटैक्निक के कैम्पस प्लेसमैन्ट काॅर्डिनेटर श्री विवेक शर्मा ने बताया कि बजाज मार्टस लिमिटेड कम्पनी वर्तमान मेें आॅटोमोबाईल पार्टस का प्रोडक्शन एवं एसेम्बलिंग कर रही है। कम्पनी द्वारा ट्रेनी इंजीनियर के पद पर 36 विद्यार्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर कार्यभार सौंप दिया गया है। छात्रों की सफलता में विवेक शर्मा, शुभम गुप्ता, जोनी कुमार पंकज कुमार, कुलदीप पाल, आदि का योगदान रहा।

शहर में लवजेहाद का नया मामला पहुंचा कोतवाली

 मुजफ्फरनगर। शहर में आज लवजेहाद का एक और नया मामला कोतवाली क्षेत्र मिमलाना रोड का पहुंचा। शहर कोतवाली में क्रांति सेना के पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवार के साथ जाकर मामले में रिपोर्ट दर्ज  दर्ज कराई। इसमें पीड़ित महिला ने एक अल्पसंख्यक वर्ग की लड़की पर अपनी लड़की  को किसी  दूसरे धर्म के लड़के संग भगाने का आरोप लगाया। रामलीला टीला चौकी इंचार्ज राजिंदर वशिष्ट ने क्रांति सेना के नेताओं को इस मामले में जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस लव जिहाद ऍव ( समलैंगिक रिश्ते)  दोनों ही  पहलुओं पर जांच  करेगी।


शिक्षक सीट पर भाजपा प्रत्याशी काफी आगे

 मेरठ। एमएलसी शिक्षक चुनाव की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी श्रीचंद शर्मा ने दूसरे राउंड में काफी बढ़त बना ली है ।

 भाजपा प्रत्याशी को 2562 ओम प्रकाश शर्मा को 1162 तथा उमेश त्यागी को 852 वोट मिले।

 भाजपा प्रत्याशी श्रीचंद शर्मा ने पहले राउंड में बनाई काफी बढ़त बना ली थी। इसमें भाजपा प्रत्याशी को 2854 ओम प्रकाश शर्मा को 894 तथा उमेश त्यागी को 718 वोट मिले।

भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला और मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल ने दावा किया है कि शिक्षक सीट के साथ स्नातक सीट पर भी भाजपा प्रत्याशी दिनेश गोयल भारी बहुमत से विजयी हों


गे।

चार्ज लेने जा रहे नए एसपी की गाड़ी पर पलटा ट्रक, बाल बाल बचे



मिर्जापुर। कन्नौज से सोनभद्र चार्ज लेने जा रहे नए एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह मिर्जापुर में एक बड़े हादसे में बाल बाल बच गए। एसपी की गाड़ी पर देहात कोतवाली के बरकछा पहाड़ी के पास धान लदा ट्रक पलट गया। संयोग से ट्रक उनकी गाड़ी के अगले हिस्से पर पलटा और एसपी बाल बाल बच गए। बुधवार की भोर में कौशांबी के पास भी इसी तरह का एक हादसा हुआ था। एक गाड़ी पर ट्रक पलटने से आठ लोगों की मौत हो गई थी। 

मंगलवार की रात कई आईपीएस समेत अमरेंद्र प्रसाद का भी कन्नौज से सोनभद्र के लिए तबादला हुआ था। एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह बुधवार को चार्ज लेने सोनभद्र जा रहे थे। रात लगभग 9:30 बजे देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा पहाड़ी के समीप सामने से आ रहा धान लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक को पलटता देख उनकी गाड़ी के चालक ने ब्रेक मारा। इसके बाद भी गाड़ी का केवल अगला हिस्सा ट्रक की चपेट में आया और एसपी के साथ उनका चालक बाल बाल बच गए। घटना की जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई।

पीएफआई को फंडिंग के मामले को लेकर छापे


नई दिल्ली।  माहौल खराब करने के लिए पीएफआई द्वारा फंडिंग की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने यूपी समेत कई राज्यों में छापे मारे हैं। दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुए प्रदर्शन में पीएफआई के शामिल होने के मामले में दर्ज एफआईआर को लेकर यह कार्रवाई की जा रही है। 

यूपी के लखनऊ और बाराबंकी समेत देश भर में कुल 26 जगहों पर पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापे मारे हैं। इसमें केरल, दिल्ली, राजस्थान, तमिलनाडु, कर्नाटक, बिहार और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में छापेमारी चल रही है। बता दें कि सीएए और एनआरसी को लेकर हुई हिंसा में लखनऊ से गिरफ्तार नदीम बाराबंकी के कुर्सी इलाके का रहने वाला था। बाराबंकी के कुर्सी थाना क्षेत्र के आगासड़ गांव में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़े एक व्यक्ति के घर बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय नई दिल्ली की टीम ने अचानक छापेमारी की। इस कार्यवाही से आसपास इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि कुर्सी थाना क्षेत्र के आगासड़ गांव निवासी मुब्सिर पर आरोप है कि वह पीएफआई से जुड़ा है। पता चला है कि विदेशी मुद्रा के लेनदेन को लेकर यह कार्रवाई की है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इस बारे में कुछ नहीं बताया गया है।  

पिछले दिनों हाथरस में दुष्कर्म पीड़िता की मौत के बाद बिगड़े माहौल मैं भी पीएफआई का हाथ बताया जा रहा है। मथुरा पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर दावा किया था कि यह पी एफ आई के सक्रिय सदस्य हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले को अपने हाथ में लिया था। पकड़े गए आरोपी इस समय प्रवर्तन निदेशालय की रिमांड पर हैं। 

दिल्ली में अब नाइट और वीकेंड कर्फ्यू की जरूरत नहीं


नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए राजधानी या इसके किसी हिस्से में नाइट कर्फ्यू  नहीं लगाया जाएगा। दिल्ली की आम आदमी पार्टी  सरकार ने गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट को यह जानकारी दी। सरकार ने 26 नवंबर को बताया था कि वह कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए नाइट या वीकेंड कर्फ्यू लगाने पर विचार कर रही है।

जस्टिस हीमा कोहली और एस. प्रसाद की पीठ के समक्ष सरकार की ओर से वरिष्ठ वकील संदीप सेठी और वकील सत्यकाम ने कहा कि राजधानी या इसके किसी हिस्से में नाइट कफ्र्यू नहीं लगाया जाएगा। सरकार ने कहा कि धीरे-धीरे संक्रमण कम हो रहा है और अब फिलहाल कर्फ्यू  की जरूरत नहीं है। उन्होंने पीठ को बताया कि सरकार ने 31 दिसंबर राजधानी में अनुमति देने और प्रतिबंधित गतिविधियों के संबंध में यथास्थिति बनाए रखने के लिए आदेश जारी किया है। इसके साथ ही सरकार ने पीठ को बताया कि 31 दिसंबर तक दिल्ली में किसी भी नई गतिविधि की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...