रविवार, 25 सितंबर 2022

होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज में योग प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान समारोह आयोजित

मुजफ्फरनगर।  होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज






, जडौदा, मुजफ्फरनगर के सभागार में उत्तर प्रदेश योगा एशोसिएशन, जिला इकाई-मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में 17 अगस्त, 2022 में जिला स्तर पर सम्पन्न करायी गयी योग प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करने के लिए पुरस्कार वितरण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ गजेन्द्र कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक, हेमन्त चौधरी कार्यक्रम अध्यक्ष, देवराज चैयरमेन, कपिल देव अग्रवाल राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, उत्तर प्रदेश सरकार, तेजसमुनि, समृधि त्यागी, डॉ0 प्रेरणा मित्तल, चंचल सक्सैना निदेशक एवं प्रधानाचार्य डॉ0 प्रवेन्द्र दहिया द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 राजीव कुमार एवं अनिल शास्त्री द्वारा किया गया।

 कार्यक्रम के आरम्भ में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे समाज के सम्मानित व्यक्तियों को एक कदम मानवता की ओर थीम के अन्तर्गत प्रशस्ति पत्र, शॉल एवं सम्मान-प्रतीक भेंट कर सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश योगा एशोसिएशन द्वारा सम्मानित होने वाले विशिष्ट व्यक्तियों में डॉ0 नितिन कुमार सिंह, डॉ0 अरूनेश यादव, रूकमणी भारद्वाज, साफिया बेगम, डॉ0 कुलदीप मलिक, डॉ0 अमित त्यागी, शालू सैनी, दिलीप कुमार मिश्रा, डॉ0 नरेश मलिक, डॉ0 निधि बालियान, नीरज गोयल, चंचल सक्सैना, जैसमीन मलिक, माया, बालकिशन जलोत्रा, मनीष चौधरी, पूजा द्विवेदी, तारीक कुरैशी, साजिद खान, देशभूषण जैन, डॉ0 मुकेश त्यागी, अंजली गर्ग, डॉ0 रितु चावला, डॉ0 यशपाल सिंह और देवेन्द्र दहिया शामिल रहें। 

 राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे देश के महर्षियों द्वारा प्राचीन समय से ही योग को महत्व दिया जाता रहा है, हमारे मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग को पुर्न जीवित करते हुए योग की ऐसी अलख जगायी है कि जिसका आज विश्व के 171 देश अनुसरण कर रहे हैं, जिससे हमारा देश विश्व में योग गुरू के रूप में उभरा है। 

 डॉ0 अनिल अग्रवाल राज्यसभा सदस्य ने बताया कि प्रत्येक नागरिक यदि स्वस्थ रहना चाहता है तो प्रातः योग अनिवार्य रूप से करना चाहिए। वैस्टर्न कन्ट्री में योग का प्रचलन दिन-प्रतिदिन बढता जा रहा है। कोरोना काल में भी योग बहुत लाभप्रद रहा है। 

 डॉ0 संजीव बालियान केन्द्रीय मंत्री ने अपने व्याख्यान में बताया कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 21 जून 2015 को विश्व योग दिवस की शुरूआत की गयी जो आज पूरे विश्व में अपना परचम लहरा रहा है। 

 गजेन्द्र कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा कहा गया कि योग हमें शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाता है।

 डॉ0 राहुल सिंघल एसोसिएट प्रोफेसर सी0सी0एस0 यूनिवर्सिटी, अमेरिका द्वारा शानदार आयोजन कि लिए डॉ0 प्रवेन्द्र दहिया को बधाई दी गयी। 

 कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा योगा प्रतियोगिता के विभिन्न आयु वर्ग के प्रथम विजेताओं में आराध्या, अरण्य सिंह, शानवी, उत्सव सैनी, गुनगुन, सक्षम बंसल, वर्णिका, प्रियांक, विदुषी, हर्ष, रक्षिता मलिक, स्वाति शर्मा, अंकुर, वमाक्षी वर्मा, आयुष कुमार, गगन बालियान, सीमा त्यागी, सतकुमार, बेबी सैनी, सुरेन्द्र पाल, अन्नु राठी और अनुज शर्मा को अतिथियों द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। उत्तर प्रदेश योगा एशोसिएशन जिला इकाई मुजफ्फरनगर के समस्त पदाधिकारियों देवराज सिंह, डॉ0 प्रवेन्द्र दहिया, अनिल शास्त्री, समृद्धि त्यागी, डॉ0 प्रेरणा मित्तल, महेशपाल सिंह, चन्द्रपाल सिंह, डॉ0 राजीव कुमार, डॉ0 रणवीर सिंह, सुघोष आर्य, शिवकुमार, रचना सिंह, कुलदीप सिवाच, अनुशर्मा, चन्द्रवीर सिंह, गौरव भारद्वाज, अन्नु राठी एवं पंकज धीमान को केन्द्रीय मंत्री डॉ0 संजीव बालियान एवं सांसद डॉ0 अनिल अग्रवाल द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

 अन्त में चैयरमेन देवराज सिंह एवं कार्यक्रम अध्यक्ष हेमन्त चौधरी ने आये हुए सभी विजेताओं, अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘वोकल फॉर लोकल’ कार्यक्रम के तहत ‘गुड एवं हस्तशिल्प उत्पाद प्रदर्शनी’ का किया आयोजन 

 मुजफ्फरनगर ।


देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस पर 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जा रहा है, उसी कड़ी में आज *दिनांक 25.09.2022* को प्रदर्शनी के तीसरे दिन राजकीय आई0टी0आई0, मेरठ रोड मुजफ्फरनगर में ‘वोकल फॉर लोकल’ कार्यक्रम के तहत आयोजित ‘गुड एवं हस्तशिल्प उत्पाद प्रर्दशनी' में भाजपा जिला मंत्री सुधीर खटीक, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी  अचिंत मित्तल जीएवं भाजपा के अन्य पदाधिकारियो द्वारा स्टालों का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा उद्योग विभाग द्वारा संचालित प्रदर्शनी की प्रशंसा की गई।

गांधी पॉलीटेक्निक एवम गवर्मेंट आईटीआई सहित विभिन्न संस्थानों के छात्रों द्वारा सभी स्टालों का भ्रमण किया गया। विभागीय अधिकारियों द्वारा छात्रों को ओडीओपी उत्पाद के बारे में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के अंत मे अतिथियों द्वारा स्टॉल लगाने वाले प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

उपायुक्त उद्योग द्वारा अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

नई मंडी श्री राम लीला का पूजा अर्चना के साथ हुआ शुभारंभ

 


 मुजफ्फरनगर। नई मंडी श्री राम लीला(रजी.) द्वारा श्री रामलीला भवन नई मंडी में विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ भगवान श्री राम की लीला का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक व उधमी सोमांश प्रकाश व कमेटी के अध्यक्ष संजय मित्तल मंत्री अशोक गर्ग कोषाध्यक्ष आदित्य भर्तियां व कमेटी के समस्त सदस्यों के साथ मिलकर कराया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सोमांश प्रकाश ने कहा श्री राम लीला नई मंडी में श्री राम लीला का 96वा महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है उन्होंने कमेटी के समस्त पदाधिकारी व सदस्यों का आभार व्यक्त किया l कार्यक्रम में अतिथि के रुप में पधारे नई मंडी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सुशील सैनी मौजूद रहे उन्होंने कहा लीला में आने वाली भीड़ के लिए पुलिस ने उनकी सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं कार्यक्रम में आये अतिथियों का कमेटी के अध्यक्ष संजय मित्तल ने धन्यवाद किया l श्री रामलीला मनमोहक मंचन ब्रज धाम से श्री गिरिराज लीला संस्थान के कलाकारों द्वारा कराया जा रहा हैl कार्यक्रम में अध्यक्ष संजय मित्तल मंत्री अशोक गर्ग उपाध्यक्ष बृजगोपाल छारिया सत्य प्रकाश मित्तल प्रवीण कुमार एडवोकेट, उप मंत्री राजीव अग्रवाल उपेंद्र मित्तल, कोषाध्यक्ष आदित्य भरतिया, मोहनलाल कर डॉ प्रदीप जैन अशोक तायल अशोक अग्रवाल कैलाश चंद गुप्ता ( ज्ञानी ) विनोद संगल विवेक गर्ग अभिषेक कुच्छल कुलदीप शर्मा शरद गोयल अतुल जैन रवि गोयल संजय जिंदल(काका ) आदि मौजूद रहेl

बागोवाली गांव में छत गिरी, मलबे में दबकर लवारे की मौत, 3 पशु घायल


मुज़फ्फरनगर। थाना नई मण्डी क्षेत्र के गांव बागोवाली मे आज सुबह तेज बारिश के चलते एक मकान की छत गिर गई। छत के मलबे में दबकर एक लवारे की मौत हो गई। वहीं, तीन पशु और घायल हो गए।

ग्राम बागोवाली के लेखपाल बाल किशोर ने बताया कि गांव मे रहने वाले मुर्तजा पुत्र जमील पशुपालन करके गुजर बसर करते हैं। उन्होंने 1 गाय और 2 भैंसें रखने के लिए कमरा बना रखा था। बारिश की वजह से रविवार सुबह 9 बजे कमरे की छत गिर गई थी। छत के मलबे में दबकर कमरे में बंधे पशु घायल हो गए। इनमें से एक लवारे की मौत हो गई जबकि 2 भैंस व एक गाय घायल हो गई।

सूचना पर बागोवाली चौकी इंचार्ज व ग्राम प्रधानपति सैय्यद रोशन मौके पर पहुंचे।

अक्टूबर में बैंक छुट्टियों के नाम: जानिए कितने दिन होगा काम


नई दिल्ली. अक्टूबर में शुरू हो रहे त्योहारी सीजन में बैंकों की छुट्टियों की भरमार रहेगी. नवरात्रि, दुर्गा पूजा, गांधी जयंती, दशहरा, दिवाली और कई अन्य महत्वपूर्ण त्योहारों के साथ, अधिकांश दिनों में बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, कुछ बैंक के अवकाश राज्य विशेष होंगे और राष्ट्रीय अवकाश के दौरान देश भर में बैंक बंद रहेंगे.


अक्टूबर में बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट:

1 अक्टूबर : अर्धवार्षिक क्लोजिंग, सिक्किम में 1 अक्टूबर को बैंक बंद रहेंगे.

2 अक्टूबर : गांधी जयंती

3 अक्टूबर : दुर्गा पूजा (महा अष्टमी), सिक्किम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, मेघालय, केरल, बिहार और मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे.

4 अक्टूबर : कर्नाटक, ओडिशा, सिक्किम, केरल, बंगाल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.

5 अक्टूबर : दुर्गा पूजा/दशहरा (विजय दशमी)/श्रीमंत शंकरदेव का जन्मोत्सव. मणिपुर को छोड़कर पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे.

6 अक्टूबर : दुर्गा पूजा (दसैन). सिक्किम के गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.

7 अक्टूबर : सिक्किम के गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.

8 अक्टूबर: दूसरा शनिवार

9 अक्टूबर: रविवार

16 अक्टूबर: रविवार

22 अक्टूबर: चौथा शनिवार

23 अक्टूबर: रविवार

24 अक्टूबर: काली पूजा/दीपावली/लक्ष्मी पूजन (दिवाली)/नरक चतुर्दशी.

30 अक्टूबर: रविवार

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

हिंदू पंचांग 


🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️ *दिनांक - 25 सितम्बर 2022*

🌤️ *दिन - रविवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079 (गुजरात-2078)*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - अश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार भाद्रपद)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - अमावस्या 26 सितम्बर रात्रि 03:23 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*

🌤️ *नक्षत्र - उत्तराफाल्गुनी 26 सितम्बर प्रातः 05:55 तक तत्पश्चात हस्त*

🌤️ *योग - शुभ सुबह 09:06 तक तत्पश्चात शुक्ल*

🌤️ *राहुकाल - शाम 05:02 से शाम 06:32 तक*

🌞 *सूर्योदय - 06:29*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:31*

👉 *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - चतुर्दशी का श्राद्ध, सर्वपित्री अमावस्या का श्राद्ध,दर्श अमावस्या, महालय समाप्त*

🔥 *विशेष - अमावस्या,रविवार, श्राद्ध और व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

💥 *श्राद्ध और यज्ञ आदि कार्यों में तुलसी का एक पत्ता भी महान पुण्य देनेवाला है | पद्मपुराण*

🌷 *शारदीय नवरात्रिः सफलता के लिए* 🌷

➡ *26 सितम्बर 2022 सोमवार से शारदीय नवरात्रि प्रारंभ ।*

🙏🏻 *आश्विन शुक्ल प्रतिपदा से नवमी तक शारदीय नवरात्रि पर्व होता है। यदि कोई पूरे नवरात्रि के उपवास-व्रत न कर सकता हो तो सप्तमी, अष्टमी और नवमी – तीन दिन उपवास करके देवी की पूजा करने से वह संपूर्ण नवरात्रि के उपवास के फल को प्राप्त करता है।*

🙏🏻 *'श्रीमद् देवी भागवत' में आता है कि यह व्रत महासिद्धि देने वाला, धन-धान्य प्रदान करने वाला, सुख व संतान बढ़ाने वाला, आयु एवं आरोग्य वर्धक तथा स्वर्ग और मोक्ष तक देने में समर्थ है। यह व्रत शत्रुओं का दमन व बल की वृद्धि करने वाला है। महान-से-महान पापी भी यदि नवरात्रि व्रत कर ले तो संपूर्ण पापों से उसका उद्धार हो जाता है।*

🙏🏻 *नवरात्रि का उत्तम जागरण वह है कि जिसमें- शास्त्र ज्ञान की चर्चा हो, प्रज्जवलित दीपक रखा हो, देवी का भक्तिभावयुक्त कीर्तन हो, वाट्य, ताल सहित का सात्त्विक संगीत हो, मन में प्रसन्नता हो, सात्त्विक नृत्य हो, डिस्को या ऐसे दूसरे किसी नृत्य का आयोजन न हो, सात्त्विक नृत्य, कीर्तन के समय भी जगदम्बा माता के सामने दृष्टि स्थिर रखें, किसी को बुरी नजर से न देखें।*

🙏🏻 *नवरात्रि के दिनों में गरबे गाने की प्रथा है। पैर के तलुओ एवं हाथ की हथेलियों में शरीर की सभी नाड़ियों के केन्द्रबिन्दु हैं, जिन पर गरबे में दबाव पड़ने से 'एक्यूप्रेशर' का लाभ मिल जाता है एवं शरीर में नयी शक्ति-स्फूर्ति जाग जाती है। नृत्य से प्राण-अपान की गति सम होती है तो सुषुप्त शक्तियों को जागृत होने का अवसर मिलता है एवं गाने से हृदय में माँ के प्रति दिव्य भाव उमड़ता है। बहुत गाने से शक्ति क्षीण होती है।*

🙏🏻 *

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *अमावस्या* 🌷

➡ *25 सितम्बर 2022 रविवार को अमावस्या है ।*

🙏🏻 *अमावस्या के दिन जो वृक्ष, लता आदि को काटता है अथवा उनका एक पत्ता भी तोड़ता है, उसे ब्रह्महत्या का पाप लगता है (विष्णु पुराण)*

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *धन-धान्य व सुख-संम्पदा के लिए* 🌷

🔥 *हर अमावस्या को घर में एक छोटा सा आहुति प्रयोग करें।*

🍛 *सामग्री : १. काले तिल, २. जौं, ३. चावल, ४. गाय का घी, ५. चंदन पाउडर, ६. गूगल, ७. गुड़, ८. देशी कर्पूर, गौ चंदन या कण्डा।*

🔥 *विधि: गौ चंदन या कण्डे को किसी बर्तन में डालकर हवनकुंड बना लें, फिर उपरोक्त ८ वस्तुओं के मिश्रण से तैयार सामग्री से, घर के सभी सदस्य एकत्रित होकर नीचे दिये गये देवताओं की १-१ आहुति दें।*

🔥 *आहुति मंत्र* 🔥

🌷 *१. ॐ कुल देवताभ्यो नमः*

🌷 *२. ॐ ग्राम देवताभ्यो नमः*

🌷 *३. ॐ ग्रह देवताभ्यो नमः*

🌷 *४. ॐ लक्ष्मीपति देवताभ्यो नमः*

🌷 *५. ॐ विघ्नविनाशक देवताभ्यो नमः*

📖 

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻 आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 25 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं।

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34

शुभ वर्ष : 2023

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। मंदिर में पताका चढ़ाएं

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए धन के लेनदेन के लिए कुछ परेशानी भरा रहेगा। आज आप अपनी दिनचर्या में कुछ अन्य कामों को भी शामिल कर सकते हैं,जिससे आपकी व्यस्तता बढ़ेगी। कार्यक्षेत्र में आज आपको कुछ लोगों के कारण समस्या रहेगी। आप अपने घरेलू जीवन में आज किसी समस्या को लेकर परेशान रहेंगे,लेकिन जीवनसाथी से बातचीत करके आप उसे समाप्त कर पाएंगे,जिन लोगों का कोई मामला कानून से संबंधित चल रहा है,उसमें आज उन्हें किसी परिजन की मदद की आवश्यकता होगी।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज परिवार में माहौल खुशनुमा रहेगा। आपका कोई संपत्ति संबंधित बटवारा आपको परेशान कर सकता है। आज आपकी किसी नए वाहन को खरीदने की इच्छा पूरी होगी और परिवार में माहौल खुशनुमा रहेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरे की आवश्यकता होगी। आपको अपने मन में चल रही योजनाओं का किसी से जिक्र करने से बचना होगा,नहीं तो वह इसका फायदा उठा सकता है। आप अपने घर में साफ-सफाई व रखरखाव आदि पर पूरा ध्यान देंगे।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ बेवजह की चिंता लेकर आएगा। आपको आज किसी बेकार के काम की चिंता को छोड़कर अपने कामों पर ध्यान देना होगा। आप चुनौतियों के कारण परेशान रहेंगे। आपके पास आज सीमित मात्रा में धन रहने से आप आज खर्चा करने में कुछ संकोच करेंगे। काम की अधिकता होने के कारण आप क्रोध में रहेंगे,इसलिए कार्यस्थल पर किसी से बेवजह बहस में ना उलझें। पेट संबंधित कोई समस्या होने से आप परेशान रहेंगे,इसके लिए आपको अपने खान-पान के तौर-तरीकों को बदलना होगा।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। यदि आप जीवनसाथी को किसी नए व्यवसाय की शुरुआत कराना चाहते हैं,तो उसके लिए आज दिन उत्तम रहने वाला है। आप अपने कामों को छोड़कर दूसरों के कामों पर ध्यान लगाएंगे,जिसे लोग आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। आपको कार्यक्षेत्र में किसी के साथ बेवजह लड़ाई झगड़े में पड़ने से बचना होगा। आप अपने काम से मतलब रखे तो ही बेहतर रहेगा। आपको किसी काम में मनवांछित लाभ मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कार्यक्षेत्र में चल रही परेशानियों से मुक्ति दिलाने वाला रहेगा। आपको कार्यक्षेत्र में मनमौजी होकर कार्य करने से बचना होगा। व्यापार कर रहे लोगों को आज अपने धन को बहुत ही सोच समझकर निवेश करना होगा,नहीं तो आपको समस्या हो सकती है। भाई बहन आपसे किसी प्रिय वस्तु की फरमाइश कर सकते हैं। गृहस्थ जीवन में चल रही खटपट के कारण परेशान हो सकते हैं,लेकिन उसे आज आप जीवनसाथी से बातचीत के जरिए आसानी से समाप्त कर पाएंगे।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज आप किसी बहुत पुराने काम को पूरा करने से उत्साहित रहेंगे,जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं,उनकी यह इच्छा पूरी हो सकती है। मार्केटिंग से जुड़े लोगों को अच्छा लाभ मिलता दिख रहा है,लेकिन आप भाग्य के भरोसे अपने किसी काम में हाथ ना डालें। आपके भाई आपके किसी काम के लिए विरोध कर सकते हैं। अधिकारी आपके कामों से प्रसन्न रहेंगे। आज आप कार्यक्षेत्र में आ रही चुनौतियों से घबराएंगे नहीं, उनका डटकर सामना करेंगे।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों के लिए कोई नया ऑफर आ सकता है। व्यापार कर रहे लोगों को आज किसी बड़े मुनाफे की ओर बढ़ने से बचना होगा,क्योंकि वह किसी गलत काम में फंस सकते हैं। आपकी परिवार के सदस्यों से किसी मांगलिक कार्यक्रम पर बातचीत हो सकती है। ऑफिस में कार्यरत लोग किसी यात्रा पर जा सकते हैं। माताजी से आपको किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है। बेरोजगार लोगों को आज अपने मित्र द्वारा कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन सकारात्मक परिणाम दिलाने वाला रहेगा। परिवार में आपको लोगों का पूरा साथ मिलेगा और कार्यक्षेत्र में आज अधिकारियों द्वारा आपको मन मुताबिक कार्य मिलने से आपका मनोबल और ऊंचा होगा। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी,लेकिन आप कुछ खुले हाथ से खर्च करने के कारण अपने काफी धन को समाप्त कर देंगे। विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम की आवश्यकता है,तभी वह परीक्षा में सफलता हासिल कर सकेंगे।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज आपका मन धार्मिक कार्यों की ओर अग्रसर हो सकता है। आपकी आर्थिक स्थिति की आपको चिंता तो रहेगी,लेकिन किसी भविष्य के किए गए निवेश से आपको अच्छा लाभ मिलने से वह चिंता समाप्त होगी। आप आज अपने बुद्धि व विवेक से निर्णय लेकर किसी गलत काम को होने से रोक सकते हैं। आप घर और बाहर व्यस्त रहेंगे,जिसके कारण आपको कुछ असुविधा होगी और आपको कार्यक्षेत्र में किसी काम को दबाव में आकर करना पड़ेगा। परिवार का कोई सदस्य किसी ऐसे काम को अंजाम देगा,जिससे आपके कुल का नाम रोशन होगा।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज आप ऊर्जावान महसूस करेंगे। आपको संतान की ओर से कोई ऐसी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है,जिससे आपकी नौकरी के प्रति चिंता समाप्त होगी। आप जीवनसाथी के साथ किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में जा सकते हैं। आप उसी काम को करें जो आपको अत्यधिक प्रिय हो,क्योंकि उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आप अपनी ऊर्जा का पूरा लाभ उठाएंगे और किसी नए काम की शुरुआत भी कर सकते हैं,जो लोग प्राइवेट नौकरी में कार्यरत हैं,उन्हें कोई खास काम सौंपा जाएगा, जिसे उन्हें सावधान रहकर करना होगा।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धन लाभ के लिए अच्छा रहने वाला है। आप अपने पुराने मित्रों से मिलकर प्रसन्न रहेंगे,जिसमें आप कुछ पुरानी यादों को तरोताजा करेंगे। व्यापार कर रहे लोगों के लिए आज दिन कुछ महत्वपूर्ण रहने वाला है।आपके कुछ अनुभव कार्यक्षेत्र में कुछ अन्य लोगों के काम आ सकते हैं। व्यवसाय कर रहे लोगों को अपने हाथ से किसी छोटे-मोटे लाभ के सौदे को भी जाने नहीं देना है। आप अपने किसी परिजन के घर मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई से संबंधित किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आप कुछ अन्य स्त्रोतों से भी धन कमाने में कामयाब रहेंगे और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएंगे। आपको किसी काम को आलस्य दिखाकर कल पर टालने से बचना होगा,नहीं तो वह आपके लिए कोई बड़ी समस्या बन सकता है। कोई व्यक्ति आपसे कुछ ऐसा कहेगा,जिससे आप परेशान हो सकते हैं। आपको भाई बहनों के सहयोग से किसी सामाजिक क्षेत्र में उन्नति मिलती दिख रही

आप भी लगवाएं घर की छत पर बिजलीघर


मुजफ्फरनगर।   परियोजना प्रभारी भजन सिंह ने बताया कि  प्रदेश में 01 लाख घरेलू विद्युत उपभोक्ता के घरों में सोलर रूपटॉप संयत्र लगाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। भारत सरकार द्वारा  प्रदेश के सभी  डिस्कॉमों को 38 मेगावाट का लक्ष्य निर्धारित किया गया है , जिसके लिए जनपद में सोलर प्रकोष्ठ  का गठन कर लिया गया है। एम0एन0आर0ई0 भारत सरकार के ग्रिड कनेक्ट सोलर रूपटॅाप प्रोग्राम फेज-2 की सरलीकरण की भाति यूपीनेडा द्वारा भी वैन्डर्स/फर्मो के इम्पनलमेंट पंजीकरण का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया। वर्तमान में वेैन्डर्स यूपीनेडा में 2.50 लाख की बैक गारन्टी जमा कराकर एवं 15 बिन्दूओ के निर्धारित प्रारूप के अनुसार ओैेपचारिकताएं पूर्ण कर सोलर रूपटॉप पावर प्लान्ट लगा सकते हैं। पंजीकृत वैण्डर्स प्रदेष के सभी डिस्कॉम इम्पनलमेंट/पंजीेकृत  माने जाएगे वैण्डर्स  द्वारा यूपीनेडा में जमा की गई 2.50 लाख की पी0बी0जी0 सभी डिस्कॉम के लिये मान्य होगी रूपटॉप सोलर संयंत्रों के आवेदन हेतु यूपीनेडा की वेबासाईट  upnedasolarrooftopportal.com  व नेेषनल पोर्टल solarrooftop.gov.in     कर सकते है।  सोलर रूपटॉप पावर प्लान्ट की कीमत वैन्डर्स व उपभोक्ताओं के द्वारा तय की जायेगी।

घरेलू उपभोक्ता को बिजली खपत कम करने के उददेष्य से उनकी छतों पर सोलर रूपटॉप पावर प्लान्ट लगाये जाते है, जिसमें नेटमिटरिगं की भी सुविधा है, अगर उपभोक्ता सोलर पावर प्लान्ट से प्राप्त यूनिट दिन में पूर्ण खर्च नही कर पाते है तो अवषेष यूनिट ग्रिड में चली जाती है, जितने किलोवाट का बिजली घरेलू कनेक्षन होता है। उतनें ही कि0वाट को का सोलर पावर प्लान्ट लगाया जाता है जिस पर भारत सरकार द्वारा 03 कि0वा0 क्षमता के सोलर पावर प्लाल्ट पर 14588 रू0 प्रति कि0वाट अनुदान दिया जाता है, तथा 4 से 10 कि0वाट तक 7294 प्रति कि0वाट अनुदान देयः है। राज्य सरकार द्वारा 15000 रू0 प्रति कि0वाट तथा अधिकतम 30,000 रू0 दिया जाता है।

नवरात्र में ये बातें रखेंगे ध्यान तो मां का मिलेगा आशीर्वाद


नवरात्रों के दौरान अपने घर के मुख्य दरवाजे पर कुंकुंम से माता के चरण बनाते समय ध्यान रखें कि ये घर के अंदर की तरफ आते हुए होने चाहिए। ऐसा करने से माता की कृपा प्राप्त होती है और घर में धन-वैभव की कभी कमी नहीं होती। कम से कम अष्टमी और नवमी के दिन ये चरण घर के दरवाजे पर अवश्य बनाने चाहिए।

जिस घर में कलशस्थापना की गई हो, वहां घर के स्वामी को नवरात्रि के 9 दिन पूर्ण होते ही कन्या भोजन अवश्य कराना चाहिए। कन्याओं को सम्मानपूर्वक भोजन कराकर अपने सामर्थ्य के अनुसार दक्षिणा भी दें। माना जाता है कि ऐसा करने से देवी प्रसन्न होती हैं और घर के वास्तु दोष दूर होते हैं।

दुर्गा पूजन के लिए अगर आपने अखंड ज्योत प्रज्वलित की हो, तो इसकी दिशा को आग्नेय यानी दक्षिण-पूर्व दिशा की तरफ रखें। वास्तु शास्त्र के अनुसार इससे घर के सभी दोष दूर होते हैं। घर के सदस्यों की बीमारियां ठीक होती हैं और शत्रुओं पर विजय मिलती है।

माता के समक्ष जो दीपक जलाएं उसमें या तो घी डालें या तिल का तेल। घी का दीपक देवी के दाहिने हाथ यानी अपने बाएं हाथ की तरफ रखना चाहिए और तिल के तेल का दीपक देवी के बाएं हाथ यानी आपके दाहिने हाथ की ओर होना चाहिए।

26 से नवरात्र : जानिए कलश स्थापना का मुहूर्त


आश्विन शुक्ल पक्ष एकम (प्रतिपदा) सोमवार 26 सितंबर को शुक्ल एवं ब्रह्म योग के साथ शुक्र व बुधादित्य योग में शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ होगा। मातारानी की सवारी हाथी पर होगी। नौ दिवसीय पर्व के दौरान मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिलेगी। मंदिरों में लगातार नौ दिन होने वाले अनुष्ठानों की शहर में गूंज रहेगी।  सोमवार 26 सितंबर को सुबह छह बजे से 7:30 तक अमृतकाल, सुबह नौ से 10:30 बजे शुभ। दोपहर में 1:30 से तीन चर, तीन से 4:30 बजे लाभ, 4:30 से छह बजे अमृत, शाम छह से 7:30 चर, रात्रि 10:30 से 12 बजे 'लाभ पूजा के साथ शायन आरती होगी। स्थिर लग्न सुबह 9:49 से 12:6 बजे 'वृश्चिक, दिन में 3:58 से 5:31 'कुंभ, रात्रि 8:42 से 10:41 वृष लग्न उपरोक्त समय में घटस्थापना के साथ पूजा शुरू करें।

इन ब्लड ग्रुप वालों को अधिक है हार्ट अटैक का खतरा

 


अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के विशेषज्ञों ने ब्लड ग्रुप और इसके आधार पर हृदय की बीमारियों के खतरे को जानने के लिए विस्तृत अध्ययन किया। शोधकर्ताओं की टीम ने पाया कि ब्लड ग्रुप ओ की तुलना में टाइप ए, टाइप बी या टाइप एबी वाले लोगों में दिल का दौरा पड़ने या हार्ट फेलियर की आशंका अधिक हो सकती है।

इसी तरह से ब्लड ग्रुप ओ वाले पुरुषों की तुलना में ए और बी वालों में थ्रंबोसिस, डीप वेन थ्रंबोसिस जैसी रक्त वाहिकाओं की समस्या का भी जोखिम अधिक पाया गया है, जो आगे चलकर हृदय रोगों का जोखिम बढ़ाने वाली हो सकती है। अध्ययनकर्ताओं के मुताबिक जिन लोगों का ब्लड ग्रुप 'ओ' होता है उनमें हृदय रोगों की समस्या सबसे कम देखी गई है।  शोधकर्ताओं की टीम ने पाया कि अन्य ब्लड ग्रुप वालों की तुलना में संयुक्त रूप से ब्लड ग्रुप ए और बी वालों में दिल का दौरा पड़ने का जोखिम 8 प्रतिशत जबकि हार्ट फेलियर का खतरा 10 फीसदी अधिक हो सकता है। इसके अलावा टाइप-ए और बी रक्त समूह वाले लोगों में डीप वेन थ्रंबोसिस विकसित होने की आशंका 51 प्रतिशत और पल्मोनरी इंबोलिज्म का जोखिम 47 प्रतिशत अधिक हो सकता है। 

ब्लड ग्रुप और हार्ट की समस्याओं के संबंध के बारे में पेन मेडिसिन में हेमेटोलॉजिस्ट डॉ डगलस गुगेनहाइम कहते हैं,  टाइप ए, टाइप बी या टाइप एबी ब्लड ग्रुप वालों के शरीर में इंफ्लामेशन का खतरा अधिक होता है, संभवत: यही कारण हृदय की समस्याओं को बढ़ाने वाली हो सकती है। टाइप-ए और टाइप-बी रक्त में मौजूद प्रोटीन नसों और धमनियों में अधिक ब्लॉकेज की आशंका बढ़ा देती हैं, जिससे थक्के बनने और हृदय रोग का खतरा अधिक हो सकता है।

अध्ययनकर्ताओं का कहना है कि कोरोना के समय में भी देखा गया है कि अन्य रक्त समूह वालों की तुलना में ब्लड ग्रुप ओ वालों में संक्रमण और उसकी गंभीरत का जोखिम को पाया गया। अन्य ब्लड ग्रुप और इसके कारण होने वाले इंफ्लामेशन को इस अध्ययन का प्रमुख आधार माना जा सकता है। हालांकि यह सिद्धांत एक अनुमान मात्र है, यह सभी लोगों पर फिट बैठता हो ऐसा आवश्यक नहीं है। हां, इस अध्ययन के आधार पर अपने जोखिम कारको को समझते हुए हृदय रोगों से बचाव के उपाय  जरूर किए जा सकते हैं।

शनिवार, 24 सितंबर 2022

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने किस चीज पर लगाई पाबंदी

 


लखनऊ । सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन करना अब प्रदेश में दंडनीय होगा। शासन ने किसी शव के सम्मानजनक ढंग से अंतिम संस्कार किए जाने को लेकर तैयार की गई एसओपी में स्वजन अथवा किसी संगठन द्वारा शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किए जाने को लेकर सख्त नियम तय किए गए हैं। इसे शव का अपमान माना जाएगा और संबंधित लोगों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई होगी। हाथरस कांड में देर रात पीड़िता के शव का अंतिम संस्कार किए जाने को लेकर उठे विवाद के बाद हाई कोर्ट के निर्देश पर गृह विभाग ने एसओपी तैयार की है।

एसओपी के अनुसार अब यदि कहीं स्वजन, किसी संगठन व समूह के द्वारा रास्ते अथवा सार्वजनिक स्थान पर शव रखकर अवरोध उत्पन्न करते हैं तो उसे शव का अपमान माना जाएगा। ऐसे मामले में संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई होगी। परिवार को शव सौंपते समय उनसे लिखित रूप से सहमति भी ली जाएगी कि वे शव को पोस्टमार्टम हाउस से सीधे घर लाकर रीति रिवाज के बाद सीधे अंत्येष्टि स्थल पर ले जाएंगे। बीच रास्ते में कहीं भी शव को रखकर भीड़ एकत्रित करने, जाम लगाने अथवा किसी संगठन के सहयोग से धरना-प्रदर्शन नहीं करेंगे।

श्री राम कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी मे मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस


मुजफ्फरनगर । श्री राम कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी मे विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज आफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र कुमार गौतम श्रीराम कॉलेज के आई0क्य0ूए0सी0 समन्वयक डा0 विनीत कुमार शर्मा तथा श्रीराम कॉलेज आफ फार्मेसी के डीन डा0 डी0सी0 साहू, ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। श्रीराम कॉलेज आफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र कुमार गौतम ने मुख्य अतिथि श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ को बुकें व प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री राम कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी के डीन डा0 डी0सी0 साहू ने फॉर्मेसी के बारे मे बताते हुए फॉर्मेसिस्ट के योगदानो को भी बताया और जिस प्रकार फॉर्मेस्टो ने कोरोना की महामारी के दौरान विश्व स्वास्थ के लिए एक अहम भूमिका निभाई थी। इसी प्रकार आने वाले समय मे भी फॉर्मेस्ट अपने कर्त्वय को निभाने मे एक जुट होकर हमेशा तत्पर रहेंगे।

यह कार्यक्रम चार चरणो मे विभाजित किया जिसमे प्रथम चरण मे व्याख्यान समारोह व द्वितीय चरण मे रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे छात्र - छात्राओ ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया व विश्व फार्मासिस्ट दिवस के बारे मे अपने विचार प्रस्तुत किये।

इस अवसर पर व्याख्यान प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान फॉर्मेसी विभाग के दिव्या, द्वितीय स्थान खुशी कपूर व तृतीय स्थान पर आदित्य सिंघल रहे। पोस्टर प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान मनीष, अनुभव, द्वितीय स्थान पर मौ0 मुरस्लीन, भानू प्रताप, व  तृतीय स्थान पर कुनाल ठाकुर व शिवम राणा रहे। इसके साथ ही मॉडल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमे प्रथम स्थान पर राजन, आदित्य, ओनम, प्रज्ञा, कदमबरी द्वितीय स्थान पर सागर, सत्यम, यश तृतीय  स्थान पर आर्यन, अब्दुल्ला अभिषेक पाल, इकरा, अदनान खान, मौ0 सुहेब खान रहे।

रंगोली प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर खुशी, अनुभव, मनीष, कुनाल, भानु प्रताप, द्वितीय स्थान पर शिवम कुमार व तृतीय स्थान पर विशान्त ओनम, आदित्य, लायबा रहे। कार्यक्रम का संचालन आकांक्ष निरवाल ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने मे फॉर्मेसी विभाग के शिक्षक शिक्षिकाओ का मुख्य योगदान रहा जिसमे श्वेता पुण्डीर, सोनू साबिया, निधि, आकांक्षा निरवाल, अक्षिता, मुसय्यब खान, अमल कुमार, मोहित कुमार, ईशू, पियूष, हिमाशंु, तरन्नुम, मनोज गुप्ता, शिवम त्यागी, रोहिणी गुप्ता, सलमान, कमलजीत, गौरव, ललीन, विकास कुमार, सुषील, मौ0 अरशद, नेहा, रामदत्त शर्मा आदि को योगदान रहा।

मकान हादसे के परिजनों से मिले कपिल देव, 9 लाख मुआवजे का ऐलान


मुजफ्फरनगर । ग्राम मिमलाना में वर्षा के कारण मकान की छत गिरने से परिवार के दो मासूम बच्चो की दर्दनाक मौत के बाद मंत्री कपिल देव ने पीड़ितों से मिलकर शोक व्यक्त कर योगी सरकार द्वारा 9 लाख रुपए के मुआवज़े दिए जाने की घोषणा की। 

शहर कोतवाली क्षेत्र के मिमलाना गांव में गुडलक बैंक्वट हाल के समीप आस मोहम्मद का कच्चा मकान है। शुक्रवार रात आसमोहम्मद पत्नी और बच्चों के साथ मकान में सोया था। देर रात मूसलाधार बारिश के बीच अचानक मकान एक कमरे की छत भर भराकर गिर पड़ी। कमरे में सो रहा आस मोहम्मद के 4 बच्चे और पत्नी मलबे में दब गए। जिनमें 2 बच्चों की मौत हो गई, 3 लोग घायल हो गए, सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री एवं नगर विधायक कपिल देव ने तुरंत मौके पर जिला सरकारी अस्पताल में पहुचकर घायलों का हाल जाना तथा एस डी एम सदर को बुलाकर पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 9 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की तथा साथ ही घायलों के समुचित इलाज के निर्देश भी दिए हैं।

मंत्री कपिल देव ने इस हादसे पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने कहा है कि घबराएं नहीं हम हर परिस्थिति में आपके साथ है।

एडीजी ने सुनी समस्याएं, छपार थाने पर समाधान दिवस


मुजफ्फरनगर । अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, मेरठ, जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा समाधान दिवस के अवसर पर थाना छपार पर जनसमस्याओं को सुना गया एवं उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, मेरठ राजीव सभरवाल, जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर चन्द्रभूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर विनीत जायसवाल द्वारा थाना छपार पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस के दौरान अधिकारीगण द्वारा जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्चारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण व शिकायतकर्ताओं को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया। थाना छपार पर आयोजित उक्त समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक नगर श्री अर्पित विजयवर्गीय, अपरजिलाधिकारी श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर, नायब तहसीलदार सदर  सहित राजस्व व पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

मुजफ्फरनगर में बारिश के कारण गाजियाबाद की सेना भर्ती स्थगित


मुजफ्फरनगर। जनपद में एआरओ मेरठ के अंतर्गत चल रही अग्निवीर थल सेना भर्ती बारिश के कारण लगातार दूसरे दिन स्थगित कर दी गई है शनिवार को गाजियाबाद जनपद की 2 तहसीलों से आए पंजीकृत अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया को पूरा कराया जाना था लेकिन बारिश रुकने के बावजूद भी मैदान तैयार नहीं होने के कारण एआरओ मेरठ के निदेशक कर्नल सोमेश जसवाल ने गाजियाबाद की दोनों तहसीलों की सेना भर्ती स्थगित करने का ऐलान किया उन्होंने बताया कि अब गाजियाबाद की इन दो तहसीलों जिनमें गाजियाबाद सदर भी शामिल है के अभ्यर्थियों की भर्ती परीक्षा 12 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी इससे पहले शुक्रवार के दिन शामली जनपद की 3 तहसीलों की भर्ती भारी बारिश के कारण स्थगित की जा चुकी है लगातार दो दिन भर्ती स्थगित होने से अभ्यर्थियों को बड़े स्तर पर मायूसी उठानी पड़ रही है।



मिमलाना में बारिश में मकान गिरने से दो मासूमों की मौत

 


मुज़फ्फरनगर। तहसील सदर के ग्राम मिमलाना में अत्यधिक वर्षा से आश मोहम्मद का मकान पूर्णतः गिर गया। इसमें परिवार के दो बच्चों की दुखद मौत हो गई। इसका निरीक्षण उप जिलाधिकारी सदर एवं तहसीलदार सदर द्वारा किया गया। 

तहसील सदर के ग्राम पंचायत मिमलाना में अत्यधिक वर्षा से आश मोहम्मद का मकान पूर्णतः गिर गया है। हादसे में आश मोहम्मद का मकान लगभग 2 बजे पूर्णतः गिर गया जिसमें घटना में दो बच्चों की मौत हो गई। मृतक का नाम शोएब पुत्र आश मोहम्मद उम्र 14 वर्ष व शना पुत्री आश मोहम्मद उम्र 11 वर्ष हैं। 4 व्यक्ति घायल हुए हैं जिन्हें ज़िला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जिनका नाम

सलमा पत्नी आश मोहम्मद उम्र 40 वर्ष, शानू पुत्र आश मोहम्मद उम्र 21 वर्ष, जुनैद पुत्र आश मोहम्मद 10 वर्ष कलसुम पुत्री आश मोहम्मद उम्र 05 वर्ष है। घायलों को पुलिस बल की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया।

उक्त घटनास्थल का निरीक्षण आज दिनांक 24-09-2022 को प्रातः उप जिलाधिकारी सदर श्री परमानंद झा एवं तहसीलदार सदर श्री अभिषेक शाही द्वारा मौके पर जाकर  किया गया एवं जिला अस्पताल में घायलो से घटना की जानकारी ली गयी एवं उनका स्वास्थ्य जाना।

किसानों को निर्यात प्रोत्साहन के लिए सम्मिट 26 सितंबर को


मुजफ्फरनगर । प्रोग्रेसिव फ़ारमर्स फ़ोरम के सहयोग से जनपद मुज़फ्फरनगर में कृषि उत्पाद के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए एपीडा के साथ श्रीराम कालेज में दिनांक 26-09-2022 को सुबह 10 बजे एक निर्यात सम्मिट हो रही है।

    इस निर्यात सम्मिट के लिए  श्रीराम कालेज ऑफ़ ग्रुप के चेयरमैन एस सी कुलश्रेष्ठ, पीजेंट के चेयरमैन अशोक बालियान, भाकियू (अ) के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेन्द्र मलिक व् श्रीराम कालेज के कृषि विभाग के डीन व कृषि वैज्ञानिक डॉ अशोक अहलूवालिया प्रयासरत थे।  

    कृषि फसलों के निर्यात को बढ़ावा देने और वैश्विक कार्यप्रणालियों के पालन के लिए, कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा), प्रगतिशील किसानों, किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ),  निर्यातकों, कृषि वैज्ञानिकों, प्रशासन और अन्य संस्थानों के सहयोग से निर्यात सम्मिट का आयोजन किया जाए।

   इस निर्यात सम्मिट में किसानों को कृषि वैज्ञानिकों और प्रमुख संस्थानों के अधिकारियों द्वारा कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के साथ-साथ किसानों द्वारा विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त अच्छी कृषि पद्धतियों (जीएपी) के पालन के लिए बहुमूल्य जानकारी प्रदान की जाएगी। 

    जनपद मुज़फ्फरनगर में निर्यात योग्य कृषि उत्पादों के लिए क्लस्टर सुविधा इकाई का गठन किये जाने या एग्री एक्सपोर्ट हब बनाने की जरूरत है।

    एपीडा भारत की कृषि उपज को वैश्विक बाजार में निर्यात करने के उद्देश्य से सभी हितधारकों के साथ मिलकर कार्य कर रहा है। एपीडा ने जिस तरह वाराणसी क्षेत्र से कृषि-निर्यात को बढ़ावा देने में प्रदान की गई सहायता पर एक प्रस्तुति दी थी उसी प्रकार के कार्यक्रम जनपद मुज़फ्फरनगर सहित अन्य जनपदों में भी होंगे।

   कृषि निर्यात के लिए किसानों के साथ प्रदर्शन, अनुसंधान और जमीनी गतिविधियों में बदलाव के लिए कृषि क्षेत्र में विशेषज्ञ प्राप्त संस्थाओं की आज के दौर में बहुत बड़ी आवश्यकता है। एपीडा और लघु कृषक कृषि व्यापार संघ (SFAC) द्वारा एक समझौता के अंतर्गत, एपीडा और एसएफएसी संयुक्त रूप से निर्यातकों के साथ एफपीओ को जोड़ने के लिए काम कर रहे है। उत्तरप्रदेश के जनपद वाराणसी में एपीडा ने किसान उत्‍पादक संगठन (एफपीओ) के जरिए किसानों के उत्‍पाद जैसे बनारसी लंगड़ा आम, काला चावल, हरी मिर्च आदि कृषि उत्पाद का विदेशों में निर्यात शुरू किया हुआ हैं। जनपद मुज़फ्फरनगर में बासमती चावल, गुड़, फल-सब्जी और फूल आदि के निर्यात की काफी सम्भावना है। इस निर्यात सम्मिट में इन्ही विषयों पर चर्चा होगी।इस निर्यात सम्मिट में केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान, उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, कृषि वैज्ञानिक , एपेड़ा के अधिकारी व जनपद के प्रगतिशील किसान आदि शामिल होंगे।

कपिल देव अग्रवाल ने दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण बांटे


मुजफ्फरनगर।  24 सितम्बर 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जन्म जयंति तक "17 सितम्बर से 2 अक्टूर 2022 तक " निमित्त सेवा के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से “सेवा पखवाडा" मनाया जा रहा है।

इस कडी आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मेरठ रोड (आई.टी.आई) में कृत्रिम अंग एवं उपकरण वितरण कैम्प (शिविर) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला रहे ।

सेवा पखवाडा के अन्तर्गत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में पात्र दिव्यांगजनो का चयन एवं कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण योजना अन्तर्गत उपकरण वितरण शिविर लगाकर किया गया और मुख्य अतिथियों द्वारा चयनित पात्रो को कृत्रिम अंग एवं उपकरण वितरित किये गये ।

इस अवसर पर कपिल देव अग्रवाल ने सभी को प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस की शुभकामनाए देते हुए कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओ से वंचित न रहे यह हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है जो लोग योजनाओ से छुट गये हैं उन पात्र व्यक्तियो तक सरकार की योजनाओ का लाभ पहुँचाना है और सभी विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार कर स्वदेशी वस्तुएं अपनाऐ।

जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा बताया गया कि कल दिनांक 25 सितम्बर पंडित दीनदयाल जी की जन्म जयति के अवसर पर जनपद के प्रत्येक बूथों पर कार्यक्रम करके उनके चित्र के समक्ष पुष्पाजंलि अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व पर चर्चा तथा एक रचनात्मक आयोजित किया जाएगा। सभी अपने-अपने बूथों पर मोदी जी के मन की बात आवश्यक सुने। उपरोक्त कार्यक्रम के संयोजक जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग रहे।

इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक कंसल, पिछडा आयोग सदस्य जगदीश पांचाल, जिला महामंत्री विजय सैनी, रोहिल वाल्मीकि, जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल, शरद शर्मा, अमित चौधरी, नितिन मलिक, जिला मंत्री रेणु गर्ग, साधन सिंघल, सचिन सिंघल, राहुल वर्मा, बोबिन्द्र सहरावत, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, सह मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता सैनी, जिलाध्यक्ष अलपसंख्यक मोर्चा मौ0 सलीम, रक्षित नामदेव, जिला पंचायत सदस्य तरूण पाल, संजय धीमान, डॉ० देशबंधु तोमर, विशाल गर्ग, कांति राठी, विजय प्रजापति, भूपेन्द्र प्रजापति, तरूण त्यागी, अमित अहलावत, शोभित गुप्ता, साधना सिंघल, शालिनी शर्मा, आशुतोष शर्मा, संजस मिश्रा नमिता जौहरी, शीमा शर्मा, सुनीता शर्मा, सुनीता मलिक, सुनील तायल, कपिल त्यागी, अखिलेश शर्मा, अशोक बाटला, नन्दकिशोर पाल, अनिल तायल, संतनाम बंजारा, कमलकांत शर्मा, ब्रहमप्रकाश शर्मा, राकेश त्यागी, पवन वर्मा, कृष्णगोपाल मित्तल, सरदार बलवेन्द्र सिंह, रविकांत शर्मा, नवनीत कुच्छल, विपुल शर्मा आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

उद्यमियों ने डॉ संजीव बालियान और कपिल देव अग्रवाल को दिया ज्ञापन


मुजफ्फरनगर। आईआईए का एक प्रतिनिधिमंडल चैप्टर चेयरमैन विपुल भटनागर के नेतृत्व में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल से उनके आवास पर मिला व CAQM द्वारा जारी किए गए अव्यवहारिक निर्देशो के विरोध में एक ज्ञापन सौंपा व 6 सूत्रीय मांग पत्र भी दिया गया।

चैप्टर चेयरमैन विपुल भटनागर ने कहा कि एनसीआर क्षेत्र के उद्योगCAQM के निर्देशों से बंद हो जाएंगे और इनका प्रभाव सबसे अधिक सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योगों पर होगा, जिस कारण एनसीआर के लाखों लोग बेरोजगार हो जाएंगे व उद्योग बंद हो जाएंगे।

विपुल भटनागर ने कहा कि शासन की मंशा लघु उद्योगों को प्रोत्साहित करने की है परंतु कुछ निर्णय जो बंद कमरों में अधिकारियों द्वारा लिए जा रहे हैं जिसमें की प्रभावित होने वाले उद्योगों का फीडबैक लिए बिना कुछ अव्यवहारिक निर्देश थोप दिए जाते हैं। ऐसा दर्शाया जा रहा है कि प्रदूषण में सिर्फ और सिर्फ उद्योग दोषी है। जबकि लॉकडाउन में जब सारे उद्योग चल रहे थे व बाकी सारे कार्य बंद थे उस समय नीला आसमान  दिखता था व वायु गुणवत्ता व पर्यावरण के हिसाब से माहौल बहुत अच्छा व स्वस्थ था। इसका तात्पर्य यह है कि उद्योग जनित प्रदूषण बहुत कम है इसके लिए अन्य कारक ज्यादा दोषी है।

आईआईए राष्ट्रीय विद्युत समिति के सदस्य अश्वनी खंडेलवाल ने कहा कि अभी तक डीजल के जेनरेटर  को पीएनजी में परिवर्तित करने की सरकार के अपूर्वड कोई तकनीकी उपलब्ध ही नहीं है ऐसे में यह फरमान बहुत गलत है। उत्तर प्रदेश में उद्योगों के लिए बिजली की उपलब्धता 24 घंटे हैं ऐसे में जनरेटर का उपयोग सिर्फ टेक्निकल फॉल्ट आने पर ही किया जाता है जोकि 15 या 20 मिनट व अधिकतम आधा घंटा ही होता है जोकि पोलूशन का कारक नहीं हो सकता।

माननीय मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने उद्यमियों की समस्याओं को बहुत ध्यान से सुना व उसके समाधान हेतु तुरंत प्रमुख सचिव मनोज सिंह व पर्यावरण मंत्री (ऊ प्र)से फ़ोन पर बात कर इस समस्या के समाधान के लिए कहा व उपस्थित सभी उद्यमियों को माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के संज्ञान मे लाकर इस समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।

माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने कहा कि मैं उच्च स्तर पर समस्या के समाधान के लिए वार्ता करूंगा,व  उन्होंनेCAQM के मेंबर सेक्रेट्री श्री अरविंद नौटियाल से बात कर न्याय संगत समाधान के लिए कहा, माननीय मंत्री जी ने सभी उद्यमियों को आश्वस्त किया की उन पर कोई उत्पीड़नात्मक कार्यवाही नहीं होगी।

प्रतिनिधिमंडल में सर्वश्री अश्वनी खंडेलवाल,मनीष भाटिया सचिव, पवन गोयल सीनियर वाइस चेयरमैन,अरविंद मित्तल वाइस चेयरमैन,अमित गर्ग वाइस चेयरमैन,सुधीर गोयल पूर्व चेयरमैन,शमित अग्रवाल सह सचिव,दीपक सिंघल पीआरओ,सुनील अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। 

मुजफ्फरनगर में पीएफआई का सदस्य गिरफ्तार


मुज़फ्फरनगर । एनआईए ने छापा मारकर एक पीएफआई सदस्य को हिरासत में लिया है। 

आज सुबह फुगाना के जोगियाखेड़ा के मदरसे में छापा मारकर एनआईए ने इस्लाम कासमी को हिरासत में लिया है। काफी समय से ये मदरसे में पढ़ाता आ रहा था। इस्लाम कासमी पीएफआई का एक्टिव सदस्य है। दो दिन पहले शामली से एनआईए ने दो आतंकियों को उठाया था। इन्हीं की पूछताछ के बाद आज ये छापेमारी की गयी है।

अग्निवीर भर्ती बारिश और जलभराव के कारण भर्ती स्थगित


मुजफ्फरनगर । जनपद में एआरओ मेरठ के अंतर्गत चल रही अग्निवीर थल सेना भर्ती बारिश के कारण लगातार दूसरे दिन निरस्त कर दी गई है शनिवार को गाजियाबाद जनपद की 2 तहसीलों से आए पंजीकृत अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया को पूरा कराया जाना था लेकिन बारिश रुकने के बावजूद भी मैदान तैयार नहीं होने के कारण एआरओ मेरठ के निदेशक कर्नल सोमेश जसवाल ने गाजियाबाद की दोनों तहसीलों की सेना भर्ती स्थगित करने का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि अब गाजियाबाद की इन दो तहसीलों जिनमें गाजियाबाद सदर भी शामिल है के अभ्यर्थियों की भर्ती परीक्षा 12 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। इससे पहले शुक्रवार के दिन शामली जनपद की 3 तहसीलों की भर्ती भारी बारिश के कारण स्थगित की जा चुकी है। लगातार दो दिन भर्ती स्थगित होने से अभ्यर्थियों को बड़े स्तर पर मायूसी उठानी पड़ रही है।

अंकिता का शव नहर से बरामद, रिजार्ट पर चला बुलडोजर


ऋषिकेश । अंकिता भंडारी के शव को ऋषिकेश की चिल्ला नहर से बरामद कर लिया गया है। एसडीआरएफ के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि शव की शिनाख्त के लिए परिजनों को बुलाया गया है। इस बीच भाजपा नेता के बेटे के रिजार्ट पर बुल्डोजर चलाया जा रहा है। 

19 वर्षीय रिसेप्शनिस्ट लापता हो गई थी। जहां वह काम करती थी उस रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य सहित तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है। गंगाभोगपुर में भाजपा नेता के बेटे ने वेश्यावृत्ति से इनकार करने पर दो रिजॉर्ट कर्मचारियों के साथ मिलकर नहर में धक्का देकर रिजॉर्ट की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी हत्या कर दी थी। मामला खुलने पर प्रशासन ने उत्तर प्रदेश के योगी मॉडल को अपनाया और आरोपी के रिजॉर्ट पर बुल्डोजर चलाने की कार्रवाई शुरू कर दी। अंकिता की हत्या का मुख्य आरोपी भाजपा नेता के बेटे पुलकित आर्य के रिजार्ट को ध्वस्त करने के लिए देर रात कार्रवाई शुरू कर दी गई। उच्च स्तर से आदेश के बाद प्रशासन की टीम जेसीबी लेकर मौके पर पहुंच गई और ध्वस्तीकरण शुरू कर दिया।

पीएफआई ने बनाई थी मोदी की हत्या की योजना, 120 करोड़ का विदेशी फंड मिला


नई दिल्ली। छापेमारी के दौरान केरल से गिरफ्तार हुए पी एफ आई सदस्य शफीक पायेथ के रिमांड नोट में ईडी ने सनसनीखेज दावे किए हैं। एजेंसी का कहना है कि पीएफआई ने इस साल 12 जुलाई को पीएम मोदी के पटना दौरे पर हमला करने के लिए ट्रैनिंग कैंप लगाया था। खास बात है कि साल 2013 में इंडियन मुजाहिदीन से जुड़े आतंकियों ने भी उनकी रैली में धमाका किया था।

गुरुवार को देश के करीब 13 राज्यों में ईडी और नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के साथ मिलकर रेड की थी। उस दौरान एन आई ए ने 100 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था। जबकि, ईडी ने चार लोगों को हिरासत में लिया था। इनमें परवेज अहमद, मोहम्मद इलियास और अब्दुल मुकीत का नाम शामिल है। ईडी इससे पहले भी इन सभी से मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के दौरान पूछताछ कर चुकी है। जांच एजेंसी ने पायेथ पर भी शिकंजा कसा है। आरोप है कि उसने भारत में एन आर आई खाते का इस्तेमाल कर पी एफ आई के लिए विदेश से धन ट्रांसफर किया। रिपोर्ट के अनुसार, ईडी ने बताया है कि बीते साल पायेथ के ठिकानों पर रेड की थी। एजेंसी ने कहा, 'पीएफआई और उससे जुड़ी संस्थाओं के खातों में 120 करोड़ रुपये से ज्यादा जमा किए गए थे। इसका एक बड़ा हिस्सा देश और विदेश से संदिग्ध स्त्रोत से कैश में जमा किया गया था।'

ईडी ने शुक्रवार को कहा कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के विदेश में रहने वाले कुछ सदस्यों ने भारत में प्रवासी भारतीयों (एनआरआई) खातों में कोष भेजा जिसे बाद में कट्टरपंथी इस्लामी संगठन को स्थानांतरित कर दिया गया। इसका मकसद विदेशी वित्तोषण से संबंधित कानून से बचना था।

बस ये करिए और आपका एल ई डी टी.वी हो जाएगा स्मार्ट


नई दिल्ली। जिन घरों में पुराने टीवी होते हैं वे अक्सर इस बात से परेशान रहते हैं कि वे नए एड्वान्स फीचर का इस्तेमाल नहीं कर पाते। लेकिन Flipkart और Amazon की सेल आपके नॉर्मल टीवी को स्मार्ट टीवी बनाने का एक अच्छा खासा मौका दे रही है।

हम इसे मौका इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस सेल में स्मार्ट स्ट्रीमिंग डिवाइस बेहद कम कीमत में मिल रहे हैं। सेल में 2,000 रुपये से भी कम कीमत में Amazon Firetv Stick और Google Chromecast 2 जैसे डिवाइस मिल रहे हैं। इन डिवाइस को आप अपने पुराने नॉर्मल LED टीवी पर इस्तेमाल कर के Smart LED टीवी बना सकते हैं।

रेप और यौन उत्पीड़न में अब अग्रिम जमानत नहीं


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रही रेप की घटनाओं को रोकने के लिए यूपी सरकार ने दंड प्रक्रिया संहिता (उत्तर प्रदेश संशोधन ) विधेयक 2022 पारित किया गया। इसके मुताबिक महिलाओं और बच्चियों का यौन उत्पीड़न करने वालों को अग्रिम जमानत नहीं मिलेगी। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में विधेयक पेश करते हुए कहा कि सीआरपीसी की धारा 438 की उपराधा 6 में अग्रिम जमानत का प्रावधान है जिसे खत्म किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महिलाओं और बालिकाओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामलों में भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 376ए, 376एबी, 376बी, 376सी, 376डी, 376डीए, 376डीबी और 376ई में अग्रिम जमानत नहीं मिलेगी।  

संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में विधेयक पास होने के बाद कहा कि महिलाओं और बालिकाओं के खिलाफ होने वाले अपराध में जीरो टालरेंस की नीति के मद्देनजर सीआरपीसी की धारा-438 में संशोधन किया गया है। उन्होंने कहा कि बच्चियों और महिलाओं के साथ यौन अपराध करने वालों को सबूत नष्ट करने से रोकने और गवाओं को प्रताड़ित या भयभीत करने से रोकने के लिए ये विधेयक लाया गया है। उन्होंने आगे कहा कि जमानत ना मिलने की स्थिति में सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने की संभावना कम होगी।

यूपी में 403 नये विद्यालयों को मिली मान्यता


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 403 नए विद्यालयों को मान्यता प्रदान की गई है। कुछ विद्यालयों को हाईस्कूल तो कुछ को इंटर तक की मान्यता प्रदान की गई है।    

विशेष सचिव शासन ने शिक्षा निदेशक माध्यमिक और सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद को भेजे पत्र में लिखा है कि इन विद्यालयों को मान्यता प्रदान प्रदान किए जाने के संबंध में निर्धारित मानक/ शर्तों में यदि कोई कमी पायी जाती है तो संस्तुतिकर्ता अधिकारी उत्तरदायी होंगे। साथ ही उपरोक्त विद्यालयों को मान्यता विशेष अपील संख्या संख्या 25/2006 मंजू अवस्थी व अन्य बनाम यूपी राज्य व अन्य उच्च न्यायालय के आदेश दिनांक 06 नवंबर 2012 के विरुद्ध उच्च न्यायालय में योजित क्लेरीफिके शन अप्लीकेशन में पारित होने वाले अंतिम निर्णय के अधीन होंगे। वित्त विहीन विद्यालयों को उपरोक्त के अनुसार मान्यता प्रदान किए जाने के संबंध में अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करने का कष्ट करें। सूबे में कुल 403 विद्यालयों को मान्यता प्रदान की गई है। इसमें क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज में 135, मेरठ में 85, वाराणसी में 105, बरेली में 19, गोरखपुर में 19 नए विद्यालयों को वित्त विहीन मान्यता प्रदान की गई है। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि लगभग तीन साल बाद नए विद्यालयों की मान्यता सूची जारी की गई है। इससे पहले 2019 में विद्यालयों को मान्यता प्रदान की गई थी।

इन विद्यालयों को यूपी बोर्ड के पुराने मानक पर मान्यता दी गई है। यूपी बोर्ड ने मान्यता के नए मानक निर्धारित कर प्रस्ताव पर अंतिम मुहर के लिए शासन को भेजा है। ऐसे में अब आवेदन करने वाले विद्यालयों को नई शर्तों के अधीन मान्यता प्रदान की जाएगी।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

हिंदू पंचांग 

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 

 🌤️ *दिनांक - 24 सितम्बर 2022*

🌤️ *दिन - शनिवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079 (गुजरात-2078)*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - अश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार भाद्रपद)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - चतुर्दशी 25 सितम्बर रात्रि 03:12 तक तत्पश्चात अमावस्या*

🌤️ *नक्षत्र - पूर्वाफाल्गुनी 25 सितम्बर प्रातः 05:08 तक तत्पश्चात उत्तराफाल्गुनी*

🌤️ *योग - साध्य सुबह 09: 43 तक तत्पश्चात शुभ*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 09:29 से सुबह 11:00 तक*

🌞 *सूर्योदय - 06:28*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:32*

👉 *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - मासिक शिवरात्रि, आग- दुर्घटना- अस्त्र-शस्त्र - अपमृत्यु से मृतक का श्राद्ध*

🔥 *विशेष - चतुर्दशी और श्राद्ध और व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*

💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*

💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*

              🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



🌷 *सर्व पितृ अमावस्या* 🌷

🙏🏻 *श्राद्ध पक्ष की अमावस्या को सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या कहते हैं। मान्यता है कि इस दिन सभी ज्ञात-अज्ञात पितरों का श्राद्ध करने से उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस बार 25 सितम्बर, रविवार को यह अमावस्या है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, श्राद्ध पक्ष की अमावस्या पर कुछ विशेष उपाय करने से पितृ प्रसन्न होते हैं और पितृ दोष भी कम होता है। इसलिए इस दिन भी ये उपाय किए जा सकते हैं।*

🙏🏻 *पीपल में पितरों का वास माना गया है ।सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या पर पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और गाय के शुद्ध घी का दीपक लगाएं ।*

🙏🏻 *सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या पर किसी ब्राह्मण को भोजन के लिए घर बुलाएं या भोजन सामग्री जिसमें आटा, फल, गुड़ आदि का दान करें ।*

🙏🏻 *इस अमावस्या पर किसी पवित्र नदी में काले तिल डालकर तर्पण करें ।इससे भी पितृगण प्रसन्न होते हैं ।*

🙏🏻 *सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या पर अपने पितरों को याद कर गाय को हरा चारा खिला दें ।इससे भी पितृ प्रसन्न व तृप्त हो जाते हैं ।*

🙏🏻 *इस अमावस्या पर चावल के आटे से 5 पिडं बनाएं व इसे लाल कपड़े में लपेटकर नदी में प्रवाहित कर दें ।*

🙏🏻 *अमावस्या पर गाय के गोबर से बने कंड़े को जलाकर उस पर घी-गुड़ की धूप दें और पितृ देवताभ्यो अर्पणमस्तु बोलें ।*

🙏🏻 *इस अमावस्या पर कच्चा दूध, जौ, तिल व चावल मिलाकर नदी में प्रवाहित करें ।ये उपाय सूर्योदय के समय करें तो अच्छा रहेगा ।*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


➡️ 


➡️ 

🌷 *सर्व पितृ अमावस्या* 🌷

🙏🏻 *पितृ पक्ष का आखिरी दिन पितृ अमावस्या होती है। इस दिन कुल के सभी पितरों का श्राद्ध किया जा सकता है। फिर चाहे उनकी मृत्यु तिथि पता न हो। तब भी आप पितृ अमावस्या पर उनका तर्पण कर सकते हैं।*

 🙏🏻 *पितृ पक्ष की अमावस्या को सूर्यास्त से पहले ये उपाय करना है। इस उपाय में एक स्टील के लोटे में, दूध, पानी, काले व सफेद तिल और जौ मिला लें। इसके साथ कोई भी सफेद मिठाई, एक नारियल, कुछ सिक्के और एक जनेऊ पीपल के पेड़ के नीचे जाकर सबसे पहले ये सारा सामान पेड़ की जड़ में चढ़ा दें। इस दौरान सर्व पितृ देवभ्यो नम: का जप करते रहें।*

🙏🏻 *ये मंत्र बोलते हुए पीपल को जनेऊ भी चढ़ाएं। इस पूरी विधि के बाद मन में सात बार ॐ नमो भगवते वासुदेवाय का जप करें और भगवान विष्णु से कहें मेरे जो भी अतृप्त पितृ हों वो तृप्त हो जाए। इस उपाय को करने से पितृ तृप्त होते हैं पितृ दोष का प्रभाव खत्म होता है और उनका अशीर्वाद मिलने लगता है। हर तरह की आर्थिक और मानसिक समस्याएं दूर होती

🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 24 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं।


अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा।


 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78


 

शुभ वर्ष : 2022, 2026

 

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा।


लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज आप अपने किसी पुराने काम के पूरा होने से अच्छा महसूस करेंगे और आपने यदि पहले कभी कोई बड़ा निवेश किया था, तो आज आपको उसका अच्छा लाभ मिलता दिख रहा है। संतान के करियर को लेकर यदि आपको कोई चिंता सता रही थी, तो आज वह चिंता समाप्त होगी। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को आज महिला मित्र से सहयोग से अच्छे पद की प्राप्ति हो सकती है। आप किसी पिछली समस्या को लेकर अपने मित्रों से बातचीत कर कर सकते हैं। रोजगार के तलाश कर रहे लोगों को आज कोई अच्छा अवसर मिल सकता है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सुखमय रहने वाला है। आज आपके खर्चों में बढ़ोत्तरी होगी। एक साथ कई काम हाथ में आने से आप परेशान रहेंगे। आपका अपने किसी परिजन से कोई वाद विवाद हो सकता है। आज आप अपनी शान शौकत के लिए भी कुछ धन व्यय करेंगे। कार्यक्षेत्र में कुछ शत्रु आज आपके ऊपर हावी होने की पूरी कोशिश करेंगे आपको उनसे बचना होगा। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे उधार मांग सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ रोमानी दिन व्यतीत करेंगे।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आप परोपकारी कार्यों में बिताएंगे और आप अपने धन को गरीबो की सेवा में लगाएंगे। यदि आपको आज किसी की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें। माता पिता के आशीर्वाद से आज आप कार्यक्षेत्र में किसी बड़ी डील को फाइनल करेंगे। आप आज किसी को बिना मांगे सलाह न दें। परिवार के सदस्य आज आपकी बातों का मान रखेंगे। संभव हो तो आज आप किसी को भी उधार न दें। 

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपको मनमुताबिक लाभ प्रदान करेगा। आज आप व्यापार में किसी बड़े सदस्य की मदद से अच्छा धन कमाने के किसी अवसर को नहीं छोड़ेंगे। आप आज अपने धीमी गति से चल रहे व्यवसाय के लिए अपने किसी परिजन से सलाह मशवरा कर सकते हैं। आप आज जीवनसाथी को कहीं घुमाने लेकर जा सकते हैं। आपको आज मन मे किसी अहम की भावना को रखने से बचना होगा। पारिवारिक बिजनेस में चल रही समस्याओं को आज अपने भाइयों की मदद से सुलझाने में कामयाब रहेंगे।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मेहनत भरा रहेगा। आज परिवार के किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की हो सकती है,जिसके बाद परिवार में खुशियों का माहौल बना रहेगा। विद्यार्थियों को पढ़ाई में कुछ अवरोधों का सामना करना पड़ सकता है।आज यदि आप किसी बात को लेकर परेशान है,तो उसमें आपको जीवन साथी से बातचीत करनी होगी। आपको आज किसी परिजन की सेहत के लिए भाग दौड़ करनी पड़ सकती है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को आज अपने आस पास रह रहे शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी भरा रहेगा। आप अत्यधिक लाभ कमाने के चक्कर में अपनी छोटे लाभ के अवसरों को भी गंवा देंगे। किसी मित्र की सलाह आपके लिए कारगर साबित होगी। आपको कोई स्वास्थ्य संबंधित समस्या आज हो सकती है। यदि आपको आंखों में दर्द या पानी जैसी समस्या है, तो उसमें डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। आज आप ननिहाल पक्ष के लोगो से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते है। माता पिता के आशीर्वाद से आपका कोई नए वाहन को खरीदने का सपना पूरा होगा।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन धन के मामले में उत्तम रहने वाला है। उनके कुछ अधूरे कार्यों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और वह पूरे होंगे। आप आज कार्यक्षेत्र में आ रही समस्याओं को लेकर अपने सीनियर से बातचीत कर सकते हैं। आपको धन संबंधित योजनाओं में निवेश करना बेहतर रहेगा। इधर उधर बैठकर खाली समय व्यतीत करने से अच्छा है आप अपने कामों पर ध्यान लगाएं। सामाजिक गतिविधियों में आज आपकी रुचि बढ़ेगी।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

वृश्चिक राशि के जातक को के लिए आज का दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप आज किसी नई संपत्ति को खरीदने का मन बना सकते हैं। नौकरी में कार्यरत लोगों को आज सावधान रहने की आवश्यकता है नहीं तो लोग किसी पॉलिटिक्स में फंसाने की कोशिश कर सकते हैं। आपको आज किसी मामले में क्रोध करने से बचना होगा, नहीं तो आपको परेशानी हो सकती है। आपकी वाणी आज आपको मान सम्मान दिलाएगी। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आज आपसे कोई मदद मांग सकता है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन उतम रहेगा। आज आप अपनी दिनचर्या में कुछ बदलाव करेंगे, क्योंकि आपके अंदर आलस्य बना रहेगा। आज आप अपने रुके हुए काम पूरे करें अन्यथा आपको परेशानी हो सकती है। नौकरी में कार्यरत लोगों को आज अधिकारियों की कृपा से पदोन्नति अथवा वेतन वृद्धि जैसी कोई सूचना मिलेगी। आज आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त हो सकती है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

मकर राशि के जातक के लिए आज का दिन मध्यम रुप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने घर परिवार में चल रही समस्याओं को लेकर परेशान तो रहेंगे, लेकिन आप इस संबंध में अपने किसी परिजन से बातचीत कर सकते है। कार्यक्षेत्र में कुछ मुश्किलें बढ़ने से आपका मन परेशान रहेगा। छात्रों का मन आज पढ़ाई में नहीं लगेगा। आपकी संतान आज आपकी किसी बात से नाराज हो सकती है।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन खुशियों भरा रहेगा। आज अपनी पुरानी नौकरी को बदलने का मन बना सकते हैं। आपकी वह इच्छा पूरी होगी। आप आज परिवार में किसी नन्हे मेहमान का स्वागत करेंगे। व्यवसाय में आज कुछ योजनाएं आपके लिए परेशानी लेकर आ सकती है। यदि आपने साझेदारी में किसी व्यवसाय को किया हुआ है, तो उसमें पार्टनर की बात मान कर किसी डील को फाइनल करना आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। माताजी से आज आप कुछ अपने मन में चल रही उलझनों पर बातचीत कर सकते हैं।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आय के मामले में आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आप अपने किसी धन से संबंधित समस्या का समाधान पाकर प्रसन्न रहेंगे। आज आपके पास एक्स्ट्रा एनर्जी होने के कारण आप प्रत्येक कार्य को करने के लिए उत्साहित रहेंगे। कार्यक्षेत्र में अच्छा लाभ मिलेगा। आपको आज किसी पार्ट टाइम काम को करने की सलाह आपके किसी मित्र द्वारा मिल सकती है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज साथी की जरूरतों का पूरा ध्यान रखना होगा, नहीं तो वह आप किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं

शुक्रवार, 23 सितंबर 2022

मुजफ्फरनगर में स्कूलो में शनिवार का अवकाश घोषित

 मुजफ्फरनगर ।पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश को दृष्टिगत रखते हुए सम्मानित ज़िला अधिकारी महोदय मुज़फ़्फ़रनगर की सहमति से सभी बच्चों ,शिक्षकों की सुरक्षा हेतु जनपद के समस्त बोर्ड के बेसिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में दिनांक 24-09-2022 दिन शनिवार को अवकाश घोषित किया जाता है। दिनांक 25-09-2022 को रविवार अवकाश होने के कारण अब विद्यालय दिनांक 26-09-2022 को यथावत् खुलेंगे। अवकाश आदेश की अवहेलना के कारण यदि कहीं कोई अप्रिय घटना होती है तो सम्बंधित संस्था के ज़िम्मेदारों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जायेगी। 


अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन 30 सितंबर को मनाएंगा महाराजा अग्रसेन जयंती


मुजफ्फरनगर ।  स्थानीय बालाजी चौक स्थित रेस्टोरेंट में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई कार्यकारिणी सदस्यों पदाधिकारियों एवं विशेष आमंत्रित लोगों की उपस्थिति में निर्णय लिया गया है कि पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी अग्र शिरोमणि महाराजा अग्रसेन जी की जयंती वृंदावन गार्डन भोपा रोड पर आगामी 30 सितंबर 2022 में शाम 5:00 बजे से मनाई जाएगी जिसमें मेधावी छात्र-छात्राओं जिन्होंने 95% अंक पाए हैं उनका सम्मान नगर की विभूतियों का सम्मान तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति को प्रमुखता दी जाएगी ज्ञातव्य हो की राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोपाल शरण गर्ग इस भव्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहेंगे तथा दिनेश गोयल सदस्य विधान सभा अभिमन्यु गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोपाल गोयल राष्ट्रीय महामंत्री प्रमोद मित्तल राष्ट्रीय संगठन मंत्री अंजू अग्रवाल चेयरमैन अशोक कंसल पूर्व विधायक कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश महामंत्री राम कुमार तायल के अनुसार सर्वश्री भीम कंसल संयोजक विनोद सिंघल जिलाध्यक्ष अंकुर गर्ग जिला महामंत्री टोनी बिंदल जिला कोषाध्यक्ष रेणू गर्ग प्रदेश अध्यक्ष महिला विश्वदीप गोयल प्रदेश अध्यक्ष युवा इकाई इस कार्यक्रम की व्यवस्था प्रबंधन को संभालने तथा भव्यता प्रदान करने में सहयोगी रहेंगे बैठक में सर्व श्री बीएम गुप्ता एंड ल.के.मित्तल इंजीनियर लोकेश चन्द्रा आरके गोयल सुनील गोयल अनिल गोयल सोहन गर्ग ललित अग्रवाल अशोक बंसल अतुल गर्ग सुमित गर्ग सत्य प्रकाश रेशू अचिन सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। 

रालोद कार्यकर्ताओं ने अग्निवीर युवाओं की जमकर सेवा की


मुजफ्फरनगर । रालोद कार्यालय मुजफ्फरनगर पर सेना भर्ती में आए युवाओं की सेवा में रालोद नेता व पदाधिकारी जुटे रहे। बारिश के बाद ठंडे मौसम में युवाओं ने वहां भोजन और विश्राम किया। 

इस अवसर पर प्रभात तोमर, कृष्णपाल राठी चेयरमैन, अजीत राठी, विदित मलिक, काजी शहीर आलम, आदेश तोमर, विकास कादियान सेवा के लिए जुटे रहे।



गांधी कॉलोनी रामलीला मे इंद्र की गर्जना


मुजफ्फरनगर । गांधी कॉलोनी रामलीला कमेटी के द्वारा भगवान राम की लीला का शुभारंभ संजय गुप्ता उनकी पत्नी व सरदार सतपाल मान के द्वारा फीता काटकर किया गया उसके पश्चात भगवान गणेश जी और विष्णु जी की आरती की गई जिसमें गांधी कॉलोनी के सभी गणमान्य लोग वहां उपस्थित थे । कोरोना होने की वजह से पिछले 2 साल से गांधी कॉलोनी में रामलीला का आयोजन नहीं हो पाया था इसलियें पूरा पंडाल लोगों से खचाखच भरा हुआ था. मुख्य् निर्देशक विकास आहूजा जी ने बताया सभी कलाकारों एवं कमेटी के भरपूर सहयोग से सुंदर लीला का मंचन प्रारम्भ हुआ है।

स्थानीय लोगों ने रामलीला में सभी दृश्यों को देखकर उसका आनंद लिया और रामलीला कमेटी के अमर  लाल धमीजा, राज बाटला, मुकुल, अमित पटपटिया, संगीत विभाग मे राजेंद्र नारंग कृष्ण प्रणमी संजय मदान, अनिल धमीजा, पवन छाबड़ा, विजय वर्मा, भवानी मालिक, राकेश हुड़िया, राकेश ढिंगरा, घनश्याम हसेजा, सुरेन्द्र इशपूजानी आदि लोगों की  प्रशंसा की। राम लीला का समापन लगभग रात 12:00 बजे हुआ ।

गैंग रेप मामले में जिला पंचायत सदस्य पति व भाई को जमानत मिली


मुज़फ्फरनगर। थाना ककरौली के ग्राम तेवड़ा निवासी ज़िला पंचायत सदस्य के पति मोहम्मद मूसा व उनके भाई अब्दुल सलाम को जिला ज़ज़ की  अदालत से जमानत मिल गई है। 

ज़िला ज़ज़ चवन प्रकाश ने दोनों आरोपियों की जमानत अर्जियों पर  विचार करते हुए आदेश दिया कि एक ,एक लाख रुपये के दो-दो, जमानती दाखिल किया जाने पर रिहा किया जाए। गत दिनों दोनों आरोपियों  निचली अदालत में एक 2016 के पुराने मामले में पेश होकर जेल चले गए थे। 

इससे  पहले बचाव पक्ष के वरिष्ठ अधिवक्ता ठाकुर दुष्यंत सिंह व योगेंद्र पंवार ने आरोपियों की ओर से बहस कर बताया कि पुरानी रंजिश के चलते पीड़िता को लालच देकर झूठा मामला दर्ज  कराया गया था जिसमें पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट  भी लगा दी थी। आरोपियों की ओर से बताया गया कि हत्या के एक मामला वापस लेने के लिए हत्या के आरोपी मेहराजुद्दीन ने दबाव डालने के लिए एक पीड़ित को लालच देकर बलात्कार का झूठा मामला दर्ज किया था।

वेस्ट यूपी और उत्तराखंड में बारिश पर मौसम विभाग की चेतावनी


नई दिल्‍ली । भारतीय मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के अंदर कई राज्यों में गरज के साथ भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है। आईएमडी ने यूपी, उत्तराखंड और हिमाचल में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

विभाग के मुताबिक 23 से लेकर 26 सितंबर तक उत्तराखंड में भारी बारिश हो सकती है। बारिश के दौरान तेज हवाएं चलेंगी और बिजली भी कड़क सकती है इसलिए यहां पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है तो वहीं 23 से लेकर 25 सितंबर तक पश्चिमी यूपी और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान है।

पीएफआई के बंद में जमकर हिंसा, 70 बसें तोड़ी पथराव और बमबारी


तिरुवनंतपुरम। छापे और सौ से अधिक कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के विरोध में इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) द्वारा शुक्रवार को केरल में आहूत दिनभर की हड़ताल के बीच राज्य में कई जगहों पर पीएफआई समर्थकों ने जमकर हिंसा की । पूरे राज्य में सार्वजनिक परिवहन की बसों पर पथराव होने, दुकानों, सैंकडों वाहनों को क्षति पहुंचाने और हिंसा की घटनाओं की भी सूचना मिली है। 

राज्य के विभिन्न हिस्सों में लगभग 70 सरकारी बसों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया, कई जगहों पर बम फेंके गए और कन्नूर (उत्तरी केरल) में आरएसएस के कार्यालय पर बदमाशों ने हमला किया। कन्नूर में एक पीएफआई कार्यकर्ता को जिंदा बम के साथ पकड़ा गया है। हिंसा के सिलसिले में 200 से अधिक PFI कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। कुछ जगहों पर एंबुलेंस पर भी पथराव किया गया। हिंसा में 12 बस यात्री और छह चालक घायल हुए हैं।

केरल उच्च न्यायालय ने पीएफआई की हड़ताल और राज्य में आज हुई हिंसा की घटनाओं पर संज्ञान लिया है। अदालत ने कहा कि हड़ताल पर उसने पहले ही रोक लगा रखी है और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना स्वीकार नहीं किया जाएगा। अदालत ने राज्य प्रशासन को उसके हड़ताल पर प्रतिबंध संबंधी आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक में पर्यटन को बढ़ावा देने पर चर्चा


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी श्री चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी अन्जू चौधरी द्वारा अवगत कराया गया कि शासन की मंशानुरुप प्रत्येक जिले में पर्यटन के केन्द्र विकसित कर उनका जीर्णोद्वार करते हुए ऐसे स्थानो का राष्ट्रीय स्तर में प्रचार प्रसार कराते हुए टूरिज्म क्षेत्र की अपार संभावनओं को अर्थव्यवस्था मजबूत करने की दिशा में सराहनीय योगदान है जिसके लिए जनपद मुजफ्फरनगर में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद का गठन किया गया है जिसके लिए जिलाधिकारी  अध्यक्ष एवं पर्यटक अधिकारी को सचिव नियुक्त किया गया है तथा अन्य संबंधित सदस्त इस परिषद के सदस्य होंगें।

परिषद की प्रथम बैठक में जनपद के समृद्व सांस्कृतिक विरासत एवं परंपराओं के संरक्षण एवं संवर्द्वन के उद्देश्य से आम जन-मानस को जोडना, स्थापना दिवस को भव्य रुप से आयोजित कराने हेतु एक दिन का सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे-रागिनी, नृत्य एवं अन्य विधाओं के कलाकारो का मंचन आयोजन, जनपद के पर्यटन एवं सांस्कृतिक विरासत हेतु नये क्षेत्रों की पहचान करना, जनपद मे युवा टूरिज्म क्लब की स्थापना किया जाना, टूरिज्म वेबसाईट, 27 सितम्बर विश्व पर्यटन दिवस पर जनपद के स्कूलों में पेन्टिंग प्रतियोगित/पोस्टर मेकिंग एवं कॉलेजो में वाल पेंटिग प्रतियोगिता कराये जाने तथा पर्यटन के दृष्टि से लैंड बैंक को चिन्हित किये जाने के संबंध मे विस्तृत चर्चा की गयी।

बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने जनपद की पौराणिक, पुरातात्विक, ऐतिहासिक तथा सांस्कृतिक धरोहर प्राचीन पाण्डवकालीन माता मंदिर (शुक्रतीर्थ) के सौन्दर्यकरण एवं जीर्णोद्वार तथा माता वाला मंदिर ग्राम बरवाला, ब्लॉक बघरा के विकास हेतु प्रस्ताव तैयार कर परिषद के ओर से पर्यटन निदेशालय, उ0प्र0 को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। 

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जनपद के लोक कलाकारो का चयन कर उनको कला प्रदर्शन करने के लिए एक मंच उपलब्ध कराया जाये उसके लिए नुमाईश प्रदर्शनी  एवं जनपद में विभिन्न अवसरो पर होने वाले कार्यक्रम के माध्यम से ऐसे कलाकारों का उपयुक्त स्थान दिलाया जा सकता है।

जिलाधिकारी महोदय ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि स्थापना दिवस एवं पर्यटन दिवस पर समस्त स्कूलों में पर्यटन दिवस की थीम पर पेन्टिंग प्रतियोगित/पोस्टर मेकिंग एवं कॉलेजो में वाल पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन कराये जाए एवं बच्चों के माध्यम से जागरुकता के कार्यक्रम कराये जायें। साथ ही जिलाधिकारी ने ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को जनपद के सांस्कृतिक विरासत स्थलों एवं पर्यटन को बढावा देने वाले कार्यो के प्रचार प्रसार एवं प्रेजेंटेशन हेतु वेबसाईट बनाये जाने के निर्देश दिये।

उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री अरविन्द कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

जांच में गड़बड़ी पर दरोगा के खिलाफ उसी थाने में मुकदमा दर्ज करने के आदेश


मुजफ्फरनगर। हाल में सिखेडा थाने में तैनात एक दरोगा ने नईमंडी कोतवाली में तैनाती के दौरान एक मामले की विवेचना में आरोपियों से साज खाकर नाम निकाल दिया, जिसका खामियाजा उसे भुगतना पडा है। आरोपी दरोगा के खिलाफ नईमंडी कोतवाली में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए है।

बताया जा रहा है कि गांव अलमासपुर निवासी राजकुमार काम्बोज अधिवक्ता ने एक मुकदमा नईमंडी कोतवाली में गत वर्ष दर्ज कराया था, जो एसएसपी के आदेश पर सीओ नईमंडी की जांच के उपरान्त थाने में दर्ज हुआ और इसकी जांच दरोगा मुकेश कुमार को सौंपी गई थी। आरोप है कि नईमंडी कोतवाली में तैनाती के दौरान विवेचक दरोगा मुकेश कुमार ने निष्पक्ष जांच नहीं की और इस मुकदमे के मुल्जिमान से साज खाकर अपने पद का दुरूपयोग करते हुए उन्हें अनुचित लाभ पहुंचाया। 29 जुलाई 2022 को इस मामले की जांच सीओ मंडी ने की, जिसमें सीओ मंडी हिमांशु गौरव ने अपनी जांच में इस बात की पुष्टि की, कि विवेचना में त्रुटि हुई है और लापरवाही बरती गई है। इसके बाद पीडित ने 9 सितम्बर को एक प्रार्थना पत्र थाना नईमंडी प्रभारी को दिया, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई, जिसके पश्चात 12 सितम्बर को एक प्रार्थना पत्र एसएसपी को दिया गया, जिसमें दरोगा मुकेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की गई, लेकिन जब कोई कार्यवाही नहीं हुई, तो मजबूरन कोर्ट की शरण लेनी पडी, जिस पर सीजेएम कोर्ट ने धारा 156(3) सीआरपीसी के तहत थाना नईमंडी में आरोपी दरोगा मुकेश कुमार के खिलाफ मुकदमे के आदेश दिये।

Featured Post

मुजफ्फरनगर में बालक से कुकर्म के मामले में मंदिर के साधु को बीस साल कैद

मुजफ्फरनगर। 14 साल के बालक के साथ कुकर्म करने के मामले में  शिव मंदिर के साधु महाराज लोकेश नाथ को 20 वर्ष की सजा दस हजार रुपये का जुर्माना क...