शनिवार, 24 सितंबर 2022

अग्निवीर भर्ती बारिश और जलभराव के कारण भर्ती स्थगित


मुजफ्फरनगर । जनपद में एआरओ मेरठ के अंतर्गत चल रही अग्निवीर थल सेना भर्ती बारिश के कारण लगातार दूसरे दिन निरस्त कर दी गई है शनिवार को गाजियाबाद जनपद की 2 तहसीलों से आए पंजीकृत अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया को पूरा कराया जाना था लेकिन बारिश रुकने के बावजूद भी मैदान तैयार नहीं होने के कारण एआरओ मेरठ के निदेशक कर्नल सोमेश जसवाल ने गाजियाबाद की दोनों तहसीलों की सेना भर्ती स्थगित करने का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि अब गाजियाबाद की इन दो तहसीलों जिनमें गाजियाबाद सदर भी शामिल है के अभ्यर्थियों की भर्ती परीक्षा 12 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। इससे पहले शुक्रवार के दिन शामली जनपद की 3 तहसीलों की भर्ती भारी बारिश के कारण स्थगित की जा चुकी है। लगातार दो दिन भर्ती स्थगित होने से अभ्यर्थियों को बड़े स्तर पर मायूसी उठानी पड़ रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...