मुजफ्फरनगर। तेज रफ्तार से आ रही बस ने वृद्ध को कुचला जिस की मौके पर मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के जानसठ रोड के प्रेम विहार के सामने तेज रफ्तार से आ रही बस ने वृद्ध को कुचल दिया जिस की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के जानसठ रोड के प्रेम विहार के सामने तेज रफ्तार से आ रही बस ने वृद्ध को कुचल दिया जिस की मौके पर ही मौत हो गई।
मुजफ्फरनगर । थाना शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित मोहल्ला किदवई नगर में रिजवान पुत्र जमीर के बंद पड़े मकान में चोरों ने किया लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ पड़ोसियों ने खुला गेट देख कर दी जमीर को फोन पर सूचना मौके पर मोहल्ले वासियों का जमावड़ा पुलिस को दी गई चोरी की सूचना पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई हैं।
*श्री गुरु नानक देव जी की महानता एवं उनका दिव्य इतिहास*
🚩गुरु नानकजी ने अपने व्यक्तित्व में संत, योगी, पैगम्बर, दार्शनिक, राजयोगी, गृहस्थ, त्यागी, धर्म-सुधारक, समाज-सुधारक, कवि, संगीतज्ञ, देशभक्त, विश्वबन्धु आदि सभी के गुण उत्कृष्ट मात्रा में समेटे हुए थे।
*🚩गुरु नानक जी का परिचय*
🚩पंजाब के तलवंडी में 1469 को एक किसान के घर गुरु नानकजी का जन्म हुआ । यह स्थान लाहौर से 30 मील पश्चिम में स्थित है। अब यह 'नानकाना साहब' कहलाता है। तलवंडी का नाम आगे चलकर नानक के नाम पर ननकाना पड़ गया। नानक के पिता का नाम कालू एवं माता का नाम तृप्ता था। उनके पिता खत्री जाति एवं बेदी वंश के थे। वे कृषि और साधारण व्यापार करते थे और गाँव के पटवारी भी थे।
🚩नानकदेवजी के जन्म के समय प्रसूति गृह अलौकिक ज्योत से भर उठा। शिशु के मस्तक के आसपास तेज आभा फैली हुई थी, चेहरे पर अद्भुत शांति थी। पिता बाबा कालूचंद्र बेदी और माता त्रिपता ने बालक का नाम नानक रखा। गाँव के पुजारी पुरोहित पंडित हरदयाल ने जब बालक के बारे में सुना तो उन्हें समझने में देर न लगी कि इसमें जरूर ईश्वर का कोई रहस्य छुपा हुआ है।
जीती नौखंड मेदनी सतिनाम दा चक्र चलाया, भया आनंद जगत बिच कल तारण गुरू नानक आया।
🚩गुरु नानक देव की बाल्यावस्था गाँव में व्यतीत हुई। बाल्यावस्था से ही उनमें असाधारणता और विचित्रता थी। उनके साथी जब खेल-कूद में अपना समय व्यतीत करते तो वे नेत्र बन्द कर आत्म-चिन्तन में निमग्न हो जाते थे। इनकी इस प्रवृत्ति से उनके पिता कालू चिन्तित रहते थे।
*🚩आरंभिक जीवन*
🚩सात वर्ष की आयु में वे पढ़ने के लिए गोपाल अध्यापक के पास भेजे गये। एक दिन जब वे पढ़ाई से विरक्त हो, अन्तर्मुख होकर आत्म-चिन्तन में निमग्न थे, अध्यापक ने पूछा- पढ़ क्यों नहीं रहे हो? गुरु नानक का उत्तर था- मैं सारी विद्याएँ और वेद-शास्त्र जानता हूँ। गुरु नानक देव ने कहा- मुझे तो सांसारिक पढ़ाई की अपेक्षा परमात्मा की पढ़ाई अधिक आनन्दायिनी प्रतीत होती है, यह कहकर निम्नलिखित वाणी का उच्चारण किया- मोह को जलाकर (उसे) घिसकर स्याही बनाओ, बुद्धि को ही श्रेष्ठ काग़ज़ बनाओ, प्रेम की क़लम बनाओ और चित्त को लेखक। गुरु से पूछ कर विचारपूर्वक लिखो (कि उस परमात्मा का) न तो अन्त है और न सीमा है। इस पर अध्यापक जी आश्चर्यान्वित हो गये और उन्होंने गुरु नानक को पहुँचा हुआ फ़क़ीर समझकर कहा- तुम्हारी जो इच्छा हो सो करो। इसके पश्चात् गुरु नानक ने स्कूल छोड़ दिया। वे अपना अधिकांश समय मनन, ध्यानासन, ध्यान एवं सत्संग में व्यतीत करने लगे।
🚩गुरु नानक से सम्बन्धित सभी जन्म साखियाँ इस बात की पुष्टि करती हैं कि उन्होंने विभिन्न सम्प्रदायों के साधु-महत्माओं का सत्संग किया था। उनमें से बहुत से ऐसे थे, जो धर्मशास्त्र के प्रकाण्ड पण्डित थे। अन्त: साक्ष्य के आधार पर यह भलीभाँति सिद्ध हो जाता है कि गुरु नानक ने फ़ारसी का भी अध्ययन किया था। 'गुरु ग्रन्थ साहब' में गुरु नानक द्वारा कुछ पद ऐसे रचे गये हैं, जिनमें फ़ारसी शब्दों का आधिक्य है।
*🚩बचपन*
🚩गुरु नानक की अन्तमुंखी-प्रवृत्ति तथा विरक्ति-भावना से उनके पिता कालू चिन्तित रहा करते थे। नानक को विक्षिप्त समझकर कालू ने उन्हें भैंसे चराने का काम दिया। भैंसे चराते-चराते नानक जी सो गये। भैंसें एक किसान के खेत में चली गयीं और उन्होंने उसकी फ़सल चर डाली। किसान ने इसका उलाहना दिया किन्तु जब उसका खेत देखा गया, तो सभी आश्चर्य में पड़े गये। फ़सल का एक पौधा भी नहीं चरा गया था। 9 वर्ष की अवस्था में उनका यज्ञोपवीत संस्कार हुआ। यज्ञोपवीत के अवसर पर उन्होंने पण्डित से कहा - दया कपास हो, सन्तोष सूत हो, संयम गाँठ हो, (और) सत्य उस जनेउ की पूरन हो। यही जीव के लिए (आध्यात्मिक) जनेऊ है। ऐ पाण्डे यदि इस प्रकार का जनेऊ तुम्हारे पास हो, तो मेरे गले में पहना दो, यह जनेऊ न तो टूटता है, न इसमें मैल लगता है, न यह जलता है और न यह खोता ही है।
*🚩विवाह*
🚩सन 1485 ई. में नानक का विवाह बटाला निवासी, मूला की कन्या सुलक्खनी से हुआ। उनके वैवाहिक जीवन के सम्बन्ध में बहुत कम जानकारी है। 28 वर्ष की अवस्था में उनके बड़े पुत्र श्रीचन्द का जन्म हुआ। 31 वर्ष की अवस्था में उनके द्वितीय पुत्र लक्ष्मीदास अथवा लक्ष्मीचन्द उत्पन्न हुए। गुरु नानक के पिता ने उन्हें कृषि, व्यापार आदि में लगाना चाहा किन्तु उनके सारे प्रयास निष्फल सिद्ध हुए। घोड़े के व्यापार के निमित्त दिये हुए रुपयों को गुरु नानक ने साधुसेवा में लगा दिया और अपने पिताजी से कहा कि यही सच्चा व्यापार है।
🚩नवम्बर, सन् 1504 ई. में उनके बहनोई जयराम (उनकी बड़ी बहिन नानकी के पति) ने गुरु नानक को अपने पास सुल्तानपुर बुला लिया। नवम्बर, 1504 ई. से अक्टूबर 1507 ई. तक वे सुल्तानपुर में ही रहें अपने बहनोई जयराम के प्रयास से वे सुल्तानपुर के गवर्नर दौलत ख़ाँ के यहाँ मादी रख लिये गये। उन्होंने अपना कार्य अत्यन्त ईमानदारी से पूरा किया। वहाँ की जनता तथा वहाँ के शासक दौलत ख़ाँ नानक के कार्य से बहुत सन्तुष्ट हुए। वे अपनी आय का अधिकांश भाग ग़रीबों और साधुओं को दे देते थे। कभी-कभी वे पूरी रात परमात्मा के भजन में व्यतीत कर देते थे। मरदाना तलवण्डी से आकर यहीं गुरु नानक का सेवक बन गया था और अन्त तक उनके साथ रहा।
🚩गुरु नानक देव अपने पद गाते थे और मरदाना रवाब बजाता था। गुरु नानक नित्य प्रात: बेई नदी में स्नान करने जाया करते थे। कहते हैं कि एक दिन वे स्नान करने के पश्चात् वन में अन्तर्धान हो गये। उन्हें परमात्मा का साक्षात्कार हुआ। परमात्मा ने उन्हें अमृत पिलाया और कहा- मैं सदैव तुम्हारे साथ हूँ, मैंने तुम्हें आनन्दित किया है। जो तुम्हारे सम्पर्क में आयेगें, वे भी आनन्दित होगें। जाओ नाम में रहो, दान दो, उपासना करो, स्वयं नाम लो और दूसरों से भी नाम स्मरण कराओं। इस घटना के पश्चात् वे अपने परिवार का भार अपने श्वसुर मूला को सौंपकर विचरण करने निकल पड़े और धर्म का प्रचार करने लगे। मरदाना उनकी यात्रा में बराबर उनके साथ रहा।
*🚩यात्राएँ*
🚩गुरु नानक की पहली 'उदासी' (विचरण यात्रा) अक्तूबर , 1507 ई. में 1515 ई. तक रही। इस यात्रा में उन्होंने हरिद्वार, अयोध्या, प्रयाग, काशी, गया, पटना, असम, जगन्नाथपुरी, रामेश्वर, सोमनाथ, द्वारिका, नर्मदातट, बीकानेर, पुष्कर तीर्थ, दिल्ली, पानीपत, कुरुक्षेत्र, मुल्तान, लाहौर आदि स्थानों में भ्रमण किया। उन्होंने बहुतों का हृदय परिवर्तन किया। ठगों को साधु बनाया, वेश्याओं का अन्त:करण शुद्ध कर नाम का दान दिया, कर्मकाण्डियों को बाह्याडम्बरों से निकालकर रागात्मिकता भक्ति में लगाया, अहंकारियों का अहंकार दूर कर उन्हें मानवता का पाठ पढ़ाया। यात्रा से लौटकर वे दो वर्ष तक अपने माता-पिता के साथ रहे।
🚩उनकी दूसरी 'उदासी' 1517 ई. से 1518 ई. तक यानी एक वर्ष की रही। इसमें उन्होंने ऐमनाबाद, सियालकोट, सुमेर पर्वत आदि की यात्रा की और अन्त में वे करतारपुर पहुँचे।
🚩तीसरी 'उदासी' 1518 ई. से 1521 ई. तक लगभग तीन वर्ष की रही। इसमें उन्होंने रियासत बहावलपुर, साधुबेला (सिन्धु), मक्का, मदीना, बग़दाद, बल्ख बुखारा, क़ाबुल, कन्धार, ऐमानाबाद आदि स्थानों की यात्रा की। 1521 ई. में ऐमराबाद पर बाबर का आक्रमण गुरु नानक ने स्वयं अपनी आँखों से देखा था। अपनी यात्राओं को समाप्त कर वे करतारपुर में बस गये और 1521 ई. से 1539 ई. तक वहीं रहे।
*🚩व्यक्तित्व*
🚩गुरुनानक का व्यक्तित्व असाधारण था। उनमें पैगम्बर, दार्शनिक, राजयोगी, गृहस्थ, त्यागी, धर्म-सुधारक, समाज-सुधारक, कवि, संगीतज्ञ, देशभक्त, विश्वबन्धु सभी के गुण उत्कृष्ट मात्रा में विद्यमान थे। उनमें विचार-शक्ति और क्रिया-शक्ति का अपूर्व सामंजस्य था। उन्होंने पूरे देश की यात्रा की। लोगों पर उनके विचारों का असाधारण प्रभाव पड़ा। उनमें सभी गुण मौजूद थे। पैगंबर, दार्शनिक, राजयोगी, गृहस्थ, त्यागी, धर्मसुधारक, कवि, संगीतज्ञ, देशभक्त, विश्वबंधु आदि सभी गुण जैसे एक व्यक्ति में सिमट कर आ गए थे। उनकी रचना 'जपुजी' का सिक्खों के लिए वही महत्त्व है जो हिंदुओं के लिए गीता का है।
*🚩रचनाएँ और शिक्षाएँ*
'🚩श्री गुरु-ग्रन्थ साहब' में उनकी रचनाएँ 'महला 1' के नाम से संकलित हैं। गुरु नानक की शिक्षा का मूल निचोड़ यही है कि परमात्मा एक, अनन्त, सर्वशक्तिमान, सत्य, कर्त्ता, निर्भय, निर्वर, अयोनि, स्वयंभू है। वह सर्वत्र व्याप्त है। मूर्ति-पूजा आदि निरर्थक है। बाह्य साधनों से उसे प्राप्त नहीं किया जा सकता। आन्तरिक साधना ही उसकी प्राप्ति का एक मात्र उपाय है। गुरु-कृपा, परमात्मा कृपा एवं शुभ कर्मों का आचरण इस साधना के अंग हैं। नाम-स्मरण उसका सर्वोपरि तत्त्व है, और 'नाम' गुरु के द्वारा ही प्राप्त होता है। गुरु नानक की वाणी भक्ति, ज्ञान और वैराग्य से ओत-प्रोत है। उनकी वाणी में यत्र-तत्र तत्कालीन राजनीतिक, धार्मिक एवं सामाजिक स्थिति की मनोहर झाँकी मिलती है, जिसमें उनकी असाधारण देश-भक्ति और राष्ट्र-प्रेम परिलक्षित होता है। उन्होंने हिंन्दूओं-मुसलमानों दोनों की प्रचलित रूढ़ियों एवं कुसंस्कारों की तीव्र भर्त्सना की है और उन्हें सच्चे हिन्दू अथवा सच्चे मुसलमान बनने की विधि बतायी है। सन्त-साहित्य में गुरु नानक ही एक ऐसे व्यक्ति हैं; जिन्होंने स्त्रियों की निन्दा नहीं की, अपितु उनकी महत्ता स्वीकार की है। गुरुनानक देव जी ने अपने अनुयायियों को जीवन की दस शिक्षाएँ दी-
🚩1). ईश्वर एक है।
🚩2). सदैव एक ही ईश्वर की उपासना करो।
🚩3). ईश्वर सब जगह और प्राणी मात्र में मौजूद है।
🚩4). ईश्वर की भक्ति करने वालों को किसी का भय नहीं रहता।
🚩5). ईमानदारी से और मेहनत कर के उदरपूर्ति करनी चाहिए।
🚩6). बुरा कार्य करने के बारे में न सोचें और न किसी को सताएँ।
🚩7). सदैव प्रसन्न रहना चाहिए। ईश्वर से सदा अपने लिए क्षमा माँगनी चाहिए।
🚩8). मेहनत और ईमानदारी की कमाई में से ज़रूरतमंद को भी कुछ देना चाहिए।
🚩9). सभी स्त्री और पुरुष बराबर हैं।
🚩10).भोजन शरीर को ज़िंदा रखने के लिए ज़रूरी है पर लोभ-लालच व संग्रहवृत्ति बुरी है।
*🚩भक्त कवि गुरु नानक*
पंजाब में मुसलमान बहुत दिनों से बसे थे जिससे वहाँ उनके कट्टर 'एकेश्वरवाद' का संस्कार धीरे - धीरे प्रबल हो रहा था। लोग बहुत से देवी देवताओं की उपासना की अपेक्षा एक ईश्वर की उपासना को महत्व और सभ्यता का चिह्न समझने लगे थे। शास्त्रों के पठन पाठन का क्रम मुसलमानों के प्रभाव से प्राय: उठ गया था जिससे धर्म और उपासना के गूढ़ तत्व को समझने की शक्ति नहीं रह गई थी। अत: जहाँ बहुत से लोग जबरदस्ती मुसलमान बनाए जाते थे । ऐसी दशा में कबीर द्वारा प्रवर्तित 'निर्गुण संत मत' एक बड़ा भारी सहारा समझ पड़ा।
*🚩निर्गुण उपासना*
🚩गुरुनानक आरंभ से ही भक्त थे अत: उनका ऐसे मत की ओर आकर्षित होना स्वाभाविक था, जिसकी उपासना का स्वरूप हिंदुओं और मुसलमानों दोनों को समान रूप से ग्राह्य हो। उन्होंने घर बार छोड़ बहुत दूर दूर के देशों में भ्रमण किया जिससे उपासना का सामान्य स्वरूप स्थिर करने में उन्हें बड़ी सहायता मिली। अंत में कबीरदास की 'निर्गुण उपासना' का प्रचार उन्होंने पंजाब में आरंभ किया और वे सिख संप्रदाय के आदिगुरु हुए। कबीरदास के समान वे भी कुछ विशेष पढ़े लिखे न थे। भक्तिभाव से पूर्ण होकर वे जो भजन गाया करते थे उनका संग्रह (संवत् 1661) ग्रंथसाहब में किया गया है। ये भजन कुछ तो पंजाबी भाषा में हैं और कुछ देश की सामान्य काव्य भाषा हिन्दी में हैं। यह हिन्दी कहीं तो देश की काव्यभाषा या ब्रजभाषा है, कहीं खड़ी बोली जिसमें इधर उधर पंजाबी के रूप भी आ गए हैं, जैसे चल्या, रह्या। भक्त या विनय के सीधे सादे भाव सीधी सादी भाषा में कहे गए हैं, कबीर के समान अशिक्षितों पर प्रभाव डालने के लिए टेढ़े मेढ़े रूपकों में नहीं। इससे इनकी प्रकृति की सरलता और अहंभावशून्यता का परिचय मिलता है। संसार की अनित्यता, भगवद्भक्ति और संत स्वभाव के संबंध में उन्होंने कहा हैं -
🚩इस दम दा मैनूँ कीबे भरोसा, आया आया, न आया न आया।
यह संसार रैन दा सुपना, कहीं देखा, कहीं नाहि दिखाया।
सोच विचार करे मत मन मैं, जिसने ढूँढा उसने पाया।
नानक भक्तन दे पद परसे निसदिन राम चरन चित लाया जो नर दु:ख में दु:ख नहिं मानै।
🚩सुख सनेह अरु भय नहिं जाके, कंचन माटी जानै
नहिं निंदा नहिं अस्तुति जाके, लोभ मोह अभिमाना।
हरष सोक तें रहै नियारो, नाहि मान अपमाना
आसा मनसा सकल त्यागि कै जग तें रहै निरास।
🚩काम, क्रोध जेहि परसे नाहि न तेहिं घट ब्रह्म निवासा
गुरु किरपा जेहि नर पै कीन्हीं तिन्ह यह जुगुति पिछानी।
नानक लीन भयो गोबिंद सो ज्यों पानी सँग पानी।
*🚩प्रकृति चित्रण*
🚩गुरु नानक की कविता में कहीं-कहीं प्रकृति का बड़ा सुन्दर चित्रण मिलता है। 'तखारी' राग के बारहमाहाँ (बारहमासा) में प्रत्येक मास का हृदयग्राही वर्णन है। चैत्र में सारा वन प्रफुल्लित हो जाता है, पुष्पों पर भ्रमरों का गुंजन बड़ा ही सुहावना लगता है। वैशाख में शाखाएँ अनेक वेश धारण करती हैं। इसी प्रकार ज्येष्ठ-आषाढ़ की तपती धरती, सावन-भादों की रिमझिम, दादर, मोर, कोयलों की पुकारें, दामिनी की चमक, सर्पों एवं मच्छरों के दर्शन आदि का रोचक वर्णन है। प्रत्येक ऋतु की विशेषताओं की ओर संकेत किया गया है।
*🚩पंजासाहब*
🚩सिक्ख तीर्थ पेशावर जाने वाले मार्ग पर तक्षशिला से एक स्टेशन आगे तथा हसन अब्दाल से दो मील दक्षिण में पंजासाहब स्थान स्थित है।
*🚩राग और रस*
🚩गुरु नानक की वाणी में शान्त एवं शृंगार रस की प्रधानता है। इन दोनों रसों के अतिरिक्त, करुण, भयानक, वीर, रौद्र, अद्भुत, हास्यऔर वीभत्स रस भी मिलते हैं। उनकी कविता में वैसे तो सभी प्रसिद्ध अलंकार मिल जाते हैं, किन्तु उपमा और रूपक अलंकारों की प्रधानता है। कहीं-कहीं अन्योक्तियाँ बड़ी सुन्दर बन पड़ी हैं। गुरु नानक ने अपनी रचना में निम्नलिखित उन्नीस रागों के प्रयोग किये हैं- सिरी, माझ, गऊड़ी, आसा, गूजरी, बडहंस, सोरठि, धनासरी, तिलंग, सही, बिलावल, रामकली, मारू, तुखारी, भरेउ, वसन्त, सारंग, मला, प्रभाती।
*🚩भाषा*
🚩भाषा की दृष्टि से गुरु नानक की वाणी में फ़ारसी, मुल्तानी, पंजाबी, सिंधी, ब्रजभाषा, खड़ीबोली आदि के प्रयोग हुए हैं। संस्कृत, अरबीऔर फ़ारसी के अनेक शब्द ग्रहण किये गये हैं। 1521 तक इन्होंने तीन यात्राचक्र पूरे किए, जिनमें भारत, फ़ारस और अरब के मुख्य-मुख्य स्थानों का भ्रमण किया।
*🚩मृत्यु (ब्रह्मलीन)*
🚩गुरु नानक सन् 1539 ई. में गुरुगद्दी का भार गुरु अंगददेव (बाबा लहना) को सौंप दिया और स्वयं करतारपुर में 'ज्योति' में लीन हो गए। गुरु नानक आंतरिक साधना को सर्वव्यापी परमात्मा की प्राप्ति का एकमात्र साधन मानते थे। वे रूढ़ियों के कट्टर विरोधी थे। गुरु नानक अपने व्यक्तित्व में दार्शनिक, योगी, गृहस्थ, धर्मसुधारक, समाजसुधारक, कवि, देशभक्त और विश्वबंधु--सभी के गुण समेटे हुए थे।
👏🏼👏🏼👏🏼🙏🏼👏🏼👏🏼👏🏼
🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक - 19 नवंबर 2021*
⛅ *दिन - शुक्रवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2078*
⛅ *शक संवत -1943*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - हेमंत*
⛅ *मास - कार्तिक*
⛅ *पक्ष - शुक्ल*
⛅ *तिथि - पूर्णिमा दोपहर 02:26 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*
⛅ *नक्षत्र - कृत्तिका 20 नवम्बर प्रातः 04:29 तक तत्पश्चात रोहिणी*
⛅ *योग - परिघ 20 नवंबर प्रातः 03:52 तक तत्पश्चात शिव*
⛅ *राहुकाल - सुबह 11:01 से दोपहर 12:24 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:52*
⛅ *सूर्यास्त - 17:55*
⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - कार्तिक पूर्णिमा, देव दिवाली, कार्तिक स्नान समाप्त, गुरु नानकजी जयंती, पुष्कर मेला, तुलसी विवाह समाप्त, खंडग्रास चन्द्रग्रहण (भारत में अरुणाचल प्रदेश के सुदूर पूर्व भाग में अत्यल्य दिखेगा, वही नियम पालनीय*
💥 *विशेष - पूर्णिमा के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞घर में सुख-शांति और सकारात्मक ऊर्जा के लिए हर रोज सुबह-शाम कपूर को घी में भिगोकर जलाएं और पूरे घर में उसकी खुशबू को फैलाएं। ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा दूर जाएगी और घर के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम बना रहेगा। इससे घर में हमेशा सुख-शांति का वास होगा और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी
🌷 *मार्गशीर्ष मास विशेष* 🌷
👉🏻 *20 नवंबर 2021 शनिवार से मार्गशीर्ष का आरम्भ हो रहा है।*
💥 *विशेष ~ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार अभी कार्तिक मास)*
➡ *१) मार्गशीर्ष मास में इन तीन के पाठ की बहुत ज्यादा महिमा है ..... विष्णुसहस्त्र नाम ....भगवत गीता.... और गजेन्द्रमोक्ष की खूब महिमा है...खूब पढ़ो .... दिन में २ बार -३ बार*
➡ *२) इस मास में 'श्रीमद भागवत' ग्रन्थ को देखने की भी महिमा है .... स्कन्द पुराण में लिखा है .... घर में अगर भागवत हो तो एक बार दिन में उसको प्रणाम करना*
➡ *३) इस मास में अपने गुरु को .... इष्ट को ...." ॐ दामोदराय नमः " कहते हुए प्रणाम करने की बड़ी भारी महिमा है |*
➡ *४) शंख में तीर्थ का पानी भरो और घर में जो पूजा का स्थान है उसमें भगवान - गुरु उनके ऊपर से शंख घुमाकर भगवान का नाम बोलते हुए वो जल घर की दीवारों पर छाटों ...... उससे घर में शुद्धि बढ़ती है...शांति बढ़ती है ....क्लेश झगड़े दूर होते है।*
🙏🏻
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *आर्थिक कष्ट निवृति योग* 🌷
➡ *20 नवम्बर 2021 शनिवार को मार्गशीर्ष कृष्ण प्रतिपदा है ।*
🙏🏻 *अगर कोई आदमी गरीबी से बहुत पीड़ित हो ...पैसों की तंगी से बहुत पीड़ित हो और कर्जे का ब्याज भरते-भरते परेशान हो गया हो बहुत तकलीफ सहन करनी पड़ती हो तो मार्गशीर्ष कृष्ण प्रतिपदा को रात के समय गुरु का पुजन कर दिया ...* *मानसिक या दिया जलाकर ।*
*फिर भगवान विष्णु का स्मरन कर के*
🌷 *“मंगलम भग्वान विष्णु, मंगलम गरुध ध्वज |*
*मंगलम पुण्डरीकाक्ष, मंगलाय तनो हरि ।"*
👉🏻 *फिर 6 मंत्र बोले भगवान का स्मरण करते हुए:-*
🌷 *ॐ वैश्वानराय नम:*
🌷 *ॐ अग्नयै नम:*
🌷 *ॐ हविर्भुजै नम:*
🌷 *ॐ द्रविणोदाय नम:*
🌷 *ॐ संवर्ताय नम:*
🌷 *ॐ ज्वलनाय नम:*
🙏🏻 *-
🌞 *~हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *मार्गशीर्ष मास* 🌷
🔥 *इस मास में कर्पूर का दीपक जलाकर भगवान को अर्पण करनेवाला अश्वमेघ यज्ञ का फल पाता है और कुल का उद्धार कर देता है ।*
🙏🏻 *
📖 )*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏पंचक काल,
12 नवंबर 2021 से 16 नवंबर 2021 तक।
09 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक।
एकादशी व्रत
30 नवंबर- उत्पन्ना एकादशी
. 14 दिसंबर- मोक्षदा एकादश
प्रदोष
02 दिसंबर- प्रदोष व्रत
31 दिसंबर- प्रदोष व्रत
. 30 दिसंबर- सफला एकादशी
पूर्णिमा
18 दिसंबर, शनिवार: मार्गशीर्ष पूर्णिमा
अमावस्या
मार्गशीर्ष अमावस्या- 04 दिसम्बर 2021, शनिवार
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज नौकरी कर रहे जातकों की अपने किसी बड़े अधिकारियों से अनबन हो सकती है, जिसके कारण वह उनका प्रमोशन रुकवा सकते हैं। यदि ऐसा हो, तो आपको उसमें बहसबाजी में पड़ने से बचना होगा। आज सायंकाल के समय आप अपने मित्रों के साथ लंबी दूरी की यात्रा पर भी जा सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में आज एक नई ऊर्जा का संचार होगा।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए काफी मेहनत भरा रहने वाला है। विद्यार्थियों को आज परीक्षा में सफलता पाने के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता है। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज किसी महिला मित्र के सहयोग से धन लाभ मिलता दिख रहा है। सायंकाल के समय आज आपको कुछ सामाजिक योजनाओं का लाभ मिलेगा। व्यापार में भी यदि आपने पिछले कुछ समय पहले कुछ योजनाएं लागू की थी, तो वह आज आपको लाभ दे सकती हैं।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको व्यापार में भी दिनभर छुटपुट लाभ के अवसर मिलते रहेंगे, जिसके कारण आप अपने दैनिक खर्चे निकालने में कामयाब रहेंगे। दांपत्य जीवन में यदि कोई वाद विवाद चल रहा था, तो वह भी आज समाप्त हो सकता है। रात्रि का समय आज आप अपने परिजनों के साथ घूमने फिरने में व्यतीत करेंगे। यदि आज नौकरी कर रहे जातक किसी दूसरी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो उनको आज कोई अच्छा ऑफर आ सकता है।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मौज मस्ती भरा रहेगा। नौकरी में भी आज आप अपने आप में ही मस्त रहेंगे और किसी की आलोचना पर ध्यान नहीं देंगे। व्यापार में आज आपको अत्यधिक निवेश करने से बचना होगा। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों के कार्य की आज लोग तारीफ करेंगे, जिसके कारण उनके मित्रों व जन समर्थन में और भी इजाफा होगा। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ देव दर्शन की यात्रा पर जा सकते हैं।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फायदा रहेगा। आज परिवार के लोग आपका हर मामले में साथ देंगे व आपको नौकरी में प्रमोशन प्राप्त हो सकता है। व्यापार में आज कुछ नई उपलब्धियां प्राप्त करने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। यदि आपका मन परेशान है, तो वह चिंताएं व्यर्थ की होगी, इसलिए उन्हें छोड़ दे। आज आपको अपने घर व व्यापार में किसी अनजान व्यक्ति से लेनदेन करने से पहले सोच विचार करना होगा।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मेहनत भरा रहेगा। आज आप जिस भी कार्य को मेहनत से करेंगे वही पूरा होगा। यदि आप किसी कार्य को दूसरों से करवाने की सोचेंगे, तो वह भविष्य के लिए लटक सकता है। विधार्थियो को अपने गुरुजनों का साथ व सहयोग प्राप्त होगा। यदि कोई समस्या लंबे समय से पैर पसारे हुए थी, तो वह भी आज किसी परिजन की मदद से समाप्त हो सकती है। यदि आज कोई विपरीत परिस्थिति उत्पन्न हो, तो आपको उसमें अपने क्रोध पर काबू रखना होगा।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम से फलदायक रहेगा। आज आपके घर परिवार में कुछ ऐसी समस्याएं उत्पन्न होगी, जिन्हें देखकर आपको मानसिक तनाव होगा, लेकिन फिर भी आपको धैर्य रखकर उन समस्याओं को सुलझाने की ओर ध्यान देना होगा। आज आप दिन का काफी समय दूसरों की मदद करने में व्यतीत करेंगे। सायंकाल के समय आज आप पास व दूर की यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते है। नौकरी कर रहे जातकों को आज वेतन वृद्धि जैसी कोई सूचना प्राप्त हो सकती है।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज आपको हर मामले में भाग्य का भरपूर साथ मिलता दिख रहा है। नौकरी कर रहे जातकों को आज अपने साथियों से सावधान रहना होगा, क्योंकि वह उनके बनते हुए कामों को बिगाडने की कोशिश कर सकते है। आज आपको अपने अधिकारियों से भी मीठी वाणी का प्रयोग करना होगा। आज आप अपने लिए कुछ समय निकालने की सोचेंगे, जिसमें आप कामयाब अवश्य होंगे। यदि आज आप किसी संपत्ति की खरीदारी करना चाहते हैं, तो आपको आसानी से प्राप्त होगी।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आज आप अपने लंबे समय से रुके हुए कार्य को पूरा करने के लिए प्रयासरत रहेंगे और इसमें सफल भी अवश्य होंगे, इसमें आपको कुछ लाभ भी हो सकता है, जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती देगा, लेकिन आज आपको अपनी रोजमर्रा के कार्य में लापरवाही नहीं बरतनी है। सायंकाल का समय आज आप अपने दोस्तों के साथ कुछ विशेष विचार विमर्श में व्यतीत करेंगे। आज आप सायंकाल के समय कुछ धार्मिक आयोजनों में सम्मिलित हो सकते हैं।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपका परोपकार के कार्य में व्यतीत होगा। आज आप दूसरों की मदद करने में भी काफी समय व्यतीत करेंगे। आज आपको अपने किसी परिजन के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी करना पड़ सकता है। विदेश से व्यापार कर रहे जातकों को आज कोई सूचना प्राप्त होगी। जीवनसाथी को आज आप शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं, लेकिन आपको ध्यान देना होगा। यदि आज माता या पिता से आपको बहसबाजी हो, तो आपको उसमें चुप रहना ही बेहतर होगा।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपको सफलता दिलाने वाला रहेगा। यदि आज आप किसी की भूमि, वाहन आदि की खरीदारी करना चाहते हैं, तो वह आपको बिना विघ्न के उपलब्ध होगी। आज आप यदि अपने व्यापार में किसी को पार्टनर बनाएंगे, तो उसके बारे में पूर्ण जानकारी रखें और परिवार के किसी सदस्य से सलाह अवश्य ले। आज आपके अधिकारी भी पीछे आपकी प्रशंसा करते नजर आएंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है यदि आपकी संतान से संबंधित कुछ समस्याएं चल रही थी तो आज आप उनका समाधान खोजने में व्यस्त रहेंगे। आप किसी खास उपलब्धि के मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। विद्यार्थी आज के कंपटीशन में हिस्सा ले सकते हैं। मौसम के कारण आज आपके स्वास्थ्य में कुछ भी कारण हो सकते हैं जिनके कारण आप परेशान रहेंगे हो सकते हैं।
दिनांक 19 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है।
शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28
शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82
शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062
ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री
शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,
कैसा रहेगा यह वर्ष
स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं
केबिनेट मन्त्री सुरेश राणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि इतिहास को भूलने वालों को इतिहास कभी माफ नही करता इतिहास हमारे पूर्वजों के आदर्शों हमारी संस्कृति का प्रतीक है ।जो इतिहास का अवलोकन करते हैं वही आगे बढ़ते हैं।पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन जब भारत की यात्रा पर आ रहे थे तो उन्होंने अपनी माँ से पूछा कि भारत से क्या लेकर आना है तो उनकी माँ ने कहा कि थोड़ी सी हल्दीघाटी की मिट्टी ले आना मैं उस वीरभूमि को देखना चाहती हूँ सैंकड़ो वर्षो के त्याग व संघर्ष तथा बलिदान के उपरांत भगवान श्री राम के मन्दिर के निर्माण का सपना पूरा हुआ है।सन्तो के आशीर्वाद से माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी व मुख्य मन्त्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से सम्भव हो सका है । ये हम सब हिंदुओं के पूर्व जन्म के पुण्य कार्यो का फल है कि हमारी पीढ़ी मन्दिर निर्माण के सपने को पूरा होते देखेगी । ये सौभाग्य व गौरव की बात है कि 500 वर्षो के लगातार संघर्ष के बाद भव्य ,दिव्य ,गगनचुंबी,विश्व के सबसे विशाल व सुन्दर श्री राम मन्दिर का निर्माण अयोध्या नगरी में होगा। श्री राम मंदिर निर्माण के लिये भक्तों ने सीने पर गोलियां खाई ,सन्तो के आह्वान पर भक्त लगातार संघर्ष करते रहे। आंदोलन करते रहे । श्री राम के आदर्शों को मानने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी व योगी बधाई के पात्र हैं । योगी आदित्यनाथ न स्वयं खाते हैं न किसी को खाने देते हैं न सोते हैं न सोने देते हैं इसी कारण उनके मंत्रियों का शरीर भी फिट हो गया है।पूर्व की सरकारों में लोग तिलक लगाते भी डरते थे। नाम व पहचान बदलकर छात्राओं का अपरहण कर लिया जाता था जिसके लिये हम थानों आदि पर पँचायत करते थे आज मुख्यमंत्री के प्रयासों के कारण हमारी बहु बेटियां सुरक्षित हैं । अवैध रूप से धन अर्जित कर बिल्डिंग खड़ी कर समाज को डराने धमकाने वालों की कोठियों को ध्वस्त किया जा रहा है । अगर दूसरे लोगो की सरकार आई तो फिर से ये लोग बिरयानी पार्टी करेंगे। धर्म संस्कृति की रक्षा केवल मोदी व योगी जी जैसे युग पुरुष ही कर सकते हैं आज प्रदेश में योगी की जलवा है तो देश मे मोदी का जलवा है जी भगवान श्री राम का नाम भी लेना नही चाहते थे उनकी आस्था भी श्री राम में दिखने लगी है ।केदारनाथ में जाकर हवन यज्ञ करने वाले प्रधानमंत्री हर समय देश के लिये सोचते हैं । योगी जी शुकतीर्थ के विकास को लेकर गम्भीर हैं शुकतीर्थ से मुज़फ्फरनगर तक हाई वे निर्माण का कार्य जारी है शुकतीर्थ के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को लेकर मुख्यमंत्री शुकतीर्थ आये थे ।वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल ने शुकतीर्थ में गंगा का जल स्तर बढाने व मोरना चीनी मिल के विस्तारीकरण की मांग पर केबिनेट मन्त्री ने षीघ्र समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया । इस अवसर पर महामंडलेश्वर गोपालदास महाराज, ब्लॉक् प्रमुख अनिल राठी,अमित चौधरी, जिला गन्ना अधिकारी आर डी द्विवेदी, प्रबन्धक कमल रस्तौगी,सन्दीप गुर्जर, प्रदीप निर्वाल, आशीष निर्वाल, प्रधान मोनू उर्फ सहदेव एडवोकेट, कुणाल वालिया भोपा,डॉ.वीरपाल सहरावत,बृजवीर सिंह,वेदवीर सिंह भोकरहेड़ी,उत्तम चोरावाला आदि उपस्थित रहे।
69000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत तृतीय चरण की काउंसलिंग में अर्ह पाये जाने के उपरान्त नवनियुक्त अध्यापक/अध्यापिकाओं को जिला चयन समिति के माध्यम से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आज को एन0आई0सी0 द्वारा विकसित साफ्टवेयर के माध्यम से जिला चयन समिति द्वारा विद्यालय आवंटन की कार्यवाही की गयी। जिसमें 13 महिला अध्यापिकाओं व 10 पुरुष अध्यापकों को उनके द्वारा उपलब्ध कराये गये विकल्प के आधार पर विद्यालय आवंटन की कार्यवाही की गयी। इस प्रक्रिया में 01 पुरुष व 01 महिला दिव्यांग शिक्षकों को प्रथम वरीयता के आधार पर विद्यालय आवंटित किये गये। इस प्रकार विकासखण्ड खतौली में 03, बुढाना में 03, मोरना में 07, पुरकाजी में 01, सदर में 02, चरथावल में 03 तथा जानसठ में 04 शिक्षकों की तैनाती की गयी है। सभी नवनियुक्त अध्यापकों को आज दिनांक 18.11.2021 की अपरान्ह में कार्यालय से कार्यमुक्त करते हुए निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी के समक्ष अपने समस्त अभिलेखों सहित उपस्थित होकर तथा लिखित अनुमति प्राप्त करने के उपरान्त दिनांक 25.11.2021 तक आवंटित किये गये विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करें।
69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत जनपद में 260 पद आवंटित किये गये थे, जिसके सापेक्ष अर्ह पाये गये 253 शिक्षक/शिक्षिकाओं को परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में तैनाती प्रदान की जा चुकी है, जिनमें 166 पुरुष शिक्षक व 87 महिला शिक्षिकाओं की नियुक्ति की गई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार चरथावल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक द्वारा ग्रह कलेश के चलते आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।
इसी क्रम में भोपा रोड स्थित मै0 श्यामा जी टेªडर्स एवं जानसठ रोड स्थित मै0 कृष्णा बिल्डिंग मैटीरियल द्वारा खुले में निर्माण सामग्री भण्डारित किये जाने से धूल उत्सर्जन के दृष्टिगत् रू0 50,000/- प्रत्येक पर जुर्माना लगाये जाने की संस्तुति नगर मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर को प्रेषित की गयी है।
शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार लाये जाने के दृष्टिगत् फायर विभाग, स्थानीय निकायों एवं उद्योगों के सहयोग से शहर में वाटर स्प्रिंकलिंग करायी गयी। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा एन्टी स्मोग गन का प्रयोग शहर के विभिन्न मार्गो पर कराया गया, जिससे धूल उत्सर्जन में कमी लायी जा सकेे। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा नागरिकों से भी अपील की गयी कि किसी भी दशा में कूड़ा/वेस्ट आदि को न जलाया जाये।
मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत चुंगी नंबर दो पॉपली क्लीनिक के डॉक्टर द्वारा इलाज कराने आई महिला से छेड़छाड़ की गई। बताया जा रहा है कि डॉक्टर नशे की हालत में था। जिसको लेकर महिला ने परिजनों को इस विषय में जानकारी दी महिला के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर डॉक्टर की जबरदस्त धुनाई की। जिसके बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस डॉक्टर को शहर कोतवाली ले आयी। जिसकी सूचना शहर में आग की तरह फैल गई तो डॉक्टर को छुड़ाने के लिए गांधी कॉलोनी के चर्चित सभासद सहित कई भाजपा नेताओं का शहर कोतवाली में जमावड़ा लग गया।
पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के निर्देश पर कई दिन से जारी काली नदी सफाई अभियान दीप महोत्सव के मध्य नजर काली नदी पर जाकर हो रहे कार्य का निरीक्षण किया और वहां पर मौजूद कर्मचारियों की हौसला अफजाई की पालिका अध्यक्ष ने कहा नदी प्रदूषित ना हो और जनता को शुद्ध पानी मिले क्योंकि नदियां तेजी से कम हो रही है हमारा कर्तव्य है जो नदिया बची हैं हम उनका ध्यान रखें तत्पश्चात आईपीएस 1 पहुंचने पर प्लांट मन गति से चालू मिला संबंधित लोगों को निर्देश दिए कि वह प्लांट को सुचारू रूप से चलाएं इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी चीफ इंस्पेक्टर राजीव कुमार दीप महोत्सव के आयोजक नीरज शर्मा लिपिक विकास चौधरी मनीष कुमार स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू एवं सफाई से संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे
मुजफ्फरनगर । प्राप्त समाचार के अनुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार के द्वारा आज शुक्रताल के गंगा स्नान मेले में पहुंच कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया ,उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गंगा स्नान मेले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा सेवाओं के लिए दो चिकित्सा शिविर लगाए गए हैं जिनमें 24 घंटे चिकित्सा सेवाएं दी जा रही हैं उन्होंने बताया कि एक शिविर मेला ग्राउंड तथा दूसरा शिविर कारगिल स्मारक के पास लगाया गया है, जिसमें गंगा स्नान मेले में आने वाले लोग आसानी के साथ चिकित्सा सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि गंगा स्नान मेले में लगाए गए शिविरों में कोरोना टीकाकरण की भी व्यवस्था की गई है, लोग चिकित्सा शिविर में अपना टीकाकरण करा सकते हैं, इसके साथ ही मेले में 6 मोबाइल टीमें लगाई गई हैं जो लोगों को उनके पंडाल में पहुंचकर वैक्सीनेशन का कार्य कर रहे हैं उन्होंने मेले में आने वाले सभी लोगों से अपील कि वह अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें एवं अपने कोरोना टीकाकरण की दोनों डोज अवश्य लगवाएं।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्जुन सिंह एवं ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद कुमार उपस्थित रहे।
पालिका अध्यक्ष ने कहा कि पूरे शहर से बंदरों का सफाया कराया जाएगा। नई मंडी के निवासियों द्वारा पालिका अध्यक्ष को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया गया। इस अवसर पर सभासद विपुल भटनागर, नवनीत कुछल, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी, एसके बिट्टू एवं नई मंडी क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।
पुलिस के अनुसार नेशनल हाईवे-58 पर स्थित नमस्ते मिड-वे के नजदीक नैवेद्यम रिसोर्ट पर उड़ीसा के बालेश्वर जनपद निवासी नरेश और सुदर्शन कार्य करते थे। देर रात करीब 11 बजे रिसोर्ट से काम खत्म होने के बाद दोनों खानपुर स्थित अपने कमरे पर जा रहे थे। बताया जाता है कि जैसे ही ये दोनों मंसूरपुर थाने के समीप चकराता पुल के पास पहुंचे, वैसे ही बाइक सवार दो बदमाशों ने इन्हें घेर लिया और लूट की कोशिश करने लगे। विरोध जताने पर बदमाशों ने दोनों पर गोलियां बरसां दी। गोली लगने से नरेश की मौके पर ही मौत हो गई। नरेश को दो गालियां लगी। एक गोली सीने में तो दूसरी गोली उसके पेट में जा धंसी। वहीं सुदर्शन भी गोली लगने से बुरी तरह से घायल हो गया।
वारदात की खबर मिलते ही मंसूरपुर पुलिस के हाथ-पैर फूल गए। आनन-फानन में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मुकेश कुमार गौतम मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे। सबसे पहले घायल सुदर्शन को मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया और बदमाशों की तलाश में आसपास के इलाकों में सघन कॉम्बिंग की, लेकिन बदमाशों का कोई अता-पता नहीं चल सका। साथ ही नरेश के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गए।
बताया जा रहा है दोनों भाई क्षेत्र में भगत के नाम से जाने जाते थे और दोनों भक्ति किया करते थे। एसपी देहात मौके पर पहुंचे। सहारनपुर गंगोह थाना क्षेत्र के मोहनपुरा गांव में इस घटना के बाद हडकंप मच गया। एसएसपी ने बताया कि थाना गंगोह अंतर्गत ग्राम मैनपुरा में दो भाइयों की लाश मिली है। दोनों के शरीर पर गन शॉट इंजरी है। सूचना पर घटनास्थल का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण कर लिया है। डॉग स्क्वाड और सर्विलांस टीम को भी घटना के अनावरण हेतु प्रयुक्त किया जा रहा है। दोनों भाई झाड़-फूंक का काम करते थे। घटना के बारे में कुछ साक्ष्य प्राप्त हुए हैं। शीघ्र ही घटना का अनावरण किया जाएगा।
🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक - 18 नवंबर 2021*
⛅ *दिन - गुरुवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2078*
⛅ *शक संवत -1943*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - हेमंत*
⛅ *मास - कार्तिक*
⛅ *पक्ष - शुक्ल*
⛅ *तिथि - चतुर्दशी दोपहर 12:00 तक तत्पश्चात पूर्णिमा*
⛅ *नक्षत्र - भरणी 19 नवम्बर रात्रि 01:30 तक तत्पश्चात कृत्तिका*
⛅ *योग - वरीयान् 19 नवंबर रात्रि 03:00 तक तत्पश्चात परिघ*
⛅ *राहुकाल - दोपहर 01:47 से शाम 03:10 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:52*
⛅ *सूर्यास्त - 17:55*
⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - वैकुंठ चतुर्दशी पूजन, व्रत पूर्णिमा, त्रिपुरारी पूर्णिमा, भीष्मपंचक व्रत समाप्त*
💥 *विशेष - चतुर्दशी और पूर्णिमा के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞काम कैसा भी हो अगर गुरुवार को आप घर से निकलने से पहले सरसों के कुछ दाने मुंह में डालकर निकलेंगे तो आपको सफलता मिलेगी.
शुक्रवार: मां लक्ष्मी को सफेद वस्तुएं बहुत प्रिय हैं और दूध से बनी चीजों का भोग लगाने से माता बहुत जल्दी प्रसन्न होती हैं. इसलिए शुक्रवार को दही खाकर निकलना शुभ होगा.
🌷 *शालिग्राम का दान* 🌷
🙏🏻 *स्कन्दपुराण के अनुसार*
🌷 *सप्तसागरपर्यंतं भूदानाद्यत्फलं भवेत् ।।*
*शालिग्रामशिलादानात्तत्फलं समवाप्नुयात् ।।*
*शालिग्रामशिलादानात्कार्तिके ब्राह्मणी यथा ।।*
🙏🏻 *सात समुद्रों तक की पृथ्वी का दान करने से जो फल प्राप्त होता है, शालग्राम शिला के दान से मनुष्य उसी फल को पा लेता है । अतः कार्तिक मास में स्नान तथा दानपूर्वक शालिग्राम शिला का दान अवश्य करना चाहिए।*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *तुलसी* 🌷
🙏🏻 *ब्रह्मवैवर्त पुराण, प्रकृति खण्ड के अनुसार*
🌷 *सुधाघटसहस्रेण सा तुष्टिर्न भवेद्धरेः।*
*या च तुष्टिर्भवेन्नृणां तुलसीपत्रदानतः।।*
*गवामयुतदानेन यत्फलं लभते नरः।*
*तुलसीपत्रदानेन तत्फलं लभते सति।।*
🙏🏻 *हजारों घड़े अमृत से नहलाने पर भी भगवान श्रीहरि को उतनी तृप्ति नहीं होती है, जितनी वे मनुष्यों के तुलसी का एक पत्ता चढ़ाने से प्राप्त करते हैं।दस हजार गोदान से मानव जो फल प्राप्त करता है, वही फल तुलसी-पत्र के दान से पा लेता है।*
🙏🏻 *ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार*
*जो पुरुष कार्तिक मास में श्रीहरि को तुलसी अर्पण करता है, वह पत्र-संख्या के बराबर युगों तक भगवान के धाम में विराजमान होता है। फिर उत्तम कुल में उसका जन्म होता और निश्चित रूप से भगवान के प्रति उसके मन में भक्ति उत्पन्न होती है, वह भारत में सुखी एवं चिरंजीवी होता है।*
🌷 *शिबिराम्यन्तरे भद्रा स्थापिता तुलसी नृणाम् ।*
*धनपुत्रप्रदात्री च पुण्यदा हरिभक्तिदा ।।*
*प्रभाते तुलसीं दृष्ट्वा स्वर्णदानफलं लभेत् । ब्रह्मवैवर्तपुराण, श्रीकृष्णजन्मखण्ड, अध्याय 103)*
🌿 *घरके भीतर लगायी हुई तुलसी मनुष्योंके लिये कल्याणकारिणी, धन - पुत्र प्रदान करनेवाली, पुण्यदायिनी तथा हरिभक्ति देनेवाली होती है । प्रातःकाल तुलसीका दर्शन करनेसे सुवर्ण - दानका फल प्राप्त होता है ।*
📖
📒 *
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏पंचक काल,
12 नवंबर 2021 से 16 नवंबर 2021 तक।
09 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक।
एकादशी व्रत
14 नवंबर- देवोत्थान एकादशी, देवउठनी एकादशी
30 नवंबर- उत्पन्ना एकादशी
. 14 दिसंबर- मोक्षदा एकादश
प्रदोष
16 नवंबर- भौम प्रदोष
02 दिसंबर- प्रदोष व्रत
31 दिसंबर- प्रदोष व्रत
. 30 दिसंबर- सफला एकादशी
पूर्णिमा
18 नवंबर, बृहस्पतिवार : कार्तिक पूर्णिमा
18 दिसंबर, शनिवार: मार्गशीर्ष पूर्णिमा
अमावस्या
मार्गशीर्ष अमावस्या- 04 दिसम्बर 2021, शनिवार
जिनका आज जनमदिन है उन्को हार्दिक शुभाशीष
अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है।
शुभ दिनांक : 9, 18, 27
शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72
शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045
ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।
शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला
कैसा रहेगा यह वर्ष
राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको शासन की ओर से भी सम्मानित किए जाने की भरपूर संभावना बनती दिख रही है। यदि आज कहीं से धन उधार लेने की या बैंक से लोन लेने की सोच रहे हैं, तो वह भी आज आपको आसानी से मिल जाएगा। सायंकाल के समय आज आपकी किसी ऐसे मित्र से मुलाकात होगी, जिससे मिलने से आपका मन प्रसन्न होगा। रात्रि का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। आज आपके कुछ ऐसे काम होंगे, जिन्हें पूरा करने के लिए आप प्रयासरत रहेंगे और उन्हें पूरा करने में सफल भी अवश्य रहेंगे, लेकिन इसमें आपको ध्यान देना होगा कि आपको कोई चोट चपेट ना आये, इसलिए जल्दबाजी में किसी काम को ना करें। यदि आज आप धन के निवेश के लिए कहीं पर योजना बनाएंगे, तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगी। आज आप अपने व्यापार में होने वाले लाभ से संतुष्ट रहेंगे, लेकिन यदि आज आपका अपने घर के किसी सदस्य से कोई बहस बाजी हो, तो उसमें अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखें।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपको आर्थिक दृष्टिकोण से थोड़ा संभलकर चलने के लिए होगा, इसलिए आज आपको अपने बढ़ते खर्चों पर लगाम लगानी होगी और अपने धन को भविष्य के लिए किसी ऐसी जगह सेव करना होगा, जहां से वह आपको भरपूर लाभ दे सके। यदि आपको कोई शारीरिक कष्ट है, तो उसके कष्टों में भी आज वृद्धि हो सकती है, जिसके कारण आपका मन भी परेशान रहेगा। रोजगार की तलाश में कार्यरत लोगों को आज उनकी मेहनत के अनुसार कार्य मिलेगा।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। यदि आज आप किसी नए व्यवसाय की शुरुआत करेंगे, तो उसमें आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। ससुराल पक्ष की ओर से भी आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। आज आपको अपने माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। यदि उन्हें कोई समस्या है, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। आज आप अपनी शान शौकत पर कुछ धन खर्च करेंगे, लेकिन यह भी आपको अपनी आय को देखकर ही करना होगा।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर रहेगा। आज आप कुछ कार्य के पूरा ना होने से थोड़ा निराश रहेंगे, लेकिन इसमें आपको यह ध्यान देना होगा कि आप कहीं किसी गलत व्यक्ति पर भरोसा करके लेनदेन ना करें, नहीं तो भविष्य में वह आपके भरोसे को तोड़कर आपको कोई बहुत बड़ी चोट पहुंचा सकता है। आज यदि आप अपने किसी दोस्त से रूपए पैसे की मदद मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी। यदि आपको कोई आंखों से संबंधित समस्या है, तो वह बढ़ सकती है।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सुखद परिणाम लेकर आएगा। आप आपको नौकरी में कोई ऐसा कार्य सौंपा जा सकता है, जिसमें आपको अपने साथियों के साथ ही आवश्यकता होगी। आज आपके अंदर निर्भीकता का भाव बना रहेगा और उसके परिणाम भी बेहद शुभ रहेंगे। यदि आपकी पत्नी से आपका कोई वाद विवाद चल रहा है, तो आज वह भी समाप्त हो सकता है। आज आपको लोगों की मदद करते समय ध्यान देना होगा कि लोग इसे आपका स्वार्थ ना समझे।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए संपत्ति प्राप्ति का दिन रहेगा। आज आपके परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है। आज आपको यदि कोई नया इन्वेस्टमेंट करना पड़े, तो बहुत ही सोच विचार कर करें। आज आप अपने किसी परिजन के घर घूमने के लिए जा सकते हैं। संतान पक्ष की ओर से भी आपको आज कोई हर्षवर्धक समाचार सुनने को मिल सकता है। यदि आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद लंबे समय से चल रहा है, तो उसमें आज आपको जीत मिल सकते हैं।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके मन में एक अजीब सी बेचैनी बनी रहेगी, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे। आज घर परिवार पर में यदि कोई कहासुनी होगी, तो उसमें आपको कोई ऐसी बात सुनने को मिल सकती है, जिसके कारण आपका मन परेशान रहेगा, लेकिन आपको उस बात पर ध्यान नहीं देना है, क्योंकि सायंकाल तक परिवार के वरिष्ठ सदस्य द्वारा आप इस समस्या का समाधान खोजने में सफल रहेंगे, लेकिन कार्य क्षेत्र में आज कोई व्यक्ति आपके बनते हुए कार्यों में बाधा डालने की पूरी कोशिश कर सकता है।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आप आपके लिए बुद्धि और विवेक से कार्य करने का रहेगा। यदि आज आप अपने व्यापार के कुछ नई योजनाओं को लागू करने की सोच रहे हैं, तो वह किसी के बहकावे में आकर ना ले। अपनी बुद्धि व विवेक से निर्णय लेकर ही उन्हें आगे बढ़ाएं, तभी वह आपको भरपूर लाभ दे सकेंगी। आज व्यापार में थोड़ा लाभ कम होने के कारण भी आप संतुष्ट नजर आएंगे। आज आप अपने परिवार के सदस्यों की पूर्ति करने में सफल रहेंगे। आर्थिक स्थिति थोड़े कमजोर रहेगी।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपको किसी ऐसी बहुमूल्य वस्तु की प्राप्ति होगी, जिसकी प्रतिक्षा आप लंबे समय से कर रहे थे, लेकिन आज आपको अपनी संतान की पढ़ाई लिखाई पर भी कुछ धन खर्च करना पड़ेगा, तभी वह भविष्य में किसी मुकाम तक पहुंच पाएंगे। ससुराल पक्ष में आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। नौकरी कर रहे जातक यदि आप किसी नए व्यवसाय को करेंगे, तो वह भी उनको भरपूर लाभ दे सकता है।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपका स्वास्थ्य कुछ नरम गरम हो सकता है, इसलिए आज आपको अपने खानपान की ओर भी विशेष ध्यान देना होगा। लापरवाही बिल्कुल ना बरतें। आज आपको आपका कोई सगा संबंधी धोखा दे सकता है, लेकिन आप अपनी चतुर बुद्धि का प्रयोग करके उससे बचने में सफल रहेंगे। आज आप सांसारिक सुख के साधनों पर भी कुछ धन व्यय करेंगे। आज सायंकाल के समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत में व्यतीत करेंगे।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। यदि आपकी संतान का कोई विवाह संबंधित मामला लंबे समय से लटका हुआ है, तो आज आप वह पूरा हो सकता है। सामाजिक सम्मान मिलने से आज आप का मनोबल बढ़ेगा। खुशमिजाज व्यतीत होने के कारण आज अन्य व्यक्ति आपसे संबंध बनाने की चेष्टा करेंगे, जिसके कारण आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा।
उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के नेता चन्दन सिह चैहान की दादी श्रीमति जगवती देवी का 09 नवम्बर 2021 को निधन हो गया था। आज दक्षिणी सिविल लाईन स्थित नारायण निवास पर श्रद्धंाजलि सभा आयोजित की गई। श्रृद्धंाजलि सभा मे पहंुचे राजनैतिक,सामाजिक एवं समाज के गणमान्य लोगो ने श्रीमति जगवती देवी को श्रृद्धाजलि अर्पित की। इस दौरान वरिष्ठ सपा नेता एवं पूर्व संासद हरेन्द्र मलिक,सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, पूर्व संासद अमीर आलम,पूर्व विधायक नवाजिश आलम, पूर्व मंत्री राजकुमार यादव, वरिष्ठ सपा नेता अब्दुल्ला राणा,सपा नेता निधिशराज गर्ग,पूर्व विधायक अनिल कुमार,सचिन अग्रवाल,सपा नेता गौरव स्वरूप,सपा नेता शलभ गुप्ता,सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिददकी,साजिद हसन, पूर्व मंत्री महेश बंसल, अशोक बालियान एड.,पूर्व जिला पंचायत सदस्य सोमपाल भाटी,सपा नेता राकेश शर्मा,भाजपा नेता संजय अग्रवाल,भाजपा नेता संजय गर्ग,पालिकाध्यक्ष श्रीमति अन्जू अग्रवाल, सपा नेता प्रवीण मलिक,रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर,रालोद नेता अभिषेक चैधरी,पराग चैधरी,अंकित सहरावत,बालेन्द्र साकेत,बोबी त्यागी, किसान नेता राजीव बालियान, सपा नेता गौरव जैन,समाजसेवी सुभाष चैधरी, अशोक बालियान एड.माजरा,सपा नेता राशिद सिददकी,कृष्णपाल राठी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
थाना जानसठ पुलिस द्वारा दो शातिर गौ-तस्कर अभियुक्तों को अहरोडा मोड पुलिया के पास से घायल कर गिरफ्तार किया गया।पकड़े गए गौ तस्करो के नाम अरशद पुत्र हाशिम निवासी ग्राम व थाना ककरौली मुजफ्फरनगर व राशिद पुत्र हाशिम निवासी उपरोक्त बताये जा रहे हैं। जानसठ पुलिस ने उनके कब्जे से 50 किलोग्राम गौमांस व 02 तमंचे मय 05 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 मोटरसाइकिल एचएफ डिलक्स भी बरामद की हैं।
पुलिस की माने तो मुठभेड़ में पकड़े गये गो तस्करो अरशद व राशिद उपरोक्त शातिर किस्म के गौ-तस्कर प्रवृत्ति के अपराधी है जिनपर गौकशी, गैंगस्टर जैसी धाराओं लगभग 01-01 दर्जन अभियोग दर्ज बताये जा रहें है।
आपका अपने पसंदीदा टी आर न्यूज इंडिया ने 3दिन पहले ही स्कूलों को बंद करने की खबर चलाई थी । जिसको लेकर कई लोगों ने भ्रामक बताया था।
विश्व हिन्दू महासंघ उत्तर प्रदेश मंत्री प्रमोद त्यागी ने बताया कि मान मंदिर, बरसाना के रास मंडप में विश्व हिंदू महासंघ के तीन दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन का उद्घाटन करते हुए रमेश बाबा ने उक्त बाते कही। उद्घाटन के पश्चात योगी सरकार की उपलब्धियों पर आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए रमेश बाबा ने कहा कि विकास कार्यों व त्योहारों की धूमधाम ने धर्म, कर्म व संस्कृति के ध्वजवाहक योगी आदित्यनाथ को देश का ऊर्जावान राजनेता बना दिया । संत समाज पूरी तरह से योगी के साथ है । योगी के नेतृत्व में भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा।
12 ,13 ,14 नवम्बर तीन दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति के ध्वजारोहण द्वारा हुआ। रास मंडप सभागार में प्रदेश के कोने-कोने से आए हजारों की संख्या में प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए प्रजापति ने कहा कि , गोरक्षपीठ सामाजिक समरसता की प्रख्यात पीठ है। हम गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ जी के हिंदुत्व व विकास के मिशन पर कार्य करते हैं। योगी जी का कहना है कि मैं एक सन्यासी हूं । मेरे एक हाथ में माला तो दूसरे में भाला है। अर्थात राष्ट्र धर्म की रक्षा करना ही मेरे जीवन का एकमात्र उद्देश्य है। विश्व हिंदू महासंघ योगी जी के इसी क्रांतिकारी पथ का अनुयायी है । प्रजापति ने जय जय जय योगी सरकार पर लगी प्रदर्शनी में एक जिला एक उत्पाद की प्रशंसा करते हुए कहा कि योगी जी ने सभी जिलों के कार्य व सम्मान का ध्यान रखा। प्रदेश उपाध्यक्ष व व्यवस्था प्रमुख श्याम बिहारी अवस्थी ने अधिवेशन में प्रस्तुत किए गए प्रस्ताव का निष्कर्ष बताते हुए कहा कि , राम नहीं तो राष्ट्र नहीं, कृष्ण नहीं तो धर्म नहीं , शिव नहीं तो रक्षा नहीं । अर्थात राम ,कृष्ण, शिव हमारे नित्य आराध्य हैं । इन पर किसी भी प्रकार की उपहासात्मक टिप्पणी विश्व हिंदू महासंघ बर्दाश्त नहीं करेगा ।
अधिवेशन में कुल 11 प्रस्ताव लाए गए । मंदिर के श्री राधा कृष्ण शास्त्री ने योग हमारी प्राचीन विरासत, मंडल प्रभारी शरद परमार ने श्री कृष्ण जन्मभूमि, प्रदेश उपाध्यक्ष जयशंकर केसरी ने काशी विश्वनाथ मंदिर ,मातृशक्ति की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती गंगा धाकड़, अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र कुमार पाठक, धर्माचार्य प्रकोष्ठ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष महंत हरिओम पाठक , गोरक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह ने अपने-अपने प्रकोष्ठों से संबंधित प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए योगी सरकार द्वारा किए गए कार्यों को सबके समक्ष रखा । प्रदेश सह कोषाध्यक्ष राजेश्वरी प्रसाद विश्वकर्मा ने जनमंच सोशल मीडिया, मंडल प्रभारी शरद प्रजापति ने गुलामी का एहसास कराने वाले चिह्नों को बदलने, मंदिर के डॉक्टर रामजी लाल शास्त्री ने भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने तथा प्रदेश मंत्री प्रमोद त्यागी ने सामाजिक समरसता हिंदुत्व का प्राण है , जैसे विभिन्न प्रस्ताव रखे। प्रस्तावों पर चर्चा के बाद उन्हें पारित कर संबंधित सरकारों को भेज दिया गया ।
प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश यादव ने बताया कि रविशंकर अगरिया की प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर वापसी तथा श्री ओमप्रकाश सिंह को प्रदेश मंत्री मनोनीत किया गया। विष्णु कांत चौबे अब क्षेत्रीय प्रभारी के रूप में ब्रज व हस्तिनापुर दोनों संभागों का कार्य देखेंगे । शरद प्रजापति ब्रज संभाग , पवन जैन शिवाजी प्रयाग संभाग, व चंद्र प्रकाश गुप्त अवध संभाग का कार्य देखेंगे । मातृशक्ति की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती गंगा धाकड़ ने प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती विनोद जैन तथा प्रदेश महामंत्री पद पर श्रीमती संतोष मिश्र तथा गोरक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह ने प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर मनोज प्रजापति की वापसी की ।
हरिनारायण सिंह बस्ती मंडल, अमित सिंह अयोध्या मंडल , वीरेंद्र सिंह ठाकुर झांसी मंडल, संदीप कुशवाहा अलीगढ़ मंडल का कार्य देखेंगे । प्रदीप कुमार मौर्य रायबरेली ,अमित शर्मा गाजियाबाद , आकाश वीर मेरठ, मान सिंह अमेठी , जगदीश केसरवानी चित्रकूट ,मोना ठाकुर अलीगढ़ ,अश्विनी शर्मा आगरा को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।
आगामी कार्यक्रमों की घोषणा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने कहा कि कार्यकर्ता साथी जय जय जय योगी सरकार पर पोस्टर , पर्चे, होर्डिंग, बैनर मीटिंग , सम्मेलन इत्यादि के माध्यम से योगी सरकार की उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखकर विपक्ष की चुनौती का डटकर सामना करेंगे।
अधिवेशन में पद्म श्री रमेश बाबा को गुरु गोरखनाथ की प्रतिमा व अंग वस्त्र देकर उनका आशीर्वाद लिया गया । विशेष सम्मान के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अवस्थी को गुरु गोरखनाथ की प्रतिमा , अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। सभी कार्यकर्ता साथियों को मुख्य मंच पर बुलाकर माल्यार्पण के पश्चात स्मृति चिन्ह , बैग, पराक्रम पत्रिका व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया । साथियों को बरसाना की राधा रानी का दर्शन पूजन, विलक्षण संत रमेश बाबा का आशीर्वाद व उनके द्वारा पालित 67000 गायों को देखने का सुअवसर प्राप्त हुआ।बरसाना की गलियां राधे-राधे से गूंज उठीं । प्रदेश अध्यक्ष को पद्म श्री रमेश बाबा द्वारा स्नेहाशीष व डॉक्टर रामलाल जी शास्त्री द्वारा अंग वस्त्र , मुरलिकाद्वारा लिखित रसीली ब्रज यात्रा की पुस्तकें भेंट की गईं । मंदिर के जयसिंह द्वारा आवासीय व्यवस्था तथा श्री सुनील सिंह द्वारा भोजन प्रसाद व धार्मिक यात्रा की व्यवस्था की गई। दैवीय सत्ता के संरक्षण में आयोजित यह अधिवेशन वाकई में अद्भुत, अकल्पनीय, अविश्वसनीय रहा और अब अविस्मरणीय रहेगा ।
श्री श्याम जू की बंसी बाजे ।
श्री राधा जू संग जग नाचेगा।। राधे राधे ... ।
दोनों पक्ष आगे कोई और कार्यवाही ना कराने सहमत हुए और सुखद माहौल में यह प्रकरण का पटाक्षेप हुआ गौरतलब है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी को भी पालिका से हटाकर पीनना स्वास्थ्य केंद्र पर भेज चुके हैं।
समझौता बैठक में कर्मचारी नेता गोपाल त्यागी एवं सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारी भी शामिल हुए अच्छे माहौल में आपसी सहमति से प्रकरण को समाप्त करा कर एक बार पुनः पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने जता दिया है कि अब वह एक कुशल राजनीतिज्ञ हो गई हैं। और उनके ऊपर विरोधियों कोई भी तेज चलने वाला नहीं है। समझौता होने से प्रवीण पीटर की जमानत भी जल्द ही हो जाएगी ऐसा जानकारों का कहना है।
व्यक्तिगत स्पर्धा में उपलब्धियां-
*1.* उ0नि0 श्री पवन कुमार - 15 मीटर पिस्टल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान।
*2.* उ0नि0 श्री राकेश गौतम - राइफल शूटिंग में प्रथम स्थान एवं कारबाईन शूटिंग में द्वितीय स्थान।
*3.* आरक्षी हरिओम - स्नैप शूटिंग में प्रथम स्थान।
*4.* आरक्षी राजेश - कारबाईन शूटिंग में प्रथम स्थान।
*5.* आरक्षी सोमबीर राठी - राइफल शूटिंग में प्रथम स्थान।
*6.* आरक्षी गौरव कुमार - स्नैप शूटिंग में द्वितीय स्थान।
टीम स्पर्धा में आरक्षी विनोद कुमार व आरक्षी मनोज कुमार के आखिरी क्षणों में किये गये सराहनीय प्रदर्शन से मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा राइफल शूटिंग व कारबाईन शूटिंग प्रतियोगिता की टीम स्पर्धा में प्रथम स्थान व शील्ड प्राप्त की गयी।
आरक्षी राजेश व आरक्षी सोमबीर राठी को कारबाईन व राइफल शूटिंग में सर्वश्रेष्ठ शूटर भी चुना गया। अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, मेरठ महोदय द्वारा पुरस्कार वितरित करते समय मुजफ्फरनगर टीम की प्रशंसा की तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गयी।
कार्यक्रम के प्रारंभ में दिनकर सबनीस ने सरस्वती की मूर्ति को माल्यार्पण किया और व कॉलेज की छात्राओं आयुषी और शगुन ने तिलक लगाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया। सभी अतिथियों ने भारत माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनकर सबनीस, केंद्रीय संगठन मंत्री अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत सेवादास सह प्रांत कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं डॉ विपिन गुप्ता प्रांत अध्यक्ष अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत मेरठ प्रांत रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राम कॉलेज के चेयरमैन डॉ एस० सी० कुलश्रेष्ठ ने की। मुख्य अतिथि दिनकर सबनीस को डॉ राणा तोप सिंह ने माला पहनाकर, डॉ प्रेरणा मित्तल ने गुलदस्ता देकर और अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रांतीय उपाध्यक्ष अमरीश गोयल ने शॉल देकर स्वागत किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत कार्यवाह सेवादास का विनोद शर्मा ने माला पहनाकर, डॉक्टर अरुण गर्ग ने गुलदस्ता भेंट कर एवं रजत गुप्ता ने शॉल देकर श्री सेवादास का स्वागत किया। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रांत अध्यक्ष विपिन गुप्ता का अर्जुन कुमार ने माला पहनाकर, सुचित्रा ने गुलदस्ता देकर और अमरीश गोयल ने शॉल देकर विपिन गुप्ता का स्वागत किया कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ एस पी कुलश्रेष्ठ का स्वागत डॉ रजनीश ने माला पहनाकर, पूनम मित्तल ने गुलदस्ता देकर और अमरीश गोयल ने शॉल देकर किया
कार्यक्रम का प्रारंभ करते हुए अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रांत अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने सभी अतिथियों वक्ताओं एवं श्रोताओं को हार्दिक साधुवाद दिया एवं आज के कार्यक्रम ग्राहक गोष्टी में संवाद को कराने हेतु अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत मुजफ्फरनगर के कार्यकर्ताओं का हार्दिक अभिनंदन किया। आज की ग्राहक गोष्ठी एवं संवाद कार्यक्रम के मुख्य वक्ता दिनकर सबनीस ने अपने भाषण में बताया जन्म से मृत्यु तक हमें ग्राहक ही बने रहना है। हम सब किसी न किसी के ग्राहक ही हैं। संवाद में उन्होंने बताया कि ग्राहक को जब तक चयन का अधिकार है वह एक राजा है क्योंकि व्यापारी का सारा काम ग्राहक के कारण ही चलता है। उन्होंने कई सारे उदाहरण भी दिए और बताया कि ग्राहक को जागरूकता रखना बहुत आवश्यक है। भाषण के दौरान उन्होंने बताया कि कुछ व्यापारी अनैतिक रूप से ग्राहकों से धोखा करते हैं लेकिन हमें जागरूक रहना चाहिए जिससे की हम अनैतिकता को बढ़ावा ना देकर उसे रोक सकते हैं। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान बताया कि ग्राहक पंचायत का दिल्ली में भी एक रिसर्च सेंटर बन रहा है जिसमे ग्राहकों के हितों के लिए काम किया जा रहा है। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत 1974 से ग्राहकों के हितों की रक्षा के लिए लगातार कार्य कर रही है एवं समय-समय पर ग्राहकों के हितों की रक्षा के लिए कई कानूनों का निर्माण ग्राहक पंचायत द्वारा कराया गया है राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण कानून 2019 को लागू कराने का महत्वपूर्ण कार्य भी ग्राहक पंचायत द्वारा कराया गया है। उन्होंने श्री राम कॉलेज के छात्रों को संबोधित करते हुए उपभोक्ता संरक्षण कानून की कई बारीकियों का उल्लेख किया।
सेवादास ने भी दिनकर सबनीस के भाषण को केंद्र बनाते हुए अपना संबोधन दिया और सभी को बताया कि ग्राहकों को जागरूक रहने की बहुत आवश्यकता है जिससे कि व्यापारी अनैतिकता को छोड़कर सही राह पर चल सकें। श्री राम कॉलेज के चेयरमैन डॉ एस सी कुलश्रेष्ठ ने संबोधन में सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया और कार्यक्रम में मौजूद सभी छात्र छात्राओं को अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के कार्यों के विषय में समझाया और साथ ही सुंदर आयोजन के लिए अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रांतीय उपाध्यक्ष अमरीश गोयल एवं उनके सहयोगियों का भी धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में कॉलेज के ला विभाग के विद्यार्थियों ने उपभोक्ता कानून की पूरी बारीकियों को मुख्य वक्ता दिनकर सबनीस जी से समझा एवं कार्यक्रम को अपनी तालियों से शोभन्वित किया कार्यक्रम में सचिन सिंघल जी ने अपने सफल मंच संचालन से सभी को सम्मोहित कर दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों का कुलदीप नवीन त्यागी सचिन सिंघल भूपेंद्र आदि अनेकों कार्यकर्ताओं ने गुलाब का फूल भेंट कर स्वागत किया आज के कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला कार्यवाह संजय लखान जी संजय कुमार जी सीमा गोस्वामी निशांत शर्मा भूपेंद्र सिंह चौहान संजय आहूजा दिनेश पुंडीर ममता रानी भूपेंद्र जी प्रवीण सैनी जी आदि संगठन के सैकड़ों कार्य कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम की सफलता के लिए राणा तोप सिंह विनोद शर्मा रजत गुप्ता अर्जुन कुमार संदीप गुप्ता आनंद धीमान आदि कार्यकर्ता जुटे रहे ।
नकली दवा रैकेट केवल आगरा तक सीमित नहीं, 11 राज्यों में फैला आगरा . स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ ) और ड्रग विभाग ने उत्तर प्रदेश के आगरा में नक...