गुरुवार, 18 नवंबर 2021

शहर का चर्चित डॉक्टर छेड़छाड़ के आरोप में पहुँचा हवालात, नेताओं का जमावडा

 


मुजफ्फरनगर । शहर के एक प्राइवेट डॉक्टर द्वारा महिला से छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है जिसको लेकर शहर कोतवाली में गांधी कॉलोनी के चर्चित सभासद सहित कई भाजपा नेता जमा हो गए। 

मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत चुंगी नंबर दो पॉपली क्लीनिक के डॉक्टर द्वारा इलाज कराने आई महिला से छेड़छाड़ की गई। बताया जा रहा है कि डॉक्टर नशे की हालत में था। जिसको लेकर महिला ने परिजनों को इस विषय में जानकारी दी महिला के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर डॉक्टर की जबरदस्त धुनाई की। जिसके बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस डॉक्टर को शहर कोतवाली ले आयी। जिसकी सूचना शहर में आग की तरह फैल गई तो डॉक्टर को छुड़ाने के लिए गांधी कॉलोनी के चर्चित सभासद सहित कई भाजपा नेताओं का शहर कोतवाली में जमावड़ा लग गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

इन इलाकों में आज बिजली आपूर्ति बंद रहेगी

मुजफ्फरनगर। 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र जानसठ रोड( सुरेंद्रनगर ) व द्वारिका सिटी  की 33 केवी लाइन पर दिनांक 22.9.2025 को समय दोपहर 12:00 बजे...