बुधवार, 17 नवंबर 2021

प्रवीण पीटर व विपुल भटनागर मामला समझौते के बाद निपटा


मुजफ्फरनगर । एक नंबर 2021 बोर्ड मीटिंग में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अतुल सिंह एवं दो  सभासद  प्रवीण पीटर एवं विपुल भटनागर के बीच विवाद हो गया था नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने एससी एसटी एक्ट की धाराओं में प्रवीण पीटर व विपुल भटनागर के विरुद्ध शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया था तथा दिवाली किस के दो दिन बाद पुलिस ने प्रवीण पीटर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जिला न्यायालय से भी प्रवीण पीटर की जमानत याचिका खारिज हो गए गई थी जबकि विपुल भटनागर परेशान थे। इस बहुचर्चितप्रकरण में आज पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल  के रंग लाए और  आज उनकेआवास पर उनकी मौजूदगी एवं अनेक सभासदों के सामने दोनों पक्षों में हुआ समझौता।

 दोनों पक्ष आगे कोई और कार्यवाही ना कराने सहमत हुए और सुखद माहौल में यह प्रकरण का पटाक्षेप हुआ गौरतलब है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी को भी पालिका से हटाकर पीनना  स्वास्थ्य केंद्र पर भेज चुके हैं। 

समझौता बैठक में कर्मचारी नेता गोपाल त्यागी एवं सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारी भी शामिल हुए  अच्छे माहौल में आपसी सहमति से प्रकरण को समाप्त करा कर एक बार पुनः पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने जता दिया है कि अब वह एक कुशल राजनीतिज्ञ हो गई हैं। और उनके ऊपर विरोधियों कोई भी तेज चलने वाला नहीं है। समझौता होने से प्रवीण पीटर की जमानत भी जल्द ही हो जाएगी ऐसा जानकारों का कहना है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

नोएडा में 18 युवक युवतियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कर रहे थे ये काम

नोएडा। पुलिस ने शहर के सेक्टर-65 में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का शुक्रवार को पर्दाफाश कर सरगना समेत 18 युवक युवतियों को गिरफ्तार किया। आरोपी क...