बुधवार, 17 नवंबर 2021

मुठभेड़ में दो गौ तस्कर गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । जानसठ पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो शातिर गौ-तस्कर अभियुक्त को घायल कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त करते हुए उनके कब्जे से गोमांस भी बरामद किया है। 

थाना जानसठ पुलिस द्वारा दो शातिर गौ-तस्कर अभियुक्तों को अहरोडा मोड पुलिया के पास से घायल कर गिरफ्तार किया गया।पकड़े गए गौ तस्करो के नाम अरशद पुत्र हाशिम निवासी ग्राम व थाना ककरौली मुजफ्फरनगर व राशिद पुत्र हाशिम निवासी उपरोक्त बताये जा रहे हैं। जानसठ पुलिस ने उनके कब्जे से 50 किलोग्राम गौमांस व 02 तमंचे मय 05 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 मोटरसाइकिल एचएफ डिलक्स भी बरामद की हैं।

पुलिस की माने तो मुठभेड़ में पकड़े गये गो तस्करो अरशद व राशिद उपरोक्त शातिर किस्म के गौ-तस्कर प्रवृत्ति के अपराधी है जिनपर गौकशी, गैंगस्टर जैसी धाराओं लगभग 01-01 दर्जन अभियोग दर्ज  बताये जा रहें है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

नोएडा में 18 युवक युवतियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कर रहे थे ये काम

नोएडा। पुलिस ने शहर के सेक्टर-65 में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का शुक्रवार को पर्दाफाश कर सरगना समेत 18 युवक युवतियों को गिरफ्तार किया। आरोपी क...