सोमवार, 16 नवंबर 2020

हर्ष फायरिंग में युवक हुआ घायल

मुजफ्फरनगर । बीती रात शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान युवक गोली लगने से घायल हो गया। 


अमन पुत्र असगर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। बीती रात के मामले से पुलिस अनजान बनी हुई है पर चरथावल थाना क्षेत्र के गांव पावटी का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।


सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दीप फर्नीचर के गोदाम में आग लग जाने से लाखों का नुकसान

मुजफ्फरनगर l शहर के प्रसिद्ध फर्नीचर शोरूम के मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में आग लग जाने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया l 


मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम सूज़डू में दीप फर्नीचर की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के गोदाम में आग लग जाने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया l ग्रामीणों ने जैसे ही आग की लपटें देखी तत्काल रुप से पुलिस को इसकी सूचना दी l पुलिस ने अग्निशमन दल के साथ मौके पर पहुंचकर आग पर बामुश्किल का मुखिया बताया जा रहा है l इस अग्निकांड में दीप फर्नीचर के मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है l


भोपा थाना क्षेत्र में कार पेड़ से टकराई महिला सहित तीन अन्य घायल

मुजफ्फरनगर l भैया दूज लेकर जा रहे लोगों की कार पेड़ से टकराने पर महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए l


मिली जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के मोरना-भोकरहेड़ी मार्ग पर भैया दूज लेकर जा रहे लोगों की कार पेड़ से टकरा गई l जिसमें महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए l मार्ग में मौजूद पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया l वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा है कि कार चालक कार के पेड़ से टकराने के बाद मौके से फरार हो गया l


खतौली थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर कार गंग नहर में गिरी

मुजफ्फरनगर l गंग नहर मार्ग पर तेज रफ्तार से आ रही कार अनियंत्रित होकर गंग नहर में गिर गई l गंग नहर में पानी ना होने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ l 


मिली जानकारी के अनुसार खतौली थाना क्षेत्र के सराय रसूलपुर गंग नहर पुल के पास तेज रफ्तार से आ रही कार अनियंत्रित होकर गंग नहर में गिर गई l बताया जा रहा है कि दिल्ली सवार चार लोग गंग नहर के रास्ते हरिद्वार जा रहे थे तभी अचानक कार के अनियंत्रित हो जाने पर कार गंग नहर में गिर गई l


रविवार, 15 नवंबर 2020

आज का पंचांग और राशिफल 16 नवंबर 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 16 नवम्बर 2020*


⛅ *दिन - सोमवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - हेमंत*


⛅ *मास - कार्तिक*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - प्रतिपदा सुबह 07:06 तक तत्पश्चात द्वितीया*


⛅ *नक्षत्र - अनुराधा 17 नवम्बर रात्रि 02:37 तक तत्पश्चात ज्येष्ठा*


⛅ *योग - अतिगण्ड रात्रि 07:11 तक तत्पश्चात सुकर्मा*


⛅ *राहुकाल - सुबह 08:13 से सुबह 09:37 तक*


⛅ *सूर्योदय - 06:50* 


⛅ *सूर्यास्त - 17:55* 


⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*


⛅ इस अति शुभ मुहूर्त में बहनें लगाएं भाइयों को टीका


 


भाई दूज का त्योहार देशभर में 16 नवंबर 2020 यानी सोमवार को मनाया जाएगा। भाई दूज हर साल कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। इस दिन बहनें व्रत, पूजा और कथा आदि करके भाई की लंबी आयु और समृद्धि की कामना करते हुए माथे पर तिलक लगाती हैं। इसके बदले भाई उनकी रक्षा का संकल्प लेते हुए तोहफा देता है। भाई दूज के दिन शुभ मुहूर्त में ही बहनों को भाई के माथे पर टीका लगाना चाहिए। कहते हैं कि ऐसा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है।


 


भाई दूज तिलक शुभ मुहूर्त-


 


 


 भाईदूज का पर्व कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। भाई दूज का टीका शुभ मुहूर्त दिन 12:56 से 03:06 तक है।


 💥 *विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *भाईदूज* 🌷


🙏🏻 *भाईदूज के दिन भाई, बहिन के घर का ही खाना खाए। ऐसा करने से भाई की आयुवृद्धि होती है। पहला कौर बहिन के हाथ से खाएं। स्कंदपुराण के अनुसार इस दिन जो बहिन के हाथ से भोजन करता है, वह धन एवं उत्तम सम्पदा को प्राप्त होता है। अगर बहिन न हो तो मुँहबोली बहिन या मौसी/मामा की पुत्री को बहिन मान ले। अगर वह भी न हो तो किसी गाय अथवा नदी को ही बहिन बना ले और उसके पास भोजन करे। कहने का आश्रय यह है की यमद्वितीया को कभी भी अपने घर भोजन न करे।*


🙏🏻 *आज के दिन बहिन अपने भाई की 3 बार आरती जरूर उतारे।*


🙏🏻 *आज के दिन बहिन भाई को तथा भाई बहिन को कोई न कोई उपहार जरूर दे स्कंदपुराण के अनुसार विशेषतः वस्त्र तथा आभूषण। आज के दिन भाई बहिन का यमुना जी में नहाना भी बहुत शुभ है। कार्तिक शुक्ल द्वितीया को यमुना जी में स्नान करने वाला पुरुष यमलोक का दर्शन नहीं करता।*


➡ *नारदपुराण के अनुसार*


🌷 *ऊर्ज्जशुक्लद्वितीयायां यमो यमुनया पुरा ।।*


*भोजितः स्वगृहे तेन द्वितीयैषा यमाह्वया ।।*


*पुष्टिप्रवर्द्धनं चात्र भगिन्या भोजनं गृहे ।।*


*वस्त्रालंकारपूर्वं तु तस्मै देयमतः परम् ।।*


*यस्यां तिथौ यमुनया यमराजदेवः संभोजितो निजकरात्स्वसृसौहृदेन ।।*


*तस्यां स्वसुः करतलादिह यो भुनक्ति प्राप्नोति रत्नधनधान्यमनुत्तमं सः ।।*


👉🏻 *कार्तिक शुक्ल द्वितीया को पूर्वकाल में यमुनाजी ने यमराज को अपने घर भोजन कराया था, इसलिए यह ‘यमद्वितीया’ कहलाती है। इसमें बहिन के घर भोजन करना पुष्टिवर्धक बताया गया है। अतः बहिन को उस दिन वस्त्र और आभूषण देने चाहिए। उस तिथि को जो बहिन के हाथ से इस लोक में भोजन करता है, वह सर्वोत्तम रत्न, धन और धान्य पाता है ।*


           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *भाई दूज* 🌷


🙏🏻 *दीपावली पर्व के पांचवे दिन यानी कार्तिक शुक्ल द्वितीया तिथि को भाई दूज का पर्व मनाया जाता है। इस बार ये पर्व 16 नवम्बर, सोमवार को है। यह पर्व भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक है। मान्यता है कि इस दिन बहन के घर भोजन करने से भाई की उम्र बढ़ती है। इस पर्व का महत्व इस प्रकार है-*


🙏🏻 *धर्म ग्रंथों के अनुसार, कार्तिक शुक्ल द्वितीया के दिन ही यमुना ने अपने भाई यम को अपने घर बुलाकर सत्कार करके भोजन कराया था। इसीलिए इस त्योहार को यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है। तब यमराज ने प्रसन्न होकर उसे यह वर दिया था कि जो व्यक्ति इस दिन यमुना में स्नान करके यम का पूजन करेगा, मृत्यु के पश्चात उसे यमलोक में नहीं जाना पड़ेगा। सूर्य की पुत्री यमुना समस्त कष्टों का निवारण करने वाली देवी स्वरूपा है।*


🙏🏻 *उनके भाई मृत्यु के देवता यमराज हैं। यम द्वितीया के दिन यमुना नदी में स्नान करने और वहीं यमुना और यमराज की पूजा करने का बड़ा माहात्म्य माना जाता है। इस दिन बहन अपने भाई को तिलक कर उसकी लंबी उम्र के लिए हाथ जोड़कर यमराज से प्रार्थना करती है। स्कंद पुराण में लिखा है कि इस दिन यमराज को प्रसन्न करने से पूजन करने वालों को मनोवांछित फल मिलता है। धन-धान्य, यश एवं दीर्घायु की प्राप्ति होती है।*


🌷 *भाई की उम्र बढ़ानी है तो करें यमराज से प्रार्थना*


*सबसे पहले बहन-भाई दोनों मिलकर यम, चित्रगुप्त और यम के दूतों की पूजा करें तथा सबको अर्घ्य दें। बहन भाई की आयु-वृद्धि के लिए यम की प्रतिमा का पूजन करें। प्रार्थना करें कि मार्कण्डेय, हनुमान, बलि, परशुराम, व्यास, विभीषण, कृपाचार्य तथा अश्वत्थामा इन आठ चिरंजीवियों की तरह मेरे भाई को भी चिरंजीवी कर दें।*


🙏🏻 *इसके बाद बहन भाई को भोजन कराती हैं। भोजन के बाद भाई की तिलक लगाती हैं। इसके बाद भाई यथाशक्ति बहन को भेंट देता है। जिसमें स्वर्ग, आभूषण, वस्त्र आदि प्रमुखता से दिए जाते हैं। लोगों में ऐसा विश्वास भी प्रचलित है कि इस दिन बहन अपने हाथ से भाई को भोजन कराए तो उसकी उम्र बढ़ती है और उसके जीवन के कष्ट दूर होते हैं।*


🙏पंचक


 


21 नवंबर 


रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक


19 दिसंबर 


प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक


व्रत और त्योहार


नवंबर माह


20 शुक्रवार छठ पूजा


25 बुधवार देवुत्थान एकादशी


27 शुक्रवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)


30 सोमवार कार्तिक पूर्णिमा व्रत


दिसंबर 2020 त्यौहार


3 गुरुवार संकष्टी चतुर्थी


11 शुक्रवार उत्पन्ना एकादशी


12 शनिवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)


13 रविवार मासिक शिवरात्रि


14 सोमवार मार्गशीर्ष अमावस्या


15 मंगलवार धनु संक्रांति


25 शुक्रवार मोक्षदा एकादशी


27 रविवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)


30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत


 


मेष 


आज का दिन मध्यम रहेगा। सेहत कमजोर रहने का इशारा कर रही है। मौसम के बदलने से  बीमार पड़ सकते हैं। सावधानी रखें कामों में रुकावट आने की  संभावना बनेगी,  लेकिन मानसिक तनाव से छुटकारा मिलेगा। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ  जीवन  खुशी से भरा रहेगा। त्यौहार के इस मौसम में जीवन साथी कोई लाभ मिलने वाली बात आपको बताएगा, जो आपको खुशी देगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोग  अपने प्रिय के साथ टाइम स्पेंड करेंगे और अपने फ्यूचर की प्लानिंग उन्हें बताएंगे। उनके लिए कोई अच्छा गिफ्ट भी ला सकते हैं। काम के सिलसिले में आज भाग्य आपका साथ देगा, जिससे आपको बेहद अच्छे नतीजे मिलेंगे।


वृष 


आज आपको अपनी हेल्थ का ध्यान रखना होगा। फेफड़ों में संक्रमण या छाती में जकड़न हो सकती है। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन को लेकर संतुष्ट नजर आएंगे और जीवन साथी से संबंध प्रेम पूर्ण रहेंगे।


मिथुन 


मानसिक तनाव को यदि खुद पर हावी नहीं होने देंगे, तो सेहत भी बढ़िया रहेगी। खर्च जरूर रहेंगे, लेकिन गृहस्थ जीवन को खुशनुमा बनाने के लिए थोड़े खर्चे, तो आवश्यक भी हैं। काम के सिलसिले में स्थिति पूरी तरह से आप के पक्ष में रहेगी और आपको काम को तारीफ भी मिलेगी, लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ में थोड़ा समझदारी से काम लें। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय को अपने भूतकाल से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बात बता सकते हैं।


कर्क 


आज का दिन अच्छा रहेगा और आपको पैसों का लाभ मिलेगा। आपको कार्य में सफलता भी प्राप्त होगी। प्रेम के मामले में आज का दिन बेहतरीन रहेगा और आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। प्रिय के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा। दोनों साथ मिलकर कोई काम शुरू करने की बात भी कर सकते हैं, जो लोग शादीशुदा है। दांपत्य जीवन में अच्छे नतीजे मिलेंगे और आपके जीवनसाथी को आज कोई बड़ा लाभ मिल सकता है। आपके काम में उतार-चढ़ाव से भरा दिन रहेगा। दूसरी नौकरी का विचार आएगा।


सिंह 


आज सेहत में सुधार होगा। मानसिक तनाव भी दूर भागेगा। प्रॉपर्टी संबंधित लाभ हासिल हो सकता है। परिवार का सहयोग मिलेगा। इससे आपके कार्यक्षेत्र में भी आपको अच्छा प्रदर्शन करने में सहायता मिलेगी। प्रेम जीवन में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन जो लोग शादीशुदा हैं, उनके दांपत्य जीवन में आज प्रेम बढ़ेगा और जीवनसाथी से नजदीकियां बढ़ेंगी। संतान से कहासुनी हो सकती है। उनकी सेहत का भी ध्यान रखें।


कन्या 


आज कहीं ट्रैवलिंग पर जा सकते हैं लेकिन पारिवारिक सदस्य का स्वास्थ्य और मानसिक तनाव आपको अपनी ओर खींचेगा। परिवार के लोगों में समरसता की कमी रहेगी और तालमेल का अभाव रह सकता है। कार्यक्षेत्र में आप अच्छा काम करेंगे लेकिन फिर भी आपको से संतुष्टि नहीं होगी और इसलिए आप अपने काम को बदलने का विचार करेंगे। प्रेम जीवन के लिहाज से दिन काफी अच्छा रहेगा लेकिन दांपत्य जीवन जी रहे लोगों को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। बिजनेस करने वालों के लिए दिन फायदेमंद रहेगा।


तुला


आज का दिन बढ़िया नतीजे देगा। पैसों को लेकर आपकी चिंता समाप्त होगी। कहीं से पैसा मिलने की संभावना बन जाएगी। पारिवारिक जीवन में भी सफलता मिलेगी और परिवार वालों का सहयोग आपके कामों में आपकी मदद करेगा। आज का दिन प्रेम संबंध रखने वाले लोगों के लिए काफी अनुकूल रहने वाला है और वे अपने प्रिय को खुश करने में कोई कसर नहीं बाकी रखेंगे और इससे उनका रिश्ता मजबूत भी होगा और कुछ लोग अपने प्रेम विवाह की बातें भी कर सकते हैं। काम के सिलसिले में अनुभवी व्यक्ति की सलाह काम आएगी।


वृश्चिक 


आज स्वास्थ्य बढ़िया रहेगा। कोई नई गाड़ी खरीदने का विचार कर सकते हैं। चुस्ती फुर्ती का एहसास आपको काम में सफलता देगा लेकिन कड़वी बात करने से आप अपनों के मन से उतर सकते हैं। इस पर आपको ध्यान देना जरूरी होगा। दांपत्य जीवन के लिए आज से दिन अनुकूल रहेगा। थोड़ी नोकझोंक होने की भी संभावना रहेगी। काम के सिलसिले में आज का दिन सामान्य रहेगा। आपको सफलता मिलेगी। आपके बॉस आपसे खुश रहेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय को कोई बढ़िया गिफ्ट देंगे और उनसे अपने प्यार का इजहार करेंगे।


धनु 


आज भाई बहनों से बहुत प्यार मिलेगा और घर में समय बिताने में सुकून मिलेगा। आपके खर्चे ज्यादा होंगे और आप लंबी ट्रैवलिंग पर भी जा सकते हैं। पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा जिससे मन खुश रहेगा। काम के सिलसिले में आप आज अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे। व्यापार के सिलसिले में आज कुछ समस्या हो सकती है। विदेश से जुड़ा काम करने वाले आज फायदे में रहेंगे। शादीशुदा लोग अपनी गृहस्थी में नॉर्मल बिहेव करेंगे जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय के और निकट आने का कोई मौका नहीं छोड़ेंगे।


मकर 


आज आप के बर्ताव में अंतर साफ नजर आएगा। कई मामलों को बेहद गंभीरता से समझदारी के साथ समझेंगे और कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे, जो आपके बेहद काम आएंगे। आपके काम की प्रशंसा भी होगी क्योंकि लोग आपसे जरूरी कामों के लिए सलाह मांगने आएंगे। गृहस्थ जीवन में जीवन साथी से आपको लाभ मिलेगा और आप दोनों साथ मिलकर किसी पार्टी में शरीक हो सकते हैं। जो लोग प्रेम जीवन में हैं, उन्हें भी आज अच्छे नतीजे मिल सकते हैं। बिजनेस करने वाले आज अपने प्रोडक्ट की सप्लाई को लेकर थोड़े चिंतित रहेंगे।


कुंभ 


लंबे समय से जिस ट्रैवलिंग का विचार कर रहे थे, आज उसे पूरा करने का मौका मिल सकता है और आप घूमने जा सकते हैं। यह यात्रा आपको काम के सिलसिले में भी लाभ देगी। कुछ लोगों को शेयर बाजार से अच्छा धन आज मिल सकता है। पारिवारिक जीवन के लिहाज से दिन अनुकूल है और आप अपने परिवार में किसी नए काम की पहल कर सकते हैं। परिवार में आपका ओहदा बढ़ेगा। काम के सिलसिले में दिन अच्छा रहेगा और प्रेम जीवन में आपको थोड़ा सावधानी से रहना होगा। अपने प्रिय को नाराज ना होने दें।


मीन 


भाग्य आपके साथ खड़ा नजर आएगा जिससे कामों में सफलता मिलेगी और इससे आपका मन भी हर्षित होगा और आप का मनोबल बढ़ेगा। काम पर फोकस करने से अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोग आज खुश नजर आएंगे क्योंकि उनका प्रिय कोई सरप्राइस दे सकता है। जो लोग शादीशुदा हैं, उन्हें भी आज बेहतरीन नतीजे मिलेंगे। आपका पारिवारिक जीवन बेहद सुखपूर्ण रहेगा और आपको आज अपने जीवन में कुछ अच्छे पलों को दोबारा याद करने का मौका मिलेगा। किसी पुराने दोस्त के साथ मुलाकात होगी


 


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 16 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।  


 


शुभ दिनांक : 7, 16, 25 


 


शुभ अंक : 7, 16, 25, 34 


 


 


  


शुभ वर्ष : 2023


 


ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु  


 


 


शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून    


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं


बारिश से धुला प्रदूषण, ठंड ने दी दस्तक

नई दिल्‍ली। दिल्‍ली के साथ हरियाणा और उत्‍तर प्रदेश में आज बारिश के बाद मौसम ने करवट ली। कई इलाकों में जोरदार बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है। इस बारिश से न सिर्फ वायु प्रदूषण से राहत मिलेगी बल्कि ठंड भी बढ़ेगी। मौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश का अनुमान व्यक्त किया था। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली और आसपास के इलाकों में 15 और 16 नवंबर को बारिश हो सकती है और ऐसा पश्चिमी विक्षोभ के कारण होगा। जबकि शाम होते-होते दिल्‍ली, हरियाणा और उत्‍तर प्रदेश में बारिश के साथ ओले गिरने से ठंड ने दस्‍तक दे दी है। 


बहरहाल, दिल्‍ली के कई इलाकों में हल्‍की बारिश ने लोगों को प्रदूषण से निजात दिलाने का काम किया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से कहा गया कि ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश हुई।


योगी आदित्यनाथ व त्रिवेन्द्र सिंह रावत पहुंचे केदारनाथ


देहरादून। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ केदारनाथ पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए और धाम में हो रहे पुनर्निर्माण कार्यों को देखा। वे सांयकालीन पूजा-अर्चना में भी शामिल हुए।


रविवार को शाम 4.15 बजे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचे। एमआई-17 हेलीपैड पर जिलाधिकारी मंजुल गोयल, एसपी नवनीत सिंह, देवस्थानम बोर्ड के बीडी सिंह, तीर्थपुरोहित श्रीनिवास पोस्ती ने दोनों अतिथियों की अगवानी की। मंदिर परिसर में भगवान नंदी की मूर्ति पर मत्था टेका। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने उनकी यहां पहुंचने पर अगवानी की।



मुजफ्फरनगर में पटाखे जलाने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

मुजफ्फरनगर । पटाखों जलाने पर रोक के बावजूद शहर में दिवाली पर चारों तरफ रात्रि में पटाखे जलाए गए। शहर कोतवाली पुलिस ने शिवचौक व आसपास पटाखे जलाने वाले 20 अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि पटाखे जलाने से उठे धुएं के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत आयी है।


बढ़ते प्रदषूण के कारण एनजीटी ने यूपी के कई जनपदों समेत मुजफ्फरनगर जिले के एनसीआर में शामिल होने के कारण दीपावली पर पटाखे बेचने और जलाने के लिए प्रतिबंध लगाया था। एक्यूआई काफी बढ़ा हुआ होने के कारण यह नियम लागू किया गया। दीपावली से पूर्व पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश देकर विस्फोटक व अवैध पटाखों की खेप पकड़ी थी। इसके बावजूद दीपावली पर शहर में जबरदस्त आतिशबाजी की गयी। रात्रि में शहर कोतवाली पुलिस दालमंडी के आसपास गश्त कर रही थी। पुलिस का कहना है कि दालमंडी से शिवचौक के बीच आसमानी आतिशबाजी व राकेटों से आग के पंतगे निकल रहे थे, जो शिवचौक व आसपास की दुकान पर गिर रहे थे। पटाखों से उठ रहे धूएं के कारण बच्चो व बुजुर्गो को सांस लेने में काफी दिक्कत आ रही थी। चौकी इंचार्ज खालापार नेत्रपाल शिवचौक पर पहुंचे तो पटाखे जला रहे 20 अज्ञात लोग पुलिस को देखकर भाग गए। जनपद में न्यायालय के आदेश पर पटाखों जलाने पर प्रतिबंध होने के कारण सभी अज्ञात लोगों के खिलाफ शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।


पटाखे जलाते हुए छत से गिरकर बालक की मौत


मुजफ्फरनगर । शहर के मोहल्ला खादरवाला निवासी प्रदीप का दस वर्षीय बेटा लकी शनिवार रात छत पर पटाखे छुडा रहा था। अचानक उसका पैर स्लिप हो गया और वह मकान की छत से नीचे गिर गया। गंभीर रुप से घायल बच्चे को परिवार के लोग उपचार के लिए भोपा रोड स्थित प्राइवेट अस्पताल में पहुंचे। डाक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर उसे रैफर कर दिया। गंभीर घायल बच्चे को लेकर परिवार के लोग जिला अस्पताल में आ गए, जहां डाक्टरों ने लकी को मृत घोषित कर दिया। हादसे से परिवार में दीपावली की खुशी कोहराम में बदल गई। परिवार के लोग बच्चे को लेकर वापस घर लौट गए। गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।


मीरापुर के पास सडक हादसे में पिता की मौत, बेटा गंभीर रूप से घायल

मुजफ्फरनगर। मीरापुर थाना क्षेत्र में बाइकों की आमने -सामने की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसका बेटा घायल हो गया। 


थाना ककरौली क्षेत्र के गाँव टंढेड़ा निवासी 40 वर्षीय कामिल पुत्र नुसरत अपने 13 वर्षीय पुत्र आरिफ को बाइक द्वारा मीरापुर में चिकित्सक के पास इलाज कराने ले गया था। इलाज कराकर वापस लौटते समय जैसे ही वह मीरापुर थाने के गाँव सिकन्दरपुर के पास पहुंचे तभी सामने से आ रही बाइक से उनकी भिड़न्त हो गयी जिसमे पिता पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे परिजनों द्वारा घायलों को जानसठ के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। वहां नुसरत को मृत घोषित कर दिया गया।


भैया दूज राहु काल छोड़ किसी भी समय करें तिलक


 


भाई दूज (यम द्वितीया) विशेष


〰️〰️🌼〰️🌼〰️🌼〰️〰️


पौराणिक महत्व


〰️〰️〰️〰️〰️


शास्त्रों के अनुसार भाई को यम द्वितीया भी कहते हैं इस दिन बहनें भाई को तिलक लगाकर उन्हें लंबी उम्र का आशीष देती हैं और इस दिन मृत्यु के देवता यमराज का पूजन किया जाता है ब्रजमंडल में इस दिन बहनें यमुना नदी में खड़े होकर भाईयों को तिलक लगाती हैं। 


 


अपराह्न व्यापिनी कार्तिक शुक्ल द्वितीया को भाई दूज का पर्व मनाया जाता है। इस वर्ष यह पर्व 16 नवंबर सोमवार के दिन मनाया जाएगा।


 


भाई दूज को भ्रातृ द्वितीया भी कहते हैं। इस पर्व का प्रमुख लक्ष्य भाई तथा बहन के पावन संबंध व प्रेमभाव की स्थापना करना है। इस दिन बहनें बेरी पूजन भी करती हैं। इस दिन बहनें भाइयों के स्वस्थ तथा दीर्घायु होने की मंगल कामना करके तिलक लगाती हैं। इस दिन बहनें भाइयों को तेल मलकर गंगा यमुना में स्नान भी कराती हैं। यदि गंगा यमुना में नहीं नहाया जा सके तो भाई को बहन के घर नहाना चाहिए।


 


यदि बहन अपने हाथ से भाई को भोजन कराये तो भाई की उम्र बढ़ती है और जीवन के कष्ट दूर होते हैं। इस दिन बहनें अपने भाइयों को चावल खिलाएं। इस दिन बहन के घर भोजन करने का विशेष महत्व है। बहन चचेरी अथवा ममेरी कोई भी हो सकती है। यदि कोई बहन न हो तो गाय, नदी आदि स्त्रीत्व पदार्थ का ध्यान करके अथवा उसके समीप बैठ कर भोजन कर लेना भी शुभ माना जाता है।


 


इस पूजा में भाई की हथेली पर बहनें चावल का घोल भी लगाती हैं उसके ऊपर सिन्दूर लगाकर कद्दू के फूल, पान, सुपारी मुद्रा आदि हाथों पर रखकर धीरे धीरे पानी हाथों पर छोड़ते हुए निम्न मंत्र बोलती हैं।


 


 "गंगा पूजे यमुना को यमी पूजे यमराज को, सुभद्रा पूजा कृष्ण को, गंगा यमुना नीर बहे मेरे भाई की आयु बढ़े" 


 


इसी प्रकार इस मंत्र के साथ हथेली की पूजा की जाती है 


 


" सांप काटे, बाघ काटे, बिच्छू काटे जो काटे सो आज काटे" 


 


इस तरह के शब्द इसलिए कहे जाते हैं क्योंकि ऐसी मान्यता है कि आज के दिन अगर भयंकर पशु काट भी ले तो यमराज के दूत भाई के प्राण नहीं ले जाएंगे। कहीं कहीं इस दिन बहनें भाई के सिर पर तिलक लगाकर उनकी आरती उतारती हैं और फिर हथेली में कलावा बांधती हैं। भाई का मुंह मीठा करने के लिए उन्हें माखन मिस्री खिलाती हैं। संध्या के समय बहनें यमराज के नाम से चौमुख दीया जलाकर घर के बाहर रखती हैं। इस समय ऊपर आसमान में चील उड़ता दिखाई दे तो बहुत ही शुभ माना जाता है। इस सन्दर्भ में मान्यता यह है कि बहनें भाई की आयु के लिए जो दुआ मांग रही हैं उसे यमराज ने कुबूल कर लिया है या चील जाकर यमराज को बहनों का संदेश सुनाएगा।


 


भैया दूज की कथा 


〰️〰️〰️〰️〰️〰️


भगवान सूर्य नारायण की पत्नी का नाम छाया था। उनकी कोख से यमराज तथा यमुना का जन्म हुआ था। यमुना यमराज से बड़ा स्नेह करती थी। वह उससे बराबर निवेदन करती कि इष्ट मित्रों सहित उसके घर आकर भोजन करो। अपने कार्य में व्यस्त यमराज बात को टालता रहा। कार्तिक शुक्ला का दिन आया। यमुना ने उस दिन फिर यमराज को भोजन के लिए निमंत्रण देकर, उसे अपने घर आने के लिए वचनबद्ध कर लिया।


 


यमराज ने सोचा कि मैं तो प्राणों को हरने वाला हूं। मुझे कोई भी अपने घर नहीं बुलाना चाहता। बहन जिस सद्भावना से मुझे बुला रही है, उसका पालन करना मेरा धर्म है। बहन के घर आते समय यमराज ने नरक निवास करने वाले जीवों को मुक्त कर दिया। यमराज को अपने घर आया देखकर यमुना की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसने स्नान कर पूजन करके व्यंजन परोसकर भोजन कराया। यमुना द्वारा किए गए आतिथ्य से यमराज ने प्रसन्न होकर बहन को वर मांगने का आदेश दिया।


यमुना ने कहा कि भद्र! आप प्रति वर्ष इसी दिन मेरे घर आया करो। मेरी तरह जो बहन इस दिन अपने भाई को आदर सत्कार करके टीका करे, उसे तुम्हारा भय न रहे। यमराज ने तथास्तु कहकर यमुना को अमूल्य वस्त्राभूषण देकर यमलोक की राह की। इसी दिन से पर्व की परम्परा बनी। ऐसी मान्यता है कि जो आतिथ्य स्वीकार करते हैं, उन्हें यम का भय नहीं रहता। इसीलिए भैयादूज को यमराज तथा यमुना का पूजन किया जाता है।


 


भाई दूज तिलक मुहूर्त


〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️


भाई दूज पर भाई को तिलक करने के लिये राहुकाल के समय को अशुभ माना जाता है।


 


16 नवम्बर सोमवार के दिन सर्वार्थसिद्धि योग प्रातः 6:41 बजे से अपराह्न 2:33 बजे तक एवं सिद्धि योग प्रातः 6:41 बजे से कुछ ही समय तक रहेगा। इस दिन शुक्र ग्रह का अपनी तुला राशि मे प्रवेश रात्रि में होगा। इस दिन वृश्चिक की संक्रांति भी प्रातः 6:51 बजे से लग रही है। इस दिन राहू-काल प्रातः 8:00 बजे से 9:25 बजे तक रहेगा। इस समय मे भाई-दूज नहीं मनाना चाहिये।


 


भाई-दूज तिलक मुहूर्त:


〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️


1. प्रातः काल अमृत के चौघड़िया में।


6:40 बजे से 8:00 बजे तक।


 


2.प्रातः काल शुभ के चौघड़िया में 9:20 बजे से 10:40 बजे तक।


 


3.अपराह्न काल चर-लाभ-अमृत के चौघड़िया मुहुर्त में 1:20 बजे से सांय काल 5:20 बजे तक,


लेह में तैनात जिले के जवान का निधन

मुजफ्फरनगर । कुटबा निवासी सेना के जवान का लेह में निधन हो गया। वे अस्वस्थ चल रहे थे। 


मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के कुटबा गांव निवासी उदयवीर सिंह के छोटे पुत्र अनिल का इंफेक्शन और बाद में फेफड़ों में पानी भरने से निधन हो गया। वह ले स्थित मिलिट्री अस्पताल में कई दिनों से भर्ती थे।


मौसम खराब होने के चलते उनके पार्थिव शरीर को आज फ्लाइट/हेलीकॉप्टर से लेह से ही नही लाया जा सका।


चौधरी उदयवीर सिंह के तीन पुत्रों में से 2 पुत्र फौज में थे, जिनमें से छोटे पुत्र 38 वर्षीय अनिल का बिगड़े मौसम में फेफड़ों में पानी भरने के चलते निधन हो गया। ड्यूटी पर तैनाती के दौरान बिगड़े मौसम से हालत बिगड़ने पर हुए अनिल के निधन पर गांव वासियों ने उन्हें शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग की है।


जैन मुनि आचार्य श्री 108 ज्ञान सागर जी महाराज ने ली समाधि

कोटा l जैन समाज को धर्म की राह दिखाने वाले आचार्य श्री 108 ज्ञान सागर जी महाराज ने आज अपना शरीर छोड़ समाधि ग्रहण कर ली l


बताया जा रहा है कि आचार्य ज्ञान सागर जी ने आज शाम 6:00 बजे कोटा स्थित आश्रम में अंतिम सांस ली l


 आचार्य श्री 108 ज्ञानसागर जी महाराज की समाधि लेने की खबर जैसे ही जैन समाज में पहुंची तो उनके अनुयायियों में शोक की लहर दौड़ गई l


मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जज बनने पर पूजा शर्मा को किया सम्मानित

 


मुजफ्फरनगर।मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पूजा शर्मा के जज बनने पर आबकारी मोहल्ले में उसके घर जाकर उसका अभिनंदन किया एवम शुभकामनाएं दी।


 मुजफ्फरनगर शहर साधारण से परिवार में जन्मी, पली, बढ़ी, पढ़ी पूजा शर्मा ने UPPCSJA की परीक्षाउत्तीर्ण कर कीर्तिमान स्थापित किया । सरस्वती भागवती विधा मन्दिर में 12 वी पास कर एस डी मेनेजमेंट से एल ऎल बी कर पहले ही अटेम्प्ट में पूजा ने न्यायाधीश हेतु अपना स्थान प्राप्त किया ।


पूजा के पिता सदर बाजार में माँ दुर्गा मन्दिर पर पुजारी है। कपिल देव ने बताया कि कल रात दीपावली पूजन के समय जब उन्होंने यह जानकारी दी तो प्रफुल्लित मन से पूजा के घर जाकर उसको सम्मानित करने का निश्चय किया। आबकारी छेत्र माध्यम, अनुसूचित व अदिकांश पिछड़े वर्ग के निवासियों का है जहॉ स्वयम के बल और परिश्रम के आधार पर इस मुकाम को हासिल करना बहुत बड़ी बात है।


इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री अरुण खण्डेलवाल व प्रधानाचार्य डॉ सुनीता गौड भी शुभकामनाएं देने पहुँची। पूजा शर्मा ने सिद्ध कर दिया कि प्रतिभा किसी गरीबी, परिस्थिति, समय और स्थिति की गुलाम नहीं होती। संकल्प है तो सम्भव है। इस अवसर पर साथ में ,मंडल अध्यक्ष रोहित तायल जी, ज़िला उपद्य्क्ष विजेंद्र पाल जी, राधे वर्मा जी ,चमन वाल्मीकि जी, अजय सागर जी ,रोहित जैन जी आदि रहे।


जिले में फिर धीमी हुई कोरोना की रफ्तार, मिले 15 नए कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर l Date 15-11-2020


 


आज पॉजिटिव-- 15


-------


आज ठीक/डिस्चार्ज -35


टोटल डिस्चार्ज- 5916


टोटल एक्टिव केस- 317


एक माह बाद गंग नहर में छोडा गया पानी

मुज़फ्फरनगर। दशहरे पर हुई गंग नहर में बन्दी के बाद पानी छोड़ दिया गया। 


आज सुबह 3 बजे हरिद्वार के भीमगोडा बैराज से नहर में पानी छोड़ दिया गया है। आज रात लगभग 10 बजे तक भोपा नहर में पानी पहुँचने की सूचना है। 


वरिष्ठ भाजपा नेता पं श्री भगवान शर्मा ने बचन सिंह कालोनी में कई गोवर्धन पूजा संपन्न


मुजफ्फरनगर l मौहल्ला बचनसिंह कालोनी में वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित श्रीभगवान शर्मा के आवास पर आज गोवर्धन पूजा कराई गई। हर वर्ष की भांति इस बार भी गोवर्धन की सार्वजनिक पूजा की गई, जिसमें सभी गांववासियों ने श्रद्धापूर्वक भाग लिया । इस अवसर पर पंडित रामचंद्र मिश्रा ने गोवर्धन पर्वत बनाकर पूजा अर्चना सम्पन्न करायी। इस मौके वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित श्री भगवान शर्मा, सरवट की प्रधान श्रीमती उषा शर्मा, ऋषभदेव शर्मा, मा. सोहनबीर सिंह, भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख के के शर्मा, सतीश शर्मा, नरेंद्र उपाध्याय, भंवर सिंह, चन्द्रशेखर शर्मा, विनोद शर्मा, संजीव तोमर, राधेश्याम त्यागी एडवोकेट, मा. नीरज त्यागी, दिनेश शर्मा, दिनेश गोयल, ब्रहमपाल सिंह, पी के शर्मा, मा. हरपाल शर्मा, श्यामलाल शर्मा राजेंद्र धीमान आदि मुख्य रूप में उपस्थित रहे। इस मौके पर अन्नकुट्ट का प्रसाद भी वितरित किया गया।


अग्रसेन वैश्य उत्थान समिति ने किया अन्नकूट का आयोजन


मुजफ्फरनगर । आज महाराजा अग्रसेन वैश्य उत्थान सोसाइटी के द्वारा अर्पण बंकेट हॉल मै भगवान गोवर्धन महाराज की पूजा कर अन्नकूट का आयोजन किया गया ।


जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राजीव गोयल ने की कार्यकर्म का संचालन संयुक्त रूप से प्रदेश महामंत्री आलोक अग्रवाल और जिलाध्यक्ष शलभ गुप्ता एड के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, नगरपालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, वरिष्ठ सपा नेता गौरव स्वरूप, जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी प्रमोद त्यागी एड., पूर्व विधायक अशोक कनसल , भाजपा नेता संजय अग्रवाल, कृष्ण गोपाल मित्तल , पूर्व प्रधानाचार्य एस के गुप्ता रहे सबने सर्वप्रथम भगवान गोवर्धन महाराज की आरती की फिर भोग लगाया और महाराजा अग्रसेन जी महाराज जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रजवल्लित किया।


सभी मुख्य अतिथियों ने भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं पर प्रकाश डाला भगवान श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत महाराज की सहायता से कैसे भगवान इन्द्र का घमंड का दमन किया था इस बारे मै सबको बताया ओर सोसायटी के द्वारा इस प्रकार के लिए किए गए सामाजिक कार्यों के लिए ओर अन्नकूट के इस प्रयास के लिए पूरी कमेटी को बहुत बहुत बधाई दी। कार्ययक्र के मुख्य आयोजक राजीव गोयल, आलोक अग्रवाल, शलभ गुप्ता एड, विकास अग्रवाल, अनुज गुप्ता ने सभी आने वालो का माला पहना कर स्वागत किया तथा आभार व्यक्त किया।


अंत मै सभी ने प्रसाद का आनंद लिया ।


कार्यक्रम मै मुख्य रूप से राजीव गोयल,आलोक अग्रवाल,शलभ गुप्ता एड,अशोक अग्रवाल,विकास अग्रवाल, रिपुदमन गुप्ता, प्रभात भूषण गुप्ता, विनय मोहन अग्रवाल, आर डी अग्रवाल, अनुज गुप्ता, अमित गुप्ता एडवोकेट, पवन पूनम अग्रवाल , रीटा गोयल गुप्ता, अनीता राजवंशी, रचित गोयल, अपर्णा अग्रवाल, आदर्श सिंघल, अनिकेत , गर्व गोयल, कीर्ति भूषण, श्रवण अग्रवाल, अम्बरीष गोयल, सुदेश गोयल, पंकज, विजय, करण, अनुज सिंघल, मुकेश प्रधान, विजय गर्ग , उषा देवी, विकास अग्रवाल, शिवांशु, हर्षवर्धन, जनार्दन स्वरूप, अरविंद गोयल आदि मौजूद रहे।


सिविल लाइन क्षेत्र के आर्य समाज रोड पर नाले में शव मिलने से सनसनी

l शहर के सबसे व्यस्ततम चौराहे महावीर चौक पर एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई l


मिली जानकारी के अनुसार थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत महावीर चौक के निकट आर्य समाज रोड पर नाले में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई l राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया तथा मामले की छानबीन में जुट गई  l


डीजे बजाने का विरोध करने पर युवक की हत्या


शामली। दीपावली की रात एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। युवक को बचाने आए उसके फुफेरे भाई को भी चाकू मारकर घायल कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी भाईयों को हिरासत में ले लिया है।


पुलिस के मुताबिक झिंझाना थानाक्षेत्र में डीजे बजाने का विरोध करने पर युवक की चाकू गोदकर हत्या कर डाली, आरोपी ने बचाव में आए मृतक के फुफेरे भाई को भी चाकू मारकर घायल कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले में आरोपी दो भाइयों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव जमालपुर निवासी हरि ओम उम्र 22 साल शनिवार देर शाम दिवाली पर घर के बाहर मोमबत्ती लगा रहा था पड़ोस में रहने वाले मोंटी और गौरव तेज आवाज में डीजे बजा रहे थे।


हरिओम ने डीजे को धीमी आवाज में बजाने को कहा। इसे लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद मोंटी और गौरव दोनों भाई घर से चाकू लेकर आए और हरिओम पर हमला कर दिया। बचाव में आए उसके फुफेरे भाई रूपेंद्र निवासी गांव हरसाना को भी आरोपियों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। दोनों घायलों को सीएचसी ले जाया गया, जहां हरिओम को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों की तरफ से दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने दोनों आरोपी भाइयों को हिरासत में ले लिया है।


जिलेभर में धूमधाम से मनाया गया गोवर्धन पूजा का त्योहार

मुजफ्फरनगर l जिलेभर में आज गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया l


 शहर के विभिन्न मंदिरों में गोवर्धन पूजा के उपलक्ष में भगवान गोवर्धन की पूजा एवं भंडारे का आयोजन किया गया l


 नई मंडी के पटेल नगर स्थित राधा गोविंद प्राचीन मंदिर में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल सपा नेता गौरव स्वरूप, प्रमुख समाज सेवी एवं हिंदूवादी नेता मनीष चौधरी द्वारा भगवान गोवर्धन की पूजा कर भंडारे का शुभारंभ कराया गया l गांधी नगर पुलिस चौकी दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में भंडारे का विशाल आयोजन किया गया l सुभाष नगर स्थित संकट हरने मंदिर एवं शिव मंदिर में भंडारे का विशाल आयोजन किया गया l गांधी कॉलोनी स्थित श्री श्री गोलोक धाम मंदिर समिति द्वारा भी भगवान गोवर्धन की पूजा अर्चना की गई l


वहीं दूसरी ओर कोरोना काल के चलते विभिन्न मंदिरों में होने वाले गोवर्धन पूजन एवं भंडारे से दूरी बनाई गई l मंदिर समितियों ने कोरोना काल हवाला देते हुए मंदिरों में पूजन एवं भंडारे का आयोजन नहीं किया l


विनोबा भावे का पुण्य तिथि पर किया स्मरण


मुजफ्फरनगर। 25 साल से धरने पर बैठे मास्टर विजय सिंह ने सत्याग्रह आश्रम में विनोबा भावे जी की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा उनके द्वारा चलाए गए गरीबों के लिए चलाये गये भूआंदोलन पर चर्चा की गई। विनोबा भावे जी ने गरीब भूमिहीन मजदूरों के लिए भूदान आंदोलन चलाया था जिसमें उन्होंने लाखों बीघा जमीन गरीबों को वितरित कराई थी वे गरीब किसान मजदूरों के मसीहा थे वे भारत से गरीबी समाप्त करना चाहते थे गांधी जी के बहुत बड़े अनुयाई थे गांधीजी के कुछ शेष कार्य पूरा करने के लिए उन्होंने काफी प्रयास किया , उन्होंने पूरा जीवन गरीब मजदूरों के उत्थान के लिए काम किया। आज उनके पुण्यतिथि पर एक गोष्ठी मास्टर विजय सिंह के सत्याग्रह आश्रम पर हुई जिसमें विनोबा भावे जी के चित्र पर पुष्पा अर्जित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई मोतीलाल शर्मा ने कहा विनोबा भावे जी गरीबों में बसते थे उनका हर पल गरीबी में बीता था सनी धीमान ने कहा कि हमें गरीबी समाप्त करने के लिए विनोबा भावे जी के भूदान आंदोलन को चलाना चाहिए । इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज धराया गया तथा राष्ट्रगान गाया गया तथा महापुरुषों के सम्मान में नारे लगाए गए। कार्यक्रम में होती लाल शर्मा सनी धीमान रोहताश सिंह भूषण सिंह टिकू सिंह, डा बृजपाल सिंह, आचार्य सुरेंद्र सिंह, रोहतास, भूषण सिंह, रिंकू सिंह, जहीर अहमद, शहीद , सोमपाल आदि लोगों ने भाग लिया। 


भीम राजभर बसपा के नए प्रदेश अध्यक्ष होंगे


लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी मऊ के भीम राजभर को यूपी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। मुनकाद अली को उत्तराखंड का स्टेट कोऑर्डिनेटर बनाया गया है। 


मायावती ने ट्वीट किया कि, यूपी में अति-पिछड़े वर्ग (ओबीसी) में राजभर समाज के पार्टी व मूवमेन्ट से जुड़े भीम राजभर, निवासी ज़िला मऊ (आज़मगढ़ मण्डल) को बी.एस.पी. उत्तर प्रदेश स्टेट यूनिट का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।


गांधी कालोनी और कृष्णा पुरी में दो मकानों में लगी भीषण आग



मुजफ्फरनगर। दिवाली के त्योहार पर शहर भर में जहां खुशियां और पटाखों की गूंज थी, वहीं गांधी कॉलोनी और कृष्णापुरी में दो मकान मकानों में आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया। माना जा रहा है कि दिवाली के पटाखों की वजह से आग लगी। बाद में फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। दिवाली के पटाखों की धूमधाम के बीच गांधी कालोनी और कृष्णा पुरी में दो मकामों में पटाखों के कारण आग लग गई। आग बुरी तरह भड़कने के कारण घर के लोगों में जैसे तैसे बाहर निकल कर जान बचाई। बाद में आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। दमकल गाड़ियों ने वहां पहुंच कर आग पर काबू किया।गांधी कॉलोनी की गली नंबर 16 में व्यापारी नेता सरदार गुरबचन सिंह बांगा का आवास है, जहां पर दीपावली की रात पूरा परिवार घर के एक कमरे में पूजा कर रहा था, तभी तीसरी मंजिल पर बने कमरे के पर्दों में कहीं से आए पटाखे की चिंगारी से आग लग गई। देखते-देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। आग की लपटें देखकर परिजनों ने शोर मचाया, तो मोहल्ले वाले भी उधर दौड़ पड़े और आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भयंकर थी की बढ़ती चली गई। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और अग्निशमन अधिकारी ऋषभ पंवार के नेतृत्व में घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से ₹। 300000 रुपये का नुकसान होना बताया जा रहा है। सरदार गुरबचन सिंह बांगा की गोल मार्केट में रेडीमेड गारमेंट की दुकान है और उन्होंने दीपावली पर काफी सामान अपने घर की तीसरी मंजिल पर बने कमरे पर भी रखा हुआ था। आग लगने से सारा सामान जल गया, जबकि पंखे, खिड़की, दरवाजे भी जल गए।


गंगोत्री धाम के कपाट बंद


देहरादून। गंगोत्री धाम के कपाट रविवार को अन्नकूट पर्व पर विधिवत पूजा अर्चना के साथ 12:15 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। इसके बाद मां गंगा की उत्सव डोली शीतकालीन पड़ाव मुखीमठ (मुखबा) के लिए रवाना हुई। डोली सोमवार को मुखबा पहुंचेगी।


जिसके बाद श्रद्धालु अब आगामी छह माह तक मुखीमठ (मुखबा) में ही मां गंगा के दर्शन कर सकेंगे। रविवार को गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने की तैयारी सुबह 8:30 पर शुरू हुई। सर्व प्रथम उदय बेला पर मां गंगा के मुकुट को उतारा गया।


इस बीच श्रद्धालुओं ने मां के भोग मूर्ति के दर्शन किए। इसके बाद अमृत बेला, स्वाती नक्षत्र प्रीतियोग शुभ लग्न पर ठीक 12:15 पर गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ बंद किए गए।


इस दौरान तीर्थ पुरोहितों ने विशेष पूजा व गंगा लहरी का पाठ किया। डोली में सवार होकर गंगा की भोगमूर्ति जैसे ही मंदिर परिसर से बाहर निकली तो पूरा माहौल भक्ति रस में डूब गया।


भाजपा के पूर्व विधायक ने अंधाधुंध फायरिंग कर मनाई दिवाली


मेरठ। भाजपा के पूर्व विधायक ने सरकार और प्रशासन के निर्देशों को ताक पर रखकर अंधाधुंध हर्ष फायरिंग की। इस भाजपा नेता का नाम है गोपाल काली और ये हस्तिनापुर सीट से भाजपा के विधायक रह चुके हैं। दीपावली के मौके पर पूर्व विधायक ने लाइसेंसी दोनाली बंदूक से ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली। पूर्व विधायक की इस हरकत से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। पूर्व विधायक ने फायरिंग करते हुए का वीडियो भी अपने बेटे से बनवाया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। भाजपा नेता द्वारा हर्ष फायरिंग की जानकारी थाना हस्तिनापुर पुलिस को लगी तो पुलिस दल मौके पर पहुंचा। लेकिन पुलिसकर्मी आसपास पूछताछ कर वापस लौट आए। मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।


बता दें ​कि मेरठ में दीपावली के मौेके पर पटाखों पर बैन लगा होने का बहाना बनाकर हस्तिनापुर के पूर्व विधायक और भाजपा नेता गोपाल काली ने अपनी लाइसेंसी लाइसेंसी दोनाली बंदूक से अपने आवास के बाहर आकर ताबड़तोड़ फायरिंग की बात स्वीकार की है। इसके बाद भाजपा नेता ने फायरिंग का वीडियो फेसबुक पर भी पोस्ट किया, जो तेजी से वायरल हो गया। जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले ही जांच शुरू कर दी है।


खेत में वृद्ध का शव मिलने से सनसनी


मुज़फ्फरनगर। खतौली कोतवाली इलाके के पमनावली चौकी के निकट ईख के खेत मे अज्ञात वृद्ध का शव मिलने से सनसनी फैल गई। 


सीओ आशीष प्रताप सिंह व थाना प्रभारी एच एन सिंह ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल पर जानकारी की। मृतक की शिनाख्त के प्रयास के साथ पुलिस जांच में जुटी हुई है।


गोवर्धन पूजा : जानिए शुभ पूजा मुहूर्त और कथा


 


दिवाली की पंच पर्व श्रंखला में धनतेरस, नरक चतुर्दशी, बड़ी दिवाली के बाद चौथा त्यौहार 'गोवर्धन पूजा' है। लोग इसे 'अन्नकूट' के नाम से भी जानते हैं, इस बार गोवर्धन पूजा आज है।


 


गोवर्धन पूजा 2020


गोवर्धन पूजा पर्व तिथि - रविवार, 15 नवंबर 2020


गोवर्धन पूजा सायं काल मुहूर्त - दोपहर बाद 15:17 बजे से सायं 17:24 बजे तक


प्रतिपदा तिथि प्रारंभ - 10:36 (15 नवंबर 2020) से


प्रतिपदा तिथि समाप्त - 07:05 बजे (16 नवंबर 2020) तक


पूजा विधि


 


इस पूजा को करने के लिए गाय के गोबर से गोवर्धन पर्वत मनाया जाता है, फिर भगवान श्रीकृष्ण और गोवर्धन पर्वत को 'अन्नकूट' का भोग लगाते हैं, इस दिन गाय-बैल को स्नान कराकर उन्हें रंग लगाया जाता है और उनके गले में नई रस्सी डाली जाती है। गाय-बैलों को गुड़ और चावल मिलाकर खिलाया जाता है और उनकी आरती उतारी जाती है।


 


गोवर्धन पूजा की कथा


 


देवराज इंद्र को अभिमान हो गया था, इंद्र का घमंड तोड़ने के लिए लिए भगवान श्री कृष्ण एक लीला रची। प्रभु की इस लीला में यूं हुआ कि एक दिन उन्होंने देखा के सभी बृजवासी उत्तम पकवान बना रहे हैं और किसी पूजा की तैयारी में जुटे। श्री कृष्ण ने मां यशोदा से प्रश्न किया " मईया ये आप लोग किनकी पूजा की तैयारी कर रहे हैं" कृष्ण की बातें सुनकर मैया बोली लल्ला हम देवराज इंद्र की पूजा के लिए 'अन्नकूट' की तैयारी कर रहे हैं। लीलाधारी की लीला और माया से सभी ने इन्द्र के बदले गोवर्धन पर्वत की पूजा की। देवराज इंद्र ने इसे अपना अपमान समझा और मूसलाधार वर्षा शुरू कर दी। प्रलय के समान वर्षा देखकर सभी बृजवासी भगवान कृष्ण को कोसने लगे कि, सब इनका कहा मानने से हुआ है। तब मुरलीधर ने अपनी कनिष्ठा उंगली पर पूरा 'गोवर्धन पर्वत' उठा लिया और सभी बृजवासियों को उसमें अपने गाय और बछडे़ समेत शरण लेने के लिए बुलाया।


 


इंद्र को इस बात पर और गुस्सा आ गया


 


इंद्र को इस बात पर और गुस्सा आ गया और उन्होंने वर्षा और तेज हो गयी। इंद्र का मान मर्दन के लिए तब कान्हा जी ने सुदर्शन चक्र से कहा कि आप पर्वत के ऊपर रहकर वर्षा की गति को नियत्रित करें और शेषनाग से कहा आप मेड़ बनाकर पानी को पर्वत की ओर आने से रोकें। इंद्र लगातार सात दिन तक मूसलाधार वर्षा करते रहे तब उन्हे एहसास हुआ कि उनका मुकाबला करने वाला कोई आम मनुष्य नहीं हो सकता अत: वे ब्रह्मा जी के पास पहुंचे और सब वृतान्त कह सुनाया। तब ब्रह्मा जी ने बताया कि वो विष्णु के अवतार हैं, यह सुनकर इन्द्र अत्यंत लज्जित हुए औरकृष्ण से कहा कि प्रभु मैं आपको पहचान न सका इसलिए अहंकारवश भूल कर बैठा, मुझे क्षमा कीजिए। लेकिव इस पौराणिक घटना के बाद से ही 'गोवर्धन पूजा' की जाने लगी।


आज का पंचांग और राशिफल 15 नवंबर 2020


 


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 15 नवम्बर 2020*


⛅ *दिन - रविवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)* 


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - हेमंत*


⛅ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - अश्विन)*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - अमावस्या सुबह 10:36 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*


⛅ *नक्षत्र - विशाखा शाम 05:16 तक तत्पश्चात अनुराधा*


⛅ *योग - शोभन रात्रि 11:07 तक तत्पश्चात अतिगण्ड*


⛅ *राहुकाल - शाम 04:34 से शाम 05:57 तक*


⛅ *सूर्योदय - 06:50* 


⛅ *सूर्यास्त - 17:55* 


⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - गौक्रीड़ा, गोवर्धन पूजा, अन्नकूत, बलि-पूजा*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 


 


🌷 *अन्नकूट दिवस / गोवर्धन-पूजा* 🌷


गोवर्धन पूजा का शुभ मुहूर्त


15:25:42 से 17:39:38 तक


- आर्थिक सम्पन्नता और समृद्धि के लिए उपाय - इसके लिए आज गाय को स्नान करवा दें और फिर उसका तिलक करें. उसके बाद उसे फल और चारा खिलाएं और फिर गाय की सात बार परिक्रमा करें. परिक्रमा के बाद गाय के खुर के पास की मिट्टी ले लें और उसे कांच की शीशी में अपने पास सुरक्षित रख लें. ऐसा करने से आर्थिक समृद्धि मिलेगी.


🙏🏻 *कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा को अन्नकूट दिवस कह्ते हैं । धर्मसिन्धु आदि शास्त्रों के अनुसार गोवर्धन-पूजा के दिन गायों को सजाकर, उनकी पूजा करके उन्हें भोज्य पदार्थ आदि अर्पित करने का विधान है। इस दिन गौओ को सजाकर उनकी पूजा करके यह मंत्र करना चाहिये, गौ-पूजन का मंत्र –*


🌷 *लक्ष्मीर्या लोकपालानां धेनुरूपेण संस्थिता ।*


*घृतं वहति यज्ञार्थ मम पापं त्यपोहतु ॥*


🐄 *(धेनु रूप में स्थित जो लोकपालों की साक्षात लक्ष्मी है तथा जो यज्ञ के लिए घी देती है , वह गौ माता मेरे पापों का नाश करे । रात्रि को गरीबों को यथा सम्भव अन्न दान करना चाहिये ।*


             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 


 


🌷 *कैसे करें नूतन वर्ष का स्वागत - पुण्यमय दर्शन व बलि प्रतिपदा* 


➡ *बलि प्रतिपदा (वर्ष के प्रथम दिन)*


🌿 *पहले के जमाने में गाँवों में दीपावली के दिनों में वर्ष के प्रथम दिन नीम और अशोक वृक्ष के पत्तों के तोरण (बंदनवार) बाँधते थे, जिससे कि वहाँ से लोग गुजरें तो वर्ष भर प्रसन्न रहें, निरोग रहें । अशोक और नीम के पत्तों में रोगप्रतिकारक शक्ति होती है । उस तोरण के नीचे से गुजरकर जाने से वर्ष भर रोगप्रतिकारक शक्ति बनी रहती है । वर्ष के प्रथम दिन आप भी अपने घरों में तोरण बाँधो तो अच्छा है ।*


🌷 *नूतन वर्ष पर पुण्यमय दर्शन*


🎇 *दीपावली का दिन वर्ष का आखिरी दिन है और बाद का दिन वर्ष का प्रथम दिन है, विक्रम सम्वत् के आरम्भ का दिन है (गुजराती पंचांग अनुसार) । उस दिन जो प्रसन्न रहता है, वर्ष भर उसका प्रसन्नता से जाता है ।*


🙏🏻 *'महाभारत' भगवान व्यास जी कहते हैं-*


*यो यादृशेन भावेन तिष्ठत्यस्यां युधिष्ठिर।*


*हर्षदैन्यादिरूपेण तस्य वर्षं प्रयाति वै।।*


🙏🏻 *'हे युधिष्ठिर ! आज नूतन वर्ष के प्रथम दिन जो मनुष्य हर्ष में रहता है, उसका पूरा वर्ष हर्ष में जाता है और जो शोक में रहता है, उसका पूरा वर्ष शोक में व्यतीत होता है।'*


🎇 *दीपावली के दिन, नूतन वर्ष के दिन मंगलमय चीजों का दर्शन करना भी शुभ माना गया है, पुण्य-प्रदायक माना गया है। जैसेः*


➡ *उत्तम ब्राह्मण, तीर्थ, वैष्णव, देव-प्रतिमा, सूर्यदेव, सती स्त्री, संन्यासी, यति, ब्रह्मचारी, गौ, अग्नि, गुरु, गजराज, सिंह, श्वेत अश्व, शुक, कोकिल, खंजरीट (खंजन), हंस, मोर, नीलकंठ, शंख पक्षी, बछड़े सहित गाय, पीपल वृक्ष, पति-पुत्रावली नारी, तीर्थयात्री, दीपक, सुवर्ण, मणि, मोती, हीरा, माणिक्य, तुलसी, श्वेत पुष्प, फ़ल, श्वेत धान्य, घी, दही, शहद, भरा हुआ घड़ा, लावा, दर्पण, जल, श्वेत पुष्पों की माला, गोरोचन, कपूर, चाँदी, तालाब, फूलों से भरी हुई वाटिका, शुक्ल पक्ष का चन्द्रमा, चंदन, कस्तूरी, कुम कुम, पताका, अक्षयवट (प्रयाग तथा गया स्थित वटवृक्ष) देववृक्ष (गूगल), देवालय, देवसंबंधी जलाशय, देवता के आश्रित भक्त, देववट, सुगंधित वायु शंख, दुंदुभि, सीपी, मूँगा, स्फटिक मणि, कुश की जड़, गंगाजी मिट्टी, कुश, ताँबा, पुराण की पुस्तक, शुद्ध और बीजमंत्रसहित भगवान विष्णु का यंत्र, चिकनी दूब, रत्न, तपस्वी, सिद्ध मंत्र, समुद्र, कृष्णसार (काला) मृग, यज्ञ, महान उत्सव, गोमूत्र, गोबर, गोदुग्ध, गोधूलि, गौशाला, गोखुर, पकी हुई फसल से भरा खेत, सुंदर (सदाचारी) पद्मिनी, सुंदर वेष, वस्त्र एवं दिव्य आभूषणों से विभूषित सौभाग्यवती स्त्री, क्षेमकरी, गंध, दूर्वा, चावल औऱ अक्षत (अखंड चावल), सिद्धान्न (पकाया हुआ अन्न) और उत्तम अन्न – इन सबके दर्शन से पुण्य लाभ होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्णजन्म खंड, अध्यायः 76 एवं 78)*


🌷 *कैसे करें नूतन वर्ष का स्वागत* 


🙏🏻 *नूतन वर्ष के दिन सुबह जगते ही बिस्तर पर बैठे-बैठे चिंतन करना कि ‘आनंदस्वरूप परमात्मा मेरा आत्मा है । प्रभु मेरे सुहृद हैं, सखा हैं, परम हितैषी हैं, ॐ ॐ आनंद ॐ... ॐ ॐ माधुर्य ॐ...। वर्ष शुरू हुआ और देखते-देखते आयुष्य का एक साल बीत जायेगा फिर दीपावली आयेगी । आयुष्य क्षीण हो रहा है । आयुष्य क्षीण हो जाय उसके पहले मेरा अज्ञान क्षीण हो जाय । हे ज्ञानदाता प्रभु ! मेरा दुःख नष्ट हो जाय, मेरी चिंताएँ चूर हो जायें । हे चैतन्यस्वरूप प्रभु ! संसार की आसक्ति से दुःख, चिंता और अज्ञान बढ़ता है और तेरी प्रीति से सुख, शांति और माधुर्य का निखार होता है । प्रभु ! तुम कैसे हो तुम्हीं जानो, हम जैसे-तैसे हैं तुम्हारे हैं देव ! ॐ ॐ ॐ...*


🙏🏻 *फिर बिस्तर पर तनिक शांत बैठे रहकर अपनी दोनों हथेलियों को देखना -*


🌷 *कराग्रे वसते लक्ष्मीः करमध्ये सरस्वती ।*


*करमूले तु गोविंदः प्रभाते करदर्शनम् ।।*


🙏🏻 *अपने मुँह पर हाथ घुमा लेना । फिर दायाँ नथुना चलता हो तो दायाँ पैर और बायाँ चलता हो तो बायाँ पैर धरती पर पहले रखना ।*


🙏🏻 *इस दिन विचारना कि "जिन विचारों और कर्मों को करने से हम मनुष्यता की महानता से नीचे आते हैं उनमें कितना समय बरबाद हुआ ? अब नहीं करेंगे अथवा कम समय देंगे और जिनसे मनुष्य-जीवन का फायदा होता है - सत्संग है, भगवन्नाम सुमिरन है, सुख और दुःख में समता है, साक्षीभाव है... इनमें हम ज्यादा समय देंगे, आत्मज्योति में जियेंगे । रोज सुबह नींद में से उठकर ५ मिनट शिवनेत्र पर ॐकार या ज्योति अथवा भगवान की भावना करेंगे...।"*


🙏


राशिफल 15 नवंबर 2020 


मेष- आप किसी नतीजे या फैसले का इंतजार कर रहे हैं तो शांति रखें, सब ठीक हो जाएगा. अपने नियमित काम से हटकर कुछ करने की कोशिश करेंगे तो सफल रहेंगे. मेहनत से सफलता मिलने का योग है. कोई बड़ा फायदा भी हो सकता है. मनचाहे कामों को पूरे करने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. परिवार के साथ समय बिताने की कोशिश करेंगे. बिजनेस के लिहाज से आज का दिन अच्छा है.


 


वृष- अपनी राय और बातों से आप ज्यादातर लोगों पर प्रभाव जमा सकते हैं. अपने से छोटे लोगों की टेंशन हो सकती है. उलझे हुए काम सुलझाने के लिए स्थितियां आपके पक्ष में हो सकती हैं. आपके सोचने के तरीके में बदलाव हो सकता है. दोस्तों से समय पर मदद मिल सकती है. घर परिवार के काम निपटाने में भी मन लगेगा. 


 


मिथुन- रोजमर्रा का कामकाज निपटाने के लिए एक्स्ट्रा कोशिश करें. अपनी जिम्मेदारियों को ध्यान में रखें. अपने समय और धैर्य का पूरा इस्तेमाल करें. आज इसकी जरूरत होगी. अपने ही दम पर और शांत मन से जो काम करेंगे, उसमें आपको सफलता मिल सकती है. पॉजिटिव रहने की कोशिश करें.


 


कर्क- लव लाइफ में गलतफहमियां हो सकती हैं. किसी मामले में लापरवाही न करें. जॉब और बिजनेस में लापरवाही या जल्दबाजी न करें. सोचा हुआ काम पूरा होने में थोड़ा समय लग सकता है. कर्क राशि वाले लोग आज सेहत के मामले में लापरवाह न रहें.


 


सिंह- पैसा कमाने की कोशिश में सफलता मिल सकती है. एक्स्ट्रा काम में किसी की मदद मिल सकती है. पुराने कुछ मामलों में अनबन खत्म हो सकती है. दूसरों का नजरिया समझने की कोशिश करें. आपको किसी अच्छी खबर का इंतजार रहेगा.


 


कन्या- आज का दिन अच्छा है. अपनी भावनाओं पर कंट्रोल करेंगे तो फायदा होगा. किसी नई महिला मित्र के साथ कुछ ज्यादा बातचीत हो सकती है. ऐसे लोगों से मदद मिलने के भी योग हैं. प्रेम जताने के लिए आज का दिन ठीक है. समय पर काम पूरे हो सकते हैं. किसी के मेंटल सपोर्ट से आपकी मानसिक स्थिति में संतुलन रहेगा.


 


तुला- अपने हालातों को बदलने की कोशिश कर सकते हैं. हिम्मत और दिमाग से बिगड़ी हुई स्थिति को संभालने में बहुत हद तक सफल भी हो सकते हैं. अच्छे व्यवहार के कारण कुछ लोगों की मदद मिल सकती है. रुके हुए काम पूरे होने की संभावना है. कुछ खास काम निपटाने में आप सफल हो सकते हैं. काम में भी मन लगेगा. आपको संयम में रहना होगा.


 


वृश्चिक- बहुत से काम आसानी से पूरे हो सकते हैं और आपका अच्छा असर लोगों पर होगा. जो काम और बातें अटक रही हैं उनके लिए कोई बीच का रास्ता भी निकल सकता है. कामकाज में सफलता के योग बन रहे हैं. आप बहुत सारा काम निपटाने की कोशिश कर सकते हैं. जीवनसाथी से मदद मिल सकती है. आप घर के मामले सुलझा लेंगे. सबसे विनम्र होकर बात करें. आज आपको बुजुर्गों का आशीर्वाद भी मिल सकता है.


 


धनु- आज ऐसे काम पूरे हो सकते हैं जिनके बारे में आप पिछले कुछ दिनों से प्लानिंग कर रहे हैं. लंबे समय से अधूरी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं. अपनी कोशिशों में आप सफल रहेंगे. कुछ नया सीखने को मिलेगा. नए स्थान पर भी जा सकते हैं. आप मीठा बोलकर सारे काम पूरे करवा सकते हैं. आज आपको किस्मत का साथ भी मिल सकता है. दूसरों की जरूरतों और मूड का अंदाज आप आसानी से लगा सकेंगे. अपने आप पर भरोसा रखें.


 


मकर- बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है. उन मामलों को टाल दें जिन्हें निपटाने में आप परेशान हो रहे हैं. जरूरी काम निपटाने में कुछ लोगों की मदद मिल सकती है. कोई बड़ा कदम उठाने से पहले अच्छी तरह से विचार कर लें. किसी अनुभवी से भी सलाह लें. शारीरिक परेशानियां खत्म हो सकती हैं. बिजनेस में अच्छी स्थिति बन सकती है. कोशिश करने पर रुका हुआ पैसा मिल सकता है.


 


कुंभ- आपके लिए दिन सामान्य रहेगा. परेशानी में खुद को संभाल लें. विवाद के मामलों से खुद को दूर रखने की कोशिश करें. कुछ विवादों में समझौते हो सकते हैं. पैसों के क्षेत्र में प्रगति होगी. पुराने अटके कामों में भी गति आ सकती है. आपको कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है.


 


मीन- रोजमर्रा और पार्टनरशिप के काम समय से पूरे हो सकते हैं. दोस्तों की मदद मिलने के योग बन रहे हैं. किसी तरह का कन्फ्यूजन खत्म हो सकता है. आज पैसों और अन्य मामलों में फायदे वाला दिन है. आज आप कामकाज में व्यस्त रहेंगे. आपके सामने कई जिम्मेदारी वाले काम भी आ सकते हैं. मानसिक तौर पर आप सक्रिय रहेंगे.


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 15 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरूषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।  


 


शुभ दिनांक : 6, 15, 24 


 


शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78


 


 


  


शुभ वर्ष : 2022, 2026


   


ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 


 


शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी   


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा।


मीन राशि में मार्गी हुए मंगल, इन्हें देंगे इच्छित फल

14 नवंबर से मंगल मीन राशि में मार्गी हो चुके हैं। मंगल के इस राशि परिवर्तन को कई मायने में सकारात्मक बदलाव के रूप में सहायक माना जा रहा है। मीन जल तत्व की राशि है और यह बृहस्पति ग्रह द्वारा शासित है, जबकि बृहस्पति और मंगल एक दूसरे के मित्र माने जाते हैं। मीन राशि में मंगल का गोचर, आर्थिक, पेशेवर दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। यह परिवर्तन कई राशियों के भाग्य को उलट सकता है। 14 नवंबर से 24 दिसंबर तक, मंगल मीन राशि में रहेगा, जो हमें जरूरी चीजों को करने और गैरजरूरी कामों छोड़ने की प्रेरणा दे रहा है।


मंगल दो राशियों मेष और वृश्चिक का शासन करता है। जब भी मंगल किसी राशि में गोचर करता है तो उस राशि पर इसका विशेष प्रभाव पड़ता है। इसका प्रभाव तब और अधिक बढ़ जाता है जब यह अपनी ही राशि में संक्रमण कर रहा हो। नवंबर में मंगल मार्गी होगा और यह राहत की बात है। मीन राशि में, मंगल अपनी वक्री गति से बाहर आ रहा है और एक बार फिर से यह अपने अनुकूल गुण दिखाएगा। मीन राशि में मंगल एक अच्छा पारगमन है क्योंकि मीन जल तत्व की राशि है और जल उस गर्मी को शांत करने का काम करता है जो कि मंगल का गुण। मंगल 14 नवंबर को मीन राशि में मार्गी जाएगा। यह वह बिंदु है जब इसकी ऊर्जाएं तीव्र और चरम पर होती हैं। मंगल जो कि अभी तक वक्री गति में था उसने क्रोध और शत्रुता को उजागर किया, अब मार्गी होने पर हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि स्थितियों को कैसे सुधारा जाए। यह ऐसा समय है जब हमें अपने क्रोध की वजहों को जानने की कोशिश करनी होगी।


आइए देखें सभी राशियों के जातकों के लिए मीन राशि में मंगल के मार्गी होने से क्या प्रभाव का पड़ेगा:


 


मेष:


 


मेष राशि में मंगल के स्थित होने से वित्तीय क्षेत्र में आपको लाभ मिलेगा, आपकी प्रतिस्पर्धी क्षमता भी बढ़ेगी, नई नौकरी या या कारोबारियों को अच्छे ग्राहक मिल सकते हैं। महीनों की थकावट के बाद आप अंततः उर्जावान महसूस करेंगे। आपको यह सलाह दी जाती है कि किसी विशेष व्यक्ति के साथ आप नजदीकी बढ़ाएं। इस दौरान आप टीम के साथ मिलकर अच्छा काम करेंगे और आपको साथियों का सहयोग भी मिलेगा। मेष राशि के जातकों के लिए यह समय अनुकूल है, बस आप अपने स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान दें। त्योहारों के इस सीजन के दौरान आपको असंतुलित आहार से दूर रहना चाहिए और खुद को शारीरिक गतिविधियों में व्यस्त रखना चाहिए।


 


वृषभ:


 


वृषभ राशि के जातक मंगल के मार्गी होने से लाभ प्राप्त कर सकते हैं। जो लोग लंबे समय से पुरस्कार या सम्मान पाने की प्रतीक्षा कर रहे थे, उनकी ख्वाहिशें इस दौरान पूरी हो सकती हैं। आपकी आर्थिक स्थिति सुधर सकती है और आपकी करियर को नई गति मिल सकती है। नाते-रिश्तों पर नजर डाली जाए तो, आपको जीवनसाथी से लाभ मिलता रहेगा। आप अपने जीवन में केवल अच्छाई चाहते हैं और किसी भी ऐसी चीज़ के पास नहीं जाते हैं जो नकारात्मक है या जिसमें बुरी ऊर्जा है। आपका यह नजरिया आपको मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाए रखेगा।


 


मिथुन राशि:


 


मिथुन राशि के लोगों को संसाधनों का उपयोग करते समय ध्यान रखना होगा। आपकी जरूरतें क्या हैं और उनपर किस तरह से आपको खर्च करना है इसका ख्याल रखें। नौकरी पेशा से जुड़े लोग कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए नए दृष्टिकोण के बारे में सोचेंगे या आप इस मार्गी गोचर के दौरान अपनी नौकरी भी बदल सकते हैं। मंगल के इस मार्गी के दौरान जब आप दुःख और परिवर्तन की असहज प्रक्रिया से गुजर रहे हों तो, सावधान रहें और अपने क्रोध को अपने दोस्तों या परिवार पर न निकालें ।


 


कर्क:


 


कर्क राशि के जातकों के लिए यह संक्रमण चौंकाने वाला, रोमांचक या सहज विकास लाने वाला हो सकता है। आपका करियर इस महीने में और प्रगति करेगा, क्योंकि मंगल महीने के मध्य में मार्गी होगा इसलिए इस दौरान आपकी उत्पादकता में वृद्धि होगी। हालांकि, इससे पहले कि एक काम को खत्म करके किसी नई परियोजना को करने के लिए तैयार हों, उससे पहले उचित आराम करें और अपने आप को सक्रिय करें। जो लोग उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बारे में सोच रहे हैं, उनके लिए मंगल का यह परिवर्तन थोड़ा परेशान करने वाला साबित होगा। कर्क राशि वालों के लिए मंगल का मीन राशि में जाना बहुत शुभ हो सकता है। मंगल का गोचर आपको बिना किसी परेशानी के संतान सुख प्रदान कर सकता है। आपको इस दौरान नई ऊर्जा मिलेगी।


 


सिंह:


 


मीन राशि में मंगल के मार्गी होने के दौरान, आपको अपने आसपास की परिस्थितियों के बारे में जागरूक और सचेत होना चाहिए। भावनात्मक और आर्थिक नुकसान होने की इस दौरान संभावना है। सतर्क रहें और इस दौरान ऐसा कोई भी काम करने से बचें जिससे आपको परेशानी का सामना करना पड़े। मंगल के इस मार्गी गोचर के दौरान यह देखा जाएगा कि आप परिवार पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और इस बात की संभावना है कि आप घर को पुनर्निर्मित या ठीक करने में समय व्यतीत करेंगे। इस दौरान आपकी जागरुकता आपको आर्थिक और भवनात्मक हानि से बचा सकती है। यदि परिवार में किसी तरह की परेशानी है तो उसे सुलझाने के लिए आगे बढ़ें और अपना समर्थन घर के लोगों को दें।


 


कन्या:


 


कन्या राशि के जातकों के लिए, यह अवधि खुद का विश्लेषण और खुद को व्यक्त करने के नए तरीकों को खोजने का नया चरण होगा क्योंकि ऐसा करना इस दौरान आपके लिए बहुत आसान होगा। यदि कोई विश्लेषणात्मक या तकनीकी कौशल है जिसे आप सीखना चाहते हैं या सुधारना चाहते हैं, तो किसी वर्कशॉप या सेमिनार में हिस्सा ले सकते हैं। रिश्तों में आप स्थिरता महसूस करेंगे। इस दौरान अपने कामुक पक्ष पर थोड़ा विराम लगाएं और अपने जीवनसाथी के साथ संतुलन बनाए रखने के लिए उन्हें समझने की कोशिश करें। यह गोचर आपसे बहुत अधिक बलिदान की मांग करेगा। भावनात्मक रूप से हो या आर्थिक रूप से, आपको बहुत कुछ छोड़ना होगा, चाहे आप इसे पसंद करें या न करें। चूंकि यह अवधि आपके लिए अनुकूल नहीं है, इसलिए आपको ऐसे निर्णय लेने से भी बचना चाहिए जो आने वाले समय में आपको प्रभावित कर सकते हैं।


 


तुला:


 


तुला राशि के जातकों के लिए, यह ऐसा समय है जब आपको लाभ प्राप्त होंगे। आप अपनी सभी चुनौतियों से पार पाने में सक्षम होंगे और अपने डर का सामना करना सीखेंगे। यदि आप निवेश करने में हिचकिचाते हैं, तो आप इस दौरान कर सकते हैं क्योंकि समय आपके अनुकूल है। हालांकि, आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर भी थोड़ा सतर्कता दिखाने की जरूरत है। मंगल की स्थिति से बीते महीनों में आपको साझेदारी में तनाव और संघर्ष का सामना करना पड़ा होगा लेकिन, अब मंगल मार्गी है तो आपको टीम के साथ काम करने में कोई बड़ी परेशानी नहीं होगी और साल के अंत में आप बेहतर परिणाम पा सकते हैं।  


 


वृश्चिक:


 


वृश्चिक राशि के जातकों की बात की जाए तो मंगल मार्गी के दौरान आपके जीवन की गाड़ी वापस ट्रैक पर आती दिखेगी। इस दौरान इस राशि के सिंगल लोगों की मुलाकात किसी ऐसे से हो सकती है जिनमें लंबे समय तक आपका साथ निभाने की क्षमता होगी। आप अब मजबूत और अधिक आत्मविश्वास महसूस करेंगे। आर्थिक रूप से भी यह अवधि आपके लिए अनुकूल रहेगी और साल के अंत तक आय के नए स्रोत बनेंगे। आपके दोस्तों, रिश्तेदारों और समाज के लोगों द्वारा आपको पूर्ण समर्थन दिया जाएगा। आपको अपनी दिनचर्या में शारीरिक गतिविधियों को शामिल करने की सलाह दी जाती है ताकि आपका दिमाग स्पष्टता के साथ सोचे और आपका स्वास्थ्य भी ठीक रहे। 


 


धनु:


 


धनु राशि के जातकों के लिए मंगल का गोचर शुभ साबित होगा। अगर आप बहुत लंबे समय से प्रॉपर्टी खरीदने या बेचने के बारे में सोच रहे हैं, तो इस समय आपको सफलता मिलेगी। यदि आप मार्केटिंग के क्षेत्र से जुड़े हैं तो आप इस दौरान अपने लक्ष्यों को आसानी से पूरा कर लेंगे। इस समय किसी बड़े सौदे को अंतिम रूप दिया जा सकता है। साझेदारी में व्यापार करते समय, साझेदारों के साथ कुछ मतभेद हो सकते हैं इसलिए सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। यह निवेश करने और लाभ प्राप्त करने का एक अच्छा समय है, आपके लिए लाभ कमाने के अच्छे अवसर होंगे। कुल मिलाकर कहा जाए तो धनु राशि के जातक इस समय सफलता की ऊंचाइयों पर होंगे।


 


मकर:


 


मकर राशि के जातकों के लिए, मीन राशि में मंगल का मार्गी होना लाभदायक होगा क्योंकि आपके पास जबरदस्त तार्किक शक्ति और बुद्धि होगी, यह समय आपको अलग-अलग स्थितियों को संभालने की सही समझ देगा। व्यावसायिक रूप से, आप सफलता पाने के रास्ते पर हैं, जबकि भावनात्मक रूप से आप अधिक मजबूत होना भी सीखेंगे। स्वास्थ्य जीवन की बात की जाए तो त्योहारों के इस सीजन के दौरान आप स्वस्थ रहना पसंद करेंगे और इसके लिए प्रयास भी करेंगे। मंगल आपको साहस और वीरता प्रदान करेगा। आपकी शक्ति बढ़ेगी। मंगल की वर्तमान स्थिति आपको महत्वाकांक्षी बनाएगी और आपको ध्यान केंद्रित करने और अपना शत प्रतिशत देने की क्षमता प्रदान करेगा, जिससे आप सही दिशा में आगे बढ़ेंगे और सफलता प्राप्त करेंगे।


 


कुंभ राशि:


 


कुंभ राशि के जातको की आवाज इस दौरान बुलंद होगी, आप अपने करियर को जिस भी दिशा में लेजाना चाहते थे इस दौरान उस दिशा में ले जा सकते हैं। इस अवधि के दौरान पेशेवर जीवन मजबूत होगा और आप अंततः कई मामलों को तेजी से सुलझा पाएंगे। यह चरण आपके घरेलू और पारिवारिक जीवन पर ध्यान देने का है और परिवार के संबंध में स्थितियों को संभालने का है।


 


मीन राशि:


 


मीन राशि के जातकों की बात की जाए तो, आप अपने आप को एक नई दिशा में ले जाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे और आप अपने लेखन, बोलने और संचार कौशल को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। इस दौरान आप अच्छी तार्किक शक्ति और बुद्धि से लैस होंगे, यह समय आपको कई स्थितियों के बारे में अधिक जानकारी देगा। आप सफलता पाने के लिए अग्रसर हैं, जबकि भावनात्मक रूप से आप अधिक मजबूत होना सीखेंगे। आपको यह सलाह दी जाती है कि, अपने दिल पर भरोसा करें, किसी भी भय न डरें, और भरोसा करें कि सृष्टि आपको वही देती है जो आपके लिए है।


शनिवार, 14 नवंबर 2020

मुनव्वर राणा को तस्लीमा नसरीन ने बताया आतंकवादी

नई दिल्ली। जानी-मानी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने शायर मुनव्वर राणा को आतंकवादी कहा है।


मुनव्वर राणा के इस बयान पर कि अगर वे फ्रांस के राष्ट्रपति होते, तो उस कार्टूनिस्ट को फांसी की सजा देते जिसने पैगंबर मुहम्मद का कार्टून बनाया था लेखक तसलीमा नसरीन ने कहा कि मुनव्वर राणा हत्यारों का समर्थन करते हैं और वह शायर नहीं आतंकवादी हैं।


तसलीमा ने मुनव्वर राणा के बयान से जुड़ी एक खबर को शेयर करते हुए लिखा कि भारतीय मुनव्वर राणा को एक प्रगतिशील मुस्लिम मानते हैं! लेकिन वह एक आतंकवादी है। उसने कहा था कि अगर वह राष्ट्रपति होता तो फ्रांस के उस कार्टूनिस्ट को मार डालता। वह उन मुस्लिम आतंकवादियों का समर्थन करता है जिन्होंने फ्रांस में लोगों को मार है। इस मूर्ख ने कुछ भी जाने बिना मेरे बारे और मेरे संघर्ष के बारे में भी झूठ बोला है।


आग से कार और घर का सामान जलकर स्वाहा


मुजफ्फरनगर । जिले में तितावी थाना क्षेत्र के गांव छतैला में सिलेंडर की गैस लिकेज होने से मकान में आग लग गयी। मकान में खडी वैगनार कार भी जलकर राख हो गयी। थाने पर तैनात होमगार्ड ने साहस दिखाते हुए घर में आग लगे दो गैस सिलेंडर को बाहर निकालकर नजदीक तलाब में फेंक दिया। तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।


सूत्रों के अनुसार गांव छतैला निवासी शादाब की पत्नी मकान में खाना बना रही थी। तभी गैस सिलेंडर में लिकेज होने से अचानक आग लग गयी। आग ने कुछ ही देर में भयंकर रुप धारण कर लिया। रसोई में रखे दूसरे गैस सिलेंडर ने भी आग पकड़ ली। दो गैस सिलेंडरों में आग लगने से परिवार के लोग डर के कारण घर से बाहर निकल आए। मकान में खडी वैगनार कार ने आग पकड ली। भयंकर आग ने धीरे धीरे पर पुरे मकान को चपेट में ले लिया। आग से मकान में रखा सारा सामान जलने लगा। सूचना पर तितावी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। गैस सिलेंडर फटने के डर से कोई भी मकान में घुसने की हिम्मत नहीं कर पाया। इसी बीच तितावी थाने पर तैनात होमगार्ड आसिफ ने साहस दिखाते हुए घर में रखी रजाई को पानी में भिगोकर गैस सिलेंडरों पर डाला। किसी तरह सरियों की मदद से जल रहे दोनों गैस सिलेंडरों को बाहर निकाला। होमगार्ड ने दोनों गैस सिलेंडर को मकान के बाहर तलाब में फेंक दिया। इसी बीच सूचना दिए जाने के पश्चात भी फायर बिग्रेड की गाडी मौके पर नहीं पहुंची।


पूरे शहर में दिवाली की धूम धडाम, धुआं हुए पटाखों पर रोक के आदेश

मुजफ्फरनगर। दिवाली के त्यौहार के जोश और धूमधडाम के बीच पटाखों पर प्रतिबंध के एनजीटी और उत्तर प्रदेश सरकार के तमाम आदेश धुआं धुआं हो गये। शहर में शाम से ही पटाखों का शोर गूंजने लगा और देर रात तक भी चारों ओर पटाखों की गूंज सुनाई दी। लोगों ने दिवाली पूजन किया और परिवार में सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान दिवाली का जोश जगमगाते शहर मैं अमावस के अंधकार से लड़ती बिजली की झालरों और दीपमाला के साथ-साथ जमकर आतिशबाजी हुई। शहर का कोई गली मोहल्ला इलाका ऐसा नहीं था जहां पटाखों की गूंज ना हो। याद रहे कि प्रदूषण के चलते एनजीटी और उसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने मुजफ्फरनगर और एनसीआर समेत तमाम इलाकों में पटाखों की बिक्री पर रोक लगाई थी। इसके चलते हुए जिला प्रशासन ने पटाखों की दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं दी। पटाखा बेचने की व्यवसाई करोड़ों रुपए के पटाखों के स्टाक के बावजूद बिक्री की अनुमति न दिए जाने को लेकर पटाखा विक्रेता सत्ता के तमाम नेताओं के आगे अपनी गुहार लगाते नजर आए। हालांकि प्रशासन ने उनकी एक नहीं सुनी। अधिकृत पटाखा विक्रेताओं को तो प्रशासन ने रोक दिया लेकिन उन जिलों से बड़े पैमाने पर पटाखे शहर में लाए गए जहां प्रतिबंध नहीं लगाए गए थे। मुजफ्फरनगर से लगे सहारनपुर और बिजनौर में प्रतिबंध नहीं था।


किशोरी के साथ दुष्कर्म

शामली। किशोरी के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म की वारदात भी सामने आई है। पुलिस के अनुसार आरोपियों  के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फरार हैं उनकी तलाश की जा रही है। 


जानकारी के अनुसार कैराना थानाक्षेत्र में शनिवार को क्षेत्र निवासी एक किशोरी के साथ क्षेत्र के ही एक व्यक्ति द्वारा कथित रूप से दुष्कर्म की वारदात करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की। आरोप है कि किशोरी अपने घर में अकेली थी इसी दौरान रिजवान नाम का व्यक्ति उसे किसी काम के बहाने से अपने दोस्त के घर ले गया। जहां रिजवान के दोस्त आफताब ने किशोरी से दुष्कर्म किया, घटना के बारे में किसी को बताने पर देख लेने की धमकी भी दी।  पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया। वहीं क्षेत्र की ही एक पांच वर्षीय बच्ची के साथ एक व्यक्ति द्वारा कथित रूप से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।


मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।


सडक हादसे में युवक की मौत

मुजफ्फरनगर । भोपा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में नवयुवक की मौत हो गई। 


भोपा थाना क्षेत्र के गाँव भेड़ाहेड़ी के पास की घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए भेज दिया। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपा निवासी 16 वर्षीय साहिल पुत्र मुकर्रम किसी कार्य से ककरौली की ओर जा रहा था। तभी वह हादसे का शिकार हो गया।


आज जिले में मिले 19 कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर ।


Date 14-11-2020


 


आज पॉजिटिव-- 19


-------


आज ठीक/डिस्चार्ज -22


टोटल डिस्चार्ज- 5881


टोटल एक्टिव केस- 337


दिवाली पूजन करने के साथ ये जरूर करें, हो जाएगा चमत्कार


दिवाली के दिन विधि-विधान से लक्ष्मी पूजन किया जाता है। मान्यता है कि दीपावली के लिए लक्ष्मी पूजन से घर में धन और धान्य की कमी नहीं आती है। इस दिन लोग मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय भी करते हैं। कहा जाता है इनमें से एक या ज्यादा उपाय करने से दरिद्रता दूर होती है और घर मां लक्ष्मी का आगमन होता है। अगर आपके घर में भी धन नहीं टिकता है तो आप भी जान लीजिए दिवाली की रात किए जाने वाले उपाय


 


1. अगर तमाम कोशिशों के बावजूद भी नौकरी नहीं मिल रही है तो दिवाली की शाम लक्ष्मी पूजन के बाद या उसी समय थोड़ी चने की दाल लक्ष्मी जी पर छिड़कने के बाद इसे जम करके पीपल के पेड़ पर अर्पित करें। कहते हैं कि ऐसा करने से नौकरी की संभावना बढ़ जाती है।


2. दिवाली की रात पांच सुपारी (साबुत), काली हल्दी, पांच कौड़ी गंगाजल से धोकर लाल कपड़े में बांधकर लक्ष्मी पूजन के समय चांदी की कटोरी या थाली में रखकर पूजा करें। दिवाली के दूसरे दिन इसे धन रखने वाली जगह पर रखें। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।


 


3. कहते हैं कि दीपावली पर लक्ष्मी पूजन के बाद घर के सभी कमरों में शंख और घंटी बजाना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से धन-धान्य में बरकत होती है।


4. कहते हैं कि मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए दिवाली पूजन के समय लक्ष्मी जी को कमल गट्टे की माला पहनानी चाहिए।


 


5. दिवाली की शाम घर के आसपास किसी पीपल के पेड़ के नीचे तेल का दीपक जलाना चाहिए। ध्यान रहे कि दीपक जलाकर चुपचाप घर लौट आएं, मुड़कर न देखें।


6. धन लाभ के लिए दीवाली की रात सोने से पहले चौराहे पर तेल का दीपक जलाना चाहिए। ध्यान रखें पीछे पलटकर न देखें।


 


7. धन-सपंदा में वृद्धि के लिए दिवाली की रात तिजोरी में लाल कपड़ा बिछाना चाहिए। अब इस पर महालक्ष्मी का ऐसा फोटो रखना चाहिए, जिसमें लक्ष्मी बैठी हुईं दिखाई दे रही हैं।


8अगर आपकी क‍िस्‍मत साथ न दे रही हो तो द‍िवाली के द‍िन लक्ष्मीजी को चने की कच्ची दाल चढ़ाकर बाद में पीपल वृक्ष में चढ़ा दें। मान्‍यता है ऐसा करने से भाग्‍य चमक उठता है। इसके अलावा दीपावली के दिन किसी भी मंदिर में झाड़ू का दान करें। यदि आपके घर के आसपास कहीं महालक्ष्मी का मंदिर हो तो वहां गुलाब की सुगंध वाली अगरबत्ती का दान करें। द‍िवाली के द‍िन क‍िसी भी युवा सुहागन स्त्री को घर पर भोजन-मिष्ठान्न करवाकर लाल वस्त्रादि भेंट करें। इससे देवी लक्ष्‍मी अत्‍यंत प्रसन्‍न होती हैं और जातक पर उनकी कृपा बनी रहती है।


9द‍िवाली के द‍िन शिव मंदिर में जाएं वहां जाकर शिवलिंग पर चावल चढ़ाएं। ध्यान रखें कि चावल टूटे नहीं होने चाहिए। इसके अलावा दीपावली पर महालक्ष्मी के पूजन में पीली कौड़ियां भी रखें। कौड़ियां पूजन में रखने से महालक्ष्मी बहुत ही जल्द प्रसन्न होती हैं। आपकी धन संबंधी सभी समस्याएं जल्द ही खत्म हो जाएंगी।


10 द‍िवाली के द‍िन लक्ष्मी पूजन के बाद सभी कमरों में शंख और घंटी जरूर बजाएं। इसके अलावा दीपावली पर दीपक में लौंग डालकर जलाएं। इसके बाद उसी दीपक से हनुमानजी की आरती करें। फिर किसी हनुमान मंदिर में जाकर उस दीपक को रख आएं। मान्‍यता है क‍ि ऐसा करने जातक और उसके पर‍िवारीजनों पर आने वाले कष्‍ट टल जाते हैं। सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।


महाराष्ट्र में सोमवार से खुलेंगे सभी धार्मिक स्थल

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार से कोरोना काल में बंद सभी धार्मिक स्थलों को खोलने का आदेश जारी किया है। सरकार के आदेश के अनुसार सोमवार (16 नवंबर) से सभी धार्मिक स्थल खुलेंगे। 


आदेश के अनुसार, मंदिर या धार्मिक स्थलों के बाहर चप्पल, जूते भले ही उतारे जाएंगे लेकिन मास्क हर हाल में पहनना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए कोरोना नियम का पालन करना होगा क्योंकि अगर एक भी कोरोना मरीज भीड़-भाड़ वाले इलाके में बिना मास्क घूमता है तो वो कम से कम 400 अन्य लोगों को संक्रमित कर सकता है। कुछ दिनों पहले राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस बात के संकेत दिए थे कि दीवाली के बाद राज्य में धार्मिक स्थलों को दोबारा से खोल दिए जाएंगे।


पूर्व विधायक के बेटे ने की आत्महत्या

बुलंदशहर। कोतवाली क्षेत्र के गांव किला मेवई निवासी होराम सिंह वर्ष 2007 में जेवर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे। शनिवार तड़के होराम सिंह के बड़े पुत्र महेश (30) ने खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर परिवार में अफ़रा-तफ़री मच गई। 


वहीं आसपास के लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े। लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने कमरे में जाकर देखा तो खून से लथपथ महेश का शव जमीन पर पड़ा था। महेश की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।  लोगों ने पूर्व विधायक के पुत्र की मौत की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी डा. एमके उपाध्याय ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। मामले में प्रयोग होने वाले लाइसेंसी दोनाली बंदूक को कब्जे में ले लिया है। जांच की जा रही है।


मां लक्ष्मी के हैं आठ रूप


*माँ लक्ष्मी के 8 रूप माने जाते है* या यह कहे की आठ प्रकार की लक्ष्मी होती है | हर रूप विभिन्न कामनाओ को पूर्ण करने वाला है | दिपावली और हर शुक्रवार को माँ लक्ष्मी के इन सभी रूपों की वंदना करने से असीम सम्पदा और धन की प्राप्ति होती है |



*१) आदि लक्ष्मी या महालक्ष्मी*


माँ लक्ष्मी का सबसे पहला अवतार जो ऋषि भृगु की बेटी के रूप में है।


*२) धन लक्ष्मी*


धन और वैभव से परिपूर्ण करने वाली लक्ष्मी का एक रूप | भगवान विष्णु भी एक बारे देवता कुबेर से धन उधार लिया जो समय पर वो चूका नहीं सके , तब धन लक्ष्मी ने ही विष्णु जी को कर्ज मुक्त करवाया था |


*३) धन्य लक्ष्मी*


धन्य का मतलब है अनाज : मतलब वह अनाज की दात्री है।


*४) गज लक्ष्मी*


उन्हें गज लक्ष्मी भी कहा जाता है, पशु धन की देवी जैसे पशु और हाथियों, वह राजसी की शक्ति देती है ,यह कहा जाता है गज - लक्ष्मी माँ ने भगवान इंद्र को सागर की गहराई से अपने खोए धन को हासिल करने में मदद की थी । देवी लक्ष्मी का यह रूप प्रदान करने के लिए है और धन और समृद्धि की रक्षा करने के लिए है।


*५) सनातना लक्ष्मी*


सनातना लक्ष्मी का यह रूप बच्चो और अपने भक्तो को लम्बी उम्र देने के लिए है। वह संतानों की देवी है। देवी लक्ष्मी को इस रूप में दो घड़े , एक तलवार , और एक ढाल पकड़े , छह हथियारबंद के रूप में दर्शाया गया है ; अन्य दो हाथ अभय मुद्रा में लगे हुए है एक बहुत ज़रूरी बात उनके गोद में एक बच्चा है।


*६) वीरा लक्ष्मी*


जीवन में कठिनाइयों पर काबू पाने के लिए, लड़ाई में वीरता पाने ले लिए शक्ति प्रदान करती है।


*७) विजया लक्ष्मी या जाया लक्ष्मी*


विजया का मतलब है जीत। विजय लक्ष्मी जीत का प्रतीक है और उन्हें जाया लक्ष्मी भी कहा जाता है। वह एक लाल साड़ी पहने एक कमल पर बैठे, आठ हथियार पकडे हुए रूप में दिखाई गयी है ।


*८) विद्या लक्ष्मी*


विद्या का मतलब शिक्षा के साथ साथ ज्ञान भी है ,माँ यह रूप हमें ज्ञान , कला , और विज्ञानं की शिक्षा प्रदान करती है जैंसा माँ सरस्वती देती है। विद्या लक्ष्मी को कमल पे बैठे हुए देखा गया है , उनके चार हाथ है , उन्हें सफेद साडी में और दोनों हाथो में कमल पकड़े हुए देखा गया है , और दूसरे दो हाथ अभया और वरदा मुद्रा में हैं ।🌺🌺


अखिलेश यादव का दिवाली धमाका, चाचा शिवपाल पर नर्म

इटावा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को इटावा में ऐलान किया कि समाजवादी पार्टी 2022 में छोटे दलों से गठजोड़ करेगी, लेकिन किसी बड़े दल से कोई तालमेल नहीं करेगी। अखिलेश ने साथ ही ऐलान किया कि चाचा शिवपाल यादव के लिये इटावा की जसवंतनगर की सीट सपा ने छोड़ दी है। यही नहीं सरकार बनने पर उनको कैबिनेट मंत्री बनाया जायेगा। यही नहीं, अखिलेश ने कहा कि उनकी पार्टी को एडजस्ट करने के बारे में भी विचार किया जायेगा। 


सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस दौरान सभी देश-प्रदेश वासियों को दीपावली की बधाई दी। सिविल लाइन आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बसपा के तीन पूर्व जिला अध्यक्ष लाखन सिंह जाटव, जितेंद्र दोहरे, राघवेंद्र गौतम, बसपा की भाईचारा कमेटी के पूर्व विधानसभा प्रभारी वीरू भदौरिया, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष कीरत सिंह पाल, वामसेफ के पूर्व जिला अध्यक्ष सर्वेश गौतम समेत सैकड़ो की तादात में विभिन्न दलों के नेताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।


यूपी की सबसे बड़ी रजिस्ट्री '', शुल्क ही मिला 161 करोड़

अमेठी। जिले की मुसाफिरखाना तहसील में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में अब तक की सबसे महंगी रजिस्ट्री हुई है। आदित्य बिरला ग्रुप ने इस रजिस्ट्री के लिए स्टांप शुल्क और पंजीयन शुल्क, दोनों मिलाकर कुल 161 करोड़ रुपये से अधिक ई-पेमेंट के जरिये अदा किए।


आदित्य बिरला ग्रुप की ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने ग्रुप की आदित्य बिरला नुवो लिमिटेड से शुक्रवार को 833.04 एकड़ (1,332.86 बीघा) की भूमि का लीज परिवर्तन कराया। लीज परिवर्तन उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीएसआईडीए) ने किया। इसके लिए ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने 1,41,59,52,060 स्टांप शुल्क व  20,22,78,940 रुपये पंजीयन शुल्क अदा किया। 


कंपनी की तरफ से यह रजिस्ट्री शुक्रवार को ग्रासिम इंडस्ट्रीज के ज्वाइंट प्रेसीडेंट सुरेश चंद्र डाड ने कराई। रजिस्ट्री के बाद उप निबंधक भानुप्रताप सिंह ने इसके दस्तावेज सुरेश चंद्र को सौंप दिए। एडीएम वंदिता ने बताया कि शुक्रवार को हुई यह रजिस्ट्री स्टांप शुल्क की दृष्टि से प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी रजिस्ट्री है।


हादसे में परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत

मथुरा। जिले में शुक्रवार की रात भीषण सड़क हादसे में थाना शेरगढ़ क्षेत्र में पुलिया से टकराकर ईको गाड़ी नहर में गिर गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कोसी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां चारों की हालत नाजुक बनी हुई है। कार में कुल 8 लोग सवार थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर मृतक के घर में कोहराम मच गया। 


जानकारी के मुताबिक ईको गाड़ी हरियाणा के गांव हसनपुर जा रही थी गाड़ी में आठ लोग सवार थे। ये लोग बदायूं जनपद के उझानी से भात लेकर लौट रहे थे। शेरगढ़ क्षेत्र में पैंगाव के पास इनकी गाड़ी पुलिया से टकरा गई और अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। हादसे में कुंवर पाल, ऋषि , मोहन श्याम निवासी गांव हसनपुर (हरियाणा), लक्ष्मी नारायण निवासी उझानी (बदायूं) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अंशु, पलक सोनू, भीम और हेमंत घायल हुए हैं।


सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल की तरह इस बार भी अपनी दिवाली देश के वीर जवानों के साथ जैसलमेर के लोंगेवाला बॉर्डर पर पहुंचे । पाकिस्तान से सटे इस भारतीय सेना के पोस्ट पर पीएम मोदी ने जवानों को संबोधित किया और कहा कि आज सेना के वीर जवानों की बदौलत ही भारत आतंकियों और उनके आकाओं को घर में घुसकरर मारता है। बता दें कि पीएम मोदी 2014 के बाद से हर साल अपनी दिवाली देश के जवानों के बीच जाकर ही मनाते हैं। लोंगेवाला पोस्ट पर दिवाली मना रहे PM मोदी का इशारों में हमला- भारत की नीति समझाने की, हमें आजमाया तो मिलेगा प्रचंड जवाब


लोंगेवाला पोस्ट पर जवानों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत आतंकियों को, आतंक के आकाओं को घर में घुसकर मारता है। आज दुनिया ये जान रही है, समझ रही है कि ये देश अपने हितों से किसी भी कीमत पर रत्ती भर भी समझौता करने वाला नहीं है। भारत का ये रुतबा, ये कद आपकी शक्ति और आपके पराक्रम के ही कारण है। आपने देश को सुरक्षित किया हुआ है इसीलिए आज भारत वैश्विक मंचों पर प्रखरता से अपनी बात रखता है।


पत्नी को गोली मारकर आत्महत्या कर ली

गाजियाबाद। शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-1 में एक व्यक्ति ने पत्नी को गोली मारने के बाद अपने सिर में गोली मार ली। गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने पति को मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की वजह घरेलू क्लेश मान रही है। उनका दस साल का बच्चा भी फ्लैट पर मौजूद था।


बताया गया है कि मूलरूप से हापुड़ के रहने वाले रिंकू (40) शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-1 स्थित रोज पार्क सोसाइटी में रहते थे। वह ट्रांसपोर्ट का काम करते थे। रिंकू की पत्नी काजल (36) से अनबन चल रही है। पुलिस का कहना है कि दोनों की शादी को 14 साल हो गए थे। अनबन के चलते दोनों करीब डेढ़ साल से अलग-अलग रह रहे थे। दोनों सोसाइटी की तीसरी मंजिल पर दो अलग-अलग फ्लैट में रह रहे थे। दोनों का एक दस साल का बेटा है जो काजल के पास रहता है।


पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार रात 8:30 बजे रिंकू ने काजल के फ्लैट में घुसकर तमंचे से गोली मार दी। गोली मारने के बाद रिंकू ने खुद अपने सिर में भी गोली मार ली।


नई मंडी में बाला जी के भंडारे का आयोजन


 मुजफ्फरनगर l नई मंडी स्थित भोपा पुल के पास समाजसेवी मनीष चौधरी ने आज बालाजी महाराज के भंडारे का दीपावली के दिन आयोजन किया जिसका शुभारंभ राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल व उधोगपति व समाजसेवी भीमसेन कंसल ने पूजा अर्चना करके किया इस भंडारे में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया समाजसेवी मनीष चौधरी ने राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल व उधोगपति भीमसेन कंसल को पटका पहनाकर सम्मानित किया राज्य मंत्री ने कहा कि जब तक मुजफ्फरनगर के अंदर समाजसेवी है तब तक कोई भी गरीब बेसहारा भूखा नहीं रह सकता ना ही भूखा सो सकता यह हमारे मुजफ्फरनगर की परंपरा रीति रिवाज है कि जब भी कोई त्यौहार होता है तो सबसे पहले हम भूखे और बेसहारा को खिलाते हैं जिनका कोई नहीं होता ऐसे हमारे मुजफ्फरनगर की पहचान बनी हुई है और आज में समाजसेवी मनीष चौधरी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं कि आज उन्होंने दीपावली के दिन बालाजी महाराज के भंडारे का आयोजन कर लोगों का पेट भरा है कार्यक्रम में आज लोकदल के पूर्व मंत्री योगराज सिंह बीजेपी सभासद विपुल भटनागर हिंदू नेता पंकज गुप्ता पवन मित्तल सहित दर्जनों समाजसेवी मौजूद रहे l


जिलाधिकारी को दी दिवाली की शुभकामनाएं


मुजफ्फरनगर l जिला अधिकारी श्रीमती सेल्वा कुमारी जे से आज दीपावली के पावन पर्व के मौके पर उनके आवास पर मिलकर दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की एवं त्योहारों के मद्देनजर बाजारों में सतर्कता बरतने को लेकर विचार विमर्श किया गया,इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल, नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,वरिष्ठ महासचिव सरदार बलविंदर सिंह, कटहरा मोचन सर्राफा बाजार के अध्यक्ष पवन वर्मा,रुड़की रोड व्यापार संगठन के पदाधिकारी उदित किंगर उपस्थित रहे।


शुक्रवार, 13 नवंबर 2020

दिवाली पर ये उपाय करेंगे मालामाल, करेंगे हर समस्या का हल

 


दीपावली का दिन पूजा अर्चना के साथ अपनी इच्छाओं को पूरा करने की प्रार्थना का भी दिन है। इस दिन कुछ ऎसे उपाय हैं जिनका प्रयोग कर अपनी इच्छाओं की पूर्ति कर सकते हैं।



व्यापार में मिलेगी तरक्की


आपके कार्यालय में या व्यापार में किसी कारण से तरक्की नहीं हो रही है या साथ वालों के कारण आपका प्रमोशन नहीं हो पा रहा है तो दीपावली की रात कच्चा सूत लेकर उसे शुद्ध केसर से रंग लें। इसके बाद भाई दूज पर मां लक्ष्मी का स्मरण करते हुए इस सूत को अपने व्यापारिक स्थल में बांध दें। नौकरीपेशा लोग इसे अपनी टेबल, अलमारी या कम्प्यूटर में बांध दें। ऐसा करने से आपका भाग्य चमक उठेगा।



दिवाली के पांच दिनों में श्रीयंत्र खरीदने और उसकी पूजा से अचूक धन-संपत्ति प्राप्त होती है। सही और प्रमाणित तथा विशेष ज्योतिषियों की ओर से अभिमंत्रित गोल्डन प्लेटेड श्रीयंत्र खरीदने के लिए यहां क्लिक करें और सालभर पाएं अभूतपूर्व लाभ।


 


सरसों के तेल से दरिद्रता भागेगी दूर


वैसे तो अन्य दिनों में घर के पूजा स्थल पर सरसों के तेल का दीया नहीं जलाना चाहिए, लेकिन दीपावली की रात सरसों के तेल का दीपक अवश्य जलाएं। सरसों के तेल से दरिद्रता भागती है तथा भूत-प्रेत आदि बाधाएं शांत होती हैं।


 


खुद के घर के लिए


अपना घर हो, यह इच्छा किसकी नहीं होती, लेकिन सभी लोगों की यह इच्छा पूरी नहीं हो पाती। ऐसे में यदि आपका खुद का घर खरीदने का सपना पूरा नहीं हो रहा है तो दीपावली के दिन आप कुछ टोटके आजमा सकते हैं। इसके लिए किसी भूखे को भोजन कराने के साथ ही थोड़ा सा गुड़ खरीद कर गाय को खिलाएं। इसके बाद प्रत्येक शुक्रवार किसी भूखे व्यक्ति को भोजन साथ ही रविवार को गाय को गुड़ खिलाएं। ऐसा करने से एक ही वर्ष में ही आपके अपने मकान का सपना पूरा होने के रास्ते खुलने लगेंगे।  


 


दिवाली के पांच दिनों में श्रीयंत्र खरीदने और उसकी पूजा से अचूक धन-संपत्ति प्राप्त होती। सही और प्रमाणित तथा विशेष ज्योतिषियों की ओर से अभिमंत्रित गोल्डन प्लेटेड श्रीयंत्र खरीदने के लिए यहां क्लिक करें और सालभर पाएं अभूतपूर्व लाभ।


लक्ष्मी का हो जायेगा वास


दीपावली की रात मां लक्ष्मी की पूजा करने के बाद 11 से एक बजे के बीच मां लक्ष्मी के महामंत्र “ह्रीं क्लीं महालक्ष्म्यै नम:” का जाप कमलगट्टे या स्फटिक की माला से करने से घर में लक्ष्मी का स्थाई वास हो जाएगा। 


 


इच्छापूर्ति के लिए


दीपावली के दिन में पांच पीपल के पत्तों को तोड़कर घर ले आएं और रात में महालक्ष्मी का पूजन करने के बाद उन पत्तों पर पनीर या दूध से बना कोई भी मिष्ठान रख कर उसे पीपल पेड़ को अर्पित कर दें। इस दौरान आप अपनी इच्छा भी कहें, आपका कार्य जल्द पूरा होगा।


 


भूखे को कराएं भोजन


दीपावली के दिन अपने पूर्वजों को याद करते हुए दिन में उनका तर्पण कर किसी भूखे गरीब व्यक्ति को भोजन कराने से सभी अटके कार्य उसी दिन से पूरे होने शुरू हो जाते हैं।


 


आर्थिक समृद्धि के लिए


दीपावली के दिन महलक्ष्मी की पूजा के वक्त इत्र और केसर अर्पित करें। इसके बाद अगले दिन से प्रतिदिन उसी केसर का तिलक लगाकर तथा कपड़ों पर इत्र का प्रयोग कर घर से निकलें। 


 


गृहक्लेश शांति के लिए


यदि आपके घर में बहुत ज्यादा क्लेश रहता हो तो दीपावली के दिन मां लक्ष्मी के पूजन के बाद 2 गोमती चक्र लेकर एक डिब्बी में सिंदूर बिछा कर उस पर रखने के बाद डिब्बी को बंद कर उसे घर के किसी एकांत स्थान पर रख दें, जहां किसी की नजर न पड़े। यह कार्य बिना किसी को बताएं करें। इससे घर में शांति आएगी और गृहक्लेश खत्म हो जायेगा। 


 


व्यापार में बढ़ोतरी


दीपावली की रात शुद्ध केसर मिला मीठा दही खाकर घर से निकलने के बाद दुकान या प्रतिष्ठान में मां लक्ष्मी का पूजन करने से व्यापार में बरकत होती हैं।


मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा, बस छोटा सा करना है काम

 


महा लक्ष्मी का आशीर्वाद कौन नहीं चाहता। दिवाली के दिन कुछ उपाय करने से ना सिर्फ आपके घर में मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेंगी बल्कि आपके धन में लगातार वृद्धि होती रहेगी।



पहला टोटका-


हर बार की तरह धन की देवी माँ लक्ष्मी का दीपावली पर पूजन करने के बाद भी अगर वे प्रसन्न नहीं हो रही हैं तो आप यह उपाय करना बिल्कुल न भूलें। इस दीपावली के दिन आप एक नई झाडू खरीदे। इस नई झाडू की पूजा कर आप पूरे घर की सफाई नई झाडू से करें। जिसके बाद झाडू को छुपाकर रख दें। साथ ही दीपावली के दिन होने वाली लक्ष्मी पूजन में एक या फिर दो हल्दी की गांठ रखें। लक्ष्मी पूजन होने के बाद इन हल्दी की गांठ को घर में वहां रखें जहां पर आप अपने रूपये-पैसे रखते हो। ऐसा करने से धन में बरकत बढ़ने लगेगी। 



दूसरा टोटका-


इस दीपावली पर भी आप अपने घर में कुल देवता और धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा कुलरीत के अनुसार करें। इसी के साथ आप एक उपाय यह करें कि दीपावली के दिन होने वाली लक्ष्मी पूजन में पीली कौड़िया रखें। पीली कौड़ियों को रखने से धन की देवी मां लक्ष्मी बहुत ही जल्द प्रसन्न होती है। इस उपाय से आपकी सारी धन संबंधी परेशानियां हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी एवं अटका हुआ धन आना प्रारंभ हो जाएगा। 


 


तीसरा टोटका-


दीपावली दीपक का पर्व है। दीपक की रौशनी हमें अंधेरों में शास्वत प्रकाश प्रदान करती है। इसलिए इस दीपावली आप घर तेल के दीपक जलाएं। इनमें से एक दीपक जलाकर उसमें लौंग डालकर रामभक्त श्री हनुमानजी की आरती करें। घर के अलावा आप किसी भी हनुमान मंदिर जाकर दीपावली के दिन यह जरूर करें। जिससे धन की देवी लक्ष्मी के साथ ही आपके व्यवसाय में महाबली हनुमानजी के आशीर्वाद से बल मिलेगा। 


 


चौथा टोटका-


भारत में दीपावली का त्यौहार बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। इस दीपावली आप विधि पूर्वक धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा करें। लक्ष्मी पूजन के बाद घर के सभी कमरों में शंख और घंटी बजाए। जिससे घर की सभी नकारात्मक ऊर्जा के साथ दरिद्रता बाहर चली जाएगी और मां लक्ष्मी का आगमन आपके घर में होता रहेगा। जिससे आपके धन में वृद्धि होगी।


ऐसे करेंगे पूजन तो प्रसन्न होंगी मां लक्ष्मी

 


मां लक्ष्मी के साथ-साथ दिवाली में में श्री यंत्र की पूजा का विशेष महत्व है। इस दीपावली में गुरु धनु राशि में रहेगा। यही कारण है कि श्री यंत्र की पूजा कच्चे दूध से करने से सभी राशि के जातकों को लाभ होगा। इधर, शनि अपनी मकर राशि में विराजमान होगी। साथ ही साथ इस दिन अमावस्या का भी योग बन रहा है। ऐसे में इस दौरान भी तंत्र-यंत्र की पूजा करनी चाहिए। दिवाली पर महालक्ष्मी पूजन का विधिवत पूजन करने से इच्छित परिणाम मिलेंगे। लक्ष्मी पूजन की सामग्री और पूजन विधि जानिए :


सबसे पहले चौकी पर लक्ष्मी व गणेश की मूर्तियां रखें उनका मुख पूर्व या पश्चिम में रहे। 


लक्ष्मीजी, गणेशजी की दाहिनी ओर रहें। 


पूजनकर्ता मूर्तियों के सामने की तरफ बैठें। 


कलश को लक्ष्मीजी के पास चावलों पर रखें। 


नारियल को लाल वस्त्र में इस प्रकार लपेटें कि नारियल का अग्रभाग दिखाई देता रहे व इसे कलश पर रखें। यह कलश वरुण का प्रतीक है।


दो बड़े दीपक रखें। एक घी का, दूसरा तेल का। एक दीपक चौकी के दाईं ओर रखें व दूसरा मूर्तियों के चरणों में। एक दीपक गणेशजी के पास रखें।


मूर्तियों वाली चौकी के सामने छोटी चौकी रखकर उस पर लाल वस्त्र बिछाएं। 


कलश की ओर एक मुट्ठी चावल से लाल वस्त्र पर नवग्रह की प्रतीक नौ ढेरियां बनाएं। 


गणेशजी की ओर चावल की सोलह ढेरियां बनाएं। ये सोलह मातृका की प्रतीक हैं। नवग्रह व षोडश मातृका के बीच स्वस्तिक का चिह्न बनाएं।


इसके बीच में सुपारी रखें व चारों कोनों पर चावल की ढेरी। 


सबसे ऊपर बीचोंबीच ॐ लिखें। छोटी चौकी के सामने तीन थाली व जल भरकर कलश रखें। 


थालियों की निम्नानुसार व्यवस्था करें- 1. ग्यारह दीपक, 2. खील, बताशे, मिठाई, वस्त्र, आभूषण, चन्दन का लेप, सिन्दूर, कुंकुम, सुपारी, पान, 3. फूल, दुर्वा, चावल, लौंग, इलायची, केसर-कपूर, हल्दी-चूने का लेप, सुगंधित पदार्थ, धूप, अगरबत्ती, एक दीपक के साथ विधि-विधान से पूजन करें।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...