शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2020

खुशखबरी : जिले के डाकघरों में मिलेंगी ये तमाम सुविधाएं

मुजफ्फरनगर । जिले में डाकघरों के माध्यम से जाति, आय, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, बीमा, पासपोर्ट, किसान क्रेडिट कार्ड, डीजल अनुदान के साथ बुजुर्गों को मिलने वाले सरकारी सेवाओं का ऑनलाइन आवेदन भी हो सकेगा। इसके लिए डाकघरों में कॉमन सर्विस सेंटर(सीएससी) खुलने जा रहा है। 


इसके लिए पहले चरण में अगले माह से प्रधान डाकघरों में सुविधा शुरू होगी। इसके बाद उपडाकघरों के लिए योजना बनेगी। मास्टर ट्रेनर आ गए हैं। ट्रेनिंग का कार्य चल रहा है। प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए पहले चरण में प्रधान डाकघर में कॉमन सर्विस सेंटर खोला जाएगा। यहां सरकार की योजनाओं के ऑनलाइन आवेदन का लाभ ले सकेंगे। प्रवर अधीक्षक डाक मेरठ-मुजप्फरनगर वीर सिंह ने बताया कि कॉमन सर्विस सेंटर में डाक विभाग के ही कर्मचारी काम करेंगे। इसके लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। डाकघर में यह सेंटर खुलने से आम लोगों को दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा और नेटवर्किंग की समस्या भी नहीं होगी। कॉमन सर्विस सेंटर और डाकघर जुड़ने से कई समस्याएं खत्म हो जाएंगी। डाकघरों में धीरे-धीरे सभी डिजिटल सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है।


मेरठ सिटी, कैंट, कचहरी डाकघर, मेडिकल कॉलेज, सीसीएसयू, सरधना, मवाना, खरखौदा, परीक्षितगढ़, हस्तिनापुर, मोदीपुरम, दौराला, बागपत के बड़ौत प्रधान डाकघर को लिया है मुजफ्फरनगर-शामली जिलों में मुजफ्फरनगर शहर, बुढ़ाना, खतौली, शामली, जानसठ, कैराना, कांधला डाकघरों में कामन सर्विस सेंटर खुलेंगे।


बिजली बिल जमा होने से लेकर मिलेंगी 76 सेवाएं 


कोरोना काल में लोगों को बिजली-पानी के बिल जमा करने से लेकर जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने, पेंशनरों के लिए जीवन प्रमाण पत्र बनाना और पासपोर्ट बनवाने जैसे जरूरी काम के लिए इधर उधर चक्कर न लगाने पड़े अब यह सब सेवाएं डाकघर में ही मिल जाएगी। इनमें केंद्र और राज्य सरकार की आमजन से जुड़ी 76 सेवाएं मिलेंगी।


कुरान और चाकू लेकर चर्च में घुसकर की तीन लोगों की हत्या

पेरिस। फ्रांस के नीस में गुरुवार को एक मुस्लिम दहशतगर्द कुरान और चाकू लेकर एक गिरिजाघर में घुसा और चाकू से हमला तीन लोगों की हत्या कर दी । 


नीस शहर में हुए इस हमले में जांच अधिकारियों ने बताया कि हमलावर की पहचान ट्यूनीशिया के नागरिक के रूप में हुई है। हमलावर फ्रांस के चर्च में हाथ में कुरान की कॉपी और चाकू लेकर घुसा था और फिर उसने तीन लोगों की हत्या कर दी। यह पिछले दो महीनों में फ्रांस में इस तरह का तीसरा हमला है।


नाइस मेटिन अखबार ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि फ्रांस के नीस शहर में नोट्रे-डेम बेसिलिका के अंदर गुरुवार को लोगों पर हमला करने वाला ट्यूनीशिया का नागरिक है। हमलावर 21 साल का है और उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। इस हमले की जांच कर रही फ्रांस के आतंकवाद-निरोधी अभियोजक ने कहा कि हमलावर एक ट्यूनीशियाई नागरिक है जो 1999 में पैदा हुआ था। हमला करने के लिए हमलावर इटली के रास्ते आया है। वह लैम्पेदुसा के इतालवी द्वीप से चलकर 20 सितंबर को इटली पहुंचा और फिर 9 अक्टबर को पेरिस पहुंचा।


नोट्रेड्रम चर्च (गिरिजाघर) में हमले को अंजाम देने वाला हमलावर पुलिस द्वारा पकड़े जाने के दौरान घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस वारदात स्थल से एक किलोमीटर की दूरी पर वर्ष 2016 में बास्तील डे परेड के दौरान एक हमलावर ने ट्रक को भीड़ में घुसा दिया था, जिसमें दर्जनों लोगों की मौत हो गई थी।


गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020

आज का पंचांग तथा राशिफल 30 अक्टूबर 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 30 अक्टूबर 2020*


⛅ *दिन - शुक्रवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)* 


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - हेमंत*


⛅ *मास - अश्विन*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - चतुर्दशी शाम 05:45 तक तत्पश्चात पूर्णिमा*


⛅ *नक्षत्र - रेवती दोपहर 02:57 तक तत्पश्चात अश्विनी*


⛅ *योग - वज्र 31 अक्टूबर प्रातः 03:33 तक तत्पश्चात सिद्धि*


⛅ *राहुकाल - सुबह 10:57 से दोपहर 12:22 तक*


⛅ *सूर्योदय - 06:41* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:03* 


⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - शरद पूर्णिमा (खीर चन्द्रकिरणों में रखें), माणेकठारी-कोजागरी पूर्णिमा*


 💥 *विशेष - चतुर्दशी और पूर्णिमा के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *नेत्र सुरक्षा के लिए शरद पूर्णिमा का प्रयोग* 🌷


👁 *वर्षभर आंखें स्वस्थ रहे, इसके लिए शरद पूनम (30 अक्टूबर 2020) शुक्रवार की रात को चन्द्रमा की चांदनी में एक सुई में धागा पिरोने का प्रयास करें । कोई अन्य प्रकाश नहीं होना चाहिए ।*


           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *वास्तु शास्त्र* 🌷


🏡 *गुलाब, चंपा व चमेली के पौधे घर में लगाना अच्छा माना जाता है क्योंकि इससे मानसिक तनाव व अवसाद में कमी आती है।*


             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *शरद पूर्णिमा* 🌷


🌙 *शरद पूर्णिमा रात्रि में चन्द्रमा की किरणों में रखी हुई दूध – चावल की खीर का सेवन पित्तशामक व स्वास्थ्यवर्धक है | इस रात को सुई में धागा पिरोने से नेत्रज्योति बढ़ती है |*


             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞पान का पूजा में विशेष महत्‍व बताया गया है। शरद पूर्णिमा के दिन पान खाना बहुत ही शुभ माना जाता है। पूजा में मां लक्ष्‍मी को भी पान चढ़ाएं और उसके बाद इसे प्रसाद के रूप में घर के सभी सदस्‍यों में बांट दें। पान को समृद्धि का प्रतीक मान जाता है और सभी प्रकार के धार्मिक पूजापाठ में इसका प्रयोग किया जाता है।


मां लक्ष्‍मी को सफेद और पीली कौड़‍ियां बेहद प्रिय मानी जाती हैं। शरद पूर्णिमा के दिन आप शाम की पूजा में कौड़‍ियां रखकर मां को प्रसन्‍न कर सकते हैं। आपको करना यह है कि पूजा में 5 कौड़‍ियां रखें और पूजा के बाद लाल वस्त्र में लपेटकर अलमारी में पैसों के साथ रख दें। आपके घर में हमेशा बरकत बनी रहेगी।


 


🌷 *शरद पूर्णिमा पर अध्यात्मिक उन्नति* 🌷


🌙 *शरद पूनम रात को आध्यात्मिक उत्थान के लिए बहुत फायदेमंद है । इसलिए सबको इस रात को जागरण करना चाहिए अर्थात जहाँ तक संभव हो सोना नही चाहिए और इस पवित्र रात्रि में जप, ध्यान, कीर्तन करना चाहिए ।*


पंचक


 


25 अक्टूबर दोपहर 3.24 से 30 अक्टूबर दोपहर 2.56 बजे तक


 


21 नवंबर रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक


 


19 दिसंबर प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक


 


 


एकादशी


पापांकुशा एकादशी- 27 अक्टूबर दिन मंगलवार


 


रमा एकादशी- 11 नवंबर दिन बुधवार


 


 देवुत्थान एकादशी- 25 नवंबर दिन बुधवार


 


उत्पन्ना एकादशी- 11 दिसंबर दिन शुक्रवार


 


मोक्षदा एकादशी- 25 दिसंबर दिन शुक्रवार


 


प्रदोष


 


बुधवार, 28 अक्‍टूबर - प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


शुक्रवार, 13 नवंबर - प्रदोष व्रत (कृष्ण)


 


शुक्रवार, 27 नवंबर - प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


शनिवार, 12 दिसंबर - शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)


 


रविवार, 27 दिसंबर - प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


 


अमावस्या


 


रविवार, 15 नवंबर कार्तिक अमावस्या


सोमवार, 14 दिसंबर मार्गशीर्ष अमावस्या


 


 


पूर्णिमा


 


शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत


सोमवार, 30 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा व्रत


बुधवार, 30 दिसंबर मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत


 


मेष


आज आप अपनी फिटनेस को लेकर कोई नया कार्यक्रम शुरू कर सकते हैं। धन की आवक होगी, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ बनेगी। काम के सिलसिले में आपने पूर्व में जो मेहनत कि है। आज उसके नतीजे आपके सामने आएंगे। आपके भाग्य की प्रबलता आपको अनेक जगहों पर आगे बढ़ाएगी और सम्मान दिलवाएगी। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन को खूबसूरत बनाने के लिए आज अपने जीवनसाथी को सभी जगह पर लेकर जाएंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग त्योहारी खरीदारी में अपने प्रिय के साथ जाना पसंद करेंगे और उनके लिए भी कोई बढ़िया सा गिफ्ट लेगे। आप का मन मजबूत रहेगा, जिससे आज का दिन आपको बहुत हल्का महसूस होगा।


वृष 


दोपहर तक आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी और इनकम आने के योग बनेंगे। आज आपका रुका हुआ पैसा कोई वापस लौटा सकता है, लेकिन दोपहर बाद अचानक से खर्चों में बढ़ोतरी होगी, जिसके लिए आप को ध्यान देना पड़ेगा। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में कुछ परेशानियों का सामना करेंगे, जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने रोमांटिक जीवन का आनंद लेंगे। आपका कहीं दूर जाने का प्रोग्राम बना सकते है। आज आप अपने बड़े भाई के सहयोग से कोई नया मकान लेने की कोशिश कर सकते हैं


मिथुन 


दोपहर तक आप अपने काम पर पूरा ध्यान देंगे, जिससे पूरी स्थिति आपके हक में होंगी। दोपहर बाद स्थिति और अच्छी होगी और आपको कहीं से धन मिलने की उम्मीद हो जाएगी। अपना पैसा आज किसी को भी उधार देना ठीक नहीं होगा, इसलिए सावधानी रखें। परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा, जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने प्रिय के साथ शादी की डेट फाइनल कर सकते हैं। काम में उतार-चढ़ाव आ सकता है, इसलिए पूरा ध्यान दें और किसी दूसरे की बातों में आकर कोई ऐसी बात ना करें, जो आप के बॉस को बुरी लगे। आपकी सेहत अच्छी रहेगी।


कर्क 


भाग्य और कर्म किसी पर आपका जीवन आगे बढ़ेगा। आप भाग्य में भी विश्वास रखेंगे और खूब मेहनत भी करेंगे। इससे आपको आज सकारात्मक नतीजे प्राप्त होंगे। जीवन साथी हर कदम पर आपके साथ खड़ा नजर आएगा और आज उनके साथ आप सेल्फी लेकर अपने सोशल मीडिया को लाइक बढ़ाने में लगाएंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय की मन की स्थिति को जानकर थोड़े दुखी होंगे क्योंकि उन्हें किसी बात की चिंता हो सकती है, जिसे वह आप से आसानी से शेयर नहीं करेंगे, इसलिए उनसे बात करें। परिवार में माता-पिता आपको कोई काम की सलाह देंगे और आज आपकी सेहत भी बढ़िया रहेगी। यानी आज का दिन आपके लिए अच्छी राह पर आगे बढ़ेगा।


सिंह 


आज बड़े काम में हाथ डालना अकेले नुकसानदायक हो सकता है, इसलिए आज के दिन थोड़ा धैर्य रखे हो सके किसी नए काम की शुरुआत ना करें, लेकिन दोपहर बाद परिस्थितियों में बदलाव होगा और उसके बाद आप जो चाहे, वह काम कर सकते हैं और उसमें आपको लाभ भी होगा। परिवार से थोड़े कटे कटे रहेंगे। पारिवारिक जीवन में आज तनाव रह सकता है। सेहत में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा, जिससे आप थोड़े से असहज महसूस करेंगे। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन से नाखुश नजर आएंगे। इससे बचने के लिए उन्हें कोशिश करनी चाहिए कि अपने जीवनसाथी से बात करें। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज खुश रहेंगे। उन्हें लगेगा मानो उनकी कोई मन की मुराद पूरी हो गई है और अपने प्रिय से अच्छे संबंध महसूस करेंगे।


कन्या 


मानसिक तौर पर प्रबल रहेंगे और आपको जो भी महत्वपूर्ण काम निपटाने हो, दोपहर तक निपटा लें क्योंकि उसके बाद समस्याएं बढ़ सकती हैं। आपके बनते हुए काम बिगड़ सकते हैं, इसलिए थोड़ा प्लानिंग करके काम करें। आर्थिक तौर पर दिनमान अच्छा है। पैसों की आवक भी होगी, जिससे आपको अपने कुछ कामों को निपटाने में आसानी होगी। शादीशुदा लोग गृहस्थ जीवन के तनाव से मुक्त होंगे और अपने जीवन साथी की प्रशंसा प्राप्त करेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग भी अपने रिश्ते में आगे बढ़ेंगे, लेकिन आप के पर्यटन के किसी भाई-बहन से आप का झगड़ा हो सकता है। काम के सिलसिले में दिनमान आपके पक्ष में रहेगा।


तुला 


जीवन साथी की सेहत बिगड़ सकती है, जिस पर आपको अच्छा खासा पैसा भी खर्च करना पड़ सकता है। समय रहते इलाज पर ध्यान दें। मन में बुद्धिमानी रहेगी और आप अपने ज्ञान का प्रयोग करके अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने का कोई नया तरीका निकाल देंगे। नौकरीपेशा लोग आज जमकर मेहनत करेंगे और अपने भविष्य को मजबूत बनाने की दिशा में प्रयासरत रहेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय को कुछ बातें बताएंगे, जिसके असर के रूप में आप दोनों के बीच गर्मा गर्मी हो सकती है। विरोधियों पर आप भारी पड़ेंगे सेहत का ध्यान रखें।


वृश्चिक 


आज बुद्धिमानी से काम लेंगे और संतान की भलाई के लिए कोई नया काम कर सकते हैं। दोस्तों के साथ अच्छा वक्त बीतेगा और कहीं शहर से बाहर जाने की प्लानिंग हो सकती हैं। खर्चों में तेजी आएगी। मन में कोई बात छुपा कर रखने की कोशिश करेंगे, जो आपके चेहरे पर साफ नजर आएगी और आपके अपने लोग उसे पहचान लेंगे। पारिवारिक जीवन खुशनुमा रहेगा और काम के सिलसिले में आप की भागदौड़ बनी रहेगी।


धनु 


आज का दिन आपके लिए बहुत बढ़िया रहेगा, जिस काम को करने की कोशिश करेंगे, वहीं सफलता दायक होगा। इससे ना केवल आपका दिन बढ़िया गुजरेगा बल्कि आपको अच्छा आर्थिक लाभ भी होगा। नौकरी पेशा लोग अपनी नौकरी में जी जान से जुटेंगे और बिजनेस कर रहे लोग अपनी बुद्धि के इस्तेमाल से आज बिजनेस को आगे बढ़ाएंगे। चाहे आप शादीशुदा हो या किसी से प्रेम करते हो। आज का दिन आपके रिश्तो में गर्माहट बढ़ाएगा और आप एक दूसरे से निकटता महसूस करेंगे, जिससे रिश्ते में मजबूती आएगी।


 


 


मकर 


आज का दिन मान अच्छा रहेगा। आपको यात्रा समाप्त करके दोपहर तक अपने घर वापसी कर सकते हैं। पारिवारिक सदस्यों का सहयोग आपके काम में मिलेगा। नौकरी पेशा लोग अपने काम में अच्छा प्रदर्शन कर पाने में कामयाब रहेंगे। आप हर बात को अपनी प्रतिष्ठा का विषय ना बनाएं नहीं तो आत्मसम्मान की हानि हो सकती हैं। इनकम ठीक-ठाक रहेगी, खर्चे बढ़ेंगे। किसी दोस्त के आगमन से घर में खुशी आएगी। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में से संतुष्ट नजर आएंगे, जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने प्रिय के लिए कुछ नया करने की कोशिश करेंगे।


कुंभ 


आज दोपहर तक पारिवारिक तनाव आपको परेशान कर सकता है, लेकिन दोपहर बाद स्थितियों में बदलाव होगा। आप अपने भाई बहनों के साथ अच्छे संबंधों का लाभ उठाते हुए, उन्हें कहीं घुमाने ले जा सकते हैं। पारिवारिक जीवन में खुशी और सद्भाव का माहौल रहेगा। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन को लेकर अच्छा फील करेंगे और अपने भाई बहनों के साथ अपने जीवन साथी को भी कहीं घुमाने और शॉपिंग कराने ले जा सकते हैं। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने रिश्ते से संतुष्ट नजर आएंगे। आज दोपहर बाद आप ट्रेवलिंग कर सकते हैं।


मीन 


आज पूरी तरह से अच्छे रंग रंग में नजर आएंगे। सेहत मजबूत रहेगी, जिससे तंदुरुस्ती का लाभ उठाएंगे। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में पूरे प्यार का आनंद लेंगे और अपने जीवनसाथी को एक आदर्श व्यक्ति के रूप में देख कर खुश होंगे और उन्हें खुशी देने की कोशिश करेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग थोड़े से निराश हो सकते हैं क्योंकि आपके प्रिय का बर्ताव आपको ज्यादा पसंद नहीं आएगा। काम के सिलसिले में दिनमान आपको मदद पहुंचाएगा और आपकी मेहनत सफल रहेगी। यदि आप किसी एजुकेशन सेक्टर में काम करते हैं, तो आपको ज्यादा लाभ मिल सकता है।आप की सहायता से काम करने में मदद मिलेगी। किसी बुद्धिमान और अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन मिलेगा।


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। 


 


शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30


 


शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9, 


 


 


 


शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052,    


 


 


ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु 


 


शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


आपके लिए यह वर्ष सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे।


शहर में आधार अपडेशन के लिए शनिवार को महा अभियान

मुजफ्फरनगर । 31 अक्टूबर 2020 दिन शनिवार को आधार अपडेशन एनरोलमेंट के लिए मुजफ्फरनगर मंडल के मुख्य डाकघर स्थित आधार अपडेशन केंद्र में विशेष आधार महा लोगिन डे प्रातः 8:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक मनाया जाएगा। अतः जनता से अपील की जाती है कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए आधार सेंटर पर पहुंचकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने आधार अपडेट करा सकते हैं तथा नए आधार एनरोलमेंट करा सकते हैं।वीर सिंह प्रवर अधीक्षक डाकघर मंडल मुजफ्फरनगर ने यह जानकारी दी।


करवा चौथ पर भूलकर भी ना करें ये काम


चार नवंबर को करवा चौथ का दिन सुहागिनों के लिए बेहद खास है।  इस दिन स्त्रियां अपने पति की लंबी आयु और सुखी जीवन के लिए व्रत रखती हैं।  इस साल करवा चौथ व्रत 4 नवंबर (बुधवार) को करवाचौथ के दिन निर्जला व्रत रखा जाएगा। इस दिन चंद्रोदय के बाद अपने पति के हाथ से जल ग्रहण करने के बाद ही महिलाऐं अपना व्रत खोलती हैं। करवा चौथ के व्रत-पूजन में कुछ नियमों का पालन करना बेहद जरूरी माना गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन सुहागिन महिलाओं को कुछ चीज़ें भूलकर भी नहीं करनी चाहिए। आइए जानते हैं करवा चौथ के दिन किन गलतियों को करने से बचना चाहिए -   


धार्मिक मान्यताओं के अनुसार करवा चौथ के दिन सुई-धागे का इस्तेमाल वर्जित है।  कई महिलाएं इस दिन खुद को व्यस्त रखने के लिए सिलाई-कढ़ाई का काम करने लगती हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए।  करवा चौथ के दिन सिलाई-कढ़ाई और बुनाई करना प्रतिबंधित माना गया है।  


वैसे तो कभी भी सुहाग की चीज़ें जैसे चूड़ियाँ, बिंदी और सिंदूर आदि कूड़े में नहीं फेंकनी चाहिए। लेकिन ख़ास तौर पर करवा चौथ के दिन इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए।  अगर पूजा के लिए तैयार होते समय चूड़ियां टूट जाए तो उन्हें भूलकर भी कचड़े में ना डालें।  चूड़ियाँ या सुहाग की चीज़ों को बहते जल में प्रवाहित कर दें और अपने सुहाग की कामना करें।  


करवा चौथ के दिन भूलकर भी सफेद या काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। किसी पूजा-पाठ या शुभ अवसर पर काले या सफ़ेद रंग के कपड़े पहनना सही नहीं माना जाता है।  इस दिन लाल रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है क्योंकि लाल रंग सुहाग का प्रतीक है।  


करवा चौथ पर सफेद कपड़े पहनने के साथ-साथ सफ़ेद चीज़ें जैसे दूध, दही या चावल आदि का दान नहीं करना भी चाहिए।  सफेद रंग का संबंध चंद्रमा से बताया जाता है इसलिए इस दिन सफेद रंग की चीज़ें दान करने से बचना चाहिए।  


करवा चौथ के दिन कैंची का इस्तेमाल करना भी अशुभ माना जाता है। करवा चौथ के दिन कैंची के इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।  इस दिन कैंची को कहीं छिपा कर रख दें ताकि आपकी नज़र भी कैंची पर ना पड़े।


करवा चौथ पर अपने मन और विचारों में पवित्रता लाएं। इस दिन खुद को मानसिक रूप से शांत और पवित्र रखें और सकारात्मक सोचें। घृणा, ईर्ष्या या अन्य नकारात्मक विचारों को अपने मन में ना आने दें।  इस दिन किसी के लिए बुरा ना सोचें न ही किसी की बुराई करें।


धार्मिक मान्यताओं के अनुसार करवा चौथ पर सात्विक भोजन खाना चाहिए।  इस दिन भूलकर भी माँस, शराब आदि चीज़ों का सेवन ना रहें।  इस दिन सरगी में और व्रत खोलने के बाद शुद्ध-शाकाहारी भोजन ही खाना चाहिए।


बड़ी खबर :जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों ने 3 भाजपा नेताओं की गोलियों से भूनकर की हत्या

श्रीनगर l कुलगाम में गुरुवार को आतंकवादियों ने तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्या कर दी। कुलगाम के वाईके पोरा में आतकंवादियों ने फिदा हूसैन यातू, उमर राशिद बेग और उमेर रमजान हाजम पर गोलियां चलाईं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा है कि तीनों को पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया। 


पुलिस ने कहा है कि इस मामले में संबंधित कानूनों के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। इलाके को घेर लिया गया है और आतंकवादियों की तलाश की जा रही है।



नाहिद हसन के सपाई तेवरों से हिली कोतवाली, देखें वीडियो

https://youtu.be/BR6lVqR2pn4


कैराना । शामली-कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन ने आज पूरे सपाई तेवर दिखाते हुए कैराना कोतवाली के कोतवाल प्रेमवीर सिंह राणा को जमकर हड़काया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 


नाहिद हसन आज सपाई तेवरों में कोतवाली प्रभारी पर जमकर बरसे। सपा विधायक नाहिद हसन ने पीड़ितों को जेल भेजने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में जमकर हंगामा किया। उन्होंने तीन मामलों में घायल एवं पीड़ितों का ही शांति भंग में चालान करने का आरोप लगाया।


समाजवादी पार्टी के कैराना से विधायक नाहिद हसन ने कहा कि आरोपियों की बजाय पीड़ितों पर ही कार्रवाई की जा रही है। यह कौन सा न्याय है। कोतवाली में पहुंचे कैराना सीओ जितेंद्र कुमार ने विधायक को मामलों की जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।


शहरी सीमा में शामिल ग्राम पंचायतों का पंचायत राज से नाता खत्म

लखनऊ । शहरी सीमा विस्तार में प्रभावित हुई ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन की इजाजत सरकार ने दे दी है। इसके तहत 42 जिलों की पूरी तरह से शहरी सीमा में शामिल हुई पंचायतों से पंचायती राज विभाग का नाता खत्म हो गया है। अब आंशिक रूप से शहरी सीमा में गई पंचायतों का पुनर्गठन किया जाएगा। वहीं शहरी सीमा में पूर्ण रूप से शामिल हुई पंचायतों के विकास की जिम्मेदारी अब नगर विकास विभाग की होगी। 


शहरी सीमा विस्तार के तहत प्रदेश के 42 जिलों की ग्राम पंचायतें प्रभावित हुई थीं। इनमें से 655 पंचायतें तो पूर्ण रूप से शहरी सीमा में शामिल हो गई थी। जबकि करीब 170  ग्राम पंचायत व राजस्व गांव आंशिक रूप से नगर निगम, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत में शामिल हुए थे। इन सभी ग्राम पंचायतों में विकास सात माह से ठप पड़ा था। पुनर्गठन की प्रक्रिया न होने से आंशिक रूप से शहरी सीमा में शामिल हुई पंचायतों में पंचायत की मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य भी लटका पड़ा था।


पुनर्गठन की प्रक्रिया के तहत आंशिक रूप से बचे राजस्व गांवों की जनसंख्या अगर 1000  हजार से कम है तो उन्हें पास की ग्राम पंचातयों में शामिल कर दिया जाएगा। अगर जनसंख्या अधिक है तो पंचायत के रूप में उनका अस्तित्व बरकरार रहेगा। उपनिदेशक (पंचायत) आरएस चौधरी बताते हैं कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति का गठन करके पुनर्गठन का कार्य किया जाएगा। इसमें सीडीओ व अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सचिव होंगे। जबकि डीपीआरओ को सदस्य सचिव नामित हैं। 


गांधी कॉलोनी में आवारागर्दी करने वालों पर चला पुलिस का चाबुक


मुजफ्फरनगर। गांधी कॉलोनी में आवारागर्दी और अनाप-शनाप बाइकें दौड़ाने वालों पर आज पुलिस का चाबुक चला। 


एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश पर पुलिस क्षेत्राधिकारी मंडी धनंजय सिंह कुशवाह के नेत्रत्व में थानाप्रभारी नई मंडी योगेश शर्मा व उनके अधीनस्थों ने मंडी क्षेत्र में बेवजह घूम रहे युवकों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया हुआ हैं। 


आज गांधी कॉलोनी इंचार्ज राकेश शर्मा व नई मंडी क्षेत्र में सभी चौकी प्रभारियों ने ऐसे युवकों के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ हैं जो बेवजह सड़को पर मोटरसाइकिलों को दौड़ाते व बिना किसी वजह के बाजारों में घूमते हैं और चौराहों पर खड़े होकर समय बिताते हैं। आज फिर ऐसे ही युवकों के खिलाफ सख्त अभियान चलाकर गांधी कॉलोनी इंचार्ज राकेश शर्मा ने चेकिंग के दौरान ऐसे करीब 2 दर्जन युवकों को पकड़कर ग़ांधी कॉलोनी चौकी पर बैठा दिया। 


तथा पकड़े गए युवकों के परिजनों को बुलाकर उनके सपुर्द किया तथा वहीं परिजनों को इनके द्वारा किये गए कृत्य से भी अवगत कराया और आगे के लिए सख्त चेतावनी देकर छोड़ा तथा उनके वहानों के नई मंडी पुलिस ने चालान भी किये। 


चेकिंग अभियान के दौरान थाना प्रभारी नई मंडी योगेश शर्मा ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ऐसे युवकों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ हैं जो बेवजह सड़कों पर घूमते हैं तथा सड़कों पर तेज रफ्तार से मोटरसाइकिलें चलाते हैं तथा क्षेत्र में लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया भी चलाया हुआ है।


बिना अनुमति गाने और फिल्म डाउन लोड कर बेचने पर चार गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । बिना अनुमति गाने डाउन लोड कर चिप में भरने पर पुरकाजी में कॉपीराइट कानून के अंतर्गत 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। 


थाना पुरकाजी पर कॉपीराइट रमेश चंद्र प्रतिनिधि द्वारा की गई शिकायत के आधार पर जुल्फिकार पुत्र अयूब निवासी भोजाहेड़ी थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर, नसीम पुत्र चांद मियां निवासी मोहल्ला सर्वज्ञान कस्बा व थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर, अकरम पुत्र इरशाद निवासी मोहल्ला झोझगान कस्बा व थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर व शहजाद पुत्र अमीर आलम निवासी मोहल्ला झोझगान कस्बा व थाना पुरकाजी को गिरफ्तार किया गया है। उन्हें बिना एनओसी के गाने फिल्म आदि का बेचते हुए गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में मु0अ0सं0 375/20 धारा 51,52a,63,68a कॉपी राइट एक्ट पंजीकृत किया गया है।


प्रदूषण फैलाने पर अब पांच साल कैद और एक करोड़ जुर्माना

नयी दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने अध्यादेश के जरिए नया कानून तत्काल प्रभाव से लागू कर नियमों का उल्लंघन करने पर 5 साल तक की जेल और 1 करोड़ रुपए तक जुर्माना या फिर दोनों का प्रावधान किया गया है। 


कानून और न्याय मंत्रालय ने गुरुवार को यह अध्यादेश जारी किया। इसमें कहा गया है कि अध्यादेश को कमिशन फॉर एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट इन एनसीआर एंड अजॉइनिंग एरियाज ऑर्डिनेंस 2020 कहा जाएगा। यह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और इसके साथ लगते इलाकों में लागू होगा। यह एनसीआर में वायु प्रदूषण से संबंधित मामलों से संबंधित है। यह एक बार में लागू होगा। बुधवार को राष्ट्रपति ने अध्यादेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।


अध्यादेश के मुताबिक, दिल्ली से जुड़े वे इलाके जहां यह लागू हो सकता है उनमें पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर से सटे इलाके शामिल हैं जहां प्रदूषण का स्रोत मौजूद है और जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु की गुणवत्ता पर खराब असर डाल रहा है। कानून को सख्ती से लागू कराने के लिए एक कमीशन का गठन किया जाएगा, जिसमें 20 सदस्य होंगे। मंत्रालय ने कहा, ''कमीशन की ओर से जारी किसी आदेश और निर्देश या प्रावधानों का उल्लंघन दंडनीय अपराध होगा और पांच साल तक जेल या 1 करोड़ रुपये तक जुर्माना या फिर दोनों सजा दी जा सकती है।''


बेमियादी धरना जारी, किसानों ने अधिकारियों को वापस लौटाया


मुजफ्फरनगर । भाकियू प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की समस्याओं के समाधान तक धरना जारी रहेगा। 


भाकियू का किसानों की समस्याओं को लेकर धरना आज दूसरे दिन भी जारी रहा है। भाकियू प्रवक्ता चौ राकेश टिकैत जी ने कहा कि समस्याओं के समाधान तक धरना जारी रहेगा। चौ टिकैत जी ने कहा कि लोग बिजली विभाग से त्रस्त है। अगर इनके खिलाफ कार्यकर्ता आवाज उठाते है तो पुलिस मुकदमे दर्ज करती है। इससे बेहतर है कि धरना स्थल पर भी समाधान कराया जाय। सरकार की घोषणा के बाद भी नए सत्र की शुरुआत से पहले भुगतान नहीं कराया गया है। कोरोना संकट के कारण किसानों के पास नकदी का अभाव है। आज दोपहर धरने पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार ,नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह के साथ बिजली विभाग के तीनों अधीक्षण अभियंता व जिला गन्ना अधिकारी पहुचे । वार्ता में समाधान हेतु समय दिए जाने की बात कही गयी। जिस पर किसानों ने मना कर दिया । चौ टिकैत ने कहा कि इस बार समाधान तक संघर्ष जारी रहेगा।


धरने की अध्यक्षता अन्तवीर दतियाना ,संचालन योगेश शर्मा ने किया । धरने पर धीरज लाटियान,राजू अहलावत, मांगेराम त्यागी,शाहिद आलम,अमरजीत, विकास सैनी,अशोक घटायन,मास्टर महकार सिंह,नवीन एडवोकेट,मोनू ठाकुर ,सतीश भारद्वाज सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।


स्वामी ओमानंद महाराज ने किया टिकौला चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारम्भ


 


मुजफ्फरनगर। टिकोला चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज ने किया। स्वामी ने कहा कि देश की तरक्की में चीनी मिलों का महत्वपूर्ण योगदान है।


विधि-विधान से यज्ञ एवं पूजन आचार्य गिरीश चंद उप्रेती ने कराया। पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद ने कहा कि चीनी उधोग किसानों के परिश्रम पर टिका है। क्षेत्र की आर्थिक उन्नति के लिए मिल प्रबंधन, किसानों, मिल कर्मियों और श्रमिकों का आपसी समन्वय जरुरी है। चीनी उधोग की कामयाबी के यह चार स्तम्भ है। धामपुर गद्दी के संत पूरन दास,वीसी महेश चंद शर्मा, राजवीर सिंह, कमलजीत शर्मा, जीएम केन साइमा अंसार, संजीव कुमार आदि मौजूद रहे। 


--------------------------------


एटूजेड प्लांट में कूड़े से जैविक खाद बनाने का काम शुरू होगा


मुजफ्फरनगर । शहर के एटूजेड पर कूड़ा निस्तारण कर जैविक खाद बनाने की योजना पर अब अमल किया जाएगा। 


पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के द्वारा बोर्ड प्रस्ताव के क्रियान्वयन हेतु जिसमें पालिका में निषप्रयोज्य उपकरण एवं सामग्री की नियमानुसार नीलामी करने की कार्रवाई के निर्देश विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों को दिए गए थे। बता दें कि ए टू जेड कूड़ा प्लांट पर खराब कूड़ा वाहन कूड़े के ढेरों में दबे पड़े थे। उन्हें निकलवाकर तथा उनका मूल्यांकन कराकर उनकी नीलामी के आदेश भी दिए गए थे, परंतु इसमें शिथिलता के चलते 3 माह से भी अधिक का समय व्यतीत होने के बाद भी कार्यवाही न करने पर पालिका अध्यक्ष द्वारा कल विभागीय अधिकारियों को अंतिम रूप से सचेत करते हुए कड़े निर्देश दिए गए थे, जिसका आज हाइड्रो मशीन लगाकर क्रियान्वयन नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं संबंधित कर्मचारियों के द्वारा किया गया है। नगरीय क्षेत्र से प्रतिदिन निकलने वाला कूड़ा प्लांट पर अत्याधिक मात्रा में एकत्रित होने के कारण पहाड़ एवं चट्टान का रूप ले चुका है। यहां पर स्थापित पालिका की मशीनें भी पूरी तरह से कूड़े से ढक चुकी थी। कूड़े के निस्तारण करते हुए जैविक खाद बनाए जाने के लिए इन खराब मशीनों को ठीक कराए जाने हेतु जेसीबी मशीन एवं पोकलेन मशीन के माध्यम से यह स्थान रिक्त कराया गया है। यहां पर गाजियाबाद की एक फर्म जिससे पालिका द्वारा अनुबंध करके इसका संचालन 60 दिन की अवधि में किया जाना है तथा फर्म के द्वारा अपने खर्च पर एक और आधुनिक मशीन लगाई जाएगी। इससे कूड़े से जैविक खाद बननी प्रारंभ हो जाएगी तथा प्लांट पर कूड़े का निस्तारण हो जाएगा। साथ ही नगर की एक बड़ी समस्या का समाधान भी संभव हो पाएगा।


कर्म योद्धा 2020 में सम्मानित हुए सच्चे कर्म योद्धा

मुजफ्फरनगर l होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज जरोदा कर्म योद्धा 2020 कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसमें सामाजिक संस्था राजनीतिक एवं पत्रकारिता से जुड़े सच्चे योद्धाओं का सम्मान किया गया l


उत्तर प्रदेश योगा एसोसिएशन के तत्वाधान में आज कर्म योद्धा 2020 सम्मान समारोह का आयोजन किया गया l  जिसमें समाज सेवा राजनीतिक सेवा एवं पत्रकारिता सेवा से जुड़े कर्मियों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल के प्रबंधक परवेन्द्र दहीया द्वारा किया गया l


 उत्तर प्रदेष योग ऐषोसिएषन, जनपद मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में उ0प्र0 द्वितीय आॅनलाईन वेस्टर्न जाॅन योग प्रतियोगिता का उद्घाटन एवं कर्मयोद्धा सम्मान समारोह का आयोजन होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर काॅलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर के सभागार में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय आँचल तोमर अध्यक्ष जिला पंचायत एवं कार्यक्रम अध्यक्ष कुषपुरी, अध्यक्ष इण्डियन इंडस्ट्रीज एषोसिएषन रहें। विषिश्ट अतिथि के रूप में दीपक कुमार उपजिला अधिकारी सदर, गजेन्द्र कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक, डाॅ0 लोकेष चन्द्र गुप्ता जिला क्षय रोग अधिकारी, योगेष षर्मा खण्ड षिक्षा अधिकारी सदर, डाॅ0 एम0के0 तनेजा सदस्य आयुश मंत्रालय, डाॅ0 विनोद कष्यप राश्ट्रीय महासचिव आई0एन0ओ0 रहें। 


 कार्यक्रम में कर्मयोद्धा के रूप में योग क्षेत्र, समाजसेवा एवं पत्रकारिता क्षेत्र से विषिश्ट कार्य करने वाले कर्मयोद्धाओं का सम्मान अंगवस्त्र पहनाकर एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। 


 कर्मयोद्धा के रूप सोनिया लुथरा, संजीव जलोत्रा, निक्की त्यागी, नीलम चैधरी, देवराज पंवार, सत्यप्रकाष रेषु, विकास बालियान, रामकुमार तायल, नवीन सिंघल, अमित पटपटिया, बीना षर्मा, पूनम षर्मा, गौरव मलिक, डाॅ0 धीरेन्द्र गुप्ता आदि को सम्मानित किया गया। ओम योगा केन्द्र के अनुज षर्मा के नेतृत्व में विभिन्न प्रतिभागियों द्वारा योग की विभिन्न मुद्राओं का उत्कृश्ट प्रदर्षन किया गया सभी प्रतिभागियेां को प्रसस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन अतिथियों द्वारा किया गया। 


 जिला पंचायत अध्यक्ष ने कार्यक्रम को जनपद मुजफ्फरनगर के लिए उपलब्धि बताया तथा उपजिला अधिकारी द्वारा जनपदवासियों से योग से जोडकर स्वस्थ रहने की अपील की गयी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने विद्यालयों में योग के कार्यक्रमों को चलाने के लिए संस्था को बधाई दी। कार्यक्रम अध्यक्ष ने योग को जीवन षैली के साथ-साथ रोजगार व व्यापार के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन विकास भार्गव एवं अनिल षास्त्री ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में संरक्षक तेजस मुनि, समृद्धि त्यागी, सुरेन्द्र मान, संगठन सचिव कुलदीप सिवाच, वरिश्ठ उपाध्यक्ष संदीप कुमार, सचिव डाॅ0 राजीव कुमार, पंकज धीमान, अनुज षर्मा, डाॅ0 जीत सिंह, डाॅ0 कीर्तिवर्धन, रचना सिंह, एस0सी0 त्यागी, चन्द्रपाल सिंह, प्रमोद त्यागी, चन्द्रवीर सिंह, आजाद सिंह, अजीत सिंह, रीना, मंजूला, रजनी षर्मा, सचिन कष्यप इत्यादि ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। संस्था अध्यक्ष प्रवेन्द्र दहिया ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं कर्मयोद्धाओं का आभार व्यक्त किया।


होटल पर गांधी कॉलोनी के परिवार से मारपीट करने वालों के समर्थन में उतरी क्रांति सेना


मुजफ्फरनगर। बाईपास पर स्थित गणपति शुद्ध वैष्णो भोजनालय (ढाबे) पर होटल स्टाफ द्वारा ग्राहकों के बीच मारपीट की घटना को लेकर क्रांति सेना का एक प्रतिनिधिमंडल एसपी सिटी से मिलकर घटना की स्पष्ट जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि घटना में दोनों ही पक्षों ने मामूली बात पर उग्र रूप धारण कर लिया। जिसके स्वरूप दोनों ही पक्षों को चोट आई। उन्होंने कहां पुलिस प्रशासन को दोनों पक्षों की तहरीर पर कार्रवाई करनी चाहिए या इस मामले में समझौते का प्रयास करना चाहिए। एसपी सिटी ने प्रतिनिधिमंडल को निष्पक्ष जांच करा कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।


मुजफ्फरनगर में मिले 33 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

मुजफ्फरनगर l Date 29-10-2020


सैंपल रिपोर्ट प्राप्त-1872


 


आज पॉजिटिव-- 33


13 Rtpcr


15 Rapid antigen test 


02 pvt lab


03 meerut 


= 33


-------


आज ठीक/डिस्चार्ज -10


टोटल डिस्चार्ज- 5411


टोटल एक्टिव केस- 372


गलती होने पर क्यों पकडते हैं कान

 


गौतम, वसिष्ठ, आपस्तंब धर्मसूत्रों और पाराशर स्मृति सहित अन्य ग्रंथों में ज्ञान की कई बातें बताई गई हैं। इन ग्रंथों में रहन-सहन के नियम और तरीकों के बारे में बताया गया है। इन ग्रंथों के अनुसार, हमारे शरीर में पंचतत्वों के अलग-अलग प्रतिनिधि अंग माने गए हैं जैसे- नाक भूमि का, जीभ जल का, आंख अग्नि का, त्वचा वायु का और कान आकाश का प्रतिनिधि अंग। विभिन्न कारणों से शेष सभी तत्व अपवित्र हो जाते हैं, लेकिन आकाश कभी अपवित्र नहीं होता। इसलिए ग्रंथों में दाहिने कान को अधिक पवित्र माना जाता है।


 


1. मनु स्मृति के अनुसार, मनुष्य के नाभि के ऊपर का शरीर पवित्र है और उसके नीचे का शरीर मल-मूत्र धारण करने की वजह से अपवित्र माना गया है। यही कारण है कि शौच करते समय यज्ञोपवित (जनेऊ) को दाहिने कान पर लपेटा जाता है क्योंकि दायां कान, बाएं कान की अपेक्षा ज्यादा पवित्र माना गया है। इसलिए जब कोई व्यक्ति दीक्षा लेता है तो गुरु उसे दाहिने कान में ही गुप्त मंत्र बताते हैं, यही कारण है कि दाएं कान को बाएं की अपेक्षा ज्यादा पवित्र माना गया है।


 


2. गोभिल गृह्यसूत्र के अनुसार, मनुष्य के दाएं कान में वायु, चंद्रमा, इंद्र, अग्नि, मित्र तथा वरुण देवता निवास करते हैं। इसलिए इस कान को अधिक पवित्र माना गया है।


गोभिल गृह्यसूत्र का श्लोक...


मरुत: सोम इंद्राग्नि मित्रावरिणौ तथैव च।


एते सर्वे च विप्रस्य श्रोत्रे तिष्टन्ति दक्षिणै।।


 


3. पराशर स्मृति के बारहवें अध्याय के 19 वें श्लोक में बताया गया है कि के छींकने, थूकने, दांत के जूठे होने और मुंह से झूठी बात निकलने पर दाहिने कान का स्पर्श करना चाहिए। इससे मनुष्य की शुद्धि हो जाती है।


 


पराशर स्मृति का श्लोक...


क्षुते निष्ठीवने चैव दंतोच्छिष्टे तथानृते।


पतितानां च सम्भाषे दक्षिणं श्रवणं स्पृशेत्।।


 


एक नए दृष्टिकोण से समझें ............


 


कान पकड़ना का अर्थ है – बुरे काम को न करने की प्रतिज्ञा करना।


 


ऐसा भी कहा जाता है कि कान के मूल में जो नाड़ियाँ हैं उनका मूत्राशय और गुदा से संबंध है। दाहिने कान की नाड़ी मूत्राशय के लिए गई है और बाएँ कान की नाड़ी गुदा से संबंध है। मूत्र त्याग करते समय दाहिने कान को लपेटने से उन नाड़ियों पर दबाव पड़ता है फल स्वरूप मूत्राशय की नाड़ियाँ भी कड़ी रहती हैं। तदनुसार, बहुमूत्र, मधुमेह, प्रमेह आदि रोग नहीं होते। इसी प्रकार दाहिने कान की नाड़ियाँ दबने से काँच, भगन्दर, बवासीर आदि गुदा के रोग नहीं होते। कई सज्जन शौच जाते समय दोनों कानों पर यज्ञोपवीत चढ़ाते हैं उनका तर्क यह है कि मल त्याग के समय मूत्र विसर्जन भी होता है इसलिए दोनों कानों पर उपवीत को बढ़ाना चाहिए। मैथुन के समय कान पर भले ही चढ़ाया जाय पर अशुद्ध अंगों से ऊंचा अवश्य कर लेना चाहिये।


 


क्षुते निष्ठीवने चैव दन्तेच्छिप्टे तथान्नृते।


पतितानाँ चसम्भायें दक्षिणं श्रवण स्पृष्येत।


पाराशर स्मृति 7। 38


 


अर्थात्- छींकने पर, थूकने पर, दाँतों से किसी अंग के उच्छिष्ट हो जाने पर झूठ बोलने और पाठकों के साथ संभाषण करने पर अपने दाहिने कान का स्पर्श करें।


 


छोटी-मोटी अशुद्धताएं कान का स्पर्श करने मात्र से दूर हो जाती हैं। कान को छूने पकड़ने या दबाने से भूल सुधारने का प्रायश्चित होने का सम्बन्ध है। बालक के कान पकड़ने का अध्यापकों का यही प्रयोजन होता है कि उसे देवत्व का और मनोबल का विकास हो। कान पर यज्ञोपवीत चढ़ाने से भी सूक्ष्म रूप से वही प्रयोजन सिद्ध होता है। इसलिए भी मलमूत्र के समय उसके कान पर चढ़ाने का विधान है।


 


आदित्यावसवो रुद्रा वायुरग्निश्व धर्मराट्।


विप्रस्य दक्षिणे कर्णे नित्यं निष्ठन्ति देवताः॥


शंख्यायन-


अग्निरापश्च वेदाश्च सोमः सूर्योऽनिलस्तथा।


सर्वे देवास्तु विप्रस्य कर्णे तिष्ठन्ति दक्षिणें॥


आचार मयूख-


प्रभासादीनि तीर्थानि गंगाद्या सरितस्तथा।


विप्रस्य दक्षिणे कर्णे वसन्ति मुनिरब्रवीत॥


 


परराशरः


 


उपरोक्त तीन श्लोकों में दाहिने कान का पवित्रता का वर्णन है। शांख्यायन का मत है कि आदित्य, वसु, रुद्र, वायु और अग्नि देवता विप्र-के दाहिने कान में सदा रहते हैं। आचार्य मयूखकार का कथन है अग्नि, जल, वेद, सोम, सूर्य, अनिल तथा सब देवता ब्राह्मण के दाहिने कान में निवास करते हैं। पराशर का मत है कि गंगा आदि सरिताएं तीर्थ गण दाहिने कान में निवास करते हैं। इसलिए ऐसे पवित्र अंग पर मलमूत्र त्यागते समय यज्ञोपवीत को चढ़ा लेते हैं जिससे वह अपवित्र न होने पावे।


 


कान और ऊपरी अंगों को निरोगी और सर्वदा पवित्र रखें के लिए विशेष श्री विष्णु मन्त्र पढ़ें l ॐ हुम विष्नवे नम:l🌹🙏🙏


गांधी कालोनी की युवती के अपहरण के प्रयास के आरोपियों को जमानत मिली

मुजफ्फरनगर । युवती से छेड़छाड़ व अपहरण के मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों को ज़मानत मिल गई है। कोर्ट ने 20,20 हज़ार रुपए की ज़मानत दाखिल करने पर रिहा करने के आदेश दिए। 


थाना नई मंडी इलाके में गांधी कॉलोनी की युवती से छेड़छाड़ व अपहरण का प्रयास करने के मामले में गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों अरमान,अज़ीम व आरिफ को कोर्ट से जमानत मिल गई है। आज एसीजेएम फर्स्ट प्रशान्त कुमार सिंह ने जमानत अर्जी पर सुनवाई करने के बाद ज़मानत स्वीकार करते हुए आदेश दिया कि 20-20 हज़ार रुपये के दो दो जमानती दाखिल कर आरोपियों को रिहा किया जाए। इस के बाद रिहाई परवाना जारी हो गया। आरोपियों की ओर से वकील अतुल हसन, वकार अहमद व आफताब आदि ने पैरवी की। गौरतलब है कि नई मंडी पुलिस ने कई संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर खालापार निवासी तीन आरोपियों अरमान, अज़ीम व आरिफ को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।


त्रिवेंद्र रावत की सीबाईआई जांच के आदेश पर सुप्रीमकोर्ट ने लगाई रोक


देहरादून। सुप्रीम कोर्ट ने नैनीताल हाईकोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी है जिसमें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खघ्लिाफ सीबीआई जांच के आदेश दिए गए थे। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सीबीआई और दो पत्रकारों को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब देने को भी कहा है। सुप्रीम कोर्ट के रोक लगाए जाने के बाद बीजेपी हमलावर हो गई है और कांग्रेस के साथ ही वकील और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल को कठघरे में खड़ा किया है। 
सीएम त्रिवेंद्र मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने के बाद बीजेपी ने न सिर्फ कांग्रेस बल्कि वकील कपिल सिब्बल को भी कठघरे में खड़ा किया है। उत्तराखंड बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता मुन्ना सिंह चैहान ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस ने उतावलापन दिखाया उससे साबित होता है कि शिकायतकर्ता उमेश शर्मा और कांग्रेस ने एक साजिश के तहत सीएम की छवि खराब करने के लिए इस आपराधिक षड़यंत्र को अंजाम दिया।


एसडी मैनेजमेन्ट में बीएससी (सीएस) तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने किया जिले का नाम रोशन


मुजफ्फरनगर । एस.डी. कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में बीएससी (सीएस) तृतीय सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित हुआ। जिसमें प्रथम स्थान पर आने वाले अबदुल्लाह ने 66.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये, द्वितीय स्थान सोनू ने 64.2 प्रतिशत व तृतीय स्थान पर आने वाले अनामिका ने 63 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। छात्र/छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं बी०एस०सी० (सी०एस०) विभाग के सभी शिक्षकगणों को देते हुए कहा कि सकारात्मक सोच, कठिन प्रयास. शिक्षकगणों द्वारा दिये गये मार्गदर्शन एवं उच्चतम ज्ञान ही सफलता का रहस्य है। इसी कम मे छात्र/छात्राओं ने ऑनलाईन के माध्यम से बताया कि हमारे कॉलेज में उच्च शिक्षित शिक्षक है, जो समय-समय पर हमारा मार्गदर्शन करते रहते है। कॉलेज प्राचार्य डा0 संदीप मित्तल एवं विभागाध्यक्ष डा0 संजीव तायल ने तीनो छात्र/छात्राओं को भविष्य में निरन्तर आगे बढ़ने का आर्शीवाद दिया। प्राचार्य डा0 संदीप मित्तल ने इस अवसर पर कहा कि बच्चों की मेहनत व शिक्षको का सही मार्ग दर्शन ही बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाता हैं। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे कॉलेज का परीक्षाफल इस वर्ष भी पिछले वर्ष की ही तरह बहुत अच्छा रहा व उन्होने बी०एस०सी० (सी0एस0) विभाग के विभागाध्यक्ष व सभी शिक्षकगणों को बधाई दी।
विभागाध्यक्ष डा0 संजीव तायल ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे कॉलेज में छात्र/छात्राओं के लिये प्लेसमेंट के मार्गदर्शन की समुचित व्यवस्था है तथा बी०एस०सी० (सी०एस०) के अधिकतर छात्र/छात्रायें विभिन्न बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में कार्यरत है। जिनका प्लेसमेंन्ट कॉलेज के मार्गदर्शन एवं सहभागिता के माध्यम से हुआ है तथा समय-समय पर विभिन्न कम्पनियों की इंडस्ट्रियल विजिट करायी जाती है, जिससे छात्र/छात्राओं में आत्मविश्वास की भावना बनती है व उन्हे अपने बारे में भविष्य के निर्णय लेने के लिये आसानी हो जाती है, इसके अलावा छात्र/छात्रायें अपने बी०एस०सी० (सी०एस०) के अन्तिम वर्ष में अलग-अलग कम्पनियों में ट्रेंनिग करते है, जिसकी व्यवस्था भी कॉलेज के माध्यम से करायी जाती है। इस अवसर पर पाठ्यक्रम प्रभारी मि० तरूण शर्मा ने कहा कि हमारे कॉलेज में छात्र/छात्राओं के लिये समय-समय पर सेमिनार एवं वर्कशॉप का आयोजन होता रहता है तथा ऑनलाईन कक्षाओं के माध्यम से भी छात्र/छात्राओं को निरन्तर अध्ययन कराया जा रहा है।
डा0 आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर बी०एस०सी० (सी०एस०) विभाग के वैभव वत्स, रोबिन गर्ग, चाँदना दीक्षित, प्रतीक गर्ग, नवनीत चौहान, मोहित गोयल, श्वेता, राहुल शर्मा, रोबिन मलिक, प्रशान्त गुप्ता, विनिता चौधरी, शशांक भारद्वाज व सतीश आदि शिक्षकगण व स्टॉफ ने प्रतिभाशाली छात्र/छात्राओं को बधाई व आर्शीवाद दिया।  


पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से कांग्रेस के सरधना नगर अध्यक्ष समेत दो की मौत

मेरठ। जिले के सरधना में रहने वाले कांग्रेस के नगर अध्यक्ष के घर में गुरुवार की सुबह अवैध पटाखा फैैक्ट्री में विस्फोट के साथ रसोई में रखा सिलेंडर फटने से मकान की छत उड़ गई। जिससे नगर अध्यक्ष तथा एक अन्य व्यक्ति समेत दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में इस मकान के साथ आसपास के तमाम मकान क्षतिग्रस्त हो गए। दर्जनोें लोग घायल हुए हैं। मकान की छत उड़ने से आसपास के घरों तक मलबे में तब्दील हो गया। हादसे के बाद पुलिस और क्षेत्र के सभी लोग मौके पर पहुंच गए। इलाके में अफरा तफरी मच गई। बचाव कार्य में लगे लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया गया है कि सरधना के रहने वाले कांग्रेस के नगर अध्यक्ष आकिल खान के घर में अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाके के साथ रसोई में रखा गैंस भी फट गया। करीब साढ़े नौ बजे हुए इस धमाके से मकान की छत उड़ गई। मलबा आसपास के घरों तक पहुंचा। हादसे में आसिम की मौके पर ही मौत हो गई आसिम खान कांग्रेस के नगर अध्यक्ष थे। जबकि पडौस के एक व्यक्ति कासिम ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उनके अलावा भी परिवार के सात सदस्य घायल है। अभी भी मलबे से परिवार के अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है।


मीरापुर थाना क्षेत्र में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

मुजफ्फरनगर l ग्रह कलेश के चलते विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली l


 


 पुलिस सूत्रों के अनुसार मीरापुर थाना क्षेत्र के कोटला दरबार निवासी आरती पत्नी गोपाल ने ग्रह कलेश के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली l पड़ोसियों ने पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी l


सुशील मूंछ गिरोह का हिस्ट्रीशीटर जमानत तुडवाकर जेल लौटा

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा जनपद में कुख्यात अपराधी सुशील मूंछ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान मैं सुशील मूंछ सक्रिय गैंग का सदस्य खतौली निवासी रोहित उर्फ शेट्टी पुलिस की कार्यप्रणाली से भयभीत होकर जमानत तुड़वाकर पहुंचा जेल, इन दो ऑफिसर ने दुर्दांत अपराधियों के खिलाफ छेड़ रखी है बड़ी मुहिम, आज उसी परिपेक्ष में हिस्ट्रीशीटर रोहित शेट्टी जमानत तुड़वाकर पहुंचा सिखचों के अंदर, विगत दिनों में भी क्षेत्राधिकारी खतौली द्वारा इस हिस्ट्रीशीटर का होटल पर बड़ी कार्यवाही कर किया गया था सीज, इनके सभी कर्म कुकर्म के चिट्ठे युद्ध स्तर पर जा रहे है खंगाले।


सपा को हराने को भाजपा का साथ देने तो तैयारः मायावती


 


लखनऊ। राज्यसभा चुनाव को लेकर मचे हलचल के बीच बसपा प्रमुख मायावती ने सात बागी विधायकों को पार्टी से निष्कासित करने के साथ ऐलान किया है कि सपा को हराने के लिए आगे भाजपा का साथ देना पडा तो वे इसके लिए तैयार हैं।
राज्य सभा उम्मीदवार के खिलाफ बगावत करने के मामले में विधायक दल के नेता लालजी वर्मा द्वारा अपनी रिपोर्ट मायावती को सौंपी थी। इसके बाद सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम किसी दूसरे दल से नहीं मिले हैं। हम पर लगे सभी आरोप गलत हैं। मायावती का समाजवादी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया। मायावती ने कहा कि 1995 गेस्ट हाउस कांड का मुकदमा वापस लेना गलती थी, चुनाव प्रचार के बजाय अखिलेश यादव मुकदमा वापस कराने में लगे थे, 2003 में मुलायम ने बसपा तोड़ी उनकी बुरी गति हुई, अब अखिलेश ने यह काम किया है, उनकी बुरी गति होगी। मायावती ने कहा कि सपा में परिवार के अंदर लड़ाई थी,जिसकी वजह से गठबंधन कामयाब नहीं हुआ। सपा से गठबंधन का हमारा फैसला गलत था।
मायावती ने बागी विधायकों ने बारे में कहा कि सभी 7 विधायक निलंबित किए गए हैं। बागी विधायकों की सदस्यता रद्द की जाएगी। ये षड्यंत्र कामयाब नहीं होगा। एमएलसी के चुनाव में सपा को जवाब देंगे। मायावती ने कहा कि सपा को हराने के लिए  बसपा पूरी ताकत लगा देगी। विधायकों को बीजेपी समेत किसी भी विरोधी पार्टी के उम्मीदवार को वोट क्यों ना देना पड़ जाए।


शाहपुर में ई रिक्शा चोर की भीड़ ने जमकर की धुनाई

मुजफ्फरनगर। जनपद के कस्बा शाहपुर में पुलिस चौकी के सामने पीठ मैदान में खड़ी ई-रिक्शा को चोरी कर भाग रहे चोर को बुढ़ाना रोड पर दबोच लिया l भीड़ ने चोर की जबरदस्त पिटाई की। पिटाई करती भीड़ से छुड़ाकर पुलिस चोर को थाने ले गयी।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक शाहपुर पुलिस चौकी के सामने पलड़ी निवासी भूरा पुत्र लतीफ अपनी ई रिक्शा खड़ी कर पास की दुकान से समान ले रहा था। उसकी नजर अपनी ई रिक्शा पर पड़ी तो वह वँहा नही थी l उसने शोर मचाया तो काफी लोग तलाश में लग गए। तलाश करते हुए ई रिक्शा बुढाना रोड पर पकड़ ली। ओर चोर को पकड़ लिया। ई-रिक्शा चोरी कर भाग रहा चोर बुढ़ाना का रहने वाला बताया जा रहा है। चौकी प्रभारी विजय पाल सिंह ने बताया कि यह नशेड़ी प्रवृत्ति का है। इससे पूर्व भी बुढ़ाना से जेल जा चुका है। चोर ने अपना नाम मोहसिन पुत्र मुस्तकीम मोहल्ला चमारन बुढाना बताया है l पुलिस ने चोर के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है l चोर को पकड़ कर भीड़ द्वारा जबरदस्त पिटाई के दौरान पहुंची पुलिस ने बमुश्किल भीड़ से निकाला l पुलिस समय पर ना पहुंचती तो चोर को गंभीर चोट पहुंचा सकती थी।


कोरोना के चलते फिर से लाॅकडाउन का ऐलान, फ्रांस में स्थिति गंभीर

पेरिस। कोरोना के चलते फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अपने देश में दूसरे लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बुधवार शाम को देश के नाम अपने संबोधन में इसकी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर को रोकने के लिए शुक्रवार से फ्रांस में लॉकडाउन लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि दूसरी लहर निस्संदेह पहले की तुलना में कठिन और अधिक घातक होगी ।


कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए राष्ट्रपति ने देश में राष्ट्रीय लॉकडाउन का आदेश दिया है। यह ठीक वैसा ही है जैसे कि मार्च के मध्य में जब महामारी की पहली लहर में कई देश इसकी चपेट में आए थे। मैक्रों ने कहा कि नए लॉकडाउन के लिए केवल अधिकृत आउट-ऑफ-होम यात्राएं वह भी काम पर जाने के लिए, चिकित्सा नियुक्ति के लिए, सहायता प्रदान करने, खरीदारी करने या हवा लेने के लिए अनुमति होगी।


दूसरे लॉकडाउन के तहत फ्रांस में विश्वविद्यालय, पुस्तकालय, बार, कैफे, रेस्तरां, जिम आदि बंद रहेंगे। राष्ट्रपति के अनुसार सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध है और सांस्कृतिक समारोह और सम्मेलन स्थगित है।


सुशील मूंछ पर फिर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही पुलिस


मुजफ्फरनगर । पश्चिमी यूपी के माफिया सरगना मथेडी के पूर्व प्रधान सुशील मूंछ के कानपुर जेल से जमानत पर छूटने के बाद जनपद पुलिस भी उसके जमानतियों की कुंडली खंगालने में जुट गई है। वहीं, मूंछ पर शिकंजा कसने के लिए उसकी संपत्ति की जांच में भी तेजी लाई जा रही है। इस बीच गैंग वार की आशंका के बीच मूंछ के लिए बुलेट प्रूफ गाड़ी तैयार की जा रही हैं। 


15 अक्तूबर को सुशील मूंछ मेरठ के एक मामले में जमानत पर छूटकर जेल से बाहर आ गया, जिसकी भनक तक पुलिस-प्रशासन को नहीं लग पाई। करीब एक सप्ताह बाद पुलिस को मूंछ के जेल से बाहर आने की जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया। माफिया सरगना सुशील मूंछ की सभी संपत्तियों की जांच में भी तेजी लाई जा रही है। सुशील मूंछ के बेटे अक्षयजीत उर्फ मोनी को जनपद पुलिस कुछ दिन पहले ही जिलाबदर कर चुकी है, जिसके संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच की जा रही है। सुशील मूंछ के गुपचुप तरीके से जमानत पर जेल से बाहर आने को लेकर पहले ही सवालों के घेरे में आई जनपद पुलिस अब मूंछ के साथ ही अन्य अपराधियों को लेकर सतर्क हो गई है। इसी बीच मंगलवार को जनपद पुलिस ने मेरठ से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। मीडिया में आ रही खबरो में कहा जा रहा है कि पुलिस को एक कुख्यात के लिए मेरठ में बुलेटप्रूफ गाड़ी तैयार कराए जाने की सूचना मिली थी, जिसके चलते उक्त व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। माना जा रहा है कि आरोपी से पूछताछ के बाद बड़ा खुलासा जनपद पुलिस इस मामले में भी कर सकती है। एसएसपी अभिषेक यादव ने मीडिया को बताया कि सुशील मूंछ के जमानतियों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। वहीं, मूंछ की संपत्तियों की जांच में भी तेजी लाई जा रही है। जल्द ही आरोपी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी।


आज का राशिफल व पंचांग 29 अक्टूबर 2020

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक *


⛅ *दिन - गुरुवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)* 


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - हेमंत*


⛅ *मास - अश्विन*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - त्रयोदशी शाम 03:15 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*


⛅ *नक्षत्र - उत्तर भाद्रपद दोपहर 12:00 तक तत्पश्चात रेवती*


⛅ *योग - हर्षण 29 अक्टूबर रात्रि 02:39 तक तत्पश्चात वज्र*


⛅ *राहुकाल - दोपहर 01:48 से शाम 03:13 तक*


⛅ *सूर्योदय - 06:41* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:03* 


⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - 


 💥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन नही खाना होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞 सुबह पूजा के बाद आरती करते समय दीपक में 2 लौंग डाल कर आरती करें या कपूर में दो फूल वाले लौंग डालकर आरती करें। आपके हर काम सुगमता से होंगे और किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आएगी


 


🌷 *शरद पूनम की रात दिलाये आत्मशांति, स्वास्थ्यलाभ* 🌷


➡ *30 अक्टूबर, शुक्रवार को शाम 05:45 से 31 अक्टूबर, शनिवार को रात्रि 08:18 तक पूर्णिमा है ।*


💥 *विशेष - 30 अक्टूबर, शुक्रवार को शरद पूर्णिमा (खीर चन्द्रकिरणों में रखें), 31 अक्टूबर, शनिवार को शरद पूर्णिमा (व्रत हेतु)*


🌙 *आश्विन पूर्णिमा को ‘शरद पूर्णिमा’ बोलते हैं । इस दिन रास-उत्सव और कोजागर व्रत किया जाता है । गोपियों को शरद पूर्णिमा की रात्रि में भगवान श्रीकृष्ण ने बंसी बजाकर अपने पास बुलाया और ईश्वरीय अमृत का पान कराया था । अतः शरद पूर्णिमा की रात्रि का विशेष महत्त्व है । इस रात को चन्द्रमा अपनी पूर्ण कलाओं के साथ पृथ्वी पर शीतलता, पोषक शक्ति एवं शांतिरूपी अमृतवर्षा करता है ।*


👉🏻 *शरद पूनम की रात को क्या करें, क्या न करें ?*


🌙 *दशहरे से शरद पूनम तक चन्द्रमा की चाँदनी में विशेष हितकारी रस, हितकारी किरणें होती हैं । इन दिनों चन्द्रमा की चाँदनी का लाभ उठाना, जिससे वर्षभर आप स्वस्थ और प्रसन्न रहें । नेत्रज्योति बढ़ाने के लिए दशहरे से शरद पूर्णिमा तक प्रतिदिन रात्रि में 15 से 20 मिनट तक चन्द्रमा के ऊपर त्राटक करें ।*


🌙 *अश्विनी कुमार देवताओं के वैद्य हैं । जो भी इन्द्रियाँ शिथिल हो गयी हों, उनको पुष्ट करने के लिए चन्द्रमा की चाँदनी में खीर रखना और भगवान को भोग लगाकर अश्विनी कुमारों से प्रार्थना करना कि ‘हमारी इन्द्रियों का बल-ओज बढ़ायें ।’ फिर वह खीर खा लेना ।*


🌙 *इस रात सुई में धागा पिरोने का अभ्यास करने से नेत्रज्योति बढ़ती है ।*


🌙


🌙 *चन्द्रमा की चाँदनी गर्भवती महिला की नाभि पर पड़े तो गर्भ पुष्ट होता है । शरद पूनम की चाँदनी का अपना महत्त्व है लेकिन बारहों महीने चन्द्रमा की चाँदनी गर्भ को और औषधियों को पुष्ट करती है ।*


🌙 *अमावस्या और पूर्णिमा को चन्द्रमा के विशेष प्रभाव से समुद्र में ज्वार-भाटा आता है । जब चन्द्रमा इतने बड़े दिगम्बर समुद्र में उथल-पुथल कर विशेष कम्पायमान कर देता है तो हमारे शरीर में जो जलीय अंश है, सप्तधातुएँ हैं, सप्त रंग हैं, उन पर भी चन्द्रमा का प्रभाव पड़ता है । इन दिनों में अगर काम-विकार भोगा तो विकलांग संतान अथवा जानलेवा बीमारी हो जाती है और यदि उपवास, व्रत तथा सत्संग किया तो तन तंदुरुस्त, मन प्रसन्न और बुद्धि में बुद्धिदाता का प्रकाश आता है ।*


🌙 *खीर को बनायें अमृतमय प्रसाद खीर को रसराज कहते हैं । सीताजी को अशोक वाटिका में रखा गया था । रावण के घर का क्या खायेंगी सीताजी ! तो इन्द्रदेव उन्हें खीर भेजते थे ।*


🌙 *खीर बनाते समय घर में चाँदी का गिलास आदि जो बर्तन हो, आजकल जो मेटल (धातु) का बनाकर चाँदी के नाम से देते हैं वह नहीं, असली चाँदी के बर्तन अथवा असली सोना धो-धा के खीर में डाल दो तो उसमें रजतक्षार या सुवर्णक्षार आयेंगे । लोहे की कड़ाही अथवा पतीली में खीर बनाओ तो लौह तत्त्व भी उसमें आ जायेगा । इलायची, खजूर या छुहारा डाल सकते हो लेकिन बादाम, काजू, पिस्ता, चारोली ये रात को पचने में भारी पड़ेंगे । रात्रि 9 बजे महीन कपड़े से ढँककर चन्द्रमा की चाँदनी में रखी हुई खीर 12 बजे के आसपास भगवान को भोग लगा के प्रसादरूप में खा लेनी चाहिए । लेकिन देर रात को खाते हैं इसलिए थोड़ी कम खाना और थोड़ी बच जाय तो फ्रिज में रख देना । सुबह गर्म करके खा सकते हो ।*


➡ *(खीर दूध, चावल, मिश्री, चाँदी, चन्द्रमा की चाँदनी - इन पंचश्वेतों से युक्त होती है, अतः सुबह बासी नहीं मानी जाती ।)*


 🙏🏻🙏


पंचक


 


25 अक्टूबर दोपहर 3.24 से 30 अक्टूबर दोपहर 2.56 बजे तक


 


21 नवंबर रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक


 


19 दिसंबर प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक


 


 


एकादशी


पापांकुशा एकादशी- 27 अक्टूबर दिन मंगलवार


 


रमा एकादशी- 11 नवंबर दिन बुधवार


 


 देवुत्थान एकादशी- 25 नवंबर दिन बुधवार


 


उत्पन्ना एकादशी- 11 दिसंबर दिन शुक्रवार


 


मोक्षदा एकादशी- 25 दिसंबर दिन शुक्रवार


 


प्रदोष


 


बुधवार, 28 अक्‍टूबर - प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


शुक्रवार, 13 नवंबर - प्रदोष व्रत (कृष्ण)


 


शुक्रवार, 27 नवंबर - प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


शनिवार, 12 दिसंबर - शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)


 


रविवार, 27 दिसंबर - प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


 


अमावस्या


 


रविवार, 15 नवंबर कार्तिक अमावस्या


सोमवार, 14 दिसंबर मार्गशीर्ष अमावस्या


 


मेष 


आज का दिन आपको आत्मविश्वास से भर देगा। चुनौतियों में कमी आएगी और आप साहस के बलबूते अपने कई कामों में सफलता अर्जित करेंगे। सेहत में उतार-चढ़ाव रहने की संभावना है। मौसम में बदलाव से सावधान रहें। काम के सिलसिले में आज आप काफी एक्टिव रहेंगे। इसके परिणाम स्वरूप अच्छे नतीजे आपके हाथ में होंगे। भाग्य का साथ मिलेगा, जिससे आप काफी खुश भी होंगे। निजी जीवन खुशियों से भरा रहेगा। आप अपने परिवार की वृद्धि के बारे में विचार करेंगे।


वृष 


खुद पर अति आत्मविश्वास करने से बचें। यदि सावधानी से चलेंगे, तो शत्रु भी मित्र बन जाएंगे। इनकम में बढ़ोतरी होगी। प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों में सफलता मिलने से धन का लाभ होगा। मन में धार्मिक गतिविधि करने की इच्छा जागेगी। लंबी ट्रैवलिंग के योग बनेंगे। विरोधियों से सावधान रहना जरूरी होगा। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन को लेकर थोड़े से परेशानी महसूस करेंगे क्योंकि जीवन साथी का बर्ताव उनकी समझ से परे होगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज बेहद खुश नजर आएंगे। आप और आपके प्रिय के बीच संबंधों में घनिष्ठता आएगी।


मिथुन 


सेहत मजबूत रहने से आपका उत्साह दोगुना रहेगा। घर में सुख शांति रहेगी। घर की सजावट के लिए त्योहारी सीजन में कुछ नया खरीद कर लाएंगे। बिजली से जुड़ा उपकरण लाने की संभावना है। आपके कार्यालय में आपकी धाक जमेगी और आपकी परफॉर्मेंस लोगों को नजर आएगी। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन को लेकर संतुष्ट नजर आएंगे और जीवन साथी से संबंध अच्छे रहेंगे और नया बिजनेस शुरू करने का विचार मन में आएगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग थोड़े से नरवस नजर आएंगे।


कर्क 


आज आप सशक्त रहेंगे। हर काम को बड़ी ही शालीनता और सजगता के साथ करेंगे तथा काम में स्थायित्व नजर आएगा। आप बदले हुए व्यवहार से लोगों को आश्चर्यचकित कर देंगे। दोस्तों के साथ खूबसूरत बातें करने का मौका मिलेगा। घर का जीवन आपको सुख और शांति देगा। इनकम में बढ़ोतरी होगी। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन को लेकर आज प्रबल रूप से कुछ नया प्लान करेंगे, जिसकी प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय की बोलचाल से ज्यादा प्रभावित नहीं होंगे और उनके मन में कुछ परेशानी रहेगी।


सिंह 


संतान को लेकर आज कोई बड़ा फैसला लेंगे और उनके भविष्य के लिए कोई नई पॉलिसी ले सकते हैं या किसी अच्छे स्कूल में एडमिशन करा सकते हैं। परिवार का माहौल कुछ चिंताजनक रहेगा। किसी की सेहत बिगड़ सकती है और विरोधियों पर आप अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आज का दिन अच्छा है। अच्छे भोजन का आनंद लेंगे, लेकिन अति भोजन से सेहत बिगड़ सकती है। रक्तचाप से जुड़ी समस्या परेशान कर सकती है। काम के सिलसिले में दिन सामान्य रहेगा। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में व्यस्त रहेंगे।


कन्या 


मन में खुशी रहेगी और प्रेम जीवन खुशियों से भरा रहेगा। अपने प्रिय से शादी विवाह की बातें आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन से संतुष्ट दिखेंगे और आपके बीच अंतरंग संबंधों में बढ़ोतरी होगी। काम को लेकर आज का दिन अच्छा है और आप अपने काम में साइड से कुछ धंधे अर्जित करेंगे, जो आपके बैंक बैलेंस को बढ़ाएगा। परिवार में किसी बुजुर्गों से आशीर्वाद और अच्छे मार्गदर्शन की प्राप्ति होगी। सेहत में सुधार होगा।


तुला 


खर्चों पर ध्यान देना जरूरी होगा। बेवजह के खर्चे ना करें। त्योहारी सीजन में जेब देख कर काम करें, नहीं तो मुसीबत आ सकती है। सेहत के प्रति जागरूक रहें। प्रतियोगिता परीक्षा के सिलसिले में आपको सफलता मिलने की संभावना रहेगी। मन में अच्छे विचार लायेगे और लोगों की भलाई करने का विचार बनाएंगे। परिवार में असंतुलन रह सकता है। दोस्तों के साथ किसी तीर्थ स्थान की यात्रा की प्लानिंग बन सकती है। काम के लिए दिन अच्छा है।


वृश्चिक 


आज आपका दिमाग अपने प्रेम जीवन को संवारने में लगेगा। अपने प्रिय की खुशी के लिए कुछ अच्छा काम करेंगे और उनके लिए कोई गिफ्ट भी लाएंगे। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन को खुशनुमा बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे। आपका जीवन साथी भी बढ़-चढ़कर आपकी हर एक्टिविटी में आपका साथ देगा। काम के सिलसिले में आज का दिन बेहद अच्छा है, लेकिन आपको काम के लिए काफी ट्रैवलिंग करनी पड़ेगी, इसलिए आज का दिन भाग दौड़ में गुजरेगा। इनकम अच्छी रहेगी और थोड़ा ध्यान देना पड़ेगा। पारिवारिक जीवन आपको खुशी देगा।


धनु 


आपका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा, जिससे दुनिया को मुट्ठी में करने की इच्छा जागेगी। काम को लेकर आपका कॉन्फिडेंस साफ झलकेगा और आपकी परफॉर्मेंस भी मजबूत रहेगी। जमीन जायदाद से जुड़े मामले आकर्षण का केंद्र बनेंगे। कोई सौदा फाइनल हो सकता है। शादीशुदा लोग अपनी गृहस्थ जीवन से खुश नजर आएंगे और आज आपका जीवन साथी आपके बिजनेस को प्रमोट करने में आपकी बड़ी मदद करेगा। आपको आज पैसों का लाभ नहीं होगा और प्रेम जीवन बिता रहे लोग पारिवारिक गतिविधियों में ज्यादा उलझे रहेंगे।


मकर 


आज दोस्तों के साथ मस्ती करने का मन करेगा। उनके साथ काफी टाइम बताएंगे और कहीं घूमने जाने की भी प्लानिंग कर सकते हैं। शाम होते-होते अपने दोस्तों के साथ कोई अच्छी मोमेंट बिताने का मौका मिलेगा। इनकम को लेकर प्रयास ज्यादा करने होंगे और काम के सिलसिले में आपकी मेहनत थोड़ी सी कमजोर पड़ सकती है। धार्मिक कामों पर खर्च होगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज बेहद खुश नजर आएंगे, जबकि शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन को निभाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे।


कुंभ 


पारिवारिक परिस्थितियां आपका ध्यान खींचेंगी। परिवार के लोगों को आपकी जरूरत होगी। आज अच्छे पकवान का आनंद लेंगे। घर में कुछ रिश्तेदारों का आना जाना लगा रहेगा, जिससे घर में रोनक रहेगी। भाग्य प्रबल कमजोर हो सकता है, इसलिए बड़े काम में हाथ ना डालें। नहीं तो काम बनते बनते अटक सकता है। थोड़ा धीरज रखें। काम के सिलसिले में आज का दिन थोड़ा कमजोर है, इसलिए अपने काम पर थोड़ा ध्यान दें। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन से संतुष्ट होंगे और अपने जीवनसाथी को अपने ऑफिस की बातें भी बताएंगे, जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज आनंदित होगी।


मीन 


आज आप बेहद मजबूत नजर आएंगे। हर चुनौती का डटकर सामना करेंगे। काम के सिलसिले में आपका अनुभव बहुत काम आएगा। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में काफी खुश रहेंगे और आज अपने जीवन साथी के करीब आएंगे। एक दूसरे के प्रति प्रेम बढ़ेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग भी अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का विचार करेंगे। नया वाहन खरीदने की संभावना बन रही है। सेहत का ध्यान रखना जरूरी होगा


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 29 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। 2 और 9 आपस में मिलकर 11 होते हैं। 11 की संख्या आपस में मिलकर 2 होती है इस तरह आपका मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है।


 


चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। 


 


 


 


शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29   


 


शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92  


 


  


शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036


 


ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव


 


शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी।


बुधवार, 28 अक्टूबर 2020

भारतीय हैकर्स ने ऐसे बजाया पाकिस्तान का बैंड

नयी दिल्ली। पाकिस्तान में कथित ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स की जूम मीटिंग को हैक कर भारतीय हैकर्स ने पाकिस्तानी अधिकारियों का बैंड बजा दिया । जूम मीटिंग को हैक कर वहां जय ''श्री राम'', ''राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं भगवाधारी, ''श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में'' जैसे गाने बजा दिए। इन गानों को देखकर शुरुआत में वहां मौजूद सभी को लगा कि किसी के घर पर बज रहा है, लेकिन कुछ देर बाद हैकरों ने भारत का पक्ष लेते हुए खुद रहस्य से पर्दा उठा दिया। कश्मीर मुद्दे पर आयोजित की गई मीटिंग का सब्जेक्ट था, ''भारतीय कब्जे में कश्मीर के 72 साल।'' इस मीटिंग में अधिकारियों ने कश्मीर को लेकर काफी जहर उगला।


इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कमिशन के जनरल सेक्रेट्री मलिक नदीम आबिद ने फेसबुक प्रोफाइल पर जूम मीटिंग की लाइव स्ट्रीमिंग की है। ढाई घंटे से ज्यादा लंबे इस वीडियो में 47 मिनट के करीब हैकरों ने जूम मीटिंग पर धावा बोला। इस समय डॉ वलीद मलिक मीटिंग को संबोधित करते हुए कश्मीर पर जहर उगल रहे थे। वे कह रहे थे कि अगर पश्चिमी देश भारत को गन देंगे तो वे कश्मीर में अत्याचार करेंगे। वलीद के इतना बोलते ही पीछे से आवाज सुनाई देने लगी, 'एक ही नारा, एक ही नारा, जय श्री राम, जय श्री राम।' इसके कुछ सेकेंड्स बाद फिर से आवाज सुनाई दी जिसमें कहा गया, ''भारत का अभिमान है हिंदू, मातृभूमि की शान है हिंदू। राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं भगवाधारी।'' इस बीच, वहां मौजूद अन्य लोग वलीद मलिक से आवाज को म्यूट करने की बात कहते रहे।


बीच में आती रही 'भगवा रंग' की आवाज


श्रीराम फार्मेसी में नारी सशक्तिकरण पर वेबिनार सम्पन्न


मुजफ्फरनगर । श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज की इकाई श्रीराम कालेज आॅफ फार्मेसी मे नारी सशक्तिकरण विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वैबीनार का आयोजन किया गया। यह बेबीनार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाये गये मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया। 


कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डाॅ0 सरिता करोले, प्रोफेसर एवं विभाग प्रमुख, ओरिऐन्टल कालेज आॅफ फार्मेसी भोपाल ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीराम काॅलेज आॅफ फार्मेसी की सहायक प्रवक्ता छवि गुप्ता ने किया। नारी सशक्तिकरण पर आयोजित इस वेवीनार की थीम नारी एक रूप अनेक रही। 


मुख्यवक्ता सरिता करोले ने कहा कि नारी सशक्तिकरण का मतलब महिलाओ को उनके लिए निर्णय लेने मे सक्षम एवं सशक्त बनाना है। आधुनिक समाज में अशिक्षा एवं अन्य सामजिक कुरीतियों के कारण महिलाऐं समाज में अपने अधिकारों के प्रयोग के प्रति उदासीन हो गयी, फलतः महिलाओ की दशा खराब होती चली गयी। जैसे जैसे समय विकसित हुआ महिलाओ को अपनी शक्ति का एहसास हुआ। वहाॅ पर नारी सशक्तिकरण के लिए क्रान्ति की शुरूआत हुई। 


श्रीराम कालेज आॅफ फार्मेसी की सहायक प्रवक्ता छवि गुप्ता ने कहा कि दुनिया भर की महिला आज जिस मुकाम पर है वहाॅ पहुॅचने के लिए उन्होने बहुत संघर्ष किया जबकि पश्चिमी देश अभी भी प्रगति कर रहे है और भारत जैसे देश भी नारी सशक्तिकरण मे पीछे नही है। 


श्रीराम कालेज के निदेशक डा0 गिरेन्द्र कुमार गौतम ने कहा कि नारी सशक्तिकरण एक उज्जवल समाज के लिए अति आवश्यक है। वर्तमान मे नारी समाज परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है और वह तीव्र गति से सशक्तिकरण की ओर बढ रहा है। 


अन्य वक्ता श्वेता पुण्डीर व शफकत जैदी ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि महिलाओ को सशक्त बनाने के विभिन्न तरीके है। नारी सशक्तिकरण के लिए व्यक्तियो और सरकार दोनो को साथ आना चाहिए, लडकिया के लिए शिक्षा अनिवार्य की जानी चाहिए ताकि महिलायें अपने लिए जीवन बनाने के लिए पढी लिखी और सुरक्षित बन सके। महिलाओ को हर क्षेत्र मे समान अवसर दिये जाने चाहिये। विभिन्न कार्यक्रम को आयोजित किया जाना चाहिए जहाॅ पर वे अपना कौशल सभी को दिखा सके और समाज मे एक नई पहचान भी बना सके। 


नारी सशक्तिकरण की इस मुहिम के अंतर्गत एक जागरूकता अभियान भी चलाया गया जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसमे ई-पोस्टर व रंगोली प्रतियोगिता एवं एक सेमिनार आयोजित की गयी।


इस अवसर पर श्री राम गुु्रप आॅफ कालेजेज के चेयरमैन डाॅ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ भी आॅनलाइन मौजूद रहे। उन्होने कहा कि नारी सशक्तिकरण के बारे मे जानने से पहले हमे यह भी समझ लेना चाहिए कि हम सशक्तिकरण से क्या समझते है उन्होने नारी सशक्तिकरण के बारे मे विस्तार से बताते हुए कहा कि सशक्तिकरण से तात्पर्य उस क्षमता से है जिससे उनमे यह योग्यता आ जाती है जिससे वह अपने जीवन से जुडे सभी निर्णय स्वयं ले सके। नारी सशक्तिकरण मे भी हम उसी क्षमता की बात कर रहे है जहाॅ महिलाऐ परिवार और समाज के सभी बंधनो से मुक्त होकर अपने निर्णयो की निर्माता स्वयं हो।


इस अवसर पर श्वेता पंुडीर, सोनू, टिंकू कुमार, रोहित मलिक, छवि गुप्ता, रोहिनी गुप्ता, विकास कुमार, अजय कुमार, सलमान, रोहिणी गुप्ता, उज्जवल शर्मा, शिवम त्यागी, आदि शिक्षकगण मौजूद रहे।


सरकारी बैंक कर्मी बेलगाम, प्राइवेट बैंकों की पौबारहा

मुज़फ्फरनगर। सरकारी बैंकों में कर्मचारियों का व्यवहार खराब हुआ तो लोगों का रूख प्राईवेट बैंकों की ओर हो रहा है। शायद यही वजह है कि पिछले एक साल में नगरीय क्षेत्र में निजी क्षेत्र के बैंकों की एक दर्जन से अधिक शाखाएं खुल चुकी है, जिनमें हजारों बैंक एकाउंट खुल चुके है। इसके पीछे प्रमुख कारण यह बताया जा रहा है कि यहां स्थित सरकारी बैंकों के कर्मचारियों के व्यवहार को लेकर लोग परेशान है। शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी यही हालात है। नगर के प्रेमपुरी-बागजानकीदास स्थित यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया की शाखा में क्लर्क ने ग्राहक के साथ गाली-गलौच करते हुए अभद्रता की, जिसकी शिकायत यू0बी0आई0 के मुख्यालय पर की गई है, इससे दो दिन पूर्व ग्राम बघरा के पीएनबी में पैसे निकालने गये एक किशोर की बैंक के कैशियर ने धुनाई कर दी थी, यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद है, लेकिन बैंक मैनेजर ने खेद प्रकट करके इस मामले को शाखा से ही निपटा दिया था। इससे पूर्व स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया की बघरा ब्रांच में भी इस प्रकार का मामला सामने आया था।


बताया जाता है कि खादरवाला निवासी एक किशोर अपनी बहन के साथ बैंक के एकाउंट पर केवाईसी कराने के लिये यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया की प्रेमपुरी शाखा में गया था, जहां पता चला कि काउंटर पर बैठा क्लर्क नीरज राणा ग्राहकों के साथ लगातार अभद्रता कर रहा है। किशोर ने केवाईसी के बारे में बाबू से जानकारी लेनी चाही और उसने बताया कि उसकी बहन तीन बार शाखा में आ चुकी है, लेकिन केवाईसी के नाम पर क्यों टरकाया जा रहा है, इतनी बात सुनते ही बाबू भड़क गया और गाली-गलौच करते हुए पीटने पर उतारू हो गया। इस बीच बैंक मैनेजर ने हस्तक्षेप किया और किशोर को यहां से चलता किया। इसके बाद परिजन यहां पहुंचे, तो बैंक मैनेजर ने खेद प्रकट किया, लेकिन आरोपी क्लर्क गुंडागर्दी पर उतर आया। उसका कहना था कि वह अंकित विहार का ही है, वह किसी से नहीं डरता, जिससे जो हो सकता है, वो करे। इस प्रकार के व्यवहार को लेकर यहां ग्राहकों में काफी रोष देखने को मिला। बताते चले कि गत दिवस भी एक सरकारी बैंक में इस प्रकार की ही घटना सामने आयी थी। सोमवार को बघरा के मौहल्ला कुरैशियान निवासी नफीस का 17 वर्षीय पुत्र दोपहर बाद चार बजे पीएनबी की शाखा में गया था। जहां कैशियर प्रदीप से उसकी छोटे नोट को लेकर कहासुनी हो गई थी। प्रदीप उसे दस रूपये की गड्डियो में बीस हजार रूपये की धनराशि देना चाहता था। नोट फटे होने की वजह से किशोर ने इंकार कर दिया था। इसके बाद दोनो के बीच कहासुनी हो गई थी। कैशियर ने आव देखा न ताव किशोर को बैंक के अन्दर बने कमरे में घसीटकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस बीच पुलिस पहुंच गई और किशोर को ही पकड लिया था। इस बीच समाजसेवी तहसीन बाटा व अन्य लोग पहुंच गये था, जहां कैशियर प्रदीप ने स्वीकार किया कि हां उसने पीटा है। कैशियर का आरोप था कि किशोर ने उसको गाली दी है। हालांकि किशोर इस बात से साफ इंकार करता रहा। जब पुलिस के सामने भी यह पुष्टि हो गई कि कैशियर ने ही बालक को पीटा है तो कैशियर बैकफुट पर आ गया और माफी मांगकर अपना पीछा छुडाया था। इस मामले में पीडित परिवार पर फैसले का दबाव बना था, जिसके चलते पीडित परिवार ने कोई कार्यवाही नहीं की, लेकिन अब इस प्रकार की घटनाओं में लगातार बढोत्तरी हो रही है, जिसके चलते लोगों का विश्वास सरकारी बैंकों से उठता जा रहा है, यही वजह है कि यहां प्राईवेट बैंक धीरे-धीरे पनप रहे है।


बघरा के पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में किशोर के साथ मारपीट की घटना के मामले में घटना के समय की सीसी कैमरे की क्लिप मंगाई गई है, यदि कर्मचारी दोषी होगा, तो आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। प्रेमपुरी के यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया में ग्राहक के अभद्रता की भी शिकायत मिली है, ग्राहक को हिदायत दी गई है कि वे मुख्यालय पर अपनी शिकायत दर्ज करायें, किसी भी कर्मचारी को ग्राहक के साथ अभद्रता की इजाजत नहीं दी जा सकती। अमित बुन्देला, एलडीएम मुज़फ्फरनगर


एसडी काॅलेज आॅफ काॅमर्स बीकाम का परिचय सत्र संपन्न

मुजफ्फरनगर । एसडी कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर में बी0कॉम प्रथम वर्ष के विश्वविद्यालय की प्रथम व द्वितीय मेरिट के द्वारा प्रवेशित नवआगंतुक छात्र/छात्राओं हेतु एक परिचय सत्र का आयोजन किया गया। इस परिचय सत्र के आयोजन का मुख्य उद्देश्य नवआगंतुक छात्र/छात्राओं को महाविद्यालय के बारे में विस्तारपूर्वक बताना एवं महाविद्यालय के सभी शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों तथा बी0कॉम प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रम से सम्बन्धित जानकारी देना रहा।



परिचय सत्र का शुभारम्भ महाविद्यालय प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने छात्र/छात्राओं से संवाद करके किया। इस दौरान उन्होने समस्त छात्र/छात्राओं को एस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स में प्रवेश लेने पर बधाई दी तथा समस्त छात्र/छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य निर्माण हेतु आश्वस्त किया। उन्होने बताया कि महाविद्यालय के अन्दर छात्र/छात्राओं के अभिभावक के रूप में समस्त छात्र/छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु वह तथा उनके समस्त शिक्षकगण सदैव प्रतिबद्ध है तथा इसके लिए भविष्य में महाविद्यालय में लागू की जाने वाली सभी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।


इसके पश्चात विभागाध्यक्ष डा0 दीपक मलिक ने छात्र/छात्राओं को महाविद्यालय की आधारभूत संरचना के साथ-साथ पुस्तकालय, कम्प्यूटर लैब, सेमिनार हॉल, क्लास रूम, कैंटीन तथा शैक्षणिक पाठ्यक्रम एवं महाविद्यालय में होने वाली अन्य पाठ्येतर गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा छात्र/छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।


डा0 रवि अग्रवाल ने बी0कॉम प्रथम वर्ष के विषय वित्तीय लेखांकन के बारे में बताया तथा इस विषय की वाणिज्य के छात्र के लिए उपयोगिता बताई। डा0 नवेद अख्तर ने छात्र/छात्राओं को सांख्यिकी विषय की जानकारी के साथ-साथ छात्रवृत्ति आवेदन, उन्नत भारत अभियान तथा महाविद्यालय में NIELIT के द्वारा संचालित किये जा रहे कम्प्यूटर के विभिन्न पाठ्यक्रमों के बारे में बताया। मानसी अरोरा ने छात्र/छात्राओं के सर्वागीण विकास हेतु महाविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न क्लब जैसे - लिटरेरी, अभिव्यक्ति, क्रियेटिव, न्यूट्रिशन, फिटनेस, इकोफैडली क्लब के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देने के साथ-साथ रेडक्रास तथा बी0कॉम प्रथम वर्ष के विषय व्यवसायिक वातावरण के बारे में बताया। सौरभ शर्मा ने व्यावसायिक सम्प्रेषण विषय के साथ-साथ छात्र/छात्राओं को उनके दैनिक जीवन में इस विषय की आवश्यकता को बहुत ही सरल शब्दों में समझाया उन्होने यह भी कहा कि एक व्यक्ति के व्यक्तित्व में कुशल सम्प्रेषण की आवश्यकता मानव शरीर में रक्त की आवश्यकता के समान है अतः उन्हें इस विषय के महत्व को समझते हुए अपने व्यक्तित्व में इसके योगदान को महत्वपूर्ण स्थान देना चाहिए। इसके पश्चात सी0एस0 नुपूर अरोरा ने व्यवसायिक अर्थशास्त्र विषय के बारे में छात्र/छात्राओं को जानकारी दी तथा उन्हें यह भी बताया कि बी०कॉम पाठ्यक्रम के पश्चात उनके कैरियर के लिए क्या-क्या अवसर उपलब्ध है। अन्त में शारीरिक शिक्षा विभागध्यक्ष अंकित धामा ने छात्र/छात्राओं को उनके भौतिक एवं मानसिक विकास हेतु खेल के योगदान को बताया तथा महाविद्यालय में संचालित रोवर रेंजर क्रू तथा एन0सी0सी0 विंग के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा उन्हें खेल एवं एन0सी0सी0 के माध्यम से अपना एवं अपने महाविद्यालय का नाम रोशन करते हुए देश सेवा करने हेतु प्रेरित किया।


कॉलेज प्राचार्य डा0 सचिन गोयल एवं समस्त शिक्षकगण तथा अन्य कर्मचारियों ने सभी नवआगंतुक छात्र/छात्राओं का जूम एप के माध्यम से स्वागत किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी।


अफसाना अंसारी बनी शहर अध्यक्ष


मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जन समस्या निस्तारण प्रकोष्ठ) के ब्रिजेश दिवेदी  (प्रदेश संयोजक,व प्रभारी) आगरा, मेरठ सहारनपुर मण्डल एवं 


डा उमाशंकर (प्रदेश उपाध्यक्ष) के आदेशानुसार अफसाना अंसारी को जनसमस्या निस्तारण प्रकोष्ठ मुजफ्फरनगर


(शहर अध्यक्ष)नियुक्त किया गया। इसी उपलक्ष् मे अफसाना अंसारी के आवास पर स्वागत समारोह का कार्यक्रम किया गया,   इसमें मुख्य अतिथि के रूप मे जुनैद रऊफ (शहर अध्यक्ष)और सुधीर लाम्बा (प्रदेश सचिव) ने उन्हें माला पहनाकर बधाई दी ओर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 


कार्यक्रम में मुख्य रूप से अहसन जमीर, रामवीर बर्मन, अनिल कुमार, इरफान, इमरान, आदि मौजूद रहे।


बिहार में भाजपा की स्टार प्रचारक एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली l केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। उन्होंने गुरुवार को यह जानकारी ट्वीट के जरिए दी। इसके साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से जल्द जांच कराने को कहा है। स्मृति ने ट्वीट करते हुए कहा- इस बात का ऐलान करने के लिए शब्दों का चयन मेरे लिए दुर्भ है। इसलिए इसे साधारण रखते हुए कहती हूं कि मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है और उन लोगों से अनुरोध करना चाहूंगी जो मेरे संपर्क में आए हैं वे जल्द से जल्द अपनी जांच करवा लें।


स्मृति ईरानी बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की स्टार प्रचारक हैं और चुनाव कैंपेन के दौरान वह जोरदार तरीकों से विपक्षियों पर निशाना साधती आ रही हैं। इससे पहले, बिहार के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता सुशील कुमार मोदी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उन्हें इलाज के लिए पटना स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था। सुशील मोदी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी।


जबकि, चुनाव प्रचार करते हुए बीजेपी के एक और स्टार प्रचार और पार्टी के सीनियर नेता शाहनवाज हुसैन रैली करते हुए कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। 


रामपुरी निवासी युवक की सड़क हादसे में रुड़की में मौत

मुजफ्फरनगर l फोटोग्राफी का काम करने वाले युवक की रुड़की में हादसे में मौत हो गई l


मिली जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र के रामपुरी का रहने वाला रहने वाला सुधीर फोटोग्राफी का काम करता था l वह स्कूटी से रुड़की किसी काम से गया हुआ था l स्कूटी की ट्रक की चपेट में आ जाने से युवक गंभीर घायल हो गया l उसे रुड़की चिकित्सालय में भर्ती कराया गया l जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया जैसे ही युवक की मौत की सूचना रामपुरी में उसके परिजनों को मिली तो मोहल्ले में कोहराम मच गया l


मुजफ्फरनगर में 36 नए कोरोंना पॉजिटिव मिले

Date 28-10-2020


सैंपल रिपोर्ट प्राप्त-1825


 


आज पॉजिटिव-- 36


23 Rtpcr


10 Rapid antigen test 


02 pvt lab


01 other distt


= 36


-------


आज ठीक/डिस्चार्ज -37


टोटल डिस्चार्ज- 5401


टोटल एक्टिव केस- 349


शहर में साप्ताहिक बंदी में बाजार खुलेंगे


मुजफ्फरनगर। त्योहारों को देखते हुए शहर में व्यापारियों को साप्ताहिक बंदी के दिन अनावश्यक परेशान नहीं किया जाएगा। प्रदेश के कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने इस संबंध में जिलाधिकारी से वार्ता कर आवश्यक निर्देश देने के लिए कहा है।


कोरोना काल में मंदी की मार झेल रहे व्यापारियों को एक राहत मिली है। दीपावली तथा अन्य त्योहारों को देखते हुए मंगलवार और रविवार की साप्ताहिक मंदी के दौरान बाजार खोलने की अनुमति मिल गई है। त्योहारों को देखते हुए व्यापारी लगातार इस तरह की मांग कर रहे थे। इस संबंध में प्रदेश के कौशल विकास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से वार्ता की। उन्होंने बताया कि दीपावली तक व्यापारियों को साप्ताहिक बंदी के दौरान दुकान खोलने पर अनावश्यक रूप से परेशान नहीं किया जाएगा।



व्यापारी नेता राजेंद्र काटी ने बताया कि बुधवार को संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के मुख्य संयोजक रेवती नन्दनसिंगल ने राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव के द्वारा जिलाधिकारी से वार्ता कर त्योहार के दिनों के होने के कारण साप्ताहिक बंदी रविवार वह मंगलवार को जो साप्ताहिक बंदी होती थी उसको त्यौहार के होने कारण उसमें छूट दे दी गई है त्यौहार तक अब रविवार वह मंगलवार को भी बाजार खोल सकते हैं क्योंकि त्योहारी सीजन के कारण बाजार में रौनक होने कारण रविवार में मंगलवार को बाजार खोलने की व्यापारियों की मांग को मद्देनजर रखते हुए साप्ताहिक बंदी को प्रशासन द्वारा निरस्त कर दिया गया है और अब व्यापारी इस साप्ताहिक बंदी के दिन भी अपनी दुकान त्योहारों तक खोल सकते हैं। त्योहार के बाद पुनः यह बंदी लागू रहेगी। व्यापारियों ने उनका धन्यवाद करते हुए आशा जताई कि यह सब त्योहारी सीजन व्यापारियों के लिए अच्छा रहेगा।


गोशाला में 70 गायों की मौत, 30 की हालत नाजुक 



पंचकूला। एमडीसी में श्री माता मनसा देवी में स्थित माता मनसा देवी गोधाम गोशाला में अचानक 70 गायों की मौत हो गई। करीब 30 गायों का उपचार किया जा रहा है।  मौके पर पहुंची पशु चिकित्सा टीम का मानना है कि फूड प्वाइजनिंग  के कारण गौशाला की गाय, बछड़े और बैलों की मौत हुई है। सभी गायों के मुंह और नाक से खून निकल रहा था। पशु चिकित्सक टीम द्वारा मौके से गायों को दिए जाने वाले चारे के सैंपल व मृत गायों के सैंपल लिए हैं।
 प्राथमिक जांच में सामने आया है कि चारे में जहरीले पदार्थ का अंश मिला होने के कारण पशुओं की जान गई है। उधर, पूरे मामले में पंचकूला नगर निगम के एस्टेट आॅफिसर जनरैल सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि किसानों द्वारा खेतों में कीटनाशक दवाइयों का उपयोग किया जाता है। गोशाला प्रबंधन ने हाल ही में पशुओं के लिए बड़ी मात्रा में चारा खरीद कर स्टोर किया था।


बसपा के सात विधायक हुए बागी, गए सपा के साथ


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के बीच बहुजन समाज पार्टी  में बगावत के दौर के चलते दो और विधायकों के टूट जाने से बागियों की तादाद बढकर 7 हो गई है। दो और बागी विधायक के रूप में विधायक सुषमा पटेल और आजमगढ़ के सगड़ी से बसपा विधायक वंदना सिंह  का नाम आया  है जो जल्द समाजवादी पार्टी का दामन थाम सकती हैं।
राज्यसभा चुनावों की सरगर्मी के बीच  आज सुबह बसपा प्रत्याशी के 5 प्रस्तावक विधायकों असलम राइनी, असलम अली, मुज्तबा सिद्दीकी, हाकिम लाल बिंद और हरगोविंद भार्गव ने अपना नाम वापस ले लिया था। इसके बाद ये विधायक सीधे समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे, जहां इनकी सपा प्रमुख अखिलेश यादव से बातचीत हुई। माना जा रहा है कि इन विधायकों को सपा में शामिल होने  और टिकट का आश्वासन दिया गया है। इसके बाद बसपा की एक और विधायक सुषमा पटेल भी बगावत कर गईं और सपा के खेमे में नजर आईं। अब आजमगढ़ की सगड़ी से बसपा विधायक वंदना सिंह का नाम जुड़ने से बागियों की संख्या 7 हो गई है।


गणपति ढाबे पर मारपीट मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग


 मुजफ्फरनगर। बझेड़ी बाईपास स्थित गणपति ढाबे पर बीती रात गांधी कालोनी के परिवार के साथ मारपीट के मामले पर रोष जताते हुए गांधी कालोनी हाउसिंग सोसायटी के अध्यक्ष पवन छाबडा के नेतृत्व मं परिजनों, घायलांे व क्षेत्र के लोगों ने एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग की। 
बीती रात गांधी काॅलोनी के एक परिवार के साथ बाइपास स्थित गणपति ढाबे पर कर्मचारियों ने मारपीट की थी। पुलिस द्वारा बाईपास स्थित गणपति ढाबे पर खाना खाने गए परिजनों के साथ मार पिटाई करने पर मुकदमा संख्या 559 के तहत धारा 147, 148, 307, 352, 354, 395 में मुकदमा दर्ज किया गया है।  मामले में परिवार के लोगों के साथ गांधी कालोनी हाउसिंग सोसायटी के अध्यक्ष पवन छाबडा तथा अन्य लोग एसएसपी कार्यालय पर पहुंचे और आरोप लगाया कि केवल खराब खाने की शिकायत पर पूरे परिवार से मारपीट की गईं।  वृ(ा और युवक को भी नहीं बख्शा गया। महिलाओं के साथ बदसलूकी  की गई।  गांधी कालोनी निवासी युवक ने वेटर सहित होटल मालिक द्वारा की गई पूरी घटना की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। आज परिवार के लोगों के साथ पहुंचे गांधी कालोनी के लोगों ने एसएसपी से कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।


नई मंडी पुलिस ने युवती के अपहरण का प्रयास करने वाले गैर समुदाय के तीनों युवको को किया गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर l नई मंडी क्षेत्र के गांधी कॉलोनी से रात्रि में युवती के अपहरण का प्रयास करने वाले खालापार निवासी तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है बताया जा रहा है कि एक तरफा प्यार में युवती का अपहरण करने वाले खालापार निवासी गैर समुदाय के तीन युवकों को पुलिस ने नगर कोतवाली क्षेत्र के खालापार से गिरफ्तार कर लिया है। उनके नाम अरमान, आरिफ और अजीम बताए गए हैं। भावना पैलेस पर एक हिंदू लड़की के साथ छेड़छाड़ और उसके भाई के साथ मारपीट, गाड़ी में तोड़फोड़ के मामले में मुकदमा संख्या 558 दर्ज किया गया।  जिसमें धारा 323, 504, 506, 354, 427 लगाई गई।


बसपा के बिजनौर सांसद मलूक नागर के आवासों पर इंकम टैक्स के छापे

गाजियाबाद l बुधवार की सुबह बसपा नेता मलूक नागर के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग का छापा पड़ा है। सिर्फ गाजियाबाद ही नहीं मलूक नागर के हापुड़, गढ़, ग्रेटर नोएडा में परी चौक और दिल्ली के ठिकानों पर भी कार्रवाई चल रही है। जानकारी के अनुसार मलूक नागर की ससुराल व परिवार से जुड़े लोगों के ठिकानों पर भी कार्रवाई की जा रही है।


यह छापा बीते छह साल के दौरान आयकर रिटर्न में कारोबार कम दिखाने को लेकर पड़ा है। जबकि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि कारोबार कहीं ज्यादा का हुआ था, जितना कागजों में दिखाया गया है। मामले में मलूक नागर के सीए से भी पूछताछ होने की संभावना है।


मलूक नागर की कंपनी का मूल काम डेयरी का है, जो लंबे समय से मदर डेयरी को अपना दूध बेचने का काम करती है। आज की कार्रवाई इनकम टैक्स की लखनऊ विंग की तरफ से की जा रही है। मलूक नगर के दिल्ली स्थित आवास पर भी इनकम टैक्स की टीम कार्रवाई कर रही है।


बिजनौर में भी चल रही छापामारी


उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद से सांसद मलूक नागर के आवास पर इनकम टैक्स की टीम ने बुधवार को छापा मारा। छापामारी के दौरान टीम के साथ बड़ी संख्या में पीएसी तैनात है। बताया गया कि इनकम टैक्स की टीम चार गाड़ियों में पहुंची है। इनमें दिल्ली, मुरादाबाद और लखनऊ के अधिकारी पहुंचे हैं।


वहीं सांसद के निवास के सूत्र के अनुसार लगभग डेढ़ दर्जन अधिकारी साढ़े आठ बजे आए। तभी से कार्रवाई जारी है। अधिकारी किसी को कुछ नहीं बता रहे हैं।


 


 


मंसूरपुर थाना क्षेत्र में 3 दिन में लगातार दो हत्याओं से दहशत

मुजफ्फरनगर l मंसूरपुर थाना थाना क्षेत्र में 3 दिन में हत्या होने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है l 2 दिन पहले छेड़छाड़ के विरोध में दबंगों ने पीट-पीटकर एक महिला की हत्या कर दी थी l वही आज आपसी रंजिश के चलते हैं पुरबालियान में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई l


मंसूरपुर थाना क्षेत्र में पुरबालियान में मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षो में पथराव के बाद चली गोली एक युवक की क़ी मौत के बाद तनाव है। मंसूरपुर क्षेत्र में तीन दिन में दूसरी हत्या हुई है। इससे पहले गांव नरा में एक महिला की हत्या हो चुकी है। तीन दिन में दूसरी हत्या से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है l


मंसूरपुर थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश में गोली मारकर युवक की हत्या

मुजफ्फरनगर । मंसूरपुर के पुरबालियान गांव में आपसी रंजिश में परिवार का ही दो गुटों में हुए झगड़े में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 


पुलिस के अनुसार मंसूरपुर थाना क्षेत्र के पुरबालियान गांव में एक ही परिवार के दो गुटों में विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते उनके बीच विवाद हुआ जिसमें एक युवक विपिन की गोली लगने से मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना मंसूरपुर थाने को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिया।पुरबालियान में मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षो में पथराव के बाद चली गोली एक युवक की क़ी मौत के बाद तनाव है। मंसूरपुर क्षेत्र में तीन दिन में दूसरी हत्या हुई है। इससे पहले गांव नरा में एक महिला की हत्या हो चुकी है। तीन दिन में दूसरी हत्या से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।


गंग नहर बंद ,अवैध खनन शुरू

मुजफ्फरनगर l गंग नहर बंद होने के बाद रेत का खनन जोरों शोरों पर शुरू हो गया है l


 भोपा थाना क्षेत्र के गंग नहर बंद होने के बाद आसपास के ग्रामीणों ने बोगियों की मदद से खनन का काम शुरू कर दिया है l मजे की बात यह है कि भोपा नहर पर बनी पुलिस पिकेट के सामने ही आसपास के ग्रामीण अवैध रूप से रेत का खनन कर रहे हैं l


प्रदेश सरकार द्वारा किसी भी प्रकार के खनन पर पूर्णता प्रतिबंध लगाया गया है l परंतु ग्रामीण क्षेत्रों में गंगनहर बंद होने के बाद लगातार किया जा रहा है l


चरथावल थाना क्षेत्र के एक युवक की सड़क हादसे में मौत, दूसरा गंभीर घायल

मुजफ्फरनगर l देर रात हुए सड़क हादसे में चरथावल निवासी एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई l


मिली जानकारी के अनुसार चरथावल कस्बे के दो युवकों की बाइक अज्ञात वाहन से टकरा गई जिसमें एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया


नई मंडी थाना क्षेत्र में ढाबे के कर्मचारियों ने एक परिवार के साथ की जमकर मारपीट, गम्भीर घायल

 




मुजफ्फरनगर l दिल्ली देहरादून हाईवे पर स्थित ढाबों पर लगातार गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है l बागोंवाली बाईपास पर स्थित गणपति होटल कर्मचारियों ने परिवार को बुरी तरह पीटा जिसने गंभीर चोट आई है lमिली जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के बागोवाली बाईपास पर गणपति होटल के कर्मचारीयों ने एक परिवार के साथ गुंडागर्दी दिखाते हुए होटल के कर्मचारियों ने एक परिवार के साथ जमकर मारपीट की l यहां तक कि महिलाओं को भी नहीं बख्शा होटल के कर्मचारी द्वारा एक गर्भवती महिला को जमकर पीटा गया l जिसकी सूचना नई मंडी थाने को दे दी गई l सभी घायल जिला अस्पताल में भर्ती है l 


तीन नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधान सभा उप चुनाव से सम्बंधित जिले में निर्वाचन के लिए 03 नवम्बर  को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। सम्बंधित विधान सभा उप निर्वाचन क्षेत्र से सम्बंधित जिले में स्थित कोषागार तथा उप कोषागार भी इस तिथि को बंद रहेंगे।


प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन जितेन्द्र कुमार ने बताया कि 03 नवम्बर,  दिन मंगलवार को अमरोहा के 40-नौगावां सादात, बुलंदशहर के 65-बुलंदशहर,  फिरोजाबाद के 95-टूण्डला (अ0जा0),  उन्नाव के 162-बांगरमऊ, कानपुर नगर के 218-घाटमपुर (अ0जा0), देवरिया के 337-देवरिया, जौनपुर के 367-मल्हनी विधान सभा में अवकाश घोषित किया गया है।


दिन दहाड़े गाँधी कॉलोनी से खालापार के युवकों ने किया युवती के अपहरण का प्रयास

मुजफ्फरनगर l प्रदेश सरकार द्वारा महिला शक्ति का कार्यक्रम पूर्ण हुए अभी कुछ घंटे ही बीते है कि मुज़फ्फरनगर शहर में भी बेटी असुरक्षित हो गयी, कल हरियाणा के बल्लभगढ़ जैसी घटना को  अंजाम देने के लिए आज गुंडागर्दी की सभी सीमा पार करते हुए खालापार के युवकों ने गाँधी कॉलोनी से दिनदहाड़े उस समय एक युवती का अपहरण करने का प्रयास किया जबकि युवती अपने भाई के साथ कार में जा रही थी। शहर में भी आज हरियाणा के बल्लभगढ़ जैसा कांड होते-होते बचा। मामला मौहल्ला गांधी कॉलोनी में काली सड़क का है। आज गुंडागर्दी की सीमा पार करते हुए खालापार के कुछ युवकों ने एक युवती का दिनदहाड़े उस समय अपहरण करने का प्रयास किया जब वह अपने भाई के साथ जा रही थी। बताया जाता है शहर कोतवाली क्षेत्र के खालापार के फक्करशाह चौक निवासी युवक ने अपना गलत नाम बता कर और धर्म छुपा कर नई मंडी निवासी एक युवती को सोशल मीडिया पर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया लेकिन बताया जाता है कि जैसे ही उसकी असलियत का पता युवती को चला तो उस से दूरी बनानी शुरू कर दी इसे युवक ने बर्दाश्त नहीं किया।।बताया जाता है कि युवती आज अपने भाई के साथ कार में गांधी कॉलोनी में किसी काम से जा रही थी, जब वह काली सड़क पर भावना पैलेस के पास पहुंची तो खाला पार के युवकों ने अपनी कार युवती के भाई की कार के आगे लगा दी और युवती को खींचकर जबरन अपनी गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया, वहां शोरगुल मचने पर भीड़ इकट्ठा हो गई तो युवक तोड़फोड़ करते हुए वहां लोगों को धमकी देते हुए भाग गए , इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। थाना प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा ने बताया कि खालापार निवासी युवक अरमान ने अपने दोस्त आरिफ अजीम के साथ काली सड़क पर युवती को उठाकर ले जाने का प्रयास किया है इस मामले में नामजद तहरीर मिली है ,मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं ,जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...