बुधवार, 28 अक्तूबर 2020

शहर में साप्ताहिक बंदी में बाजार खुलेंगे


मुजफ्फरनगर। त्योहारों को देखते हुए शहर में व्यापारियों को साप्ताहिक बंदी के दिन अनावश्यक परेशान नहीं किया जाएगा। प्रदेश के कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने इस संबंध में जिलाधिकारी से वार्ता कर आवश्यक निर्देश देने के लिए कहा है।


कोरोना काल में मंदी की मार झेल रहे व्यापारियों को एक राहत मिली है। दीपावली तथा अन्य त्योहारों को देखते हुए मंगलवार और रविवार की साप्ताहिक मंदी के दौरान बाजार खोलने की अनुमति मिल गई है। त्योहारों को देखते हुए व्यापारी लगातार इस तरह की मांग कर रहे थे। इस संबंध में प्रदेश के कौशल विकास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से वार्ता की। उन्होंने बताया कि दीपावली तक व्यापारियों को साप्ताहिक बंदी के दौरान दुकान खोलने पर अनावश्यक रूप से परेशान नहीं किया जाएगा।



व्यापारी नेता राजेंद्र काटी ने बताया कि बुधवार को संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के मुख्य संयोजक रेवती नन्दनसिंगल ने राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव के द्वारा जिलाधिकारी से वार्ता कर त्योहार के दिनों के होने के कारण साप्ताहिक बंदी रविवार वह मंगलवार को जो साप्ताहिक बंदी होती थी उसको त्यौहार के होने कारण उसमें छूट दे दी गई है त्यौहार तक अब रविवार वह मंगलवार को भी बाजार खोल सकते हैं क्योंकि त्योहारी सीजन के कारण बाजार में रौनक होने कारण रविवार में मंगलवार को बाजार खोलने की व्यापारियों की मांग को मद्देनजर रखते हुए साप्ताहिक बंदी को प्रशासन द्वारा निरस्त कर दिया गया है और अब व्यापारी इस साप्ताहिक बंदी के दिन भी अपनी दुकान त्योहारों तक खोल सकते हैं। त्योहार के बाद पुनः यह बंदी लागू रहेगी। व्यापारियों ने उनका धन्यवाद करते हुए आशा जताई कि यह सब त्योहारी सीजन व्यापारियों के लिए अच्छा रहेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...