मंगलवार, 6 अक्टूबर 2020

आज का राशिफल व पंचांग 06 अक्टूबर 2020

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 06 *


⛅ *दिन - मंगलवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - शरद*


⛅ *मास - अधिक अश्विन*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - चतुर्थी दोपहर 12:33 तक तत्पश्चात पंचमी*


⛅ *नक्षत्र - कृत्तिका शाम 05:54 तक तत्पश्चात रोहिणी*


⛅ *योग - सिद्धि 07 अक्टूबर रात्रि 12:56 तक तत्पश्चात व्यतिपात*


⛅ *राहुकाल - शाम 03:24 से शाम 04:53 तक*


⛅ *सूर्योदय - 06:32* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:20* 


⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - मंगलवारी चतुर्थी (पुण्यकाल सूर्योदय से दोपहर 12:33 तक)*


 💥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *ह्रदय बलवान बनाने* 🌷


🌳 *पीपल की कोमल पत्तियों का रस १० ग्राम और थोड़ी मिश्री मिलाकर सुबह-शाम पियो l ह्रदय बलवान होगा, कितना भी Heart Attack का भय हो अथवा मस्तिस्क की कमजोरी हो, अपने आप ठीक हो जायेगा l मूर्छा आती हो, मिर्गी आती हो, उन्माद चड़ता हो, जुकाम और नजले की तकलीफ हो ......... बस ! ये अक्सीर इलाज है l*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞पवनपुत्र हनुमान जी के 12 चमत्कारी नाम


 


1. ऊँ हनुमान


 


2. ऊँ अंजनी सुत


 


3. ऊँ वायु पुत्र


 


4. ऊँ महाबल


 


5. ऊँ रामेष्ठ


 


6. ऊँ फाल्गुण सखा


 


7. ऊँ पिंगाक्ष


 


8. ऊँ अमित विक्रम


 


9. ऊँ उदधिक्रमण


 


10. ऊँ सीता शोक विनाशन


 


11. ऊँ लक्ष्मण प्राण दाता


 


12. ऊँ दशग्रीव दर्पहा


 


नाम की अमिट महिमा


 


1. प्रात: काल उठते ही जिस अवस्था में भी हो बारह नामों को 11 बार लेनेवाला व्यक्ति दीर्घायु होता है।


 


2. नित्य नियम के समय नाम लेने से इष्ट की प्राप्ति होती है।


 


3. दोपहर में नाम लेने वाला व्यक्ति धनवान होता है।


 


4. दोपहर संध्या के समय नाम लेने वाला व्यक्ति पारिवारिक सुखों से तृप्त होता है।


 


5. रात्रि को सोते समय नाम लेने वाले व्यक्ति की शत्रु से जीत होती है


 


6. इन बारह नामों का निरंतर जप करने वाले व्यक्ति की श्री हनुमानजी महाराज दसों दिशाओं और आकाश पाताल से रक्षा करते हैं।


 


🌷 *व्यतिपात योग* 🌷


🙏🏻 *व्यतिपात योग की ऐसी महिमा है कि उस समय जप पाठ प्राणायम, माला से जप या मानसिक जप करने से भगवान की और विशेष कर भगवान सूर्यनारायण की प्रसन्नता प्राप्त होती है जप करने वालों को, व्यतिपात योग में जो कुछ भी किया जाता है उसका १ लाख गुना फल मिलता है।*


🙏🏻 *वाराह पुराण में ये बात आती है व्यतिपात योग की।*


🙏🏻 *व्यतिपात योग माने क्या कि देवताओं के गुरु बृहस्पति की धर्मपत्नी तारा पर चन्द्र देव की गलत नजर थी जिसके कारण सूर्य देव अप्रसन्न हुऐ नाराज हुऐ, उन्होनें चन्द्रदेव को समझाया पर चन्द्रदेव ने उनकी बात को अनसुना कर दिया तो सूर्य देव को दुःख हुआ कि मैने इनको सही बात बताई फिर भी ध्यान नही दिया और सूर्यदेव को अपने गुरुदेव की याद आई कि कैसा गुरुदेव के लिये आदर प्रेम श्रद्धा होना चाहिये पर इसको इतना नही थोडा भूल रहा है ये, सूर्यदेव को गुरुदेव की याद आई और आँखों से आँसु बहे वो समय व्यतिपात योग कहलाता है। और उस समय किया हुआ जप, सुमिरन, पाठ, प्रायाणाम, गुरुदर्शन की खूब महिमा बताई है वाराह पुराण में।*


💥 *विशेष ~ 07 अक्टूबर,बुधवार को रात्रि 12:57 से 08 अक्टूबर गुरुवार रात्रि 01:32 तक (यानी 07 अक्टूबर बुधवार को पूरा दिन) व्यतीपात योग है।*


🙏🏻 💐🙏


पंचक


 


25 अक्टूबर दोपहर 3.24 से 30 अक्टूबर दोपहर 2.56 बजे तक


 


21 नवंबर रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक


 


19 दिसंबर प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक


 


 


एकादशी


 


परम एकादशी - 13 अक्टूबर 2020


 


पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020


 


प्रदोष


 


 


14 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )


 


28 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल


 


अमावस्या


 


शुक्रवार, 16 अक्टूबर आश्विन अमावस्या (अधिक)


 


 


पूर्णिमा


 


शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत


 


मेष 


आज का दिनमान आपके लिए सामान्य रूप से फलदायक रहेगा। आज आप अपनी बातों के जरिए लोगों को अपना बनाएंगे। खर्चों में बढ़ोतरी होगी। काम के सिलसिले में दिनमान अच्छा रहेगा और भाग्य भी आपका पूरा साथ देगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिन बहुत रोमांटिक होने वाला है, जबकि शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन भी आज खुशियों से भरा रहेगा


वृष 


आपके लिए आज का दिन मान सामान्य रूप से फलदायक रहेगा। अपनी काबिलियत पर भरोसा रखें, खुद पर शक करने की आदत से बचें, आपके निगम में बढ़ोतरी होगी, जिससे मन हर्षित होगा। घर में सुख रहेगा। परिवार में प्रेम बढ़ेगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में तनाव देखने को मिल सकता है। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज किसी भी प्रकार की लड़ाई या झगड़े से बचें।


मिथुन 


आपके लिए आज का दिन मान सामान्य रूप से फलदायक रहेगा। बेवजह की चिंता और खर्च आपका ध्यान आकर्षित करेंगे। काम के सिलसिले में दिनमान प्रबल रहेगा। आप अपने काम पर पकड़ बनाकर मजबूती से काम करेंगे। इसके अच्छे नतीजे मिलेंगे। शादीशुदा लोगों के जीवन के लिए आज का दिन मान बढ़िया रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग भी अपने रिश्ते में तालमेल महसूस करेंगे। जमीन जायदाद का लाभ हो सकता है।


कर्क 


आज का दिन मान आपके लिए अच्छा रहेगा। इनकम में बढ़ोतरी होगी, जो आप के हौसले को भी बढाएगे ताकि घर में प्यार और समझदारी देखने को मिलेगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने रिश्ते में किसी गलतफहमी का शिकार हो सकते हैं, जबकि शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन सामान्य तरीके से चलेगा। काम के सिलसिले में आज का दिन अच्छा है, लेकिन आपका कहीं ट्रांसफर हो सकता है।


सिंह 


आपके लिए आज का दिनमान सामान्य रहेगा। अपने काम पर ध्यान देने की कोशिश तो करेंगे, फिर भी कई चीजें होंगी, जो आप का ध्यान बँटाएंगी, इसलिए काम पर पूरा ध्यान दें। घर में किसी बात को लेकर असंतोष का माहौल हो सकता है। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन बढ़िया रहेगा। रिश्ते में प्रेम और रोमांस देखने को मिलेगा, जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज के दिन खुलकर एंजॉय करेंगे और अपने रिश्ते को महत्व देंगे।


कन्या 


आपके लिए आज का दिनमान मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। कहीं दूर घूमने की प्लानिंग हो सकती है। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन आज तनावपूर्ण हो सकता है। कोई भी ऐसा काम ना करें, जिससे रिश्ते में झड़प हो, प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिन मान सम्मान रहेगा। आप अपने रिश्ते को लेकर थोड़े आशंकित रहेंगे, लेकिन हिम्मत रखें। अच्छी बातें करेंगे, अच्छा भोजन करेंगे, खर्चों में थोड़ी बढ़ोतरी होगी। सेहत सामान्य रहे


तुला 


आज का दिन मान आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। किसी बात को लेकर मन बेचैन रहेगा, जिससे काम में मन नहीं लगेगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन के लिए दिनमान अच्छा रहेगा। आप अपने मन में चलने वाली कई बातें अपने जीवनसाथी को बताएंगे और उनसे आपको सहानुभूति और प्रेम मिलेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान बहुत बढ़िया रहेगा। आज फिर आपके रिश्ते में रोमांस भी देखने को मिलेगा हल्के खर्चे होंगे।


 


वृश्चिक 


आज का दिन मान आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में आज का दिन टोटल पुथल से भरा रहेगा। आप और आपके जीवनसाथी के बीच किसी बात को लेकर कोई शक या गलतफहमी जन्म ले सकती है। प्रेम जीवन बिता रहे लोग भी आज अपने रिश्ते में बढ़ने वाली गर्मी से परेशान होंगे, पर एक दूसरे से झड़प के योग बन सकते हैं, इसलिए सावधानी रखें। काम के सिलसिले में दिनमान सामान्य रहेगा सेहत का ध्यान रखें।


धनु 


आज का दिनमान आपके लिए सामान्य रूप से फलदायक रहेगा। सेहत में गिरावट आ सकती है, इसलिए खान-पान पर ध्यान दें और अति का भोजन ना करें। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन के लिए आज का दिन मान बहुत बढ़िया है। आप अपने रिश्ते में प्रेम और समझदारी महसूस करेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान बढ़िया रहेगा। आपके बीच खूब बातें होंगी और अपने प्यार को आगे बढ़ाएंगे। काम के सिलसिले में दिनमान बहुत बढ़िया रहेगा और भाग्य की प्रबलता से काम बनेंगे। जमीन जायदाद का लाभ हो सकता है।


मकर 


आज का दिन मान आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन जीवन में थोड़ा तनाव देखने को मिल सकता है और आपको अपनी संतान के स्वास्थ्य और उनकी संगति को लेकर चिंता हो सकती है। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान सामान्य रहेगा, लेकिन आज आप थोड़ा अलग ही व्यवहार करेंगे, जो आपके परिवार को समझ नहीं आएगा। आपकी सेहत अच्छी रहेगी। काम में मन लगेगा और अच्छे नतीजे मिलेंगे।


कुंभ 


आज का दिनमान आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। परिवार में किसी बुजुर्ग की सेहत आपको परेशान करेगी। घर में अस्त व्यस्त माहौल रह सकता है, इसलिए सावधानी रखें। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन आज खुशनुमा रहेगा। रिश्ते में प्रेम भी देखने को मिलेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज के दिन खुशी जाहिर करेंगे। काम के सिलसिले में आपको थोड़ा ध्यान देना पड़ेगा। आपकी सेहत में थोड़ा सुधार होगा।


मीन 


आपके लिए आज का दिन मान मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। दोस्तों से कहासुनी हो सकती है। सेहत अच्छी रहेगी, लेकिन आप और आपके जीवनसाथी के मध्य विरोधाभास के चलते झड़प हो सकती है, इसलिए अपने गर्म स्वभाव पर ध्यान दें। काम के सिलसिले में दिनमान बहुत बढ़िया है। आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग कि आज अपने रिश्ते में हल्का पन महसूस करेंगे


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 6 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा।


 


आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरूषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।  


 


 


 


शुभ दिनांक : 6, 15, 24 


 


शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78


 


  


शुभ वर्ष : 2022, 2026   


 


ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 


शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी   


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा।


सोमवार, 5 अक्टूबर 2020

पटेल नगर में स्टेट बैंक अधिकारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

मुजफ्फरनगर । भारतीय स्टेट बैंक के प्रोबेशन अधिकारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनका शव मकान में फंदे से लटका मिला। रात्रि में मकान के बाहर खडी स्कूटी की चॉबी मांगने गए चौकीदार ने प्रोबेशन ऑफिसर का शव लटके हुए देखा तो मकान मालिक को सूचना दी थी। 


रात्रि में नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में यह घटना हुई। बताया गया है कि मूल रुप से हरियाणा के झज्जर निवासी संजीत कुमार अविवाहित थे और शहर कोतवाली क्षेत्र के रोहाना कलां स्थित एसबीआई बैंक की शाखा में प्रोबेशन ऑफिसर के पर कार्यरत थे। हाल में वे नई मंडी क्षेत्र के पटेलनगर में किराये के मकान में रह रहे थे। रात्रि में अक्सर वह अपनी स्कूटी मकान के बाहर ही खडी कर देते थे। चौकीदार आकर उनकी स्कूटी को मकान के अंदर करता था। रात्रि में स्कूटी बाहर खडी देखकर चौकीदार मकान के ऊपरी मंजिल पर चॉबी लेने पहुंचा तो उसने देखा कि प्रोबेशन ऑफिसर का शव फंदे से लटका हुआ है। उसने इस बात की जानकारी मकान मालिक नीलकमल को दी। जानकारी मिलने पर रात्रि में नई मंडी कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा मौके पर पहुंच गए। रात्रि में ही मौके पर फोरेसिंक टीम को बुलाया गया। फोरेंसिक टीम ने कमरे की गहनता से जांच पडताल की। शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। पुलिस ने प्रोबेशनरी ऑफिसर को परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।


भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में भले ही विधानसभा चुनाव अभी दूर हो लेकिन कानून व्यवस्था की स्थिति अभी से खराब होती नजर आ रही है। रविवार को एक बीजेपी नेता मनीष शुक्ला की उत्तरी 4 परगना जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई।


रिया चक्रवर्ती कहने पर महिला ने भाजपा नेता को थाने में ही दौड़ाया

मेरठ । रिया चक्रवर्ती कहने पर महिला ने भाजपा नेता को थाने में दौड़ा लिया। 


मेरठ के नौचंदी थाने में एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया। यहां एक बीजेपी नेता ने एक महिला को रिया चक्रवर्ती कहकर बुलाया, इससे भड़की महिला ने थाने में ही हंगामा खड़ा कर दिया। बताया जा रहा है कि महिला ने बीजेपी नेता को थाने में ही दौड़ा लिया। दोनों के बीच धक्का-मुक्की हुई। बाद में थाने पहुंचकर एसपी सिटी ने दोनों के बीच समझौता कराया।


जयंत चौधरी आठ अक्तूबर को मुजफ्फरनगर आएंगे

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी आठ अक्तूबर को मुजफ्फरनगर आएंगे। 



 


उन्होंने ने आज हाथरस में खुद पर हुए लाठीचार्ज को लेकर बडा बयान दिया है। जयंत चौधरी ने 8 तारीख को मुजफ्फरनगर में मिलने का ऐलान किया है।


जयंत चौधरी ने आज लाठीचार्ज की घटना का वीडियो अपने टवीट्र एकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा अगर आपका लाठी चलाने का हक है, मेरा अपने लोगों के साथ खड़े होने का हक है! खूब लाठी चलाओ, हमारा निश्चय उतना ही मज़बूत होगा! 8 अक्टूबर को मुज़फ़्फ़रनगर में मिलेंगे!


मोटे मुनाफे का लालच देकर 45 लाख रुपये ठगे

रुड़की । मोटे मुनाफे के लालच में एक महिला को शामली निवासी एक व्यक्ति और उसके साथियों ने 45 लाख का चूना लगा दिया। 


पुलिस के मुताबिक गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित गुरुद्वारे वाली गली निवासी सुमन चौधरी के पति उद्यमी थे। कुछ साल पूर्व उनकी मौत हो गई थी। इसी बीच सुमन चौधरी की मुलाकात शामली निवासी एक परिचित और दो अन्य लोगों से हुई।


उन्होंने बताया कि एक कंपनी में पॉलिसी चल रही है, जिसमें लोगों को मोटा मुनाफा हो रहा है। अगर वह कंपनी में रकम लगा दें तो भविष्य में बड़ा मुनाफा होगा। तीनों लोगों ने झांसे में लेकर उनसे कई बार में कंपनी में रकम जमा करवाई।


आरोप है कि तीनों ने अलग-अलग खातों में करीब 45 लाख रुपये डलवाए और कुछ दिनों बाद मोटे मुनाफे के साथ रकम वापसी की बात कही। इस बीच उन्होंने कई बार तीनों से रकम के लिए संपर्क किया, लेकिन वे बहानेबाजी करते रहे।


आरोप है कि अब तीनों रकम लौटाने से इनकार कर रहे हैं। साथ ही जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। महिला ने सोमवार को जाट संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, सतेंद्र चौधरी समेत अन्य के साथ कोतवाली पहुंचकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। जिन लोगों पर आरोप लगाए हैं, उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।


डिग्री कालेजों में प्रवेश के लिए इस बार नहीं मारामारी


मुजफ्फरनगर । कोरोना काल में इस बार डिग्री कालेजों में प्रवेश की मारा मारी नहीं है। आज कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी गई है। 


-कट ऑफ एसडी कॉलेज


बीए वर्ग में जनरल 71.4 प्रतिशत, ओबीसी 76.8 प्रतिशत थ्योरी, एससी 64.6 प्रतिशत,


बीकॉम जनरल 74 प्रतिशत, ओबीसी 71 प्रतिशत, एससी 63 प्रतिशत


बीएससी (मैथ) जनरल 78.2 प्रतिशत, ओबीसी 75 प्रतिशत, एससी 71.8 प्रतिशत रही।


बीएससी (बॉयो) में जनरल 78.2 प्रतिशत, ओबीसी 76.4 प्रतिशत, एससी 74.6 प्रतिशत


बीएससी (स्टेटिक्स) जनरल में 71.6 प्रतिशत, ओबीसी 68.2 प्रतिशत, एसी 51.8 प्रतिशत


बीएससी (होम साईंस)में जनरल 74 प्रतिशत, ओबीसी, 69.6 प्रतिशत, एससी 59.2 प्रतिशत


--कट ऑफ डीएवी कालेज


बीए वर्ग में जनरल 75 प्रतिशत, ओबीसी 72.60 प्रतिशत, एससी 67.90 प्रतिशत रही।


बीएससी (बॉयो.) जनरल 75.80 प्रतिशत, ओबीसी 71.60 प्रतिशत, एससी 66.20 प्रतिशत


बीएसी (पीसीएम) जनरल 78.60 प्रतिशत, ओबीसी 75.80 प्रतिशत, एससी 72.40 प्रतिशत


बीएससी (पीएसएम) जनरल 66.20 प्रतिशत, ओबीसी 54 प्रतिशत, एससी 47.80 प्रतिशत


बीएससी (कम्प्युटर) जनरल 64 प्रतिशत, ओबीसी 52.20 प्रतिशत, एससी 58.80 प्रतिशत


-कट ऑफ जैन कन्या पीजी कॉलेज मेरठ रोड


बीए में जनरल 83 प्रतिशत, ओबीसी 78 प्रतिशत एससी 67 प्रतिशत पर रही ।


चौ. छोटूराम पीजी कॉलेज


बीएसी (एजी) में जनरल 68.4 प्रतिशत, ओबीसी 65.6 प्रतिशत, एसी 51 प्रतिशत रही।


बीएसी (बायो) जनरल 71.6 प्रतिशत, ओबीसी 77.4 प्रतिशत, एसी 66 प्रतिशत


बीएसी (मैथ) जनरल 64.4 प्रतिशत ओबीसी 72.8 प्रतिशत एसी 68 प्रतिशत


बीकॉम (जनरल) 57.4 प्रतिशत, ओबीसी 73.4 प्रतिशत, एसी 68.8 प्रतिशत


शहर के चारों डिग्री कालेजों में सीटों की संख्या इस प्रकार है। 


शहर में 4 डिग्री कालेज हैं। इसमें सीमित सीटें है। डीएवी डिग्री कॉलेज में बीए में 320 सीटें है। बीएससी बायों में 240 और बीएससी मैथ में 240 सीट है। वित्त पोषित में यहां बीकॉम ,बीबीए में 120-120 सीट हैं। एसडी डिग्री कॉलेज में बीए में 640 सीट हैं। यहां बीकॉम में 400, बीएससी मैथ में 160,बीएससी बायो में 80 और होम साइंस में 80 सीट है। छोटूराम डिग्री कॉलेज में बीएससी एग्रीकलचर में 240, मैथ में 80, बायो में 80 सीट है। कॉमर्स में भी यहां 80 सीट है। जैन कन्या डिग्री कालेज में बीए में 480 सीट है। यहां वित्त पोषित बीकॉम में 240, बीएससी होम साइंस में 80, बायो में 80 और मैथ में 80 सीटें है ।


ओबरा अनपरा में क ई यूनिटें ठप्प होने से बिजली संकट की आशंका

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल के कारण ओबरा और अनपरा की छह यूनिट से उत्पादन बंद हो चुका है, जबकि शाहजहांपुर के कलान क्षेत्र की सप्लाई ठप हो गई है। इससे बिजली संकट की आशंका है। 


पूर्वांचल की बिजली व्यवस्था के निजीकरण के विरोध में प्रदेश भर में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के कर्मियों के साथ ऊर्जा निगम के अभियंताओं ने भी कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया था। प्रदेश में बिजली आपूर्ति बनाए रखने के लिए ऊर्जा प्रबंधन ने वैकल्पिक व्यवस्था करने का दावा किया है। पूर्वांचल की बिजली व्यवस्था के निजीकरण के विरोध का बड़ा असर पूरे प्रदेश में दिख रहा है. पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, बिजनौर, शामली, सहारनपुर आदि जिलों में कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। आजमगढ़ जिले के अधिकतर क्षेत्रो में विद्युत व्यवस्था ठप हो गई है। इस बीच ऊर्जा मंत्री के साथ कर्मचारी संगठन की वार्ता से हडताल खत्म होने के संकेत मिल रहे हैं


जेईई एडवांस में शहर के अक्षत का जलवा

मुजफ्फरनगर । जेईई एडवांस में शहर के जानसठ रोड निवासी अक्षत वर्मा ने 903 वीं रैंक प्राप्त की है।


अक्षत वर्मा ने पिछले दिनों सीबीएसई की 12 वीं की परीक्षा में आल इंडिया तीसरी रैंक पाई थी। इसके अलावा जिले के दो अन्य होनहार भी आईआईटी में प्रवेश के लिए जरूरी रैंक लाने में सफल रहे हैं। जानसठ रोड पर वृंदावन सिटी के निवासी अक्षत वर्मा की ऑल इंडिया रैंक 903 आई है। अक्षत पहले से ही काफी होनहार है। उसने एसडी पब्लिक स्कूल से इसी वर्ष 12वीं की परीक्षा पास की है। 12वीं के साथ ही जेईई एडवांस में 903 आल इंडिया रैकिंग लेकर उसने इतिहास रच दिया है। अक्षत वर्मा के पिता देवेंद्र कुमार नगर के जानसठ रोड पर स्थित लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में गणित के शिक्षक हैं। 


हरेंद्र मालिक की किसान महापंचायत का स्थान बदला

मुजफ्फरनगर । मंगलवार को होने वाली कांग्रेस की किसान महापंचायत का स्थान बदल गया है। इसके आयोजक प्रियंका गांधी के सलाहकार व पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने बताया कि प्रशासन के अनुरोध पर यह महा पंचायत अब राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में सुबह साढ़े दस बजे होगी।


महापंचायत को पहले नुमाइश मैदान पर करने की घोषणा की गई थी लेकिन प्रशासन ने सोमवार देर सायं नुमाइश मैदान पर अनुमति देने से इंकार कर दिया था। इसी कारण देर सायं किसान पंचायत का स्थान बदलकर राजकीय इंटर कॉलेज का मैदान कर दिया गया है। पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने इस कृषि बिल विरोधी महापंचायत का आयोजन किया है। उन्होंने इसकी घोषणा पहले ही कर दी थी लेकिन प्रशासन ने कृषि बिल विरोधी किसान पंचायत को नुमाइश मैदान पर प्रतिबंधित किया है। दरअसल नुमाइश मैदान सीधे जिला प्रशासन के आधीन है। कोविड गाइड लाइन के अनुसार किसी भी आयोजन में 200 से अधिक लोगों के शामिल होने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। इसी कारण प्रशासन ने नुमाइश मैदान पर पंचायत के आयोजन की अनुमति देने से इंकार कर दिया। हालांकि पंचायत को प्रतिबंधित भी नहीं किया है। दरअसल किसान पंचायत शहर के बाजार से अलग नुमाइश मैदान पर होने के कारण प्रशासन इस पर प्रतिबंध के मूड में नहीं है। लेकिन लिखापढ़ी में नुमाइश मैदान पर अनुमति भी नही दी गई। यदि किसान पंचायत कलेक्ट्रेट में डीएम कार्यालय पर होती तो प्रशासन इसे प्रतिबंधित कर सकता था। हालांकि पंचायत की नुमाइश मैदान पर अनुमति इसलिए नही दी गई क्योंकि किसी भी आयोजन में 200 लोगों से अधिक की अनुमति अभी गाइड लाइन में नही है। इसी कारण प्रशासन अपनी सरकारी भूमि पर पंचायत करने की अनुमति देने से इंकार कर दिया। इसके बाद कांग्रेस के पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने नुमाइश मैदान का स्थान बदलकर पंचायत आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज में कर दिया। उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान की अनुमति भी ले ली है।


 


हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंच गये कोरोना पॉजिटिव आप विधायक

हाथरस । पांच दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए विधायक कुलदीप कुमार कार्यकर्ताओं के साथ हाथरस पहुंच गए। नियम के मुताबिक उन्हें होम आईलेशन पर होना चाहिए। इसके बावजूद वह हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंच गए। पीड़ित परिवार से मिलकर विधायक ने ढांढस बंधाया। इस बीच आप विधायक ने यूपी सरकार पर जमकर हमला बोला। ट्वीटर पर उन्होंने लिखा कि योगी राज में कानून नहीं जंगल राज चल रहा है, ये लोकतंत्र और संविधान की हत्या है। उन्होंने कहा कि योगी राज में उत्तर प्रदेश के अंदर रह रहे परिवारों में डर और भय का माहौल पैदा किया जा रहा है। 


पंद्रह अक्टूबर से स्कूलों को खोलने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन


नई दिल्ली। कोरोनाकाल में बंद पड़े स्कूलों को दोबारा खोलने की कवायद तेज हो गई है। इसके लिए सोमवार को शिक्षा मंत्रालय ने 15 अक्टूबर से  क्रमबद्ध तरीके से स्कूलों को खोलने के लिए कुछ जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। 


 केंद्रीय कैबिनेट शिक्षा मंत्री डॉ। रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करते हुए बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को स्वास्थ्य के लिए अपना स्वयं का मानक संचालन प्रक्रिया तैयार करना होगा। शिक्षा मंत्रालय ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को यह निर्देश दिया है कि वे अपने प्रदेश की स्थिति देखते हुए स्वास्थ्य, स्वच्छता और सुरक्षा के लिए व्यवस्था करें। मंत्रालय ने कहा है कि वे क्रमबद्ध तरीके से ऐसी व्यवस्था करें कि विद्यार्थी शारीरिक और सामाजिक दूरी के साथ स्कूल आ पायें। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि, 5 अक्टूबर को दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार स्कूलों के फिर से खोले जाने के कम से कम दो से तीन सप्ताह के भीतर कोई भी एसेसमेंट टेस्ट नहीं लिया जाएगा और ऑनलाइन लर्निंग जारी रहेगी, जिसे प्रोत्साहित किया जाता रहेगा।


श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग में कोविड-19 पर कार्यशाला संपन्न


मुजफ्फरनगर । श्रीराम कॉलेज ऑफ इंजिनियरिग में अपलाईंग डिजाइन थिंकिग पोस्ट कोविड चेलेंज विषय पर आयोजित तीन चरणीय अन्तर्राष्ट्रीय आनलाइन कार्यशाला के तीसरे चरण का आयोजन एवं कार्यशाला का समापन धर्मार्थ ट्रस्ट टैंक टॉप द्वारा किया गया। कार्यशाला के मुख्य आयोजन कर्ता एवं टैक टॉप धर्मार्थ ट्रस्ट के संस्थापक प्रो0 राजेश नायर इस कार्यशाला के मुख्य वक्ता रहे । तीन चरणीय कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य इंजिनियरिंग विद्याथियों में आन्तरिक कौशल विकसित कर उद्यमियता को प्रोत्साहित करना है । 


   कार्यक्रम के तीसरे चरण में कार्यशाला के मुख्य वक्ता प्रो0 राजेश नायर के निर्देशन में श्रीराम कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग के विद्याथियों द्वारा अपलाईंग डिजाइन थिंकिग पोस्ट कोविड चैलेंज विषय पर तैयार पॉवर पॉईंट प्रैन्टेशन को प्रस्तुत किया गया जिसमें विद्याथियों ने कोविड 19 के दौरान उत्पन्न होने वाली समस्याओं एवं उनके समाधानों को प्रजेंटेशन एवं चलचित्र के माध्यम से दर्शाया। इसके अतिरिक्त कार्यशाला के दौरान विद्याथियों ने अपने रचनात्मक कौशल एवं अभियान्त्रिकी कौशल का प्रदर्शन करते हुए कोविड 19 में उत्पन्न हुयी समस्याओं को दूर करने के लिए समाधानों के साथ-साथ बिजनेस मॉडल भी तैयार किये ।


     इस अवसर पर श्रीराम ग्रुफ ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने अपने सम्बोधन में बोलते हुए कहा की इस कार्यशाला के माध्यम से विद्यार्थियों के रचनात्मक एवं अभियान्त्रिक कौशल में तो वृद्धि हुई ही है साथ ही उनमें सकारात्मक उर्जा का भी विकास हुआ है । जो उनके भविष्य को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने में मददगार साबित होगा । 


     कार्यशाला में श्रीराम काॅलेज आफ इंजीनियरिंग के निदेशक डॉ0 आलोक गुप्ता नें विद्याथियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि भविष्य में कॉलेज द्वारा ऐसे अनेक कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर किया जाए जो उनके करियर के निर्माण में मददगार साबित होगी । 


इस अवसर पर डीन अकेडमिक प्रो0 साक्षी श्रीवास्व ने सयुक्त रूप से विद्याथियों का मनोबल बढाते हुए इस कार्यशाला में उ्रद्यमियता के लिए सिखाये गये गुणों को अपने अन्दर समाहित करने के लिए प्रोत्साहित किया । 


कार्यशाला में कम्प्यूटर ऑफ इंजिनियरिंग के विभागध्यक्ष डॉ0 प्रवीण कुमार गोयल और अन्य विभागध्याक्षों में डॉ0 अश्वनी, डॉ अर्जुन सिहं, डॉ0 पवन कुमार, डॉ0 मोहित सिहं व प्रवक्तागण इंजि0 देवेश मलिक, इंजि0 रवि कुमार, इंजि0 आशीष सिंह, इंजि0 तुषार शर्मा, इंजि0 पियूष आदि ने कार्यशाला में मैंटर के रूप में मुख्य भूमिका निभाई ।    


काजी रशीद मसूद का निधन, गंगोह में किया गया सुपुर्दे खाक

सहारनपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री रशीद मसूद का देहांत हो गया। पिछले माह कोरोना से संक्रमित होने के बाद वे दिल्ली अपोलो अस्पताल में भर्ती रहे थे। हालांकि रशीद मसूद ठीक होने के बाद घर पर ही आ गए थे।पारिवारिक सूत्रों के अनुसार  पूर्व केंद्रीय मंत्री को आज शाम 5 बजे गंगोह में सुपुर्दे खाक किया गया । कई दशकों तक वेस्ट यूपी से लेकर देश की सियायत में आगे रहे काजी रशीद मसूद बड़े राजनयिक थे। उनका जाना पश्चमी उत्तर प्रदेश की सियासत के लिए एक बड़ी क्षति है।


27 अगस्त को कोरोना संक्रमित मिलने पर उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वहां से तीन दिन पहले ही सहारनपुर में अपने घर लौटे थे। इसके बाद फिर से तबीयत खराब होने पर उन्हें रुड़की के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर सोमवार सुबह उनका निधन हो गया। 


रशीद मसूद ने सियासत में अपना सिक्का लंबे समय तक जमाए रखा। वर्ष 1974 में नकुड़ विधानसभा क्षेत्र से पहला चुनाव लड़े और हार गए। वर्ष 1977 में जनता पार्टी से लोकसभा का चुनाव सहारनपुर सीट से जीते। वर्ष 1980 में लोकदल से सहारनपुर सीट से लोकसभा चुनाव जीते। वर्ष 1984 में लोकसभा का चुनाव भारतीय किसान कामगार पार्टी से चुनाव लड़े और हारे। वर्ष 1986 में राज्यसभा सदस्य लोकदल से बने। वर्ष 1989 में जनता दल से लोकसभा का चुनाव जीते और केंद्र सरकार में स्वास्थ्य राज्यमंत्री रहे। वर्ष 1991 में लोकसभा का फिर जनता दल से चुनाव जीते। वर्ष 1996 में लोकसभा का चुनाव सपा से लड़े और भाजपा के नकली सिंह से हारे। वर्ष 1997 में लोकसभा का चुनाव सपा से हारे। वर्ष 1999 में लोकसभा का चुनाव राष्ट्रीय लोकदल से लड़े और हारे। वर्ष 2004 में लोकसभा का चुनाव सपा से लड़े और जीते। वर्ष 2009 में लोकसभा का चुनाव सपा से लड़े और हारे। वर्ष 2010 में कांग्रेस ने राज्यसभा में भेजा और साल भर में ही एपीडा का चेयरमैन बना दिया।



हरेंद्र मलिक और पंकज मलिक मंगलवार को दिखाएंगे ताकत


मुजफ्फरनगर । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का सलाहकार बनने के बाद पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक पहली बार मंगलवार को बुढ़ाना मोड़ के मैदान में अपनी ताकत दिखाएंगे। क ई बड़े कांग्रेस नेता भी इसमें शामिल होंगे। 


सूत्रों के अनुसार हजारों लोगों के बुढ़ाना मोड़ के मैदान में पहुंचने की संभावना। कोरोना काल में मानकों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन भी तैयारियों में जुटा। कोरोना पेंडेमिक काल के चलते, मानको का पालन ना करने पर मुकदमा दर्ज हो सकता है। राहुल-प्रियंका के प्रयास के बाद कॉन्ग्रेस 2022 चुनाव में भाजपा के सामने मुख्य प्रतिद्वंद्वी के रूप में दिखने की तैयारी में है। 


राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव जयंत चौधरी पर हमले से भी पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति के अंदर मतभेद का पूर्ण स्थान है परंतु मनभेद का स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि राजनेताओं को अगर निशाने पर लेकर उन पर जानलेवा हमला किया जाने लगेगा तो यह भविष्य की राजनीति के लिए बहुत बड़ा खतरा है। उन्होंने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि बेरोजगारों को रोजगार, कानून व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने और भ्रष्टाचार को रोकने पर ही योगी सरकार को ध्यान देना चाहिये। विपक्षी दलों के नेताओं पर झूठे मुकदमे या लाठियां चलाने से योगी सरकार अपनी नाकामियों को छिपा नहीं सकती।


हरेंद्र मलिक ने कहा कि कृषि कानून से देश का किसान स्वयं को छला महसूस कर रहा है और पूरे देश में इस कानून के विरुद्ध आंदोलन हो रहा है। इन सब बिंदु पर कल की सभा में चर्चा होगी। कुल मिलाकर कल हरेन्द्र मलिक एक बार फिर अपनी ताकत का प्रदर्शन करने को तैयार हैं।


जमीनी लड़ाई लड़ने के लिए पहचान रखने वाले हरेंद्र मलिक पूर्व में कई बड़े आंदोलन के सूत्रधार रह चुके हैं। इस बार उनके पुत्र कांग्रेस के पूर्व विधायक पंकज मलिक की ताकत भी है।


पालिकाध्यक्ष ने 2 कर अधिकारियों सहित 5 का वेतन रोका

मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने सख्त कार्रवाई करते हुए नगरपालिका के कर निर्धारण अधिकारी समेत 5 लोगों के वेतन आहरण पर रोक लगा दी है।


उन पर 6000 से अधिक लोगों पर ग्रह कर की कार्यवाही में लगातार लापरवाही करने का आरोप है। इनमें कर निर्धारण अधिकारी अरुण कुमार, टीएस आरडी पोरवाल व तीन अन्य कर्मचारी शामिल हैं।


जिले में 26 नए कोरोंना पॉजिटिव मिले

Date 05-10-2020


सैंपल रिपोर्ट प्राप्त-1302


 


आज पॉजिटिव-- 26


03 Rtpcr


18 Rapid antigen test 


05 pvt lab


= 26


---------------------


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -98


टोटल डिस्चार्ज- 4209


टोटल एक्टिव केस- 679


पूर्व विधायक अनिल कुमार के भाजपा में शामिल होने की खबर से खलबली

मुजफ्फरनगर । पूर्व विधायक अनिल कुमार के सपा छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद खलबली मच गई। अनिल कुमार ने इसका खंडन करते हुए कहा कि यह मैसेज गलत है और उनकी पूरी आस्था समाजवादी पार्टी में है। 


अनिल कुमार ने बयान जारी कर कहा कि मेरे प्रिय साथियों कुछ लोगो के द्वारा कुछ व्हाट्सअप ग्रुप व सोशल मीडिया के अन्य माध्यम से मेरी समाजवादी पार्टी के प्रति निष्ठा,व छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है,जिसका मै खंडन करता है,मेरी पूर्ण आस्था, निष्ठा, समाजवादी पार्टी के साथ है,श्री अखिलेश यादव मेरे नेता है और रहेंगे।मेरा उन सभी लोगो से अनुरोध है कि ऐसी कोई पोस्ट डालने से पहले उसकी सत्यता जान लेनी चाहिये।


              धन्यवाद।


  आपका भाई: अनिल कुमार Ex. MLA, समाजवादी पार्टी।


रालोद के प्रदर्शन में शामिल होंगे तमाम दिग्गज

मुजफ्फरनगर ।आगामी 8 अक्टूबर को होने वाली #लोकतंत्र_बचाओ रैली में रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी जी के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री जाट रियासत भरतपुर के महाराज विश्वेन्द्र सिंह(महाराज सूरजमल जी के वंशज),इनेलो के वरिष्ठ नेता अभय चौटाला,सपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव आदि कई बड़े नेता शामिल होंगे।


लोग पहले राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में इकट्ठा होंगे,वहाँ से नेताओ की अगुवाई में कलक्ट्रेट कूच करेंगे।


गवर्नर के काफिले पर आत्मघाती हमले में चार गार्ड समेत आठ मरे

काबुल। अफगानिस्तान में आज लगमन के गवर्नर रहमतुल्लाह यार्मल के काफिले पर आत्मघाती हमले में आठ लोगों की मौत हो गई। 


गवर्नर के प्रवक्ता असदुल्लाह डावलात्जई ने विस्फोट की पुष्टि की है। इस घटना में गवर्नर तो बाल-बाल बच गए लेकिन आठ लोगों की मौत हो गई है और 30 से अधिक घायल हो गए। सूत्रों के अनुसार, गवर्नर के प्रवक्ता ने कहा कि आत्मघाती हमले का निशाना राज्यपाल थे। घटना उस समय घटी जब वे अपने गेस्ट हाउस से कार्यालय के बीच यात्रा कर रहे थे। आंतरिक मंत्रालय ने पुष्टि की है कि घटना में चार नागरिकों सहित गवर्नर के चार गार्ड की मौत हो गई है। वहीं 38 नागरिक भी घायल हो गए हैं। फिलहाल तालिबान सहित किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।


अखिल भारतीय जाट महासभा ने जयंत पर लाठीचार्ज की निंदा की


मुजफ्फरनगर। रालोद नेता जयंत चैधरी पर हाथरस में हुए लाठीचार्ज के विरोध में अखिल भारतीय युवा जाट महासभा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम अपर जिलाधिकारी अमित कुमार को ज्ञापन देकर लाठीचार्ज मे शामिल पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों को  बर्खास्त करने की मांग की।  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र तोमर खतौली के नेतृत्व मे ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से  मङल अध्यक्ष मोहित चैधरी,   जिला अध्यक्ष कुलदीप चैधरी, अमित चैधरी, दीपक सिवाच,मोन्टी कादियान,राकेश चैधरी, दीपक चैधरी, शुभम राठी, मनीष सिवाच, हिमान्शु बालियान, प्रशान्त चैधरी, शोरब तोमर, रजत चैधरी,सैकङों युवा रहे शामिल ।


इनरव्हील क्लब एवं एबल विकलांग बच्चों की सेवा में जुटे


मुजफ्फरनगर। सितम्बर 2020 से इनरव्हील क्लब आफ मुजफ्फरनगर की अध्यक्ष स्मृति गोयल एवं एबल आॅर्गेनाइजेश यूएसए के अध्यक्ष  अमन गुप्ता  के सहयोग से  विकलांग  सेवा समिति  शुकतीर्थ में  बच्चों  के  लिए  उनके  घर की  मरम्मत, पानी की व्यवस्था, दरवाजों  को ठीक  कराने का कार्य  कराया। यह जानकारी इनर ह्वील डिस्ट्रिक्ट 310 की चेयरमैन संतोष शर्मा ने दी।
उनके लिए  100 काॅपी ,स्टेशनरी आदि की व्यवस्था की।  बच्चों  को  आॅनलाइन  पढाने के लिये टीचर की व्यवस्था  की  गई।


डॉल्फिन सफारी कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

मुजफ्फरनगर। गंगा बैराज पर डाल्फिन सफारी कार्यक्रम का आज शुभारंभ हो गया। नमामि गंगे के महानिदेशक राजीव रंजन मिश्रा इस मौके पर गंगा बैराज पर मौजूद रहे।


मुजफ्फरनगर-बिजनौर की सीमा स्थित गंगा बैराज पर डाल्फिन सफारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नमामि गंगे, जल शक्ति मिशन के महा निदेशक राजीव रंजन मिश्रा पहुंचे। उन्होंने ने डाल्फिन सफारी कार्यक्रम का बैराज से ही वर्चुअल रूप से शुभारंभ किया। कार्यक्रम में डायरेक्टर जनरल नमामि गंगे राजीव रंजन मिश्रा मौजूद रहे। आयोजन में डीएम बिजनोर रमाकांत पांडे, मंडलायुक्त सजंय कुमार डॉक्टर संदीप बेहरा सलाहकार, राष्ट्रीय गंगा मिशन नई दिल्ली,सीडीओ आलोक यादव, डीएफओ सूरज कुमार, एसडीएम जानसठ अमृतपाल कोर सहित बिजनोर मुजफ्फरनगर के प्रसासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।


हैदरपुर वेटलैंड गंगा बैराज पर नमामि गंगे के महानिदेशक राजीव रंजन व कमिश्नर सजंय  कुमार ने गंगा में कई प्रजातियों के नश्ल के कछुवे ,पर्यावरण व गंगा को शुद्ध स्वच्छ रखने के कर रहे है कई तरह के प्रयास आज डॉल्फिन दिवस के मौके पर किये गए कार्यक्रम महानिदेशक व कमिश्नर ने गंगा में कि बोटिंग विदुर कुटी तक किया। नाव में  गंगा भृमण में महानिदेशक व कमिश्नर ,डीएम बिजनोर,सीडीओ,डीएफओ एसडीएम आदि प्रसासनिक अधिकारी आदि मौजूद रहे।


पानीपत खटीमा मार्ग पर तितावी में जाम से यातायात हुआ ठप्प

मुजफ्फरनगर। पानीपत खटीमा मार्ग पर तितावी थाना क्षेत्र में रालोद नेताओ ने जिलाध्यक्ष अजित राठी के नेतृत्व में जाम लगा दिया। इसके चलते वाहनों की लम्बी कतारें लग गईं। घण्टो जाम के चलते यह मार्ग बंद रहा। बाद में अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम खोला गया। हाथरस में रालोद नेता जयंत चैधरी पर पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में लगाए गए जाम ने रालोद नेताओं ने प्रदेश सरकार पर बर्बरता के आरोप लगाए।


आज किसानों ने जिले में पानीपत खटीमा मार्ग पर गॉव काजीखेड़ा-जागाहेड़ी स्टैंड पर जबरदस्त जाम लगाया!गुस्से में ग्रामीणों के लगाए जाम से दोनो तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी! जाम में काजीखेड़ा ग्राम प्रधान व रालोद युवाध्यक्ष विदित मलिक ने अन्य ग्रामीणों के सहयोग से जाम लगाया और रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी,पूर्व विधायक नवाजिश आलम,प्रदेश महासचिव सुधीर भारतीय,युवा मंडल अध्यक्ष हर्ष राठी आदि ने मौके  पर ही जाम में सभा का आयोजन किया।
सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजित राठी तथा संचालन विदित मलिक ने किया। सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अजित राठी ने कहा कि जिस तरह हमारे राष्ट्रीय नेता पर इरादतन जानलेवा हमला किया वो बर्दाश्त से बाहर है।
पूर्व विधायक नवाजिश आलम ने कहा कि जिस तरह ये दमनकारी सरकार विपक्ष की आवाज दबाने का काम कर रही है वो अब पानी सर से ऊपर जा चुका है।
जाम लगातार दो घंटे चलने के बाद दोनों तरफ लंबी कतार लग गयी तो मौके पर खड़े सी ओ राम मोहन शर्मा और एस ओ कपिल देव ने रालोद नेताओ से जाम खोलने का आग्रह किया तो रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी ने जाम खोलने की घोषणा करते हुए आगामी 8 तारीख को भारी तादाद में मुज़फ्फरनगर पहुँचने का आह्वान किया! इसके बाद तितावी बस स्टैंड पर रोहित लटियान,सार्थक लटियान आदि के नेतृत्व में जाम लगा हुआ था जिसकी सूचना पर रालोद प्रदेश महासचिव सुधीर भारतीय,युवा नेता हर्ष राठी भी वही पहुँच गए और जाम खोलने के लिए कहने पर वीरेंद्र यादव दरोगा से भिड़ गए,जिसमे मौके पर उपस्थित लोगों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ और घंटे भर के जाम के बाद co और so के आश्वासन के पश्चात 8 तारीख को मुज़फ्फरनगर पहुँचने के आह्वान के साथ जाम खोल दिया गया।


आदर्श कॉलोनी निवासी युवक की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत, ट्रैक्टर चालक फरार

मुजफ्फरनगर l ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने से घायल हुए युवक की अस्पताल में मौत हो गई l


पुलिस सूत्रों के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के सरवट फाटक पर आदर्श कॉलोनी निवासी विकास ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने से घायल हो गया था l जिसको आनन-फानन में पुलिस द्वारा जिला चिकित्सालय भेजा गया था l जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया l विकास डाटा एंट्री का कार्य करता था l ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया l


खतौली में मुठभेड़ में बदमाश घायल व गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर । बीती रात्रि को थाना खतौली पुलिस ने दौराने पुलिस कार्यवाही सफेदा रोड़ से 01 अभियुक्त को घायल/गिरफ्तार किया है।


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम शब्बर उर्फ चांद पुत्र घासी निवासी डूंगरावली थाना परतापुर जनपद मेरठ हाल पता नूर नगर की पुलिया मदीना कालोनी थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ बताया गया है। 


उससे 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 02 खोखा कारतूस 315 बोर और 01 बिना नम्बर प्लेटीना मोटर साइकिल बरामद की गई। 


गिरफ्तार अभियुक्त पर जनपद मेरठ, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद में डकैती, लूट, चोरी, गैंगेस्टर आदि के लगभग डेढ दर्जन से अधिक अभियोग दर्ज है तथा आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।


हरेंद्र मलिक की किसान पंचायत में आएंगे कई बडे नेता


मुजफ्फरनगर l कृषि बिलों के विरोध में कांग्रेस के पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक छह अक्टूबर को नुमाइश मैदान पर किसानों की महापंचायत कर शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं । इस महापंचायत में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू समेत कुछ अन्य नेता भी शामिल होने के लिए पहुंच सकते हैं।


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की सलाहकार समिति के सदस्य पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक के पुत्र पूर्व विधायक पंकज मलिक इस समय कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व वेस्ट यूपी के प्रभारी हैं। कृषि अध्यादेश संसद में पारित होने के बाद से ही पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक लगातार भ्रमण कर किसानों के बीच इन बिलों को लेकर जा रहे हैं। पंजाब और हरियाणा के किसानों के विरोध का हवाला देते हुए वह सरकार को घेर रहे हैं। उन्होंने दो दिन पूर्व अपने आवास पर क्षेत्र के प्रमुख किसानों को बुलाकर उनसे विचार विमर्श के बाद छह अक्टूबर को बड़ी पंचायत करने की घोषणा की थी। पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने बताया कि छह अक्टूबर को नुमाइश मैदान पर किसानों की बड़ी पंचायत कृषि बिलों के विरोध में की जाएंगी। लंबे अर्से बाद हरेंद्र मलिक इस पंचायत के जरिए अपनी ताकत का अहसास कराएंगे।


वरिष्ठ कांग्रेस नेता नसीब पठान का कोरोना से निधन

बिजनौर। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व विधान परिषद सदस्य नसीब पठान की कोरोना से दुखद मृत्यु हो गई। उनका इलाज दिल्ली के मेदांता अस्पताल में चल रहा था। वहीं उनका निधन हो गया । 


नसीब पठान की गिनती प्रदेश के बड़े नेताओं में होती थी। पिछले दिनों अस्पताल में उपचार के दौरान भी उन्होंने अपना एक वीडियो जारी किया था। उसमे उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी व प्रियंका गांधी कांग्रेस की सरकार फिर से बनाने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं। नसीब पठान की मौत से उनके परिजनों व समर्थकों में शोक है।



मंसूरपुर में ट्यूशन पढ़ाकर घर जाते वक्त टीचर की गोली मारकर हत्या

मंसूरपुर l ट्यूशन पढ़ाकर घर जाते वक्त टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी गई।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव जीवना निवासी सुधीर गांव पुरबालियान में छात्र छात्राओं को ट्यूशन पढ़ाता था।हर रोज की भांति वह ट्यूशन पढ़ाकर देर रात्रि वापस अपने गांव जा रहा था।जब वह पुरबालियान जीवना मार्ग के बीच में पहुंचा तो अज्ञात बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।हत्या की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया तथा भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची तथा मामले की छानबीन शुरू कर दी है।


आज का राशिफल व पंचांग 05 अक्टूबर 2020

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 05 अक्टूबर 2020*


⛅ *दिन - सोमवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - शरद*


⛅ *मास - अधिक अश्विन*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - तृतीय सुबह 10:02 तक तत्पश्चात चतुर्थी*


⛅ *नक्षत्र - भरणी दोपहर 02:57 तक तत्पश्चात कृत्तिका*


⛅ *योग - वज्र रात्रि 12:05 तक तत्पश्चात सिद्धि*


⛅ *राहुकाल - सुबह 08:00 से सुबह 09:19 तक*


⛅ *सूर्योदय - 06:31* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:21* 


⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय रात्रि 08:40)*


 💥 *विशेष - तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *मंगलवारी चतुर्थी* 🌷


➡ *06 अक्टूबर 2020 ( पुण्यकाल सूर्योदय से दोपहर 12:33 तक )*


🌷 *मंत्र जप व शुभ संकल्प की सिद्धि के लिए विशेष योग*


🙏🏻 *मंगलवारी चतुर्थी को किये गए जप-संकल्प, मौन व यज्ञ का फल अक्षय होता है ।*


👉🏻 *मंगलवार चतुर्थी को सब काम छोड़ कर जप-ध्यान करना ... जप, ध्यान, तप सूर्य-ग्रहण जितना फलदायी है...*


           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *मंगलवारी चतुर्थी* 🌷


🙏 *अंगार चतुर्थी को सब काम छोड़ कर जप-ध्यान करना …जप, ध्यान, तप सूर्य-ग्रहण जितना फलदायी है…*


🌷 *> बिना नमक का भोजन करें*


🌷 *> मंगल देव का मानसिक आह्वान करो*


🌷 *> चन्द्रमा में गणपति की भावना करके अर्घ्य दें*


💵 *कितना भी कर्ज़दार हो ..काम धंधे से बेरोजगार हो ..रोज़ी रोटी तो मिलेगी और कर्जे से छुटकारा मिलेगा |*


                 🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *मंगलवार चतुर्थी* 🌷


👉 *भारतीय समय के अनुसार 06 अक्टूबर 2020 को (सूर्योदय से दोपहर 12:33 तक) चतुर्थी है, इस महा योग पर अगर मंगल ग्रह देव के 21 नामों से सुमिरन करें और धरती पर अर्घ्य देकर प्रार्थना करें,शुभ संकल्प करें तो आप सकल ऋण से मुक्त हो सकते हैं..*


*👉🏻मंगल देव के 21 नाम इस प्रकार हैं :-*


🌷 *1) ॐ मंगलाय नमः*


🌷 *2) ॐ भूमि पुत्राय नमः*


🌷 *3 ) ॐ ऋण हर्त्रे नमः*


🌷 *4) ॐ धन प्रदाय नमः*


🌷 *5 ) ॐ स्थिर आसनाय नमः*


🌷 *6) ॐ महा कायाय नमः*


🌷 *7) ॐ सर्व कामार्थ साधकाय नमः*


🌷 *8) ॐ लोहिताय नमः*


🌷 *9) ॐ लोहिताक्षाय नमः*


🌷 *10) ॐ साम गानाम कृपा करे नमः*


🌷 *11) ॐ धरात्मजाय नमः*


🌷 *12) ॐ भुजाय नमः*


🌷 *13) ॐ भौमाय नमः*


🌷 *14) ॐ भुमिजाय नमः*


🌷 *15) ॐ भूमि नन्दनाय नमः*


🌷 *16) ॐ अंगारकाय नमः*


🌷 *17) ॐ यमाय नमः*


🌷 *18) ॐ सर्व रोग प्रहाराकाय नमः*


🌷 *19) ॐ वृष्टि कर्ते नमः*


🌷 *20) ॐ वृष्टि हराते नमः*


🌷 *21) ॐ सर्व कामा फल प्रदाय नमः*


🙏 *ये 21 मन्त्र से भगवान मंगल देव को नमन करें ..फिर धरती पर अर्घ्य देना चाहिए..अर्घ्य देते समय ये मन्त्र बोले :-*


🌷 *भूमि पुत्रो महा तेजा*


🌷 *कुमारो रक्त वस्त्रका*


🌷 *ग्रहणअर्घ्यं मया दत्तम* 


🌷 *ऋणम शांतिम प्रयाक्ष्मे*


🙏 *हे भूमि पुत्र!..महा क्यातेजस्वी,रक्त वस्त्र धारण करने वाले देव मेरा अर्घ्य स्वीकार करो और मुझे ऋण से शांति प्राप्त कराओ..*


🙏 💐🙏


पंचक


 


25 अक्टूबर दोपहर 3.24 से 30 अक्टूबर दोपहर 2.56 बजे तक


 


21 नवंबर रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक


 


19 दिसंबर प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक


 


 


एकादशी


 


परम एकादशी - 13 अक्टूबर 2020


 


पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020


 


प्रदोष


 


14 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )


 


28 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल


 


अमावस्या


 


शुक्रवार, 16 अक्टूबर आश्विन अमावस्या (अधिक)


 


 


पूर्णिमा


 


शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत


 


मेष राशि 


आपका दिन सामान्य रहने वाला है। धन संबंधी कुछ दिक्कतें आपके सामने आ सकती है। फिजूल खर्ची पर रोक लगाने की जरूरत है। उन लोगों से सावधान रहें जो आपको से अनर्गल बातें करके आप का दिमाग खराब करते हैं। किसी पर जल्दबाजी में भरोसा करना आपके लिये नुकसान दायक हो सकता है। अगर आप प्रॉपर्टी में निवेश के लिये कोई योजना बना रहे हैं तो उसके लिये दिन अच्छा है। बच्चों की सफलता से खुद को गौरवान्वित महसूस करेगें। किसी अच्छे कोर्स में दाखिला लेने के लिये भी आगे बढ़ा जा सकता हैं। कार्यक्षेत्र में आ रही दिक्कते दूर होंगी।


 


वृष राशि 


आपका दिन अच्छा रहेगा। टूट चुके संबंधों को दुबारा से जोड़ने का दिन है। आपके सपनों को नयी उड़ान मिलेगी। भरोसेमंद दोस्तों की सलाह आपके बहुत काम आयेगी। आपकी सकारात्मक सोच आपको बहुत आगे ले जायेगी। हर कोई आपकी बातों से प्रभावित होगा। इस राशि के जो जातक नौकरी चेंज करना चाहते हैं उनके लिये आज का दिन उत्तम है। कोई बड़ी अपॉरचुनेटी आपका इंतेजार कर रही है। आप धार्मिक कार्यो में भी रुची लेंगे। किसी साहित्यिक आयोजन का हिस्सा बन सकते हैं। अचानक धन-धान्य में वृद्धि होगी।


 


मिथुन राशि 


आपका दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है। अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए दिन बढ़िया है। आपका गजब का व्यक्तित्व समाज में अलग पहचान बनाने में मदद करेगा। दिन आपको कम मेहनत में आधिक फल दिलाने वाला रहेगा। ऑफिस में बहुत दिनों से रुके हुये कामों को बहुत आसानी से निपटा लेंगे। बॉस और सहकर्मियों का पूरा-पूरा सहयोग आपको मिलेगा। लम्बे अरसे के बाद, टेंट हॉउस के बिजनेस से जुड़े लोगों के लिये दिन उम्मीद से ज्यादा लाभ दिलाने वाला रहेगा। आपके पारिवारिक जीवन में भी खुशियों का माहौल बना रहेगा। सेहत अच्छी रहेगी। 


 


कर्क राशि 


आपका दिन उत्तम रहेगा। ऑफिस में काम को बारीकी से पूरा करने की कोशिश कर सकते हैं। शिक्षा के छेत्र में आपको सफलता मिलेगी। पुराने दोस्तों के साथ कहीं घुमने जाने का अवसर मिलेगा। जो लोग मीडिया के क्षेत्र से जुड़े हैं उनके कामों की आज प्रशंसा होगी। किसी खास व्यक्ति का सहयोग आपको मिलेगा। स्टूडेंट्स के लिए दिन अच्छा रहेगा। कम्पटीटिव एग्जाम से रिलेटेड कोई शुभ समाचार आपको मिल सकता है। आर्थिक क्षेत्र में स्थिरता रहेगी। परिवार में सुखद वातावरण बना रहेगा। बिगड़े काम बनते नजर आयेंगे।


 


सिंह राशि 


आपका दिन बेहतरीन है। पहले से बनाई गई योजनाओं को अमली-जामा पहनाने के लिये दिन अच्छा रहने वाला है। आपको किसी सामाजिक संगठन या किसी एनजीओ से जुड़ने का अवसर मिल सकता है। समाज में लोगों के बीच आपकी जान-पहचान बढ़ेगी। जिन कन्याओं के विवाह के लिये वर की तलाश की जा रही है, उनका रिश्ता किसी अच्छे परिवार में फिक्स हो सकता है। धन-संबंधी दिक्कतों का समाधान निकलेगा। धन प्राप्ति के नये रास्ते खुलेंगे। किसी शुभ समाचार के मिलने के योग बनेंगे।


 


कन्या राशि 


आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। ऑफिस में किसी बड़े काम की जिम्मेदारी आपके कंधे पर आ सकती हैं। सामने आयी सभी चुनौतियों का डटकर मुकाबला करेगें तो सफलता अवश्य हाथ लगेगी। किसी काम को करने में हड़बड़ायें नहीं , थोड़ा धैर्य से आगे बढ़ने की जरुरत है। स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी हो सकती है। बदलते मौसम का ध्यान रखने की जरुरत है। माता-पिता के साथ किसी धार्मिक कार्य में मन लगायेंगे। दुश्मन आपसे दूरिया बनाकर रहेगें। अपनी वाणी पर आपको संयम रखने की जरुरत है। घर से कलेश दूर होगा।


 


 


तुला राशि 


आपका दिन अच्छा गुजरेगा। जीवनसाथी और बच्चों से आपको बहुत सारा प्यार मिलेगा। सरकारी नौकरी वालों के लिये नौकरी में प्रमोशन का चांस बन रहा है। आपको किसी बड़े अधिकारी का सहयोग भी मिल सकता है। आपकी ईमानदारी की हर जगह चर्चा होगी। कार्यक्षेत्र में भी लोगों का विश्वास आप पर बन रहेगा। छात्रों का पढ़ाई में मन लगेगा और मेहनत रंग लायेगी। जो भी काम ठानेंगे वो काम समय से पूरा हो जायेगा। इस राशि वाले लोगों को शादी का ऑफर भी आ सकता है। सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी। 


 


वृश्चिक राशि 


आपका दिन बहुत ही बढ़िया रहने वाला है। आप रचनात्मक कार्यों में रुची लेंगे। आपकी रचनाओं की हर जगह तारीफ की जायेगी। जो लोग फिल्म या डायरेक्शन की लाईन में स्ट्रगल कर रहे हैं उनके हाथ कोई बड़ा काम लग सकता है। आपका आत्मविश्वास पहले की अपेक्षा मजबूत रहेगा, जिसके दम पर आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं। आपको कोई प्रेम प्रस्ताव भी मिल सकता है। रूठ कर मायके गई पत्नी वापस आजाएगी, दाम्पत्य जीवन सुखी रहेगा। बहुत दिनों से रिश्तों में आ रही कड़वाहट भी दूर होगी। घर में सुख-शांति बनी रहेगी। 


 


धनु राशि 


आपका दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। आप जो भी योजना बनायेंगे उसको सफल होनें में थोड़ा वक्त लग सकता है। आपका ज्यादा से ज्यादा समय घरवालों के साथ गुजरेगा। ऑफिस में आपको सावधानी बरतने की आवश्यकता है। आपका एक गलत कदम आपको परेशानी में डाल सकता है। इस राशि वाले छात्रों के लिए दिन थोड़ा मायूसी भरा रहेगा। मेहनत के अनुरूप फल मिलने में देरी होगी। किसी दूसरे के मसले में अपनी बात रखने से बचना होगा। अपनी वाणी पर जितना संयम रखेंगे उतना ही आपके लिये अच्छा रहेगा। चीजें अपने आप सही होने लगेंगी।


 


मकर राशि 


आपका दिन लाभ दिलाने वाला रहेगा। लेकिन धन से जुड़ी दिक्कतें आपके सामने आ सकती है। किसी पुरानी बात को लेकर तनाव की स्थिति समाने आ सकती है। कोर्ट-कचहरी के मामलों में भी फैसला आपके उम्मीद के विपरीत आ सकता है। ऑफिस के काम में आपके सामने कई चुनौतियां भी आएगी। धैर्य से निर्णय लेने पर सफलता के मार्ग खुलेंगे। पूरा दिन व्यस्त रहेंगे। घरवालों के साथ घर में समय बितेगा। मान सम्मान बना रहेगा। स्वास्थ्य के लिहाज दिन अच्छा है। सभी परेशानियों का अंत होगा।


 


कुम्भ राशि 


आपका दिन उत्तम रहेगा। अपना मत बिना झिझक के सबके सामने रखें। इस राशि के इंजीनियर के लिये दिन आर्थिक रुप से मजबूत रहेगा। सिविल इंजीनियर को बड़ी कंस्ट्रक्सन कंपनी से ऑफर मिल सकता है। विदेश में रहने वाले किसी मित्र से आपकी मुलाकात हो सकती है। ऑफिस में सीनियर्स से आपको वाहवाही मिलेगी। लवमेट के लिए दिन अच्छा है। पार्टनर से कोई गिफ्ट भी मिल सकता है। इस राशि के स्टूडेंट्स को भी शिक्षकों का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। पिछले कई दिनों से इस राशी वाले पति पत्नी के बीच जो मन मुटाव चल रहा था वो समाप्त होगा। रिश्तों में मिठास आयेगी। 


 


मीन राशि 


आपका दिन बहुत ही अच्छा रहेगा। आपके पास कुछ जिम्मेदारियां आएगी। जिनको आप झटपट निपटा लेंगे। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को किसी कंपनी में जॉब मिल सकती है। महिलाऐं अगर कोई उद्योग शुरु करना चाहती हैं तो इसके लिये दिन बहुत अच्छा है। आपको पार्टनर का सहयोग भी मिलेगा। माता के स्वास्थ से जुड़ी समस्याओं में सुधार देखने को मिलेगा। पुराने दोस्तों के साथ मेल-मिलाप की भी संभावना बन रही है। धन संचय के लिये योजनाएं बनायें। फिजूल खर्ची से बचना जरूरी है। आपका भाग्योदय करेगा।


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


 


आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 5 तारीख को हुआ है। 5 का मूलांक भी 5 ही होता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है।


 


अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं। आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 5 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं। 


 


 


 


शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23  


 


शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50


 


 


शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052   


 


ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।   


 


शुभ रंग : हरा, गुलाबी, जामुनी, क्रीम 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


यह वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है।


 


नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी


रविवार, 4 अक्टूबर 2020

राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के खिलाफ अभद्र पोस्ट को लेकर रिपोर्ट दर्ज

मुजफ्फरनगर। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव के खिलाफ अभद्र ट्वीट के मामले में थाना नई मंडी में अधिवक्ता सहित 2 लोगों के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज किया गया है।



मोहल्ला शिवपुरी निवासी पूर्व सभासद विवेक गर्ग ने नई मंडी कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल की छवि व गरिमा को धूमिल करने के लिए आरोपी आर्यन कुमार ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए भष्ट्राचार का आरोप लगाया। आरोपी ने यह ट्वीट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, आरएसएस को भी किया। भष्ट्राचार के इस भ्रामक व तथ्यहीन ट्वीट को गु्रप एडमिन विकास वर्मा ने अपने व्हाट्सएप गु्रप में पोस्ट किया। पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट भी किया। आरोप है कि राज्यमंत्री की छवि से द्वेष भावना रखते हुए जनता के बीच बिना किसी कारण यह ट्वीट किया गया। उसके बाद इस ट्वीट को व्हाट्सएप गु्रप में पोस्ट करने से भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। पुलिस ने मैसेज फारवर्ड करने वाले विकास वर्मा व ट्वीट करने वाले आर्यन कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।


सोमवार को न्यायालयों में रहेगा नो वर्क

मुजफ्फरनगर । अधिवक्ता 05 अक्टूबर को सुबह 11-00 बजे फैंथम हाल में जिला बार एसोसिएशन व सिविल बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर की संयुक्त शोक सभा वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मवीर सिंह पुनिया को श्रृद्धांजलि अर्पित करने के लिए होगी। जिस कारण कल अधिवक्तागण न्यायालयों एम ए सी टी फ़ोरम आदि में कोई न्यायिक कार्य नहीं करेंगे। सभी अधिवक्ता समय पर पहुंच कर श्रृद्धांजलि अर्पित करेंगे। 


नसीर हैदर काजमी अध्यक्ष प्रदीप कुमार मलिक महासचिव जिला बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर 


मनोज कुमार शर्मा अध्यक्ष सतेन्द्र कुमार महासचिव


सिविल बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर ने यह जानकारी दी।


पार्टी कार्यालय पर मना समाजवादी पार्टी का स्थापना दिवस

मुजफ्फरनगर । आज चार अक्टूबर को महावीर चौक पर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पार्टी का 28 वा स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसकी अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी तथा संचालन ज़िला महासचिव ज़िया चौधरी द्वारा किया गया। सभा को संबोधित करते हुए ज़िला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने पार्टी के इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि जैसे पार्टी के कार्यकर्ता पहले मेहनत करते है आज भी उसी तरह मेहनत कर रहे है और वो दिन दूर नही जब समाजवादी पार्टी की सरकार बनने वाली है और अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने वाले है। 



कुशल पाल त्यागी, साजिद हसन, शौकत अंसारी, गुफरान तेवड़ा दिलशाद कुरेशी व तरुण गोयल को पुराने समाजवादी होने के कारण विशेष रूप से सम्मानित किया गया।


सभा को सम्बोधित  करते हुए कुशल पाल त्यागी और तरुण गोयल ने बताया कि स्थापना के समय से नेता जी श्री मुलायम सिंह यादव पार्टी के छोटे से कार्येकर्ता को भी सम्मान देते थे और वो आज भी इसी परिपाटी को निभा रहे है


साजिद हसन और शौक़त अंसारी ने अपने संबोधन में कहा कि शुरू से ही पार्टी के उस समय के नेताओ ने संघर्ष किया जेल भरो आंदोलन में हिस्सा लिया, फ़र्ज़ी मुकंदमो से डरे बिना विपक्ष उत्पीड़न को सहते हुवे लाठियां पार्टी को सींचने का काम किया


युवजन सभा के पूर्व ज़िला अध्यक्ष शमशेर मलिक द्वारा लाया  गया केक भी पार्टी कार्यालय पर काट कर उपस्थित सभी लोगो को खिलाया गया


अंत मे महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीक़ी ने मीटिंग में आने वाले सभी लोगो का शुक्रिया अदा किया


कार्यालय पर विशेष रूप से पूर्व मंत्री उमा किरण, पूर्व ज़िला अध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी, पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती पूर्व मंत्री महेश बंसल,जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, युवजन सभाप्रदेश उपाध्यक्ष गौरव जैन, ज़िला उपाध्यक्ष असद पाशा, बॉबी त्यागी, व्यापार सभा के ज़िला अध्यक्ष राहुल वर्मा, पूर्व प्रदेश सचिव सतवीर प्रजापति,विनय पाल प्रमुख,महिला सभा ज़िला अध्यक्ष शाहीन बेगम, अल्पसंख्यक ज़िला अध्यक्ष डॉक्टर नूर हसन, विक्रांत सिंह, शमशाद नेता जी, पिछड़ा प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष टीटू पाल रमन, सांस्क्रतिक प्रकोष्ठ ज़िला अध्यक्ष डॉक्टर इसरार अल्वी,संदीप पाल, मौहम्मद हारून ,दिलनवाज़ सलमानी, अरशद मलिक, पवन बंसल, शुजात राणा, कलीम अंसारी,पवन पाल, सरफ़राज़ सिद्दीक़ी, मोहसिन आलम, सलमान अंसारी, अहसान अंसारी, बबली मेंनवाल, सोफिया, ज़ेबा, हसीन फातिमा, सोनिया ठाकुर आदि मौजूद रहे ।


विपक्ष बना रहा है जातीय दंगे के समीकरण : योगी आदित्यनाथ, देखें वीडियो


  • लखनऊ l मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि विपक्ष को विकास अच्छा नहीं लग रहा है। वह देश और प्रदेश में जातीय व सांप्रदायिक दंगा भड़काना चाहता है। उन्होंने कहा कि दंगों की आड़ में विपक्ष को सियासी रोटियां सेंकने का मौका मिलेगा और


    विकास रुकेगा। इसलिए विपक्षी दल नित्य नए षड्यंत्र करते रहते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, हमें साजिशों के प्रति सतर्क रहते हुए विकास की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाना है। मुख्यमंत्री रविवार को अपने आवास पर नौगांव-सादात (अमरोहा) विधानसभा उपचुनाव के संबंध में भाजपा के बूथ, मण्डल और सेक्टर पदधिकारियों से वर्चुअल संबोधित कर रहे थे।


साजिश करने वालों को बेनकाब करेंगे 


मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा प्रारंभ से ही नर को नारायण और जनता को जनार्दन मान कर राष्ट्र सेवा के कार्य में समर्पित रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में पिछले छह साल में अनेक जनकल्याणकारी काम हुए हैं। वैश्विक महामारी कोरोना के अभूतपूर्व संकट के दौरान भी प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में बेमिसाल काम हुआ है। कुछ लोगों को जिनका विकास से कोई कभी कोई सरोकार ही नहीं रहा है, उनको यह काम पच नहीं रहे। ऐसे लोग रोज साजिशें रच रहे हैं, इनसे सतर्क रहें, इनकी साजिशों को बेनकाब करें। उन्होंने कहा कि स्व. चेतन चौहान ने विकास का जो सिलसिला शुरू किया था, उसे जारी रखने के संकल्प के साथ हमें जन सेवा के पथ पर आगे बढ़ते रहना है। 


कौन कर रहा है फर्जी पोस्ट डालकर मुख्यमंत्री को बदनाम करने की साजिश है ? 


दूसरी ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक फर्जी बयान सोशल मीडिया पर वायरल कर उन्हें बदनाम करने की साजिश का खुलासा हुआ है। लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली की नरही चौकी के प्रभारी सब-इंस्पेक्टर भूपेन्द्र कुमार सिंह की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई। इस वायरल मैसेज में एक स्क्रीन शॉट लगाकर उसमें मुख्यमंत्री को विवादित बयान देते दिखाया गया है। यह स्क्रीनशॉट फर्जी पाए जाने पर पुलिस ने फेसबुक यूजर मुन्ना यादव के खिलाफ 11 धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। इससे विभिन्न समुदायों के बीच कटुता फैलाने का प्रयास किया गया था।


T. R. PRIME - हाथरस का वार, कटघरे में सरकार

मुजफ्फरनगर l हाथरस में हुए युवती से गैंगरेप के बाद प्रदेश की सरकार कटघरे में आ खड़ी हुई है l जिस तरह से प्रदेश सरकार ने कई दिनों तक हाथरस में नेताओं व मीडिया को नहीं जाने दिया और वहां के प्रशासन की भूमिका पर कई तरह के सवाल खड़े हो गए l जिसे लेकर प्रदेश की जनता में आक्रोश उमड़ आया l वही पश्चिमीuउत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के नंबर एक वेब पोर्टल टी आर न्यूज़ द्वारा हाथरस की इस घटना को लेकर कई सामाजिक एवं राजनीतिक लोगों से वार्ता की l जिस की कुछ झलकियां हम आपको अपने खास कार्यक्रम टी आर प्राइम में दिखा रहे हैं l इस खास कार्यक्रम को देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें



पालिका में सरकार अंजू अग्रवाल की ही चलेगी

मुजफ्फरनगर। चेयरमैन भारतीय जनता पार्टी में शामिल भले हो गई हैं लेकिन पालिका में सरकार अंजू अग्रवाल की ही चलेगी। 


पालिका बैठक के सात अक्तूबर को होने वाली बोर्ड बैठक के लिए जारी हुए एजेंडे को लेकर भाजपा के कुछ सभासद नाराज हैं । जिसे लेकर केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान के आवास पर पालिकाध्यक्ष और भाजपा सभासदों की बैठक बुलाई गई। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला भी शामिल रहे। बैठक में बोर्ड बैठक के एजेंडे को लेकर चर्चा हुई तो पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने कहा कि वे पुराने सभासदों को नहीं छोडेगी। वहीं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया नारा सबका साथ और सबका विकास के साथ चलेंगी । मंत्री के सामने पालिकाध्यक्ष भाजपा जिलाध्यक्ष को नसीहत देते हुए बैठक छोडकर चली गई। पालिकाध्यक्ष के तीखे तेवर को सभी देखते रह गए। 


नगर पालिका की सात अक्तूबर को सुबह 11 बजे बोर्ड बैठक होने जा रही है। इस बोर्ड बैठक के लिए पालिकाध्यक्ष ने एजेंडा जारी किया है। बताया गया कि बैठक के लिए जारी हुए एजेंडे से भाजपा के कुछ सभासद नाराज हैं । उन्होंने जिलाध्यक्ष के समक्ष आपत्ति जताई कि बोर्ड बैठक का एजेंडा जारी करते समय उनसे विचार विमर्श नहीं किया गया। इस पर जिलाध्यक्ष ने केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान के आवास पर बैठक बुलाई। जिसमें भाजपा सभासद और पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल उपस्थित रही। जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने बैठक के एजेंडे को लेकर चर्चा शुरू की। उन्होंने पालिकाध्यक्ष से कहा कि एजेंडा जारी करने से पूर्व भाजपा सभासदों से विचार विमर्श करना चाहिए था। अब से पांच सभासदों की समिति बना दी गई है जिनकी समय-समय पर राय ली जाएगी। जिलाध्यक्ष की इस बात से पालिकाध्यक्ष खफा हो गई। उन्होंने कहा कि वे अपने किसी भी पुराने सभासद को नहीं छोडेगी। भजपा के सभासद प्राथमिकता पर होंगे, लेकिन वे सबका साथ और सबका विकास नारे के साथ काम करेंगी। यह कहते हुए पालिकाध्यक्ष बैठक से चली गई।


ऐसे तो बर्बाद हो जाएंगी मंडियां

मुजफ्फरनगर । संयुक्त उद्योग व्यापार की एक बैठक व्यापार मंडल के अध्यक्ष रेवतीनंदन के आवास पर हुई। बैठक की अध्यक्षता रेवतीनंदन ने की संचालन महामंत्री राजेंद्र काटी ने किया। 



बैठक में चर्चा की गई किभारत सरकार द्वारा कृषि बिल लाए जाने पर मंडियों के बाहर से मंडी शुल्क खत्म कर दिया गया है तथा मंडियों से मंडी शुल्क खत्म नहीं किया गया। इस पर भारी रोष प्रकट किया गया सरकार द्वारा मंडियों से मंडी शुल्क समाप्त में करके मंडियों को बर्बाद करने का कार्य किया जा रहा है। सरकार की गलत कार्यप्रणाली के कारण मंडियों के व्यापारी मंडी से बाहर जाकर के कार्य कर रहे हैं। मंडियां शुरू होने के बाद भी मंडी में कुल 3 से 4000 रुपये की आवक हो रही है। वह माल भी नहीं बिक पा रहा है। वह दिन दूर नहीं जब मंडी कंक्रीट का जंगल बन करके रह जाएंगी। संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष व महामंत्री ने प्रदेश सरकार से मांग की है अविलंब मंडियों के अंदर से भी मंडी शुल्क समाप्त किया जाए। जिससे मंडियों का अस्तित्व बचाया जा सके बैठक में अशोक कंसल, संजय मित्तल, प्रमोद मित्तल, राहुल वर्मा, सुनील तायल, श्याम सिंह सैनी आदि उपस्थित थे। 


ट्रक से कुचल कर बाइक सवार की मौत

मुजफ्फरनगर । जानसठ क्षेत्र में पानीपत खटीमा राजमार्ग पर पिमोड़ा पुलिया के निकट तेज गति से जा रहे ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मारकर बुरी तरह कुचल दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आनन-फानन में जिला चिकित्सालय भिजवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।


रविवार को गांव चित्तौड़ा निवासी अजीम पुत्र नसीम जानसठ से अपने गांव जा रहा था। बाइक सवार अजीम जब पिमोडा पुलिया से गुजर रहा था तभी पीछे से तेज गति से एक ट्रक आया और बाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। बाइक सवार अजीम सड़क पर गिर गया और ट्रक ने बाइक सवार को बुरी तरह कुचल दिया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आनन-फानन में बाइक सवार घायल युवक को जिला चिकित्सालय भिजवाया।जहां चिकित्सकों ने बाइक सवार अजीम को मृत घोषित कर दिया।


आज मिले 32 कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर ।


Date 04-10-2020


सैंपल रिपोर्ट प्राप्त-544


 


आज पॉजिटिव-- 32


16 Rtpcr


12 Rapid antigen test 


03 pvt lab


01 Meerut


= 32


---------------------


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -82


टोटल डिस्चार्ज- 4111


टोटल एक्टिव केस- 752



जयंत चौधरी पर लाठीचार्ज के विरोध में रालोद ने किया जाम

मुजफ्फरनगर। लोकदल जिलाध्यक्ष अजीत राठी के नेतृत्व में लोक दल कार्यकर्ताओं ने सर्कुलर रोड स्थित लोकदल कार्यालय के बाहर सड़क को जाम कर दिया। इस बीच जयंत चौधरी ने कहा कि वे आठ अक्तूबर को मुजफ्फरनगर आएंगे। 


कार्यकर्ताओं ने सर्कुलर रोड पर सड़क के बीचो-बीच जाम लगा दिया। हाथरस में जयंत चौधरी पर लाठीचार्ज के विरोध में लोक दल कार्यकर्ताओं ने सड़क को किया जाम किया और सड़क पर बैठकर कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की


। जिलााध्यक्ष अजित राठी, संजय राठी, सुधीर भारतीय, हर्ष राठी  हाजी राजू आढ़ती, सत्यवीर वर्मा, विवेक सरोहा, आशीष जाटव, आशीष बालियान, भूप सिंह बालियान, नंदू शर्मा, अभिषेक शर्मा  व  विक्रांत पंवार आदि उपस्थित रहे। 


हाथरस में हुए लाठीचार्ज के विरोध में पूर्व मंत्री योगराज सिंह ने किया हाईवे जाम


मुजफ्फरनगर l हाथरस में मृतक मनीषा के परिवार वालों से मिलने गए रालोद के वरिष्ठ नेता जयंत चौधरी पर किये गये लाठीचार्ज से गुस्साए रालोद कार्यकर्ताओं व किसानों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया l 


हाथरस में अपने नेता जयंत चौधरी और रालोद कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में योगराज सिंह पूर्व मंत्री ने अपने समर्थकों और किसानों को साथ लेकर क्षेत्र के फुगाना में नेशनल मेरठ करनाल हाईवे पर जाम लगा दिया। रालोद के नेता और पूर्व मंत्री चौधरी योगराज सिंह ने रालोद कार्यकर्ताओं व किसानों के साथ हाईवे पर जाम लगा दिया l


हाथरस पहुंचे राष्ट्रीय महासचिव जयंत चौधरी व कार्यकर्ताओं पर धारा 144 को उल्लंघन में लाठीचार्ज

https://youtu.be/YCytUJqo3pQ


हाथरस। हाथरस में बलात्कार के बाद युवती की हत्या से पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे रालोद के जयंत चौधरी  कार्यकर्ताओं  एवं  समाजवादी पार्टी के  प्रतिनिधिमंडल पर  धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया l रालोद के  राष्ट्रीय महासचिव जयंत चौधरी को हल्की-फुल्की चोट आई है l  जिसके बाद से राजनीति में उबाल आ गया है l


उत्तर प्रदेश के हाथरस में आरएलडी के कार्यकर्ताओं के साथ जयंत चौधरी पहुंचे थे तब पुलिस ने जयंत चौधरी सहित पांच लोगो को जाने की इज़ाज़त दे दी थी तभी अन्य कार्यकर्त्ता भी उनके साथ जाने लगे तभी भीड़ के कारण कार्यकर्ताओ ने बैरिकेट्स को तोड़ा तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। हाथरस में लगी धारा 144 का आरएलडी और एसपी के कार्यकर्ताओं ने उल्लंघन किया है। भारी संख्या में जूटे एसपी, आरएलडी के कार्यकर्ता हाथरस पीड़ित परिवार से मिलने वह अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने पहुंचे थे । जहां पर उन्होंने पुलिस के बैरिकेट्स को तोड़ा और सुरक्षा घेरे को तोड़कर धारा 144 का उल्लंघन किया।


 


 


पांच अवैध कालोनियों पर चला एमडीए का बुलडोजर

मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की टीम ने अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चला कर वहां अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। 


नई मंडी थाना क्षेत्र स्थित पचेंडा रोड पर आज दिन निकलते ही मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सचिव महेंद्र कुमार सिंह व एसडीएम अजय अम्बष्ट ने भारी पुलिस फोर्स के साथ मिलकर पचेंडा रोड स्थित 5 अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया गया और ध्वस्तीकरण किया गया। एमडीए सचिव ने बताया कि जनपद में लगातार अवैध कॉलोनियों की शिकायतें मिल रही थी, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है। इन कॉलोनियों का कोई एमडीए में कोई रजिस्ट्रेशन नहीं था ओर ना ही किसी तरह की कोई सूचना नहीं थी। इसके खिलाफ शिकायतों को लेकर इन कॉलोनियों पर बुलडोजर चलवा कर ध्वस्त किया गया है। वहीं एसडीएम व नगर निकाय प्रभारी अजय अम्बष्ट ने बताया कि कॉलोनियों को ध्वस्त करने के लिए भारी पुलिस फोर्स के साथ मिलकर कार्रवाई की गई, जिससे अगर कोई कार्रवाई का विरोध करें तो और उस पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।



बाइक चोर गिरोह पकडा, सात बाइकें बरामद

मुजफ्फरनगर । पुलिस ने शातिर वाहन चोर अभियुक्त गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध शस्त्र व चोरी की 7 बाइकें बरामद की हैं।



थाना बुढाना पुलिस द्वारा चंधेडी रोड पर गेट के पास से 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।उनके पास से 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 01 खोखा कारतूस 315 बोर और सात बाइकें 01 मोटर साइकिल बिना नम्बर, 01 डिसकवर रंग नीला बिना नम्बर, 01 डिसकवर रंग काला बिना नम्बर, 01 स्पलेण्डर रंग काला बिना नम्बर, 01 सीबीजेड रंग काला सफेद बिना नम्बर, 01 पेशन प्रो बिना नम्बर, 01 बिना नम्बर बरामद हुई हैं। 


गिरफ्तार अभियुक्त आशीष पुत्र ब्रहमपाल सिंह नि0 ग्राम भडल थाना दोघट बागपत और शाहवेज पुत्र याकूब नि0 मौह0 करबला रोड कस्बा व थाना बुढाना बताए गए हैं।


 


जीएसटी को लेकर केंद्र और गैर भाजपा राज्यों के बीच टकराव की स्थिति


नयी दिल्ली। जीएसटी परिषद में केंद्र और गैर भाजपा शासित राज्यों के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है। 


जीएसटी परिषद की सोमवार को होने वाली बैठक के हंगामेदार रहने के आसार हैं, क्योंकि गैर-भाजपा शासित राज्य अभी भी क्षतिपूर्ति के मुद्दे पर केंद्र के साथ असहमत हैं। भाजपा शासित राज्यों समेत कुल 21 राज्यों ने जीएसटी क्षतिपूर्ति के मुद्दे पर केंद्र सरकार का समर्थन किया है। इन राज्यों के पास चालू वित्त वर्ष में जीएसटी राजस्व में कमी की भरपाई के लिये 97 हजार करोड़ रुपये उधार लेने का विकल्प चुनने का सितंबर मध्य तक समय था। हालांकि पश्चिम बंगाल, पंजाब और केरल जैसे विपक्षी दलों द्वारा शासित राज्यों ने केंद्र सरकार द्वारा कर्ज उठाने के दिये गये विकल्प को अब तक नहीं चुना है।


सूत्रों का कहना है कि पांच अक्टूबर को होने वाली जीएसटी परिषद की 42वीं बैठक में विपक्षी दलों के द्वारा शासित राज्य केंद्र के विकल्प का विरोध कर सकते हैं। ये राज्य जीएसटी क्षतिपूर्ति के लिये वैकल्पिक व्यवस्था की मांग कर सकते हैं। इन राज्यों का मानना है कि राज्यों के राजस्व में कमी की क्षतिपूर्ति करना केंद्र सरकार का संवैधानिक दायित्व है।


आठ अक्तूबर के प्रदर्शन के लिए रालोद ने ताकत झोंकी

मुजफ्फरनगर। 8 अक्टूबर को बड़े आंदोलन की तैयारियों में जोरों शोरों से जुटी राष्ट्रीय लोक दल, आज गांव बसी कला , दभेडी कसेरवा, शहाडबर रालोद नेताओ और पदाधिकारियों पर दर्ज फर्जी मुकदमो के विरोध में होने वाले आंदोलन की रुपरेखा तैयार करते जिलाध्यक्ष अजित राठी, पूर्व विधायक राजपाल बालियान व समस्त रालोद कार्यकर्त्ता मौजूद रहे। 


मंगल ने बदली चाल, जानिए अपनी राशि का हाल

ग्रहों की उथल-पुथल के बीच लाल ग्रह मंगल टेढ़ी चाल के साथ अपनी ही राशि मेष से मीन में आज आ गये हैं। अब वह 14 नवंबर तक 48 दिनों तक मीन राशि में स्थित रहेंगे और इसके बाद फिर से मार्गी होकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे । इसके चलते राजनीतिक और सामाजिक उथल-पुथल का दौर चलेगा। दुर्घटनाओं और रोग बढने की आशंका है। 



मेष- सावधानी रखें। व्यय अधिक होगा। यात्रा के योग हैं । विवाद से बचें। पारिवारिक कलह और कार्यक्षेत्र में बाधाएं व दुर्घटना तथा चोरी के कारण धन हानि संभव है। 


वृष- लाभदायक समय है। आय बढ़ने कार्यों में सफलता की आशा है । शत्रुओं पर विजय मिलेऐ। वाद-विवाद में विजय प्राप्त होगी।


मिथुन- धन के मामलों में सावधानी बरतें । कार्य में व्यवधान व प्रवास की संभावना। धन हानि होगी। 


कर्क- संबंधों में वाद-विवाद के कारण मानसिक कष्ट रहेगा। साहस में कमी होगी। माता व मामा से कष्ट होगा। 


सिंह-सावधानी रखें। धन हानि व प्रवास की संभावनाएं बनेंगी। कार्यों में सफलता संदिग्ध होगी। दुर्घटना और विवाद की आशंका है ।


कन्या- समय विपरीत है। संतान को कष्ट व धन हानि की आशंका है। शत्रुओं के कारण कष्ट होगा। स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के अलावा मानसिक व शारीरिक कष्ट संभव। 


तुला- लाभ कारी समय है। शत्रुओं पर विजय, पराक्रम और धन वृद्धि के योग । शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी। 


वृश्चिक- शत्रुओं के कारण कष्ट संभव। स्वास्थ्य नरम रहेगा । मानसिक कष्ट की आशंका। 


धनु- जमीन-जायदाद संबंधी मामलों में सावधानी । दुर्घटना की आशंका है। पारिवारिक सुख में कमी के कारण मानसिक अशांति होगी।


मकर- कार्यों में सफलता व लाभ होगा। संपत्ति से लाभ होगा। शत्रुओं पर विजय मिलेगी । पदोन्नति होगी।


कुंभ- धन हानि व कार्यों में असफलता की आशंका । नुकसान का योग। 


मीन- दुर्घटना व रोग की आशंका। शत्रुओं से कष्ट। परिवार में मतभेद संभव हैं।


हनुमान चालीसा का पाठ करें तो यह विपरीत समय गुजर जाएगा। 


आज का पंचांग तथा राशिफल 4 अक्टूबर 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 04 अक्टूबर 2020*


⛅ *दिन - रविवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - शरद*


⛅ *मास - अधिक अश्विन*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - द्वितीया सुबह 07:27 तक तत्पश्चात तृतीया*


⛅ *नक्षत्र - अश्विनी सुबह 11:53 तक तत्पश्चात भरणी*


⛅ *योग - हर्षण रात्रि 11:07 तक तत्पश्चात वज्र*


⛅ *राहुकाल - शाम 04:54 से शाम 06:24 तक*


⛅ *सूर्योदय - 06:31* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:22* 


⛅ *दिशाशूल - पश्चिमी दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - 


 💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैंगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


💥 *रविवार के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*


💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*


💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*


💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~*


सूर्य देव को जल अवश्य चढ़ाना चाइये खासकर निम्नलिखित लोग अवश्य चढ़ाए


 🌞1. जिन लोगों की कुंडली में सूर्य कमजोर हो।


 


2. जिनमें आत्म-विश्वास की कमी हो।


 


3. जो भीड़ में घबराते हों।


 


4. जो निराशावादी हों, जिन पर नकारात्मकता हावी रहती हो।


 


5. जिन्हें हमेशा कोई अज्ञात भय सताता रहता है।


 


6. जिन लोगों को घर-परिवार और समाज में मान-सम्मान चाहिए।


 


इन सभी 6 लोगों को रोज सुबह जल्दी उठकर सूर्य को जल जढ़ाना चाहिए


 


🌷 *विघ्नों और मुसीबते दूर करने के लिए* 🌷


👉 *05 अक्टूबर 2020 सोमवार को संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय रात्रि 08:40)* 


🙏🏻 *शिव पुराण में आता हैं कि हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी ( पूनम के बाद की ) के दिन सुबह में गणपतिजी का पूजन करें और रात को चन्द्रमा में गणपतिजी की भावना करके अर्घ्य दें और ये मंत्र बोलें :*


🌷 *ॐ गं गणपते नमः ।*


🌷 *ॐ सोमाय नमः ।


           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


अगर किसी जरूरी काम में सफलता चाहते हैं तो एक नींबू के ऊपर 4 लौंग गाड़ दें और ॐ श्री हनुमते नम: मंत्र का 21 बार जाप कर उस नींबू को अपने साथ ले कर जाएं। हनुमानजी ने चाहा तो आपका काम बन जाएगा


‪🌷 *चतुर्थी‬ तिथि विशेष* 🌷


🙏🏻 *चतुर्थी तिथि के स्वामी ‪भगवान गणेश‬जी हैं।*


📆 *हिन्दू कैलेण्डर में प्रत्येक मास में दो चतुर्थी होती हैं।* 


🙏🏻 *पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्ट चतुर्थी कहते हैं।अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं।*


🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार “महागणपतेः पूजा चतुर्थ्यां कृष्णपक्षके। पक्षपापक्षयकरी पक्षभोगफलप्रदा ॥*


➡ *“ अर्थात प्रत्येक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को की हुई महागणपति की पूजा एक पक्ष के पापों का नाश करनेवाली और एक पक्षतक उत्तम भोगरूपी फल देनेवाली होती है ।*


           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *कोई कष्ट हो तो* 🌷


🙏🏻 *हमारे जीवन में बहुत समस्याएँ आती रहती हैं, मिटती नहीं हैं ।, कभी कोई कष्ट, कभी कोई समस्या | ऐसे लोग शिवपुराण में बताया हुआ एक प्रयोग कर सकते हैं कि, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (मतलब पुर्णिमा के बाद की चतुर्थी ) आती है | उस दिन सुबह छः मंत्र बोलते हुये गणपतिजी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याएं आ रही हैं वो नष्ट हों |*


👉🏻 *छः मंत्र इस प्रकार हैं –*


🌷 *ॐ सुमुखाय नम: : सुंदर मुख वाले; हमारे मुख पर भी सच्ची भक्ति प्रदान सुंदरता रहे ।*


🌷 *ॐ दुर्मुखाय नम: : मतलब भक्त को जब कोई आसुरी प्रवृत्ति वाला सताता है तो… भैरव देख दुष्ट घबराये ।*


🌷 *ॐ मोदाय नम: : मुदित रहने वाले, प्रसन्न रहने वाले । उनका सुमिरन करने वाले भी प्रसन्न हो जायें ।*


🌷 *ॐ प्रमोदाय नम: : प्रमोदाय; दूसरों को भी आनंदित करते हैं । भक्त भी प्रमोदी होता है और अभक्त प्रमादी होता है, आलसी । आलसी आदमी को लक्ष्मी छोड़ कर चली जाती है । और जो प्रमादी न हो, लक्ष्मी स्थायी होती है ।*


🌷 *ॐ अविघ्नाय नम:*


🌷 *ॐ विघ्नकरत्र्येय नम:* 


 


 


 🙏🏻


पंचक


 


25 अक्टूबर दोपहर 3.24 से 30 अक्टूबर दोपहर 2.56 बजे तक


 


21 नवंबर रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक


 


19 दिसंबर प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक


 


 


एकादशी


 


परम एकादशी - 13 अक्टूबर 2020


 


पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020


 


प्रदोष


 


14 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )


 


28 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल


 


अमावस्या


 


शुक्रवार, 16 अक्टूबर आश्विन अमावस्या (अधिक)


 


पूर्णिमा


शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत


 


मेष (Aries)


पॉजिटिव- आर्थिक मामलों को निपटाने के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा। समाजसेवी संस्थाओं में कुछ चैरिटी करेंगे। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। बुजुर्गों की सेवा व देखभाल करने में भी समय व्यतीत होगा।


नेगेटिव- परंतु ध्यान रखें कि कभी-कभी आपका ही शंकालु स्वभाव आपके लिए परेशानी का कारण बन जाएगा। दिखावे जैसी प्रवृत्ति से बचें। खर्च करते समय अपने बजट का ध्यान अवश्य रखें।


व्यवसाय- कार्यक्षेत्र संबंधी अपनी योजनाएं व गतिविधियां किसी के समक्ष जाहिर ना करें। अन्यथा कोई अन्य व्यक्ति आपके साथ छल-फरेब कर सकता है। नौकरी में आज किसी अफसर के साथ संबंध खराब हो सकते हैं, जिसकी वजह से स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा।


लव- जीवन साथी के साथ संबंध मधुर बनाने के लिए कुछ मनोरंजन संबंधी योजनाएं बनाएं। कुछ समय अकेले में भी व्यतीत करें।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु वर्तमान नकारात्मक वातावरण की वजह से सावधानी अवश्य बरतें।


 


वृष (Taurus)


पॉजिटिव- लंबे समय से चल रही किसी चिंता का समाधान मिलेगा। आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी। विशिष्ट लोगों के साथ लाभदायक संपर्क बनेंगे जिससे आपकी विचार शैली में भी नयापन आएगा। विद्यार्थियों को किसी प्रतियोगिता संबंधी परीक्षा का उचित परिणाम प्राप्त होगा।


नेगेटिव- परंतु किसी व्यक्ति पर बहुत अधिक भरोसा करना भी नुकसान दे सकता है। कोई भी कार्य करने से पहले उसके हर पहलू पर अच्छी तरह विचार करें। कुछ नकारात्मक प्रवृत्ति के लोग व्यर्थ ही आपकी आलोचना फैला सकते हैं।


व्यवसाय- आज व्यापार संबंधी कार्यों में किसी भी प्रकार का निवेश ना करें क्योंकि नुकसान होने की आशंका अधिक है। साझेदारी के व्यवसाय में पारदर्शिता बनाए रखें। जरा सी गलतफहमी संबंधों में दरार डाल सकती है।


लव- जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता रहेगी। कुछ समय घर की व्यवस्था बनाए रखने तथा बच्चों के लिए भी व्यतीत करना अति आवश्यक है।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। सिर्फ अत्यधिक व्यस्तता की वजह से थकान और सिरदर्द जैसी शिकायत रह सकती हैं।


 


मिथुन (Gemini)


पॉजिटिव- दिन का अधिकतर समय रोचक साहित्य व ज्ञानवर्धक कार्यों में व्यतीत होगा। इन बातों का सकारात्मक प्रभाव आपके व्यक्तित्व पर भी पड़ेगा। आपकी सूझबूझ द्वारा लिए गए निर्णय आर्थिक रूप से आपको और अधिक मजबूत और सक्षम करेंगे।


नेगेटिव- भावनाओं में आकर जरूरतमंद मित्र की मदद करने से पहले अपने बजट का भी ध्यान अवश्य रखें। क्योंकि वापसी मिलने की संभावना नहीं है। और आपको आर्थिक दृष्टि से परेशानी हो सकती हैं। किसी अजनबी या अपरिचित व्यक्ति से व्यवहार करते समय अपनी योजनाओं को उसके समक्ष जाहिर ना करें।


व्यवसाय- व्यवसाय में किसी और की गलती का खामियाजा आपको भुगतना पड़ सकता है। बेहतर होगा कि अधिकतर काम अपनी उपस्थिति में ही पूरे करवाए। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने ऑफिस संबंधी फाइलों और दस्तावेजों को संभालकर रखें।


लव- पारिवारिक वातावरण सामान्य रहेगा। युवा वर्ग की विपरीत लिंगी मित्रों से दोस्ती अब प्रेम संबंधों में परिणित हो सकती हैं।


स्वास्थ्य- ब्लड प्रेशर तथा डायबिटिक लोग अपना विशेष ध्यान रखें। तनाव को अपने ऊपर हावी ना होने दें।


 


कर्क (Cancer)


पॉजिटिव- अपने संपर्क सूत्रों को और अधिक मजबूत करने में ऊर्जा लगाएं। यह संपर्क आपके लिए उन्नति के नए मार्ग खोल सकते हैं। कोई महत्वपूर्ण सूचना मिलने से भी मन प्रसन्न रहेगा। घर में मेहमानों का आगमन होने से उत्सव का सा माहौल रहेगा।


नेगेटिव- कभी-कभी स्वभाव में चिड़चिड़ापन और तनाव आपको अपने लक्ष्य से भटका सकता है। आज किसी भी परिस्थिति में पैसा उधार ना दें। क्योंकि अभी आपकी भी आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा बेहतर नहीं है।


व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में किसी प्रकार का निर्णय लेने में दिक्कत आ सकती हैं। बेहतर होगा कि किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें। विद्यार्थियों को किसी विभागीय परीक्षा में मनोनुकूल परिणाम मिलेंगे।


लव- विवाहित जीवन मधुर रहेगा। प्रेमी/प्रेमिका आपसी संबंधों को संभालकर रखें। क्योंकि अकारण ही किसी प्रकार का तनाव उत्पन्न हो सकता है।


स्वास्थ्य- सुस्ती और थकान जैसी स्थिति रहेगी। किसी भी काम को करने में मन नहीं लगेगा।


 


सिंह (Leo)


पॉजिटिव- जीवन के प्रति सकारात्मक रवैया आपके विश्वास हो और आत्मबल को और अधिक बढ़ाएगा तथा काम में भी मन लगेगा। किसी प्रिय वस्तु के मिलने से या मन मुताबिक बात हो जाने से बहुत अधिक प्रसन्नता भी बनी रहेगी।


नेगेटिव- अपने ऊपर काम का अधिक बोझ ले लेना आपके लिए ही परेशानी का कारण बन सकता है। और काम भी समय पर पूरे नहीं होंगे। बेहतर है कि दिन की शुरुआत में अपने महत्वपूर्ण कामों को पहले पूरा करें।


व्यवसाय- कर्मचारियों और सहयोगियों की गतिविधियों पर पूरी नजर रखें। क्योंकि किसी की जरा सी गलती आपके लिए बहुत बड़ा नुकसान कर सकती है। अपनी योजनाओं को किसी के समक्ष ज्यादा शेयर ना करें। अन्य व्यक्ति स्वार्थ की भावना से इसका लाभ उठा सकते हैं।


लव- पारिवारिक वातावरण सुखद बना रहेगा। घर-परिवार में आपका मान सम्मान तथा आपके प्रति विश्वास बढ़ेगा।


स्वास्थ्य- शारीरिक रूप से आप फिट व तंदुरुस्त रहेंगे। आपका सकारात्मक दृष्टिकोण आपको मानसिक रूप से भी स्वस्थ रखेगा।


 


कन्या (Virgo)


पॉजिटिव- आज आप अपने बुद्धि बल व कार्य क्षमता द्वारा लाभ के नए मार्गो को पाने में सक्षम रहेंगे। अपने कर्म तथा भाग्य पर विश्वास रखें। अचानक ही कुछ ऐसे लोगों से मुलाकात होगी जो आपकी उन्नति में सहायक रहेगी।


नेगेटिव- घर के किसी सदस्य के वैवाहिक जीवन को लेकर समस्या उत्पन्न हो सकती हैं। जिसकी वजह से कुछ चिंता जनक वातावरण बना रहेगा। साथ ही पैतृक संपत्ति संबंधी बंटवारे की भी बात उठने की आशंका है।


व्यवसाय- आज ग्रह स्थिति पूरी तरह से आपके पक्ष में है। उन्नति के नए-नए अवसर प्राप्त होने वाले हैं। अगर किसी के साथ पार्टनरशिप करने की सोच रहे हैं तो तुरंत इस योजना पर अमल करें। यह डील आपके लिए फायदेमंद साबित होगी।


लव- घर तथा व्यवसाय में संतुलन बनाकर चलने से आपसी संबंधों में मधुरता रहेगी। तथा घर में सुकून भरा वातावरण व्याप्त रहेगा।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु बहुत अधिक दिमागी कार्य करने की वजह से सिर दर्द, माइग्रेन जैसी समस्या रह सकती हैं।


 


तुला (Libra)


पॉजिटिव- इस समय आपका भाग्य प्रबलता से आपका साथ दे रहा है। परंतु समय का भरपूर सदुपयोग करना आपकी कार्य क्षमता पर निर्भर करता है। आपका अपने काम के प्रति समर्पण तथा कुछ विशिष्ट व्यक्तियों का सहयोग आपके लिए लाभदायक परिस्थितियां बना रहे हैं।


नेगेटिव- कोई भी महत्वपूर्ण वार्तालाप करते समय बहुत अधिक सावधानी बरतें क्योंकि कोई ऐसी बात आपके मुंह से निकल सकती है जिसके लिए बाद में आपको पछतावा रहेगा। बेहतर रहेगा कि कोई भी महत्वपूर्ण मीटिंग स्थगित ही कर दें।


व्यवसाय- किसी भी कार्य को करने से पहले उस पर पुनः विचार विमर्श अवश्य करें। आज काफी हद तक व्यस्तता बनी रहेगी। फाइनेंस संबंधी कार्यों को अधिक महत्व दें। अचानक ही कोई मीटिंग या कार्यवाही होने की संभावना है।


लव- दिन का कुछ समय परिवार के साथ मनोरंजन संबंधी कार्यों तथा डिनर आदि में भी व्यतीत करें। जिससे सबको आनंद की प्राप्ति होगी।


स्वास्थ्य- थकान हावी रहेगी। अपना इम्यून सिस्टम स्ट्रांग करने के लिए आयुर्वेदिक चीजों का सेवन करें।


 


वृश्चिक (Scorpio)


आज महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात तथा सामाजिक सक्रियता का दायरा बढ़ाएं। इससे आपको सफलता संबंधित कुछ नई बातें सीखने को मिलेंगी। समय की गति पूर्णतः आपके पक्ष में है। आज आप जो भी कार्य करना चाहते हैं वह समय पर पूर्ण होगा।


नेगेटिव- परंतु किसी भी प्रकार की वाद-विवाद की स्थिति को उत्पन्न ना होने दें। क्योंकि इसका नकारात्मक प्रभाव आपके ही मान-सम्मान पर पड़ेगा। अनुचित तथा बिना मतलब के कार्यों में समय व्यर्थ हो सकता है। अपना धैर्य बनाकर रखें।


व्यवसाय- राजनीतिक तथा महत्वपूर्ण लोगों से संपर्क आपके लिए नए अनुबंध व ऑर्डर तैयार करेंगे। सोशल मीडिया तथा बाहरी लोगों के साथ समय बर्बाद बिल्कुल ना करें। नौकरी में माहौल तथा परिस्थितियां आपके पक्ष में हैं।


लव- परिवार में आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहेगा। प्रेम संबंध किसी प्रकार की बदनामी या अपयश का कारण बन सकते हैं।


स्वास्थ्य- कब्ज तथा वायु विकार जैसी परेशानी रहेगी। हल्का और सुपाच्य भोजन ग्रहण करें।


 


पॉजिटिव-


 


धनु (Sagittarius)


पॉजिटिव- संतान के कैरियर व शिक्षा संबंधी किसी चिंता का समाधान होने से राहत महसूस होगी। आपका अपने कर्म के प्रति अधिक विश्वास रखना आपके लिए हितकर ही रहेगा। संपत्ति के बंटवारे संबंधी कोई कार्य भी किसी की मध्यस्थता से हल हो सकता है।


नेगेटिव- भावना तथा उदारता में लिए गए निर्णय नुकसानदायक साबित हो सकते हैं। इसलिए अपनी इस कमजोरी पर विजय हासिल करना अति आवश्यक है। अत्यधिक गुस्सा आपके स्वास्थ्य तथा कार्यों मे हानि का कारण बन सकता है। इसलिए धैर्य बनाकर रखना जरूरी है।


व्यवसाय- व्यापार में नई पार्टियों तथा नए लोगों के साथ व्यवहार करते समय सावधानी बरतें। क्योंकि आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती हैं। किसी को भी पैसा उधार ना दें, क्योंकि डूबने की आशंका है। साथ ही निवेश संबंधी कार्यों में रुचि ना लें।


लव- पारिवारिक सुख शांति बनी रहेगी। प्रेम संबंधों में किसी बात को लेकर गलतफहमी उत्पन्न हो सकती है। अपने स्वभाव को नरम बनाकर रखें।


स्वास्थ्य- शारीरिक कमजोरी व जोड़ों में दर्द जैसी समस्या दोबारा उठ सकती है। बदलते मौसम से अपना बचाव अवश्य करें।


 


मकर (Capricorn)


पॉजिटिव- आज आपका विवेक व चतुराई से काम लेना आपके लिए उन्नति दायक साबित होगा। अचानक से किसी मित्र या नजदीकी रिश्तेदार के आगमन से सभी को प्रसन्नता मिलेगी। विद्यार्थियों की शिक्षा संबंधी कोई रुकावट दूर होने से वे तनावमुक्त महसूस करेंगे।


नेगेटिव- कुछ समय से आपको आगाह किया जा रहा है कि अपने शंकालु स्वभाव में परिवर्तन लाएं। और शांतिपूर्ण तरीके से स्थितियों पर विचार विमर्श करें। किसी पैतृक संपत्ति संबंधी मसले को लेकर भी तनाव रह सकता है।


व्यवसाय- व्यापारिक गतिविधियों पर आपका पूर्ण नियंत्रण रहेगा। अधिकतर काम समय पर पूर्ण हो जाएंगे। अपनी योजनाएं गुप्त रखें। क्योंकि अपने ही किसी कर्मचारी के द्वारा लीक होने की आशंका है। नौकरी पेशा व्यक्तियों का भी अपने ऑफिस में मान-सम्मान व साख बनी रहेगी।


लव- घर की छोटी-मोटी बातों को नजरअंदाज कर दें। इससे आपसी संबंध बेहतरीन रहेंगे। घर के बड़े बुजुर्गों की सेवा व देखभाल में भी समय व्यतीत करें।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। किसी भी प्रकार की चिंता ना करें। परंतु वर्तमान परिस्थितियों से अपना बचाव करना आवश्यक है।


 


कुंभ (Aquarius)


पॉजिटिव- आप पूरे परिश्रम तथा मनोयोग द्वारा आज की दिनचर्या को व्यवस्थित रखने तथा कार्यों को पूरा करने में सक्षम रहेंगे। राजनैतिक संपर्क भी मजबूत होंगे। विद्यार्थियों का अपनी पढ़ाई के प्रति पूरी तरह ध्यान केंद्रित रहेगा।


नेगेटिव- मन में किसी नकारात्मक बात को लेकर शक की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। जिसकी वजह से मानसिक स्थिति कुछ डावांडोल रहेगी। परंतु ध्यान रखें कि यह सिर्फ वहम ही है। इससे निकलने के लिए सकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों के संपर्क में रहें।


व्यवसाय- अपनी घरेलू परेशानियों तथा नकारात्मक विचारों को व्यापार पर हावी ना होने दें। कुछ बाहरी आर्डर भी मिलेंगे। जिसे समय पर पूरा करना आपके लिए और उपलब्धियां तैयार करेगा। प्रॉपर्टी संबंधी कार्यों में भी कोई बड़ी डील हो सकती हैं।


लव- घर और व्यापार में सामंजस्य बनाकर रखने से घर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। किसी अन्य व्यक्ति का हस्तक्षेप अपने व्यक्तिगत जीवन पर ना होने दें।


स्वास्थ्य- आज कुछ नकारात्मक विचार ज्यादा ही हावी होंगे। जिसका असर आपकी शारीरिक क्षमता पर भी पड़ेगा। योगा व मेडिटेशन पर अधिक ध्यान दें।


 


मीन (Pisces)


पॉजिटिव- घर में कोई मांगलिक कार्य संपन्न होने संबंधी योजनाएं बनेंगी। अगर कोई सरकारी काम रुका हुआ है तो आज उसे पूरा करने के लिए मेहनत करें, सफलता हासिल होगी। आध्यात्मिक तथा धर्म-कर्म संबंधी गतिविधियों में भी समय व्यतीत होगा।


नेगेटिव- संतान की कोई नकारात्मक बात पता चलने से मन व्यथित रहेगा। परंतु समस्याओं को गुस्से की बजाय शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने की कोशिश करें। इससे आप अवश्य ही सफल रहेंगे। टोने-टोटके संबंधी क्रियाकलापों से दूर रहें। तथा अपने कर्म पर विश्वास रखें।


व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव व दबदबा बना रहेगा। घर के किसी वरिष्ठ व्यक्ति की राय आपके लिए भाग्योदय दायक साबित होगी। सरकारी सेवारत व्यक्तियों को ट्रांसफर संबंधी कोई सूचना मिल सकती है। साथ ही उन्नति के अवसर भी बनेंगे।


लव- आपका अपने व्यक्तिगत कार्यों की तरफ ज्यादा ध्यान देना तथा जीवन साथी के साथ समय ना व्यतीत करना आपसी संबंधों में दूरियां लाएगा। यह आपका दायित्व है कि व्यस्तता के बीच परिवार के लिए भी कुछ समय निकालें।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। हल्की-फुल्की खासी, जुकाम जैसी समस्या महसूस से सकती है। अपना ध्यान रखना अति आवश्यक है


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 4 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। 


 


शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31


 


शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57


 


 


  


शुभ वर्ष : 2020, 2031, 2040, 2060    


 


ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान 


 


 


शुभ रंग : नीला, काला, भूरा 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं।


शनिवार, 3 अक्टूबर 2020

विवाहिता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली

मुजफ्फरनगर । एक विवाहिता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मायके वालों की शिकायत पर नई मंडी पुलिस ने पति समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।


पुलिस के अनुसार गांव भैसानी निवासी पालेराम की बेटी पूनम की शादी 18 साल पूर्व दीपक निवासी चांदपुर के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से उसका पति शराब का आदि है। वह बच्चों के भरण भोषण के लिए कुछ नहीं करता है। उसकी बेटी पूनम गांव में खेतों पर मजदूरी करके अपने बच्चों को पालन पोषण कर रही थी। आरोप है कि आरोपी पति अक्सर मारपीट कर उससे शराब पीने के लिए पैसे छीन लेता था। आरोपी ससुर धर्मसिंह , सास अनारो व जेठ सुदेश पति को उकसा उसकी पिटाई करवाते थे। आरोप है कि आरोपी पति ने शराब के पैसे न देने पर उसके सामने जहरीला पदार्थ रख दिया। अन्य ससुरालियों भी मौके पर मौजूद थे। महिला ने विवश होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। सूचना पर पहुंचकर महिला के परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।


कप्तान के बंगले पर आत्मदाह करने पहुंच गया रेप का आरोपी इंस्पेक्टर

वाराणसी। रेप का आरोपी इंस्पेक्टर शुक्रवार रात को पेट्रोल और लाइटर लेकर जिले के पुलिस कप्तान के बंगले पर पहुंच गया और आत्मदाह की कोशिश करने लगा। इंस्पेक्टर अमित कुमार की इस हरकत से वाराणसी एसएसपी अमित पाठक के बंगले में तैनात पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। 


दरअसल, इंस्पेक्टर अमित कुमार पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज है। पीड़िता ने इंस्पेक्टर पर धमकी और जान से मारने का आरोप लगाते हुए एसएसपी को प्रार्थना पत्र पत्र दिया। एसएसपी अमित पाठक ने जांच एसपी सिटी विकासचंद्र त्रिपाठी को सौंपी। इस मामले में पीड़ित परिवार के आरोप के आधार पर इंस्पेक्टर अमित कुमार पर एक और मुकदमा दर्ज किया गया। इसी बात से खिन्न होकर अचानक रहस्यमय तरीके से रात को इंस्पेक्टर अमित कुमार एसएसपी बंगले पर पहुंच गया। पेट्रोल और लाइटर लेकर एसएसपी के बंगले पहुंचा इंस्पेक्टर गेट के सामने खड़ा होकर पुलिस उत्पीड़न का आरोप लगाकर आत्मदाह की धमकी देने लगा।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...