रविवार, 4 अक्टूबर 2020

ट्रक से कुचल कर बाइक सवार की मौत

मुजफ्फरनगर । जानसठ क्षेत्र में पानीपत खटीमा राजमार्ग पर पिमोड़ा पुलिया के निकट तेज गति से जा रहे ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मारकर बुरी तरह कुचल दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आनन-फानन में जिला चिकित्सालय भिजवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।


रविवार को गांव चित्तौड़ा निवासी अजीम पुत्र नसीम जानसठ से अपने गांव जा रहा था। बाइक सवार अजीम जब पिमोडा पुलिया से गुजर रहा था तभी पीछे से तेज गति से एक ट्रक आया और बाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। बाइक सवार अजीम सड़क पर गिर गया और ट्रक ने बाइक सवार को बुरी तरह कुचल दिया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आनन-फानन में बाइक सवार घायल युवक को जिला चिकित्सालय भिजवाया।जहां चिकित्सकों ने बाइक सवार अजीम को मृत घोषित कर दिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...