मुजफ्फरनगर । आज चार अक्टूबर को महावीर चौक पर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पार्टी का 28 वा स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसकी अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी तथा संचालन ज़िला महासचिव ज़िया चौधरी द्वारा किया गया। सभा को संबोधित करते हुए ज़िला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने पार्टी के इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि जैसे पार्टी के कार्यकर्ता पहले मेहनत करते है आज भी उसी तरह मेहनत कर रहे है और वो दिन दूर नही जब समाजवादी पार्टी की सरकार बनने वाली है और अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने वाले है।
कुशल पाल त्यागी, साजिद हसन, शौकत अंसारी, गुफरान तेवड़ा दिलशाद कुरेशी व तरुण गोयल को पुराने समाजवादी होने के कारण विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
सभा को सम्बोधित करते हुए कुशल पाल त्यागी और तरुण गोयल ने बताया कि स्थापना के समय से नेता जी श्री मुलायम सिंह यादव पार्टी के छोटे से कार्येकर्ता को भी सम्मान देते थे और वो आज भी इसी परिपाटी को निभा रहे है
साजिद हसन और शौक़त अंसारी ने अपने संबोधन में कहा कि शुरू से ही पार्टी के उस समय के नेताओ ने संघर्ष किया जेल भरो आंदोलन में हिस्सा लिया, फ़र्ज़ी मुकंदमो से डरे बिना विपक्ष उत्पीड़न को सहते हुवे लाठियां पार्टी को सींचने का काम किया
युवजन सभा के पूर्व ज़िला अध्यक्ष शमशेर मलिक द्वारा लाया गया केक भी पार्टी कार्यालय पर काट कर उपस्थित सभी लोगो को खिलाया गया
अंत मे महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीक़ी ने मीटिंग में आने वाले सभी लोगो का शुक्रिया अदा किया
कार्यालय पर विशेष रूप से पूर्व मंत्री उमा किरण, पूर्व ज़िला अध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी, पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती पूर्व मंत्री महेश बंसल,जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, युवजन सभाप्रदेश उपाध्यक्ष गौरव जैन, ज़िला उपाध्यक्ष असद पाशा, बॉबी त्यागी, व्यापार सभा के ज़िला अध्यक्ष राहुल वर्मा, पूर्व प्रदेश सचिव सतवीर प्रजापति,विनय पाल प्रमुख,महिला सभा ज़िला अध्यक्ष शाहीन बेगम, अल्पसंख्यक ज़िला अध्यक्ष डॉक्टर नूर हसन, विक्रांत सिंह, शमशाद नेता जी, पिछड़ा प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष टीटू पाल रमन, सांस्क्रतिक प्रकोष्ठ ज़िला अध्यक्ष डॉक्टर इसरार अल्वी,संदीप पाल, मौहम्मद हारून ,दिलनवाज़ सलमानी, अरशद मलिक, पवन बंसल, शुजात राणा, कलीम अंसारी,पवन पाल, सरफ़राज़ सिद्दीक़ी, मोहसिन आलम, सलमान अंसारी, अहसान अंसारी, बबली मेंनवाल, सोफिया, ज़ेबा, हसीन फातिमा, सोनिया ठाकुर आदि मौजूद रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें