रविवार, 4 अक्टूबर 2020

पालिका में सरकार अंजू अग्रवाल की ही चलेगी

मुजफ्फरनगर। चेयरमैन भारतीय जनता पार्टी में शामिल भले हो गई हैं लेकिन पालिका में सरकार अंजू अग्रवाल की ही चलेगी। 


पालिका बैठक के सात अक्तूबर को होने वाली बोर्ड बैठक के लिए जारी हुए एजेंडे को लेकर भाजपा के कुछ सभासद नाराज हैं । जिसे लेकर केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान के आवास पर पालिकाध्यक्ष और भाजपा सभासदों की बैठक बुलाई गई। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला भी शामिल रहे। बैठक में बोर्ड बैठक के एजेंडे को लेकर चर्चा हुई तो पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने कहा कि वे पुराने सभासदों को नहीं छोडेगी। वहीं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया नारा सबका साथ और सबका विकास के साथ चलेंगी । मंत्री के सामने पालिकाध्यक्ष भाजपा जिलाध्यक्ष को नसीहत देते हुए बैठक छोडकर चली गई। पालिकाध्यक्ष के तीखे तेवर को सभी देखते रह गए। 


नगर पालिका की सात अक्तूबर को सुबह 11 बजे बोर्ड बैठक होने जा रही है। इस बोर्ड बैठक के लिए पालिकाध्यक्ष ने एजेंडा जारी किया है। बताया गया कि बैठक के लिए जारी हुए एजेंडे से भाजपा के कुछ सभासद नाराज हैं । उन्होंने जिलाध्यक्ष के समक्ष आपत्ति जताई कि बोर्ड बैठक का एजेंडा जारी करते समय उनसे विचार विमर्श नहीं किया गया। इस पर जिलाध्यक्ष ने केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान के आवास पर बैठक बुलाई। जिसमें भाजपा सभासद और पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल उपस्थित रही। जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने बैठक के एजेंडे को लेकर चर्चा शुरू की। उन्होंने पालिकाध्यक्ष से कहा कि एजेंडा जारी करने से पूर्व भाजपा सभासदों से विचार विमर्श करना चाहिए था। अब से पांच सभासदों की समिति बना दी गई है जिनकी समय-समय पर राय ली जाएगी। जिलाध्यक्ष की इस बात से पालिकाध्यक्ष खफा हो गई। उन्होंने कहा कि वे अपने किसी भी पुराने सभासद को नहीं छोडेगी। भजपा के सभासद प्राथमिकता पर होंगे, लेकिन वे सबका साथ और सबका विकास नारे के साथ काम करेंगी। यह कहते हुए पालिकाध्यक्ष बैठक से चली गई।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...