सोमवार, 28 अगस्त 2023
MUZAFFARNGAR : एटूजेड रोड पर ओयो होटल में देहव्यापार के लिए सूचना पर छापेमारी, छापे में दस जोड़े दबोचे
मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र के ए टू जेड रोड पर देहव्यापार का अड्डा चलाए जाने की ओयो होटल पर प्रशासन की जबरदस्त छापेमारी के दौरान एक होटल से 10 से ज्यादा जोड़े पकड़े गए। एसडीएम सदर और सीओ सिटी के साथ टीम ने एक सूचना के आधार पर छापेमारी की तो वहां हड़कंप मच गया। छापा पडते ही भीतर मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई और पुलिस के चंगुल से बचने को प्रेमी जोड़े इधर-उधर भागने लगे। पुलिस ने 10 जोड़े आपत्तिजनक अवस्था में होटल के भीतर से दबोचे। जांच में सभी के पास वेलिड आईडी और सभी के बालिग निकलने पर पुलिस ने सभी को जाने दिया। मामले की जांच की जा रही है।
तिसंग बावना मंच भाकियू अराजनैतिक के साथ आया
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा एक किसान पंचायत का आयोजन मीरापुर दलपत में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन तिसंग बावना मंच के संयोजक उधम सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामू प्रधान मंतौड़ी एवं संचालन अंकित चौधरी ने किया।
गठवाला खाप के चौधरी बाबा राजेंद्र सिंह मलिक मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल रहे । बाबा राजेंद्र सिंह मलिक के कहा कि हमने पहले भी संयुक्त संघर्ष किया है। उधम सिंह के अंदर किसानों के लिए टीस है। इनके भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक में शामिल होने से संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी। किसान अपने आंदोलन और संघर्ष का निर्णय खुद ले हम किसानो के साथ है।किसान अगर मिलकर संघर्ष करेगा तो परिणाम आपके पक्ष में होगे। संगठन की ताकत वह ताकत है जो आपको राजनैतिक चाटुकारिता से मुक्ति दिलाती है।
उधम सिंह संयोजक तिसंग बावना मंच ने कहा कि समाज सेवा में हमने अपने संपत्ति की खोया है और किसान नेताओं ने संपत्ति में वृद्धि की है। ईमानदारी की कीमत है, हमें किसान की सेवा करनी है। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की विचार धारा से प्रभावित होकर आज मेरे द्वारा संगठन में शामिल होने की घोषणा की जाती है। किसानो के लिए मैं हमेशा तत्पर हूं,इसके लिए चाहे जो कुर्बानी देनी पड़े। संगठनों में प्रतिस्पर्धा नही होनी चाहिए। किसानो की समस्याओं के समाधान की मांग करने वाले स्वार्थवश गौशाला का विरोध करते है। यह उनकी दोहरी मानसिकता है। बाबा राजेंद्र मलिक ने उधम सिंह जी को मल्यापर्ण कर स्वागत किया।
कार्यक्रम में अंकित चौधरी जिलाध्यक्ष मुजफ्फरनगर,नीरज पहलवान मंडल अध्यक्ष,राजीव दुल्हेरा क्षेत्रीय प्रभारी, विपिन त्यागी मंडल महासचिव,सतेंद्र मलिक जिला सचिव, विपिन मेंहदीयान तहसील अध्यक्ष जानसठ,चंद्रशेखर सोम तहसील अध्यक्ष खतौली,ठाकुर कुशलवीर ब्लॉक अध्यक्ष चरथावल,पिंटू ठाकुर युवा ब्लॉक अध्यक्ष बुढ़ाना,पवित अहलावत ब्लॉक अध्यक्ष खतौली, मुर्तजा बालियान जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ,नीरज मलिक ब्लॉक अध्यक्ष बघरा,सुरेंद्र रावल ब्लॉक अध्यक्ष सदर, सोहित चौधरी,आकाश चौधरी,आदित्य चौधरी विनित त्यागी नावला,मोहित मलिक,असद, चौधरी ब्रजपाल पाल समाज तिसंग,नरेश दरोगा जी सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।
ASTRO : सावन का अंतिम सोमवार, किसके लिए लाया उपहार
🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌤️ *दिनांक - 28 अगस्त 2023*
🌤️ *दिन - सोमवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*
🌤️ *शक संवत -1945*
🌤️ *अयन - दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु*
🌤️ *मास - श्रावण*
🌤️ *पक्ष - शुक्ल*
🌤️ *तिथि - द्वादशी शाम 06:22 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*
🌤️ *नक्षत्र - उत्तराषाढा 29 अगस्त रात्रि 02:43 तक तत्पश्चात श्रवण*
🌤️ *योग - आयुष्मान सुबह 09:56 तक तत्पश्चात सौभाग्य*
🌤️ *राहुकाल - सुबह 07:56 से सुबह 09:30 तक*
🌞 *सूर्योदय-06:22*
🌤️ *सूर्यास्त- 18:57*
👉 *दिशाशूल- पूर्व दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण - पवित्रा-दामोदर द्वादशी,सोम प्रदोष व्रत*
💥 *विशेष- द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞
🌷 *रक्षाबंधन के पर्व पर दस प्रकार का स्नान*
🙏🏻 *श्रावण महिने में रक्षाबंधन की पूर्णिमा 30 अगस्त 2023 बुधवार वाले दिन वेदों में दस प्रकार का स्नान बताया गया है |*
1⃣ *भस्म स्नान – उसके लिए यज्ञ की भस्म थोडीसी लेकर वो ललाट पर थोड़ी शरीर पर लगाकर स्नान किया जाता है | यज्ञ की भस्म अपने यहाँ तो है आश्रम में, पर समझो आप अपने घर पर किसी को बताना चाहें की यज्ञ की भस्म थोड़ी लगाकर श्रावणी पूर्णिमा को दसविद स्नान में पहले ये बताया है | तो वहाँ यज्ञ की भस्म कहाँ से आयेगी तो गौचंदन धूपबत्ती घरों में जलाते हैं साधक | शाम को गौचंदन धूपबत्ती जलाकर जप करें अपने इष्टमंत्र, गुरुमंत्र का तो वो जलते जलते उसकी भस्म तो बचेगी ना | तो जप भी एक यज्ञ है | तो गौचंदन की भस्म होगी यज्ञ की भस्म पवित्र मानी जाती है | वैसे गौचंदन है वो, देशी गाय के गोबर, जड़ीबूटी और देशी घी से बनती है | तो पहला भस्म स्नान बताया है |*
2⃣ *मृत्तिका स्नान*
3⃣ *गोमय स्नान – गोमय स्नान माना गौ गोबर उसमे थोडा गोझरण ये मिक्स हो उसका स्नान (उसका मतलब थोडा ले लिया और शरीर को लगा दिया ) क्यों वेद ने कहा इसलिए गौमाता के गोबर में (देशी गाय के) लक्ष्मी का वास माना गया है | गोमय वसते लक्ष्मी पवित्रा सर्व मंगला | स्नानार्थम सम संस्कृता देवी पापं हर्गो मय || तो हमारे भीतर भक्तिरूपी लक्ष्मी बढ़ती जाय, बढ़ती जाय जैसे गौ के गोबर में लक्ष्मी का वास वो हमने थोडा लगाकर स्नान किया, हमारे भीतर भक्तिरूपी संपदा बढती जाय | गीता में जो दैवी लक्षणों के २६ लक्षण बतायें हैं वो मेरे भीतर बढ़ते जायें | ये तीसरा गोमय स्नान |*
4⃣ *पंचगव्य स्नान – गौ का गोबर, गोमूत्र, गाय के दूध के दही, गाय का दूध और घी ये पंचगव्य | कई बार आपको पता है पंचगव्य पीते हैं | तो पंचगव्य स्नान थोड़ा सा ही बन जाये तो बहुत बढियाँ नहीं बने तो गौ का गोबरवाला तो है | माने पाँच तत्व से हमारा शरीर बना हुआ है वो स्वस्थ रहें, पुष्ट रहें, बलवान रहें ताकी सेवा और साधना करते रहे, भक्ति करते रहें |*
👉🏻 शेष कल......
🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞
🌷 *रक्षाबंधन* 🌷
➡ *सर्वरोगोपशमनं सर्वाशुभविनाशनम् ।*
*सकृत्कृते नाब्दमेकं येन रक्षा कृता भवेत् ।।*
🙏🏻 *इस पर्व पर धारण किया हुआ रक्षासूत्र सम्पूर्ण रोगों तथा अशुभ कार्यों का विनाशक है ।इसे वर्ष में एक बार धारण करने से वर्षभर मनुष्य की रक्षा होती हैं ।(भविष्य पुराण)*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *मनु स्मृति* 🌷
🙏🏻 *भाई और बहन के लिए रक्षाबंधन एक महापर्व की तरह है। रक्षाबंधन भाई और बहन के प्यार का प्रतीक माना जाता है। इस दिन भाई अपनी बहन को प्यार के साथ-साथ कई तरह के उपहार भी देता है। मनु स्मृति में तीन ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है, जो घर की महिलाओं को देने से घर में शांति और उन्नति बनी रहती है।*
🌷 *श्लोक-*
*यत्र नार्यस्तु पूज्यते, रमन्ते तत्र देवताः।*
➡ *मनु स्मृति: बहन को जरूर दें ये 3 चीजें, हर काम में मिलेगी सफलता, होंगे लाभ*
1⃣ *वस्त्र*
*वस्त्र यानी कपड़े। सजना-सवरना, श्रृंगार करना ये सब महिलाओं को सबसे प्रिय होता है। मनुस्मृति के अनुसार, जिस घर के पुरुष अपनी पत्नी, माता या बहन को अच्छे वस्त्र प्रदान करते हैं, उस घर पर भगवान हमेशा प्रसन्न रहते हैं। ऐसे घर में हमेशा सुख-शांति बनी रहती है और सभी कामों में सफलता मिलती है। स्त्री को घर की लक्ष्मी माना जाता है, अगर महिलाएं गंदे या मैले कपड़े पहन कर रहती हैं या घर के पुरुष अपनी पत्नी, मां या बहन को समय-समय पर अच्छे वस्त्र नहीं प्रदान करते तो ऐसे घर पर लक्ष्मी रूठ जाती है।*
2⃣ *आभूषण*
*आभूषण यानी गहने। गहने महिलाओं की सबसे प्रिय वस्तुओं में से एक है। जिस घर की महिलाएं खुश रहती हैं, वहां देवताओं का निवास माना जाता है। हर मनुष्य को अपने घर की महिलाओं को सुंदर गहने उपहार में देना चाहिए। जिस घर की महिलाएं अच्छे कपड़े और गहनों से श्रृंगार करती है, वहां कभी दरिद्रता नहीं रहती। ऐसे घर में हमेशा खुशहाली और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है ।*
3⃣ *मधुर वचन*
*महिलाओं को पूजनीय माना जाता है। कई ग्रंथों और पुराणों में महिलाओं का सम्मान करने की बात कही गई है। मनुस्मृति के अनुसार, जिस घर में महिलाओं से बुरी तरह से बात की जाती है या उनका सम्मान नहीं किया जाता, ऐसे घर में भगवान भी नहीं रहते। स्त्रियों का सम्मान न करने वाले मनुष्य को हर समय किसी न किसी परेशानी का सामान करना ही पड़ता है। इसलिए मनुष्य को हमेशा महिलाओं का सम्मान करना चाहिए और अपने घर की स्त्रियों के साथ हर समय प्रेम और आदर से ही व्यवहार करना चाहिए।*
🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞पंचक प्रारंभ : बुधवार, 30 अगस्त 2023 पूर्वाह्न 10:19 बजे
पंचक समाप्त: रविवार, 03 सितंबर 2023 पूर्वाह्न 10:38 बजे
पंचक प्रारंभ : मंगलवार, 26 सितंबर 2023 अपराह्न 08:28 बजे
पंचक समाप्त : शनिवार, 30 सितंबर 2023 को रात 09:08 बजे
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष
दिनांक 28 को जन्मे व्यक्ति राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। 2 और 8 आपस में मिलकर 10 होते हैं। इस तरह आपका मूलांक 1 होगा। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं।
आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है।
शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28
शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82
शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062
ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री
शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,
कैसा रहेगा यह वर्ष
नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा
🕉
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपके लिए विशेष शुभ रहेगा। धन लाभ के साथ-साथ संबंधों में भी निकटता का अहसास होगा। व्यवसाय क्षेत्र पर भी सहयोगी वातावरण मिलने से निश्चित समय पर कार्य पूर्ण कर लेंगे। पूर्व नियोजित कार्यो के अलावा भी अन्य आय के स्त्रोत्र बनेंगे। आज आपके व्यवहार से कुछ ऐसे संबंध बनेंगे जिनसे लंबे समय तक लाभ प्राप्त किया जा सकेगा। घर मे अविवाहितों के लिए रिश्ते आएंगे लेकिन पक्के होने में संशय रहेगा। मनपसंद भोजन वस्त्र एवं अन्य सुख मिलने से प्रसन्नचित रहेंगे।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन भी आपके लिए लाभदयक रहेगा फिर भी ध्यान रखें आज किसी के गलत मार्गदर्शन अथवा गलतफहमी में पड़ने से लाभ के अवसर किसी अन्य के पास भी जा सकते है। धन लाभ भी आपके परिश्रम की तुलना में अधिक हो सकता है परंतु इसके लिए कार्य क्षेत्र पर अनर्गल बातो को छोड़ लक्ष्य को केंद्रित रकह कार्य करें। दैनिक उपभोग के खर्च आसानी से निकल जाएंगे। आज कोई आपकी भावुकता का गलत फायदा भी उठा सकता है। आंख बंद कर किसी पर विश्वास ना करें। लंबी यात्रा की योजना बनेगी।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आपका आज का दिन भी अशुभ रहने से अधिक सावधानी बरतने की सलाह है। सेहत का आज विशेष ध्यान रखें परिवार में बीमारी का प्रकोप अथवा अन्य आकस्मिक दुर्घटना होने की संभावना है। दवाओं पर भी आज अतिरिक्त खर्च करना पड़ सकता है। भोजन की असंयमितता पेट खराबी का कारण बनेगी। कार्य व्यवसाय से भी आज किसी की खुशामद के बाद ही लाभ के योग बन पाएंगे। पारिवारिक वातावरण आज अस्त-व्यस्त अधिक रहेगा। विद्यार्थी वर्ग पढ़ाई में आना-कानी करेंगे।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आप कार्यो में व्यस्त रहने के बाद भी दिन का भरपूर आनंद उठाएंगे। मन इच्छित कार्य होने से हास-परिहास का वातावरण बना रहेगा। कार्य-व्यवसाय में थोड़ा अधिक परिश्रम करना पड़ेगा लेकिन इसका उचित लाभ भी अवश्य मिलेगा। कार्य स्थल पर लोगो को आपकी कार्य शैली पसंद आएगी अधिकारी वर्ग भी आप पर कृपा दृष्टि बनाये रखेंगे। आपकी आवश्यकता लोगो को आज अधिक रहने से सम्मान के साथ धन लाभ के अवसर भी मिलते रहंगे। गृहस्थ में पूर्ण ध्यान नही देने से किसी की नाराजगी देखनी पड़ेगी लेकिन कुछ समय के लिए ही।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन मिश्रित फलदायी रहेगा। दिन के आरंभ में दैनिक कार्यो को पूर्ण करने की जल्दी में कुछ हानि हो सकती है। इसके बाद का समय अधूरे कार्यो को पूर्ण करने में बीतेगा मध्यान तक परिश्रम का फल ना मिलने से निराशा रहेगी परन्तु संध्या के समय धन की आमद होने लगेगी व्यवसाय में आज विस्तार ना करें निवेश भी सोच समझ कर ही करें। नौकरी पेशा जातक कार्यभार बढ़ने से थकान अनुभव करेंगे। घर मे मांगलिक आयोजन हो सकता है। कुछ मतभेद के बाद भी शांति बनी रहेगी।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज के दिन आप किसी ना किसी उलझन में फंसे रहेंगे। दिन का अधिकांश समय अनर्गल कार्यो में बर्बाद होगा। लोग आपके मन के विपरीत कार्य करवाने को बाध्य करेंगे जिसमें निकट भविष्य में हानि ही होगी। कार्य व्यवसाय में देरी के कारण सौदे निरस्त हो सकते है। आज किसी पारिवारिक सदस्य के गलत आचरण के कारण सम्मान में कमी आने की भी संभावना है। क्रोध पर नियंत्रण अतिआवश्यक है वरना उलझने कम होने की जगह ज्यादा गंभीर बनेंगी। धन लाभ आकस्मिक लेकिन अल्प मात्रा में ही होगा।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज के दिन आप कार्य-व्यवसाय में असहयोग की स्थिति बनने पर उग्र हो सकते है। सहयोगी आवश्यक कामो में लापरवाही दिखाएंगे। सभी महत्त्वपूर्ण निर्णय आपको स्वयं ही लेने पड़ेंगे जिससे कुछ समय के लिए असमंजस की स्थिति बनेगी फिर भी इससे किसी वरिष्ठ के सहयोग से बाहर निकल सकेंगे। धन लाभ आज आवश्यकता अनुसार लेकिन प्रयत्न करने पर ही होगा। आज आप पुरानी स्मृतियां ताजा होने से कुछ समय के लिए काल्पनिक दुनिया मे भी खोये रहेंगे। दाम्पत्य जीवन मे अहम के कारण खटास आ सकती है।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपको आर्थिक रूप से सबल बनाने में सहयोग करेगा। व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा आज कुछ कम रहेगी जिसका फायदा अवश्य उठाएंगे। नौकरी पेशा जातको को अधिकारी वर्ग का प्रोत्साहन मिलने से आत्मविश्वास बढ़ेगा। आज आप स्वयं के कार्य के साथ ही परिचितों के कार्यो में भी सहयोग करेंगे। घर एवं बाहर के लोग आपकी प्रसंशा अवश्य करेंगे। सरकारी अथवा पैतृक संबंधित मामलों में विजय के साथ ही भविष्य के लिए लाभ सुनिश्चित होगा। गृहस्थ जीवन मे थोड़ा उतार चढ़ाव लगा रहेगा फिर भी संतोष की अनुभूति होगी।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज के दिन आप अधिकांश कार्यो में लापरवाही दिखाएंगे जिससे उचित लाभ मिलने में विलंब के साथ ही कमी भी आएगी। स्वयं का काम छोड़ अन्य लोगो के कार्य मे रुचि लेना हानि कराएगा। किसी के झगड़े में टांग ना अड़ाए मान हानि हो सकती है। आर्थिक उलझने किसी के टोकने पर ही परेशान करेंगी अन्य समय इनको लेकर भी बेपरवाह ज्यादा रहेंगे। घर मे किसी सदस्य के मनमाने व्यवहार के कारण माहौल थोड़ा गरम हो सकता है। शारीरिक स्फूर्ति आज कम रहेगी।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज के दिन आपकी मनोवृति सुखोपभोग की अधिक रहेगी जिस वजह से कार्य क्षेत्र पर पूर्ण ध्यान नही दे पाएंगे फिर भी आज धन लाभ के अवसर मिलते रहेंगे। जिस भी कार्य को करने का मन बनाएंगे उनके निर्णय आरंभिक व्यवधान के बाद आपके ही पक्ष में रहेंगे। सरकारी कार्यो भी आज किसी के सहयोग मिलने से आगे बढ़ेंगे। सार्वजनिक कार्यो में अरुचि रहेगी। लंबी धार्मिक तीर्थ स्थानों की यात्रा के प्रसंग बन सकते है। पारिवारिक वातावरण लगभग सामान्य ही रहेगा। संतानो के ऊपर खर्च होगा।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आपका आज का दिन भी विषम परिस्थितियों वाला रहेगा। दिन के आरंभ में ही कोई अशुभ समाचार मिलने से मन हताश रहेगा। कार्य व्यवसाय में से भी आज निराशा ही हाथ लगेगी। ध्यान रहे आज धन लाभ के लिए किसी के सहयोग एवं मार्गदर्शन की आवश्यकता पड़ेगी इसलिए रूखे व्यवहार से बचें आज आप केवल व्यवहारिकता के बल पर ही लाभ कमा सकते है। घर मे भी किसी सदस्य के हाथ नुकसान होने की संभावना है इसको अनदेखा करना ही बेहतर रहेगा अन्यथा पहले से ही उग्र वातावरण अधिक गंभीर हो सकता है।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन आपको आकस्मिक धन लाभ कराएगा। आज जिन कार्यो अथवा व्यवहारों से उम्मीद नही रहेगी उनसे भी आकस्मिक लाभ होने की संभावना है। व्यवहार में थोड़ी चंचलता रहने से आस-पास के लोग असहज अनुभव करेंगे फिर भी मसखरा स्वभाव आपकी उदंडता पर पर्दा डालेगा। पारिवारिक सदस्य तीर्थ स्थल की यात्रा पर जाने की योजना बनाएंगे इसके लिए अधिक खर्च भी करना पड़ेगा। आज सामर्थ्य से अधिक खर्च करने पर आर्थिक उलझनों में पड़ सकते है। कार्य व्यवसाय में शुरुआती मंदी के बाद गति आएगी धन लाभ प्रचुर मात्रा में होगा।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
यूपी में बुजुर्ग मां बाप की अनदेखी पडेगी महंगी, संपत्ति से होगी बेदखली
लखनऊ । प्रदेश सरकार परिवार में बूढ़े मां-बाप या फिर बुजुर्गों की अनदेखी व अत्याचार करने वाली संतानों एवं रिश्तेदारों को संपत्ति से बेदखल करने की प्रक्रिया और आसान बनाने के लिए उत्तर प्रदेश माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण नियमावली-2014 में संशोधन करने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट के समक्ष संशोधन प्रस्ताव रखने से पहले समाज कल्याण विभाग को महाधिवक्ता से सलाह लेने के निर्देश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश में केंद्र सरकार का माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम, 2007 वर्ष 2012 से लागू किया जा चुका है। इस अधिनियम के लिए वर्ष 2014 में नियमावली जारी की गई थी। इसके तहत उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में भरण-पोषण अधिकरण का गठन किया गया है। जिले में डीएम की अध्यक्षता में अपीलीय अधिकरण हैं। प्रदेश में गठित राज्य सप्तम विधि आयोग ने इस नियमावली में तीन संशोधनों की सिफारिश चार दिसंबर 2020 को की थी। विधि आयोग ने वर्ष 2014 में बनी नियमावली को केंद्रीय अधिनियम के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं माना था। विधि आयोग ने नियमावली के नियम-22 के बाद तीन और नियम 22-क, 22-ख व 22-ग बढ़ाने की सिफारिश की है। इसमें वरिष्ठ नागरिकों का ध्यान न रखने पर बच्चों या नातेदारों को उस संपत्ति से बेदखल करने के प्रविधान की बात कही गई है, जिस पर वरिष्ठ नागरिकों का कानूनी अधिकार है। बेदखली के लिए आवेदन अधिकरण के समक्ष किया जा सकता है।
वरिष्ठ नागरिक अपनी संपत्ति से संतानों एवं रिश्तेदारों की बेदखली के लिए अधिकरण को आवेदन दे सकते हैं। अगर वरिष्ठ नागरिक स्वयं आवेदन करने में असमर्थ हैं तो कोई संस्था भी उनकी ओर से ऐसा आवेदन दाखिल कर सकती है। अधिकरण को यह अधिकार होगा कि वे बेदखली का आदेश जारी कर सकें। कोई व्यक्ति आदेश जारी होने से 30 दिनों के अंदर वरिष्ठ नागरिक की संपत्ति से बेदखली आदेश को नहीं मानता है तो अधिकरण उस संपत्ति पर पुलिस की मदद से कब्जा कर सकता है। संबंधित पुलिस भी बेदखली आदेश का पालन कराने के लिए बाध्य होगी। अधिकरण ऐसी संपत्ति को बुजुर्ग को सौंप देगा। जिला मजिस्ट्रेट अगले माह की सात तारीख तक ऐसे मामलों की मासिक रिपोर्ट सरकार को भेजेंगे।
अधिकरण के आदेश के खिलाफ वरिष्ठ नागरिक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित अपीलीय अधिकरण में अपील कर सकते हैं।
रविवार, 27 अगस्त 2023
छात्र पिटाई मामले में हुआ समझौता खटाई में, छात्र का पिता बोला कानून अपना काम करे
मुजफ्फरनगर । मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गांव के चर्चित मामले में समझौते के बावजूद छात्र के पिता इरशाद त्यागी ने कानूनी लड़ाई जारी रखने का ऐलान किया है। उसका कहना है कि सांप्रदायिक सौहार्द के लिए फैसला माना था। उनका किसी के साथ कोई झगड़ा नहीं है। गांव का माहौल शांतिपूर्ण रहना चाहिए। साथ ही कहा कि जो रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, उस पर पुलिस-प्रशासन अपना काम करे। नेहा पब्लिक स्कूल में छात्र की पिटाई के मीडिया हाइप होने के बाद हुआ समझौता खटाई में पड़ गया है।
छात्र के पिता नदीम का कहना है कि वह तहरीर दे चुके हैँ। पुलिस-प्रशासन कानून के हिसाब से अपना काम करे। सौहार्द के लिए सामाजिक फैसला स्वीकार किया है। विवाद को सांप्रदायिक रंग मिलने के बाद भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत व पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक आदि की मौजूदगी में बच्चों को गले मिलवाकर सुलह कराई गई थी। दोनों पक्षों ने कहा था कि पंचायत का फैसला मान्य है। अब पीड़ित के पिता के बयान के बाद इस फैसले पर सवाल उठ रहे हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान भी यह मामला उछलने के बाद दोनों पक्षों से मिले थे।
MUZAFFARNGAR डीएम आफिस की छत भरभराकर गिरी,
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी के कचहरी कार्यालय के विश्राम गृह की छत भर भराकर गिर पड़ी। यह भवन 194 साल पुराना है। गनीमत यह रही कि रविवार की छुट्टी होने के कारण कोई हादसा नहीं हुआ। भवन के बाकी हिस्सों में भी दरारें आने से यह असुरक्षित हो गया है।
बताया जा रहा है कि डीएम कार्यालय की आधी बिल्डिंग में दरार आ गई है। डीएम आफिस पर तैनात होमगार्ड जवान ने इस मामले की सूचना सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप को दी, जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। भवन चूना और सुर्खी की पुरानी प्रणाली से बना है। डीएम आफिस के विश्राम गृह की छत अचानक भरभराकर गिरने से तेज आवाज हुई और हड़कंप मच गया। गनीमत यह रही कि आज रविवार का अवकाश था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। डीएम आफिस का भवन करीब 194 साल पुराना है।
लघु उद्योग भारती की अखिल भारतीय कार्यकारणी की बैठक एवं अखिल भारतीय उद्यमी संगम का आयोजन
दिल्ली । लघु उद्योग भारती की अखिल भारतीय कार्यकारणी की बैठक एवं अखिल भारतीय उद्यमी संगम का आयोजन आध्यात्म साधना केन्द्र छतरपुर रोड, दिल्ली में दिनांक 24.08.2023 एवं 25.08.2023 को सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में पूरे देश के उद्यमियों एवं विभिन्न प्रदेशों के पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में डा० कृष्ण गोपाल जी, सहसर कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, मार्गदर्शक लघु उद्योग भारती, माननीय अश्वनी वैष्णव इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री भारत सरकार श्री अर्जुनराम मेघवाल कानून न्याय, संस्कृति एवं संसदीय कार्य मंत्री भारत सरकार द्वारा सम्बोधित किया गया। अखिल भारतीय कार्यकारणी व अधिवेशन में श्री घनश्याम जी ओझा को अखिल भारतीय अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश जी गुप्ता को अखिल भारतीय महामंत्री निर्वाचित किया गया। प्रदेश से श्री राकेश गर्ग जी को अखिल भारतीय संयुक्त महामंत्री एवं श्री मधुसूदन दादू जी को संगठन का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया तथा प्रदेश के निवर्तमान महामंत्री श्री रवीन्द्र सिंह जी को राष्ट्रीय कार्यकारणी का सदस्य नामित किया गया है। सम्मेलन में देश के विकास में उद्योगों के महत्वपूर्ण भागीदारी के विषय में चर्चा हुयी तथा स्वतः रोजगार की भावना को प्रदेश, जिले एवं गांवों तक प्रसारित करने की आवश्यकता बतायी गयी, यह ही एकमात्र विकल्प है जो स्थानीय रूप से रोजगार के साथ समाज के आर्थिक उद्देश्यों की पूर्ति करते हुये सामाजिक समरसता और देश के विकास में सहभागी हो सकेगा । विभिन्न प्रदेशो से आये सभी पदाधिकारियों ने अपने विचारों से भी अवगत कराया।
लघु उद्योग भारती के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री मधुसूदन दादू जी को लक्ष्मीनगर इकाई की 82 सदस्यिकों की सूची दी गई। जिसकी दादू जी ने अत्यंत प्रशंशा करी एव लक्ष्मीनगर को हमेशा पूर्ण सहायता व गाइडेन्स का आश्वासन दिया। दादू जी ने जल्दी ही हमारे सारे माननीय सदस्यों से लक्ष्मीनगर में भेंट करने का वादा भी किया।
राष्ट्रीय अधिवेशन में माननीय सह सर कार्यवाह श्री डॉ कृष्ण गोपाल जी स्वयं सेवक संघ आरएसएस से भेंट हुई। इस मौके पर हमारे मण्डल की ओर से एक प्रतीकचिह्न उनको भेंट किया गया। लक्ष्मीनगर के बारे में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। सभी प्रकार की समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया। उन्होंने शीग्रह ही लक्ष्मीनगर आने का आश्वासन दिया और आ रही समस्याओं को केंद्र सरकार से समाधान का भरोसा दिया।
हमारे जिले से राजेश जैन जिला अध्यक्ष जगमोहन गोयल जिला महामंत्री हर्षवर्धन जिला सचिव अदि ने भगीदारी की।
मुजफ्फरनगर रालोद का कुनबा बढ़ा
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल ने अपनी जिला कार्यकारिणी का गठन किया है। संगठन में सभी वर्गों को स्थान दिया गया। छह जिला उपाध्यक्ष, नौ जिला महासचिव बनाए गए। वहीं, भाजपा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर ने अपने समर्थकों के साथ रालोद की सदस्यता ग्रहण की।
राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय पर जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने नियुक्ति पत्र देने के बाद संगठन को मजबूती के साथ चलाने की आह्वान किया। विधानमंडल दल के नेता राजपाल बालियान, क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने कहा कि रालोद पार्टी में सभी को सम्मान दिया जा रहा है। विधायक अनिल कुमार ने कहा कि कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि पार्टी की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।
इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ठाकुर राजेंद्र सिंह ने अपने समर्थकों के साथ रालोद की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने कहा कि भाजपा में किसान, मजदूर और नौजवान सभी पीड़ित है। रालोद की कार्यशैली को देखते हुए राजेंद्र सिंह ने सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान, योगराज सिंह, अजीत राठी, धर्मेंद्र तोमर, हंस राज जावला मौजूद रहें।
ये लोग कार्यकारिणी में शामिल
रालोद की जिला कार्यकारिणी में जिला उपाध्यक्ष सरदार मेजर सिंह, ताहिर मिर्जा, विकास बालियान, तासिर हसन, राजू वाल्मीकि, रामकिशन शर्मा के पद पर नियुक्त किया। जिला महासचिव दिमाग सिंह गुर्जर, युनूस चौधरी, विकास कादियान, शैलेंद्र तोमर, काजी फसीअख्तर, सचिन कुमार, मुन्नू, राजकुमार तेवतिया, मोनू पाल को बनाया गया। जिला सचिव संदीप, विजय आर्य, मुकेश, नीशू कुमार, दीपक, आदेश, रोहित लाटियान और नगर अध्यक्ष मनोश शर्मा, नौशाद मोनी, शादाब, संयम पंवार, उपेंद्र बालियान, आमिर खान, ललित सहरावत, आसिफ त्यागी और आरिफ को नियुक्त किया गया।
मुजफ्फरनगर भाकियू की समीक्षा बैठक का आयोजन
मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन जिला कार्यालय महावीर चौक मुजफ्फरनगर पर सहारनपुर मंडल की एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया बैठक का मुख्य उद्देश्य बुढाना में होने वाले 2 सितंबर 2023 के ट्रैक्टर मार्च 5 सितंबर 2023 को चरथावल में होने वाली महापंचायत व 18 सितंबर 2023 को लखनऊ में होने वाली महापंचायत में संगठन से बड़ी संख्या बल के साथ पहुंचने को लेकर विचार विमर्श रहा आपको बता दें कि बुढाना में लगभग 100 दिन से पहचान बजाज शुगर मिल पर बकाया भुगतान को लेकर संगठन में किसानों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है उसी को लेकर आदरणीय चौधरी राकेश टिकट जी के नेतृत्व में 2 सितंबर 2023 को यह ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा जिसमें हजारों की संख्या में ट्रैक्टर पहुंचने की उम्मीद है उसे क्रम में उत्तर प्रदेश में बाढ़ द्वारा किसानों के नुकसान और किसानों के विभिन्न अन्य समस्याओं को लेकर लखनऊ में 18 सितंबर 2023 को महापंचायत का आयोजन भारतीय किसान यूनियन द्वारा किया जा रहा है उसमें भी जिले से हजारों की संख्या में किस कार्यकर्ता और पदाधिकारी शिरकत करेंगे और 17 सितंबर 2023 को नौचंदी ट्रेन द्वारा लखनऊ के लिए कूच करेंगे इसके अलावा संगत में अनुशासन और एकता को लेकर बहुत से विचार विमर्श किए गए इस अवसर पर मुख्य रूप से ओमपाल मलिक राष्ट्रीय महासचिव मेनपाल सिंह चौहान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जहीर फारूखी प्रदेश महासचिव धीरज लाठियांन प्रदेश महासचिव श्याम पाल अध्यक्ष प्रदेश सचिव मंडल अध्यक्ष सहारनपुर चौधरी नवीन राठी मंडल महासचिव शाहिद आलम योगेश बालियान संजीव खोखर शाहिद बालियांन ऋषि पाल फौजी अंकित राठी चंद्रवीर सिंह धीर सिंह गुर्जर संजीव भारद्वाज मंडल अध्यक्ष युवा विकास शर्मा जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा महिला विंग से सोनिया सैनी गुरमेल बाजवा आदि के साथ-साथे जिला मुजफ्फरनगर के सभी ब्लॉक अध्यक्ष तहसील अध्यक्ष नगर अध्यक्ष व पदाधिकारी
मौजूद रहे
तितावी के पास बड़ा हादसा : भरतिया कालोनी निवासी पति-पत्नी और पुत्र की मौत
मुजफ्फरनगर । पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर थाना तितावी क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे में बाइक पर सवार बच्चे और पति और पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया है कि बोलेरो कार की टक्कर से यह हादसा हुआ। सभी मृतक बाइक पर सवार थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मरने वाले थाना नई मंडी क्षेत्र के भरतिया कॉलोनी के रहने वाले हैं। वे बाइक पर सवार होकर तितावी क्षेत्र में किसी रिश्तेदारी में जा रहे थे। इसी दौरान कार की टक्कर से भरतिया कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय नीशू, पत्नी बीना और 11 वर्षीय आरव की हादसे में मौत हो गई।
बेटी की प्रेम प्रसंग में हत्या करने के आरोपी मां व पिता गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर । प्रेम-प्रसंग के कारण माता-पिता ने ही की थी अपनी बेटी की हत्या। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
शाहपुर पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए नामजद अभियुक्त को दिनांक 26.08.2023 की रात्रि को तथा नामजद अभियुक्ता को आज दिनांक 27.08.2023 को ग्राम गोयला से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की निशादेही से आलाकत्ल रस्सी, चुन्नी व घटना में प्रयुक्त रेहड़ा बरामद किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शाहपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि दिनांक 26.08.2023 को वादी श्री धर्मपाल पुत्र दीपचन्द ग्राम प्रधान गोयला थाना शाहपुर द्वारा थाना शाहपुर पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि ग्राम गोयला निवासी 1. गजेन्द्र कश्यप पुत्र सुखवीरा, 2. कुसुम पत्नी विजेन्द्र द्वारा अपनी पुत्री की हत्या कर शव को नदी में फेंक देने की घटना कारित की गयी है। तहरीर के आधार पर थाना शाहपुर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पताः-*
*1.* विजेन्द्र कश्यप पुत्र सुखवीरा निवासी ग्राम गोयला थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
*2.* कुसुम पत्नी विजेन्द्र निवासी उपरोक्त।
*पूछताछ का विवरणः-* प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त विजेन्द्र उपरोक्त द्वारा बताया गया कि उनकी पुत्री(मृतका) का जनपद मेरठ निवासी राहुल से प्रेम प्रसंग चल रहा था तथा मृतका राहुल के साथ चली गयी थी जिसके सम्बन्ध में मृतका की माता कुसुम उपरोक्त द्वारा थाना शाहपुर पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था। थाना शाहपुर पुलिस द्वारा युवती को बरामद कर लिया था तथा राहुल तब से जिला कारागर में निरुद्ध है। वर्तमान में मृतका गर्भवती थी तथा बार-बार राहुल के साथ जाने की बात कहती थी । दिनांक 25.08.2023 को मृतका की कोर्ट में गवाही थी ।मृतका द्वारा परिजनों के पक्ष में गवाही न देने को लेकर झगड़ा हुआ तथा अभियुक्तगण विजेन्द्र कश्यप व कुसुम उपरोक्त द्वारा समाज में अपनी बेइज्जती के भय से मृतका की गला घोटकर हत्या कर दी तथा शव को बोरे में बाँधकर नदी में फेंक दिया था। थाना शाहपुर पुलिस द्वारा फ्लड पीएसी व गोताखोरों की सहायता से मृतका के शव की तलाश की गयी तो मृतका का शव नहर पुल बुढाना-खतौली मार्ग ग्राम भनवाड़ा के पास नदी में बरामद किया गया।
*बरामदगीः-*
➡️01 रस्सी(आलाकत्ल)
➡️01 चुन्नी(घटना में प्रयुक्त)
➡️01 रेहड़ा(घटना में प्रयुक्त)
व्यापारी समाज की रीढ़ है : संजीव बालियान
मुजफ्फरनगर । व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान द्वारा आयोजित मंडलीय व्यापारी प्रतिनिधि सम्मेलन में तमाम व्यापारी नेताओं ने व्यापक हितों को लेकर एकजुटता पर बल दिया। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने व्यापारियों को समाज की रीढ़ बताते हुए कहा कि देश के विकास में उनका बड़ा योगदान है। व्यापारी सुरक्षा फोरम के राष्ट्रीय संयोजक अशोक गोयल ने कर व्यवस्था को और सरल बनाने पर जोर दिया और किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर व्यापार क्रेडिट कार्ड बनवाने की मांग की।
दर्पण बैंक्वेट हॉल में व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के जिला अध्यक्ष विश्वदीप गोयल बिट्टू द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि व्यापारी समाज की रीढ़ है। व्यापारी ने हमेशा समाज को कुछ ना कुछ दिया है। उसने समाज की सेवा के लिए बहुत बड़े कार्य किए हैं। आज प्रदेश और केंद्र की सरकारें व्यापारियों के हितों को लेकर सबसे ज्यादा सजग हैं और उनकी समस्याओं को लेकर जो भी बातें उनके सामने आई हैं, उन्हें हुए शासन के सम्मुख रखेंगे। व्यापारी सुरक्षा फोरम की राष्ट्रीय संयोजक अशोक गोयल ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड की तरह व्यापारियों के लिए भी क्रेडिट कार्ड बनने चाहिए ताकि आवश्यकता होने पर वह बैंक से पैसा तत्काल प्राप्त कर सकें। उन्होंने जय जवान जय किसान के साथ व्यापारी देश की शान का नारा देते हुए कहा कि व्यापारियों को समाज के और देश के हित के लिए हमेशा आगे रहना होगा। सम्मेलन में सभी व्यापारी बंधुओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।
मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान, राष्ट्रीय संयोजक व्यापारी सुरक्षा फोरम अशोक गोयल, पूर्व विधायक अशोक कंसल, वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप, प्रदेश संरक्षक सुशील कुमार सिल्लो, वरिष्ठ व्यापारी नेता प्रमोद मित्तल व मधुसूदन गर्ग मंच पर उपस्थित रहे। प्रदेश महामंत्री प्रदीप विश्वकर्मा, सहारनपुर से मंडल अध्यक्ष नरेश धीमान, वरिष्ठ भाजपा नेता देवव्रत त्यागी और राजीव गर्ग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष विश्वदीप गोयल ने सभी व्यापारी अतिथियों का अपनी टीम के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम में शामली, बिजनौर, मेरठ, खतौली, मीरापुर, भोपा, बुढ़ाना व शाहपुर आदि विभिन्न जगहों से व्यापारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में राजकुमार रहेजा, मनोज गुप्ता, राजीव गर्ग, हर्षित गर्ग, डॉ नितिन जैन, सचिन सिंघल, अखिल सिंघल, नितिन कुच्छल, अमित धीमन, कपिल सिंधी, नितिन बंसल, आशुतोष कुमार, संजय मित्तल, संजय गोयल, शिवकुमार त्यागी, सामंती जैन, विकास शर्मा, सुशील सैनी, अनुराग जैन, दीपक शर्मा, हर्ष आहूजा, अमित गोयल, अरुण छपरा, ललित बंसल, भारत माता चौक अध्यक्ष रविन्द्र, भाजपा नेता सचिन सिंघल तथा व्यापारी नेता शलभ गुप्ता आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।
सड़क हादसे में भोपा के युवक की मौत
मुजफ्फरनगर। जनपद के फुगाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेरठ करनाल हाईवे पर सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से बाइक की जोरदार टक्कर लगने से भोपा निवासी संजीव की दर्दनाक मौत हो गई। कुरालसी निवासी सागर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद घायल को ट्रक से बाहर निकाला और घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
मुजफ्फरनगर एक और नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़ ,बड़ी कंपनियों के मिले सीमेंट के बैग ,तीन गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। जिले में एक बार फिर नकली सीमेंट को लेकर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई। जिसमें भारी संख्या में बना हुआ नकली सीमेंट के साथ-साथ तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इस नकली सीमेंट की फैक्ट्री में अल्ट्राटेक ,जेके सुपर सहित कई अन्य बड़ी सीमेंट कंपनियों का नकली माल तैयार किया जा रहा था।
एसएसपी संजीव सुमन ने इंस्पेक्टर बबलू सिंह का सिविल लाइन थाने से ट्रांसफर करते हुए उनको नई मण्डी में कोतवाली का प्रभारी बनाया था। आने के बाद बबलू सिंह ने सूचना के आधार पर कार्यवाही को अंजाम दिया । उन्होंने बताया कि नई मण्डी थाना क्षेत्र में राणा पब्लिक स्कूल के पास नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही थी। सूचना मिलने पर एसओजी-2 और नई मण्डी पुलिस की संयुक्त टीम ने छापामार कार्यवाही की । वहां से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जो नकली सीमेंट तैयार कर मार्किट में सप्लाई करते थे। मौके से नकली सीमेंट की बड़ी मात्रा में बोरियां मिली हैं।
मुजफ्फरनगर नेहा पब्लिक स्कूल में थप्पड़ कांड के बाद बंद करने का आदेश जारी
मुजफ्फरनगर । नेहा पब्लिक स्कूल में छात्र को थप्पड़ मारने के मामले में दर्ज की गई रिपोर्ट पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। सोशल मीडिया पर प्रसारित की गई वीडियो की पुलिस पड़ताल कर रही है वहीं प्रकरण में पीड़ित छात्र के पिता के बयान दर्ज किए जाएंगे।सीओ खतौली डा रवि शंकर ने बताया, कि छात्र को थप्पड़ मारने में अभद्र टिप्पणी करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज है। इसकी विवेचना कानूनी प्रक्रिया के तहत जारी रहेगी। सोशल मीडिया पर प्रसारित की गई वीडियो को भी जांच में शामिल रखा गया है। इसके लिए संबंधित युवक के मोबाइल के भी पड़ताल की जा रही है। समझौता किए जाने की बात सामने आई है, लेकिन पुलिस को कोई लिखित में जानकारी नहीं दी गई। वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बिना मान्यता के घर में संचालित स्कूल को बंद करने की आदेश दिए हैं।
वेक्टस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और लीडर पंप्स एंड सैनिटरी वेयर्स ने संयुक्त रूप से की डीलर्स के यहाँ ग्रुप ऐक्टिविटी
मुजफ्फरनगर। वेक्टस इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा जिले में प्रचार के लिए जिले के डीलरों के यहां प्रोत्साहन के हेतु कई कार्यक्रम किये । जिसमें जिले के डिस्ट्रीब्यूटर लीडर पंप्स एंड सैनिटरी वेयर्स के मालिक विकास गोयल ने डीलर्स और कंपनी से आए अधिकारियों का स्वागत किया ।कंपनी के प्रोडक्ट्स पाइप और टैंक के बारे में जानकारी दी। कंपनी के रीजनल मैनेजर अरुण बंसल ने कहा कि सभी ग्राहक पक्के बिल के साथ गंगा और वेक्टस का ओरिजिनल होलोग्राम देखकर ही माल खरीदें।
अंबा स्टील में हादसे में मजदूर की मौत के बाद हंगामा
मुजफ्फरनगर। स्टील प्लांट मे गिरने से गंभीर घायल एक कर्मचारी की इलाज के दौरान मौत हो गई।थाना मंसूरपुर क्षेत्र के Nh58 पर अम्बा शक्ति स्टील प्लांट में हादसे में वह घायल हो गया था। मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा किया।
बताया गया है कि 11 अगस्त क अम्बा शक्ति स्टील प्लांट मे हादसे में घायल मजदूर को गंभीर हालत के चलते मुजफ्फरनगर के हास्पिटल में इलाज चल रहा था। कर्मचारी मोहसिन पुत्र सुलेमान निवासी घासीपुरा लगभग पिछले पांच छह साल से कार्यरत था। गुस्साए ग्रामीणों ने फैक्ट्री का गेट पर प्रदर्शन कर उचित मुआवजे की मांग की।
मां-बाप ने गर्भवती बेटी की हत्या कर शव काली नदी में फेंका
मुजफ्फरनगर। शाहपुर क्षेत्र में झूठी शान की खातिर बेटी की हत्या कर शव को कट्टे में बंद कर नदी में फेंकने वाले माता पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि शाहपुर थाने के गोयला गांव में पिता व माँ ने अपनी बेटी की हत्या कर शव को काली नदी में फेंक दिया था। पुलिस ने माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है। युवती के गर्भवती होने की भी आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की बारीकी से जांच में जुटी है। पुलिस ने रतनपुरी इलाके में काली नदी से शव को बरामद किया है।
ASTRO: रविवार को सूर्य देव इन राशियों के लिए लाए अच्छी खबर
🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌤️ *दिनांक - 27 अगस्त 2023*
🌤️ *दिन - रविवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*
🌤️ *शक संवत -1945*
🌤️ *अयन - दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु*
🌤️ *मास - श्रावण*
🌤️ *पक्ष - शुक्ल*
🌤️ *तिथि - एकादशी रात्रि 09:32 तक तत्पश्चात द्वादशी*
🌤️ *नक्षत्र - मूल सुबह 07:16 तक तत्पश्चात पूर्वाषाढा*
🌤️ *योग - प्रीति दोपहर 01:27 तक तत्पश्चात आयुष्मान*
🌤️ *राहुकाल - शाम 05:25 से शाम 07:00 तक*
🌞 *सूर्योदय-06:21*
🌤️ *सूर्यास्त- 18:58*
👉 *दिशाशूल- पश्चिम दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण - पुत्रदा-पवित्रा एकादशी*
💥 *विशेष- *💥 *हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*
💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*
💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*
💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*
💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*
*💥 रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*
💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*
💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*
🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞
🌷 *पुत्रदा एकादशी* 🌷
🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷
➡️ *26 अगस्त 2023 शनिवार को रात्रि 12:09 से 27 अगस्त, रविवार को रात्रि 09:32 तक एकादशी है।*
💥 *विशेष - 27 अगस्त, रविवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखे।*
🙏🏻 *पुत्रदा एकादशी ( पुत्र की इच्छा से इसका व्रत करनेवाला पुत्र पाकर स्वर्ग का अधिकारी भी हो जाता है |)*
🙏🏻
🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞
🌷 *सोमप्रदोष व्रत* 🌷
🙏🏻 *हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महिने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है। ये व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। इस बार 28 अगस्त, सोमवार को सोमप्रदोष व्रत है। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। प्रदोष पर व्रत व पूजा कैसे करें और इस दिन क्या उपाय करने से आपका भाग्योदय हो सकता है, जानिए…*
👉🏻 *ऐसे करें व्रत व पूजा*
🙏🏻 *- प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शंकर, पार्वती और नंदी को पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराएं।*
🙏🏻 *- इसके बाद बेल पत्र, गंध, चावल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य (भोग), फल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची भगवान को चढ़ाएं।*
🙏🏻 *- पूरे दिन निराहार (संभव न हो तो एक समय फलाहार) कर सकते हैं) रहें और शाम को दुबारा इसी तरह से शिव परिवार की पूजा करें।*
🙏🏻 *- भगवान शिवजी को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं। आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं।*
🙏🏻 *- भगवान शिवजी की आरती करें। भगवान को प्रसाद चढ़ाएं और उसीसे अपना व्रत भी तोड़ें।उस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें।*
👉🏻 *ये उपाय करें*
*सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के लोटे से सूर्यदेव को अर्ध्य देें। पानी में आकड़े के फूल जरूर मिलाएं। आंकड़े के फूल भगवान शिवजी को विशेष प्रिय हैं । ये उपाय करने से सूर्यदेव सहित भगवान शिवजी की कृपा भी बनी रहती है और भाग्योदय भी हो सकता है।*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞पंचक प्रारंभ : बुधवार, 30 अगस्त 2023 पूर्वाह्न 10:19 बजे
पंचक समाप्त: रविवार, 03 सितंबर 2023 पूर्वाह्न 10:38 बजे
पंचक प्रारंभ : मंगलवार, 26 सितंबर 2023 अपराह्न 08:28 बजे
पंचक समाप्त : शनिवार, 30 सितंबर 2023 को रात 09:08 बजे
🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता।
आपके जन्मदिन की संख्या आपस में जुड़ कर नौ होती है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनन्द आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है।
शुभ दिनांक : 9, 18, 27
शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72
शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045
ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।
शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला
कैसा रहेगा यह वर्ष
अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपको अपने किसी मित्र से किसी बात को लेकर नाराजगी बनी रहेगी। आप यदि किसी योजना में धन लगाएंगे, तो उससे भविष्य में आपको अच्छा लाभ अवश्य मिलेगा। पिताजी की कोई बात आज आपको बुरी लग सकती है, लेकिन फिर भी आप उनसे कुछ नहीं कहेंगे। स्थायित्व की भावना को बल मिलेगा और आपको टीमवर्क के जरिए काम करके आप किसी कार्य को समय से पहले पूरा करके देंगे। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज के दिन आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहने वाला है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई पर पूरा फोकस करना होगा। यदि आप किसी योजना को बना रहे हैं, तो उसमें सीनियर से बातचीत अवश्य करें। आपका कोई मित्र आपकी किसी कमजोरी का फायदा उठा सकता है। आपके परिवार में किसी पूजा पाठ व भजन कीर्तन आदि का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। माता-पिता से आप अपने मन में चल रही है उलझनों को लेकर बातचीत कर सकते हैं, जिससे आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा और व्यापार में आपको मन मुताबिक लाभ मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा और जो लोग राजनीति में हाथ आजमाना चाहते हैं, उन्हें उनके कामों से आज नई पहचान मिलेगी और उनकी छवि निखर कर आएगी। आपका किसी संपत्ति को खरीदने का सपना आज पूरा हो सकता है, लेकिन उसमें आप अपनी आंख व कान खुले रखे, नहीं तो आपका कोई साथी आपको धोखा दे सकता है। लोगों से आज आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। संतान के संगति की तरफ आप विशेष ध्यान दें, नहीं तो बाद में परेशान होना होगा। आप किसी नये काम की ओर अग्रसर हो सकते हैं।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ कठिनाईयों से भरा रहेगा। आप अपने बिखरे व्यापार को लेकर परेशान रहेंगे और परिवार में छोटे बच्चों से किए हुए वादे को आप पूरा करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको अपने सीनियर व गुरुजनों का पूरा साथ मिलेगा, जिससे यदि आपको कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था, तो वह भी आज दूर होगी, लेकिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों की पद प्रतिष्ठा बढ़ सकती है। आप किसी को उधार देने से बचें। आपके ऊपर आज जिम्मेदारियां बढ़ने से आप परेशान तो रहेंगे।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। बिजनेस कर रहे लोग यदि कोई प्लानिंग करेंगे, तो वह आगे बढ़ेंगे। ननिहाल पक्ष के लोगों से आप मेल मिलाप करने जा सकते हैं। आप अपने भविष्य को सोचकर कुछ बचत की योजना में भी धन लगाएं, नहीं तो बाद में आपको परेशान होना पड़ सकता है। आपकी आज परिवार में किसी सदस्य से आज कोई कहासुनी हो सकती हैं, लेकिन पिताजी को आज कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है, जिसमें आपको लापरवाही नहीं करनी है। आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत रहेगी, जिससे आपको प्रसन्नता होगी।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोगों को कुछ खबरें सुनने को मिल सकती है। विद्यार्थियों ने यदि किसी खेल प्रतियोगिता में भाग लिया था, तो आज उसके परिणाम आ सकते हैं । संतान के करियर में आज उछाल देखने को मिलेगा, जिससे आपको खुशी होगी। परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की होने से आप प्रसन्न रहेंगे। आपको किसी काम को लेकर यदि समस्या चल रही थी, तो वह दूर होगी और आप कार्यक्षेत्र में अधिकारियों से किसी बहसबाजी में ना पड़ें, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप किसी धन संबंधी योजना में बहुत ही सोच विचारकर धन लगाएं और आपके कुछ शत्रु आपके मित्र के रूप में भी हो सकते हैं, जिन्हें आपको पहचान कर चलना होगा। परिवार के सदस्यों के साथ आप कहीं घूमने फिरने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। आपके आज कोई खोई हुई वस्तु आपको प्राप्त हो सकती हैं, जिससे आप खुश रहेंगे। यदि आपने किसी से धन उधार लेने का सोच रहे है, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा, लेकिन आप किसी पर आंख मूंद कर भरोसा ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खर्चों में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप अपने बढ़ते खर्चों को लेकर परेशान रहेंगे, लेकिन इसके साथ-साथ आप संतान की संगति की ओर भी विशेष ध्यान दें। अपनी कोई जरूरी जानकारी लीक ना होने दें, इसलिए किसी अजनबी से बातचीत ना करें। भाई बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। जीवनसाथी का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से आपका धन खर्च बढ़ सकता है, लेकिन फिर भी आप घबराएंगे नहीं। आपको नौकरी में प्रमोशन मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आय में वृद्धि दिलाने वाला रहेगा। आप अपने बिजनेस में कुछ नए उपकरणों को शामिल कर सकते हैं, जिनसे आपकी आय में वृद्धि होगी, लेकिन आप मित्रों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आप आज कुछ पुराने रीति रिवाज को छोड़कर अपनाएंगे और तरक्की के मार्ग में आ रही बाधा आज दूर होगी। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को अत्यधिक मेहनत करनी होगी, उसके बाद ही वह किसी मुकाम को हासिल कर सकेंगे। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप अपने घर आज किसी पूजा-पाठ आदि का आयोजन कर सकते हैं।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामाजिक कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आप पूरे विश्वास से आगे बढ़ेंगे, तो लोग राजनीतिक क्षेत्र में कार्यरत हैं, उनको किसी बड़े नेता से मिलने का मौका मिलेगा, जिनसे मिलकर कोई समस्या सुलझ सकती है। किसी नए काम की शुरुआत करने से पहले आप माता-पिता से आशीर्वाद अवश्य लेकर जाएं, नहीं तो समस्या हो सकती है। नौकरी की तलाश में इधर उधर भटक रहे लोगों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपने यदि किसी की कहीसुनी बातों में आकर कोई निर्णय लिया, तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्थ होंगे।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से बातचीत करते समय बहुत ही तोलमोल कर बोलना होगा, नहीं इससे आपके आपसी रिश्तों में दरार पैदा हो सकती हैं। आप किसी की कहीसुनी बातों में आकर कोई निर्णय लेने से बचें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको किसी काम के पूरा न होने के कारण समस्या बनी रहेगी, जिसके कारण आज परेशान रहेंगे। व्यवसाय कर रहे लोगों के मन में यदि आज कोई आईडिया आए, तो आप उसे तुरंत आगे बढ़ाएं, तभी आप उसका लाभ उठा पाएंगे। यदि आपने किसी से धन उधार लेने का सोचा है, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ समस्याओं भरा रहने वाला है। विद्यार्थी अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर परेशान रहेंगे, जिनके लिए उन्हें अपने सीनियर से भी बातचीत करनी पड़ सकती है। नौकरी में कार्यरत लोगों के ऊपर आज जिम्मेदारियां अधिक रहेंगी, लेकिन उन्हें उनसे घबराने की आवश्यकता नहीं है। पूरी मेहनत और लगन से उन्हें पूरा करें। शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग से आज आपको सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो समस्या हो सकती है। संतान को किसी नई नौकरी की प्राप्ति होने से घर परिवार में माहौल खुशनुमा रहेगा और आपके लिए वह कोई बेहतर अवसर लेकर आ सकता है
जेल में मुलाकातियों के लिए रोटरी ने बनवाया टायलेट ब्लॉक
मुजफ्फरनगर । जेल कंपाउंड जिला मुज़फ्फरनगर में रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन (सैंचुरियन क्लब) द्वारा अपने सदस्यों के सहयोग से एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मृति पटल का सौन्दयकरण का कार्य कराया गया साथ ही जेल में कैदियों से मिलने आने वाले मुलाकातियों के लिए एक टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण भी कराया गया I जिसका "लोकार्पण" सयुंक्त रूप से रो भरत पांडया टी०आर०एफ० ट्रस्टी उपाध्यक्ष , रो अशोक गुप्ता गवर्नर मंडल 3100 (2023-24) व् भीम कंसल प्रमुख समाजसेवी व् जेल अधीक्षक श्री सीता राम शर्मा के करकमलों द्वारा किया गया I रो भरत पांडया ने रोटरी के वैश्विक स्तर पर किये जा रहे सामाजिक कार्यो के बारे में अवगत कराया तथा सदन को बताया की विश्व के लगभग 200 देशो में रोटरी कार्यरत है तथा कोविड व् यूक्रेन युद्ध में पीड़ितों के लिए रोटरी सतत कार्य कर रहा है I क्लब के कार्यो की सराहना करते हुए उन्होंने समाज के समृद्ध तबके से अपील की कि उक्त वर्ग को समाज के उत्थान के लिए आगे आकर पहल करनी चाहिए ताकि सेवा कार्यो से एक मिसाल कायम की जा सके।
रो अशोक गुप्ता गवर्नर मंडल 3100 (2023-24) ने रोटरी क्लब के सामाजिक कार्यो के लिए धन्यवाद किया साथ ही उन्होंने बताया की रोटरी शिक्षा व् स्वच्छता के क्षेत्र में अपना पूर्ण योगदान दे रहा है तथा उसी के तहत आज से ये कार्य किया गया है I श्री भीम कंसल प्रमुख समाजसेवी ने कहा की रोटरी क्लब मिडटाउन जिला मुज़फ्फरनगर में विभिन्न कार्य कर रहा है I 50 लड़कियों का 3 दिन पहले सर्वाइकल कैंसर की दूसरी डोज लगवाई गई। क्लब अध्यक्ष रो प्रगति कुमार ने बताया की वे अपने माध्यम से इस प्रकार के सामाजिक कार्य करते रहेंगे। इस कार्य को पूर्ण करने में रो सुनील अग्रवाल, रो उमेश कुमार गोयल, रो आकाश गुप्ता, रो अंकित मित्तल, रो सुशोभ बिंदल व् रो नरेश शर्मा ने अकथ परिश्रम किया I कार्यक्रम संयोजको ने बताया की क्लब ऐसे ही 3 या 4 टॉयलेट ब्लॉक की और स्थापना करेगा।
टॉयलेट ब्लॉक की स्थापना के लिए रोटरी क्लब के सदस्यों अमित मित्तल एवं मयंक बिंदल, नन्द गोपाल, सुधांशु गर्ग, अमित सिंघल, नीरज अग्रवाल, राहुल सिंघल, मुनीश गोयल, सचिन सिंघल, नीरज जैन, अमित गोयल, डा कमल गुप्ता, शशांक जैन, कुश पूरी, पीयूष अग्रवाल, मुकुल जैन, अभिषेक कुच्छल, महेश जिंदल, सचिन अग्रवाल, शशांक सिंघल, पराग गोयल, राजकुमार गोयल एवं श्रेय गोयल ने उक्त हेतू धन उपलब्ध कराने में पूर्ण सहयोग दिया I मौके पर उपस्थित जेल अधीक्षक श्री सीता राम शर्मा ने रोटरी क्लब का आभार प्रकट किया तथा रोटरी द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा की I कार्यक्रम का संचालन रो उमेश कुमार गोयल द्वारा किया गया I इस अवसर पर रोटरी व् समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ साथ रो निशांक जैन, रो आर सी मिश्रा, रो सचिम मित्तल, रो सुनील गर्ग एडवोकेट, रो हर्ष पुरी, रो अरविन्द गर्ग, रो आकाश गर्ग, रो देवेंदर अरोरा, राहुल अग्रवाल, पंकज बंसल, रो कौशल कृष्ण, रो आदित्य गुप्ता, रो राकेश राठी आदि सदस्य मौजूद रहे I क्लब सचिव रो राज कुमार गुप्ता जी ने आने वाले सभी रोटेरियन साथियो का आभार व्यक्त किया।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...