रविवार, 27 अगस्त 2023

मुजफ्फरनगर एक और नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़ ,बड़ी कंपनियों के मिले सीमेंट के बैग ,तीन गिरफ्तार

 मुजफ्फरनगर। जिले में एक बार फिर नकली सीमेंट को लेकर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई। जिसमें भारी संख्या में बना हुआ नकली सीमेंट के साथ-साथ तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इस नकली सीमेंट की फैक्ट्री में अल्ट्राटेक ,जेके सुपर सहित कई अन्य बड़ी सीमेंट कंपनियों का नकली माल तैयार किया जा रहा था।


एसएसपी संजीव सुमन ने इंस्पेक्टर बबलू सिंह का सिविल लाइन थाने से ट्रांसफर करते हुए उनको नई मण्डी में कोतवाली का प्रभारी बनाया था। आने के बाद बबलू सिंह ने सूचना के आधार पर कार्यवाही को अंजाम दिया । उन्होंने बताया कि नई मण्डी थाना क्षेत्र में राणा पब्लिक स्कूल के पास नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही थी। सूचना मिलने पर एसओजी-2 और नई मण्डी पुलिस की संयुक्त टीम ने छापामार कार्यवाही की । वहां से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जो नकली सीमेंट तैयार कर मार्किट में सप्लाई करते थे। मौके से नकली सीमेंट की बड़ी मात्रा में बोरियां मिली हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...