रविवार, 27 अगस्त 2023

छात्र पिटाई मामले में हुआ समझौता खटाई में, छात्र का पिता बोला कानून अपना काम करे


 मुजफ्फरनगर । मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गांव के चर्चित मामले में समझौते के बावजूद छात्र के पिता इरशाद त्यागी ने कानूनी लड़ाई जारी रखने का ऐलान किया है। उसका कहना है कि सांप्रदायिक सौहार्द के लिए  फैसला माना था। उनका किसी के साथ कोई झगड़ा नहीं है। गांव का माहौल शांतिपूर्ण रहना चाहिए। साथ ही कहा कि जो रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, उस पर पुलिस-प्रशासन अपना काम करे। नेहा पब्लिक स्कूल में छात्र की पिटाई के मीडिया हाइप होने के बाद हुआ समझौता खटाई में पड़ गया है। 

छात्र के पिता नदीम का कहना है कि वह तहरीर दे चुके हैँ। पुलिस-प्रशासन कानून के हिसाब से अपना काम करे। सौहार्द के लिए सामाजिक फैसला स्वीकार किया है। विवाद को सांप्रदायिक रंग मिलने के बाद भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत व पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक आदि की मौजूदगी में बच्चों को गले मिलवाकर सुलह कराई गई थी। दोनों पक्षों ने कहा था कि पंचायत का फैसला मान्य है। अब पीड़ित के पिता के बयान के बाद इस फैसले पर सवाल उठ रहे हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान भी यह मामला उछलने के बाद दोनों पक्षों से मिले थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...