रविवार, 27 अगस्त 2023

MUZAFFARNGAR डीएम आफिस की छत भरभराकर गिरी,

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी के कचहरी कार्यालय के विश्राम गृह की छत भर भराकर गिर पड़ी। यह भवन 194 साल पुराना है। गनीमत यह रही कि रविवार की छुट्टी होने के कारण कोई हादसा नहीं हुआ। भवन के बाकी हिस्सों में भी दरारें आने से यह असुरक्षित हो गया है। 

बताया जा रहा है कि डीएम कार्यालय की आधी बिल्डिंग में दरार आ गई है। डीएम आफिस पर तैनात होमगार्ड जवान ने इस मामले की सूचना सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप को दी, जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। भवन चूना और सुर्खी की पुरानी प्रणाली से बना है। डीएम आफिस के विश्राम गृह की छत अचानक भरभराकर गिरने से तेज आवाज हुई और हड़कंप मच गया। गनीमत यह रही कि आज रविवार का अवकाश था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। डीएम आफिस का भवन करीब 194 साल पुराना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...