रविवार, 27 अगस्त 2023

लघु उद्योग भारती की अखिल भारतीय कार्यकारणी की बैठक एवं अखिल भारतीय उद्यमी संगम का आयोजन




दिल्ली । लघु उद्योग भारती की अखिल भारतीय कार्यकारणी की बैठक एवं अखिल भारतीय उद्यमी संगम का आयोजन आध्यात्म साधना केन्द्र छतरपुर रोड, दिल्ली में दिनांक 24.08.2023 एवं 25.08.2023 को सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में पूरे देश के उद्यमियों एवं विभिन्न प्रदेशों के पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में डा० कृष्ण गोपाल जी, सहसर कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, मार्गदर्शक लघु उद्योग भारती, माननीय अश्वनी वैष्णव इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री भारत सरकार श्री अर्जुनराम मेघवाल कानून न्याय, संस्कृति एवं संसदीय कार्य मंत्री भारत सरकार द्वारा सम्बोधित किया गया। अखिल भारतीय कार्यकारणी व अधिवेशन में श्री घनश्याम जी ओझा को अखिल भारतीय अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश जी गुप्ता को अखिल भारतीय महामंत्री निर्वाचित किया गया। प्रदेश से श्री राकेश गर्ग जी को अखिल भारतीय संयुक्त महामंत्री एवं श्री मधुसूदन दादू जी को संगठन का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया तथा प्रदेश के निवर्तमान महामंत्री श्री रवीन्द्र सिंह जी को राष्ट्रीय कार्यकारणी का सदस्य नामित किया गया है। सम्मेलन में देश के विकास में उद्योगों के महत्वपूर्ण भागीदारी के विषय में चर्चा हुयी तथा स्वतः रोजगार की भावना को प्रदेश, जिले एवं गांवों तक प्रसारित करने की आवश्यकता बतायी गयी, यह ही एकमात्र विकल्प है जो स्थानीय रूप से रोजगार के साथ समाज के आर्थिक उद्देश्यों की पूर्ति करते हुये सामाजिक समरसता और देश के विकास में सहभागी हो सकेगा । विभिन्न प्रदेशो से आये सभी पदाधिकारियों ने अपने विचारों से भी अवगत कराया।


लघु उद्योग भारती के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री मधुसूदन दादू जी को लक्ष्मीनगर इकाई की 82 सदस्यिकों की सूची दी गई। जिसकी दादू जी ने अत्यंत प्रशंशा करी एव लक्ष्मीनगर को हमेशा पूर्ण सहायता व गाइडेन्स का आश्वासन दिया। दादू जी ने जल्दी ही हमारे सारे माननीय सदस्यों से लक्ष्मीनगर में भेंट करने का वादा भी किया।


राष्ट्रीय अधिवेशन में माननीय सह सर कार्यवाह श्री डॉ कृष्ण गोपाल जी स्वयं सेवक संघ आरएसएस से भेंट हुई। इस मौके पर हमारे मण्डल की ओर से एक प्रतीकचिह्न उनको भेंट किया गया। लक्ष्मीनगर के बारे में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। सभी प्रकार की समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया। उन्होंने शीग्रह ही लक्ष्मीनगर आने का आश्वासन दिया और आ रही समस्याओं को केंद्र सरकार से समाधान का भरोसा दिया।


हमारे जिले से राजेश जैन जिला अध्यक्ष जगमोहन गोयल जिला महामंत्री हर्षवर्धन जिला सचिव अदि ने भगीदारी की।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...