मंगलवार, 7 नवंबर 2023

सपा प्रतिनधि मंडल पहुंचा बुढाना, बादल कश्यप हत्याकांड की ली जानकारी


मुज़फ्फरनगर। विगत दिनों बुढाना निवासी बादल कश्यप की हत्या को लेकर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संज्ञान लेते हुए पूरे प्रकरण की जांच व मृतक परिजनों से मिलने हेतु सपा राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल बनाते हुए प्रकरण की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे।

सपा प्रतिनिधि मंडल में सपा राष्ट्रीय महासचिव हरेन्द्र मलिक,चौधरी इलम सिंह गुर्जर प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी,सुधाकर कश्यप सपा प्रदेश सचिव,ज़िया चौधरी एडवोकेट जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी,राकेश शर्मा वरिष्ठ सपा नेता,अकरम खान सपा विधानसभा अध्यक्ष बुढाना ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर बुढाना में मृतक बादल कश्यप के घर पहुंचकर उनके परिजनों से संवेदना व्यक्त करते हुए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का संदेश देने के साथ बादल कश्यप हत्याकांड की समस्त जानकारी प्राप्त की।

सपा राष्ट्रीय महासचिव हरेंद्र मलिक ने कहा कि प्रतिनिधि मंडल के सभी नेताओं ने बादल कश्यप हत्याकांड की समस्त जानकारी के साथ आरोपियों पर अब तक कि कानूनी कार्यवाही व  पीड़ित मृतक परिवार की परिवारिक स्थिति समेत समस्त जानकारी जुटाई है। उन्होंने कहा कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव यूपी में बढ़ते संगीन अपराधों व अपराध से पीड़ित परिवारों की गम्भीर स्थिति को लेकर पूरी तरह चिंतित है। पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक सहित प्रतिनिधि मंडल में शामिल सपा नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार में हत्या सहित बढ़ते गम्भीर अपराधों से असंख्य परिवार में ख़ौफ़ का माहौल है जिसको लेकर समाजवादी पार्टी पूरी तरह गम्भीर है। उन्होंने कहा कि बादल कश्यप हत्याकांड  प्रकरण में समस्त जानकारी लेकर रिपोर्ट सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेजी जा रही है।

इस दौरान उनके साथ सपा जिला सचिव लोकेश कश्यप,रमेश चंद शर्मा,सतेंद्र कश्यप आदि भी मौजूद रहे।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


 🌤️ *दिनांक - 07 नवम्बर 2023*

🌤️ *दिन - मंगलवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 

🌤️ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार आश्विन)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - दशमी पूर्ण रात्रि तक*

🌤️ *नक्षत्र - मघा शाम 04:24 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी*

🌤️ *योग - ब्रह्म शाम 03:20 तक तत्पश्चात इन्द्र*

🌤️ *राहुकाल - शाम 03:11 से शाम 04:36 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:45*

🌤️ *सूर्यास्त- 17:58*

👉 *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - दशमी वृद्धि तिथि*

💥 *विशेष - 

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *दीपावलीः लक्ष्मीप्राप्ति की साधना* 🌷

➡ *12 नवम्बर 2023 रविवार को दीपावली है।*

🎆 *दीपावली के दिन घर के मुख्य दरवाजे के दायीं और बायीं ओर गेहूँ की छोटी-छोटी ढेरी लगाकर उस पर दो दीपक जला दें। हो सके तो वे रात भर जलते रहें, इससे आपके घर में सुख-सम्पत्ति की वृद्धि होगी।*

🔥 *मिट्टी के कोरे दिये में कभी भी तेल-घी नहीं डालना चाहिए। दिये 6 घंटे पानी में भिगोकर रखें, फिर इस्तेमाल करें। नासमझ लोग कोरे दिये में घी डालकर बिगाड़ करते हैं।*

🙏🏻 *लक्ष्मीप्राप्ति की साधना का एक अत्यंत सरल और केवल तीन दिन का प्रयोगः दीपावली के दिन से तीन दिन तक अर्थात् भाईदूज तक एक स्वच्छ कमरे में अगरबत्ती या धूप (केमिकल वाली नहीं-गोबर से बनी) करके दीपक जलाकर, शरीर पर पीले वस्त्र धारण करके, ललाट पर केसर का तिलक कर, स्फटिक मोतियों से बनी माला द्वारा नित्य प्रातः काल निम्न मंत्र की दो मालायें जपें।*

🌷 *ॐ नमो भाग्यलक्ष्म्यै च विद् महै।*

*अष्टलक्ष्म्यै च धीमहि। तन्नो लक्ष्मीः प्रचोदयात्।।*

🍃 *अशोक के वृक्ष और नीम के पत्ते में रोगप्रतिकारक शक्ति होती है। प्रवेशद्वार के ऊपर नीम, आम, अशोक आदि के पत्ते को तोरण (बंदनवार) बाँधना मंगलकारी है।*

🙏🏻 

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *धनतेरस* 🌷

➡ *10 नवम्बर 2023 शुक्रवार को धनतेरस हैं |*

*‘स्कंद पुराण’ में आता है कि धनतेरस को दीपदान करनेवाला अकाल मृत्यु से पार हो जाता है | धनतेरस को बाहर की लक्ष्मी का पूजन धन, सुख-शांति व आंतरिक प्रीति देता है | जो भगवान की प्राप्ति में, नारायण में विश्रांति के काम आये वह धन व्यक्ति को अकाल सुख में, अकाल पुरुष में ले जाता है, फिर वह चाहे रूपये – पैसों का धन हो, चाहे गौ – धन हो, गजधन हो, बुद्धिधन हो या लोक – सम्पर्क धन हो | धनतेरस को दिये जलाओगे .... तुम भले बाहर से थोड़े सुखी हो, तुमसे ज्यादा तो पतंगे भी सुख मनायेंगे लेकिन थोड़ी देर में फड़फड़ाकर जल – तप के मर जायेंगे | अपने – आपमें, परमात्मसुख में तृप्ति पाना, सुख - दुःख में सम रहना, ज्ञान का दिया जलाना – यह वास्तविक धनतेरस, आध्यात्मिक धनतेरस है |*

🙏🏻 


🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷

➡️ *08 नवम्बर 2023 बुधवार को सुबह 08:24 से 09 नवम्बर, गुरुवार को सुबह 10:41 तक एकादशी है।*

💥 *विशेष - 09 नवम्बर, गुरुवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखे।*

🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*

🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*

🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*

🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷

🙏🏻 *एकादशी को दिया जलाके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें .......विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*

🙏🏻 

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷

🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के दिन जो चावल खाता है... तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है...




           🌞 *~ वैदिक पंचाग ~* 🌞 

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 7 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34


 

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

 

कैसा रहेगा यह वर्ष


नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको जरूरी कामों में तेजी लानी होगी और कार्यभार में आपको उम्मीद से अच्छा धन मिल सकता है। आप अपने लाभ के अवसरों को पहचानकर आगे बढ़ेंगे। आप अपनी सुख सुविधाओं के कुछ वस्तुओं पर पूरा जोर देंगे। बिजनेस में आप कुछ नई योजनाओं को शामिल करके अच्छा धन कमा सकते हैं। आपको अपनी माता से की कोई बातों को पूरा करना होगा।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए शीघ्रता और भावुकता में किसी निर्णय को लेने से बचने के लिए रहेगा। अपने कामों में लापरवाही ना दिखाएं, नहीं तो कार्यक्षेत्र में आपको अधिकारियों से खरी सुनने को मिल सकती है। आप यदि किसी से वाद विवाद में पड़े, तो उससे आपको समस्या होगी। किसी कानूनी मामले में आप अपने कामों में ढील ना बरतें। विद्यार्थी शिक्षा में एकजुट होकर मेहनत करेंगे, तभी वह किसी परीक्षा में जीत हासिल कर सकेंगे। आपको यदि माता-पिता कोई काम सौपा है, तो आप उसे समय रहते पूरा करेंगे।



मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आप भाईचारे को बढ़ावा देंगे और कुछ नए संपर्कों का आपको लाभ मिलेगा। आपको यदि कोई आवश्यक सूचना सुनने को मिले, तो आप उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं। आप कुछ मित्रों के साथ मौज मस्ती करने में दिन का कुछ समय व्यतीत करेंगे। यदि आपको किसी बात को लेकर कोई चिंता सता रही थी, तो आपकी वह समस्या भी काफी हद तक दूर होगी। किसी को धन उधार देने से बचें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको अपने आलस्य को त्यागकर आगे बढ़ना होगा।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने धन संपत्ति को बढ़ाने पर पूरा ध्यान देंगे। आपकी कोई प्रिय वस्तु यदि खो गई थी, तो वह आज आपको प्राप्त हो सकती है। आप अपने धन का कुछ हिस्सा दान पुण्य के कार्यों में भी लगाएंगे। परिवार में किसी सदस्य को रिटायरमेंट मिलने से पार्टी का आयोजन भी हो सकता है। आप बिना सोचे समझे किसी नए काम में हाथ ना बढ़ाएं। आपके कुछ विरोधी आपको परेशान कर सकते हैं। छोटे बच्चे आपसे किसी चीज की फरमाइश करेंगे।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आप कुछ आधुनिक तौर तरीकों को अपनाएंगे, जिसका आपको लाभ मिलेगा। आप अपने किसी मित्र के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी कर सकते हैं। आपकी साख व सम्मान में वृद्धि होने से आपको खुशी होगी। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। आपके कुछ विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आपको कोई मित्र आपको धोखा दे सकता है, इसलिए आप अपनी आंख और कान खुले रखें। अपने आवश्यक कामों में ढील बिल्कुल ना दें। कामकाज को लेकर आप छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। आपको औरों से ज्यादा अपने कामों को प्राथमिकता देनी होगी, तभी आप उन्हें समय से निपटा पाएंगे। व्यापार में आपकी कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है, जो भविष्य में आपके लिए अच्छा लाभ लेकर आएगी।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे और आप अपनी अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे। आप अपने साथियों से यदि कोई मदद मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी। किसी समझौते पर हस्ताक्षर करने से पहले उसके नियमों पर पूरा ध्यान दें, नहीं तो बाद में समस्या हो सकती है। विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह दूर होगी। आपको किसी नए काम की शुरुआत करना अच्छा रहेगा, जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, वह आवेदन कर सकते हैं।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपकी पद प्रतिष्ठा में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप अपने कामों में आकर बढ़ें, नहीं तो समस्या होगी। आप कार्यक्षेत्र में आप अपनी कला का अच्छा प्रदर्शन करेंगे। लाभ के अवसरों पर भी आपको पूरा ध्यान देना होगा। माता जी की सेहत में कुछ गिरावट हो सकती है, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे। आप अपने घर पूजा पाठ और भजन कीर्तन आदि का आयोजन कर सकते हैं। परिवार में यदि आप किसी को कोई सलाह देंगे, तो वह उसे पर अमल अवश्य करेंगे।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपकी साख सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। नवीन कार्यों में आप अच्छा धन लगाएंगे। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। आप अपनी आय को बढ़ाने के लिए यदि कुछ प्रयास करेंगे, तो उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आपको अपने करीबियों का पूरा साथ और सहयोग मिलेगा। व्यापार कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती हैं। आप अपने अनुभव का पूरा लाभ उठाएंगे, लेकिन फिर भी कोई ऐसा काम ना करें, जिससे कि आपको बाद में पछतावा होगा।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। लेनदेन के मामले में आप सावधानी बरतें। बिजनेस में किसी पर जल्दबाजी में भरोसा ना करें, नहीं तो वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी और यदि आप किसी कोर्स में दाखिला दिलाना चाहते हैं, तो वह भी उन्हें आसानी से मिल जाएगा। व्यापार में आप सफलता से आगे बढ़ेंगे। घर परिवार में चल रही समस्याओं को लेकर आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

व्यापार कर रहे लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आप व्यापार की कुछ योजनाओं पर अच्छा खासा धन खर्च करेंगे। आप अपने घर की साज सज्जा की कुछ वस्तुओं के खरीदारी भी कर सकते हैं। सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में आप कामयाब रहेंगे और आप कोई ऐसा काम ना करें, जिससे परिवार के सदस्यों को कोई समस्या हो। दिखावे के चक्कर में अत्यधिक धन व्यय ना करें, नहीं तो बाद में आपको धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए आवश्यक कार्यों को समय रहते पूरा करने के लिए रहेगा। आप अपने लक्ष्य पर पूरी नजर बनाकर रखेंगे। आप इधर-उधर के बातों पर ध्यान नहीं लगाएंगे। कामकाज की तलाश कर रहे लोगों के लिए भी दिन अच्छा रहेगा। आप कार्यक्षेत्र में अनुशासन से कार्य करेंगे और लोगों को भी सिखाएंगे। आप अपने व्यापार में विचारकर कोई अहम निर्णय ले। संपत्ति संबंधित किसी मामले में आपको कागजों पर पूरा ध्यान देना होगा, नहीं तो आपके साथ कोई धोखा हो सकता है

मुजफ्फरनगर में कई थाना प्रभारियों के तबादले


मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजीव सुमन ने आज कई थाना प्रभारी बदल दिए। जनक सिंह चौहान थाना जानसठ प्रभारी व सत्यनारायण दहिया फुगाना थाना प्रभारी  बनाए गए हैं। जोगिंदर सिंह तितावी थाना प्रभारी और प्रवीण शर्मा को थानाध्यक्ष भौराकलां बनाया गया है। भौराकलां थानाध्यक्ष अक्षय शर्मा थानाध्यक्ष रतनपुरी होंगे।

सोमवार, 6 नवंबर 2023

शामली में शादी से मना करने पर युवक ने खुद को किया आग के हवाले! 80% जला मेरठ रेफर



शामली। जिले में एक महिला द्वारा शादी से मना करने पर एक 27 वर्षीय युवक ने तेल छिड़कर आग लगा ली तथा महिला थाने में घुस गया। जहां पर महिला थाने की इंस्पेक्टर के ड्राइवर व स्थानीय लोगों ने आग बुझाई। युवक को गंभीर हालत में राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर अवस्था में उन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया,

जनपद शामली में थानाभवन क्षेत्र के उस्मानपुर गांव निवासी युवक विनय की शामली निवासी एक विधवा महिला के साथ दोस्ती हो गई। इसके बाद दोनों में प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। युवक भी महिला के मकान के सामने किराये पर रहने लगा। दोनों के बीच शादी की रजामंदी भी हो गई। एक वर्ष से चल रहे प्रेम प्रसंग में पिछले कुछ दिनों से महिला ने विनय से मिलने से इंकार कर दिया। यहां तक कि उस पर कर्जा होने की बात कहते हुए शादी करने से भी मना कर दिया।

वहीं, युवक ने महिला थाने में शिकायत कर शादी कराने की मांग की, लेकिन वह सफल नहीं हो सका। अब महिला ने उस पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे दी। इससे क्षुब्ध हुआ युवक सोमवार को महिला थाने पर पहुंचा और वहां अपने ऊपर केरोसिन छिड़कर आग लगा ली।

युवक को आग से घिर देख थाने में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने लोगों व मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम के साथ किसी तरह युवक में लगी आग पर काबू पाया। गंभीर हालत में युवक को शामली सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डा. अनुपम सक्सेना ने बताया कि आग लगने से युवक 80 प्रतिशत झुलस गया है। 

सूचना पर एसपी अभिषेक झा, एएसपी ओपी सिंह, सीओ सिटी श्याम सिंह व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की गई। एसडीएम विनय कुमार सिंह भदौरिया ने झुलसे युवक के बयान दर्ज किए। जिसके बाद गंभीर झुलसे युवक को मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया।

मुजफ्फरनगर में एक फिर वंदेभारत ट्रेन पर पथराव,अधिकारी अनजान,मचा हड़कंप

 


मुजफ्फरनगर । देहरादून से आनंद विहार जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन पर खतौली और सकौती स्टेशन के बीच अराजक तत्वों ने पथराव कर दिया। इससे ट्रेन के पिछले हिस्से के कोच का शीशा टूट गया। वहीं, जीआरपी व आरपीएफ टीम ने जांच पड़ताल की। 


देहरादून से वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार सुबह वाया मुजफ्फरनगर होकर आनंद विहार के लिए जा रही थी। बताया गया कि खतौली से सकौती के बीच कुछ शरारती तत्वों ने ट्रेन के पिछले हिस्से पर पथराव कर दिया। इससे एक कोच का शीशा टूट गया।

ट्रेन में सुरक्षा के मद्देनजर तैनात आरपीएफ कर्मचारियों ने यह सूचना अधिकारियों को दी, तब जीआरपी व आरपीएफ टीम ने जांच पड़ताल शुरू की। मुजफ्फरनगर से जीआरपी व आरपीएफ अधिकारियों ने खतौली रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर मामले में जानकारी जुटाई।

जीआरपी के दरोगा संजय यादव ने कहा कि काफी प्रयासों के बाद भी घटना की पुष्टि नहीं हुई है। मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन के कार्यवाहक प्रभारी सुधीर कनोजिया ने जानकारी होने से इनकार किया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी मुजफ्फरनगर में इस ट्रेन पर पथराव हो चुका है। 

खतौली स्टेशन मास्टर सचिन सारंग का कहना है कि सुबह 10 बजकर 35 पर वंदेभारत ट्रेन स्टेशन से गुजरी। चालक या गार्ड द्वारा कोई सूचना स्टेशन पर नहीं दी गई है। खतौली क्षेत्र में घटना नहीं हुई है।

मुजफ्फरनगर में पन्नियों से भरे कई वाहनो को शामली रोड पर सीज किया

 मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर की सीमा में दाखिल होने की सूचना पर दौड़ी प्रदूषण विभाग की टीम ने शामली से मुजफ्फरनगर में दाखिल हुए पन्नियों से भरे कई वाहनो को तितावी क्षेत्र में पकड़ा, जिसमे पन्नियो से भरे वाहनों को सीज किया गया है।


शहाबुद्दीनपुर रोड पर ट्रैक्टर ने दस साल के बालक की जान ली


मुज़फ़्फ़रनगर। थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर रोड तेज रफ्तार का कहर,अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से 10 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत,परिवार में कोहराम मच गया। 

पूर्व सैनिकों की रिहाई को लेकर ज्ञापन सौंपा


मुजफ्फरनगर । शिवसेना क्रांति सेना ने कतर जेल में जासूसी के आरोप में बंद पूर्व नौसैनिकों की रिहाई के लिए प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी कार्यालय पर  ज्ञापन दिया। अधिकारियों के न मिलने पर आक्रोशित हुए  कार्यकर्ता व पदाधिकारी वहीं धरने पर बैठे* आज दिनांक 6 नवंबर 2023 को शिवसेना व क्रांतिसेना के नेतृत्व में एक ज्ञापन जिला अधिकारी कार्यालय पर जिलाधिकारी प्रतिनिधि को सोपा गया ज्ञापन का विषय अब से 14 माह पूर्व अक्टूबर 2022 में कतर की एक कंपनी में कार्य कर रहे हैं भारत के आठ वरिष्ठ पूर्व सैनिक अधिकारियों को कतर सरकार ने जासूसी  के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था और वहां की कोर्ट द्वारा उन्हें फांसी की सजा सुना दी गई कतर सरकार द्वारा उन पर जासूसी का आरोप लगाकर ही यह कुकर्त्य किया गया ज्ञापन का मुख्य उद्देश्य कतर सरकार पर भारत सरकार द्वारा कार्यवाही करके पूर्व नौसैनिकों को कतर की जेल से रिहा कर भारत वापस लाना है आज जब जिला कार्यालय प्रकाश चौक मुजफ्फरनगर स्थित शिवसेना क्रांतिसेना कार्यलय से कार्यकर्ता और पदाधिकारी जब मुजफ्फरनगर कचहरी जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे तो पूर्व सूचना के बावजूद भी वहां कोई अधिकारी उपस्थित न मिलने पर शिवसेना क्रांतिसेना कार्यकर्ता व पदाधिकारी आक्रोश में आ गए और वहीं धरने पर बैठ गए धरने पर बैठते ही वह मौजूद कर्मचारी और अधीनस्थ अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए और उन्होंने तुरंत ही जिला अधिकारी प्रतिनिधि को मौके पर बुलाकर ज्ञापन स्वीकार किया तब कहीं जाकर शिवसैनिक व क्रांतिसैनिक शांत हुए और ज्ञापन देकर अपनी मांग रखी  मीडिया से रूबरू  जिला अध्यक्ष क्रांति सेना आनन्द प्रकाश गोयल ने ज्ञापन संबंधी अपना वक्तव्य रखा और मौके पर ही किसान क्रांतिसेना के मंडल अध्यक्ष चौधरी शक्ति सिंह ने जिस वक्तव्य रखने की शैली के लिए चौधरी शक्ति सिंह जाने जाते हैं उसी शैली में मिडिया के सामने अपना वक्तव्य रखते हुए चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि यदि कतर की जेल में बंद पूर्व नौसैनिकों  को भारत सरकार द्वारा कार्यवाही करके जल्द ही वापस रिहा कर नहीं बुलाया गया तो शिवसेना व क्रांतिसेना सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होगी और यदि जरूरत पड़ी को भूख हड़ताल जैसे कदम भी उठाने का प्रयास किया जा सकता है लिहाजा भारत सरकार कतर के द्वारा किए गए इस कुक्रत्य के विरोध में कार्यवाही करते हुए जिस कृत्य द्वारा भी पूर्व नौसैनिकों को वापस लाया जा सके वह प्रयास सरकार करें / इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष शिवसेना डॉक्टर योगेंद्र शर्मा , मंडल अध्यक्ष क्रांतिसेना शरद कपूर ,मंडल अध्यक्ष किसान क्रांतिसेना चौधरी शक्ति सिंह, जिला अध्यक्ष क्रांतिसेना आनंद प्रकाश गोयल , जिला अध्यक्ष उद्योग सेना देवेंद्र चौहान, युवा जिला अध्यक्ष जितेंद्र गोस्वामी ,जिला सचिव सुशील सैनी ,राजेश कश्यप, संजय गोयल, वसंत कश्यप, आशुतोष शर्मा ,संजीव कुमार वर्मा ,सुशील कुमार, ललित रोहिल्ला, उज्जवल शर्मा, शैलेंद्र विश्वकर्मा , पिंकू कुमार, रूपराम कश्यप, राजेंद्र तायल, बबलू ठाकुर, अर्जुन मलिक, चंद्र सिंह कश्यप ,आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 

आबकारी अधिकारी ने चीनी मिल के आबकारी निरीक्षकों की बैठक ली

मुजफ्फरनगर । जिला आबकारी अधिकारी मुज़फ्फरनगर की अध्यक्षता में जनपद के समस्त चीनी मिलों के उप आबकारी निरीक्षक एवम चीनी मिलों के प्रतिनिधियों की मीटिंग ली गयी।

 आबकारी आयुक्त के आदेशों एवम जिला अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुज़फ्फरनगर के निर्देशों के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी मुज़फ्फरनगर की अध्यक्षता में जनपद के समस्त चीनी मिलों के उप आबकारी निरीक्षक एवम चीनी मिलों के प्रतिनिधियों की मीटिंग ली गयी, मीटिंग में नई शीरा नीति 2023-24 के प्राविधानों से उन्हें अवगत कराया गया, इस संबंध में उनकी पृच्छाओं का उत्तर दिया गया, सभी संबंधित को शीरा नीति के शत प्रतिशत पालन करने को निर्देशित किया गया।

राहुल गांधी पहुंचे केदारनाथ दर्शन के लिए


देहरादून । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी तीन दिन के केदारनाथ प्रवास पर पहुंचे हैं। 

राहुल बाबा केदार की सांय कालीन आरती में शामिल हुए। प्रशासन व पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने जानकारी दी कि राहुल गांधी ने भक्तों को चाय पिलाकर उनकी सेवा की । सोमवार को राहुल गांधी ने श्रद्धालुओं के लिए भंडारा भी लगाया। इससे पहले माथे पर चंदन का टीका लगाकर जब राहुल गांधी बाबा के केदार की आरती में शामिल हुए तो उन्हें देखने के लिए भीड़ जुट गई।


इसके बाद उन्होंने अपने हाथों से आरती में शामिल होने आए भक्तों को चाय पिलाई। राहुल ने वहां पहुंचे समर्थकों को निराश नहीं किया और सबका हाथ जोड़कर अभिवादन किया। इस दौरान प्रशासन व पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए।  इस दौरान फोटो खींचने की अनुमति नहीं दी गई और सीमित लोग ही आरती में शामिल हुए। वहीं, उन्होंने भक्तों को चाय पिलाकर सेवा भी की। दोपहर दो बजे उनके हेलिकॉप्टर ने केदारनाथ स्थित एमआई-26 हेलिपैड पर लैंड किया। यहां पर कांग्रेस के प्रदेश व जिला स्तरीय नेताओं व पदाधिकारियों ने उनका अभिनंदन करते हुए स्वागत किया। इस मौके पर उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। राहुल गांधी हेलिपैड से मंदिर तक पैदल ही पहुंचे। इस दौरान वह यात्रियों का अभिवादन करते रहे।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



 🌤️  *दिनांक - 06 नवम्बर 2023*

🌤️ *दिन - सोमवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 

🌤️ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार आश्विन)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - नवमी  07 नवम्बर प्रातः 05:50 तक तत्पश्चात दशमी*

🌤️ *नक्षत्र - अश्लेशा दोपहर 01:23 तक तत्पश्चात मघा*

🌤️ *योग - शुक्ल दोपहर 02:26 तक  तत्पश्चात ब्रह्म*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 08:08 से सुबह 09:33 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:45*

🌤️ *सूर्यास्त- 17:59*

👉 *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - 

💥 *विशेष - नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *धनतेरस के दिन दीपदान* 🌷

👉🏻 *पहले बताई विधि के अनुसार यमदीपदान करें।*

🔥 *निर्धनता दूर करने के लिए अपने पूजाघर में  धनतेरस की शाम को अखंड दीपक जलाना चाहिए जो दीपावली की रात तक जरूर जलता रहे . अगर दीपक भैयादूज तक अखंड जलता रहे तो घर के सारे वास्तु दोष भी समाप्त हो जाते हैं.*

🔥 *घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक लगाएं। बत्ती में रुई के स्थान पर लाल रंग के धागे का उपयोग करें साथ ही दिए में थोड़ी सी केसर भी डाल दें।*

🔥 *घर के तेल का दीपक प्रज्वलित करें तथा उसमें दो काली गुंजा डाल दें, गन्धादि से पूजन करके अपने घर के मुख्य द्वार पर अन्न की ढ़ेरी पर रख दें। साल भर आर्थिक अनुकूलता बनी रहेगी। स्मरण रहे वह दीप रातभर जलते रहना चाहिये, बुझना नहीं चाहिये ।*

           🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *दीपावली पर लक्ष्मी प्राप्ति की साधना-विधियाँ* 🌷

➡ *10 नवम्बर 2023 शुक्रवार को धनतेरस है ।*

👉🏻 *धनतेरस से आरम्भ करें* 

➡ *सामग्री:*

*दक्षिणावर्ती शंख, केसर, गंगाजल का पात्र,धूप , अगरबत्ती, दीपक, लाल वस्त्र l*

➡ *विधि: साधक अपने सामने गुरुदेव व लक्ष्मीजी के फोटो रखें तथा उनके सामने लाल रंग का वस्त्र बिछाकर उस पर दक्षिणावर्ती शंख रख दें l उस पर केसर से सतिया बना लें तथा कुम कुम से तिलक कर दें l*

🙏🏻 *बाद में स्फटिक की माला से निम्न मंत्र की ७ मालाएँ करें l तीन दिन तक ऐसा करने योग्य है l इतने से ही मंत्र-साधना सिद्ध हो जाती है l मंत्रजाप पूरा होने के पश्चात् लाल वस्त्र में शंख को बांधकर घर में रख दें l*

🙏🏻 *कहते हैं- जब तक वह शंख घर में रहेगा, तब तक घर में निरंतर उन्नति होती रहेगी l*

🌷 *मंत्र : ॐ ह्रीं ह्रीं ह्रीं महालक्ष्मी धनदा लक्ष्मी कुबेराय मम गृहे स्थिरो ह्रीं ॐ नमः l*

🙏🏻 *पर्वो का पुंज दीपावली पुस्तक से*


             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 6 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा।


आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।


 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78


 

शुभ वर्ष : 2021, 2026

 

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैंक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप अपनी आय को बढ़ाने के लिए जो भी प्रयास करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी, लेकिन आपके किसी मित्र से आज आपका किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा हो सकता है। आप बिजनेस की किसी खास डील को फाइनल करेंगे, उसमें आप अपने विरोधियों से नहीं पूछेंगे। कार्यक्षेत्र में किसी गलती के लिए आपको दंड मिल सकता है। आप भविष्य को लेकर कुछ प्लानिंग कर सकते हैं।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आप अपनों की गलतियों को अनदेखा ना करें, नहीं तो उन्हें बढ़ावा मिलेगा। यदि कोई पैतृक संपत्ति संबंधित मामला आपको लंबे समय से परेशान कर रहा है, तो उसमें आप अनुभवी व्यक्ति की सलाह से आगे बढ़ेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में आप कामयाब रहेंगे। व्यवसाय में आज आपकी सोच अच्छी रहेगी। आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा। आपका कोई काम आपके लिए सिरदर्द बन सकता है, जिससे आप पूरा अवश्य करेंगे।



मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मनोरंजन के कार्यक्रम में जुड़ने के लिए रहेगा। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को आज सफलता मिलेगी और आपको एक के बाद एक शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। भाई बहनों से आपकी चल रही अनबन भी दूर होगी। आप कुछ नए लोगों से मिलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। साझेदारी के काम में आप पूरी रुचि दिखाएंगे। आप अपने मित्रों के साथ किसी पार्टी को करने की प्लानिंग कर सकते हैं, जिसमें आप मौज मस्ती करते नजर आएंगे। छोटे बच्चे आपसे किसी चीज के फरमाइशें कर सकते हैं।

 



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज के दिन आपके अंदर परस्पर सहयोग की भावना बनी रहेगी और आप अपने कामों में विनम्रता से आगे बढे़, नहीं तो समस्या होगी। मित्रों के साथ आप कुछ यादगार पल व्यतीत करेंगे, लेकिन आप किसी बात को लेकर मन में लालच ना ले, नहीं तो वह आपका कोई नुकसान करा सकता है। किसी कानूनी मामले में आपको अपनी आंख और कान खुले रखकर आगे बढ़ना होगा। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। संतान से आपको किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए एक से अधिक स्रोतों से आय दिलाने वाला रहेगा। आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी और साख सम्मान में वृद्धि होगी। आपको किसी पुरानी गलती के लिए पछतावा होगा। कार्यक्षेत्र में आपको साथी के कोई बात बुरी लग सकती है, लेकिन फिर भी आप उनसे कुछ नहीं कहेंगे, जो लोग प्रेम विवाह की तैयारी कर रहे हैं, वह साथी को परिवार के सदस्यों से मिलवा सकते हैं, लेकिन आप अपनी आय को बढ़ाने के जो भी प्रयास करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आपका माताजी से किसी बात को लेकर वाद विवाद हो सकता है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए दान धर्म के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए रहेगा। राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को अपने कामों पर फोकस बनाए रखना होगा और आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा। कामकाज को लेकर यदि आप परेशान चल रहे थे, तो आपकी वह समस्या दूर होगी। घर में सामंजस्य बना रहेगा। आपको विभिन्न कार्यों में निवेश करना अच्छा रहेगा। आप लेनदेन के मामले में सावधानी बरते, नहीं तो समस्या हो सकती है। घर परिवार में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए अध्ययन और आध्यात्म के कार्य में अच्छा रहेगा। आप अपने कामों में निसंकोच आगे बढ़ेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है, लेकिन बिजनेस कर रहे लोगों ने आपको साझेदारी में किसी काम की शुरुआत करना उनको नुकसान देगा। आप अपने कामों पर पूरा ध्यान लगाएं, नहीं तो समस्या हो सकती हैं। आपको लंबे समय से रुका हुआ धन प्राप्त होने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन आपकी किसी इच्छा की पूर्ति न होने से आपके मन में निराशा बनी रहेगी।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपकी पद प्रतिष्ठा में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप परिवार के सदस्यों के साथ आनंद भरे पल व्यतीत करेंगे और आर्थिक विषयों को गति मिलेगी। आपके मन में यदि कुछ शंकाएं चल रही थी, तो आप उन्हें दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। आपको किसी जरूरी मुद्दे में वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करके ही कोई निर्णय लेना बेहतर रहेगा। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपकी कहासुनी हो सकती है, इसलिए ऐसे मामले में आप लेनदेन की बात बिल्कुल ना करें, नहीं तो आपको गलत समझा जा सकता है। रोजगार के तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। बिजनेस के किसी काम को लेकर आप अक्समात यात्रा पर जा सकते हैं और आपकी दीर्घकालीन योजनाएं  सफलता की सीढ़ी चढे़गी और अपने किसी करीबी से आपको अपने मन की बात कहने का मौका मिलेगा, जिससे आपका मानसिक बोझ भी थोड़ा कम होगा। यदि आपको किसी की मदद करने का मौका मिले, तो आवश्यक करें और उससे पीछे ना हटे। आपको संतान से किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा।

 

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आपको अपने कामों में संवेदनशील रहेंगे और कार्यक्षेत्र में आप अपनी जिम्मेदारियां को बखूबी निभाएंगे, लेकिन आपके कुछ विरोधी उनमें रोड़ा अटका सकते हैं। मित्रों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। किसी आर्थिक मामले में आपको अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आप अपनी वाणी और व्यवहार में संतुलन बनाए रखें, नहीं तो आप किसी को कोई ऐसी बात बोल सकते हैं, जिससे कोई लड़ाई झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित हो सकते हैं। परस्पर सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी और व्यापार के कार्यों मे आपको गति मिलेगी। आपके नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा मिलेगा। आप कोई ऐसा काम ना करें, जिससे कि परिवार के सदस्यों को समस्या होगी और आप अपनी सुख सुविधाओं की वस्तुओं के खरीदारी पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे, लेकिन आप अपने भविष्य के लिए कुछ धन संचय करने की पूरी कोशिश करें।

 


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्य में हिस्सा लेने के लिए रहेगा। आप किसी से धन उधार लेने से बचें, नहीं तो आपको उसे उतार पाने में समस्या होगी। कार्यक्षेत्र में आप अपनी मेहनत से एक अच्छा मुकाम हासिल कर सकते हैं और आपकी पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आप जल्दबाजी वह दिखाए में ना पड़े, नहीं तो कोई समस्या हो सकती है। किसी सरकारी काम में उसके नीति नियमों का पूरा पालन करें। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई में आ रही समस्याओं को समय रहते निपटना होगा। व्यवसाय से जुड़े समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा

रविवार, 5 नवंबर 2023

मुजफ्फरनगर भारी मात्रा में चोरी की महंगी कारें बरामद , 6 गिरफ्तार

 मुजफ्फरनगर ।  पुलिस को समय बड़ी सफलता हाथ जाएगी जब पुलिस ने अंतरराज्जीय वाहन चोर गिरोह के 6 सदस्यो को दबोच लिया पुलिस ने पकड़े गए ग्रहण के सदस्यों के कब्जे से चोरी की गई 14 लग्जरी कार बरामद की है। पकड़े गए वाहन चोर मात्र कुछ ही मिनटों में महंगी से मेहंगी कार को अत्याधुनिक उपकरणों की मदद ने साफ कर देते है । और फिर उसका इंजन और चेसिस नंबर बदल कर औने पौने दामों में बेच देते थे।




जनपद मुजफ्फरनगर में रविवार को एस पी सिटी सत्यनारायण प्रजापत में पुलिस लाइन स्थित सभागार में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि थाना सिविल लाइन पुलिस और SOG की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर मुठभेड़ के दौरान बझेड़ी अंडरपास से लग्जरी गाड़ियां चोरी करने वाले अंतरराज्य वाहन चोर गिरोह के 6 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इरफान, शहजाद, जावेद, रफीक, शादाब और सोहेब के रूप में शातिर चोरों की पहचान की गई एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि गिरफ्तार किये गए वाहन चोर गिरोह के कब्जे से पुलिस ने 14 लग्जरी गाड़िया एवं अवैध शस्त्र और गाड़ी चोरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी बरामद किए हैं । शातिर वाहन चोर दिल्ली, यूपी, हरियाणा आदि राज्यों में घूम कर रेकी कर लग्जरी गाड़ियों के आसपास के सभी रास्तों को देख लेते थे जिसके बाद रात में जाकर एल की.. स्कैनर डिवाइस की सहायता से गाड़ियों का लॉक तोड़कर व नई चाबी बनाकर गाड़ियों को चोरी कर लेते थे गाड़ी चोरी करने के बाद आरोपी गाड़ियों की आरसी एवं चेसिस नंबर को चोरी की गई गाड़ियों पर लगाकर आसपास के राज्यों में अच्छे दामों में बेच देते थे जिनके द्वारा पकड़ी गई 14 गाड़ियों को अलग-अलग जगह से चोरी किया गया है ।

इस्लामिक देशों को भी आतंकवादी संगठनों का विरोध करना चाहिए-अशोक बालियान

मुजफ्फरनगर । इस्लामिक देशों को भी आतंकवादी संगठनों का विरोध करना चाहिए-अशोक बालियान, चेयरमैन,पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन

    हमें अपनी अमेरिका यात्रा में अमेरिकन लेखक रॉबर्ट स्पेंसर की पुस्तक ‘जिहाद का इतिहास’ पढने का अवसर मिला।इसी बीच खबर मिली कि इजरायल में हमास के आतंकवादियों द्वारा निरीह, निहत्थे इजरायली नागरिकों पर आक्रमण एवं मासूम बच्चों का कत्लेआम किया गया है। हमास के आतंकी खुद ही कह रहे थे कि उन्होंने यहूदियों को बर्बरता से मारा है।   

     लिहाजा अब यदि इजरायल हमास को सबक सिखाने के लिए उद्यत है,तो इस्लामिक देशों को तकलीफ क्यों? भारत विगत 4 दशकों से आतंकवाद की विभीषिका झेल रहा है।इजराइल पर हमास के हमले से भारतीय नेतृत्व को भी और अधिक सतर्क रहने जरूरत है। 


     अमेरिकन लेखक रॉबर्ट स्पेंसर की पुस्तक ‘जिहाद का इतिहास’ के अनुसार हिंदुओं का अपने धर्म के प्रति विश्वास ही उसकी संस्कृति को बचा सकता है।अमेरिकन लेखक रॉबर्ट स्पेंसर के अनुसार दुनिया के किसी भी देश में मुसलमानों को इस्लाम अपनाने से नहीं रोका जाता है। उन्हें अन्य देशवासियों की तरह सारे अधिकार प्राप्त होते है, लेकिन इस्लामिक देश में आपको उनकी तरह सभी अधिकार प्राप्त नहीं होते है और अवसर मिलते ही वे आपके देश में भी अपने इस्लामिक धार्मिक कानून स्थापित करने की सोच रखते है।

    दुनिया के कुछ समहू के बीच भी यह माना जाता है कि इस्लाम एक मौलिक रूप से शांतिपूर्ण धर्म है और इस्लामिक जिहाद आतंकवाद अपेक्षाकृत नया है, जो बीसवीं सदी के आर्थिक और राजनीतिक उत्साह का एक उत्पाद है।लेकिन ‘जिहाद के इतिहास’ की अपनी पुस्तक में अमेरिकन लेखक रॉबर्ट स्पेंसर ने निश्चित रूप से साबित किया है कि इस्लामी आतंक उतना ही पुराना है जितना इस्लाम है। रॉबर्ट स्पेंसर ने बाकी दुनिया के खिलाफ इस्लामी जिहादियों के 1,400 साल के युद्ध का तेजी से वर्णन किया है, जिसमें यूरोप के खिलाफ जिहाद का भी विवरण दिया गया है, जिसमें स्पेन ने जिहादी आक्रमणकारियों को देश से बाहर निकालने के लिए अगले 700 वर्षों तक लड़ाई लड़ी थी।

      रॉबर्ट स्पेंसर ने इस पुस्तक में वर्णन किया है कि भारत के विरुद्ध भी जिहाद में जिहादी आक्रमणकारियों ने अपने धर्म के नाम पर बड़े पैमाने पर जबरन हिदुओं का धर्मांतरण किया था। और भारत में भी जिहाद का इतिहास दर्शाता है कि जिहाद युद्ध शुरू से ही इस्लाम का एक सिद्धांत रहा है, और वर्तमान जिहाद आतंकवाद बिल्कुल उसी धार्मिक विचारधारा के साथ आगे बढ़ता है,जैसा कि अतीत के जिहादी आक्रमणकारियों ने किया था।

     रॉबर्ट स्पेंसर ने इस पुस्तक में वर्णन किया है कि आज इस्लाम के नाम पर पूरी दुनिया में जिस तरह से मानवता की हत्या की जा रही है, और जिस तरह से मौन रहकर मुस्लिम बिरादरी प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से उसे सपोर्ट कर रही है, उसने दुनिया के छोटे ही सही, लेकिन बौद्धिकों के एक वर्ग को हिला रखा हुआ है। भारत के टुकड़े करने की मंशा वालों को पोलिटिकल-मीडिया का सपोर्ट मिल रहा है, मुस्लिम द्वारा गला काटने पर चुप्पी और सीट के झगड़े को लिचिंग बताकर हिंदुओं को बदनाम करने का प्रयास, जावेद अख्तर, शबाना आजमी, एजाज खान जैसों की भाषा दर्शा रही है कि मुसलमान वोट बैंक से ब्लैकमेलिंग की ताकत खोने के कारण भारत में कुछ लोग अराजकता फ़ैलाने का कार्य कर रहे हैं।

   जिहाद के इतिहास पर रॉबर्ट स्पेंसर की पुस्तक को कुछ लोग 'इस्लामोफोबिक' करार दे रहे है, लेकिन यह एकमात्र महत्वपूर्ण सवाल से बच जाता है कि क्या किताब ऐतिहासिक रूप से सही है या नहीं? यदि ऐसा नहीं है, तो किसी को स्पेंसर द्वारा उद्धृत असाधारण मात्रा में सबूतों का खंडन करना होगा। लेकिन अगर यह ऐतिहासिक दृष्टि से सही है तो यह किताब जितनी महत्वपूर्ण है उतनी ही परेशान करने वाली भी है।

       नीदरलैंड में संसद सदस्य और डच पार्टी फॉर फ्रीडम (पीवीवी) के नेता के अनुसार रॉबर्ट स्पेंसर ने ‘जिहाद के इतिहास’ एक अमूल्य और बेहद जरूरी पुतक तैयार की है। क्या आप आज के इस्लाम के बारे में सच्चाई पढ़ना चाहते हैं? इस किताब को पढ़ें। यह उन लाखों पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के भयानक भाग्य को दर्शाता है, जिनका 7वीं शताब्दी से लेकर आज तक जिहाद के द्वारा नरसंहार किया गया है या उन्हें गुलाम बना लिया गया था। यदि हम सतर्क नहीं रहे, तो यह एक ऐसा भाग्य है जो हम सभी का इंतजार कर रहा है।

     द जेनेसिस ऑफ ए मिलिट्री सिस्टम के लेखक के अनुसार ‘जिहाद के इतिहास’ पर रॉबर्ट स्पेंसर की पुस्तक में तथ्यात्मक दस्तावेज प्रस्तुत किये है कि कैसे इस्लाम की ओर से आक्रामक युद्ध, चौदह शताब्दियों से और अब भी इस्लामिक जिहाद जीवन को अस्त-व्यस्त कर रहा है। उन्हें उम्मीद है कि उनका अध्ययन जिहाद के संभावित पीड़ितों को जागृत करेगा, लेकिन क्या वे-क्या हम-उनकी चेतावनी सुनेंगे?

      भारत में आतंकवादियों को ट्रेनिंग देकर भेजने वाले पाकिस्तान में आए दिन आतंकी हमले होते हैं। कभी मस्जिद में, कभी स्कूलों में तो कभी बाजारों में, या तो आत्मघाती हमले होते हैं, तो कभी आईईडी ब्लास्ट में दर्जनों लोगों की जान चली जाती है।

  भारत का आम मुस्लिम हमेशा आंतकवाद के विरुद्ध रहा है।लेकिन उसे विश्व में इस्लाम की ग़लत परिभाषा के आधार पर बनी आतंकवाद की विचारधारा को भी समझना होगा।हमास ने महिलाओं व बच्चों पर अत्याचार किया था। इज़राइल हमास के विरुद्ध मिल्ट्री कार्यवाही कर रहा है, इसमें आम नागरिक के जान व माल का नुक़सान होता है।यह दुखद होता है, लेकिन आतंकवाद के विरुद्ध कार्यवाही में इसको बचाना असंभव होता है।

   रॉबर्ट स्पेंसर ने इस पुस्तक में जिहादी आक्रमणकारियों के इतिहास के बारे में तथ्यात्मक जानकारी दी है।यह पुस्तक इक्कीसवीं सदी की भू-राजनीतिक स्थिति को समझने और अंततः इस्लाम में सुधार और कट्टरपंथी आतंक को हराने के लिए रणनीति तैयार करने के लिए अपरिहार्य है। यह दुनिया सह अस्तित्व से ही बचेगी।इसलिए इस्लामिक देशों को भी आतंकवादी संगठनों का विरोध करना चाहिए

शारदेन स्कूल में भव्य वार्षिक समारोह ने बांधा समां





मुजफ्फरनगर । शारदेन स्कूल मुजफ्फरनगर के प्रांगण में चल रहे दो दिवसीय वार्षिक उत्सव के दूसरे दिन छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों द्वारा सभी को अपनी ओर आकर्षित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गजेंद्र सिंह (पीसीएस) एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट , श्री गजेंद्र सिंह जी की पूजनीय माताजी एवं धर्मपत्नी श्रीमती मोनिका सिंह जी रहे।

  मुख्य अतिथि श्री गजेंद्र सिंह जी, पूजनीय माताजी एवं धर्मपत्नी श्रीमती मोनिका सिंह जी का स्वागत तिलक करके,माला पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। 

 श्रीमती सुरभि गुप्ता जी(अ.ऊ.ख.) श्री ए०सी ०जैन जी(अ.ऊ.ख.) श्रीमती दिव्या भार्गव जी (अ.ऊ.ख.)गरिमा मल्होत्रा जी(अ.ऊ.ख.)श्री एवं श्रीमती सीताराम जी (अ.ऊ.ख.)और नीतीश सिंघला जी (अ.ऊ.ख.) डॉ दीपक गोयल जी, श्री आलोक कुमार जी, श्री कीर्ति भूषण जी, श्री गौरव आनंद जी, श्री रजनीश गोयल जी, श्री अतुल हसन जी, श्री एवं श्रीमती अब्दुल राव आरिश जी ,पूर्व विधायक सोमांस प्रकाश जी, वरिष्ट पत्रकार ऋषिराज राही जी, भूषण कुमारजी आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के कर कमलो द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात संगीत छात्रों के द्वारा "एकदंताय वक्रतुंडाय " गणेश वंदना मंच पर प्रस्तुत की गई , कक्षा 6 के छात्रों द्वारा "अलीबाबा चालीस चोर"नाटक प्रस्तुत किया गया, कक्षा 7बी के छात्रों द्वारा "गरबा " नृत्य प्रस्तुत किया गया, कक्षा 7 स के छात्रों द्वारा "है सलाम तुझे इसरो" सम्मानित गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया, यू के जी क्लास के नन्हे मुन्ने बच्चों ने क्लैप क्लैप नृत्य द्वारा दर्शकों में नई ऊर्जा भर दी। कार्यक्रम का आकर्षण जी-20 थीम रहा। जिसे दुनिया रोड मैप के तौर पर देख रही है, जिसके जरिए हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत की एक नई तस्वीर व शक्ति और सामर्थ्य को दशार्या, उसी को शारदेन स्कूल के कक्षा तीन ,यूकेजी ग्रीन, दो ,तीन, और एक के विद्यार्थियों ने ऐतिहासिक तौर पर मंच पर दशार्या है। छात्रों ने ॠ-20 समिट के प्रभाव एवं उद्देश्यों को तथा महत्वपूर्ण बिंदुओं को मंच पर प्रस्तुत किया है। इस प्रस्तुति के द्वारा विद्यार्थियों ने भारत की आवाज की ओर बुलंद कर दिया है। भारत को एक विश्व गुरु के रूप में पहचान मिली है। 

          "वसुधैव कुटुंबकम यानी एक धरती, एक परिवार और एक भविष्य" को दशार्ने के लिए छात्रों ने पंजाबी नृत्य, गुजराती नृत्य, संबलपुरी नृत्य, राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया गया। छात्रों की इस प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। अभिभावको, माता-पिता तथा अतिथियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से छात्रों का उत्साह वर्धन किया। कक्षा 6 के छात्रों द्वारा " अभिमन्यु वध " मंच पर प्रदर्शित किया गया और कक्षा एल०के ०जी० व यू०के०जी०के छात्रों द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के वीरता के संघर्ष को मंच पर दर्शाकर प्रांगण को वीर रस से भर दिया गया। कक्षा 9 और 10 के छात्रों द्वारा 7 चक्रास जो हमारे शरीर में सात चक्र होते हैं और स्वयं को जागरूक करने के लिए जब वह सात चक्र जाग जाते हैं तो शिव और शक्ति का मिलन होता है इन्हीं चक्र के बारे में समझने के लिए नृत्य के स्वरूप दशार्या गया है। कक्षा 10 के छात्रों द्वारा कृष्ण लीला को मंच पर इस प्रकार प्रस्तुत किया गया कि शारदेन स्कूल का प्रांगण भक्ति मय बन गया। विद्यार्थियों की वस्त्र सज्जा और रंगों का चुनाव आकर्षक था। प्रांगण एवं मंच की शोभा अति सुंदर भव्य रूप में की गई थी। जिसमें बच्चों के स्वयं निर्मित कला एवं वस्तुओं का संग्रह अद्भुत था। शारदेन स्कूल का स्टाफ अभिभावकों की उच्च स्तरीय सोच समझ एवं रुझान और भव्यता को प्रदर्शित करता है।


         प्रधानाचार्य श्रीमती धारा रतन जी ने अभिभावको व अतिथियों का दिल से स्वागत किया तथा विद्यालय की वार्षिक प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय श्री रतन लाल एवं श्रीमती शारदा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा 15000 रू० की धनराशि पुरस्कार रूप में प्रदान की गई। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ उनके माता-पिता को भी मंच पर आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। 

         शारदेन स्कूल ट्रस्ट की ओर से सभी छात्रों को चार लाख अस्सी हजार रुपए की धनराशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की गई ताकि भविष्य में आने वाली पीढ़ी अपने कठिन परिश्रम के द्वारा स्कूल का, अध्यापकों का माता-पिता का नाम रोशन कर सके और अपनी भविष्य में निरंतर प्रयत्न करके अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें।

           मुख्य अतिथि जी ने कहा कि मुझे यहां आकर बहुत खुशी मिली, बच्चों ने बहुत मेहनत की रंगारग प्रस्तुति में,हर प्रोग्राम दिल को छूने वाला था।सच में अपने स्कूल के दिन याद आ गए। शिक्षा से लेकर क्रिएटिविटी तक यहां के बच्चे बहुत आगे निकल चुके हैं।आजकल के बच्चे इतने अच्छे नंबर लाते हैं कि हैरानी होती है, लेकिन जो बच्चे 99 और 100 नहीं ला पाए उन्हें निराश नहीं होना चाहिए। उनके लिए बहुत सारी अपॉर्चुनिटी है। शारदेन स्कूल मैनेजमेंट की ओर से बच्चों को जो पुरस्कार रूप में धनराशि दी जा रही है वह भी बच्चों को आगे बढ़ाने में प्रेरित करेगी। यही बच्चे कल का भविष्य होंगे। मेरी ओर से स्कूल के प्रबंधक श्री विश्व रतन जी को, प्रधानाचार्य श्रीमती धारा रतन जी को और यहां के सभी अध्यापकों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देती हूं ।मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लगा और आप सबका धन्यवाद करती हूं कि आपने मुझे यहां आने का मौका दिया।

                विशिष्ठ अतिथि श्री गजेंद्र सिंह जी ने सभी छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शारदेन स्कूल के बच्चे बहुत मेहनती हैं, बहुत परिश्रमी है और वह पढ़ाई के साथ-साथ सभी गतिविधियों में लिप्त रहते हैं। चाहे वह छोटे हों या बड़े, सभी छात्र हमेशा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। मुझे इस बात का बहुत गर्व है, कि शारदेन स्कूल के मैनेजमेंट ने छात्रों को इतनी सुविधाऐ दी है कि वह हर विभाग में अपनी जगह स्वयं बनाते जा रहे हैं। बच्चे हर क्षेत्र में आगे निकल रहे हैं, मुझे इस बात की भी बहुत खुशी है, बच्चों ने बहुत मेहनत की है लेकिन इसमें सबसे बड़ा सहयोग स्कूल का और यहां के अध्यापकों का है जो समय-समय पर बच्चों को सदमार्ग दिखाते हैं। मुझे यहां आकर बहुत खुशी मिली कि मुजफ्फरनगर में शारदेन स्कूल सबसे बेस्ट है क्योंकि यहां के बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी बढ़ावा दिया जाता है। 

            स्कूल प्रबंधक विश्व रतन जी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें ग्लोबल एक्स्पोजर चाहिए, इसके लिए एजुकेशन को चार दिवारी से बाहर निकलना पड़ेगा। हर जगह एडजस्ट होने वाले, कभी ना हार मानने वाले, लक्ष्य को केंद्रित करने वाले बच्चे हो, ऐसा मेरा प्रयास है। शारदेन स्कूल के विद्यार्थियों की विशेषता है कि वे कहीं भी रहे, किसी भी परिस्थिति में हो, लेकिन अपना लक्ष्य प्राप्त जरूर कर लेंगे। बच्चों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए क्योंकि सबसे पहले निरोगी काया का होना ही सौभाग्य की बात होती है। 

कार्यक्रम का संचालन अनुष्का जैन, हिफजा दिलशाद, ईशान तायल, गरिमा कपिल, केशव आनंद, मैथिली अग्रवाल और ओजल सिंगल ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी अध्यापकों का सहयोग रहा।

खुलेआम मयखाने के 136 शौकीन पुलिस के हत्थे चढ़े


मुजफ्फरनगर। सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा चलाया गया अभियान,  136 व्यक्तियों के विरूद्व की गयी वैधानिक कार्यवाही।

जनपद मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरूद्व अभियान चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत मुझफ्फरनगर पुलिस द्वारा विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर चेकिंग की जा रही है तथा शराब पी रहे व्यक्तियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस क्रम में दिनांक 04.11.2023 को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव महोदय के कुशल नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्र के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों के सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग की गयी तथा 136 व्यक्तियों को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए पकडा गया। इन सब के विरूद्व धारा 290 भादवि व 34 पुलिस एक्ट के अर्न्तगत कार्यवाही की गयी है।

मुजफ्फरनगर पुलिस ने जनपदवासियों से अपील की है कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन न करें, यदि ऐसा किया जाता है तो आपके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।*

श्रीराम कॉलेज फैशन स्पलैश में आएंगे फिल्म और टीवी के सितारे

मुजफ्फरनगर । श्री राम कॉलेज के फाइन आटर्स डिपाटमेट द्वारा आयोजित होने वाले फैशन स्पलैश-2023  की तैयारियॉ जोर-शोर से शुरू हो चुकी है। श्रीराम कॉलेज के कैम्पस में तीन दिवसीय फैशन स्पलैश का आयोजन 24, 25 एवं 26 नवम्बर 2023 को किया जा रहा है। जिसमें बॉलीवुड और फिन्मी और टीवी जगत की नामचीन हस्तियों के साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरूष और महिला मॉडल्स शिरकत करेगें। 

इस अवसर पर फाईन आटर्स डिपाटमेंट के निदेशक डा0 मनोज धीमान ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिवसीय फैशन स्पलैश में बालीवुड और टीवी जगत की अनेक हस्तियॉं फैशन स्पलैश 2023 का बडा आकर्षण रहेगी। उन्होेंने जानकारी देते बताया कि मशहुर फिल्म अभिनेत्री मंदागिनी बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल महक चहल तथा रियलिटी शो हीरो होण्डा रोडिज और बिग-बास दूसरे सिजन के विजेता आशुतोष कौशिक के आने की पुष्टि हो चुकी है। इसके साथ ही कुछ अन्य फिल्म और टीवी से जुडी हस्तियों के आने की  सम्भवानायें है। जिसके विषय में जल्द ही सूचना जारी की जायेगी। डा0 धीमान ने जानकारी देते हुये बताया कि तीन दिन तक चलने वाले फैशन स्पलैश 2023 में 10 भारतीय फीमेल मॉडल्स और 10 मेल मॉडल्स के साथ-’साथ 10 इंटरनेशनल फीमेल मॉडल्स फैशन डिजाईनिंग के 90 विद्यार्थियो द्वारा डिजाईन किये गये परिधानों को पहनकर कैट वॉक करते नजर आयेगे। इसके साथ-साथ कॉलेज के छात्र-छात्रायें भी अलग-अलग थीम पर तैयार परिधानों को पहनकर रैंप पर कदम ताल करते दिखार्इ्र देगे। 

डा0 धीमान ने जानकारी देते हुये बताया कि विद्यार्थियो ने फाईन आटर्स विभाग के अध्यापकों के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रकार के सुंदर और आकर्षक परिधानों को तैयार किया है। जिसमें फार्मल मेल और फीमेल वियर, साडी, लहंगा शेरवानी, कश्मीरी वियर, कोट-पेंट, कुर्ता, पजामा, गाऊन, हिजाब, स्कर्ल्ट टॉप, डैनिम वियर, नायरा कट वियर, कोर सैट वियर, स्टाइलिस्ट शर्त आदि विद्यार्थियों ने परिधानो की डिजाइनिंग के लिये विभिन्न प्रकार के परिधानों का प्रयोग किया गया है। उन्होंने बताया कि इन परिधानों में सिल्क, कोटन, लिनन, ऊनी, सार्टन, चिकनकारी, डैनिम आदि की सहायता से तकरीबन साढे 550 परिधान विद्यार्थियो द्वारा डिजाईन किये गये है जो कि पूर्व में आयोजित हुये फैशन स्पलैश के दौरान डिजाईन हुये परिधान के मुकाबले काफी अधिक है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुये ललित कला विभाग के निदेशक ने बताया कि फाईन आटर्स डिपाटमेंट का हमेशा से ही यह उददेश्य रहा है कि विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा के अनुसार उन्हें मंच प्रदान किया जाये। उसी उददेश्य की पूर्ति के लियेे फैशन स्पलैश का आयोजन विभाग द्वारा किया जाता है। उन्होनंे बताया कि फैशन स्पलैश के आयोजन से फैशन के विद्यार्थियों को अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिये बडा मंच मिलता है जिससे उनके आत्म विश्वास मे तो वृद्वि होती है साथ ही प्रोफेशनल स्क्लिस भी डर्वप होते है। आयोजित के लिये आनलाईन रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हो चुके है। उन्होने यह भी बताया कि कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य उददेश्य विद्यार्थियों की रचनात्मक शैली मंे वृद्वि करना है तथा समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन के माध्यम से विद्यार्थी डिजाईन और शैली में आये नये ट्रैंडस से अवगत होते है। 

इस अवसर पर ललित कला विभाग की विभागाध्यक्षा मिनाक्षी काकरान ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियो को अपनी कला-कौशल दिखाना का अवसर प्राप्त होता है। जो उनकी प्रतिभाओं को निखारने का प्रयास करता है।

टूटे तार की चपेट में आने से किसान की मौत


मुजफ्फरनगर। बुढाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मंदवाड़ा - लुहसाना मार्ग पर जर्जर टूटे हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 54 वर्षीय किसान की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस जांच में जुटी है। 

एडवोकेट नलिन शर्मा का दुखद निधन


मुजफ्फरनगर । सिविल बार संघ के अध्यक्ष रहे स्वर्गीय बाबू बुद्धदेव शर्मा जी के पुत्र इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता  श्री नलिन शर्मा जी दुखद निधन हो गया है। श्री नलिन शर्मा गंभीर बीमारी के कारण दिल्ली के इंस्टिट्यूट ऑफ़ लीवर एवं बिलिअरी साइंस अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से भर्ती थे। आज सुबह 6:00 उन्होंने अंतिम सांस ली। उनकी अंतिम यात्रा मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन के सामने उतरी सिविल लाइन स्थित उनके पैतृक निवास से 1.30 बजे आज रविवार दोपहर में प्रारंभ हुई । अंतिम संस्कार भोपा रोड नई मंडी श्मशान घाट पर किया गया। 

नलिन  शर्मा के छोटे भाई श्री संजय त्यागी सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता है और वर्तमान में हरियाणा सरकार के एडिशनल एडवोकेट जनरल है। 


सूर्य देव की कृपा से इनके काम होंगे सिद्ध

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



 🌤️  *दिनांक - 05 नवम्बर 2023*

🌤️ *दिन - रविवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 

🌤️ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार आश्विन)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - अष्टमी 06 नवम्बर रात्रि 03:18 तक तत्पश्चात नवमी*

🌤️ *नक्षत्र - पुष्य सुबह 10:29 तक तत्पश्चात अश्लेशा*

🌤️ *योग - शुभ दोपहर 01:37 तक  तत्पश्चात शुक्ल*

🌤️ *राहुकाल - शाम 04:36 से शाम 06:01 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:44*

🌤️ *सूर्यास्त- 17:59*

👉 *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - कालाष्टमी,रविपुष्यामृत योग पुण्य काल (सूर्योदय से सुबह 10:29 तक*

💥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

*💥 रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞




🌷 *धनतेरस के दिन यमदीपदान* 🌷

➡ *10 नवम्बर 2023 शुक्रवार को धनतेरस है ।*

🙏🏻 *इस दिन यम-दीपदान जरूर करना चाहिए। ऐसा करने से अकाल मृत्यु का भय समाप्त होता है। पूरे वर्ष में एक मात्र यही वह दिन है, जब मृत्यु के देवता यमराज की पूजा सिर्फ  दीपदान करके की जाती है। कुछ लोग नरक चतुर्दशी के दिन भी दीपदान करते हैं।*

👉🏻 *स्कंदपुराण में लिखा है*

🌷 *कार्तिकस्यासिते पक्षे त्रयोदश्यां निशामुखे ।*

*यमदीपं बहिर्दद्यादपमृत्युर्विनिश्यति ।।*

➡ *अर्थात कार्तिक मासके कृष्णपक्ष की त्रयोदशी के दिन सायंकाल में घर के बाहर यमदेव के उद्देश्य से दीप रखने से अपमृत्यु का निवारण होता है ।*

👉🏻 *पद्मपुराण में लिखा है*

🌷 *कार्तिकस्यासिते पक्षे त्रयोदश्यां तु पावके।*

*यमदीपं बहिर्दद्यादपमृत्युर्विनश्यति।।*



➡ *कार्तिक कृष्णपक्ष की त्रयोदशी को घर से बाहर यमराज के लिए दीप देना चाहिए इससे दुर्गम मृत्यु का नाश होता है।*  

🔥 *यम-दीपदान सरल विधि*

*यमदीपदान प्रदोषकाल में करना चाहिए । इसके लिए आटे का एक बड़ा दीपक लें। गेहूं के आटे से  बने दीप में तमोगुणी ऊर्जा तरंगे एवं आपतत्त्वात्मक तमोगुणी तरंगों  (अपमृत्यु के लिए ये तरंगे कारणभूत होती हैं) को शांत करने की क्षमता रहती है । तदुपरान्त स्वच्छ रुई लेकर दो लम्बी बत्तियॉं बना लें । उन्हें दीपक में एक -दूसरे पर आड़ी इस प्रकार रखें कि दीपक के बाहर बत्तियों के चार मुँह दिखाई दें । अब उसे तिल के तेल से भर दें और साथ ही उसमें कुछ काले तिल भी डाल दें । प्रदोषकाल में इस प्रकार तैयार किए गए दीपक का रोली , अक्षत एवं पुष्प से पूजन करें । उसके पश्चात् घर के मुख्य दरवाजे के बाहर थोड़ी -सी खील अथवा गेहूँ से ढेरी बनाकर उसके ऊपर दीपक को रखना है । दीपक को रखने से पहले प्रज्वलित कर लें और दक्षिण दिशा (दक्षिण दिशा यम  तरंगों के लिए पोषक होती है अर्थात दक्षिण दिशा से यमतरंगें  अधिक मात्रा में आकृष्ट एवं प्रक्षेपित होती हैं) की ओर देखते हुए चार मुँह के दीपक को खील आदि की ढेरी के ऊपर रख दें । ‘ॐ यमदेवाय नमः ’ कहते हुए दक्षिण दिशा में नमस्कार करें ।*

🔥 *यम दीपदान का मन्त्र :*

*मृत्युना पाशदण्डाभ्यां कालेन श्यामया सह |*

*त्रयोदश्यां दीपदानात् सूर्यजः प्रीयतां मम ||*

➡ *इसका अर्थ है, धनत्रयोदशीपर यह दीप मैं सूर्यपुत्रको अर्थात् यमदेवताको अर्पित करता हूं । मृत्युके पाशसे वे मुझे मुक्त करें और मेरा कल्याण करें ।*


             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 5 तारीख को हुआ है। 5 का मूलांक भी 5 ही होता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं।

 

आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 5 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

 

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50


 

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052

 

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।


 

शुभ रंग : हरा, गुलाबी, जामुनी, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी। यह वर्ष सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए आवश्यक कार्य पर पूरा फोकस बनाए रखने के लिए रहेगा। आप कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। आपके कार्यों की कुछ योजनाओं को गति मिलेगी। रक्त संबन्धी रिश्तों में मजबूती आएगी। पारिवारिक विषयों पर आपका पूरा ध्यान रहेगा और आपको कार्यक्षेत्र में छोटों की गलतियों को बड़प्पन दिखाते हुए माफ करना होगा। आपको यदि किसी सम्मान से नवाजा जाए, तो उसमें आप अहंकार ना दिखाएं, नहीं तो समस्या होगी।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी बड़े लक्ष्य की प्राप्ति के लिए रहेगा। भाईचारे की भावना आपके मन में बनी रहेगी और आपके बिजनेस में यदि कुछ धन रुका हुआ था, तो वह आपको प्राप्त हो सकता है। आप कुछ महत्वपूर्ण कार्य में पूरा सहयोग देंगे। भाई- बंधुओं से चल रहे वाद विवाद से आपको छुटकारा मिलेगा और नजदीकियां आएंगी। आप अपने धन का कुछ हिस्सा दान पुण्य के कार्य में लगाएंगे। कुछ नए संपर्कों से आपको लाभ मिलेगा। आप किसी दूर की यात्रा पर जा सकते हैं।



मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। आपको अपने आवश्यक कार्यों पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा। पारिवारिक मामले सकारात्मक रहेंगे। घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आप अपनों के साथ समर्थन बनाए रखें और आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। बड़ों से आप किसी बात को लेकर बहसबाजी ना करें, नहीं तो उन्हें आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। उनके लिए किसी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। रचनात्मक कार्य में आप पूरा सहयोग देंगे। आपको कुछ महत्वपूर्ण चर्चाओं में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आपकी बड़े सदस्यों से मुलाकात होगी और कुछ योजनाओं की आप फिर से शुरुआत कर सकते हैं। आपको अपने कामों में बिल्कुल ढील नहीं देनी है, नहीं तो इससे आपसे कोई गलती हो सकती है और किसी काम को भाग्य के भरोसे ना छोड़े, नहीं तो समस्या होगी। विद्यार्थी अपने पढ़ाई लिखाई पर पूरा फोकस बनाए रखें।




सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धन संबन्धित मामलों में अच्छा रहने वाला है। आप अपने खर्चा में बिल्कुल बढ़ोतरी न करें, नहीं तो समस्या हो सकती है और आपकी कोई व्यापार संबंधित डील पूरी होते-होते लटक सकती है। संपत्ति को लेकर आपको कोई अहम फैसला लेना पड़ेगा, नहीं तो समस्या होगी। आपको छुटपुट लाभ के अवसरों पर भी ध्यान देना होगा, तभी आप अच्छा नाम कमाएंगे। संतान से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए एक से अधिक स्रोतों से आय दिलाने वाला रहेगा। आप अपने व्यापार में कुछ योजनाओं की शुरुआत कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेंगी और आप अपनी माताजी की सेहत के प्रति सचेत रहें। ननिहाल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे मेल मुलाकात करने आ सकता है। यदि सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत हैं, तो इससे आपकी छवि और निखरेगी और आपके जन समर्थन में भी इजाफा होगा, लेकिन आप  किसी से धन उधार ना लें, नहीं तो आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए पद प्रतिष्ठा को बढ़ाने वाला रहेगा। आपकी किसी मन की इच्छा के पूर्ति होने से आप प्रसन्न रहेंगे और आपके कुछ विरोधी कार्यक्षेत्र में आपको परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। आप अपने से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान लगाएंगे, जिससे लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। संतान को यदि आपने कोई जिम्मेदारी दी, तो वह उसे पर खरी उतरेगी। आपका कोई मित्र आपसे धन उधार मांग सकता है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। जनकल्याण के कार्यों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। परिजनों से किसी प्रकार का कोई सलाह लेने के बाद ही कोई निर्णय लें। जीवनसाथी की सलाह आपके बिजनेस के लिए कारगर सिद्ध होगी और आप अपनी अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे। आपको यदि कोई शुभ सूचना सुनने को मिले, तो आप उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं, जो विद्यार्थी विदेश जाने की योजना बना रहे थे, उन्हें किसी परीक्षा को पास करना होगा, तभी उनके विदेश जाने की इच्छा पूरी हो सकती है। आप अपने कानूनी मामलों में सावधानी बरतें।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कामकाज के मामले में अच्छा रहने वाला है। आपको बिजनेस में कोई खास डील फाइनल करनी होगी। कार्यक्षेत्र में  आप अपनी मेहनत और लगन में कोई कसर न छोड़ें, तभी आपके सभी काम पूरे हो सकते हैं। राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है। आप अपने घर किसी पूजा पाठ व भजन कीर्तन आदि का आयोजन भी कर सकते हैं, जिसमें परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को आज खुशी होगी।

 

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। स्थायित्व की भावना को बढ़ावा मिलेगा और यदि आप किसी योजना को बना रहे थे, तो उसमें आप पूरा ध्यान लगाए। आपको निर्णय लेने की क्षमता का आपको लाभ मिलेगा। आप सबको साथ लेकर चले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपका कोई बड़ा लक्ष्य समय रहते पूरा होगा। माता-पिता की सेवा में आप दिन का कुछ समय व्यतीत करेंगे। जीवनसाथी को कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है, जिसके लिए आपको भागदौड़ भी अधिक करनी होगी। कार्यक्षेत्र में आपकी कोई पुरानी गलती अधिकारियों के सामने आ सकती है।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में अच्छा रहने वाला है। आप अपनी मेहनत की राह पर आगे बढ़ेंगे और सहकर्मियों का आपको पूरा साथ मिलेगा। कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित हो सकते हैं, जहां आपकी कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी।आप लेनदेन के मामले में जल्दबाजी न दिखाएं, नहीं तो इससे आपको समस्या हो सकती है।  आप किसी से धन उधार लेने से बचें। आप अपनी मेहनत से कोई अच्छा मुकाम हासिल कर सकते हैं।

 

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए बुद्धि विवेक से निर्णय लेने के लिए रहेगा। विद्यार्थियों की शिक्षा से जुड़ी समस्याएं दूर होंगी। आप अपने दिनचर्या में योग व व्यायाम को अपनाकर काफी सारी बीमारियों से दूर रह सकते हैं। आप नियंत्रण और विनम्रता पर जोर देंगे। कामकाज को लेकर यदि आप परेशान थे, तो उन समस्याओं को आज दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। प्रेम विश्वास आपके मन में बना रहेगा। आप अपने किसी काम में यदि जूनियर से मदद लेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी

मुजफ्फरनगर मैडिकल कालेज के जूनियर डॉक्टर की हादसे में मौत


मुजफ्फरनगर । जनपद के मंसूरपुर क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर आगे जा रहे ट्रैक्टर-ट्राॅले में एक कार पीछे से घुस गई। इस हादसे में बेगराजपुर के मुजफ्फरनगर मैडिकल कालेज में इंटर्नशिप कर रहे एक चिकित्सक औरैया के मूल निवासी डाक्टर विवेक यादव (26) की मौत हो गई। उनके साथी चिकित्सक अर्जवदेन घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार, दोनों युवा चिकित्सक कार में मेरठ की तरफ से आ रहे थे। थाना मंसूरपुर क्षेत्र में शाहपुर कट के पास यह हादसा हुआ। कार सवार दोनों घायलों को बेगराजपुर मेडिकल काॅलेज ले जाया गया, जहां विवेक यादव की मौत हो गई।

 घायल को दिल्ली रेफर कर दिया गया। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। दोनों चिकित्सक बेगराजपुर मेडिकल काॅलेज में एक साल की इंटर्नशिप कर रहे थे। पुलिस ने दोनों चिकित्सकों के परिजनों को सूचना कराई है।

सीओ खतौली डाॅ. रवि शंकर के अनुसार हादसे के बारे में दोनों चिकित्सकों केे परिजनों को सूचना कराई है। उनके आने पर कार्रवाई की जाएगी।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...