मुजफ्फरनगर। सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा चलाया गया अभियान, 136 व्यक्तियों के विरूद्व की गयी वैधानिक कार्यवाही।
जनपद मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरूद्व अभियान चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत मुझफ्फरनगर पुलिस द्वारा विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर चेकिंग की जा रही है तथा शराब पी रहे व्यक्तियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस क्रम में दिनांक 04.11.2023 को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव महोदय के कुशल नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्र के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों के सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग की गयी तथा 136 व्यक्तियों को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए पकडा गया। इन सब के विरूद्व धारा 290 भादवि व 34 पुलिस एक्ट के अर्न्तगत कार्यवाही की गयी है।
मुजफ्फरनगर पुलिस ने जनपदवासियों से अपील की है कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन न करें, यदि ऐसा किया जाता है तो आपके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें