रविवार, 5 नवंबर 2023

मुजफ्फरनगर मैडिकल कालेज के जूनियर डॉक्टर की हादसे में मौत


मुजफ्फरनगर । जनपद के मंसूरपुर क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर आगे जा रहे ट्रैक्टर-ट्राॅले में एक कार पीछे से घुस गई। इस हादसे में बेगराजपुर के मुजफ्फरनगर मैडिकल कालेज में इंटर्नशिप कर रहे एक चिकित्सक औरैया के मूल निवासी डाक्टर विवेक यादव (26) की मौत हो गई। उनके साथी चिकित्सक अर्जवदेन घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार, दोनों युवा चिकित्सक कार में मेरठ की तरफ से आ रहे थे। थाना मंसूरपुर क्षेत्र में शाहपुर कट के पास यह हादसा हुआ। कार सवार दोनों घायलों को बेगराजपुर मेडिकल काॅलेज ले जाया गया, जहां विवेक यादव की मौत हो गई।

 घायल को दिल्ली रेफर कर दिया गया। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। दोनों चिकित्सक बेगराजपुर मेडिकल काॅलेज में एक साल की इंटर्नशिप कर रहे थे। पुलिस ने दोनों चिकित्सकों के परिजनों को सूचना कराई है।

सीओ खतौली डाॅ. रवि शंकर के अनुसार हादसे के बारे में दोनों चिकित्सकों केे परिजनों को सूचना कराई है। उनके आने पर कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...