शनिवार, 4 नवंबर 2023

खुल्ली सड़क पर दारू पड़ी भारी, 77 शराबियों के खिलाफ कार्रवाई



मुजफ्फरनगर। सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा चलाया गया अभियान,  77 व्यक्तियो के विरूद्व वैधानिक कार्यवाही की गई ।

 जनपद मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरूद्व अभियान चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत मुझफ्फरनगर पुलिस द्वारा विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर चेकिंग की जा रही है तथा शराब पी रहे व्यक्तियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस क्रम में दिनांक 03.11.2023 को पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत महोदय के कुशल नेतृत्व में नगर क्षेत्र के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों के सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग की गयी तथा 77 व्यक्तियों को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए पकडा गया। इन सब के विरूद्व धारा 290 भादवि व 34 पुलिस एक्ट के अर्न्तगत कार्यवाही की गयी है।

▶️ *मुजफ्फरनगर पुलिस ने जनपदवासियों से अपील की है कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन न करें, यदि ऐसा किया जाता है तो आपके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।*


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

परिवर्तिनी एकादशी विशेष : पंचाग एवँ राशिफल

 🕉जय श्री महाकाल 🕉   🌄सुप्रभातम🌄 🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓 🌻बुधवार, ०३ सितम्बर २०२५🌻 सूर्योदय: 🌄 ०६:११ सूर्यास्त: 🌅 ०६:४२ चन्द्रोदय: 🌝 १५:...