सोमवार, 30 अक्टूबर 2023

मुजफ्फरनगर में उद्योग इकाइयां बंद ,कोल्हुओ के प्रदूषण से जिले की हवा हुई खराब



 मुजफ्फरनगर। जिले की हवा में प्रदूषण का जहर लगातार घुलता जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में हवा की गुणवत्ता बद से बदतर हो गई है।

अक्तूबर माह में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब बनी हुई है। बदलते मौसम ने मुश्किलें बढ़ा दी है। निर्माण कार्य, वाहनों की बढ़ती संख्या, बिना मानक चल रही फैक्ट्रियां और धुआं उगलते वाहन सबसे बड़ी वजह बन गए हैं। मुख्य मार्गों के निर्माण में भी मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है। पानी का छिड़काव तक नहीं किया जाता। यही वजह है कि रोजाना हवा की गुणवत्ता खराब हो रही हैरविवार को एक्यूआई 231 के खराब स्तर पर रिकॉर्ड किया गया। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी अंकित सिंह का कहना है कि विभाग की टीम सोमवार से तेजी से जांच अभियान चलाएगी। जहां पर मानकों का पालन नहीं हो रहा है, वहां पर बंदी की कार्रवाई होगी।

जिले का एक्यूआई तीन सौ पर भी पहुंच चुका है। 13 अक्तूबर को 292 रहा, जबकि 14 अक्तूबर को 303 पर पहुंच गया था। चिकित्सकों का कहना है कि बाजार में जाने के दौरान भी मॉस्क और चश्मे का प्रयोग करना चाहिए। इससे किसी हद तक खराब हवा से बचाव किया जा सकता है। मुजफ्फरनगर जिले में इन दोनों कोल्हुओं के चलने से पूरे जिले में प्रदूषण अपनी चरम सीमा पर है । प्रदूषण विभाग जिले की पेपर मिलो एवं सरिया मिलो तक सीमित होकर रह जाता है इससे साफ जाहिर होता है कि जिले के प्रदूषण विभाग को अवैध रूप से चल रहे कोल्हुओ से भारी मात्रा में हो रहे प्रदूषण पर ध्यान न देकर प्रदूषण विभाग केवल और केवल बड़े उद्योगपतियों को तंग कर रहा है ,जबकि पेपर एसोसिएशन की माने तो पिछले कई दिनों से पेपर उद्योग में उत्पादन इकाइयां बंद कर दी गई है वहीं दूसरी ओर सरिया मिलन की भी कई इकाइयां बंद कर दी गई है।

मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप और भाजपा नेता गौरव स्वरूप का भव्य स्वागत, 'मीनाक्षी स्वरूप जिंदाबाद' के लगे जमकर नारे

 





क्षेत्रवासियों की शिकायत पर जलभराव की समस्या का चेयरमैन ने मौके पर ही कराया निस्तारण,


कच्ची सड़क से मदीना चौक तक सडक का होगा सौंदर्यीकरण, मदीना चौक से वाजिद मैम्बर तक की 400 मीटर गली का किया जायेगा निर्माण, 50 लाख की आयेगी लागत



मुजफ्फरनगर, 30 अक्टूबर। नगरपालिका परिषद् की चेयरमैन श्रीमती स्वरूप और उनके पति भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गौरव स्वरूप ने आज कच्ची सडक से मदीना चौक तक सौंदर्यीकरण का शिलान्यास किया। इस अवसर पर दोनों नेताओं ने मदीना चौक से वाजिद सभासद की गली तक लगभग 400 मीटर तक सडक निर्माण का शिलान्यास भी किया। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने पालिका चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप के समक्ष जलभराव की समस्या को रखा, तो उन्होंने तुरंत ही जेई को निर्देशित कर उनकी समस्या का समाधान करा दिया, जिसके बाद क्षेत्रवासियों ने पालिका चेयरमैन का जोरदार स्वागत किया तथा इस दौरान 'मीनाक्षी स्वरूप जिंदाबाद' के जमकर नारे लगाये। 

मिली जानकारी के अनुसार नगरपालिका परिषद् की चेयरमैन श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप और उनके पति भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गौरव स्वरूप ने आज कच्ची सडक से मदीना चौक तक सडक के सौंदर्यीकरण का शिलान्यास किया। इस दौरान मदीना चौक से वार्ड 52 के सभासद वाजिद सभासद की गली तक 50 लाख की लागत से निर्मित होने वाली 400 मीटर सडक का शिलान्यास भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम बाहूल्य क्षेत्र मदीना चौक के नागरिकों ने चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप के समक्ष क्षेत्र में जलभराव की समस्या को रखा तो चेयरमैन ने मौके पर मौजूद जेई कपिल को निर्देशित करते हुए उक्त समस्या का तुरंत निस्तारण कराने के आदेश दिये। अपनी समस्या का तुरंत निस्तारण होते देख क्षेत्रवासियों ने चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप और भाजपा नेता गौरव स्वरूप का फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। क्षेत्रवासियों ने 'मीनाक्षी स्वरूप जिंदाबाद' के जमकर नारे भी लगाये। इस दौरान पूर्व सभासद विकल्प जैन, सभासद राजीव शर्मा, सभासद वाजिद, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल, मनोज वर्मा, शौकत अंसारी, आकाश गुप्ता पूर्व सभासद, सभासद आदिल आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

सभासद सीमा जैन एवं पूर्व सभासद विकल्प जैन के प्रयासों से हुआ दो दिवसीय मेहंदी कैम्प का आयोजन,चेयरमैन मीनाक्षी ने किया शुभारंभ






 मनपसंद मेहंदी लगवाने के लिये पहुंचें पटेलनगर रामलीला ग्राउंड

नई मंडी पटेलनगर स्थित रामलीला ग्राउंड में दो दिवसीय मेहंदी कैम्प का आयोजन

पालिकाध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप ने किया कैम्प का शुभारम्भ

मुजफ्फरनगर, 30 अक्टूबर। करवाचौथ के मद्देनजर सुहागिन महिलाओं को मेहंदी लगवाने के लिये किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे, इसके लिये क्षेत्रीय सभासद सीमा जैन और पूर्व सभासद विकल्प जैन के प्रयासों से नई मंडी पटेलनगर स्थित रामलीला ग्राउंड में मेहंदी कैम्प का आयोजन किया। मेहंदी कैम्प का शुभारम्भ पालिकाध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप ने किया। कैम्प में भारी संख्या में पहुंचकर महिलाओं ने अपनी मनपसंद मेहंदी लगवाई। 

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पूर्व सभासद विकल्प जैन ने बताया कि करवाचौथ के मद्देनजर सुहागिन महिलाओं को मेहंदी लगवाने के लिये किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसलिए क्षेत्रीय सभासद सीमा जैन के प्रयासों से नई मंडी पटेलनगर स्थित रामलीला मैदान में दो दिवसीय मेहंदी कैम्प का आयोजन किया गया। मेहंदी कैम्प का शुभारम्भ नगरपालिका परिषद् की चेयरमैन श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप ने किया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप और गौरव स्वरूप ने मेहंदी लगाने के लिये कैम्प में पहुंची कन्याओं को इस सराहनीय कार्य के लिये बधाई दी तथा कैम्प की आयोजक सभासद श्रीमती सीमा जैन एवं पूर्व सभासद विकल्प जैन के प्रयासों की प्रशंसा की। कैम्प का आयोजन आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो गया है। इस अवसर पर सभासद सीमा जैन ने सभी माताओं एवं बहनों से अपील की है कि सभी माताएं एवं बहनें समय से पहुँचकर हिन्दू बहन-बेटियों से इस कैम्प में सस्ते दामों पर अपनी मनपसंद मेहंदी लगवाकर इस पवित्र त्यौहार को यादगार बनायें।

शराब ठेकेदारों की बैठक में शराब नीति पर चर्चा


मुजफ्फरनगर । आबकारी आयुक्त महोदय के कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी के प्रांगण में जनपद के समस्त सी०एल० 2, एफ०एल०2, एफ०एल०2बी एवम बार अनुज्ञापियों की मीटिंग उप आबकारी आयुक्त सहारनपुर प्रभार सहारनपुर की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। 

आबकारी आयुक्त  के दिये गए आदेशों के क्रम में आज  कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी के प्रांगण में जनपद के समस्त सी०एल० 2, एफ०एल०2, एफ०एल०2बी एवम बार अनुज्ञापियों की मीटिंग उप आबकारी आयुक्त सहारनपुर प्रभार सहारनपुर की अध्यक्षता में आयोजित की गयी, मीटिंग में अगले सत्र 2024-25 की आबकारी पॉलिसी के संबंध में आवश्यक सुझाव आमंत्रित किए गए, जिससे पॉलिसी को ज्यादा व्यावहारिक एवम राजस्व के दृष्टिकोण से उचित बनाया जा सके। मीटिंग में जिला आबकारी अधिकारी, समस्त आबकारी निरीक्षक एवम संबंधित अनुज्ञापी उपस्थित रहे।

क्रांति सेना व शिवसेना की करवाचौथ पर मुस्लिम लड़कों को मेहंदी कार्यक्रम से दूर रहने की चेतावनी


 मुजफ्फरनगर । क्रांति सेना व शिवसेना ने करवाचौथ पर मुस्लिम लड़को को मेहंदी कार्यक्रम से दूर रहने की चेतावनी देते हुए कहा कि व्यापारी वर्ग भी अपने प्रतिष्ठान पर करवाचौथ पर मेहंदी आदि लगाने के लिए हिन्दू युवक व युवतीयों को हीं रखे, आज क्रांतिसेना शिव सेना महासचिव मनोज सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष डाक्टर योगेंद्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष शरद कपूर, जिला शिवसेना प्रमुख मुकेश त्यागी की उपस्थिति मे हुई बैठक मे पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि कुछ व्यापारी धन कमाने के लालच मे करवाचौथ पर मेहंदी लगाने के लिए मुस्लिम लड़को को रख लेते है इसी प्रकार के शुरूआती अवसर लविंग जिहाद का कारण बनते है, उन्होंने ऐसे व्यापारियों और मुस्लिम लड़को को आगाह करते हुए कहा कि उनके द्वारा कोई भी हिन्दुविरोधी कार्य नुकसान दायक हो सकता है. इस अवसर पर दर्ज़ेनो युवाओं ने क्रांतिसेना की सदस्य्ता ग्रहण की पार्टी पदाधिकारियो ने पटका पहनाकर उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.देवेंद्र चौहान, अनुज चौधरी, ओमकार पंडित, अलोक अग्रवाल, संजय चौधरी, हरेंद्र शर्मा, जितेंद्र गोस्वामी, ललित रुहेला, उज्जवल पंडित शैलेन्द्र विश्कर्मा, शेंकी शर्मा, सचिन जोगी, हेमकुमार, प्रभात कुमार आदि उपस्थित रहे। 

अखिलेश यादव के साथ साइकिल यात्रा में शामिल नेता की मौत


लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में ही साइकिल यात्रा में शामिल सपा नेता रवि भूषण यादव (राजन) का हार्ट अटैक से निधन हो गया है।

बताया गया है कि राजन अखिलेश यादव के साथ साइकिल यात्रा में शामिल हुए थे। साइकिल यात्रा के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में लाया गया था। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का कहना था कि उनकी अस्पताल में आने से पहले ही मौत हो चुकी थी। रवि भूषण समाजवादी पार्टी के कार्यकारिणी सदस्य थे। उनके निधन पर अखिलेश यादव व अन्य नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।

बड़े मुस्लिम नेता के बेटे ने आत्महत्या की


लाहौर। बड़े मुस्लिम नेता मौलाना तारिक जमील के बेटे ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा की काफी समय से थोड़ा डिप्रेशन में था।

जिम में व्यायाम करने के दौरान ही उसने अचानक से जिम के ही सिक्योरिटी गार्ड से हथियार छीन कर अपने सीने में गोली मारी ली। घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड है।

जाट प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया


मुजफ्फरनगर। जाट संसार पत्रिका के बेनर तले होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मु0नगर में जाट प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में कई प्रदेशों के जाट प्रतिनिधियों ने भाग लिया। समारोह में कई राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडियों सहित ग्राम प्रधान, प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य सहित कई प्रतिष्ठित गणमान्य लोगों को भी सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर बोलते हुए समाजवादी चिन्तक रघु ठाकुर जी ने कहा कि कौम की भलाई के लिए सभी को मिल जुल कर आगे बढना है, जाट कौम सर्वसमाज की हित रक्षक है, उन्होंने बच्चों की पढाई लिखाई पर विशेष जोर देने के लिए कहा। 

जम्मू से आये पूर्व मेयर मनमोहन सिंह ने कहा कि जाटों को जोडने का कार्य पत्रिका द्वारा किया जा रहा है, जो सराहनीय है। आज विभिन्न प्रदेशों के जाट एक मंच पर इकट्ठा हुए है इससे भाई चारा बढता है। 

डॉ0 शालिनी राकेश ने कहा कि जाट कौम को महिलाओं की प्रत्येक क्षेत्र में भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए जिससे महिलाएं भी विकास में अपनी भूमिका निभा सके।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ0 राममोहन  ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमें अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा तथा बच्चों में संस्कार भी कायम करने होगें जिससे वह माता-पिता और बडे बुजुर्गों का सम्मान कर सके, आपने कहा मेरे माता-पिता ने मुझे अच्छे से पढ़ाया लिखाया इसी कारण से मैं आपके बीच बोल रहा हूँ, हम सबको अपने माता-पिता को भगवान मानना चाहिए। 

कार्यक्रम अध्यक्ष कुवर देवराज सिंह पंवार ने कहा कि आज के इस सम्मान समारोह में विभिन्न प्रदेशों से प्रतिनिधि आये हैं, हमें इनका सम्मान करने का सौभाग्य मिला है यह हमारे जिले के लिए बहुत गौरव की बात है। 

कार्यक्रम को सम्बोधित करने वालो में वीरपाल सिंह जाट, प्रवेन्द्र दहिया, डॉ0 अनिल राठी, एस0के0 वर्मा, बाबूराम बालियान, योगेश चौधरी, राजपाल सिंह पूर्व प्रधान, हरिराज सिंह, कैप्टन विनोद कुमार, कर्नल सुधीर चौधरी, मनीषा अहलावत, सरदार मोहनसिंह भट्टी, जगरूप सहरावत, पूनम चौधरी, कविता चौधरी, प्रो0 ज्योति, डॉ0 नीलम राठी, अरूण प्रताप सिंह, हरेन्द्र सिंह काकरान, सुरेश राठी, प्रधान अनिल पंवार आदि शामिल रहें कार्यक्रम का संचालन डॉ0 हृदेश चौधरी व अनंगपाल राठी ने संयुक्त रूप से किया।  

छात्रा की मौत के जिम्मेदार युवक पुलिस ने मिट्टी में मिलाया


गाजियाबाद। बीटेक छात्रा कीर्ति सिंह से मोबाइल लूटने के चक्कर में लड़की की मौत का जिम्मेदार दूसरा बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है। ये एनकाउंटर सोमवार तड़के पांच बजे के आसपास मसूरी इलाके में हुआ है। छात्रा कीर्ति की रविवार शाम यशोदा हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में एक लुटेरा पहले ही एनकाउंटर में घायल हो चुका है। वह जेल जा चुका है। वहीं एक SHO को सस्पेंड और दो इंस्पेक्टरों को लाइनहाजिर किया जा चुका है।

स्ट्रेचर पर तड़पता रहा पूर्व सांसद का बेटा, नहीं किया भर्ती :हो गई मौत


लखनऊ। एसपीजीआई में इलाज नहीं मिलने से बांदा के पूर्व भाजपा सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा के पुत्र की मौत हो गई। 

गुर्दे की बीमारी से जूझ रहे बेटे प्रकाश मिश्रा की मौत पर रोष है। बताया जा रहा है कि इमरजेंसी में बेड नहीं खाली होने की बात कह कर प्रकाश को भर्ती नहीं किया गया। पूर्व सांसद डॉक्टर के आगे गिड़गिड़ाते रहे, डॉक्टर ने कहा बेड खाली नहीं है। इस दौरान पूर्व सांसद का बेटा डेढ़ घंटे स्ट्रेचर पर तड़पता रहा। 

बेटे की मौत के बाद पूर्व सांसद इमरजेंसी में धरने पर बैठ गए। मामले में  जांच के आदेश दिए गए हैं।तीन सदस्य जांच कमेटी आज रिपोर्ट देगी। 

मीनाक्षी स्वरूप व पारुल मित्तल ने किया मेहंदी कार्यक्रम का शुभारंभ


मुजफ्फरनगर । नई मंडी बड़ी धर्मशाला में आयोजित करवा चौथ मेहंदी कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप एवं नई मंडी सभासद पारुल मित्तल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और खुद भी मेंहदी लगवाई।
 विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल कार्यकर्ता करवा चौथ पर्व को लेकर अलर्ट पर हैं और नगर के मुख्य बाजारों में गस्त अभियान चलाकर हिंदू महिलाओं एवं युवतियों को मेहंदी लगाने वाले युवकों और युवतियों का आधार कार्ड चेक कर रहे हैं। तुम ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा नगर में 11 स्थान पर मेहंदी कैंप लगाया गया है जिसमें हिंदू समाज की बहन बेटियों के द्वारा ही मेहंदी लगाई जा रही है। विश्व हिंदू परिषद के मेहंदी कैंप में पहुंची नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप और भाजपा नेता अंचित मित्तल की धर्मपत्नी नई मंडी भाजपा सभासद पारुल मित्तल ने भी विश्व हिंदू परिषद के मेहंदी कैंप में पहुंच मेहंदी लगवाई।।

बुखार से पीड़ित इस विधायक के निधन पर छाया शोक


रुड़की । मंगलौर से बसपा के विधायक सरवत करीम अंसारी का दिल्ली के एक अस्पताल में उपचार के दौरान सोमवार सुबह निधन हो गया। विधायक के निधन की सूचना मिलते ही शोक की लहर दौड़ गई। सरवत करीम अंसारी कई दिनो से बुखार से पीड़ित थे। जबकि उन्हें दिमाग संबंधित समेत अन्य बीमारी भी थी। वह दो बार के मंगलौर के विधायक थे।

सोमवार इन राशियों के लिए लाया खास उपहार

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



 🌤️  *दिनांक - 30 अक्टूबर 2023*

🌤️ *दिन - सोमवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 

🌤️ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार आश्विन)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - द्वितीया  रात्रि 10:22 तक तत्पश्चात तृतीया*

🌤️ *नक्षत्र - कृत्तिका  31 अक्टूबर प्रातः 04:01 तक तत्पश्चात रोहिणी*

🌤️ *योग - व्यतिपात शाम 05:33 तक  तत्पश्चात वरीयान*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 08:06 से सुबह 09:31 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:41*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:02*

👉 *दिशाशूल- पूर्व दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - 

💥 *विशेष -  द्वितीया को बृहती (छोटा  बैगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *लक्ष्मी किसको सताती है, किसको सुख देती है* 🌷

👉🏻 *जहाँ शराब-कबाब का सेवन, दुर्व्यसन, कलह होता है वहाँ की लक्ष्मी ‘वित्त’ बनकर सताती है, दुःख और चिंता उत्पन्न करती है | जहाँ लक्ष्मी का धर्मयुक्त उपयोग होता है वहाँ वह महालक्ष्मी होकर नारायण के सुख से सराबोर करती हैं |*

🙏🏻

              🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *कार्तिक मास* 🌷

➡ *29 अक्टूबर, रविवार से  कार्तिक मास प्रारंभ हो चुका है ।*

💥 *विशेष ~ गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार अभी अश्विन मास है ।*

🌷 *कार्तिक मास में वर्जित* 

🙏🏻 *ब्रह्माजी ने नारदजी को कहा : ‘कार्तिक मास में चावल, दालें, गाजर, बैंगन, लौकी और बासी अन्न नहीं खाना चाहिए | जिन फलों में बहुत सारे बीज हों उनका भी त्याग करना चाहिए और संसार – व्यवहार न करें |*’

🌷 *कार्तिक मास में विशेष पुण्यदायी* 

🙏🏻 *प्रात: स्नान, दान, जप, व्रत, मौन, देव – दर्शन, गुरु – दर्शन, पूजन का अमिट पुण्य होता है | सवेरे तुलसी का दर्शन भी समस्त पापनाशक है | भूमि पर शयन, ब्रह्मचर्य का पालन, दीपदान, तुलसीबन अथवा तुलसी के पौधे लगाना हितकारी है |*

🙏🏻 *भगवदगीता का पाठ करना तथा उसके अर्थ में अपने मन को लगाना चाहिए | ब्रह्माजी नारदजी को कहते हैं कि ‘ऐसे व्यक्ति के पुण्यों का वर्णन महिनों तक भी नहीं किया जा सकता |’*

🙏🏻 *श्रीविष्णुसहस्त्रनाम का पाठ* **

 *करना भी विशेष लाभदायी है | 'ॐ नमो नारायणाय '| इस महामंत्र का जो जितना अधिक जप करें, उसका उतना अधिक मंगल होता है | कम – से – कम १०८ बार तो जप करना ही चाहिए |*

🙏🏻 *प्रात: उठकर करदर्शन करें | ‘पुरुषार्थ से लक्ष्मी, यश, सफलता तो मिलती है पर परम पुरुषार्थ मेरे नारायण की प्राप्ति में सहायक हो’ – इस भावना से हाथ देखें तो कार्तिक मास में विशेष पुण्यदायी होता है |*

🙏🏻 *सूर्योदय के पूर्व स्नान अवश्य करें*

🙏🏻 *जो कार्तिक मास में सूर्योदय के बाद स्नान करता है वह अपने पुण्य क्षय करता है और जो सूर्योदय के पहले स्नान करता है वह अपने रोग और पापों को नष्ट करनेवाला हो जाता है | पूरे कार्तिक मास के स्नान से पापशमन होता है तथा प्रभुप्रीति और सुख – दुःख व अनुकूलता – प्रतिकूलता में सम रहने के सदगुण विकसित होते हैं |* 

🙏🏻 *हम छोटे थे तब की बात है | हमारी माँ कार्तिक मास में सुबह स्नान करती, बहनें भी करतीं, फिर आस - पडोस की माताओं - बहनों के साथ मिल के भजन गातीं | सूर्योदय से पहले स्नान करने से पुण्यदायी ऊर्जा बनती है, पापनाशिनी मति आती है | कार्तिक मास का आप लोग भी फायदा उठाना |*

🌷 *३ दिन में पूरे कार्तिक मास के पुण्यों की प्राप्ति*

🙏🏻 *कार्तिक मास के सभी दिन अगर कोई प्रात: स्नान नहीं कर पाये तो उसे कार्तिक मास के अंतिम ३ दिन – त्रयोदशी, चतुर्दशी और पूर्णिमा  को 'ॐकार' का जप करते हुए सुबह सूर्योदय से तनिक पहले स्नान कर लेने से महिनेभर के कार्तिक मास के स्नान के पुण्यों की प्राप्ति कही गयी है |*

🙏🏻 

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞पंचक प्रारंभ : सोमवार, 20 नवंबर 2023 पूर्वाह्न 10:07 बजे


पंचक समाप्त: शुक्रवार, 24 नवंबर 2023 अपराह्न 04:01 बजे


पंचक प्रारंभ: रविवार, 17 दिसंबर 2023 अपराह्न 03:45 बजे


पंचक समाप्त: गुरुवार, 21 दिसंबर 2023 रात 10:09 बजे

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष

अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9,


 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052,

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु


 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष


नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। आपके लिए यह वर्ष सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए किसी जोखिम भरे काम को करने से बचने के लिए रहेगा। आपको कोई मूल्यवान वस्तु भेट स्वरूप प्राप्त हो सकती है। आप जीवनसाथी को शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं, जिसमें आप अपनी जेब का ख्याल अवश्य रखें। आपके खर्च आपका सिरदर्द बनेंगे, लेकिन फिर भी आप हंसते-हंसते सह पाएंगे। माता-पिता से यदि आप किसी बात को कहे, तो उसमें जिद ना दिखाएं, नहीं तो उन्हें आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। आपके कुछ विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए एक से अधिक स्रोतों से आय दिलाने वाला रहेगा और कला कौशल को बल मिलेगा। आप अपने जीवन स्तर में सुधार लाने की पूरी कोशिश करनी होगी, लेकिन आप अपनी जिम्मेदारियों से पीछे ना हटें, नहीं तो समस्या हो सकती है। परिवार में छोटे बच्चों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ आ सकता है। आप अपनी अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे। राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों की लोकप्रियता बढे़ेंगी, जिससे उन्हें लाभ भी मिलेगा।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आपको व्यापार में नियंत्रण बनाए रखना और अपने खर्चों पर अंकुश लगाए, नहीं तो समस्या हो सकती है। किसी से उधार लेने से बचें। विभिन्न कार्यों में आप अच्छा निवेश करेंगे। वाणिज्यिक गतिविधियों पर अपना नियंत्रण बनाए रखें। आपके घर में चल रही समस्याएं आपके लिए सिरदर्द बनेगी, जिन्हें आप अपनी चतुर बुद्धि से मात दे सकते हैं। आपको किसी काम में अनुशासन पर पूरा ध्यान देना होगा। किसी सरकारी मामले में ढील दी, तो इससे आपको कोई नुकसान हो सकता है।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए तरक्की लेकर आने वाला है, जिससे काम में आप आगे बढ़ेंगे, उसमें आप सफल रहेंगे और किसी काम को पहल करने की आदत आपकी अच्छी रहेगी। आपको कार्यक्षेत्र में छोटों की गलतियों को बड़प्पन दिखाते हुए माफ करना होगा, लेकिन किसी से आप धन उधार ना लें, नहीं तो समस्या हो सकती है। मित्रों का आपको पूरा साथ मिलेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी से किसी मन की इच्छा को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपके कुछ नए प्रयास रंग लाएंगे। आपको संतान पक्ष की ओर से कोई सूचना सुनने को मिल सकती है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला वाला है। आपकी किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है। आपको वरिष्ठ सदस्यों से अपने मन की बात को कहने का मौका मिलेगा। आर्थिक विषय में आपको तेजी दिखानी होगी और  आपको अपनी सोच में नकारात्मकता नहीं लानी है, नहीं तो समस्या हो सकती है। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आपका कोई बड़ा लक्ष्य आज पूरा हो सकता है। किसी नए घर को खरीदने की भी पूरी कोशिश करेंगे, जिसमें आप सफल भी अवश्य होंगे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धार्मिक कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आपकी दीर्घकालिक योजना पर आपका पूरा फोकस रहेगा। आपको भगवान के प्रति आस्था बढ़ेगी। भाईचारे पर आपका पूरा जोर रहेगा। सामाजिक विषयों में आपको सक्रियता दिखानी होगी। बड़ों की मदद से आप आगे बढ़ेंगे, लेकिन जो लोग किसी काम को लेकर लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो उन्हें अपने किसी परिजन से बातचीत करनी होगी। आपको किसी विरोधी की चालों को समझना होगा, तभी आप उनसे बाहर निकाल सकेंगे।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप अपने डेली रूटीन में कोई बदलाव न करें और आप अपनी वाणी व व्यवहार में संतुलन बनाए रखें। सूझबूझ से आप आगे बढ़ेंगे, तो आपको अच्छा लाभ होगा। मित्रों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। किसी काम को धैर्य और साहस से करें, तभी वह पूरा होता दिख रहा है। परिजनों का साथ आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। यदि आपने स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को नजर अंदाज किया, तो बाद में वह कोई बड़ी बीमारी का रूप ले सकती हैं। संतान से आपको किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए साझेदारी में किसी काम को करने के लिए अच्छा रहेगा और आप अपने कामों में निसंकोच होकर आगे बढे़ंगे, जिसमें आप किसी भी सही गलत के बारे में कुछ नहीं सोचेंगे और आपको किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा, जिसमें आप अपनी बात लोगों के सामने अवश्य रखें। आपकी साख सम्मान में वृद्धि होगी। आपको अपने साथियों पर पूरा भरोसा बनाए रखना होगा और आपके नेतृत्व क्षमता को भी बढ़ावा मिलेगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बहुत ही सूझ बूझ दिखाकर आगे बढ़ाने के लिए रहेगा। आपको उधार के लेनदेन से बचना होगा। आपको आय और व्यय बढ़ने से संतुलन बनाकर चलें। किसी बड़े निवेश की तैयारी आप पूरे जोर से कर सकते हैं, लेकिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को अपने कामों को प्राथमिकता देनी होगी। आपकी कार्य क्षमता में भी वृद्धि होगी। व्यवसाय से जुड़ा कोई मामला आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको कुछ ठगी लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। आप जल्दबाजी में कोई काम ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज आपको अपने लक्ष्यों पर पूरा फोकस बनाएं रखना होगा। आपका कोई मित्र आपके लिए मददगार साबित होगा। यदि आपको कोई रोग लंबे समय से सता रहा था, तो उसमें आपके कष्टों में वृद्धि हो सकती है और व्यर्थ के बातों में आपको पड़ने से बचना होगा। आपके निजी संबंधों में सुधार लाना होगा। आप अपनी ऊर्जा और समय दोनों को बेकार में व्यर्थ ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। विद्यार्थियों का ध्यान पढ़ाई लिखाई से भटक सकता है, जिसके कारण उन्हें शिक्षा में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आपको किसी परिजन से यदि किसी धन संबंधित मदद को मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपकी सुख सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। प्रशासनिक मामलों में आप अपनी आंख और कान खुले रखें। यदि आपको कोई निवेश संबंधी सूचना सुनने को मिले, तो उसमें बहुत ही सोच विचारकर धन लगाएं, नहीं तो समस्या हो सकती है और आपको अपने कामों में प्राथमिकता देनी होगी। घर परिवार में सुख समृद्धि बढ़ने से आप प्रसन्न रहेंगे। सभी के प्रति आदर सम्मान का भाव बनाए रखें और किसी बात को लेकर आप बहसबाजी में ना पड़े, नहीं तो इससे आपके आपसी रिश्तों में दरार पैदा हो सकती है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपकी पद प्रतिष्ठा में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं, जिसमें अपने माता-पिता को साथ लेकर जाना बेहतर रहेगा। आप सामाजिक कार्यों पर पूरा जोर देंगे, जिससे आपको कोई अच्छा पद भी प्राप्त हो सकता है। आप लोगों से मेलजोल बढ़ाने में भी कामयाब रहेंगे। कुछ नए संपर्कों का आपको पूरा लाभ मिलेगा। आपका यदि कोई किसी नये वाहन को खरीदने का सपना लंबे समय से अटका हुआ था, तो वह भी  पूरा हो सकता है, लेकिन आपको संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान देना होगा

कैलाशानंद गिरी जी से मिलने पहुंचे कुमार विश्वास


हरिद्वार । हरिद्वार और बद्रीनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंचे हिन्दी कवि, वक्ता और सामाजिक-राजनैतिक कार्यकर्ता कुमार विश्वास,  उमेश कुमार (विधायक खानपुर) ने सपरिवार आकर श्री सिद्धपीठ दक्षिण काली मंदिर में विराजमान माई का दर्शन पूजन किया। पूजन के उपरान्त पूज्य गुरुदेव निरंजन पीठाधीश्वर श्री श्री १००८ आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरि जी महाराज से शिष्टाचार भेंट कर आशीर्वाद लिया। पूज्य गुरु जी से कुमार विश्वास जी, उमेश कुमार जी, श्री संगीत सिंह सोम जी के साथ-साथ सभी से विभिन्न विषयों पर वार्ता की। पूज्य गुरु जी ने सभी को माई चुनरी प्रसाद और नारियल उढ़ाकर आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर श्री ओम प्रकाश जमदग्नि जी भी उपस्थित रहे।

रविवार, 29 अक्टूबर 2023

अवैध खनन करते चार ट्रैक्टर व एक मशीन को पकड़े

 


मुजफ्फरनगर । एस.डी.एम. मोनालिसा जौहरी ने अवैध खनन करते चार ट्रैक्टर व एक मशीन को पकड लिया। 

देर रात्रि 09:30 बजे उपजिलाधिकारी (न्यायिक) जानसठ मोनालिसा जौहरी को दूरभाष पर शिकायत मिली कि जानसठ कस्वे में  रात में मशीन के द्वारा मिट्टी का अवैध रूप से खनन किया जा रहा है शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मोनालिसा जौहरी ने नायब तहसीलदार जानसठ अजय कुमार व हमराहो को साथ लेकर मौके पर छापा मारा। मौके पर सरकारी वाहन को देखकर खनन माफिया भाग गए जबकि उपजिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी ने मौके पर से 01 ट्रैक्टर ट्रॉली मिट्टी से भरी हुई तथा 2 ट्रैक्टर ट्रॉली खाली व एक मशीन मय ट्रैक्टर जोकि अवैध रूप से मिट्टी की खुदाई कर रही थी को मौके से पकड़ लिया और पकड़ कर थाना जानसठ ले आई तथा उक्त प्रकरण की जानकारी अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेंद्र बहादुर को दी। उपजिलाधिकारी (जे) मोनालिसा जौहरी की खनन पर इस तरह की त्वरित कार्यवाही से हड़कंप मच गया।

उपजिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी ने बताया कि आज सी.यू.जी. नम्बर पर अवैध खनन की सूचना मिली थी जिस पर ततकाल कार्यवाही की गई है। आगे भी इस तरह की कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। किसी भी दशा में अवैध खनन बर्दाश्त नही किया जाएगा।

मेरठ वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से माँ और दो मासूम बेटियों की मौत

 


मेरठ । कंकरखेड़ा क्षेत्र में कासमपुर फाटक पर रविवार शाम आनंद विहार से देहरादून जा रही वंदे भारत ट्रेन से रेहड़ा टकरा गया। रेहड़े में सवार महिला और उसकी दो बेटियों की मौत हो गई। पति बाल-बाल बचा।

छावनी के रजबन निवासी नरेश अपनी पत्नी 40 वर्षीय मोना और दो बेटियों 14 वर्षीय मनीषा और सात वर्षीय चारू के साथ रेहड़े से अपनी बहन लक्ष्मी से मिलने कंकरखेड़ा के अशोकपुरी जा रहा था। नरेश रेहड़ा चला रहा था और पत्नी व दोनों बेटियां पीछे बैठी थीं। कासमपुर रेवले फाटक बंद होने पर वह नीचे से रेहड़ा निकालने लगा। तभी वंदेभारत ट्रेन आ गई।रेहड़े का पिछला हिस्सा ट्रेन से टकरा गया। जिससे रेहड़े के साथ चल रही लक्ष्मी और दोनों बेटियों की मौत हो गई। लोको पायलट ने ट्रेन एक किमी दूर कैंट स्टेशन पर रोकी। यहां पर इस ट्रेन का स्टापेज नहीं है। दो मिनट बाद उसे देहरादून के लिए रवाना किया गया। डीएम दीपक मीणा व एसएसपी रोहित सिंंह सजवाण भी मौके पर पहुंचे।

VIDIO :ट्रैक्टर पर स्टंट करते युवक की मौत



गुरदासपुर। पंजाब के बटाला में मेले में स्टंट कर रहे स्टंटमैन सुखमनदीप सिंह की ट्रैक्टर के नीचे आने से मौत हो गई। 29 साल का सुखमनदीप सिंह अपने ही ट्रैक्टर से स्टंट करते समय उसके नीचे आ गया।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मुजफ्फरनगर में पीईटी परीक्षा में मुन्ना भाई गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा P.E.T. -2023 परिक्षा मे मुन्नाभाई ( नकल करने वाला ) शातिर मय फर्जी प्रवेश पत्र , आधार कार्ड सहित गिरफ्तार किया है। 

आज डीएवी इंटर कालेज मुजफ्फरनगर मे दिनांक 29.10.23 को अभ्यार्थी मनोज कुमार के स्थान पर फर्जी प्रवेश पत्र के आधार पर परीक्षा देने आये अभियुक्त सतेन्द्र कुमार पुत्र श्री ओमपाल सिह निवासी सद्दोबेर अहम्ताली बिजनौर को मय फर्जी दस्तावेजो के साथ PET -2023 की परीक्षा देते हुए गिरफ्तार किया गया अभियुक्त सातिर किस्म का अपराधी है जो बच्चो को कोचिंग देता है अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है अभियुक्त के सम्बन्ध मे जाँच व जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सतेन्द्र कुमार पुत्र श्री ओमपाल सिह निवासी सद्दोबेर अहम्ताली बिजनौर बताया गया है। 


केरल में ईसाई प्रार्थना सभा में पांच धमाके, 1 की मौत 45 घायल

 


कोच्चि। केरल के एर्नाकुलम में ईसाइयों की प्रार्थना सभा में रविवार को विस्फोट हुए। इस विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हुई है और अब तक 45 से अधिक लोग घायल हुए हैं। सूत्रों ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी ली है और उसने पुलिस के सामने सरेंडर किया है।

केरल में ईसाई प्रार्थना सभा में 5 सीरियल ब्लास्ट की घटना को लेकर यूपी में ATS और पुलिस को हाईअलर्ट पर किया गया , अभी तक ब्लास्ट  में 2 महिलाओ की मौत , 100 से ज्यादा लोग घायल हुए , ब्लास्ट के बाद NIA और ATS की टीम मौके पर पहुँची , गृहमंत्री अमितशाह ने केरल के सीएम पी विजयन से बात करके हर सम्भव मदद का भरोसा दिया , गृहमंत्री ने NIA और NSG को जाँच के आदेश दिए , गत दिवस ही हमास के लीडर ने केरल में वर्चुअल भड़काऊ भाषण दिया था , इसके बाद ही ये धमाके किये गए है , यूपी में ATS और पुलिस को इजराइल - हमास से जुडी हर गतिविधि पर निगरानी रखने के लिए कहा गया है , इन सीरियल ब्लास्ट के बाद दिल्ली मुंबई समेत देश के सभी राज्यों - महानगरों में भी हाईअलर्ट जारी किया गया है , केरल के डीजीपी शेख दरवेश ने बताया की धमाकों में IED का इस्तेमाल किया गया था , ब्लास्ट के दौरान प्रार्थना सभा में 2 हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे , मृतकों का आकंड़ा बढ़ सकता है।

यूपी विधानमंडल के शीत सत्र में अनुपूरक बजट की तैयारी


लखनऊ । यूपी विधानमंडल के शीत सत्र में अनुपूरक बजट की तैयारी की जा रही है। 

सरकार वर्तमान वित्तीय वर्ष का पहले अनुपूरक बजट लाने की तैयारी में है। इसमें अनुपूरक बजट से बड़ी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए व्यवस्था की जाएगी। बीजेपी के लोक संकल्प पत्र के वादों को भी पूरा करने की कोशिश की जाएगी।यूपी का अनुपूरक बजट 35 से 40000 करोड रुपए हो सकता है। यूपी सरकार नवंबर के दूसरे पखवाड़े में  शीतकालीन सत्र बुला सकती है। वित्त विभाग 2023-24 के पहले अनुपूरक बजट की तैयारी में जुटा है। अयोध्या में चल रही परियोजनाओं के लिए भी खास इंतजाम किया जाएगा। अयोध्या के श्री राम मंदिर लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर भी बजट में व्यवस्था होगी। 

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...