रविवार, 29 अक्टूबर 2023

मुजफ्फरनगर में पीईटी परीक्षा में मुन्ना भाई गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा P.E.T. -2023 परिक्षा मे मुन्नाभाई ( नकल करने वाला ) शातिर मय फर्जी प्रवेश पत्र , आधार कार्ड सहित गिरफ्तार किया है। 

आज डीएवी इंटर कालेज मुजफ्फरनगर मे दिनांक 29.10.23 को अभ्यार्थी मनोज कुमार के स्थान पर फर्जी प्रवेश पत्र के आधार पर परीक्षा देने आये अभियुक्त सतेन्द्र कुमार पुत्र श्री ओमपाल सिह निवासी सद्दोबेर अहम्ताली बिजनौर को मय फर्जी दस्तावेजो के साथ PET -2023 की परीक्षा देते हुए गिरफ्तार किया गया अभियुक्त सातिर किस्म का अपराधी है जो बच्चो को कोचिंग देता है अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है अभियुक्त के सम्बन्ध मे जाँच व जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सतेन्द्र कुमार पुत्र श्री ओमपाल सिह निवासी सद्दोबेर अहम्ताली बिजनौर बताया गया है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बघरा में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

मुजफ्फरनगर। तितावी क्षेत्र में सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई।  तितावी थाना क्षेत्र के बघरा में सड़क हादसे में बाइक सवार 22 वर्षीय आदित्य ...