मुजफ्फरनगर । शहर कोतवाली इलाके के शामली रोड पर एक फल व्यापारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह सेव को झूठा कर ठेली पर लगाता नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।
मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।
शनिवार को न्यू खतौली से न्यू पिलखनी तक डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर परियोजना का सफल परीक्षण किया गया। यह परीक्षण एलएंडटी की ओर से परियोजना के 225 किलोमीटर के हिस्से को पूरा कर चुका है, जबकि डीएफसीसी ने ईडीएफसी पैकेज के लिए 1337 किलोमीटर के हिस्से को पूरा कर लिया है। शनिवार दोपहर खतौली स्टेशन भवन में पूजा की गई। जहां से इलेक्ट्रिक और डीजल इंजन से न्यू पिलखनी रेलवे स्टेशन तक ट्रायल किया गया। पूरे रेलवे ट्रैक पर कहीं कोई दिक्कत नहीं आई और सफल ट्रायल हो गया। अब इस रेलवे ट्रैक पर एक नवंबर से मालगाड़ियों का संचालन शुरू हो जाएगा। माल लदी ट्रेनों को ट्रैक से निकाला जाएगा। मालगाड़ियों का अलग संचालन शुरू होने से यात्री ट्रेनें घंटों लेट नहीं होगी। क्योंकि, अभी तक मालगाड़ी और यात्री ट्रेनों के एक ही ट्रैक है, जिसकी वजह से यात्री ट्रेनें अक्सर आउटर पर खड़ी रहती हैं। ट्रायल के दौरान डीएफसीसी से सीजीएम पवन, उपाध्यक्ष कुलदीप, एलएंडी अधिकारी एके सिंह, परियोजना निदेशक सतेंद्र सक्सेना, प्रोजेक्ट हैड रमन चौधरी आदि मौजूद रहे।
बता दे की आलिया की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वकील ने एक अर्जी विशेष अदालत पोक्सो में दाखिल किया और प्रोटेस्ट दाखिल करने के लिए समय मांगा कोर्ट के ज़ज़ रितेश सचदेवा ने प्रोरेस्ट दाखिल करने के लिए 7 नवंबर नियत की है इसके बाद आलिया अपने वकील के साथ दिल्ली कार में लौट गई।
इस बीच विशेष लोक अभियोजक प्रदीप बालयान ने बताया कि कोर्ट ने प्रोटेस्ट दाखिल करने के लिए 7 नवंबर नियत की है। एम रहमान
🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌤️ *दिनांक - 07 अक्टूबर 2023*
🌤️ *दिन - शनिवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*
🌤️ *शक संवत -1945*
🌤️ *अयन - दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु*
🌤️ *मास - आश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार भाद्रपद)*
🌤️ *पक्ष - कृष्ण*
🌤️ *तिथि - अष्टमी सुबह 08:08 तक तत्पश्चात नवमी*
🌤️ *नक्षत्र - पुनर्वसु रात्रि 11:57 तक तत्पश्चात पुष्य*
🌤️ *योग - शिव सुबह 08 अक्टूबर सुबह 06:03 तक तत्पश्चात सिद्ध*
🌤️ *राहुकाल - सुबह 09:29 से सुबह 10:58 तक*
🌞 *सूर्योदय-06:32*
🌤️ *सूर्यास्त- 18:20*
👉 *दिशाशूल- पूर्व दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण - अविधवा नवमी,नवमी का श्राद्ध,सौभाग्यवती का श्राद्ध*
💥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
💥 *ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*
💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*
💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*
🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞
🌷 *सर्वलाभ की कुंजी* 🌷
👉🏻 *कैसा भी बीमार व्यक्ति हो, उसको हरिनाम की, ‘हरि ॐ’ की साधना दे दो, चंगा होने लगेगा |* *बिल्कुल पक्की बात है !*
👉🏻 *आपको स्वस्थ रहना है तो भी भगवान का नाम, प्रसन्न तथा निरहंकारी रहना है तो भगवान का नाम, उद्योगी एवं साहसी होना है तो भगवान का नाम और पूर्वजों का मंगल करना है तो भी भगवान का नाम....|*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *पुष्य नक्षत्र योग* 🌷
➡ *08 अक्टूबर 2023 रविवार को सूर्योदय से रात्रि 02:45 (09 अक्टूबर 02:45 AM) तक रविपुष्यामृत योग है ।*
🙏🏻 *१०८ मोती की माला लेकर जो गुरुमंत्र का जप करता है, श्रद्धापूर्वक तो २७ नक्षत्र के देवता उस पर खुश होते हैं और नक्षत्रों में मुख्य है पुष्य नक्षत्र, और पुष्य नक्षत्र के स्वामी हैं देवगुरु ब्रहस्पति | पुष्य नक्षत्र समृद्धि देनेवाला है, सम्पति बढ़ानेवाला है | उस दिन ब्रहस्पति का पूजन करना चाहिये | ब्रहस्पति को तो हमने देखा नहीं तो सद्गुरु को ही देखकर उनका पूजन करें और मन ही मन ये मंत्र बोले –*
*ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम : |...... ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम : |*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *कैसे बदले दुर्भाग्य को सौभाग्य में* 🌷
🌳 *बरगद के पत्ते पर गुरुपुष्य या रविपुष्य योग में हल्दी से स्वस्तिक बनाकर घर में रखें |*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *रविपुष्यामृत योग* 🌷
🙏🏻 *‘शिव पुराण’ में पुष्य नक्षत्र को भगवान शिव की विभूति बताया गया है | पुष्य नक्षत्र के प्रभाव से अनिष्ट-से-अनिष्टकर दोष भी समाप्त और निष्फल-से हो जाते हैं, वे हमारे लिए पुष्य नक्षत्र के पूरक बनकर अनुकूल फलदायी हो जाते हैं | ‘सर्वसिद्धिकर: पुष्य: |’ इस शास्त्रवचन के अनुसार पुष्य नक्षत्र सर्वसिद्धिकर है | पुष्य नक्षत्र में किये गए श्राद्ध से पितरों को अक्षय तृप्ति होती है तथा कर्ता को धन, पुत्रादि की प्राप्ति होती है |*
🙏🏻 *इस योग में किया गया जप, ध्यान, दान, पुण्य महाफलदायी होता है परंतु पुष्य में विवाह व उससे संबधित सभी मांगलिक कार्य वर्जित हैं | (शिव पुराण, विद्येश्वर संहिताः अध्याय 10)*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक प्रारंभ : मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 04:23 बजे
पंचक समाप्त: शनिवार, 28 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 07:31 बजे
एकादशी तिथि
अक्टूबर में
कृष्ण पक्ष एकादशी (इंदिरा एकादशी, अश्विना, कृष्ण एकादशी)
मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023
09 अक्टूबर 2023 दोपहर 12:37 बजे - 10 अक्टूबर 2023 दोपहर 03:09 बजे
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष
दिनांक 7 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं।
शुभ दिनांक : 7, 16, 25
शुभ अंक : 7, 16, 25, 34
शुभ वर्ष : 2023
ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु
शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून
कैसा रहेगा यह वर्ष
नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन व्यवसाय के मामले में कुछ कमजोर रहने वाला है। व्यवसाय में आपकी कोई पुरानी डील फाइनल होते-होते रह सकती है। आप अपनी वाणी व व्यवहार में मधुरता बनाए रखें,तभी आप लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। आप यदि किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो,तो वहां लोगों से बहुत ही तोल मोल कर बात करें। आपका कोई मित्र आपसे यदि धन उधार मांगे तो आप उसकी मदद अवश्य करें।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
वृषभ राशि के जातकों को आज निर्णय लेने की क्षमता का पूरा लाभ मिलेगा। आप अपने भविष्य को लेकर कोई प्लानिंग कर सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आपसे अपना उधार दिया हुआ धन वापस लेने आ सकता है। विद्यार्थियों की पढ़ाई के साथ-साथ किसी अन्य काम के प्रति भी रुचि जागृत हो सकती है। आप अपनी संपत्ति का बंटवारा कर रहे हैं तो बहुत ही देखभाल कर करें,नहीं तो आपको कोई नुकसान हो सकता है।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके घर किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से परिवार के सदस्य प्रसन्न रहेंगे। आपकी किसी बात को लेकर कार्यक्षेत्र में अधिकारियों से भी नाराज हो सकते हैं। यदि किसी काम के पूरा होने में समस्या आ रही थी तो वह पूरी हो सकती है।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको किसी नए काम की चिंता सता सकती है। विद्यार्थियों ने यदि कोई परीक्षा दी थी तो उसके परिणाम आ सकते हैं। लेनदेन से संबंधित मामलों में आपको सावधान रहना होगा। आपको किसी परिवार के सदस्य के विवाह में आ रही बाधा को लेकर अपने मित्रों से बातचीत कर सकती है। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन तरक्की के नए-नए मार्ग खोलेगा। आप किसी बात को लेकर परेशान रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आज अधिकारी तारीफ करते नजर आएंगे जिसके बाद आपको तरक्की भी मिल सकती है। आपको किसी बड़े लक्ष्य की प्राप्ति हो सकती है। आपके कुछ विरोधी आपसे किसी ऐसी बात को लेकर बातचीत कर सकते हैं, जिसको लेकर आप परेशान थे। आप किसी जरूरी जानकारी को लीक ना होने दें।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ उलझन लेकर आने वाला है जिनको लेकर आप कुछ परेशान रहेंगे। आपको अपने पिताजी की सेहत में चल रही किसी समस्या को लेकर डॉक्टरी परामर्श लेना पड़ सकता है। आपका कोई मित्र आपको धोखा दे सकता है जिससे आपका कोई बड़ा नुकसान भी हो सकता है। बिजनेस कर रहे लोगों को अपनी आंख व कान खुले रखकर काम करना होगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन आय के साधनों में वृद्धि दिलाने वाला रहेगा। आपको एक से अधिक स्रोतों से आय प्राप्त होगी। यदि आपका कोई काम लंबे समय से रुका हुआ था तो आप उसे भी पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। आपको किसी जरूरी जानकारी को किसी अजनबी के सामने शेयर नहीं करना है नहीं तो वह उसका फायदा उठा सकते है। माता-पिता के आशीर्वाद से आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन सेहत के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आप आज अपने शारीरिक कष्टों को नजरंदाज न करें नहीं तो आप किसी बड़ी बीमारी को दावत दे सकते हैं। आपका किसी नई संपत्ति को खरीदने का सपना पूरा होगा। आपको कुछ जरुरी मामलों में ढील देने से बचना होगा नहीं तो समस्या हो सकती है। माता जी से किसी किए हुए वादे को पूरा करेंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन बाकी दिनों में अच्छा रहने वाला है। प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहे हैं तो आज उन्हें फाइनल करने का मौका मिलेगा। जो लोग रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो उन्हें आज कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है। आपको अपने किसी पुराने परिजन से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। विदेश में रह रहे किसी परिजन को लेकर आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा। आप संतान की किसी इच्छा को पूरा कर सकते हैं।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। कार्यक्षेत्र में आप अपने जूनियर्स के साथ मिलजुल कर यदि किसी काम को करेंगे तो आप उसे समय से पहले पूरा करके दे सकते हैं। आपको किसी धन से संबंधित मामलों में स्पष्ट बनाए रखना होगी। परिवार में आपको किसी सदस्य की कोई बात बुरी लग सकती है। कुछ लोग आपकी तरक्की में बाधा बन सकते हैं।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन मिलाजुला रहने वाला है। आपको अपने कुछ विरोधियों से सावधान रहने की आवश्यकता है। आपकी किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है जिसके बाद जीवनसाथी आपसे नाराज हो सकते हैं। आपको कुछ जरूरी मामलों में ढील देने से बचना होगा। लेनदेन से संबंधित मामलों में आप सावधानी बरतें। किसी की कही सुनी बातों में ना आएं नहीं तो समस्या हो सकती है। आपके घर किसी परिजन के आने से आपको धन खर्च बढ़ सकता है।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन सामान्य रहने वाला है। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी, जिसमें आप पुराने गिले शिकवा दूर करेंगे। विद्यार्थी यदि किसी खेल प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं, तो वह उसके लिए आवेदन कर सकते हैं। नौकरी में कार्यरत लोगों को किसी पुरानी नौकरी का ऑफर आ सकता है लेकिन उन्हें अभी पुरानी जगह ही टिके रहना बेहतर रहेगा। आज आपकी धार्मिक कार्यों के प्रति रुचि बढ़ेगी जिसे देख परिवार के सदस्यों को खुशी होगी
थाना शाहपुर पुलिस व एसओजी-2 की बदमाशों के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 01 अभियुक्त को स्वाति अस्पताल बरवाला रोड से घायल/गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 02 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर तथा 01 मोटरसाइकिल बिना नम्बर बरामद की गई। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त जनपद मुजफ्फरनगर के थाना छपार, पुरकाजी, मीरापुर, सिखेडा, खतौली से वांछित एवं 20 हजार रुपये का ईनामी अपराधी है।
केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने मुजफ्फरनगर के परिसीमन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पिछले परिसीमन में कटे हिस्से को जोडकर मुजफ्फरनगर को एक कर दिया जाएगा। जल्द ही मुजफ्फरनगर परिसीमन होगा। उन्होंने कहा कि पहले मोदीपुरम भी मुजफ्फरनगर लोकसभा का हिस्सा था। पिछले परिसीमन में इसे हटा दिया गया था।
गांधी कॉलोनी स्थित श्री श्री गोलोक धाम मंदिर समिति ने भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी व पूर्व विधायक उमेश मलिक का अभिनंदन किया। इस अवसर पर गौरव स्वरूप, जिला पंचायत सदस्य विपिन त्यागी, तरुण पाल, हरेंद्र शर्मा, खतौली से पारस जैन, शरद शर्मा, सचिन त्यागी व घनश्याम भगत आदि भाजपा नेताओं का भी स्वागत किया गया।
बताया गया है कि चंडीगढ़ के रायपुर से 7 साल पूर्व लापता हुआ एक युवक बुधवार को मुजफ्फरनगर से बरामद हुआ है। लापता युवक की उस समय जानकारी हुई जब वह आधार कार्ड पर अपना नाम चेंज करने के लिए जन सेवा केंद्र पर पहुंचा था। 7 साल पूर्व सन 2016 में एक 10 वर्षीय बालक विवेक का चंडीगढ़ के रायपुर से अपहरण कर लिया गया था। आरोप है कि मुजफ्फरनगर जनपद के चरथावल थाना क्षेत्र स्थित नगला रई गांव निवासी मतलूब नाम का एक व्यक्ति 7 साल पूर्व विवेक नाम के इस बालक को सहारनपुर से अपने साथ लेकर आया था। आरोप है कि वहां उसका धर्म परिवर्तन कराकर इस युवक का नाम मोहम्मद उमर रख दिया गया था, जिसके बाद से यह युवक लगातार मतलूब के घर ही रहता आ रहा था। लेकिन इस घटना से पर्दा बुधवार को उस समय उठ गया जब विवेक उर्फ मोहम्मद उमर को चरथावल कस्बे में स्थित जन सेवा केंद्र पर आधार कार्ड में नाम बदलने के लिए लाया गया था। उस समय जब आधार कार्ड के लिए मशीन से डिटेल निकाली गई तो पता चला कि मोहम्मद उमर नाम का ये युवक चंडीगढ़ से लापता विवेक है इसके बाद यह बात कस्बे में आग की तरह फैल गई। जिसके चलते विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और हंगामा करते हुए बरामद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। आज युवक का बघरा स्थित यशवीर आश्रम में शुद्धिकरण कर उसे फिर हिंदू धर्म में वापस लाया गया। उसके परिजन भी यहां पहुंच गये।
डाटा विश्लेषण और प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर पचेंडा रोड, स्थित ई-रिक्शा फैक्टरी की जाँच ज्वाइण्ट कमिश्नर जे0एस0 शुक्ला के निर्देश पर डिप्टी कमिश्नर विवेक कुमार मिश्र द्वारा की गई। विवेक मिश्रा ने बताया कि इस फैक्टरी में व्यापार ई-रिक्शा के निर्माण एवं बिक्री का है। जाँच पर पाई गई अनियमितताओं के आधार पर व्यापारी द्वारा 94 लाख रूपये मौके पर ही जमा कराए गए। अग्रेतर प्रपत्रों को अभिगृहीत करके जाँच की जा रही है।
शैलेन्द्र गौड, प्रभारी चौकी बिरालसी, अजय त्यागी प्रभारी चौकी कस्बा चरथावल, रविन्द्र सिंह बुढाना, योगेश तेवतिया प्रभारी चौकी सीकरी, सतबीर सिंह प्रभारी चौकी जेल, सतेन्द्र सिंह प्रभारी चौकी कम्हेडा, अमित कुमार प्रभारी चौकी रोहाना, विपुल कुमार प्रभारी चौकी कस्बा छपार, नरेन्द्र सिंह प्रभारी चौकी गांध्ी कालोनी बनाये गये हैै ।
मुज़फ्फरनगर । दंगे के दौरान केवल में शाहनवाज़ हत्याकांड के मामले में वादी व मर्तक के पिता सलीम से बचाव पक्ष के वकील वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल जिंदल ने जिरह की जिरह पूरी न होने के कारण जिरह जारी रखते हुए सुनवाई स्थगित होगई
एडीजे 7 शक्ति सिंह ने सुनवाई 19 अक्टूबर तक स्थगित करदी है इसअवसर पर वादी सलीम व आरोपी रविंदर आदि उपस्थित थे मामले में रविंदर,प्रहलाद,बिशन,तेंदू देवेंद्र व जितेंद्र आरोपी हैं एम रहमान
सरेंडर नहीं संघर्ष करना है।किसानों को सरकार की पॉलिसी समझने की जरूरत है । सरकार की पॉलिसी के अनुसार सरकार घर-घर क्रेडिट कार्ड देकर जमीन हड़पने का कार्य करेंगे। किसान को बैंक में पैसे की जगह जमीन जमा करानी पड़ेगी।इसे देखते हुए भारतीय किसान यूनियन ने भी संघर्ष करने तैयारी की है जिसमे सबसे बड़ा हथियार ट्रेक्टर होगा। जैसे भारतीय जनता पार्टी अपना पन्ना प्रमुख बनाती है इस प्रकार राकेश टिकैत ने अपनी कमांड में ट्रैक्टर प्रमुख बनाकर उन्हें प्रमाणपत्र सौपे । चौधरी राकेश टिकैत ने सरकार की तुलना अंग्रेजों से की उन्होंने भाजपा सरकार को 'कलम का कातिल' बताया। राकेश टिकैत ने किसानों से अपील की सरकार का कर्ज उतार कर आंदोलन के लिए तैयार रहे।
राकेश टिकैत ने बताया कि उन्होंने छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्र का दौरा किया था ।उन लोगो का पुलिस व नक्सली दोनों शोषण कर रहे है उन्होंने उन्हें जंगल छोड़कर आंदोलन में उतरने का न्योता दिया । सर की 50 आदिवासी लोगों का समूह 8 दिन के लिए सिसौली किसान मुख्यालय की यात्रा पर आएगा। चौधरी राकेश टिकैत ने घोषणा की की अब अगली महापंचायत गांव मुण्डभर में 17 अक्टूबर को होगी।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा की किसान बारूद के ढेर पर है ।उन्होंने कहा की गन्ना या फसल के रेट की बात नहीं है अब किसानों की इज्जत के साथ खिलवाड़ हो रहा है और किसान बिरादरी को अपनी इज्जत बचाने के लिए एक होना पड़ेगा । चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि हम सबको एक होकर लंबी लड़ाई लड़नी होगी। उन्होंने कहा की जो भारतीय किसान यूनियन से निकलकर अलग-अलग संगठन बने हैं वे भी अपने ही है और समय आने पर साथ आ जाएंगे। उन्होंने लखीमपुर खीरी कांड में सिसौली के 13 आदमियों का दल जो अजय टेनी से मिला था उन्हें गद्दार शब्द से परिभाषित किया
। बाबा महेंद्र सिंह टिकैत की 88वी जयंती किसान जागृति दिवस के रूप में बड़े हर्षोल्लास के साथ भारतीय किसान यूनियन की राजधानी सिसौली के किसान भवन में मनाई गई । किसान जागृति दिवस के अवसर पर किसान मजदूर वर्ग के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। किसान भवन पर किसानों ने खाने के अलग अलग प्रकार के स्टाल लगाए व बाबा महेंद्र सिंह टिकैत की स्मृति में रक्तदान शिविर लगाया ,जिसमें 75 किसानों ने रक्तदान किया ।
किसान जागृति दिवस के अवसर पर गोल्डन बेल पब्लिक स्कूल ढिढावली व ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल लालूखेड़ी के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रोग्राम कर किसानों का मन मोह लिया। कार्यक्रम मे केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान ,रालोद विधायक मदन भैया , राजपाल बालियान , अनिल कुमार , वंदना वर्मा, प्रस्सन चौधरी ,राजपाल बालियान , पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक,त्यागी समाज के नेता श्रीकांत त्यागी , बाबा श्याम सिंह मलिक , उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के प्रतिनिधि कमल मित्तल, किसान नेता राजू अहलावत, सपा नेता इकरा हसन आदि लोगो ने श्रृद्धांजलि अर्पित की ।कार्यक्रम का संचालन ओमपाल मालिक ने किया ।
सिसौली ।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय राय ने किसान मसीहा स्व० चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के 88 में जन्मदिन पर भारतीय सुप्रीम चौधरी नरेश टिकैत से फोन पर वार्ता कर अपनी पुष्पांजलि अर्पित की। श्री अजय राय ने बाबा टिकैत को किसानों का मसीहा बताते हुए कहा कि उनके द्वारा किसानों के लिए किए गए कार्यों को कभी नहीं भुलाया जा सकता।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की ओर से उनके प्रतिनिधि के तौर पर कांग्रेस नेता कमल मित्तल ने दिवंगत किसान मसीहा स्व०चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की।
मुजफ्फरनगर। होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर के सभागार में अंतराष्ट्रीय शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर देर शाम गुरू-वंदन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह का शुभारम्भ शिवकुमार शर्मा, राजसिंह, नरेश प्रताप सिंह, योगेन्द्र मलिक सिंह, डॉ0 गिरिराज सिंह, डॉ0 आर0के0 सिंह, डॉ0 प्रेरणा मित्तल, यशपाल सिंह, डॉ0 लक्ष्मण सिह टंाक, महेशपाल सिंह, रजनीश कुमार, पंकज धीमान, इस्लामुद्दीन एवं रीटा दहिया सभी गुरूजनों और प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया के द्वारा के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मंच का संचालन करते हुए सर्वप्रथम प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया तथा विद्यालय अध्यक्ष रीटा दहिया ने बताया कि कई वर्षों से हमारे मन में अपने उन सभी गुरूओं का सम्मान करने का विचार चल रहा था जिनके संरक्षण में हमारी प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त की। आज वो सुनहरा अवसर मुझे प्राप्त हुआ जिससे हम अपने गुरूओं का सम्मान कर सके। हम आज स्वयं को बहुत ही धन्य व सौभाग्यशाली मान रहे है कि एक बार फिर हमें अपने गुरूओं का सानिध्य प्राप्त हुआ, प्रवेन्द्र दहिया ने बताया कि मैं अपना पूरा जीवन देकर भी अपने गुरूओं का ऋण कभी नहीं उतार पाऊँगा। मैं अपने भावों को बडी मुश्किल से संभाल पा रहा हूँ, जिनको व्यक्त करने के लिए आज मेरे पास कोई शब्द नहीं है मैं बार-बार अपने सभी गुरूओं का आभार और धन्यवाद करता हूँ कि आपने आज मेरे लिए अपने बहुमूल्य समय में से समय निकालकर मुझे धन्य और कृतार्थ कर दिया, मैं आप सभी गुरूओं के चरणों में प्रणाम और अपने समस्त भाव अर्पण करता हूँ आज का दिन मेरे जीवन का सर्वोत्तम दिन रहेगा, जिसको मैं हमेंशा अपने दिल में सहजकर रखूंगा।
उसके बाद सभी गुरूओं को प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया, रीटा दहिया तथा गुरू-वंदन सम्मान समारोह में व्यवस्था करने वाले साथियों कुलदीप सिवाच, अनिल शास्त्री, चन्द्रवीर सिंह, महेशपाल सिंह, रजनीश कुमार, पंकज धीमान, संदीप मलिक द्वारा समस्त गुरूजनों को पगडी व अंगवस्त्र पहनाकर सम्मान किया और अपने सभी गुरूओं के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
आदणीय रामनाथ ने अपने भावों को अभिव्यक्त करते हुए सभी को बताया कि जब हम गांवों में आ रहे थे तो रास्ते में विद्यालय का पता पूछा, तो सबने बडे सम्मान और आदर के साथ विद्यालय का पता बताया और जब हम विद्यालय आये तो ऐसा लगा, जैसे सुदामा, कृष्ण के द्वार आ गये है। मेरा आशीर्वाद सदा प्रवेन्द्र के साथ है। ऐसा शिष्य सबको मिले, नरेश प्रताप द्वारा कहा गया कि मुझे अपने शिष्य पर गर्व है। उनकी शिक्षा के प्रति इतनी लगन, उमंग और समर्पण देखकर मन बाग-बाग हो जाता है। प्रवेन्द्र मुझे अक्सर मिलता रहता है। दानी तो बहुत मिल जो है, मगर जो कह कर शिक्षा के लिए दान देने के लिए हर वक्त तैयार रहता वो मैंने प्रवेन्द्र ही देखा है, मेरा आशीर्वाद हमेशा प्रवेन्द्र के साथ है और आशा करता हूँ वो ऐसे ही सफलता की ऊँचाईयों को छूता रहे कोटि-कोटि आशीर्वाद है।
शिवकुमार जयभारत शिशु निकेतन, विश्वकर्मा इण्टर कॉलेज से राजसिंह, रामनाथ, विष्णुदत्त, विजेन्द्र सिंह, जयकुमार, श्रीकान्त, राजकुमार, कृष्णणचन्द, आत्माराम, सोहनवीर सिह, चौ0 छोटूराम इण्टरकॉलेज, मु0नगर से प्रधानाचार्य नरेश प्रताप सिंह, शेल्जा सिंह, योगेन्द्र सिंह मलिक, रविन्द्र सिंह राठी, विजेन्द्र सिंह, रतन सिंह, अमर सिंह, राजेन्द्र कुमार, राजीव रंजन, डॉ0 गिरीराज सिंह, डॉ0 ए0के0 सिंह, डॉ0 मोजपाल सिंह, डॉ0 लक्ष्मण सिंह टंक, डॉ0 आर0के0 सिंह, डॉ0 एच. सिरोही, डॉ0 संदीप कुमार, श्रीराम कॉलेज, मु0नगर से डॉ0 प्रेरणा मित्तल, किसान इण्टर कॉलेज, ककरौली, मु0नगर से यशपाल सिंह, कन्तु सिंह राठी, संसार सिंह, राजवीर सिंह, इस्लामुद्दीन।
डॉ0 गिरिराज सिंह एवं गुरू योगेन्द्र सिंह मालिक (पी0टी0आई0 छोटूराम इण्टर कॉलेज, मु0नगर) ने बताया कि जब बच्चा 09 से 12 करता है तो वो शरारत करता ही है, मगर प्रवेन्द्र कुलदीप सिवाच मेरे ऐसे शिष्य रहे जिनसे मुझे कभी शिकायत नहीं मिली। परमात्मा इन्हें हमेशा तरक्की की राह पर चलाये और ये ऐसे ही फलते-फूलते रहें। डॉ0 आर0के0 सिंह ने अपने सम्बोधन में बताया कि गुरू और शिष्य का सम्बन्ध बहुत ही प्रगाढ होता है जितना लगाव शिष्य अपने गुरूओं के प्रति रखता है, उससे कही ज्यादा लगाव गुरू अपने शिष्यों के प्रति रखता है।
सभी गुरूओं के सम्बोधन के साथ-साथ प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने अपने गुरूओं को शॉल उढाकर और सम्मान चिह्न देकर उनका आशीर्वाद चरण स्पर्श कर लिया।
इस अवसर पर डॉ0 राजीव कुमार, मौ0 आरिफ, प्रेरक जैन, मौ0 वसीम, देवेन्द्र दहिया, रेशू वर्मा, मौ0 उस्मान आदि उपस्थित रहें।
कार्यक्रम में राधेश्याम, अजीत मलिक, सचिन कश्यप, सतकुमार, रूपेश बावरा, शुभम कुमार, जितेन्द्र कुमार और आजाद सिंह की उपयोगी सहभागिता रही।
कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने किया और कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के प्रचार मंत्री चौधरी उधम सिंह ने कहा कि टिकैत ने किसानों की आवाज को दिल्ली के हुक्मरानों तक पहुंचाने के लिए दिल्ली में किसान पंचायत की घोषणा कर दी। 25 अक्टूबर 1988 को कई लाख किसानों के साथ चै. टिकैत ने वोट क्लब नई दिल्ली पर किसान महापंचायत का आयोजन किया, लेकिन सरकार की बेरुखी के कारण चै. टिकैत ने इस महापंचायत को अनिश्चित कालीन धरने में तब्दील कर दिया। किसान आन्दोलन के इतिहास में यह आन्दोलन महत्वपूर्ण मुकाम रखता है। किसानों के इस आन्दोलन की गूंज सिसौली से संसार के अन्य देशों में भी सुनाई पडी। इसी दौरान देश की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमति इन्दिरा गांधी की पुण्यतिथि का आयोजन वोट क्लब पर किया जाना था। पुलिस ने लाठियों के दम पर वोट क्लब से किसानों को हटाने का प्रयास किया, लेकिन किसानों की एकता के सामने देश की सरकार को झुकना पडा। कांगे्रस पार्टी ने इस आयोजन के स्थान बदलने का निर्णय लिया।
कार्यक्रम में किसानो ने टिकैत साहब को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया
कार्यक्रम में पवित अहलावत ब्लॉक अध्यक्ष खतौली,नीरज मलिक, ब्लॉक अध्यक्ष बघरा,कुलदीप,सूरज चौधरी, मोहित मलिक, संदीप बालियान,विपिन मेहंदियां तहसील अध्यक्ष जानसठ,दामोदर सैनी,नगर अध्यक्ष मुजफ्फरनगर,संजय पाल, मोहमद हासिम,शाहनाजर प्रधान,नौशाद मलिक नगर अध्यक्ष युवा मुजफ्फरनगर,अफजल,उपेन्द्र कुमार,सोनू मलिक,सौरभ बालियान,नितिन ,नसीम,सतेंद्र तोमर सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे ।
अनपढ़ और कम पढ़े लिखे लोगों की फर्जी तरीके से तैयार कराई जा रही थी मार्कशीट और अन्य डॉक्यूमेंट पीड़ित की शिकायत के आधार पर बड़ा खुलासा। मौके से भारी संख्या में फर्जी मार्कशीट, प्रिंटर मशीन अन्य कागजात बरामद किए गए। पकड़े गए की रोक दो सदस्य मोहम्मद हासिन और मोहम्मद सादाब बताए गए हैं। पुलिस का दावा है कि इस पूरे प्रकरण में हीरो के अन्य बड़े सदस्य भी किए जाएंगे गिरफ्तार... किसी यूनिवर्सिटी से संबंधित कर्मचारी भी हो सकते है पुलिस की गिरफ्त मे।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने प्रेस वार्ता कर किया बड़ा खुलासा।।
जनपद मुजफ्फरनगर में आज कांग्रेस पार्टी ने देश व्यापी न्यूज क्लिक चैनल के समर्थन में महामहिम राष्ट्रपति के नाम डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी को ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा के नेतृत्व में दिया गया ज्ञापन देने में मुकेश धीमान समेत दर्जनों कांग्रेस पार्टी के लोग मौजूद रहे।
🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
~ वैदिक पंचांग ~*
**
🌤️ *दिनांक - 06 अक्टूबर 2023*
🌤️ *दिन - शुक्रवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*
🌤️ *शक संवत -1945*
🌤️ *अयन - दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु*
🌤️ *मास - आश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार भाद्रपद)*
🌤️ *पक्ष - कृष्ण*
🌤️ *तिथि - सप्तमी सुबह 06:34 तक तत्पश्चात अष्टमी*
🌤️ *नक्षत्र - आर्द्रा रात्रि 09:32 तक तत्पश्चात पुनर्वसु*
🌤️ *योग - परिघ सुबह 07 अक्टूबर प्रातः 05:31 तक तत्पश्चात शिव*
🌤️ *राहुकाल - सुबह 10:58 से दोपहर 12:27 तक*
🌞 *सूर्योदय-06:32*
🌤️ *सूर्यास्त- 18:21*
👉 *दिशाशूल- पश्चिम दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण - अष्टमी का श्राद्ध,महालक्ष्मी व्रत समाप्त*
💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है तथा शरीर का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞
**
🌷 *लक्ष्मी माँ की प्रसन्नता पाने हेतु* 🌷
🙏🏻 *समुद्र किनारे कभी जाएँ तो दिया जला कर दिखा दें ...समुद्र की बेटी हैं लक्ष्मी ... समुद्र से प्रगति है ...समुद्र मंथन के समय.... अगर दिया दिखा कर " ॐ वं वरुणाय नमः " जपें और थोड़ा गुरु मंत्र जपें मन में तो वरुण भगवान भी राजी होंगे और लक्ष्मी माँ भी प्रसन्न होंगी |*
🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞
**
🌷 *बृहस्पति नीति* 🌷
🙏🏻 *बृहस्पति देवताओं के गुरु हैं। उन्होंने ऐसी कई बातें बताई हैं, जो हर किसी के लिए बहुत काम की साबित हो सकती हैं। बृहस्पति ने इन ऐसे नीतियों का वर्णन किया है, जो किसी भी मनुष्य को सफलता की राह पर ले जा सकती हैं।*
➡ *मुश्किल कामों में भी आसानी से पा लेंगे सफलता अगर ध्यान रखेंगे ये 3 बातें*
🙏🏻 *हर परिस्थिति में भगवान को याद रखें*
🌷 श्लोक
*सकृदुच्चरितं येन हरिरित्यक्षरद्वयम।*
*बद्ध: परिकरस्तेन मोक्षाय गमनं प्रति।।*
🙏🏻 *अर्थात*
*मनुष्य को हर परिस्थिति में भगवान को याद करना चाहिए, क्योंकि भगवान का स्मरण ही हर सफलता की कुंजी हैं। जो मनुष्य इस बात को समझ लेता है, उसे जीवन में सभी सुख मिलते हैं और स्वर्ग पाना संभव हो जाता है।*
🙏🏻 *दुर्जनों को छोड़, सज्जनों की संगती करें*
🌷 *श्लोक*
*त्यज दुर्जनसंसर्ग भज साधुसमागम।*
*कुरु पुण्यमहोरात्रं स्मर नित्यमनित्यता।।*
🙏🏻 *अर्थात*
*मनुष्य को दुर्जन यानी बुरे विचारों और बुरे आदतों वाले लोगों की संगति छोड़कर, बुद्धिमान और सज्जन लोगों से दोस्ती करनी चाहिए। सज्जन लोगों की संगति में ही मनुष्य दिन-रात धर्म और पुण्य के काम कर सकता है।*
🙏🏻 *हर कोई मनुष्य का साथ छोड़ देता है लेकिन धर्म नहीं*
🌷 *श्लोक*
*तैस्तच्छरीरमुत्सृष्टं धर्म एकोनुग्च्छति।*
*तस्ताद्धर्म: सहायश्च सेवितव्य सदा नृभि:।।*
🙏🏻 *अर्थात*
*हर कोई कभी न कभी साथ छोड़ देता ह, लेकिन धर्म कभी मनुष्य का साथ नहीं छोड़ता। जब कोई भी अन्य मनुष्य या वस्तु आपका साथ नहीं देते, तब आपके द्वारा किए गए धर्म और पुण्य के काम ही आपकी मदद करते हैं और हर परेशानी में आपकी रक्षा करते हैं।*
पंचक प्रारंभ : मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 04:23 बजे
पंचक समाप्त: शनिवार, 28 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 07:31 बजे
एकादशी तिथि
अक्टूबर में
कृष्ण पक्ष एकादशी (इंदिरा एकादशी, अश्विना, कृष्ण एकादशी)
मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023
09 अक्टूबर 2023 दोपहर 12:37 बजे - 10 अक्टूबर 2023 दोपहर 03:09 बजे
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 6 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा।
आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।
शुभ दिनांक : 6, 15, 24
शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78
शुभ वर्ष : 2021, 2026
ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी
शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी
कैसा रहेगा यह वर्ष
जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैंक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। नव विवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है और किसी भी लाभ के सौदे को आप हाथ से ना जाने दें, नहीं तो समस्या होगी। आपकी आय बढ़ने से आपको खुशी होगी और संतान पक्ष की ओर से आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है, जिसकी आप लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे। आपको कार्यक्षेत्र में विरोधियों के षड्यंत्रों में आने से बचना होगा।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल परिणाम लेकर रहेगा। आप कहीं बाहर घूमने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। यदि आप किसी यात्रा पर जा रहे थे, तो आपको उसे प्लान को कुछ समय के लिए स्थगित करना पड़ सकता है, जो लोग नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, उन्हें अभी कुछ समय और परेशान होना होगा, उसके बाद ही कोई राहत मिलती दिख रही है। वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याओं के कारण आपका मन भटका भटक सकता है। पिताजी की सेहत के प्रति सचेत रहे, नहीं तो उन्हें कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। आपको वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय सता रहा है। आप कुछ नया काम करने की प्लानिंग करेंगे, लेकिन उसमें आपको जीवनसाथी की सलाह से आगे बढ़ाना बेहतर रहेगा। यदि आपने किसी से कोई वादा या वचन भरा है, तो आपको उसे समय रहते पूरा करना होगा। छोटे बच्चे आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे। विद्यार्थियों को अपने पढ़ाई लिखाई में आ रही समस्याओं के लिए अपने सीनियर से मदद लेनी पड़ सकती है।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। आपका किसी नए मकान, वाहन, दुकान अधिक को खरीदने का सपना पूरा होगा, लेकिन उसमें परिवार का ही कोई सदस्य आपके लिए विरोध उत्पन्न कर सकता है। दांपत्य जीवन जी रहे लोगों के लिए दिन खुशनुमा रहेगा, क्योंकि आप अपने साथी के रंग में रंग में नजर आएंगे और दोनों एक दूसरे की परवाह करेंगे। आप अपने व्यवहार में यदि किसी बात को लेकर बदलाव लेकर आए, तो आप पहले जैसे हो जाए, नहीं तो लोगों को आपका रवैया समझ नहीं आएगा। किसी कोर्ट कचहरी से संबंधित मामले में आपको सावधान रहना होगा।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। छोटे बच्चे आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे। आपको आपकी निर्णय लेने की क्षमता का लाभ मिलेगा, लेकिन फिर भी आप कोई निर्णय वरिष्ठ सदस्यों से पूछ कर ही ले, तो बेहतर रहेगा। संतान को आपसे किसी मदद की उम्मीद हो सकती है, जो आप उनके लिए उनकी मदद अवश्य करें। आप अपने साथी के साथ अपनी किसी मनपसंद जगह पर घूमने जा सकते हैं।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से कोई वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। यदि आपका धन कहीं फंसा हुआ था, तो वह भी आपको प्राप्त हो सकता है। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है, जो छात्र विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें आज कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है, लेकिन आप किसी काम में बिना सोचे समझे ना पड़े, नहीं तो वह आपकी बहुत बड़ी गलती होगी। आपको किसी अपनी पुरानी गलती से सबक लेना होगा, नहीं तो आप बार-बार वही गलती करते रहेंगे।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी जरूरी काम को लेकर अक्समात यात्रा पर जाने के लिए रहेगा, जो लोग बिजनेस में किसी को साझेदारी बनाने के लिए विचार विमर्श कर रहे हैं, तो उन्हें अभी कुछ समय रुकना बेहतर रहेगा। आपकी कोई डील फाइनल होते-होते रुक सकती है, जो आपको थोड़ा समस्या देगी। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। बच्चों का मन आज कुछ नई-नई चीजों को खरीदने का करेगा।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हो सकती है। संतान से आपने जितनी उम्मीदें लगाई थी, वह उन पर खरी नहीं उतारेगी, जिससे आपका मन थोड़ा परेशान तो रहेगा। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई में व्यस्त रहेंगे। जीवनसाथी के साथ मिलकर आप अपने घर की कुछ वस्तुओं की खरीदारी भी कर सकते हैं और आप किसी बाहरी व्यक्ति को अपने घर में ना लाएं। व्यवसाय में आप किसी बड़े लाभ के चक्कर में कम लाभ के अवसरों को हाथ से जाने ना दें।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आपके अंदर कुछ एक्स्ट्रा एनर्जी रहने के कारण आप प्रत्येक कार्य को करने के लिए तत्पर रहेंगे, लेकिन आप अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाये, तभी आप उसका लाभ उठा सकते हैं। यदि आपका किसी विरोधी से कोई वाद विवाद पनते, तो आप उसमें सावधानी बरतें। लेनदेन से संबंधित मामलों में आपको ढील देने से बचना होगा। आपको अकस्मात लाभ मिलने के पूरे योग बनते दिख रहे हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई लिखाई के प्रति सतर्क रहे, तभी वह परीक्षा में अच्छी सफलता हासिल कर सकेंगे।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त होगी और आप अपने बिजनेस में कुछ नई तकनीकों को भी अपना सकते हैं। आप कुछ पुराने कर्जा को भी काफी हद तक उतरने में सफल रहेंगे। ऑफिस में यदि किसी को कोई काम सौपा जाएं, तो उसे समय रहते पूरा करें, नहीं तो अधिकारी आपसे नाराज हो सकते हैं। आप दान पुण्य के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिससे आपकी छवि और निखरेगी। आपको किसी जरूरी काम के लिए आज अपने भाइयों से बातचीत करनी होगी, तभी वह पूरा हो सकता है।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कोई खुशखबरी लेकर आने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं और नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिल सकता है या वह किसी नयी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपको किसी जरूरी काम में दिल देने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपके कुछ विरोधी आपके कामों में रोड़ा अटकाने की कोशिश करेंगे, जिनसे आपको बचना होगा। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आपका कोई मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं, जहां आप अपने परिजनों से बहुत ही तोलमोल कर बोले, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप किसी परिवार में चल रही समस्या को बाहरी व्यक्तियों के सामने उजागर न करें, नहीं तो वह उसमें आपको कोई गलत सलाह दे सकते हैं। कार्यक्षेत्र में काम अधिक रहने के कारण आपके ऊपर जिम्मेदारियां अधिक रहेगी, जिनसे आपको घबराना नहीं है उनका डटकर सामना करना होगा। गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों के लिए दिन खुशनुमा रहेगा
खतौली जैन नगर निवासी धर्मपाल जैन की मंसूरपुर में कपड़े की दुकान है। मंसूरपुर से खतौली आते हुए लगभग रात्रि 8.00 बजे रोडवेज की बस द्वारा टक्कर लगने के कारण घटना स्थान पर की अत्यंत दुखद देहावसान हो गया।
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...